ईडी को 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार अभियंता के मोबाइल से मिला कई राज,रिमांड बढ़ाने की करेगी मांग


रांची, (झारखंड डेस्क) 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी के अधिकारी काली कमाई का राज उगलवाने में जुटे हैं।

रिमांड के तीसरे दिन भी रविवार को वीरेंद्र राम से ईडी ने लंबी पूछताछ की गई। ईडी ने वीरेंद्र राम के चार मोबाइलों को जब्त किया है, जिससे 200 जीबी डेटा स्टोर कर ईडी के अधिकारी विश्लेषण करने में जुटे हैं।

मोबाइल डेटा से खुलेंगे कई राज

शुरुआती जांच में ईडी को यह जानकारी मिल चुकी है कि वीरेंद्र राम के मोबाइल में काली कमाई का बड़ा राज सुरक्षित है, जो अनुसंधान को और धारदार बनाएगा। मोबाइल से प्राप्त डेटा के आधार पर भी ईडी वीरेंद्र राम से पूछताछ जारी रखी है।

ईडी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र राम के कमीशन गैंग में शामिल 25 नेताओं व अधिकारियों की पहचान हो चुकी है। अब एक-एक कर सबको ईडी समन करने जा रही है। सबसे पूछताछ की जाएगी।

ईडी कोर्ट में देगी अर्जी,रिमांड की अवधि बढ़ाने की करेगी मांग 

पूछताछ में लगातार मिल रही नई जानकारियों को देखते हुए ईडी कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने का फिर आग्रह करेगी। वर्तमान में सिर्फ पांच दिनों के लिए ही रिमांड मिला है। इस दौरान तीन दिनों की पूछताछ हो चुकी है।

अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपवास पर,नही मनाएंगे इस वर्ष होली

रांची : झारखंड के वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. 

उनकी मांग है कि जैक बोर्ड का पूर्ण गठन करने, स्कूल कॉलेजों का अधिग्रहण, घाटानुदान, वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुदान सहित अन्य मांगों को सरकार पूरा करे.

वहीं, सोमवार 27 फरवरी को 1250 वित्त रहित स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के 10,000 शिक्षक एवं कर्मी उपवास पर रहेंगे. यह निर्णय झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया. 

कहा गया कि जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जैक बोर्ड के पूर्ण गठन का आग्रह किया गया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मोर्चा अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 16 मार्च को जुलूस के साथ महाधरना देगा. 17 मार्च को विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा. 

22 मार्च को वित्त रहित शिक्षा कर्मी मुंह में काली पट्टी बांधकर विधानसभा के समक्ष मौन प्रदर्शन करेंगे. होली के पूर्व अनुदान राशि स्कूल-कॉलेजों को नहीं भेजी गयी, तो शिक्षक कर्मी होली नहीं मनायेंगे.

ब्रेकिंग/ आज बजट सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की होगी बैठक


रांची : सोमवार 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयार है. इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर एनडीए विधायक दल की आज बैठक होने वाली है. 

वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक में सत्र के सफल संचालन और विपक्ष के हर वार को विफल करने की रणनीति बनायी गयी.

झारखंड में संघटन विस्तार के लिये रांची आये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-देश में अघोषित आपातकाल

रांची: झारखंड में संगठन विस्तार के लिए पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है, जिसमें आप केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ भी बोल नहीं सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि देश में भारत सरकार की संस्थाओं की मदद से केंद्र की भाजपा सरकार अपना काम कर रही है।

झारखंड में विस्तार के लिए पहुंचे ललन सिंह

इस दौरान उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश की राजधानी नई दिल्ली का हाल लेना चाहिए जहां पुलिस पर सीधा नियंत्रण केंद्र सरकार का है।

रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

झारखंड के मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में हम लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है और अगर जरूरत महसूस होगी तो हमारे नेता वहां प्रचार करने भी जाएंगे। केंद्र में विपक्ष की एकजुटता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात भी की है और बातचीत आगे भी चलेगी।

