व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 34 साल पुरानी हत्या के मामले में एक व्यक्ति को हुई आजीवन कारावास की सज़ा 

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने एस टी आर 52/90, कुटुंबा थाना कांड संख्या 26/89 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एक मात्र अभियुक्त बृजा राम सुल्तानी हरिहरगंज पलामू को भादंवि धारा 302और 201 में सज़ा सुनाई है

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि भादंवि धारा 302 में आजीवन कारावास और बीस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी वहीं धारा 201 में तीन साल की सजा और दस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त साधारण कारावास होगी सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी,

एपीपी बिगु प्रसाद ने बताया कि इस हत्या के मामले में कुल पांच अभियुक्त बने था जिसमें तीन की मृत्यु हो गई है और एक अभियुक्त रामवेश राम हरिहरगंज पलामू को साक्ष्य के अभाव में 20/02/23 को दोषमुक्त किया गया था आगे बताया कि सेमरा कुआं कुटुंबा में एक अज्ञात व्यक्ति के लाश बरामद की गई थी थाना में चोकीदार ने सूचना दी थी,

मृतक अकल यादव घुसरूआ हरिहरगंज के परिजनों को मृतक की तलाश थी उन्हें एक लाश बरामदगी की सुचना मिली तो चेहरा और कपड़े से पहचान कर अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी

जिसमें कहा था कि पैसे के विवाद में अभियुक्तों ने अकल यादव की हत्या कर लाश छुपाने के उद्देश्य से कुआं में डाल दिया था अभियुक्त बृजा राम को 20/02/23 को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था

औरंगाबाद एशियन हेरिटेज पब्लिक स्कूल के चौथा वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति।

औरंगाबाद फेसर थाना क्षेत्र स्थित बसडीहा गांव में एशियन हेरिटेज पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी अभियान मुकेश कुमार एवं फेसर थानाध्यक्ष डॉ. रामविलास प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस जैसे गाने की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक इरफान इमाम उर्फ बब्लू ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे जब किसी चीज को देखकर एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका परिणाम अलग ही होता है।

इस अवसर पर, पत्रकार धीरेन्द्र पांडेय , अफ़ज़ल इमाम , धीरज कुमार, अनीश कुमार, अभिषेक तिवारी सहित काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक गण, अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र के साथ नेयाज

राजनीतिक जीवन में पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती पर बोले एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग, कहा-हम सबकी एक ही जाति एक ही धर्म वह सिर्फ अमीरी-गरीबी

औरंगाबाद लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने रविवार को अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार बहुचर्चित किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रति विचार रखे।

हम दावे के साथ कह सकते है कि चिराग पासवान ने जीवन में पहली बार स्वामी सहजानंद सरस्वती के बारे में बोला है। यकीन नही हो तो गुगल कर भी देख सकते है। अवसर था स्वामी सहजानंद की जयंती पर औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के गैनी गांव में कृषक जमायत विकास मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित "कृषक राज्य की स्थापना हेतु कृषक बसंत गर्जना" का। कार्यक्रम के नाम के अनुरूप यहां चिराग पासवान जमकर गरजे और बिहार सरकार पर बरसे भी।

चूंकि कार्यक्रम स्वामी सहजानंद सरस्वती की कृषक राज्य की परिकल्पना और किसानों से जुड़ा था। इस कारण चिराग ने अन्य मुद्दों के साथ खासकर कृषि के मुद्दे को लेकर कुछ ज्यादा ही बिहार की नीतीश सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होने बिहार सरकार द्वारा होली के बाद बिजली के दर में की जानेवाली वृद्धि के खिलाफ अपनी पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की भी चर्चा कर खुद को और पार्टी को किसानों से जोड़ा। अपनी पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन की फिर से चर्चा की। कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती हमारे पुरखे है। हमारे पुरखो ने समाज की जो परिकल्पना की थी, वह आज भी अधूरी है। यदि कुछ मिला है, तो वह संघर्षों के बदौलत मिला है। राजनेता पुरखो के सपनो की बात पूरा करने के नाम पर जाति और धर्म की राजनीति करते है। हिंदु-मुस्लिम, कोईरी-कुर्मी आदि के बहाने जातिवाद और धर्मवाद फैलाते है। हमे इनसे दूर और सावधान रहना है। हम जाति और धर्म से पहले बिहारी है।

