*महाशिवरात्रि पर श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर से निकाली गयी भव्य पालकी यात्रा, कैबिनेट मंत्री सहित विधायक नगर भी हुए शामिल*


मिर्जापुर- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज नगर में स्थित बूढ़ेनाथ जी के मन्दिर से भगवान शिव व माता पार्वती की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल, व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र अष्ट कौशल महन्थ स्वामी डॉ योगानन्द गिरी के साथ पालकी यात्रा में शामिल हुए।

श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के द्वारा भगवान शिव की पालकी यात्रा का विधिवत पूजन अर्चन एवं मत्रोच्चार के साथ आरती कर पालकी यात्रा को रवाना किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में स्थित भगवान बूढ़ेनाथ जी के दर्शन के लिये पूरे दिन लम्बी कतार लगी रही। इसी क्रम में राज्यमंत्री दयालु ने भी भगवान बूढ़ेनाथ जी का दर्शन पूजन किया।

इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में आयोजित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका उषा गुप्ता एवं लोकगायक जटाशंकर एवं दल के द्वारा भगवान शिव पर आधारित अनेकों गीत सुनाकर लोगो को शिव मय करते हुये भक्ति रंग भाव विभारे किया गया। माता पार्वती की पालकी यात्रा में नगर वधुओं द्वारा पूजन अर्चन कर कंधा देकर आगे बढ़ाया गया। पालकी यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी वैसे-वैसे जन प्रतिनिधियों व जनपदवासियों की भीड़ जुटती गयी और भगवान शिव व माता पार्वती की आरती उतारकर मनोवांछित आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

पालकी यात्रा को बैण्ड बाजा, डीजे, घोड़ा रथ आदि के साथ बूढ़ेनाथ मन्दिर से चलकर पक्का घाट, पर जाकर जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात धुंधी कटरा, गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा मुसफ्फरंग, टेड़ी नीम होते हुये श्री बूढ़ेनाथ मन्दिर पर पुर्नागमन कर समाप्त किया गया। पालकी यात्रा में मंत्रीगण, विधायक व जनपद वासियों के साथ काफी दूर तक पैदल चलकर शामिल हुये।

*वाराणसी जा रहे ट्रैक्टर चालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत*


मिर्जापुर- थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द निवासी 38 वर्षीय युवक की शुक्रवार की रात ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी स्वजनों को मिलने पर मौके पर पहुंचे। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां पुलिस चौकी अंतर्गत जयकर खुर्द निवासी स्वर्गीय लौधर का 38 वर्षीय पुत्र नरेश शुक्रवार की रात ट्रैक्टर लेकर किसी काम से वाराणसी जा रहा था, कि पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गुरुखुली गांव के पास देर रात पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया।

टक्कर लगने से आगे जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरे साइट पर चली गई। वहीं चालक नरेश सड़क पर ही गिर गया। जिसकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। स्वजनों को सूचना मिलने पर रात को ही परिजन मौके पर पहुंच गए। शनिवार को सुबह घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर गांव वालों की भीड़ लग गई। वहीं पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

जानकारी देते हुए गणेश यादव ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां है जिसमें क्रमश रविशंकर, रचित, साधना, आराधिका, सोनम है।

कार्यप्रगति में धीमापन पर मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार


विन्ध्याचल , मिर्जापुर । विन्ध्य कोरिडोर प्रगति कार्य में धीमापन पर मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बालसुभ्रमणियम ने कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार से कहा की बार बार कहने पर लेबरों की संख्या में इजाफा नहीं होने के चलते प्रगतिकार्य काफी सुस्त है । ऐसा न हो की सुबह शाम मुझे ही आकर दिनभर के कार्यों की समीक्षा करनी पड़े , नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । 

मुझे प्रतिदिन के कार्यों की छाया तथा सम्पूर्ण ब्योरा उपलब्ध कराइये । पूछने पर मंडलायुक्त ने बताया की मैं मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु आया था उसी बहाने कोरिडोर का निरीक्षण भी कर लिया देखने से प्रतीत हुआ की कार्य काफी सुस्त है ।

