बेटा ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला जेवरात लेकर फरार

नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l कलयुगी पुत्र ने मां को मारपीट कर घर से निकाला और बक्से से नगदी जेवरात लेकर फरार हो गया l पीड़ित मा ने पुत्र के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के गांव कढ़िउली निवासी हसीना बेगम पत्नी लियाकत खान मैं थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया की उनका पुत्र जैनुद्दीन शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जोकि पीड़िता के साथ रोजाना गाली गलौज व मारपीट करो घर से निकलता बैठता है ।

आज सुबह पीड़िता के मुताबिक पुत्र ने शराब के नशे में होकर पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की तथा उनके बक्से में रखे ₹9000 नगद तथा जेवरात आदि भी निकाल ले गया थक हार कर पीड़िता थाना पुलिस की शरण में आई और थाना पुलिस को पुत्र जैनुद्दीन के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

थाना पुलिस हल्का के दरोगा बभना चौकी इंचार्ज ने पीड़िता को ने पीड़िता को मामले की जांच करो कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

सीएचसी कमालगंज में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

फर्रुखाबाद |जिले की चार फर्स्ट रेफरल यूनिट कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया l इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया |

विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले के चार (एफआरयू) कायमगंज में 45,  राजेपुर में 31, कमालगंज में 10   और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में 89   गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई जिसमें से कायमगंज में 9 , राजेपुर में 11 ,कमालगंज में 2 और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में 13 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली निकली | जिनको उचित सलाह और दवा दी गई |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आर सी एच नोडल डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले की सभी सीएचसी, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में मनाया जाता है l लेकिन 24 तारीख़ को जिले की चार फर्स्ट रेफरल यूनिट कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में यह दिवस मनाया जाता है l 

इस दौरान सीएचसी कमालगंज के एमओआईसी डॉ शोभित शाक्य ने बताया कि आज 10 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान 2 महिलाएं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी जिन्हें आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी | 

सीएचसी कमालगंज में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृतिका ने बताया कि किसी गर्भवती महिला में यदि 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन होता है तो उसको सीवियर एनीमिया की स्थिति में रखा जाता है | गर्भावस्था के समय महिलाओं को कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच करानी चाहिए और नियमित चिकित्सीय सलाह लेते रहना चाहिए | उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़ आदि का अधिक से अधिक सेवन करना जरूरी होता है |

अतुल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2022- 23 में अभियान के दौरान अब तक 17319 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 3478 उच्च जोख़िम गर्भावस्था की मिली जिसमें से 2229 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हो चुका है l

अतुल ने बताया कि जिले के ब्लॉक मोहम्दाबाद में शिवाक्षी हॉस्पिटल, नवाबगंज में सुनीता हॉस्पिटल और सीएचसी बरौन के अंर्तगत बाबू सिंह जय सिंह मेडिकल कॉलेज से करार कर लिया गया है यहां पर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा l शेष ब्लॉकों में भी जल्द ही अल्ट्रासाउंड सेन्टर से करार कर लिया जाएगा l

 

कमालगंज ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर देवरिया की रहने वाली 27 वर्षीय रिजवाना सात माह की गर्भवती है ने बताया कि मेरे दो बेटियां हैं दोनों का सामान्य प्रसव यहीं अस्पताल में हुआ था l आज मेरी खून की जाँच होने पर पता चला कि मेरा हीमोग्लोबिन 8.6 प्रतिशत है तो मेरे आयरन सुक्रोज लगाया गया साथ ही दवा के साथ खान- पान का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी गई l

इस दौरान स्टाफ नर्स पूजा, नीलम, परिवार नियोजन सलाहकार कल्पना सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |

आइजीआरएस शिकायत का सही निस्तारण करें, लापरवाही मिलने पर होगी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई जी आर एस शिकायत निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आई जी आर एस के शिकायती प्रकरणों में सुस्पष्ट आख्या लगाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करे l

यदि सरसरी निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित की लापरवाही मानते हुए कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी अधिकारी स्वम आख्या चेक कर पोर्टल पर अपलोड कराए। बिना अधिकारी के देखे आख्या अपलोड न किया जाए। डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

आवास शिकायतों की स्वंम जांच करे समस्त खंड विकास अधिकारी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, संबंधित सभी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

भागवत कथा में उमड़ रही भक्तों की भीड़, प्रधान ने वीडीओ का किया स्वागत

नवाबगंज फर्रुखाबाद l श्रीमद् भागवत कथा को सुनने पहुंचे विकास खंड अधिकारी का ग्राम प्रधान ने फूल माला पहना कर स्वागत किया l विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथरा मैं नवनिर्मित मंदिर पर ग्राम प्रधान हर्षद गंगवार ने ग्राम पंचायत के सहयोग से मद भागवत कथा का आयोजन कराया ।

जिसमें कथावाचक गोल्डी शास्त्री तथा एक अन्य शास्त्री के द्वारा अस्थल मंदिर पर श्री कृष्ण जन्म लीला की कथा का पाठ सुनाया गया। जिसमें श्री कृष्ण जन्म लीला का पाठ सुनते ही श्रोता भाव विभोर हो गए ।

वही पहुंचे विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह ने मद भागवत कथा में अपनी आस्था दिखाते हुए चढ़ावा चढ़ा कर प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया l

दो दिन में समस्याओं का निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

फर्रुखाबाद lभारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अमृतपुर को सौंपा जिसमें कहा है कि सोमवार तक समस्याओं का निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जाएगा l

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अमृतपुर को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि ग्राम उदयपुर (कंचनपुर) तहसील - अमृतपुर में गाटा संख्या 189 219 में अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया और न ही कब्जा धारकों के अप मुकद‌मा (कार्यवाही) दर्ज नहीं किया गया।

 उपजिलाधिकारी अमृतपुर द्वारा पुनः पैमाईश की मांग की थी किन्तु समस्या का विस्तारण न करके अन्य पैमाइश कराते रहे। अवधेश सिंह द्वारा कई प्रार्थना पत्र दिये गये थे किंतु पैमाईश भूमाफिया रामवान के इच्छानुसार की गयी अर्थात एक पदम सुना गया अवधेश सिंह शिवरतन सिंह के कोई भी दस्तावेज नहीं देखें गये ।

यह कि अवधेश सिंह - जब भी अपनी पैहक जमीन जो कि आबारी दर्ज है मे निर्माण करने की कोशिश करते है तो कुछ लोग भूमाफिया राभवस के कहने प गाली गलौज करते है। कई बार शिकायत करने कोई कार्यवाही नहीं हुयी थानाध्यक्ष राजेपुर लोगों को संरक्षण दिये हुआ है। यह कि इस कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सहित पाँच लोगों को प्रतिनिधि मण्डल के रूप में व्यक्तिगत उचित समय देकर निस्तारण के लिए वार्ता कर समस्या का समापन कराये। यदि दो दिन में (सोमवार) तक जिलाधिकारी द्वारा समस्या का निस्तारण न हो ने पर संगठन अनिश्चित कालीन आमरण अनशन के लिए मजबूर होगा l

परीक्षा दिलाने आए भाई की तबीयत खराब, पुलिस ने कराया भर्ती, बहन ने दी परीक्षा

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जटपुरा निवासी रामवीर की पुत्री लक्ष्मी जो अपने भाई दिलीप के साथ 12वीं की परीक्षा देने के लिए राम लाल इंटर कॉलेज पहाड़पुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर जा रही थी अचानक कस्बा अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद में दयानंद इंटर कॉलेज के पास भाई की तबीयत खराब हो जाने के कारण बाइक गिर गई।

 मौके पर मौजूद अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल द्वारा लक्ष्मी को सकुशल उसके परीक्षा केंद्र राम लाल इंटर कॉलेज पहाड़पुर जनपद शाहजहांपुर छोड़ने स्वयं गए और उसके भाई दिलीप को उचित उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के लिए भेज दिया। 

फोन कर घरवालों को सूचित किया। जिस किसी व्यक्ति ने जाना कि थानाध्यक्ष द्वारा छात्रा को परीक्षा केंद्र पर छोड़ा गया तो प्रत्येक व्यक्ति की जुबां पर यही बात थी कि थानाध्यक्ष हो तो ऐसे हो जो व्यक्तियों के दर्द को समझ सके वह आज सबकी नजरों के सामने आ गया। प्रत्येक व्यक्ति की जुबां पर सराहना ही सराहना नजर आ रही थी।

बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए स्कूल में कराया गया पीटी

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के नगर क्षेत्र के बरपुर स्थित जी एन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए प्रतिदिन पीटी कराया जा रहा है । वहीं बच्चों को स्वस्थ रहने के उपाय बताने के साथ इन बच्चों के अंदर पीटी की महत्ता एवं उसकी गुणवत्ता को बताया गया। कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसीलिए बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए छोटे उम्र से ही पीटी कराकर उन्हें स्वस्थ और निरोग रखने की कोशिश की जा रही है ।