हकीकत यही है कि पूरे हिंदुस्तान में दो ही जाति-धर्म है। एक अमीर तो दूसरा गरीब है लेकिन राजनेता गरीब को ठगने का काम कर रहे है। इस वजह से गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर बन रहे है। इसके निदान के लिए हम सबको स्वामी जी के विचारो को आत्मसात करना होगा। उनसे सीख लेनी होगी। उनके विचारों पर चलना होगा। स्वामी जी सोंच थी कि देश के किसानों का सम्मान हो, उन्हे खेती किसानी में कोई परेशानी नही हो लेकिन आज का किसान परेशान है।

किसान पहले उन्नत बीज की समस्या झेलते है। बीज मिल गया तो सिंचाई और खाद की समस्या झेलनी पड़ती है।फिर उत्पादन हो गया तो धान को बेचने में समस्या होती है। कुल मिलाकर खेत में मेहनत मजदूरी करने के बाद किसान के हाथ में न के बराबर आता है जबकि राजनेता किसानों के नाम पर बड़ी बड़ी बाते करते है। इन समस्याओं के निदान के लिए हम सबको एक होना होगा।

हम एक होंगे तो ताकतवर होंगे और ताकत के आगे बड़ो बड़ो को झुकना होगा। साथ ही युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभव के साथ जुड़ना होगा। इसके लिए आप यदि एक कदम चलेंगे तो मैं सौ कदम आपके साथ चलुंगा। मेरा मकसद बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट है। इस मकसद को पूरा करने के लिए जबतक वें बिहार को विकसित राज्य नही बना लेते तबतक चैन से नही बैठेंगे।

कार्यक्रम में आयोजक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) नंदकिशोर प्रसाद शर्मा, एलजेपीआर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी प्रमोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा एवं जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर आदि ने विचार रखे।

*तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 19 स्थित ओरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल युवक की पहचान सनथुआ गांव निवासी चन्द्रदीप पासवान के 35 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि विकाश बाइक पर सवार होकर किसी काम से गया गया हुआ था। जहां से वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह ओरा के समीप पहुंचा की अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जहां से नागरिक आनन फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

हंसी-मजाक में ही दो दोस्त की बीच हुई मारपीट, एक गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित आपस मे हंसी मजाक के दौरान चश्मा तोड़ने के विवाद और ब्लूटूथ छिनतई को लेकर दो दोस्त आपस मे झगड़ गए। जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल युवक की पहचान उसी मुहल्ला निवासी उमेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। उसने अपने ही दोस्त विवेक पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

बताया जाता है कि दोनों आपस मे बात विचार कर रहे थे। हंसी मजाक के दौरान अचानक राहुल का चश्मा विवेक से टूट गया तो राहुल ने विवेक का ब्लूटूथ ले लिया। जिसके बाद दोनों इस छोटी सी बात को लेकर गंभीर हो गए और दोनो बहसबाजी करने लगे। धीरे धीरे मामला तूल पकड़ लिया तभी अचानक विवेक ने राहुल के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके कारण राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगो के द्वारा दोनो को अलग किया गया और इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। 

लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में राहुल ने स्थानीय थाना से न्याय की गुहार लगाई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: पंचायत सरकार भवन में चल रही थी दारू पार्टी! पुलिस तहकीकात में जुटी, मुखिया पति ने कहा-विरोधियों की साजिश, आरोप निराधार

 

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के एरकी कला स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को मयखाना बनाने का आरोप मुखिया के पति पर लगा है। हालांकि मुखिया पति और सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश चौधरी ने आरोपो को सिरे से खारिज किया है। कहा है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। 

कहा कि पंचायत के कुछ लोग उनसे नियम के विपरीत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मांग रहे थे। उन्होने नियम के विपरीत लाभ देने से इंकार कर दिया था। संभवतः इसी कारण यह साजिश रची गई हो। 

उन्होने कहा कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की अभी चहारदीवारी नही हुई है। काम भी पूरा नही हुआ है। इस स्थिति में वहां खाने पीने का काम कोई कर सकता है। उन्हे भी इस तरह की सूचना मिली थी। 

जब वें वहां पहुंचे तो उन्हे जानकारी मिली कि पुलिस यहां आई थी और पुलिस को वहां दो जिंदा मुर्गा और दो बोतल देशी शराब मिला है। मौके पर कोई मौजूद नही था। संभव है कि कुछ लोग वहां पार्टी की तैयारी कर रहे हो लेकिन इससे उनका कुछ लेना देना नही है।  

मेरे विरोधियों ने ही यह सब साजिश रचकर इसकी सूचना पुलिस को दी होगी। वही मदनपुर थाना के दारोगा रामऔतार कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर वे मौके पर गये थे।