महाशिवरात्रि पर्व पर शंकर पार्वती विवाह पूर्व किया गया मेंहदी का रस्म


मिर्जापुर। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर व पार्वती के विवाह पूर्व आज नगर के वृद्धेश्वरनाथ (बूढ़ेनाथ) मन्दिर पर पूरे विधि विधान के साथ नगर के महिलाओं के द्वारा मेंहदी रस्म अदायगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को शंकर व पार्वती का स्वरूप बनाकर मेंहदी लगाया गया तथा सभी महिलाओं द्वारा स्वंय हाथों में मेंहदी रची गयी। इस अवसर पर भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक गायिका उषा गुप्ता द्वारा अनेक शिव भजन सुनाये गये। इसी क्रम श्रीमती रेखा सहित अन्य महिलाओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। बूढ़ेनाथ मन्दिर के अष्टकौशल महन्थ स्वामी डाॅ योगानन्द गिरी ने जानकारी देते हुये बताया कि 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर व पार्वती माता का विवाह आयोजन के पूर्व आज नगर की महिलाओं के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि विगत वर्र्षाे की भातिं इस वर्ष भी बूढ़ेनाथ मन्दिर सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व दोपहर 12 बजे से पालकी यात्रा निकाली जायेगी। पालकी यात्रा में महाशिव की पालकी उठाने के लिये गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनपदवासी उपस्थित रहेंगे।

यह पालकी यात्रा बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण से निकलकर रथ यात्रा चैराहा त्रिमुहानी से पक्का घाट पर जलाभिषेक के उपरान्त, नबालक का तबेला, धुधंी कटरा, गुणहट्टी, मुकेरी बाजार, लाल डिग्गी, नवीन सिनेमा चैराहा स्थित अति प्राचीन शिव मन्दिर मां आरती करते हुये तत्पश्चात, इमामबाड़ा, बल्ल्ली का अड्डा, काली जी मन्दिर, मुजफ्फरगंज, तिलक मार्ग, टेड़ीनीम होते हुये पुनः बूढ़ेनाथ मन्दिर प्रांगण में समापन किया जायेगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर मन्दिर प्रांगण में प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक लोक गायिका उषा गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। महन्थ योगानन्द गिरी ने जनपद के सभी वर्ग नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि अपने परिवार, कुटुम्ब और इष्ट मित्रों के साथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य के सहभागी बनें।

युवा पीढ़ी के रोल मॉडल थे महर्षि दयानंद सरस्वती : रतन जॉनसन


मिर्जापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट के संयुक्त त्वाधान में सेंट जोसेफ स्कूल में महान समाज सुधारक ओजस्वी संत आर्य समाज के संस्थापक व आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां सभी छात्र छात्राओं ने ऋषिवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं उनके विचारों को रखते हुए उनके गाए हुए भजनों का भी गुणगान किया।

इस अवसर पर विनायक सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु भोलेनाथ ने कहा कि दयानंद सरस्वती एक समाज सुधारक थे जिन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए अनेकों अनेक सराहनीय कार्य किए, दयानंद सरस्वती जी को आर्य समाज के गठन का श्रेय दिया जाता है। 1876 में स्वराज शब्द गढ़ने वाले ऋषिवर दयानंद सरस्वती पहले व्यक्ति थे। जिसका अर्थ था भारतीयों के लिए भारत। इस शब्द को बाद में लोकमान्य तिलक ने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपनाया था। प्रबंधक रतन जॉनसन ने कहा कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार युवा पीढ़ी के रोल मॉडल महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को हुआ था। इस दिन को हर साल उनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि होगा न कोई दूजा ऋषिवर महान जैसा, महर्षि दयानंद सरस्वती के जैसा कोई दूजा अब ना होगा उन्होंने कहा कि मनुष्य को मनुष्यता का बोध करा कर सभी भारतवासियों को एक ही माला की मोती में पिरोने का सुंदर कार्य रिसीवर दयानंद सरस्वती ने बहुत ही सुंदर तरीके से एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया था।

योगगुरु ने कहां की मनुष्य को मनुष्यता का जो बोध करा दे ऐसे उनके वचन तथा उनकी सुव्यवस्थित सुंदर जीवनशैली अगर आज के युवा अपनाएं तो जीवन में हर उस लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं जो उनके जीवन का धेय्य है। कार्यक्रम का संचालन कर रही मुख्य महिला केंद्र प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि भारत भूमि पर जन्मे महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन से सीख लेकर मनुष्य अपने जीवन को उन्नत बनाकर परम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकागण प्रवीण मौर्य मुकेश आयुषी मानसी सनाया ज्योति रितिका नंदिनी अभिमन्यु विवेक संदीप, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।

सोमवार से शुरू होगा टीबी मरीजों का चिन्हांकन अभियान


मिर्जापुर। जनपद में क्षय (टीबी) रोगियों को चिन्हित करने के लिए 20 फरवरी से अभियान शुरू हो रहा है। जो दो चरणों में 5 मार्च तक चलेगा। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी व नोडल अधिकारी बुधवार को विवेकानन्द सभागार में बैठक के दौरान डॉक्टर यूएन सिंह ने दी। सीएमओ ने बताया कि इस बार आरबीएसके की टीम साथ में आ जाने से पूरे अभियान को मजबूती मिलेगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। पहले चरण के दौरान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय व कारागार में टीबी मरीज खोजे जाएंगे। जबकि दूसरे चरण के दौरान विभाग की टीम जनपद की कुल 20 प्रतिशत आबादी के शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक संन्ध्या गुप्ता ने बताया कि टीबी मरीज मिलने पर उनका उपचार तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए 145 टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में चार सदस्य होगे। अभियान के दौरान टीम मौके पर ही उसका नमूना लेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह खाली पेट उसी मरीज के बलगम का दूसरा नमूना भी लिया जाएगा। फिर इस सैंपल की जांच टीबी यूनिट पर होगी।

उन्होंने बताया की एसटीएस और एसटीएसएलएस के सहयोग से समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में यह जांच निशुल्क कराई जाती है। वर्ष 2021-22 में 2356 क्षय रोगियों को चिन्हित किया गया था। चिन्हित मरीजों को 98 लाख रुपये सहायता राशि दी जा चुकी है। हर विकास खण्ड केन्द्रों पर टीबी जांच यूनिट है।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जांच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम होना और रात में पसीना आना जैसे लक्षण पाये जाते है। तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करे उनकी टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य कराएं ऐसे में उनको संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है। समय समय पर चिकित्सकीय सलाह जरूर लेते रहे। इसके अलावा अब टीबी के मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के डॉक्टर भी कर रहे हैं। इससे टीबी के मरीजों के लिए सराहनीय कदम है और हम निश्चित रूप से 2025 में देश व प्रदेश के अलावा जिले से टीबी को खत्म कर सकेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व पर जिले में कानून व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए डीएम ने अधिकारियों को जारी किया आदेश


मिर्जापुर। आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्त, कांवरियों द्वारा हरिद्वार (उत्तराखण्ड) सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गंगा आदि पवित्र नदियों का जल भरकर समूहों में जनपद के विभिन्न शिव मन्दिरों में जलाभिषेक हेतु गन्तव्य को जाते है। महाशिवरात्रि के अवसर पर विगत वर्षों में जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनायें नहीं घटित हुई है फिर भी वर्तमान आतंकवादी गतिविधियों के आलोक में असामाजिक तत्वों द्वारा कुत्सित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु उक्त त्यौहार के अवसर पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनायें कारित किये जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने जारी एक आदेश में कहा है कि पर्व के शांतिपूर्ण सम्पादन हेतु संवेदनशील स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा विशेष सर्तकता आवश्यक होगी, ऐसे स्थलों पर जहां अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं, वहां पर भी विशेष सर्तकता तथा ऐसे स्थानों पर संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाय व किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेला, स्नान के दौरान नदियों के तटों पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें, जिससे भगदड़ आदि की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। संवेदनशील, साम्प्रदायिक एवं कन्टेनमेन्ट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए।

पर्व के अवसर पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थान, धार्मिक स्थल पर यथावश्यक व्यवस्थायें चेकिंग कराई जाए। सघन जांच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिए स्वान-दल, आतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम निरोधक दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो। बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कराई जाए। मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन सख्ती से किया जाए। जन सुविधाएं यथा बिजली, पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। आकस्मिकता के दृष्टिगत सभी सरकारी अस्पतालों को तैयारी हालत में रखा जाए एवं डाक्टर तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी राउण्ड द क्लाॅक लगायी जाए।

आसामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लाॅक मानिटरिंग की जाएं एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लाक करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय। जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो वहां पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थिति का अध्ययन कर लिया जाए एवं विवाद को सुलझाने तथा संवेदनशीलता को दूर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाए कि वे अपने बीट में जाकर सभी प्रकार के विवाद आदि की जांच कर ले एवं बीट सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर विवाद को समय रहते हल कर ले। आवश्यकतानुसार विभिन्न विवाद स्थलों व मार्गो का भ्रमण नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कर लिया। जाय। जनपद के अन्तर्गत विभिन्न शहरों कस्बों तथा मुहल्लों में पूर्व में गठित शान्ति समितियों की बैठक आयोजित कर सम्भ्रान्त नागरिकों एवं शान्ति समितियों के सदस्यों का सहयोग प्राप्त किया जाय।

