पति-पत्नी ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, हालत गंभीर,दोनों रेफर


मड़िहान/मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी पति पत्नी ने आपसी विवाद में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत विगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख जिला - मीरजापुर रेफर कर दिया गया।

मड़िहान थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी राजकरन 25 वर्ष पुत्र राम भुवन लगभग दो वर्ष पहले मध्य प्रदेश निवासिनी सोनू 23 वर्ष से प्रेम विवाह किया था। राजकरन की मां ने बताया कि मायके जाने को लेकर दो दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।जिससे मंगलवार की दोपहर घर के सभी सदस्य जब बाहर गए थे। पति पत्नी दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

हालत बिगड़ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्वस्थ्य संतुलित हो आहार एनर्जी दे शरीर को अपार : श्रवण कुमार राय


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत विकास खण्ड हलिया के महुगढ़ ग्राम पंचायत में संचालित कान्हा प्रेरणा महिला लघु उद्योग एवं विकास खण्ड पटेहरा में संचालित खुशी प्रेरणा महिल लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

दोनों पुष्टाहार उत्पादन इकाई संचालित अवस्था में पाये गये उक्त पुष्टाहार उत्पादन इकाई द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को खाने हेतु पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार उत्पादित किया जा रहा है जो कि 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं तथा कुपोषित बच्चों के लिए आटा बेसन हलवा, आटा बेसन बर्फी, दलिया मूंग दाल, खीचड़ी एवं एनर्जी डेन्स हलवा का उत्पादन किया जा रहा है।

जिला विकास अधिकारी द्वारा खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया से उत्पादन की स्थिति पर चर्चा की गयी उत्पादन प्रति दिवस 5 मैट्रिक टन से कम होने पर खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया एवं पटेहरा कलां को निर्देशित किया गया कि उत्पादन क्षमता बढ़ाएं। वर्तमान समय में ढाई से तीन मैट्रिक टन का उत्पादन किया जा रहा है।

खण्ड मिशन प्रबन्धक द्वारा उक्त के क्रम में अवगत कराया गया कि विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन कम हो रहा है नियमित रूप से केवल 8 से 12 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है जिसके कारण उत्पादन में कमी हो रही है। जिला विकास अधिकारी द्वारा टीएचआर प्लान्ट पर नियमित साफ-सफाई एवं सम्बन्धित रजिस्टर का लेखांकन नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात विकास खण्ड हलिया के सभागार में जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गयी । जिसमें आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने हेतु विकास खण्ड स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड में आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम हेतु विकास खण्ड स्तरीय समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समूह सदस्यों को कम से कम दो से तीन स्व रोजगार से जोड़कर उनकी मासिक आय में आठ से दस हजार रुपये तक वृद्धि कराकर उनकी आय को एक वर्ष में एक लाख से अधिक तक पहुंचाया जाय।

मिशन अन्त्योदय योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का यूजर आईडी एवं पासवर्ड तैयार कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायतवार सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अद्यतन प्रगति पर समीक्षा की गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हलिया, जिला मिशन प्रबन्धक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) खण्ड मिशन प्रबन्धक, ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल


मीरजापुर। जिले के अदलहाटथाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर टेढुआ ग्राम के पास मंगलवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तथा दो घायल हो गये।

चुनार थाना क्षेत्र के भौरही ग्राम निवासी 50वर्षीय नन्दू पुत्र स्व० राम जी अपने ससुराल जमालपुर थाना क्षेत्र के धारा ग्राम से अपनी पत्नी 42वर्षीय दुर्गा देवी व सरहज 55 वर्षीय मालती देवी पत्नी कल्लू निवासी ग्राम धारा को (लूना) मोपेड पर बैठाकर घर के लिए जा रहा था,वह ज्यों टेढुआ बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचा आगे ट्रैक्टर खडी होने से मोपेड को रोक लिया।इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र जा रही अज्ञात ट्रक ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे मालती देवी मोपेड से नीचे गिर गई ट्रक उनको रौंदते हुए भाग निकला, मालती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। तथा दुर्गा देवी की हालत गंभीर होने पर एंबुलेन्स से ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया। मोपेड चालक नन्दू को हल्की चोट आई है।

नन्दू के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।एसआई संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मदरसा छात्रों को टीबी रोग के बारे में किया गया जागरूक


मिर्जापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यूएन सिंह के निर्देशन में टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान अंतर्गत लालगंज में मदरसा छात्रों को जागरूक किया गया। बताते चले कि २० फरवरी से ५ मार्च तक चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत लालगंज तहसील क्षेत्र के समस्त ब्लॉक में टीम द्वारा टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एमओटीसी डॉक्टर मनिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया।