 मौके से दो जिंदा मुर्गा तथा 2 बोतल देसी महुआ शराब बरामद हुआ है। पुलिस ग्रामीणों के आरोप की जांच कर रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

किसान मेला में दाउदनगर के श्री पंकज सिंह को मिला नवचारी कृषक पुरस्कार

औरंगाबाद: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर में आयोजित किसान मेला दिनांक 23 से 25 फरवरी 2023 में दाउदनगर के श्री पंकज सिंह को नवचारी कृषक पुरस्कार मिला।  

इनके पास 8 दुधारू गाय एवं 3 दुधारू भैस के साथ साथ बर्बरी नस्ल के 60 बकरी एवं 35000 मुर्गी पालन भी कर रहे है। 

2 हेक्टेयर खेत में नई तकनिकी से फसल एवं सब्जी उत्पादन के साथ अपने बागवानी में सागवान के पौधों में ड्रिप सिंचाई का उपयोग करते जिससे पानी के उपयोग में बचत और उत्पादन में बृद्धि के साथ साथ भूमि की उर्वरता भी बढ़ती है।

इन्होने कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस से बकरी, मुर्गी पालन एवं फसल उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके आज सफलता प्राप्त की है। साथ ही केंद्रीय बकरी पालन अनुसन्धान केन्द्र, मथुरा एवं डेयरी अनुसन्धान केन्द्र, सिल्लीगुड़ी से भी प्रशिक्षण प्राप्त किये है।  

श्री पंकज सिंह ने कहा की समेकित कृषि प्रणांली को अपनाने में कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस का एक अहम् भूमिका है यहा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डॉ नित्यानंद सर का हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। 

कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ नित्यानंद ने इनके लगन, मेहनत और नई तकनिकी को अपनाने हेतु शुभकामनाए दिए और साथ ही इनके मेहनत और लगन से दूसरे युवाओ को आज सिखने की जरूरत है और अपना भी समेकित कृषि प्रणाली को अपनाते हुए स्वरोजगार को स्थापित करें।

मिस्टर मियां को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दोषी करार, भेज गया जेल

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्पेशल उत्पाद कोर्ट वन धनंजय कुमार सिंह ने रफीगंज थाना कांड संख्या 166/19 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त मिस्टर मियां को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दोषी करार दिया है, 

स्पेशल पीपी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 03/03/23 निर्धारित किया गया है स्पेशल पीपी ने बताया कि निर्णय पर आज अभियुक्त

 फरार हो गया था तो नगर थाना की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जेल रोड से पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया तब अभियुक्त मिस्टर मियां काजीचक रफीगंज को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है

 उत्पाद विभाग के विधि परामर्शी 

शेखर कुमार ने बताया कि अभियुक्त को 10/07/19 को 8583 लिटर शराब के साथ काजीचक रफीगंज में पु अ नि नरेंद्र कुमार ने गिरफ्तार किया था, सज़ा 03 मार्च को सुनाई जाएगी

तीन दशक पुरानी हत्या के मामले में हुआ फैसला

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने मदनपुर थाना कांड संख्या _38/92 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक जीवित अभियुक्त विनय सिंह खिरियावां को आजीवन कारावास,बीस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है ये सज़ा भादंवि धारा 302 / 120 बी में सज़ा सुनाई गई है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त विनय सिंह को निर्णय पर 17/02/23 को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था अधिवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नान्हु सिंह खिरियावां

 ने21/03/92 को मदनपुर थाना में दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि भतीजा अजित कुमार उर्फ कल्लू 20/03/92 को शाम छः बजे खिरियावा स्थित घर से मदनपुर दुकान जाने के लिए निकला तो गांव के लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर अभियुक्तों से झगड़ा हुआ है रात में भतीजा घर नहीं आया,

सुबह खबर मिली कि मदनपुर खिरियावा रोड़ स्थित सहादत हुसैन के खेत में अजीत की लाश पड़ी है घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि धारदार हथियार से अजित की गला रेत कर हत्या हुई है तब सूचक ने पांच अभियुक्तों को नामजद बनाया, 

सभी पांचों पर आरोप गठन किया गया था सभी पांचों अभियुक्तों में से एकमात्र जीवित अभियुक्त विनय सिंह को आज सज़ा सुनाई गई है

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर दो युवकों की दर्दनाक मौत।

औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे की घटना स्थल पर ही दोनो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार दोनों युवक ओवरब्रिज की तरफ से आ रहे थे तभी हीरो कंपनी के शोरूम लारा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गई।इस हादसे में दोनो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है और मृतकों के पहचान में जुट गई है।