उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। 

सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है

एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद l गृह कलह के चलते मैनपुरी जनपद के थाना बेवर निवासी एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर ने पितोरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गईI सूचना पर पहुंची आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने जांच की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीमावर्ती जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर निवासी रामनरेश का पुत्र अनूप कुमार कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था।वह क्षेत्र के ही गांव शिवरई बरियार में आशू कुमार के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था l

घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप कुमार काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था इसी कारण आज उसके परिजन भी समझाने के लिए बेवर से कायमगंज आ रहे थे लेकिन उनके आने से पहले ही अनूप कुमार ने कायमगंज स्टेशन से पूरब की तरफ पितोरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटनास्थल के पास में ही बाइक खड़ी मिली l

घटना की जानकारी ट्रेन के पायलट द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर मौके पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के जेब से मिले कागजातों के सहारे उसकी शिनाख्त हो पाई l पुलिस ने मृतक के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पूछताछ के बाद सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

मीट बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी को पीटा, पुलिस को दी तहरीर

 अमृतपुर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी राजवीर पुत्र रिशिपाल शराब और मीट खाने का आदी है रविवार की शाम वह मीट लेकर घर आया पत्नी से मीट बनाने के लिए कहा पत्नी ने मीट बनाने से मना कर दिया l गुस्साए पति ने पत्नी को पीटा जिसकी सूचना पत्नी रीना ने अपने पिता फूलचंद को दी l

सोमवार की सुबह फूल चंद निवासी जुगल पुरवा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई गुडेरा पहुंचे और पुत्री को साथ लेकर अपने घर जा रहे थे तभी कस्बा राजेपुर में पति राजवीर ने सड़क पर पत्नी रीना को घसीट कर पीटा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया गया l

आप ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद ।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नीरज कुमार शाक्य के नेतृत्व में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं अन्य आप के मंत्रियों की निराधार और फर्जी गिरफ्तारियों के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा l

आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है l इसके साथ ही गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय , विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l

दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है l

दिल्ली का शिक्षा, यातायात और चिकित्सा मॉडल सभी देशवासियों की पहली पसंद है l राष्ट्रहित में जनता की सेवा करना अपराध है ? अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई? भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर है।

इस प्रकार का असंवैधानिक कृत्य आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी l उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार के दबाव में जांच समितियां असंवैधानिक कृत्य में लिप्त हैं तो इनकी जांच करवाई जाये और मनीष सिसोदिया के साथ सभी आप नेताओं को रिहा कर बेबुनियाद आरोपों से बरी किया जाये l

सचिवों की मनमानी से परेशान रोजगार सेवकों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर में पंचायत सचिवों की मनमानी से परेशान होकर रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें बताया गया है कि रामपुर जोगराजपुर के पंचायत सचिव एस कांत के द्वारा रोजगार सेवक गंगादीन से कहा गया कि यदि तुमने किसी भी आवास की जियो टैगिंग की तो आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दूंगा । तुमको आवास की जियो टैगिंग करने का कोई अधिकार नहीं है यह जानकारी जब अन्य रोजगार सेवकों को हुई।

उन्होंने सोमवार को एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा जिसमें कहा है कि शासनादेश 8 जनवरी 2022 को आयुक्त ग्राम विकास मुख्य सचिव मनोज कुमार सिन्हा द्वारा आदेशित किया गया कि जॉब चार्ट के साथ-साथ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवासो की जियो टैगिंग करने का रोजगार सेवकों को अधिकार दिया गया है।

ग्राम पंचायत सचिव आवासों की जियो टैगिंग अपने निजी लोगों से करवा रहे हैं रोजगार सेवकों को जानकारी तक नहीं दी जा रही है उन्होंने खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता को ज्ञापन देते हुए रोजगार सेवकों ने आवासों की जियो टैगिंग करने की मांग की l

इस मौके पर जगतपाल सिंह अभय प्रताप राम विनोद कुमार जितेंद्र सिंह संजय सिंह प्रदीप कुमार आशीष कुमार डब्लू यादव राकेश सुखदेव सिंह शैलेंद्र यादव विजय प्रताप यादव गंगादीन प्रेमपाल आज रोजगार सेवक उपस्थित रहे l

