*रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा जिला पदाधिकारी को किया गया सम्मानित, डीएम के तीन साल बेमिसाल कार्यों की हुई चर्चा

औरंगाबाद : आज जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के चैम्बर में रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल जैन ने किया और संचालन सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने किया। 

जिला पदाधिकारी के उल्लेखनीय उपलब्धियां पर प्रशंसा किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण कार्य रहे ,करोना काल,शहर का सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण, सभी पर्व, चुनाव और परिक्षा में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है।  

इस अवसर पर उपस्थित थे जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह,पेसनर समाज के जगन्नाथ सिंह, बैजनाथ प्रसाद कर्ण, महावीर प्रसाद जैन,सतीश कुमार स्नेही, देवकांत, गुप्तेश्वर सिंह, अरूण कुमार सिंह,अजय कुमार गुप्ता,मदनप्रसाद,सुधिर सहित अन्य उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

रेल ट्रैक से मिला बरामद हुआ जेडीयू के सीनियर नेता के लापता भाई का लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरंगाबाद :- पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले में सोननगर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक से बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य और जदयू के सीनियर नेता प्रमोद चंद्रवंशी के सहोदर भाई व हम पार्टी के वरीय नेता मनोज चंद्रवंशी का शव बरामद किया गया है। 

शव की बरामदगी बुधवार को ही हुई थी लेकिन उस वक्त पहचान नही हो सकी थी। वहीं आज गुरूवार को दोपहर बाद शव की पहचान जेडीयू नेता के भाई के रूप में होते ही जदयू और बिहार के राजनीतिक हलके में सनसनी मच गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू नेता के भाई दो दिन पहले गया से लापता हुए थे। वही सोननगर में बुधवार को रेल ट्रैक से बरामद शव की गुरूवार को दोपहर बाद पहचान हुई। जेडीयू नेता के भाई के रूप में शव की पहचान होते ही हड़कंप मच गया। मृतक खुद जीतनराम मांझी के पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(सेक्यूलर) हमसे के नेता थे। 

बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रेक से जेडीयू नेता के भाई का शव बरामद किया था। उस वक्त मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक हम नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान जेडीयू के सीनियर नेता और बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी के बड़े भाई और हम नेता मनोज चंद्रवंशी के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि मनोज चंद्रवंशी गया के गुरुआ से अचानक गायब हो गए थे। बुधवार को रेल पुलिस ने मनोज चंद्रवंशी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया था, आज शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक हम नेता मनोज चंद्रवंशी के भाई जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि अपराधियों ने उनके भाई को अगवा करने के बाद मौत के घाट उतार दिया है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक है। शव की पहचान के बाद बारूण पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बारूण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था। गुरूवार को दोपहर बाद पहचान होने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

175 डेमो विद्यालयों के भाषा शिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

आज दिनांक 23 फरवरी 2023 को आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत जिले में चिन्हित 175 डेमो विद्यालयों के भाषा शिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजर्षी विद्या मंदिर, औरंगाबाद के सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के बारे में हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, मो यासीन ने बताया की केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से बिहार शिक्षा परियोजना औरंगाबाद के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

 कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी जिला अंतर्गत चयनित सभी विद्यालयों में उन्नयन की प्रक्रिया और शिक्षा के संकेतों को सुदृढ़ करने तथा निपुण लक्ष्यों की संप्राप्ति हेतु है। यह एक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत आज औरंगाबाद अनुमंडल स्थित सदर प्रखंड औरंगाबाद, बारुण, कुटुंबा, मदनपुर, देव तथा नबीनगर के करीब 100 डेमो विद्यालयों के एक-एक शिक्षक जो कक्षा एक से पांच के बच्चों को भाषा शिक्षा का वर्ग संचालन करते हैं को इस कार्यशाला में बुलाया गया था। 

शुक्रवार की दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत आने वाले प्रखंड दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा तथा गोह के लगभग 75 डेमो विद्यालयों के भाषा शिक्षकों का कार्यशाला आयोजित किया गया है। 

इसी तरह एक और दो मार्च को इन सभी डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की भी कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।

 कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों की संबोधित करते हुए बताया की बच्चों में बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान का होना जरूरी है। बच्चों को सिर्फ पाठ सीखा देना ही काफी नहीं है बल्कि उस पाठ की समाप्ति के बाद उनमें संबंधित पाठ का अधिगम प्रतिफल भी प्राप्त होना चाहिए। 

कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक की भूमिका में रमेश कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अनिरुद्ध कुमार तथा सुमंत कुमार मौजूद थें। 

प्रशिक्षकों ने पाठ्यक्रम की समझ, विषय का ज्ञान, अधिगम प्रतिफल तथा बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान जैसे विषयों पर अपनी राय रखी।

