ट्रैक्टर का चोरी गया पहिया बरामद,एक गिरफ्तार


मिर्जापुर। अदलहाट क्षेत्र के कोलउन्द ग्राम में खड़ी ट्रैक्टर का चोरी गया पहिया को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसआई रणविजय सिंह को सूचना मिली कि एक युवक जो ट्रैक्टर का पहिया खोला था, टेंगरा मोड़ पर मौजूद है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके निशान देही पर चोरी गए चोरी के ट्रैक्टर के पहियों को बरामद किया गया। गिरफ्तार करण बिंद पुत्र धर्मवीर बिंद ग्राम नियामताबाद थाना मुगलसराय चंदौली का निवासी है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की सजा


मिर्जापुर।विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट के न्यायाधीश संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा 16 वर्ष के नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले दोषी को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा वकील खान पुत्र जलील खान निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर द्वारा 8 अप्रैल 2014 को लिखित दिया गया कि, 7 अप्रैल 2014 को वादी मुकदमा अपने परिवार के साथ भारतगंज गया था और वादी मुकदमा के घर में वादी मुकदमा की नाबालिक लड़की पीड़िता जिसकी उम्र 16 वर्ष है और सांस फातिमा सोई हुई थी।

लगभग 1 बजे रात जवादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर आई और घर के अंदर जाने लगी तो पड़ोस का आसिफ पुत्र नन्हे घर में घुस आया और वादी मुकदमा की लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।मामले को सिद्ध करने के लिए विशेष लोक अभियोजक सनातन सिंह द्वारा कुल आठ गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए और पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा आसिफ खान पुत्र अनीश खान निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास और ₹27000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

बुर्का पहनी महिला ने दो लाख का आभूषण पर्स से किया साफ


मिर्जापुर। शास्त्री पुल मिर्जापुर से ऑटो में बैठी एक महिला यात्री के पर्स से बगल में बैठी बुर्का पहनी एक महिला ने लगभग दो लाख की आभूषण किया साफ। महिला के पति ने घटना के संबंध में चील्ह थाना में तहरीर दिया है।

बताया जाता है कि कुसुम मिश्रा पत्नी संतोष कुमार मिश्रा निवासी करिया मऊ नई बस्ती थाना औराई जनपद भदोही अपने मायके मऊगंज मध्य प्रदेश से गृह प्रवेश में सम्मिलित होकर अपने बहन का लड़का मनु के साथ घर वापस लौट रहे थी कि 19 फरवरी रविवार को शास्त्री पुल मिर्जापुर से एक ऑटो पर बैठकर औराई जा रही थी, कि चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा में बुर्का पहनी एक महिला ने कुसुम मिश्रा के बगल में बैठ गई, और कुसुम मिश्रा के पर्स से लगभग दो लाख की आभूषण चुराकर पुरजागीर में ऑटो से उतर गई तथा पुनः वापस दूसरे आटो से चली गई।

बताया जाता है कि जब कुसुम मिश्रा ने अपने घर पर पहुंच कर पर्स को देखा तो उसके पर्स से आभूषण गायब थे ।ऐसा देखकर कुसुम के होश उड़ गए और उन्होंने घटना की जानकारी अपने पति संतोष मिश्रा को दिया। संतोष मिश्रा ने घटना की जानकारी बुर्का पहने महिला की जानकारी पुरजागीर सीसीटीवी कैमरे में देख कर चील्ह थाना में सोमवार को चोरी की घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। क्षेत्र में बढ़ रही इस तरह की घटना से आम यात्री एवं नागरिक परेशान हो चुके हैं।पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है।

जन सुनवाई के लिए 24 फरवरी को किया जायेगा ग्राम चैपाल का आयोजन


मिर्जापुर। आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 24 फरवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पचोखरा, सुखनई, विकास खण्ड मझवा में कल्यानपुर, नरायनपुर, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के खजुरी, राजापुर विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में गोबरहा, महुंगीपुर विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत सुमतिया, कुशहा, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में चितागं, तेन्दुआकला विकास खण्ड हलिया में राजपुर, पुरवाऔसांन सिह विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोई, कुहकी विकास खण्ड राजगढ़ में सरिया, बैरमपुर, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में जगरनाथपुर, नियामत खुर्द, विकास सीखड़ में प्रेमापुर, रूदौली, विधानसभा चुनार/मड़िहान विकास खण्ड जमालपुर में औड़ी, करजी में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।

