औरंगाबाद: पंचायत सरकार भवन में चल रही थी दारू पार्टी! पुलिस तहकीकात में जुटी, मुखिया पति ने कहा-विरोधियों की साजिश, आरोप निराधार

 

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड के एरकी कला स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को मयखाना बनाने का आरोप मुखिया के पति पर लगा है। हालांकि मुखिया पति और सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश चौधरी ने आरोपो को सिरे से खारिज किया है। कहा है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। 

कहा कि पंचायत के कुछ लोग उनसे नियम के विपरीत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मांग रहे थे। उन्होने नियम के विपरीत लाभ देने से इंकार कर दिया था। संभवतः इसी कारण यह साजिश रची गई हो। 

उन्होने कहा कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की अभी चहारदीवारी नही हुई है। काम भी पूरा नही हुआ है। इस स्थिति में वहां खाने पीने का काम कोई कर सकता है। उन्हे भी इस तरह की सूचना मिली थी। 

जब वें वहां पहुंचे तो उन्हे जानकारी मिली कि पुलिस यहां आई थी और पुलिस को वहां दो जिंदा मुर्गा और दो बोतल देशी शराब मिला है। मौके पर कोई मौजूद नही था। संभव है कि कुछ लोग वहां पार्टी की तैयारी कर रहे हो लेकिन इससे उनका कुछ लेना देना नही है।  

मेरे विरोधियों ने ही यह सब साजिश रचकर इसकी सूचना पुलिस को दी होगी। वही मदनपुर थाना के दारोगा रामऔतार कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर वे मौके पर गये थे।

 मौके से दो जिंदा मुर्गा तथा 2 बोतल देसी महुआ शराब बरामद हुआ है। पुलिस ग्रामीणों के आरोप की जांच कर रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

किसान मेला में दाउदनगर के श्री पंकज सिंह को मिला नवचारी कृषक पुरस्कार

औरंगाबाद: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर में आयोजित किसान मेला दिनांक 23 से 25 फरवरी 2023 में दाउदनगर के श्री पंकज सिंह को नवचारी कृषक पुरस्कार मिला।  

इनके पास 8 दुधारू गाय एवं 3 दुधारू भैस के साथ साथ बर्बरी नस्ल के 60 बकरी एवं 35000 मुर्गी पालन भी कर रहे है। 

2 हेक्टेयर खेत में नई तकनिकी से फसल एवं सब्जी उत्पादन के साथ अपने बागवानी में सागवान के पौधों में ड्रिप सिंचाई का उपयोग करते जिससे पानी के उपयोग में बचत और उत्पादन में बृद्धि के साथ साथ भूमि की उर्वरता भी बढ़ती है।

इन्होने कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस से बकरी, मुर्गी पालन एवं फसल उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त करके आज सफलता प्राप्त की है। साथ ही केंद्रीय बकरी पालन अनुसन्धान केन्द्र, मथुरा एवं डेयरी अनुसन्धान केन्द्र, सिल्लीगुड़ी से भी प्रशिक्षण प्राप्त किये है।  

श्री पंकज सिंह ने कहा की समेकित कृषि प्रणांली को अपनाने में कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस का एक अहम् भूमिका है यहा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद डॉ नित्यानंद सर का हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। 

कृषि विज्ञानं केन्द्र, सिरिस के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ नित्यानंद ने इनके लगन, मेहनत और नई तकनिकी को अपनाने हेतु शुभकामनाए दिए और साथ ही इनके मेहनत और लगन से दूसरे युवाओ को आज सिखने की जरूरत है और अपना भी समेकित कृषि प्रणाली को अपनाते हुए स्वरोजगार को स्थापित करें।

मिस्टर मियां को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दोषी करार, भेज गया जेल

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में स्पेशल उत्पाद कोर्ट वन धनंजय कुमार सिंह ने रफीगंज थाना कांड संख्या 166/19 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त मिस्टर मियां को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दोषी करार दिया है, 

स्पेशल पीपी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 03/03/23 निर्धारित किया गया है स्पेशल पीपी ने बताया कि निर्णय पर आज अभियुक्त

 फरार हो गया था तो नगर थाना की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जेल रोड से पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया तब अभियुक्त मिस्टर मियां काजीचक रफीगंज को बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया है

 उत्पाद विभाग के विधि परामर्शी 

शेखर कुमार ने बताया कि अभियुक्त को 10/07/19 को 8583 लिटर शराब के साथ काजीचक रफीगंज में पु अ नि नरेंद्र कुमार ने गिरफ्तार किया था, सज़ा 03 मार्च को सुनाई जाएगी

तीन दशक पुरानी हत्या के मामले में हुआ फैसला

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने मदनपुर थाना कांड संख्या _38/92 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक जीवित अभियुक्त विनय सिंह खिरियावां को आजीवन कारावास,बीस हजार जुर्माना, जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है ये सज़ा भादंवि धारा 302 / 120 बी में सज़ा सुनाई गई है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त विनय सिंह को निर्णय पर 17/02/23 को दोषी ठहराया गया था और बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था अधिवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नान्हु सिंह खिरियावां

 ने21/03/92 को मदनपुर थाना में दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि भतीजा अजित कुमार उर्फ कल्लू 20/03/92 को शाम छः बजे खिरियावा स्थित घर से मदनपुर दुकान जाने के लिए निकला तो गांव के लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर अभियुक्तों से झगड़ा हुआ है रात में भतीजा घर नहीं आया,

सुबह खबर मिली कि मदनपुर खिरियावा रोड़ स्थित सहादत हुसैन के खेत में अजीत की लाश पड़ी है घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि धारदार हथियार से अजित की गला रेत कर हत्या हुई है तब सूचक ने पांच अभियुक्तों को नामजद बनाया, 