खतियान पर बोलने से बचते नजर आए ललन सिंह

1932 के खतियान पर झारखंड में नागरिकता दिए जाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और ऐसे तमाम प्रश्नों पर झारखंड के अध्यक्ष खीरू महतो ही अपना बयान देंगे। खीरू महतो व अन्य कुछ नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ये लोग मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

कुशवाहा पर टीप्पणी : स्वार्थ के चक्कर में जहां-तहां घूम रहे हैं

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि वे स्वार्थ के चक्कर में जहां-तहां घूम रहे हैं। पिछली बार जदयू में शामिल होने आए तो नीतीश कुमार के सामने कसम खाया था कि अब कभी छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन देख लीजिए, चले ही गए।

कुशवाहा के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं

उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से बाहर निकलने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। उनके पार्टी में रहते हुए कल 72 लाख सदस्य बनाए गए और उन्हीं से पूछ लीजिए कि उन्होंने कितने सदस्य बनाए।

इसके पहले स्वार्थ सिद्धि के कारण ही एनडीए से बाहर निकले थे। नीतीश कुमार ने ही उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनवाया था। उपेंद्र कुशवाहा विभिन्न पार्टियों में घूमते रहे हैं।

 काम नहीं करने वाले दूसरों के लिए जगह छोड़ें

जदयू के केंद्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजधानी रांची में कोर्डिनेशन कमेटी और जिलों से पहुंचे प्रमुख नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। सिंह ने पार्टी नेताओं को चेताते हुए कहा कि या तो पार्टी के लिए काम करिए या फिर दूसरों के लिए छोड़ दीजिए।

पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों के साथ बैठक में उन्होंने कहा की झारखंड के जिलों में कम से कम सात हजार सदस्य जरूर बनाएं। पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख सदस्य 31 मार्च तक बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने विधान परिषद के सदस्य बिजय सिंह एवं बेलहर विधायक मनोज यादव को झारखंड जदयू का सह प्रभारी भी नियुक्त किया।

तुपुदाना रिंग रोड में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने ली एक छात्रा की जान

रांची : तुपुदाना रिंग रोड में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक छात्रा को अपनी चपेट में लिया. अज्ञात वाहन के कुचलने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. 

जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने ली शपथ


रांची : झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया.

झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे रामगढ उपचुनाव में करेंगे प्रचार

रांची : झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. 

बता दें कि श्री पांडेय रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में शामिल होंगे.

ब्रेकिंग: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम पहुंची साहिबगंज, गोदाम का किया निरीक्षण

साहिबगंज : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने स्थानीय माल गोदाम का निरीक्षण किया.

 बता दें कि जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर कार्रवाई पर नजर रखने के लिए एनजीटी (National Green Tribunal) के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय टीम यहां पहुंची. अधिकारी हेलीकॉप्टर से करीब नौ बजे यहां पहुंचे. इसमें अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, खान सचिव अबु बकर सिद्दिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव वाईके दास समेत अन्य शामिल हैं.

हेमंत सरकार ने राज्यपाल रमेश बैस के सम्मान में विदाई समारोह की आयोजित

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्यपाल रमेश बैस के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। राज्यपाल रमेश बैस को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख ने सप्रेम पुष्पगुच्छ भेंटकर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस की धर्मपत्नी रामबाई बैस भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरन ने रामबाई बैस को सप्रेम बुके भेंटकर उनको भावभीनी विदाई दी। राज्यपाल रमेश बैस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह, विधायक प्रदीप यादव, मथुरा महतो, सुदिव्य कुमार, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, महाधिवक्ता, पुलिस विभाग के वरीय अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

निलंबित IAS पूजा सिंघल को फिर मिली जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

उनके अधिवक्ता ने पूजा सिंघल और उनकी बेटी के ख़राब स्वास्थ का हवाला देते हुए कोर्ट से यह आग्रह किया कि उन्हें बेल दी जाये। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को दो महीनों की अंतरिम जमानत दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संजय मिश्रा की बेंच में हुई। अंतरिम जमानत मिलने से पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि इससे पहले पिछले माह भी सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को बेटी की बीमारी के आधार पर जमानत दी थी। खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।