मुधमक्खियों ने महिलाओं को डंक मारकर किया घायल


लालगंज/मिर्जापुर । स्थानीय विकासखंड के कोल्हुआ गांव के सिवान में सोमवती अमावस्या पर गांव की कुछ महिलाएं पीपल के वृक्ष का पूजा करने गई थी कि उसी दरमियान पीपल के पेड़ पर छत्ता से मधुमक्खियां उड़कर पूजा कर रही । महिलाओं को डंक मार घायल कर दिया परिजनों को जानकारी होने पर प्राइवेट साधन से मंडलीय अस्पताल उपचार कराने के लिए ले गए । बताया गया कि कोल्हुआ गांव निवासिनी अंशिका 12वर्ष, सावित्री 40 वर्ष, मीनू देवी 30वर्ष, नंदनी 14वर्ष, छब्बी 55 वर्ष को मधुमक्खियां डहेह डसकर घायल कर दिया । परिजनों को सूचना मिलने पर सभी घायलों को मण्डलीय अस्पताल उपचार कराने के लिए ले गए जहां उनका इलाज जारी है ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस में मड़िहान में सुनी जन समस्याएं


मिर्जापुर। शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मड़िहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जन समस्याओं को सुना गया तत्पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिये गये। 

तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 56 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसको सुनते हुये मौके पर 05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण के उपरान्त अवशेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से भी सीधे फरियादियों के मोबाइल नम्बर वार्ता करते हुये समीक्षा की जा रही हैं। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुये यह सुनिश्चित करें कि निस्तारण से आवेदक भी संतुष्ट हो सकें।

 गलत रिपोटिंग करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जमीन से सम्बन्धित विवाद में राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से साथ जाकर मौके का मुआयना करें तत्पश्चात पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़िहान, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

*महाशिवरात्रि पर श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर से निकाली गयी भव्य पालकी यात्रा, कैबिनेट मंत्री सहित विधायक नगर भी हुए शामिल*


मिर्जापुर- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज नगर में स्थित बूढ़ेनाथ जी के मन्दिर से भगवान शिव व माता पार्वती की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल, व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र अष्ट कौशल महन्थ स्वामी डॉ योगानन्द गिरी के साथ पालकी यात्रा में शामिल हुए।

श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के द्वारा भगवान शिव की पालकी यात्रा का विधिवत पूजन अर्चन एवं मत्रोच्चार के साथ आरती कर पालकी यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित भगवान बूढ़ेनाथ जी के दर्शन के लिये पूरे दिन लम्बी कतार लगी रही। इसी क्रम में राज्यमंत्री दयालु ने भी भगवान बूढ़ेनाथ जी का दर्शन पूजन किया।

इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में आयोजित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका उषा गुप्ता एवं लोकगायक जटाशंकर एवं दल के द्वारा भगवान शिव पर आधारित अनेकों गीत सुनाकर लोगो को शिव मय करते हुये भक्ति रंग भाव विभारे किया गया। माता पार्वती की पालकी यात्रा में नगर वधुओं द्वारा पूजन अर्चन कर कंधा देकर आगे बढ़ाया गया। पालकी यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी वैसे-वैसे जन प्रतिनिधियों व जनपदवासियों की भीड़ जुटती गयी और भगवान शिव व माता पार्वती की आरती उतारकर मनोवांछित आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

पालकी यात्रा को बैण्ड बाजा, डीजे, घोड़ा रथ आदि के साथ बूढ़ेनाथ मन्दिर से चलकर पक्का घाट, पर जाकर जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात धुंधी कटरा, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा मुसफ्फरंग, टेड़ी नीम होते हुये श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर पर पुर्नागमन कर समाप्त किया गया। पालकी यात्रा में मंत्रीगण, विधायक व जनपद वासियों के साथ काफी दूर तक पैदल चलकर शामिल हुये।

*वाराणसी जा रहे ट्रैक्टर चालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत*


मिर्जापुर- थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द निवासी 38 वर्षीय युवक की शुक्रवार की रात ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी स्वजनों को मिलने पर मौके पर पहुंचे। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत जयकर खुर्द निवासी स्वर्गीय लौधर का 38 वर्षीय पुत्र नरेश शुक्रवार की रात ट्रैक्टर लेकर किसी काम से वाराणसी जा रहा था, कि पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गुरुखुली गांव के पास देर रात पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया।

टक्कर लगने से आगे जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरे साइट पर चली गई। वहीं चालक नरेश सड़क पर ही गिर गया। जिसकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। स्वजनों को सूचना मिलने पर रात को ही परिजन मौके पर पहुंच गए। शनिवार को सुबह घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर गांव वालों की भीड़ लग गई। वहीं पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

जानकारी देते हुए गणेश यादव ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां है जिसमें क्रमश रविशंकर, रचित, साधना, आराधिका, सोनम है।

कार्यप्रगति में धीमापन पर मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार


विन्ध्याचल , मिर्जापुर । विन्ध्य कोरिडोर प्रगति कार्य में धीमापन पर मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बालसुभ्रमणियम ने कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार से कहा की बार बार कहने पर लेबरों की संख्या में इजाफा नहीं होने के चलते प्रगतिकार्य काफी सुस्त है । ऐसा न हो की सुबह शाम मुझे ही आकर दिनभर के कार्यों की समीक्षा करनी पड़े , नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । 

मुझे प्रतिदिन के कार्यों की छाया तथा सम्पूर्ण ब्योरा उपलब्ध कराइये । पूछने पर मंडलायुक्त ने बताया की मैं मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु आया था उसी बहाने कोरिडोर का निरीक्षण भी कर लिया देखने से प्रतीत हुआ की कार्य काफी सुस्त है ।

महाशिवरात्रि पर्व पर शंकर पार्वती विवाह पूर्व किया गया मेंहदी का रस्म


मिर्जापुर। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर व पार्वती के विवाह पूर्व आज नगर के वृद्धेश्वरनाथ (बूढ़ेनाथ) मन्दिर पर पूरे विधि विधान के साथ नगर के महिलाओं के द्वारा मेंहदी रस्म अदायगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को शंकर व पार्वती का स्वरूप बनाकर मेंहदी लगाया गया तथा सभी महिलाओं द्वारा स्वंय हाथों में मेंहदी रची गयी। इस अवसर पर भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक गायिका उषा गुप्ता द्वारा अनेक शिव भजन सुनाये गये। इसी क्रम श्रीमती रेखा सहित अन्य महिलाओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। बूढ़ेनाथ मन्दिर के अष्टकौशल महन्थ स्वामी डाॅ योगानन्द गिरी ने जानकारी देते हुये बताया कि 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर व पार्वती माता का विवाह आयोजन के पूर्व आज नगर की महिलाओं के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि विगत वर्र्षाे की भातिं इस वर्ष भी बूढ़ेनाथ मन्दिर सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व दोपहर 12 बजे से पालकी यात्रा निकाली जायेगी। पालकी यात्रा में महाशिव की पालकी उठाने के लिये गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनपदवासी उपस्थित रहेंगे।

यह पालकी यात्रा बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण से निकलकर रथ यात्रा चैराहा त्रिमुहानी से पक्का घाट पर जलाभिषेक के उपरान्त, नबालक का तबेला, धुधंी कटरा, गुणहट्टी, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, नवीन सिनेमा चैराहा स्थित अति प्राचीन शिव मन्दिर मां आरती करते हुये तत्पश्चात, इमामबाड़ा, बल्ल्ली का अड्डा, काली जी मन्दिर, मुजफ्फरगंज, तिलक मार्ग, टेड़ीनीम होते हुये पुनः बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण में समापन किया जायेगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर मन्दिर प्रांगण में प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक लोक गायिका उषा गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। महन्थ योगानन्द गिरी ने जनपद के सभी वर्ग नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि अपने परिवार, कुटुम्ब और इष्ट मित्रों के साथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य के सहभागी बनें।