स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाय। विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाय। अभिसूचना इकाई के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर मोबाईल पेट्रोलिंग कराई जाय जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाए। सीसीटीवी कैमरा के व्यवस्थापन हेतु संवेदनशील स्थानों चौराहों का चयन कर लिया जाए तथा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उन स्थानों पर रिजर्व पुलिस बल रखा जाना सुनिश्चित किया जाय। यथावश्यक ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाय। महाशिवरात्रि के पर्व पर जुलूस ध् शोभा यात्रायें जनपद के विभिन्न स्थानों पर निकाली जाती है जो कही-कहीं पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों एवं उनके धार्मिक स्थलों के समीप से गुजरते है। लाउडस्पीकर आदि के बजाने व नारे बाजी को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा इस ओर विशेष सतर्कता बरती जाये।

साम्प्रदायिक दृष्टि से जनपद के नगर क्षेत्र कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा, करबा विन्ध्याचल, करवा चुनार, कछवां, चील्ह जिगना, अहरौरा, लालगंज, मड़िहान तथा पंचमुखी महादेव मन्दिर बरियाघाट बड़ी माता क्षेत्र से शिव बारात, शोभा यात्रायें निकाली जाती है तथा मेला आदि का भी आयोजन किया जाता है। ऐसी स्थिति में इन क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी व्यापक रूप से भ्रमण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लें तथा वहां पर विशेष पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट व जनपद के उप खण्डों में कानून व्यवस्था हेतु संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट्स उत्तरदायी होंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट्स स्वविवेकानुसार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की डयूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय एवं चुनार, मीरजापुर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित किए जाने, अघोषित विद्युत कटौती पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं संबंधित मार्गों पर विद्युत पोल में विद्युत प्रवाह रोकने, उसकी मरम्मत कराने एवं ढीले तारों की मरम्मत कराने हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगे, जो अपने अधीनस्थों को तद्नुसार निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, मीरजापुर नगरीय क्षेत्र में संबंधित मार्गो का स्वयं भ्रमण करते हुए उसे श्रद्धालुओं एवं आम जन मानस के आवागमन हेतु उसकी मरम्मत के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि मीरजापुर भी संबंधित मार्गो का निरीक्षण करते हुए उसे उसे श्रद्धालुओं एवं आम जन मानस के आवागमन हेतु उसकी मरम्मत के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर समस्त सामुदायिकध् स्थास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट्स के साथ एक-एक क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे, तथा जनपद के संवदेनशील क्षेत्रों को चिन्हित कराकर उन स्थानों पर तथा जनपद के प्रमुख शिव मन्दिरों पर विशेष पुलिस बल लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी दशा में शान्ति व्यवस्था बाधित न होने पाए। समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत भीरजापुर अपने-अपने क्षेत्रों के घाटों पर समुचित सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम एवं एनाउन्समेन्ट हेतु लाउडस्पीकर एवं बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत मीरजापुर द्वारा घाटों पर आवश्यकतानुसार गोताखोर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गंगा घाटों पर जिला पंचायत राज अधिकारी मीरजापुर उपरोक्तानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गंगा घाटों के नाविकों को हिदायत दी जाए कि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को लेकर गंगा नदी में नाव संचालन न करें एवं नौका संचालन प्रशिक्षित व लाइसेंसी नाविकों द्वारा ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। समस्त पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों तथा अभिसूचना कर्मियों की ब्रीफिंग कर उपरोक्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में धारा 144 लागू है, इसका अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय। सर्वसंबंधित उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु हर सम्भव एहतिहाती कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे।

जनपद में धारा 144 लागू, 31 मार्च तक सम्पूर्ण जनपद में रहेगा प्रभावी


 

मिर्जापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के तहत जनपद मे जनपद में धरना/प्रदर्शन/सभा, हाईस्कूल इण्टरमीडियट की परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, महाशिवरात्रि पर्व, होली पर्व, चैत्र नवरात्र एवं राम नवमी आदि के दृष्टिगत धारा-144 लगा दी गयी हैं। 

अपर जिलामजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत जनपद मे सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये तत्कालिक प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 लगा दिया गया है। यह आदेश जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में आगामी दिनांक 15 फरवरी से 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश मे वर्णित प्रतिबन्धो की अवहेलना पर भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

नकल विहीन, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध :जिला मजिस्ट्रेट


मिर्जापुर। 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाली हाइस्कूल व इण्टरमीडियट परीक्षा 2023 को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के परीक्षा केन्द्रो को 8 जोन व 15 सेक्टर में में विभाजित करते हुये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। इसके अतिरिक्त संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। जनपद में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 118 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों के दोनो पालियों में निगरानी करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल द्वारा जारी अपने आदेश में कहा है कि जनपद में नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र के निगरानी के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया द्वारा श्री विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट को जोन संख्या एक में जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे इनके साथ विवेक साहू सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दिनेश कुमार अवर अभियन्ता नहर प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा की निगरानी करेंगे।

जोन संख्या-2 नीरज पटेल उप मजिस्ट्रेट चुनार जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे, इनके साथ शिव पूजन राम खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, शिव नरायन खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, शैलेंन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हरिवंश प्रसाद अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, मोहम्मद असलम खां अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, सुभाष चन्द्र अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भगवान प्रसाद अवर अभियन्ता सिचांई खण्ड चुनार, विजय कुमार पाण्डेय अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग, हरि शंकर सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अवधेश कुमार यादव अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

जोन संख्या-3 में चन्द्रभानु सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जोनल मजिस्ट्रेट एवं अमित कुमार सिंह खेल अधिकारी, हरिओम गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी छानबे, रामदरस खण्ड विकास अधिकारी सिटी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सिद्धार्थ कुमार यादव अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, विनय कुमार सिंह अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, शशि कुमार बिन्द अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-5 बाण सागर, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड निर्माण खण्ड-2 को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

जोन संख्या-4 में अश्वनी कुमार सिंह उप मजिस्ट्रेट मड़िहान जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ रमाकान्त खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, शरद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी पटेहराकलाॅ सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रदीप कुमार शुक्ला अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड, सुरेन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-5 में नवनीत सेहारा उप मजिस्ट्रेट लालगंज जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ कुलदीप कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अमरेश चन्द्र मिश्र अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, हरेदव गुप्ता सहायक चकबन्दी अधिकारी बन्दोबस्त, नीरज कुमार पटेल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-6 भरत लाल सरोज डिप्टी कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ राजेश कुमार यादव संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी मझवा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मो. सरकार असलम अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, अच्छे लाल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं गोपनीयता को बरकरार रखने के लिये परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम एक किलो मीटर की परिधि में फोटोे कापियर, फोटो स्कैनर परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रो के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग भी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्र तैनात सुरक्षा कर्मी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 लागू किया गया है इसका उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी।

सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। केन्द्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षको तथा अन्य कर्मचारी अपना परिचय पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेंगे। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, परीक्षा निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन पर किसी प्रकार इलेक्ट्रानिक संयत्र परीक्षा कक्ष के अन्दर लेकर नही जाया जायेगा, परीक्षा केन्द्र के गेट पर एक सुरक्षित बाक्स में मोबाइल आदि रखवाने के लिये केन्द्र व्यवस्थापक को व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरानतही प्रवेश कराया जायेगा, बालिका परीक्षार्थियों के लिये केवल महिला अध्यापकों, पुलिस कर्मी के द्वारा केबिन बनाकर तलाशी ली जाय। परीक्षार्थियो सिटिंग प्लान के अनुसार बैठाया जाय।

अपर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु जारी दिशा निर्देशों का पुनः अध्ययन कर लें तथा उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर अथवा संदेह होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुये सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती रहेगी।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कैंप लगाकर बालिकाओं को टीबी रोग के बारे में किया जागरूक


मिर्जापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुबारकला में कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। इसी के साथ ही टीबी रोग के प्रति बच्चियों और शिक्षिक-शिक्षिकाओं को जागरूक करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने टीबी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ बताया गया कि वर्ष २०२५ तक भारत को टीबी रोग से मुक्त करने की सरकार की योजना है। यह सभी के सहयोग से ही संभव होगा। कहा यदि किसी को भी दो हफ्ते से खांसी आना, रात में बुखार आना, सीने में दर्द होना तथा वजन का कम होना, ऐसे लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जॉच के लिए अवश्य भेजें। जांच के दौरान टीबी की पुष्टी होने पर उसका उपचार शुरु कर दिया जाता है। साथ ही उस मरीज के खाते में ५००रुपए प्रति महीने पोषण योजना के अंतर्गत भेजा जाता है जब तक उस मरीज का उपचार चलेगा।

कैंप में डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, डॉक्टर एसडी मिश्रा, एके सिंह, अभय गर्ग, शमीम अहमद, टीबी पर्यवेक्षक सौरभ, स्टाफ नर्स धर्मेंद्र, फार्मासिस्ट शैलजा मिश्रा, नीरज एलटी, वार्डेन मंजूषा यादव, मेवालाल, कैलाश, अनीता पाल, रोहित आदि लोग उपस्थित थे।