सभी पांचों पर आरोप गठन किया गया था सभी पांचों अभियुक्तों में से एकमात्र जीवित अभियुक्त विनय सिंह को आज सज़ा सुनाई गई है

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर दो युवकों की दर्दनाक मौत।

औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिससे की घटना स्थल पर ही दोनो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार दोनों युवक ओवरब्रिज की तरफ से आ रहे थे तभी हीरो कंपनी के शोरूम लारा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गई।इस हादसे में दोनो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है और मृतकों के पहचान में जुट गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा भरूब ग्राम के जीविका बैंक सखी, में किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल द्वारा ओबरा प्रखण्ड के भरूब पंचायत अंतर्गत भरूब ग्राम के जीविका बैंक सखी, सुषमा देवी के ग्राम में निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। 

बैंक सखी सुषमा देवी ने बताया कि इस काम को विगत पांच वर्षो से सफल रूप से संचालित कर रही हैं तथा इस कार्य से मासिक 14000/-से 15000/-की आमदनी हो जाती है। कुल ग्यारह ग्राम से ग्राहक लेन देन करते हैं। यह सुषमा देवी के द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन की ओर बढ़ते कदम हैं I

सभी जीविका दीदियों को वित्तीय समावेशन को लेकर वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ बीमा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित भी कर रही है, साथ ही साथ ग्रामीणों का व्यक्तिगत बचत खाता खोलने, बीमा एवं अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए काम कर रही हैं I  

इस अवसर पर जिला जीविका कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार एवं अन्य जीविका कर्मी उपस्थित रहे।

17 योग्य दिव्यांग जनों के बीच बैटरी चालित साइकिल का किया गया वितरण

आज दिनांक 24-02-2023 को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण संबल योजना अंतर्गत दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत बुनियाद केंद्र हसपुरा में अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर कुमारी अनुपम, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग औरंगाबाद अमृत कुमार ओझा, हसपुरा प्रखंड प्रमुख विजय कुमार ,हसपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, बुनियाद केंद्र जिला प्रबंधक धर्मपाल की उपस्थिति में 17 योग्य दिव्यांग जनों को बैटरी चालित साइकिल का वितरण किया गया। 

सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष में कुल 279 बैटरी चालित ट्राई साइकिल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के लाभ लेने हेतु योग्य दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन देते हैं जिसकी प्रखंड स्तरीय जांच कराई जाती है और जिला में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्वीकृत दी जाती है।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों की समस्याए भी सुनी गई एवं उसके निदान हेतु सहायक निदेशक एवम् प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही दिव्यांग जनों के रोजगार/स्वरोजगार हेतु एस एच जी से जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जीविका बीपीएम को निर्देश दिया गया।

पिता की मौत के बाद अनुकम्पा की नौकरी को लेकर भाई बना बहन का दुश्मन, दी जान से मारने की धमकी


औरंगाबाद : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां होमगार्ड पिता की मौत के बाद अनुकम्पा की नौकरी को लेकर एक भाई अपनी ही बहन का दुश्मन बन गया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

अपनी जान की रक्षा की गुहार को लेकर बहन शुक्रवार को एसपी से मिलने समाहरणालय आई। 

बारुण थाना क्षेत्र के पीपरा बगाही की पीड़िता देवंती कुमारी ने बताया कि उसके पिता स्व रामचंद्र सिंह अग्निशमन विभाग दाउदनगर में चालक के पद पर कार्यरत थे।

पिछले वर्ष ही 15 जून 2022 को ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

उनकी मौत के बाद अनुकम्पा पर नौकरी के लिए पूरे घर की सहमति से मेरे बारे में विचार बना। मेरी बहन और भाई ने भी अपनी सहमति दे दी क्योंकि अनुकम्पा पर नौकरी की योग्यता उसके भाई में नही थी। वह मैट्रिक पास भी नहीं था।

इसलिए इसके लिए मेरे नाम को परिवार के सदस्यों ने आगे किया।कुछ दिन सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन अब भाई दुश्मन बन गया और मेरी हत्या करने की धमकी दे डाली।

स्थिति यह है कि उसे अब बगाही छोड़कर दाउदनगर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। आज एसपी से मिलकर जान की रक्षा की गुहार लगाई गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपर समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा जिला परिषद एवं पंचायती राज विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा जिला परिषद एवं पंचायती राज विभाग के विभागीय अकाउंटेंट, कार्यालय अकाउंटेंट, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में इस बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अकाउंटेंट को जिला परिषद का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

बताया गया कि पिछले 3 महीने में 225 करोड़ रुपए का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को समर्पित किया जा चुका है। मार्च के पहले सप्ताह तक शेष 125 करोड़ रुपए का यूसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पंचायती राज विभाग की योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2020-21 के ऑडिट की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा जिला पदाधिकारी को किया गया सम्मानित, डीएम के तीन साल बेमिसाल कार्यों की हुई चर्चा

औरंगाबाद : आज जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के चैम्बर में रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल जैन ने किया और संचालन सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया। 

जिला पदाधिकारी के उल्लेखनीय उपलब्धियां पर प्रशंसा किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण कार्य रहे ,करोना काल,शहर का सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, सभी पर्व, चुनाव और परिक्षा में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है।  

इस अवसर पर उपस्थित थे जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह,पेसनर समाज के जगन्नाथ सिंह, बैजनाथ प्रसाद कर्ण, महावीर प्रसाद जैन,सतीश कुमार स्नेही, देवकांत, गुप्तेश्वर सिंह, अरूण कुमार सिंह,अजय कुमार गुप्ता,मदनप्रसाद,सुधिर सहित अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र