Katihar

Feb 26 2023, 11:27

पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के सहायक थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

वहीं पुलिस ने इनमें से एक अपराधी के पास में एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। जबकि दूसरे आरोपी के पास से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। 

डीएसपी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं इसकी जांच किया जा रहा है। लेकिन प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आया हैं उसमें ललियाही मोहल्ले में निरंजन कुमार को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

जबकि दूसरे मामले में संतोष कुमार चौहान के घर से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में संतोष और निरंजन गांजा तस्करी के बाद को भी कबूला है। फिलहाल पूरे मामले पर दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ आगे की जांच जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 24 2023, 20:10

महागठबंधन के महारैली को सफल बनाने मे जुटे राजद नेता, राजद सांसद ने कही यह बात

कटिहार : महागठबंधन के महारैली को लेकर अंतिम समय राजद के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है।

रैली में भीड़ जुटाने के लिए लगातार बैठक का दौर जारी है। इसी कड़ी मे आज कटिहार मे राजद नेताओ की बैठक हुई। 

जिले के अल्पसंख्यक बहुल मुंगरा इलाके में हुई इस बैठक मे राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में भाग लेने का अपील किया। 

उन्होंने कहकल्कि यह रैली 2024 में सत्ता परिवर्तन के दिशा और दशा तय करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 24 2023, 19:16

कटिहार में मुखिया पति के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले में मुखिया पति के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

कदवा प्रखंड के बिझोरा पंचायत के मुखिया साबिया खातून के पति तनवीर राही को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है मुखिया पति सिंगरौल गांव में भोज खाने गए थे इसी दौरान शादी समारोह में ही अपराधियों ने मुखिया पति पर ताबड़तोड़ गोली चला दिया। 

जिसमें मुखिया पति को दो गोली लगा है। जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके मे सनसनी का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय लोगों के माने तो इस शादी समारोह में खाना परोस रहे एक युवक को भी गोली लगा है।

चर्चा यह है कि भाजपा नेता संजीव मिश्रा के हत्याकांड में जो लोग शामिल थे उन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना के बाद दहशत मचाने के लिए अपराधीयो ने हवाई फायरिंग कर मोटरसाइकिल से निकल गए।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 22 2023, 11:02

कटिहार रेलवे स्टेशन में चोर का आतंक,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर का मैकबुक ले उड़े चोर, मामला दर्ज

कटिहार रेलवे स्टेशन चोर का आतंक, राजधानी ट्रेन में सफर कर रहे हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अनिल प्रताप गिरी के मैकबुक उड़ा ले गए चोर, 17 फरवरी की दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस सफर के दौरान जब 18 फरवरी को ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुँची तो लगभाग 10 मिनट में ट्रेन कटिहार स्टेशन रुकने के बाद जब फिर आगे के लिए प्रस्थान करने लगी तो आखरी मिनट में चोर ने चलती ट्रेन से प्रोफेसर मैकबुक लेकर चंपत हो गया,

प्रोफ़ेसर अनिल गिरी इसकी लिखित मामला दर्ज करवाते हुए उनके मैकबुक वापस दिलवाने की गुहार लगाया है,उन्होंने कहा कि इसमें उनकी जिंदगी भर की मेहनत से तैयार किये गये लेखनी मौजूद है,

 जो प्रकाशन के लिए लगभग तैयार था। इसलिए यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने रेल पुलिस से किसी भी हाल में उनकी जिंदगी भर की मेहनत जो मैकबुक में दर्ज है खोज निकालने की गुहार लगाया है।

Katihar

Feb 20 2023, 18:49

पुलिस सप्ताह के मौके पर कटिहार पुलिस ने निकाला जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली

कटिहार : पुलिस सप्ताह के मौके पर कटिहार पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकालकर गांव गांव, वार्ड वार्ड तक पहुंच कर लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुना। 

इस कड़ी में मोटरसाइकिल के साथ डीएम और एसपी पूरे शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहा और मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद किया। 

कटिहार के तेजाटोला चौक पर एसपी को मोहल्ले के महिलाओं ने शाम के वक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा को लेकर शिकायत करते हुए शाम में चौक में पुलिस फोर्स की तैनाती की मांग किया।

एसपी ऐसे समस्याओं को नोट करते हुए आने वाले समय में इस पर अमल करते हुए सुधार करवाने की बात कही। 

डीएम ने भी पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस मुहिम को बेहद कारगर बताया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 19 2023, 15:00

बांस के मुंगरा से पीट-पीटकर महिला की हत्या, पति पर हत्या का आरोप

कटिहार : जिले मे मुंगरा से पीट-पीटकर महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पति पर अवैध संबंध के कारण हत्या का आरोप लगा है।

मनसाही थाना क्षेत्र के बलवा गांव के इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति दुखन तुरी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है सुनीता शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चा भी है इसके बाबजूद पति किसी ओर महिला के साथ अवैध संबंध स्थापित कर लिया था, जिसका विरोध सुनीता अक्सर किया करती थी।

बीती रात इसी को लेकर जब बिबाद गहरा हो गया तो पति घर में रखें बांस के मुंगरा से सुनीता के सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है।

फिलहाल मनसही थाना पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 16 2023, 13:41

मैट्रिक के परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, एसडीएम ने खुद दबोचा

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मैट्रिक की परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार हुआ है।

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुर तुलसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बंटी के बदले प्रीतम को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है।

एसडीएम ने पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षार्थी के आचरण पर कुछ शक होने पर जब कागजात का मिलान किया गया तो फर्जी परीक्षार्थी के रूप में प्रीतम का पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

सुर तुलसी कॉलेज परीक्षा केंद्र में कदवा बैदा विद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां बंटी के बदले बाबूपुर गौरीपुर के रहने वाले प्रीतम को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। 

बताते चलें की कल भी कटिहार के न्यू पेटर्न इंटरनेशनल स्कूल से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया था।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 16 2023, 11:56

अलकरीम विश्वविद्यालय में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का हुआ आयोजन

कटिहार : अलकरीम विश्वविद्यालय में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन हुआ। 

राज्यसभा सांसद सह अल करीम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर में इस स्पोर्ट्स का लेवल का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अल करीम यूनिवर्सिटी समय-समय पर खेल का आयोजन करते रहा है। 

पहली बार एनुअल स्पोर्ट्स कॉर्नवाल का आयोजन किया जा रहा है। जो 27 फरवरी तक संचालित होगा। 

उन्होंने लोगों से खेल से जुड़े रहकर तन मन से स्वस्थ रहने की अपील किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 15 2023, 14:40

*कटिहार: मैट्रिक के परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, किसी और की जगह परीक्षा देता परीक्षार्थी गिरफ्तार*


कटिहार: मैट्रिक के परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र में दिलखुश कुमार के बदले विपिन कुमार को विज्ञान के परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है।

मामले पर पुष्टि करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ शक हुआ और जब तमाम दस्तावेज का मिलान किया गया तो विपिन को फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पाया गया है।

फिलहाल इसमें परीक्षा केंद्र की क्या भूमिका है इस पर भी जाँच किया जाएगा।

Katihar

Feb 14 2023, 17:22

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पुलवामा शहीदों के शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

कटिहार में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पुलवामा शहीदों के शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर के माध्यम से लगभग दो सौ यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया है आयोजकों ने बताया कि पिछले कई सालों से कटिहार में 14 फरवरी के दिन यह ब्लड डोनेट कैंप आयोजित होता है और इससे जरूरतमंद मरीजों के बीच रक्तदान किया जाता है।

विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के इस पहल का तारीफ किया है।