इसी क्रम में मदरसा गौसिया नूरिया लालगंज में टीम द्वारा मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक कर उनकी स्क्रीनिंग की गई तथा टीबी के बारे में लोगों को जागरूक कर संकल्प दिलाया गया। साथ ही साथ बताया गया कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि डट कर मुकाबला करने और समय से दवा का सेवन करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया की दो हफ्ते से खांसी आना, रात में बुखार आना, सीने में दर्द होना तथा वजन का कम होना ऐसे लक्षण यदि दिखाई दे तो स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जॉच के लिए अवश्य भेजे।

जांच के दौरान टीबी की पुष्टी होने पर उसका उपचार शुरु कर दिया जाता है। बताया कि उस मरीज के खाते में ५०० रुपए प्रति महीने पोषण योजना के अंतर्गत भेजा जाता है। जब तक उस मरीज का उपचार चलेगा तब तक उसे यह राशि प्राप्त होती रहेगी। इस मौके पर शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, मोहम्मद रजा गुलाम, मोहुद्दीन मुस्ताक खान, अप्पू खान, हाजी आजाद खान, हाजी जलालुद्दीन, प्रदीप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

पति व सास के साथ माता विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार


मिर्जापुर। दो सप्ताह पूर्व जिसके साथ सात फेरे लेकर जीवन प्रयत्न जीवन बिताने का संकल्प लिया था उसे दो सप्ताह बाद ही तोड़कर नव विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी होते ही हताश पति पुलिस से मदद की गुहार लगाता फिर रहा है।

जानकारी के अनुसार जौनपुर निवासी युवर का 10 फरवरी को आजमगढ़ निवासनी युवती से धूमधाम के साथ विवाह संपन्न हुआ था। मंगलवार को युवती पति और सास के साथ विंध्याचल देवी धाम का दर्शन पूजन करने के लिए आई हुई थी। जहां वह मौका देख कर पहले से ही पहुंचे प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई । जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है, वही पति ने खोज बिन करने के पश्चात पुलिस को सूचना देकर पत्नी का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है। 

शौच जाने के बहाने से युवती हुई फरार, पति व सास करते रहे दर्शन-पूजन 

परिजनों के मुताबिक उसने शौच जाने के बहाने अपने पति से दस रुपये लिए और उसे अपना मोबाइल पकड़ा कर आगे बढ़ गई। परिजन भी उस पर गौर नहीं कर पाए थे। सभी दर्शन पूजन कर मां विंध्यवासिनी धाम का दीदार करने में जुटे हुए थे कि इसी बीच पहले से ही पहुंचे प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर नवविवाहित फरार हो गई। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन विंध्याचल मंदिर सहित गंगा तट पर तलाश करने में जुट गए। काफी छानबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दे दी है।

सीसीटीवी में कैद हुए प्रेमी-प्रेमिका

जानकारी मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई । पुलिस के मुताबिक समीप के ही एक सीसीटीवी कैमरे जरिए पता चला है कि नवविवाहिता पूरे फिल्मी स्टाइल में लाल रंग की बाइक पर बैठकर फरार हुई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया जाएगा। वहीं परिजन मायूस होकर घर लौट गये।

नौ दिन पहले सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी, युवक धड़ से अलग खेत में मिला शव


मड़िहान/मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख सुनकर न केवल लोग दंग हैं, बल्कि विधि के विधान से चकित भी हैं। दरअसल, हुआ यह है कि नौ दिन पूर्व जिस युवक की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ कछवां के गड़ौली धाम में हुई थी सोमवार की देर रात खेत से उसी युवक की धड़ से अलग हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी बंसीलाल का 23 वर्षीय पुत्र मैनेजर गोंड़ रविवार की रात खाना खाकर थोड़ी दूर पर स्थित सिवान में बड़े आवास पर सोने चला गया था। इसी बीच सोमवार की रात मैनेजर का शव झाड़ियों में धड़ से अलग दिखाई दिया तो यह खबर आग की तरह गांव में फैलने लगी। जिसके बाद पुलिस को भनक लगी तो मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, एसओजी टीम भी रात में ही पहुंच गई थी।बताया जाता है कि रविवार की रात घर से खाना खाने के बाद वह सोने के लिए खेत पर निकला था वापस घर नहीं लौटा। दूसरी ओर परिजन घर पर उसकी राह देख रहे थे, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था। हालांकि परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई है।

