दिवंगत मुखिया पति तनवीर राही के घर पहुंचे कांग्रेसी नेता, पीड़ित परिवार से मिलकर दिया सांत्वाना, सरकार से की यह मांग
कटिहार : जिले में पिछले दिनों मुखिया पति तनवीर राही की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड बाद अब कांग्रेस नेताओं ने उनके घर पर पहुंचकर,पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मुआवजा और मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से किया है।
कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कहा कि ये अत्यंत दुखद घटना है, उन्होंने कहा ऐसे अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस इस तरह के आपराधिक वारदात से जुड़े आशंका की सूचना पुलिस के पास पहले से था तो फिर भी ऐसी घटना क्यों हुआ है। इसकी भी जांच होना चाहिए।
बताते चलें 24 फरवरी को बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के सिंगरौल गांव में कदवा प्रखंड के बिझोरा पंचायत के मुखिया सबिया खातून के पति तनवीर राही को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
कटिहार से श्याम
Mar 01 2023, 17:26