औरंगाबाद एरकी कला पैक्स में 13 लाख के गबन का आरोपी बाइज्जत बरी

  

औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद मुफ्त विधिक सेवा प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर रहा है। इसका प्रतिफल अब न्यायालय के निर्णय में परिलक्षित होने लगा है।

प्राधिकार सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को मदनपुर थाना कांड संख्या 113/2018 के काराधीन अभियुक्त एरकी कला निवासी राजेश कुमार उर्फ दरोगा को पूरी न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मुक्त किया गया।

यह मामला एरकी कला पैक्स के 12 लाख 89 हजार 757 रुपये के गबन से संबंधित था। इसके सूचक मदनपुर सहकारिता बैंक के तत्कालीन प्रबंधक अजिताभ रंजन थे। इस वाद में अभियुक्त 26 अगस्त 2021 से काराधीन था जिसमे उसके आवेदन पर तत्काल 27 जनवरी 2022 को पैनल अधिवक्ता के रूप में अभिनंदन कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया । वाद में अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू हुई।

वाद में आरोप गठन तथा साक्षियों का साक्ष्य जैसे तमाम न्यायिक कार्यवाही के बाद न्यायाधीश श्रीमती नेहा दयाल की अदालत ने अभियुक्त को गुरूवार को मामले में रिहा कर दिया। डीएलएसए के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि प्राधिकार हमेशा निःशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध करा कर काराधीन अभियुक्तों का सक्षम बचाव कर रहा है।

गया में गरजे औरंगाबाद के एलजेपीआर नेता,  बतौर मगध प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा-दूसरे राज्यों में बिजली का रेट कम तो बिहार में ज्यादा क्यो?, उस पर 30 फीसदी बढ़ोतरी का तुर्रा कोढ़ में खाज    


 औरंगाबाद लोजपा(रामविलास) के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार सरकार द्वारा बिजली की दर में होली बाद की जानेवाली 30 प्रतिशत की वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी के हैसियत से गया जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन में

शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह जमकर गरजे और बिहार सरकार पर बरसे। उन्होने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली का रेट बिहार में वसूला जा रहा है। बिहार सरकार बिहारियों का खून चुसने वाली मानसिकता पर काम कर रही है। कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से पहले से ही बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। उपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 प्रतिशत बिजली दर होली के बाद बढ़ाने का फैसला लिया है।

यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा और यह गरीबों के लिए शाप साबित होगा। इससे पहले से महंगाई की मार झेल रही बिहार की जनता को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी बात का लोजपा(रामविलास) विरोध कर रही है। यह विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक यह वृद्धि वापस नही ले ली जाती।

कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में लोजपा(रामविलास) ने आंदोलन छेड़ दिया है। इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में होगा। गौरतलब है कि लोजपा(रामविलास) की ओर से आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार से की गयी।

*बिजली दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) का धरना-प्रदर्शन, बोले हुलास पाण्डेय-बिहारियों का खून चूसने वाली सरकार है*

औरंगाबाद : बिजली की दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा रामविलास ने गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन किया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय बन गया है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली दर बिहार में वसूला जा रहा है। बिहारियों का खून चुसने की वाली मानसिकता पर सरकार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। ऊपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 40% बिजली दर बढ़ाने का फैसला लिया है। यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा। पहले से महंगाई की मार झेल रहे बिहार की जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

इसी बात का लोजपा रामविलास विरोध कर रही है। लोजपा रामविलास इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में करेगी। लोजपा रामविलास की ओर से आज पूरे बिहार में सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती में बिजली पहुंचाने की मांग इस धरना के माध्यम से किया गया।

हुलास पांडेय ने यह भी बताया कि सभी जिला मुख्यालय पर आज लोजपा रामविलास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में महंगा बिजली खरीदा जाता है और महंगा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अन्य प्रदेश सस्ता बिजली खरीदती है और सस्ता बिजली लोगों को उपलब्ध कराती है। 

उन्होंने कहा कि महंगा दर में बिजली खरीदने का कारण क्या है इसमें कौन सा घोटाला हो रहा है यह सरकार बताये। जब सस्ती बिजली मिल रही है तो मंहगा बिजली खरीदने को सरकार बाध्य क्यों है। यह बेहद गंभीर विषय है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बलात्कार के आरोपी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, सुनाई सश्रम दस साल की सजा

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट ब्रजेश कुमार पाठक ने एक दुष्कर्म आरोपी को दस साल की सज़ा है और तेरह हजार जुर्माना लगाया है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ संतोष यादव बरडीह मदनपुर को भादंवि धारा 366ए में पांच साल की सजा और तीन हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी और 4 पोक्सो एक्ट में दस साल की सजा,दस हजार जुर्माना और जुर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास होगी। दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी।

 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त को 09/02/23 को दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया था। 

प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया कि 05/10/20 को अभियुक्त ने बहला फुसलाकर नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर लिया। अभियुक्त पर प्राथमिकी का आवेदन थाना में दिया, तत्पश्चात 10/10/20 को आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद को घटना के सम्बन्ध में आवेदन दिया। 

अभियुक्त ने अपने खिलाफ हुए आवेदन की जानकारी मिलते ही 27/10/20 को पीड़िता को मदनपुर लाकर छोड़ दिया। उसके बाद स्पेशल पोक्सो कोर्ट व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में 02/11/20 को परिवाद दायर किया तब महिला थाना थानाप्रभारी में 05/11/20 को प्राथमिकी दर्ज की और अग्रसर कार्यवाही शुरू किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस ने वाहन लूटेरा गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को किया गिरफ्तार, लूट का बाइक, ट्रैक्टर, टेम्पो व बोलेरो बरामद

औरंगाबाद : पुलिस ने रोड रॉबर्स के एक गैंग का उद्भेदन किया है। गिरोह के आधा दर्जन रॉबर्स गिरफ्तार किये गये है। इनकी निशानदेही पर लूट की बाइक, टेम्पो, ट्रैक्टर एवं बोलेरो बरामद किया गया। 

इन रॉबर्स की पुलिस को रोड रॉबरी के कई मामलों में सरगर्मी से तलाश थी। 

औरंगाबाद की अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि हाल-फिलहाल की घटी रोड रॉबरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम(एसआइटी) का गठन किया गया था। 

टीम ने तकनीकी एवं अन्य स्त्रोतो से मिले इनपुट के आधार पर आधा दर्जन रोड रॉबर्स को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वें सड़क लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। 

इन सड़क लूटेरो की गिरफ्तारी सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर की गई। इस दौरान 06 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई सड़क लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शिल्पकार ने कबाड़ से बनाया एक से बढ़कर एक स्कल्पचर बना देश में किया औरंगाबाद का नाम रौशन, डीएम ने किया प्रोत्साहित

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा देते हुए वोकल फॉर लोकल का आवाज बुलंद किया। 

पीएम ने उसी उद्देश्य को लेकर बिहार के कई जिलों में युवाओं ने स्टार्टअप शुरू किया और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की।

औरंगाबाद में भी कोरोना के दौरान मां की सेवा करने वन विभाग की नौकरी छोड़कर अपने पैतृक घर आए शशिकांत ओझा ने कबाड़ से जुगाड की तकनीक को विकसित किया और वेस्ट मेटेरियल पार्ट्स से एक से बढ़कर एक स्कल्पचर तैयार किया और इस क्षेत्र में अपने शहर का नाम बिहार के मानचित्र पर अंकित कर दिया।

शशिकांत ओझा के द्वारा बनाया गया स्कल्पचर न सिर्फ शहर के सभ्रांत लोगों के ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि जिले के कई पार्कों में लोगों को ध्यानाकर्षित कर रही है।

इनके कला की ख्याति इतनी बढ़ी की औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी इनके आवास पर आकर एक एक कलाकृति को देखा और उसे कई बड़े समारोह में अतिथियों को गिफ्ट भी किया।

श्री ओझा के द्वारा अभी हाल ही में बनाए गए डायनासोर,बाप की उंगली पकड़कर चलता बेटा और चम्मच से बनाया गया बाज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मुस्लिम समुदाय के द्वारा कराया जाएगा नगर थाना स्थित शिव मंदिर का सौंद्रियकरण।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा मंदिर प्रांगण में कहा गया कि वह एक ही हस्ती है एक ही वजूद जिसने यह सारा जहान बनाया है फर्क इतना कि कुछ उसे खुदा तो कुछ उसे भगवान कहते हैं।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा नगर थाना स्तिथ शिव मंदिर के घोसना पर मंदिर समिति ने मुस्लिम समुदाय को दिया बधाई।

औरंगाबाद में हमेशा हिंदू मुस्लिम समाज एकता की दिखने को मिलती हैं मिशाल।

औरंगाबाद में पार्क घूमने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक की जमकर कर दी पिटाई,युवक गंभीर रूप से घायल

जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल यह घटना औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में घटित हुई है। मारपीट में घायल हुए किशोर की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मनोरा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि दीपक औरंगाबाद किसी कार्य को लेकर आया हुआ था। लेकिन जब उसे पार्क घूमने का मन किया तो वह सत्येंद्र नारायण सिन्हा दानी बीघा स्थित पार्क में घूमने चला गया।

 जहां घूमने के दौरान कुछ लोगों के साथ उसकी झड़प हो गई। तभी धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया। बात तू तू मैं के साथ-साथ दोनों के बीच मारपीट की घटना घटने लगी। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे व बेल्ट निकालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद पार्क में उपस्थित रहे लोगों के द्वारा दोनों को अलग किया गया और घायल हुए युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

 फिलहाल इस मामले में घायल युवक ने स्थानीय थाना से न्याय की गुहार लगाई है।

जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में गोह राजकीय जयंती समारोह का आयोजन गोह प्रखण्ड परिसर में किया गया।

इस अवसर पर गोह प्रखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक श्री रामविलास शर्मा को उनकी जयंती पर याद किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि श्री रामविलास शर्मा एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जो ईमानदारी एवं दृढ़ निश्चय के प्रतीक थे।

इन्होंने अपने जीवन काल में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं इस प्रेरणा को अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, श्री राम विलास शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया।

इस अवसर पर गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, श्री रणविजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह मनोज कुमार, अंचल अधिकारी गोह मुकेश कुमार, जन प्रतिनिधि गण एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बटाने नदी चेक डैम के निर्माण हेतु स्थल का किया निरीक्षण

आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा माननीय सदर विधायक के साथ औरंगाबाद प्रखंड के रायपुरा ग्राम में बटाने नदी पर चेक डैम के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।

उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि बटाने नदी पर चेकडैम के निर्माण से इस क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ साथ ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा जिससे भू जल स्तर में सुधार होगा। साथ ही आस पास के गावों में मवेशियों के लिए पीने का पानी भी सालों भर उपलब्ध रहेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को चेकडैम के निर्माण हेतु प्राकल्लन तैयार कर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही औरंगाबाद जिले के अन्य प्रखंडों में आवश्यकतानुसार स्थल चिन्हित कर चेक डैम के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर माननीय सदर विधायक, श्री आनंद शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।