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एएसपी ने किया खुलासा

फरुखाबाद l अन्तर्जनपदीय लट करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l उनके कब्जे से चोरी लूट के 13 मोबाइल व 02 मो0सा0 बरामद किए हैं l

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह के देखरेख में क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में 16 फरवरी को जनार्दन प्रकाश द्विवेदी पुत्र रामनाथ द्विवेदी निवासी नेकपुर कला थाना फतेहगढ़ द्वारा अपने पुत्र से मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ़ में 26 फरवरी को आदित्य कुमार शुक्ला पुत्र उदय कुमार शुक्ला निवासी मेला मैदान शान्ति नगर जिला सीतापुर द्वारा बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था l 

26 फरवरी को विनीत कुमार दीक्षित पुत्र शिवशरण दीक्षित निवासी गंगा नगर नई कालोनी सदर कोतवाली के द्वारा पुत्री का मोबाइल जिसके कवर में 2500 रूपये थे को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट ले जाने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। 

एएसपी ने घटनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा एस० ओ०जी० टीम, सर्विलांस टीम व सम्बन्धित थाना की टीम गठित कर निर्देशित किया गया था। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को प्र0नि0 सचिन कुमार सिंह कोतवाली फतेहगढ़ हमराह अशोक कुमार SOG प्रभारी मय SOG टीम व उ0नि0 जगदीश भाटी, सर्विलांस टीम के द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त विशाल सिंह जाटव पुत्र महेश चन्द्र जाटव निवासी देवरामपुर ठण्डी सड़क थाना फर्रुखाबाद और शाहरूख मंसूरी पुत्र उसमान मसूरी उर्फ समशुद्दीन निवासी पिपरगांव थाना मोहम्दाबाद को गमादेवी मंदिर के पास कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से लूट चोरी के 13 मोबाइल एन्ड्रायड विभिन्न कम्पनियों के तथा दो मो0सा0 बरामद किए हैं।

 कोतवाली फतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

भाकियू ने 7 सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें गोंटीया से कुतलूपुर तक पीडब्ल्यूडी मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की। 

यूनियन के जिला महामंत्री मेघराज सिंह सोमवंशी निर्मल सिंह बृजेश कुमार संत कुमार मीना देवी ने ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि कुबेरपुर कुतलूपुर में खेल मैदान खलियान पशु शवदाह गृह जैविक खाद की आवंटित जगह चरागाह देवस्थान पर माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसे कब्जा मुक्त कराया जाए ।

 किसान यूनियन ने कहा कि गंगा जी के कहर से पूरा क्षेत्र 6 माह तक बाढ़ का पानी भरा रहता है जिस कारण कोई फसल की उपज नहीं हो पा रही है और किसान भुखमरी की कगार पर है इस कारण गंगा मैया के जल को स्थाई करने के लिए पुल का निर्माण कराया जाए जिससे लाखों किसानों की फसल बर्बादी हो ने बच सके ।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से जनमानस खतरे में है झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए यूनियन ने कहा कि एक माह के अंदर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो 1 अप्रैल से कलेक्ट्रेट में तीन दिवसीय अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

खंडित मूर्तियों के भू विसर्जन का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद। मां गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें कहा है कि गंगा शब्द गंगा तट बरगदिया घाट पर पूजा सामग्री व खंडित मूर्तियों को भू विसर्जन के लिए जेसीबी की जरूरत है इसे दिलाए जाने की मांग की है।

 गंगा सेवा समिति के आशीष मिश्रा राजीव वर्मा नीतू मिश्रा राजेंद्र आश्रम नंदकिशोर दुबे ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से कहा कि बरगदिया घाट गंगा तट पर गंगा भक्तों की भारी संख्या आती है जोकि पूजा सामग्री अथवा मूर्तियों को भी गंगा तट पर छोड़ जाते हैं जिस कारण गंगा तट पर अधिक गंदगी फैल जाती है ।

जिसकी सफाई करने के लिए अधिक समय से गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । मूर्त एवं पॉलीथिन को भू विसर्जन के लिए रास्त को सही कराने के लिए जेसीबी की आवश्यकता है इसलिए नगर पालिका परिषद को निर्देशित कर दे जिससे गंगा तट पर आ रही समस्याओं से गंगा भक्तों को युक्ति मुक्ति मिल सके।

डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत ,एक की हालत गंभीर

फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार डंपर ने बाइक मे सामने से टक्कर मार दी , जिससे दो बाइक सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर मौत हो गई lएक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l

थाना कमालगंज क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल के पास तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही बाइक मे टक्कर मार दी । जिससे बाइक में टक्कर लगने के बाद बाइक सवारों के ऊपर से डंपर का पहिया निकल गया lजिससे बाइक सवार दो सगे भाई निखिल कुमार उम्र करीब 23 वर्ष व नीतीश कुमार उम्र करीब 18 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

 इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया lसूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों को सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने दोनों सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया l मृतक दोनों भाई थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव शेखपुर के रहने वाले थे । 

वहीं घायल युवक नितिन पुत्र अखिलेश निवासी पेरी नवादा की हालत गंभीर हो ने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l वहीं सड़क हादसे के दो की मौत होने पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोदी ने कहा- नए इंटरप्रेन्योर के लिए स्टार्टअप ईको सिस्टम बनाने में उत्तर प्रदेश लीडर की भूमिका निभा रहा है

लखनऊ। प्रदेश में मिशन रोजगार के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा और रोजगार की साझा शक्ति से यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है। मुद्रा योजना के माध्यम से यूपी के लाखों लोगों के सपनों को नई उड़ान मिल रही है। यूपी में लाखो रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं जो भारत में लघु उद्योगों का सबसे बड़ा बेस है। नए इंटरप्रेन्योर के लिए स्टार्ट अप ईको सिस्टम बनाने में उत्तर प्रदेश लीडर की भूमिका निभा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अयोजित यह कार्यक्रम 9 हजार से ज्यादा परिवारों के लिए नई सौगात लेकर आया है। साथ यूपी में सुरक्षा की भावना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल सशक्त होने के साथ ही और बेहतर होगा। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं उन्हें नई शुरुआत और नई जिम्मेदारियों की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा भर्तियां हुई हैं। यानी भाजपा के शासन में रोजगार और सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है। एक समय था जब यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से होती थी।

आज यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था और तेज गति से हो रहे विकास के लिए हो रही है। भाजपा सरकार ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। हम सब जानते हैं कि जहां भी कानून व्यवस्था मजबूत होती है वहां रोजगार की संभावनाएं अनेक गुना बढ़ जाती है। जहां भी बिजनेस के लिए सुरक्षित माहौल बनता है वहां इन्वेटमेंट बढ़ने लगता है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से भारत के नागरिकों के लिए सबसे बड़ा श्रद्धा का केंद्र है। अनेक तीर्थ क्षेत्र हैं। किसी भी परंपरा को मानने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में सब कुछ है। जब कानून व्यवस्था के मजबूत होने की खबर देश के कोने कोने में फैलती है तो यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

भाजपा की डबल इंजन की सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है उससे हर सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। एक से बढ़कर एक आधुनिक एक्सप्रेस वे, नए एयरपोर्ट, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर, नई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंगयूनिट, आधुनिक होते वेट वेज और यूपी का आधुनिक होता इन्फ्रास्ट्रक्चर अनेक नए रोजगार ला रहा है।

यूपी सरकार ने जिस तरह पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया है, उससे रोजगार की संख्या में बढ़ी है। लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं लेकिन इस बार जो आंकड़े आए हैं उसमें गोवा से ज्यादा लोग काशी में आए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों रोजगार मेला मेरे लिए विशेष कार्यक्रम बन गया है। पिछले कई महीनों से हर सप्ताह भाजपा शासित किसी न किसी राज्य में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। हजारों नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मेरा सौभाग है मुझे उसका साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। ये प्रतिभाशाली युवा सरकार सिस्टम में नए विचार लेकर आ रहे हैं। एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पुलिस बल की ट्रेनिंग में कई बदलाव कर तेजी से सुधारने का कार्य कर रही है। स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को साइबर क्राइम, फॉरेंसिक साइंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आप लोगों के लिए सेवा शक्ति दोनों का प्रतिबिंब हो सकते हैं।