वही जीएन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर संतोष मौर्य ने बताया कि आज हमारे विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पीटी कराया गया एवं बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में भी बताया गया । आजकल की भागदौड़ कि जिंदगी में लोगों के पास व्यायाम करने का भी समय नहीं मिल रहा है । इसीलिए हम अपने विद्यालय में ही छोटी उम्र से ही बच्चों को व्यायाम और पीटी के बारे में भी निपुण बना रहे हैं जिससे वह स्वस्थ भी रहे और दैनिक दिनचर्या में भी बच्चे व्यायाम और पीटी कर सकें । आज विद्यालय में आयोजित पीटी में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाए भी मौजूद रहीं ।

ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टरों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। भारी मात्रा में ट्रैक्टरों के पार्ट्स सहित 4 अभियुक्तों को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में बाबू की आम की बाग में छापा मारकर भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर 4 अभियुक्तों को बंदी बनाया, जबकि कई अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।

 कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, दिनेश सिंह व पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में सूचना के आधार पर बाबू की आम की बाग में छापा मारकर चार अभियुक्त नईम निवासी ग्राम मुड़ीखेड़ा लहरपुर, अंशु गौतम निवासी छावनी लहरपुर, कासिम अली निवासी ग्राम इब्राहिमपुर एवं अरविंद तिवारी निवासी ग्राम तेंदवा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को धारा 411, 413 ,414 ,420 के तहत बंदी बनाया। जबकि कुछ अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी के तीन आइशर ट्रैक्टरों के इंजन, एक स्वराज ट्रैक्टर का इंजन, हेड, बॉडी, एक्सेल, हाउजिंग, साइलेंसर, स्टेरिंग, दो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित भारी मात्रा में चोरी गए ट्रैक्टरों का सामान बरामद किए। पुलिस ने इस मौके पर दो पिकअप डाला को भी सीज किया। ज्ञातव्य है कि प्रशासन द्वारा लहरपुर क्षेत्र में कबाड़ व्यवसाय पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है और सभी दुकाने बंद करा दी गई हैं परंतु फिर भी कबाड़ व्यवसाई अब ग्रामीण अंचलों में चोरी छुपे कबाड़ का काम बदस्तूर जारी किए हुए हैं।

आग में चालीस कबाड़ गाड़ियां जलकर राख


लखनऊ। गोमती नगर स्थित नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला के सामने सड़क के दूसरी ओर जहां पर नगर निगम की कबाड़ वाली गाड़ियां रखी हैं, वहां पर बृहस्पतिवार रात आग लग गई। आग से करीब 40 कबाड़ गाड़ियां जल गई हैं। फन माल के पीछे के इलाके में लगी आग की लपटों और धुएं के चलते आसपास पॉश इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। आग विकराल थी जिसे बुझाने में अग्निशमन विभाग की छह और नगर निगम के चार टैंकर दो घंटे में काबू पा सके।

गुरुवार को जिस कबाड़ में आग लगी उसमें करीब दो साल पहले भी आग लग चुकी है। उस समय करीब 10 कबाड़ की गाड़ियां जली थीं। जिसके बाद फिर आग लगी है। जिसको लेकर शाजिश की आशंका जताई जताई जा रही है। जहां पर आग लगी है वहां पर बड़ी संख्या में कबाड़ में वाली गाड़ियां खड़ी हैं। आग रात करीब सात बजे लगी है और करीब साढ़े आठ बजे बुझ पाई है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आग कबाड़ में लगी है। ऐसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ। आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जाएगी।

दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या


उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार को दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। शव शराब ठेके के पास और पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। शव वाहन से कुचले जाने के कारण क्षत-विक्षत हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी की गैंगरेप के बाद गाड़ी से कुचलकर हत्या की गई है। लड़की रात 12 बजे से ही लापता थी। वह अपने किसी जानने वाले से फोन पर बात करके रात को निकली थी।

इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। लड़की 9वीं की छात्रा थी।परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस ने बिना बताए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने परियर हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने चार अज्ञात लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।

लड़की का शव उन्नाव जिले से जुड़े सफीपुर-परियर रोड पर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। करीब तीन घंटे शव सड़क के किनारे पड़ा रहा। लड़की के कपड़े अस्त व्यस्त थे, उसको गाड़ी से कुचला गया था। कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचला था, सिर फटा हुआ था। सड़क पर खून बिखरा पड़ा था। जैसे ही परिजनों को लड़की के शव के बारे में पता चला। गांव, परिवार और रिश्तेदारों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सबसे पहले ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिवार वालों का कहना था कि हमें बिना जानकारी दिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्यों भेज दिया गया। परिजनों का आरोप कि हमारी लड़की के साथ गलत काम हुआ। पुलिस ने मामला हल्का करने के लिए शव को मौके से हटा दिया। परिजनों ने अज्ञात 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी।