नौ दिन पहले सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी शादी, युवक धड़ से अलग खेत में मिला शव


मड़िहान/मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख सुनकर न केवल लोग दंग हैं, बल्कि विधि के विधान से चकित भी हैं। दरअसल, हुआ यह है कि नौ दिन पूर्व जिस युवक की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ कछवां के गड़ौली धाम में हुई थी सोमवार की देर रात खेत से उसी युवक की धड़ से अलग हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रैकरा गांव निवासी बंसीलाल का 23 वर्षीय पुत्र मैनेजर गोंड़ रविवार की रात खाना खाकर थोड़ी दूर पर स्थित सिवान में बड़े आवास पर सोने चला गया था। इसी बीच सोमवार की रात मैनेजर का शव झाड़ियों में धड़ से अलग दिखाई दिया तो यह खबर आग की तरह गांव में फैलने लगी। जिसके बाद पुलिस को भनक लगी तो मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, एसओजी टीम भी रात में ही पहुंच गई थी।बताया जाता है कि रविवार की रात घर से खाना खाने के बाद वह सोने के लिए खेत पर निकला था वापस घर नहीं लौटा। दूसरी ओर परिजन घर पर उसकी राह देख रहे थे, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था। हालांकि परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई है।

नौ पहले ही युवक ने सामूहिक विवाह में रचाई शादी

नौ दिन पहले ही गांव के युवती से युवक ने शादी रचाई थी। गांव निवासी मृतक मैनेजर गोंड़ का गांव के ही युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। 12 फरवरी को गड़ौली धाम कछवां मंदिर में युवती के साथ शादी भी रचाई थी, लेकिन नौ दिन के अंदर ही मैनेजर दुनिया छोड़ चला गया। जहां एक ओर पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छुटी थी वहीं दूसरी ओर पति का जनाजा उठने लगा है। मैनेजर की मौत से परिजनों का जहां रो-रो कर बुराहाल है, वहीं उसकी हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की है यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

ईट लदा ट्रक उतरते ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड़ में भिड़ी


गुरमा/सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुड़ी घाटी मे मंगलवार की अल सुबह तकरीबन 4:30 उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पहाड मे जा टकराई। इस दौरान ट्रक चालक का दोनों पैर हाथ केबिन में दब कर जख्मी हो गया ।

आनन-फानन आस-पास के लोगों ने गैस कटर मंगवा वार केविन को काटकर दो घंटे की कड़ी मकश्द के बाद बाहर निकाल कर ट्रक चालक रंजन चौहान(43) पुत्र रामवृक्ष निवासी नशीरपुर जनपद चदौली हो एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जब की खलासी अजीत कुमार (28) पुत्र स्व अवधेश निवासी -चिरईगाँव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बाल बाल बच गया। ट्रक जनपद गाजीपुर से ईट लादकर चोपन गिराने जा रही थी। खलासी के मुताबिक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ।

मिर्जापुर में हत्या कर फेंकी हुई लाश मिली


प्रभाशंकर दुबे

लालगंज/मिर्जापुर। जिले में बेखौफ हुए बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को तड़के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके पहचान नहीं हो पाई है सब को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर लाश से की गई है सिर पर किसी भजनी चीज से प्रहार कर बुरी तरह से उसे कूच दिया है जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

सूचना होने पर मौके पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है, वही क्षेत्राधिकारी लालगंज ने भी मौके का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से शव की पहचान कराए जाने का प्रयास किया गया है, लेकिन खबर भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। आशंका व्यक्त की जा रही थी हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

मिर्जापुर में खान अधिकारी ने बालू लदे ट्रक को किया सीज


मिर्जापुर। बिना प्रपत्र के इन दिनों हलिया थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रकों का आवागमन हो रहा है, जो बिना किसी खौफ के खनीज परिवहन में लगे हुए हैं। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा से मध्य प्रदेश की ओर से बिना प्रपत्र के बालू का परिवहन कर रहे ट्रक को सोमवार की देर रात में खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने रोककर ट्रक चालक से बालू परिवहन करने से संबंधित प्रपत्र कागजात की मांग की, लेकिन ट्रक चालक बालू से संबंधित कोई प्रपत्र कागजात नहीं दिखा सका।

जिस पर खान अधिकारी ने 35 घनमीटर लदे बालू के ट्रक को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।खान अधिकारी के इस कार्रवाई से बिना प्रपत्र कागजात के बालू गिट्टी का परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। खान अधिकारी ने बताया कि बिना किसी प्रपत्र कागजात के बालू लादकर जा रहे ट्रक को सीज करते हुए थाना परिसर में पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया है आगे भी बिना प्रपत्र के बालू गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध :केन्द्रीय मंत्री


मिर्जापुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) ओ एस बाल कुन्दन फाउण्डेशन गड़ौली धाम गड़ौली, विकास खण्ड- मझवां मीरजापुर में आयोजित कराया गया। जिसमें विकास खण्ड- कोन के 23, विकास खण्ड- मझवों के 44, विकास खण्ड- सीखड़ के 15, विकास खण्ड- सीटी के 58, नगर पालिका परिषद मीरजापुर के 8 एवं नगर पंचायत कछवों के 5, कुल 153 जोड़ों ( अनुजा के 97, अन्य पिछड़ा वर्ग के 52, सामान्य वर्ग के 1 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 03) का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) ई रामलौटल बिन्द, ब्लाक प्रमुख कोन, ब्लाक प्रमुख मझवों, ब्लाक प्रमुख सीखड़, ब्लाक प्रमुख सीटी, सुनील ओझा संस्थापक गड़ौली धाम, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मीरजापुर, खण्ड विकास अधिकारी कोन, खण्ड विकास अधिकारी मझव, खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, खण्ड विकास अधिकारी सीटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछवा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी मीरजापुर उपस्थित होकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

सांसद, केन्द्रीयमंत्री वाणिज्य कर एवं उद्योग अनुप्रिया पटेल ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव-वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की, साथ ही प्रत्येक वर दूध को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। सांसद, महोदया ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करने के लिये आभार व्यक्त किया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये शुभकामनायें भी दी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू 51000 के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू 35000 कन्या बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू 10000की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल (चांदी की) तथा 7 बर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000 प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा

गंगा घाट सफाई अभियान के तहत जिला गंगा समिति मिर्जापुर को प्रदेश में प्रथम स्थान


मिर्जापुर। जीवनधारा नमामि गंगे फाउण्डेशन समिति जिला गंगा समिति संस्था को गंगा घाट सफाई प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके सन्दर्भ में जिला गंगा समिति की अध्यक्ष, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में नमामि गंगे फाउंडेशन के पदाधिकारी डा हरिओम शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

डाॅ हरिओम शर्मा के द्वारा नमामि गंगे के सन्दर्भ में 4 एजेण्डों जानकारी प्रदान की गयी, जिसका प्रथम एजेण्डा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिसमें जीवन धारा मौजूल के अन्तर्गत वृद्धारोपण, स्वच्छता है, गंगा मिशन के अन्तर्गत सोलिस बेसिड का कार्य तथा निगरानी समिति द्वारा कार्य किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्रामीण स्तरों पर स्मशान घाटों का सदुपयोग नही हो रहे है। जिसमे ग्रामीण स्तर पर निगरानी समिति द्वारा किया जाना है तथा जहां शवदाह नहीं है, वहां का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराये।

प्राकृतिक कृषि- प्राकृतिक कृषि के अन्तर्गत कृषि में यूरिया के प्रयोग को कम करने के निर्देश दिये गये तथा कृषि विभाग से अपील की गयी की वर्तमान रबी की तैयार फसलों में सतत निरीक्षण कर लें एवं अपने स्तर से जानकारी प्रदान करें कि गेंहू व अन्य फसलों में यूरिया का प्रयोग कम से कम हो। देशी गौपालन पर जोर एवं ध्यान दिये जाय। गंगा ग्राम तालाब का रख रखाव होना चाहिए, अमृत सरोवर से जोड़ा जाय, वृक्षारोपण को भी सम्मिलित किया जाय। अर्द्ध गंगा मिशन- अर्द्ध गंगा मिशन के अन्तर्गत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि गंगा हमारी संस्कृति है, जिसका आस पास आर्थिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहन दिया जाय, जिससे वर्षों से गंगा के सन्निकट निवास कर रहे ग्रामीणों को रोजगार मिल सकें।

जिसमें जनपद के जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग आदि के द्वारा आवश्यक कार्य किये जाय। हर घर हर घाट के अन्तर्गत गंगा बेसिन ग्राम में उक्त सभी कार्य करने है। कल्चर- गंगा की संस्कृति के अन्तर्गत जनपद के चयनित ग्रामों में नियमित गंगा आरती, गंगा उत्सवों का आयोजन, चित्रकला पेंटिंग, गंगा के किनारे स्थित मंदिरो में निजी लोगों द्वारा पूजा-पाठ इत्यादि कार्य करने का निर्देश, सुझाव दिया। गया। टीम द्वारा जनपद भ्रमण के यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद में टाण्डा फाम एवं विन्डम फाल दो स्थल पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अन्त में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी कि पर्यावरण की दृष्टि से हरीशंकरी वाटिका (पीपर, पाकर, आदि). मंगल वाटिका एवं पल्लव वाटिका लगाये जाय।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीम के द्वारा दिये गये सुझावों का गम्भीरतापूर्वक कियान्वयन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये एवं गंगा मिशन के अन्तर्गत जनपद हेतु लोकल स्तर पर सम्भव प्रत्येक कार्य की कार्ययोजना तैयार कर विस्तृत रूप में कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जीवनधारा नमामि गंगा फाउण्डेशन समिति के आये हुए समस्त सदस्य, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, उपायुक्त (श्रम रोजगार), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

ट्रैक्टर का चोरी गया पहिया बरामद,एक गिरफ्तार


मिर्जापुर। अदलहाट क्षेत्र के कोलउन्द ग्राम में खड़ी ट्रैक्टर का चोरी गया पहिया को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसआई रणविजय सिंह को सूचना मिली कि एक युवक जो ट्रैक्टर का पहिया खोला था, टेंगरा मोड़ पर मौजूद है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके निशान देही पर चोरी गए चोरी के ट्रैक्टर के पहियों को बरामद किया गया। गिरफ्तार करण बिंद पुत्र धर्मवीर बिंद ग्राम नियामताबाद थाना मुगलसराय चंदौली का निवासी है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा


मिर्जापुर।विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट के न्यायाधीश संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा 16 वर्ष के नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले दोषी को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा वकील खान पुत्र जलील खान निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा 8 अप्रैल 2014 को लिखित दिया गया कि, 7 अप्रैल 2014 को वादी मुकदमा अपने परिवार के साथ भारतगंज गया था और वादी मुकदमा के घर में वादी मुकदमा की नाबालिक लड़की पीड़िता जिसकी उम्र 16 वर्ष है और सांस फातिमा सोई हुई थी।

लगभग 1 बजे रात जवादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर आई और घर के अंदर जाने लगी तो पड़ोस का आसिफ पुत्र नन्हे घर में घुस आया और वादी मुकदमा की लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।मामले को सिद्ध करने के लिए विशेष लोक अभियोजक सनातन सिंह द्वारा कुल आठ गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए और पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा आसिफ खान पुत्र अनीश खान निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और ₹27000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

बुर्का पहनी महिला ने दो लाख का आभूषण पर्स से किया साफ


मिर्जापुर। शास्त्री पुल मिर्जापुर से ऑटो में बैठी एक महिला यात्री के पर्स से बगल में बैठी बुर्का पहनी एक महिला ने लगभग दो लाख की आभूषण किया साफ। महिला के पति ने घटना के संबंध में चील्ह थाना में तहरीर दिया है।

बताया जाता है कि कुसुम मिश्रा पत्नी संतोष कुमार मिश्रा निवासी करिया मऊ नई बस्ती थाना औराई जनपद भदोही अपने मायके मऊगंज मध्य प्रदेश से गृह प्रवेश में सम्मिलित होकर अपने बहन का लड़का मनु के साथ घर वापस लौट रहे थी कि 19 फरवरी रविवार को शास्त्री पुल मिर्जापुर से एक ऑटो पर बैठकर औराई जा रही थी, कि चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा में बुर्का पहनी एक महिला ने कुसुम मिश्रा के बगल में बैठ गई, और कुसुम मिश्रा के पर्स से लगभग दो लाख की आभूषण चुराकर पुरजागीर में ऑटो से उतर गई तथा पुनः वापस दूसरे आटो से चली गई।

बताया जाता है कि जब कुसुम मिश्रा ने अपने घर पर पहुंच कर पर्स को देखा तो उसके पर्स से आभूषण गायब थे ।ऐसा देखकर कुसुम के होश उड़ गए और उन्होंने घटना की जानकारी अपने पति संतोष मिश्रा को दिया। संतोष मिश्रा ने घटना की जानकारी बुर्का पहने महिला की जानकारी पुरजागीर सीसीटीवी कैमरे में देख कर चील्ह थाना में सोमवार को चोरी की घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। क्षेत्र में बढ़ रही इस तरह की घटना से आम यात्री एवं नागरिक परेशान हो चुके हैं।पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है।

जन सुनवाई के लिए 24 फरवरी को किया जायेगा ग्राम चैपाल का आयोजन


मिर्जापुर। आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 24 फरवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पचोखरा, सुखनई, विकास खण्ड मझवा में कल्यानपुर, नरायनपुर, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के खजुरी, राजापुर विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में गोबरहा, महुंगीपुर विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत सुमतिया, कुशहा, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में चितागं, तेन्दुआकला विकास खण्ड हलिया में राजपुर, पुरवाऔसांन सिह विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोई, कुहकी विकास खण्ड राजगढ़ में सरिया, बैरमपुर, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में जगरनाथपुर, नियामत खुर्द, विकास सीखड़ में प्रेमापुर, रूदौली, विधानसभा चुनार/मड़िहान विकास खण्ड जमालपुर में औड़ी, करजी में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।