नौ पहले ही युवक ने सामूहिक विवाह में रचाई शादी

नौ दिन पहले ही गांव के युवती से युवक ने शादी रचाई थी। गांव निवासी मृतक मैनेजर गोंड़ का गांव के ही युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। 12 फरवरी को गड़ौली धाम कछवां मंदिर में युवती के साथ शादी भी रचाई थी, लेकिन नौ दिन के अंदर ही मैनेजर दुनिया छोड़ चला गया। जहां एक ओर पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी थी वहीं दूसरी ओर पति का जनाजा उठने लगा है। मैनेजर की मौत से परिजनों का जहां रो-रो कर बुराहाल है, वहीं उसकी हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की है यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

ईट लदा ट्रक उतरते ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड़ में भिड़ी


गुरमा/सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुड़ी घाटी मे मंगलवार की अल सुबह तकरीबन 4:30 उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड मे जा टकराई। इस दौरान ट्रक चालक का दोनों पैर हाथ केबिन में दब कर जख्मी हो गया ।

आनन-फानन आस-पास के लोगों ने गैस कटर मंगवा वार केविन को काटकर दो घंटे की कड़ी मकश्द के बाद बाहर निकाल कर ट्रक चालक रंजन चौहान(43) पुत्र रामवृक्ष निवासी नशीरपुर जनपद चदौली हो एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जब की खलासी अजीत कुमार (28) पुत्र स्व अवधेश निवासी -चिरईगाँव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बाल बाल बच गया। ट्रक जनपद गाजीपुर से ईट लादकर चोपन गिराने जा रही थी। खलासी के मुताबिक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।

मिर्जापुर में हत्या कर फेंकी हुई लाश मिली


प्रभाशंकर दुबे

लालगंज/मिर्जापुर। जिले में बेखौफ हुए बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को तड़के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके पहचान नहीं हो पाई है सब को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर लाश से की गई है सिर पर किसी भजनी चीज से प्रहार कर बुरी तरह से उसे कूच दिया है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

सूचना होने पर मौके पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है, वही क्षेत्राधिकारी लालगंज ने भी मौके का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से शव की पहचान कराए जाने का प्रयास किया गया है, लेकिन खबर भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। आशंका व्यक्त की जा रही थी हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

मिर्जापुर में खान अधिकारी ने बालू लदे ट्रक को किया सीज


मिर्जापुर। बिना प्रपत्र के इन दिनों हलिया थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन हो रहा है, जो बिना किसी खौफ के खनीज परिवहन में लगे हुए हैं। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा से मध्य प्रदेश की ओर से बिना प्रपत्र के बालू का परिवहन कर रहे ट्रक को सोमवार की देर रात में खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने रोककर ट्रक चालक से बालू परिवहन करने से संबंधित प्रपत्र कागजात की मांग की, लेकिन ट्रक चालक बालू से संबंधित कोई प्रपत्र कागजात नहीं दिखा सका।

जिस पर खान अधिकारी ने 35 घनमीटर लदे बालू के ट्रक को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।खान अधिकारी के इस कार्रवाई से बिना प्रपत्र कागजात के बालू गिट्टी का परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। खान अधिकारी ने बताया कि बिना किसी प्रपत्र कागजात के बालू लादकर जा रहे ट्रक को सीज करते हुए थाना परिसर में पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया है आगे भी बिना प्रपत्र के बालू गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध :केन्द्रीय मंत्री


मिर्जापुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) ओ एस बाल कुन्दन फाउण्डेशन गड़ौली धाम गड़ौली, विकास खण्ड- मझवां मीरजापुर में आयोजित कराया गया। जिसमें विकास खण्ड- कोन के 23, विकास खण्ड- मझवों के 44, विकास खण्ड- सीखड़ के 15, विकास खण्ड- सीटी के 58, नगर पालिका परिषद मीरजापुर के 8 एवं नगर पंचायत कछवों के 5, कुल 153 जोड़ों ( अनुजा के 97, अन्य पिछड़ा वर्ग के 52, सामान्य वर्ग के 1 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 03) का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) ई रामलौटल बिन्द, ब्लाक प्रमुख कोन, ब्लाक प्रमुख मझवों, ब्लाक प्रमुख सीखड़, ब्लाक प्रमुख सीटी, सुनील ओझा संस्थापक गड़ौली धाम, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मीरजापुर, खण्ड विकास अधिकारी कोन, खण्ड विकास अधिकारी मझव, खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, खण्ड विकास अधिकारी सीटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछवा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी मीरजापुर उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

सांसद, केन्द्रीयमंत्री वाणिज्य कर एवं उद्योग अनुप्रिया पटेल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर दूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। सांसद, महोदया ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करने के लिये आभार व्यक्त किया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये शुभकामनायें भी दी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू 51000 के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू 35000 कन्या बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू 10000की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चांदी की) तथा 7 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000 प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा