होली को लेकर बलिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, बीडीओ ने दिए यह निर्देश

बेगूसराय - होली त्यौहार को लेकर बलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया। 

वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों का चयन कर पुलिस बल की व्यवस्था एवं क्षेत्र में गति तेज करने की मांग की गई। ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह का वाद विवाद ना हो। 

बैठक को संबोधित करते हुए बलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का पर्व है। साथ ही होली में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हुड़दंग मचाने से भी परहेज नहीं करते ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली के दौरान जबरन लोगों को लाल गुलाल नहीं लगाने के लिए अपील किया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पैसे के लिए बेटा बना जल्लाद, सगी मां को उतारा मौत के घाट

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी ही खौफनाक घटना सामने आई है। जहां पैसे के लिए एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालाचक गांव की है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि बेची गई जमीन से मिली राशि में हिस्सा नहीं देने से आक्रोशित पुत्र ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत बालाचक गांव में स्वर्गीय सियाराम तांती की पत्नी श्यामा देवी की हत्या से सनसनी फैल गई। 

मृतका श्यामा देवी अपनी पुत्री साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोगलसराय निवासी आशा देवी के यहां रह कर जीवन यापन करती थी। बताया जाता है कि पुत्र से जमीन को लेकर विवाद होने के कारण मृतका अपनी बेटी के यहां रह रही थी तथा हत्या के दिन ही अपनी बेटी के घर से अपने घर आई थी।

कुछ दिन पूर्व थाना में जान मारने की शिकायत भी महिला ने थाना में दर्ज करायी थी। मृतक महिला बुधवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने घर आई थी। जिसके बाद उसकी मौत की सूचना ग्रामीणों ने मृतका की पुत्री आशा देवी को दी। जिस सूचना पर पुत्री मां के घर पहुंची। 

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में भी जुट चुकी है। 

डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की लिखित सूचना मृतका की पुत्री आशा देवी ने दी है। जिसमें बताया गया है कि श्यामा देवी के ससुर वर्षों पूर्व अपने हिस्से की कुछ जमीन एक पोती के नाम लिखकर गुजर गये थे।

जमीन को लेकर महिला के पुत्र एवं पुत्री के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच जमीन की बिक्री हो गई। बेची गई जमीन की राशि भी उसके बैंक के खाते में चला गया। इसको लेकर महिला के पुत्र द्वारा ही उसकी हत्या गला घोंटकर कर दी गई। हत्या का आरोप आवेदिका ने अपने भाई कपिलदेव तांती एवं तीनों भौजाई पर लगाई है। 

उन्होंने बताया कि महिला के गले में फंदे का निशान मिला है। इसलिए यह प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग पायेगा। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही बलिया पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बगूसराय से मो. नोमाऊल हक़