नौ दिन पहले सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी, युवक धड़ से अलग खेत में मिला शव
मड़िहान/मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख सुनकर न केवल लोग दंग हैं, बल्कि विधि के विधान से चकित भी हैं। दरअसल, हुआ यह है कि नौ दिन पूर्व जिस युवक की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ कछवां के गड़ौली धाम में हुई थी सोमवार की देर रात खेत से उसी युवक की धड़ से अलग हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी बंसीलाल का 23 वर्षीय पुत्र मैनेजर गोंड़ रविवार की रात खाना खाकर थोड़ी दूर पर स्थित सिवान में बड़े आवास पर सोने चला गया था। इसी बीच सोमवार की रात मैनेजर का शव झाड़ियों में धड़ से अलग दिखाई दिया तो यह खबर आग की तरह गांव में फैलने लगी। जिसके बाद पुलिस को भनक लगी तो मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, एसओजी टीम भी रात में ही पहुंच गई थी।बताया जाता है कि रविवार की रात घर से खाना खाने के बाद वह सोने के लिए खेत पर निकला था वापस घर नहीं लौटा। दूसरी ओर परिजन घर पर उसकी राह देख रहे थे, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था। हालांकि परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई है।
नौ पहले ही युवक ने सामूहिक विवाह में रचाई शादी
नौ दिन पहले ही गांव के युवती से युवक ने शादी रचाई थी। गांव निवासी मृतक मैनेजर गोंड़ का गांव के ही युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। 12 फरवरी को गड़ौली धाम कछवां मंदिर में युवती के साथ शादी भी रचाई थी, लेकिन नौ दिन के अंदर ही मैनेजर दुनिया छोड़ चला गया। जहां एक ओर पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी थी वहीं दूसरी ओर पति का जनाजा उठने लगा है। मैनेजर की मौत से परिजनों का जहां रो-रो कर बुराहाल है, वहीं उसकी हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की है यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।
Feb 21 2023, 16:40