त्रिपुरा और नागालैंड चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बोले सांसद सुशील सिंह, कहा-पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह का है यह परिणाम

औरंगाबाद - सांसद सुशील कुमार सिंह ने त्रिपुरा और नागालैंड चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर कहा कि यह जीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह की जीत है। दोनों राज्य की जनता ने भाजपा को अपना मत रूपी आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत विकास,सुशासन और जनकल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता की जीत है। भाजपा ने जो विकास की राजनीति की जनता ने उस पर फिर से विश्वाश जताया है। इस विश्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केन्द्रीय नेतृत्व समेत राज्य की जनता एवं पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह के विकास आधारित कार्य कर रही है उसकी वास्तविक अभिव्यक्ति है यह पूरे देश के लिए एक मॉडल है। वहीं मेघालय चुनाव के नतीजे को लेकर सांसद ने कहा कि राज्य के जनता के द्वारा दिया गया जनादेश का सम्मान करते है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव के नतीजे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुत ही शुभ संकेत है।यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

दोनो राज्यों में बीजेपी की जीत पर बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,अनिल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,दीनानाथ विश्वकर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,पूर्व मुखिया जुलेखा खातुन,,पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआ जी,समाजसेवी रवि सिंह,आशु अभिनव,राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह,अमरीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,उदय सिंह,सुबोध सिंह,कौशल सिंह,आलोक सिंह,अश्विनी तिवारी, जितेन्द्र शर्मा,प्रफुल्ल सिंह,सत्येन्द्र सिंह,बिनोद सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान,नलिनी रंजन,दीपक सिंह,प्रभात सिंह,राहुल सिंह,रंजीत कुशवाहा,हुमायूँ अंसारी ने हर्ष व्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, बचाव कर रही बड़ी साली पर किया जानलेवा हमला

औरंगाबाद – जिले से दहेज प्रताड़ना का केस वापस नही लेने पर पति द्वारा पत्नी को बेरहमी से पीटने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घायल पत्नी सायमा नाज औरंगाबाद शहर के वार्ड-16 पुरानी काजी मुहल्ला की निवासी है। 

पीड़िता ने बताया कि उसके पति महताब खान दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे है। प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने पिछले साल औरंगाबाद कोर्ट में नालिसी मुकदमा संख्या-576/22 दर्ज कराया था। इसी मुकदमें को वापस लेने के लिए वे आए दिन उसे धमकी देते रहते है। इधर तबीयत खराब होने पर वह पिछले तीन दिनों से औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती थी। इसी दौरान जब वह अस्पताल के लैब से जांच रिपोर्ट लेकर वार्ड में लौट रही थी, तो पति उसका पीछा करते हुए वहां आ गया। वह मेरा गला दबाते हुए जमीन पर पटक कर उसे लात-घूसे से बुरी तरह पीटते हुए धमकी देने लगा कि मेरे उपर जो दहेज का केस किया है, उसे उठा लो नही तो तुम्हारे पूरे परिवार को जिंदा नहीं रहने देंगे। 

शोर सुनकर जब मेरी बहन मुझे बचाने के लिए दौड़कर आयी तो बहन रिजवाना खातून(32वर्ष) को अपने हाथ में लिए चाकू जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। 

पीटने के दौरान ही प्रति ने मेरे गले से सोने का चेन नोंच लिया जबकि वह बेरहमी से पिटाई के कारण वही पर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कहा कि पहले से भी मेरा पति मुझपर केस उठाने के लिए दबाब बनाता रहा है और धमकी देता रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दोहरी हत्याकांड में अभियुक्तों को आजीवन कारावास

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने सेसन ट्रायल संख्या 322/08 पोथु थाना कांड संख्या 07/08 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए सभी दोषी करार दिए गए

अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सभी दोषी अभियुक्त गोरे पासवान,बिगन पासवान,बुधन पासवान चनहट टोले ईश्वर बिगहा को भादंवि धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा,बीस हजार जुर्माना लगाया है जुर्माना न देने पर दो साल अतिरिक्त कारावास होगी, तथा 27 आर्म्स एक्ट में तीन साल की सजा और पांच हजार

जुर्माना लगाया है जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी, दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी, अधिवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी सूचक सुरेंद्र यादव पाठक बिगहा पोथु ने प्राथमिकी 22/02/08 को दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि अज्ञात हमलावरों ने हमारे पिता केदार यादव और भतीजा धनंजय यादव को गोली मारकर सोनवर्षा घाट पर हत्या कर दी थी अनुसंधान के क्रम में अभियुक्तों का नाम सामने आया था, गवाहों ने बताया था कि

अभियुक्तगण घटना का अंजाम देकर तेजी से बदहवास भाग रहे थे, सूचक ने बताया था कि पिता और भतीजा गाय बैल खरीद बिक्री करते थे घटना के दिन 17500 रू लेकर घर से निकले थे सम्भवतः

रूपए के लालच में अभियुक्तों ने घटना की अंजाम दिया था, घटना के पन्द्रह साल बाद 27/2/23 को अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था आज सज़ा सुनाई जाने के पश्चात पीड़ित के परिजनों ने संतोष ब्यक्त किया है

पटना हाईकोर्ट के जस्टीस अनिल कुमार उपाध्याय के निधन पर जिला विधिक संघ की ओर से शोक सभा का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया। 

बता दें आज पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपाध्याय का निधन हो गया है। उनकी आत्मा के शान्ति के लिए जिला विधिक संघ के कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा कर प्रार्थना किया गया है।  

अधिवक्ता मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय प्रसिद्ध कानूनविद थे। उनके प्रतिभा विद्वता और कार्य कुशलता की चर्चा पुरे बिहार में होती है। 

वे 1986 में वकील बने,22मई 2017 को पटना हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति बने उनका सेवाकाल दिसंबर 2024 तक था। उन्होंने शिक्षक नियोजन और शराबबंदी पर कई अहम सवाल सरकार से कर काफी चर्चा में रहे थे। सिटिंग जज उपाध्याय का निधन से पटना हाईकोर्ट को अपूर्णिय क्षति हुई है। 

इस मौके पर नवीन कुमार सिंह, देवी नंदन सिंह प्रदीप कुमार अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ओंकार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह,संत सिंह,राणा सरोज सिंह, सतीश कुमार स्नेही, सुनील कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार सिंह, योगेश पांडे, चंद्रकांता कुमारी, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में 50 लाख से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहार में छः साल से पूर्ण शराबबंदी लागू रहने के बीच औरंगाबाद की गोह पुलिस ने होली के त्योहार में खपाने के लिए मंगाई गयी अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। बरामद अंग्रेजी शराब की खेप की कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है। अग्रेजी शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।           

गुप्त सूचना पर मिली सफलता

गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब के तस्करों ने होली में खपाने के लिए अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को नेयामतपुर गांव में लाकर रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान एक शराब तस्कर नेयामतपुर निवासी प्रेम कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद शराब की खेप नगाइन मोड़ से बरामद की गयी। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार को देर रात नगाईन मोड़ के पास एक बोलेरो को रोका गया। पुलिस को देखते ही चालक व चार युवक भागने लगे। भाग रहे युवकों में से एक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान कुख्यात शराब तस्कर प्रेम कुमार के रूप में की गई।

गिरफ्तार प्रेम से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा-थानाध्यक्ष ने बताया कि नगाईन मोड़ से गिरफ्तार प्रेम कुमार से पुलिस ने जब पूछताछ करनी शुरू की तो शराब तस्करी का पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। 

गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि फरार दोनो युवक नेयामतपुर गांव निवासी तस्कर वीरेंद्र यादव का पुत्र सौरभ कुमार व मांझिल कुमार है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वीरेंद्र यादव के गौशाला में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

गिरफ्तार प्रेम कुमार ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र यादव के घर के पास खड़ा टाटा सुमो भी शराब से भरा हुआ है। इस जानकारी पर पुलिस ने टाटा सुमो व बोलेरो गाड़ी से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

वही प्रेम कुमार ने यह भी बताया कि वीरेंद्र यादव के घर से पश्चिम गांव के बधार में वीरेंद्र यादव का 12 फुट के लम्बे चौड़े गोदाम में भी भारी मात्रा में शराब होली में खपाने को लेकर रखा हुआ है। वहां से भी शराब की बरामदगी हुई।

पुलिस ने रात भर ढ़ोया शराब दिनभर की गिनती-गोह पुलिस 

मंगलवार को देर रात नेयामतपुर गांव से शराब की खेप को बरामद करने के बाद पूरी रात शराब ढोकर गोह थाना में लाती रही। वही कई पुलिस अधिकारियों के साथ चौकीदार-दफादार व पुलिसकर्मियों ने बुधवार को शाम तक शराब की गिनती की। शराब की ढुलाई करने में 3 ट्रैक्टर, एक पिकअप वैन के साथ दो पकडे गए फोर व्हीलर भी लगाए गए।

बरामद शराब की कीमत पचास लाख से अधिक-थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गई शराब में रॉयल स्टैग 750 एमएल के 25 कार्टून में कुल 300 बोतल, रॉयल 375 पमएल के 43 कार्टून में 1032 बोतल, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल के 51 कार्टून में कूल 612 बोतल, मैकडॉवल 375 एमएल के 134 कार्टून में कुल 3216 बोतल, न्यू गोवा 180 एममएल के 151 कार्टून में 7248 बोतल एवं छरी स्टोकेट 750 एमएल में 19 कार्टून कुल 228 बोतल शराब शामिल है। बरामद शराब की कुल मात्रा 12636 बोतल में 4188 लीटर है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रेम कुमार, वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार, मांझिल कुमार सहित दोनो जब्त गाड़ी के चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वही गिरफ्तार प्रेम कुमार को जेल भेज दिया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिला पदाधिकारी द्वारा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2022 के तहत जिले के सभी राजनीतिक दलों, प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की

आज दिनांक 01 मार्च 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2022 के तहत जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। 

जिला पदाधिकारी ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव हेतु प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। इसके लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी जो 13 मार्च तक चलेगी। 14 मार्च को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जायेगी , जबकि 16 मार्च तक नाम वापसी लिया जाएगा। 31 मार्च शुक्रवार को पूर्वाह्न 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक मतदान होगी और 05 अप्रैल की वोटों की गिनती की जायेगी। 

उन्होंने बताया की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 15752 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे।

 वही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जहां कुल 2751 मतदाता वोट डालेंगे। दोनो निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया की आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा, जांच के दौरान 50000 रुपए से अधिक की नगदी पाई जाती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही ड्रग्स, शराब एवं हथियार अथवा 10000 रुपए मूल्य के अधिक की ऐसे उपहार को भी जब्त कर लिया जाएगा। 

बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा पोस्टर बैनर पर संबंधित प्रेस का नाम अवश्य अंकित होना चाहिए। निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 8 में जो निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा जबकि मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10 में किया जायेगा। मतदान अभिकर्ता मतदान प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि मतदान ससमय प्रारंभ हो सके।

 अभ्यर्थी द्वारा डमी मतपत्र बनाए जा सकते हैं परंतु किसी अभ्यर्थी का नाम नहीं रहेगा। मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में कोई भी नारा, बैनर, पोस्टर या राजनीतिक गतिविधियां नही होगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी तरह के अधिकारियों तथा कर्मियों का स्थानांतरण या पदस्थापन रुका रहेगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

पिटाई से घायल वृद्ध की के तीसरे दिन टूट गई सांसों की डोर, तीन महिलाओं की हालत अब भी गंभीर

औरंगाबाद ;- जिले के मदनपुर प्रखंड में सलैया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भूमि विवाद में बेरहमी से की गई पिटाई से आहत एक 55 वर्षीय वृद्ध की बुधवार को मौत हो गई। वही घटना में घायल तीन महिलाओं समेत चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

बताया जाता है कि वृद्ध सुनेश्वर भुईयां का गांव के ही महेंद्र भुईयां से पिछले कुछ महीनों से जमीनी विवाद चल रहा था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जमीन विवाद में ही तीन दिन पहले रविवार को महेंद्र भुईयां ने अपने बेटे रोहित कुमार के साथ मिलकर वृद्ध की लाठी-डंडे से उस वक्त बेरहमी से पिटाई कर दी जब वह गजरवा जंगल में गजगाह डैम के पास काम से गये थे।

बाप-बेटे का इतने से भी मन नही भरा तो दोनो ने उसी दिन शाम में वृद्ध के घर पर हमला कर पूरे परिवार की पुनः बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घर की तीन महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। 

इलाज के बाद छुट्टी दिये जाने पर सभी घायल अस्पताल से घर पर आ गए थे। इसके बाद हालत बिगड़ने पर वृद्ध को मंगलवार को देर रात पुनः इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना मिलने पर सलैया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। 

अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। वृद्ध की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

राजद नेता के आवास पर न्यायालय के आदेश पर हुई कुर्की जब्ती

औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश स्तर के नेता मुरारी सोनी के शिवगंज स्थित आवास पर मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। राजद नेता पर स्थानीय लोजपा नेता के ऊपर गोली चलाने का आरोप था और वे इस घटना के बाद से फरार चल रहे थे।आज न्यायालय के आदेश से उनके आवास पर कुर्की जब्ती की गई।

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को राजद नेता मुरारी सोनी के द्वारा लोजपा नेता संतोष साव उर्फ कारू साव के 20 वर्षीय पुत्र रितेश राज पर गोली चलाने का आरोप लगा था। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में रितेश को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया।

जहां गंभीर अवस्था देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद से राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और राजद नेता की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई थी।लेकिन घटना के बाद से वे फरार चल रहे थे।

औरंगाबाद: कोर्ट ने छः अभियुक्तों को अपराध न करने की चेतावनी देकर किया बरी


औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 रत्नेश्वर कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को रफीगंज के पौथु थाना कांड संख्या 160/03 की सुनवाई की। इस दौरान उन्होने मामले के अभियुक्तों पौथु निवासी जगजीवन पासवान, सुदामा पासवान, अखिलेश्वर पासवान और सुजित पासवान को भादंवि की धारा में दोषी पाते हुए अपराध न करने का आश्वासन लेकर छोड़ा। गौरतलब है कि गामले के सूचक रविन्द्र पासवान ने पौथु थाना में जमीनी विवाद में मारपीट का केस किया था। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वही एक दुसरे वाद औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना कांड 83/16 में अभियुक्त धबौल निवासी मुकेश पासवान और जुगेश कुमार को भी भादंवि की धारा में दोषी पाते हुए इसी कोर्ट ने डांट फटकार कर आगे से अपराध न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।

सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के द्वारा श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव के निर्देशानुसार आज 28 फरवरी को औरंगाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत चयनित 10 पंचायत यथा फेसर, इब्राहिमपुर, नौगढ़ ,खैरा मिर्जा, परस डीह, ओरा, खैरा विंद, कर्मा भगवान, बेला ,जम्होर में "श्रम विभाग- श्रमिकों के द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम अधीक्षक औरंगाबाद एवं सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों के द्वारा श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं श्रमिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधन एवं योजना बिहार राज्य प्रवासी दुर्घटना अनुदान योजना 2008 ,बिहार शताब्दी योजना 2011, ई श्रम निबंधन, श्रम योगी मानधन योजना, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 इत्यादि के साथ विभिन्न श्रम अधिनियम की विस्तारपूर्वक संपूर्ण जानकारी दी गई।

इसके साथ ही बोर्ड द्वारा निबंधित श्रमिकों हेतु संचालित योजना यथा पितृत्व लाभ ,मातृत्व लाभ ,नगद पुरस्कार, साइकिल क्रय अनुदान योजना ,विवाह सहायता योजना, मृत्यु लाभ, दाह संस्कार ,पेंशन ,शिक्षा सहायता सहित कुल 18 योजनाओं का पदाधिकारियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

कैंप में सीएससी के सहयोग से श्रमिकों को निबंधन एवं योजनाओं के लाभ हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को बोर्ड में निबंधन एवं योजनाओं के लाभ हेतु प्रेरित किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र