 इस कार्यशाला में सहयोगी के रूप में उपस्थित केवल्या पिरामल एजुकेशन फाउंडेशन के कुंदन कुमार ने गूगल रीड एलोंग एप द्वारा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए मोबाइल द्वारा भाषा ज्ञान में उन्नयन हेतु चर्चा की साथ ही उपस्थित शिक्षकों के मोबाइल में एप डाउनलोड कर उसके कार्यान्वयन के बारे में बताया। 

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीडर सुजीत सुमन, प्रोग्राम लीडर स्प्रीहा सिंह, रोहित भारती,कुंदन कुमार सहित गांधी फेलो के भावना शर्मा, प्रीति मिश्रा, सुभा पांडे, अम्बर चौहान, 

कौशल मंडल, कुंदन उपाध्याय, नवीन कुमार, अहमद रजा, फारुख खान तथा निलय अग्लावे, बिहार शिक्षा परियोजना औरंगाबाद के राजन कुमार, शुशील कुमार आदि मौजूद थें। कार्यक्रम की समाप्ति केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के फेलो द्वारा डिब्रीफिंग कर किया गया।

औरंगाबाद एरकी कला पैक्स में 13 लाख के गबन का आरोपी बाइज्जत बरी

  

औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद मुफ्त विधिक सेवा प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर रहा है। इसका प्रतिफल अब न्यायालय के निर्णय में परिलक्षित होने लगा है।

प्राधिकार सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को मदनपुर थाना कांड संख्या 113/2018 के काराधीन अभियुक्त एरकी कला निवासी राजेश कुमार उर्फ दरोगा को पूरी न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुक्त किया गया।

यह मामला एरकी कला पैक्स के 12 लाख 89 हजार 757 रुपये के गबन से संबंधित था। इसके सूचक मदनपुर सहकारिता बैंक के तत्कालीन प्रबंधक अजिताभ रंजन थे। इस वाद में अभियुक्त 26 अगस्त 2021 से काराधीन था जिसमे उसके आवेदन पर तत्काल 27 जनवरी 2022 को पैनल अधिवक्ता के रूप में अभिनंदन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया । वाद में अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू हुई।

वाद में आरोप गठन तथा साक्षियों का साक्ष्य जैसे तमाम न्यायिक कार्यवाही के बाद न्यायाधीश श्रीमती नेहा दयाल की अदालत ने अभियुक्त को गुरूवार को मामले में रिहा कर दिया। डीएलएसए के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि प्राधिकार हमेशा निःशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध करा कर काराधीन अभियुक्तों का सक्षम बचाव कर रहा है।

गया में गरजे औरंगाबाद के एलजेपीआर नेता,  बतौर मगध प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा-दूसरे राज्यों में बिजली का रेट कम तो बिहार में ज्यादा क्यो?, उस पर 30 फीसदी बढ़ोतरी का तुर्रा कोढ़ में खाज    


 औरंगाबाद लोजपा(रामविलास) के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार सरकार द्वारा बिजली की दर में होली बाद की जानेवाली 30 प्रतिशत की वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी के हैसियत से गया जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन में

शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह जमकर गरजे और बिहार सरकार पर बरसे। उन्होने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली का रेट बिहार में वसूला जा रहा है। बिहार सरकार बिहारियों का खून चुसने वाली मानसिकता पर काम कर रही है। कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से पहले से ही बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। उपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 प्रतिशत बिजली दर होली के बाद बढ़ाने का फैसला लिया है।

यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा और यह गरीबों के लिए शाप साबित होगा। इससे पहले से महंगाई की मार झेल रही बिहार की जनता को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी बात का लोजपा(रामविलास) विरोध कर रही है। यह विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक यह वृद्धि वापस नही ले ली जाती।

कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में लोजपा(रामविलास) ने आंदोलन छेड़ दिया है। इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में होगा। गौरतलब है कि लोजपा(रामविलास) की ओर से आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार से की गयी।

*बिजली दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) का धरना-प्रदर्शन, बोले हुलास पाण्डेय-बिहारियों का खून चूसने वाली सरकार है*

औरंगाबाद : बिजली की दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा रामविलास ने गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन किया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय बन गया है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली दर बिहार में वसूला जा रहा है। बिहारियों का खून चुसने की वाली मानसिकता पर सरकार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। ऊपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 40% बिजली दर बढ़ाने का फैसला लिया है। यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा। पहले से महंगाई की मार झेल रहे बिहार की जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

इसी बात का लोजपा रामविलास विरोध कर रही है। लोजपा रामविलास इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में करेगी। लोजपा रामविलास की ओर से आज पूरे बिहार में सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती में बिजली पहुंचाने की मांग इस धरना के माध्यम से किया गया।

हुलास पांडेय ने यह भी बताया कि सभी जिला मुख्यालय पर आज लोजपा रामविलास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में महंगा बिजली खरीदा जाता है और महंगा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अन्य प्रदेश सस्ता बिजली खरीदती है और सस्ता बिजली लोगों को उपलब्ध कराती है। 

उन्होंने कहा कि महंगा दर में बिजली खरीदने का कारण क्या है इसमें कौन सा घोटाला हो रहा है यह सरकार बताये। जब सस्ती बिजली मिल रही है तो मंहगा बिजली खरीदने को सरकार बाध्य क्यों है। यह बेहद गंभीर विषय है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बलात्कार के आरोपी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, सुनाई सश्रम दस साल की सजा

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट ब्रजेश कुमार पाठक ने एक दुष्कर्म आरोपी को दस साल की सज़ा है और तेरह हजार जुर्माना लगाया है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ संतोष यादव बरडीह मदनपुर को भादंवि धारा 366ए में पांच साल की सजा और तीन हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी और 4 पोक्सो एक्ट में दस साल की सजा,दस हजार जुर्माना और जुर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास होगी। दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी।

 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 09/02/23 को दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। 

प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया कि 05/10/20 को अभियुक्त ने बहला फुसलाकर नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर लिया। अभियुक्त पर प्राथमिकी का आवेदन थाना में दिया, तत्पश्चात 10/10/20 को आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद को घटना के सम्बन्ध में आवेदन दिया। 

अभियुक्त ने अपने खिलाफ हुए आवेदन की जानकारी मिलते ही 27/10/20 को पीड़िता को मदनपुर लाकर छोड़ दिया। उसके बाद स्पेशल पोक्सो कोर्ट व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 02/11/20 को परिवाद दायर किया तब महिला थाना थानाप्रभारी में 05/11/20 को प्राथमिकी दर्ज की और अग्रसर कार्यवाही शुरू किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस ने वाहन लूटेरा गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को किया गिरफ्तार, लूट का बाइक, ट्रैक्टर, टेम्पो व बोलेरो बरामद

औरंगाबाद : पुलिस ने रोड रॉबर्स के एक गैंग का उद्भेदन किया है। गिरोह के आधा दर्जन रॉबर्स गिरफ्तार किये गये है। इनकी निशानदेही पर लूट की बाइक, टेम्पो, ट्रैक्टर एवं बोलेरो बरामद किया गया। 

इन रॉबर्स की पुलिस को रोड रॉबरी के कई मामलों में सरगर्मी से तलाश थी। 

औरंगाबाद की अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि हाल-फिलहाल की घटी रोड रॉबरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम(एसआइटी) का गठन किया गया था। 

टीम ने तकनीकी एवं अन्य स्त्रोतो से मिले इनपुट के आधार पर आधा दर्जन रोड रॉबर्स को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वें सड़क लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। 

इन सड़क लूटेरो की गिरफ्तारी सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर की गई। इस दौरान 06 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई सड़क लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शिल्पकार ने कबाड़ से बनाया एक से बढ़कर एक स्कल्पचर बना देश में किया औरंगाबाद का नाम रौशन, डीएम ने किया प्रोत्साहित

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा देते हुए वोकल फॉर लोकल का आवाज बुलंद किया। 

पीएम ने उसी उद्देश्य को लेकर बिहार के कई जिलों में युवाओं ने स्टार्टअप शुरू किया और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की।

औरंगाबाद में भी कोरोना के दौरान मां की सेवा करने वन विभाग की नौकरी छोड़कर अपने पैतृक घर आए शशिकांत ओझा ने कबाड़ से जुगाड की तकनीक को विकसित किया और वेस्ट मेटेरियल पार्ट्स से एक से बढ़कर एक स्कल्पचर तैयार किया और इस क्षेत्र में अपने शहर का नाम बिहार के मानचित्र पर अंकित कर दिया।

शशिकांत ओझा के द्वारा बनाया गया स्कल्पचर न सिर्फ शहर के सभ्रांत लोगों के ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि जिले के कई पार्कों में लोगों को ध्यानाकर्षित कर रही है।

इनके कला की ख्याति इतनी बढ़ी की औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी इनके आवास पर आकर एक एक कलाकृति को देखा और उसे कई बड़े समारोह में अतिथियों को गिफ्ट भी किया।

श्री ओझा के द्वारा अभी हाल ही में बनाए गए डायनासोर,बाप की उंगली पकड़कर चलता बेटा और चम्मच से बनाया गया बाज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मुस्लिम समुदाय के द्वारा कराया जाएगा नगर थाना स्थित शिव मंदिर का सौंद्रियकरण।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा मंदिर प्रांगण में कहा गया कि वह एक ही हस्ती है एक ही वजूद जिसने यह सारा जहान बनाया है फर्क इतना कि कुछ उसे खुदा तो कुछ उसे भगवान कहते हैं।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा नगर थाना स्तिथ शिव मंदिर के घोसना पर मंदिर समिति ने मुस्लिम समुदाय को दिया बधाई।

औरंगाबाद में हमेशा हिंदू मुस्लिम समाज एकता की दिखने को मिलती हैं मिशाल।