जनपद में धारा 144 लागू, 31 मार्च तक सम्पूर्ण जनपद में रहेगा प्रभावी


 

मिर्जापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के तहत जनपद मे जनपद में धरना/प्रदर्शन/सभा, हाईस्कूल इण्टरमीडियट की परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, महाशिवरात्रि पर्व, होली पर्व, चैत्र नवरात्र एवं राम नवमी आदि के दृष्टिगत धारा-144 लगा दी गयी हैं। 

अपर जिलामजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत जनपद मे सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये तत्कालिक प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 लगा दिया गया है। यह आदेश जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में आगामी दिनांक 15 फरवरी से 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश मे वर्णित प्रतिबन्धो की अवहेलना पर भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

नकल विहीन, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध :जिला मजिस्ट्रेट


मिर्जापुर। 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाली हाइस्कूल व इण्टरमीडियट परीक्षा 2023 को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के परीक्षा केन्द्रो को 8 जोन व 15 सेक्टर में में विभाजित करते हुये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। इसके अतिरिक्त संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। जनपद में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 118 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों के दोनो पालियों में निगरानी करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल द्वारा जारी अपने आदेश में कहा है कि जनपद में नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र के निगरानी के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया द्वारा श्री विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट को जोन संख्या एक में जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे इनके साथ विवेक साहू सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दिनेश कुमार अवर अभियन्ता नहर प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा की निगरानी करेंगे।

जोन संख्या-2 नीरज पटेल उप मजिस्ट्रेट चुनार जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे, इनके साथ शिव पूजन राम खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, शिव नरायन खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, शैलेंन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हरिवंश प्रसाद अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, मोहम्मद असलम खां अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, सुभाष चन्द्र अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भगवान प्रसाद अवर अभियन्ता सिचांई खण्ड चुनार, विजय कुमार पाण्डेय अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग, हरि शंकर सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अवधेश कुमार यादव अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

जोन संख्या-3 में चन्द्रभानु सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जोनल मजिस्ट्रेट एवं अमित कुमार सिंह खेल अधिकारी, हरिओम गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी छानबे, रामदरस खण्ड विकास अधिकारी सिटी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सिद्धार्थ कुमार यादव अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, विनय कुमार सिंह अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, शशि कुमार बिन्द अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-5 बाण सागर, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड निर्माण खण्ड-2 को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

जोन संख्या-4 में अश्वनी कुमार सिंह उप मजिस्ट्रेट मड़िहान जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ रमाकान्त खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, शरद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी पटेहराकलाॅ सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रदीप कुमार शुक्ला अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड, सुरेन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-5 में नवनीत सेहारा उप मजिस्ट्रेट लालगंज जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ कुलदीप कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अमरेश चन्द्र मिश्र अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, हरेदव गुप्ता सहायक चकबन्दी अधिकारी बन्दोबस्त, नीरज कुमार पटेल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-6 भरत लाल सरोज डिप्टी कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ राजेश कुमार यादव संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी मझवा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मो. सरकार असलम अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, अच्छे लाल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं गोपनीयता को बरकरार रखने के लिये परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम एक किलो मीटर की परिधि में फोटोे कापियर, फोटो स्कैनर परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रो के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग भी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्र तैनात सुरक्षा कर्मी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 लागू किया गया है इसका उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी।

सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। केन्द्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षको तथा अन्य कर्मचारी अपना परिचय पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेंगे। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, परीक्षा निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन पर किसी प्रकार इलेक्ट्रानिक संयत्र परीक्षा कक्ष के अन्दर लेकर नही जाया जायेगा, परीक्षा केन्द्र के गेट पर एक सुरक्षित बाक्स में मोबाइल आदि रखवाने के लिये केन्द्र व्यवस्थापक को व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरानतही प्रवेश कराया जायेगा, बालिका परीक्षार्थियों के लिये केवल महिला अध्यापकों, पुलिस कर्मी के द्वारा केबिन बनाकर तलाशी ली जाय। परीक्षार्थियो सिटिंग प्लान के अनुसार बैठाया जाय।

अपर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु जारी दिशा निर्देशों का पुनः अध्ययन कर लें तथा उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर अथवा संदेह होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुये सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती रहेगी।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कैंप लगाकर बालिकाओं को टीबी रोग के बारे में किया जागरूक


मिर्जापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुबारकला में कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। इसी के साथ ही टीबी रोग के प्रति बच्चियों और शिक्षिक-शिक्षिकाओं को जागरूक करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने टीबी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ बताया गया कि वर्ष २०२५ तक भारत को टीबी रोग से मुक्त करने की सरकार की योजना है। यह सभी के सहयोग से ही संभव होगा। कहा यदि किसी को भी दो हफ्ते से खांसी आना, रात में बुखार आना, सीने में दर्द होना तथा वजन का कम होना, ऐसे लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जॉच के लिए अवश्य भेजें। जांच के दौरान टीबी की पुष्टी होने पर उसका उपचार शुरु कर दिया जाता है। साथ ही उस मरीज के खाते में ५००रुपए प्रति महीने पोषण योजना के अंतर्गत भेजा जाता है जब तक उस मरीज का उपचार चलेगा।

कैंप में डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, डॉक्टर एसडी मिश्रा, एके सिंह, अभय गर्ग, शमीम अहमद, टीबी पर्यवेक्षक सौरभ, स्टाफ नर्स धर्मेंद्र, फार्मासिस्ट शैलजा मिश्रा, नीरज एलटी, वार्डेन मंजूषा यादव, मेवालाल, कैलाश, अनीता पाल, रोहित आदि लोग उपस्थित थे।

मिर्जापुर: महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम


मड़िहान/मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के पुरवा जुड़ियां गांव में गांव निवासिनी 21 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी अजय कोल ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। जानकारी होते ही गांव सहित परिवार में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीना ने बुधवार की भोर में कच्चे मकान के धरन से साडी़ के सहारे फंदा लगाकर झूल गई। सुबह घर वालों ने जब फांसी के फंदे पर झूली लक्ष्मीना को देखा तो आवाक रह गए। आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मड़िहान थाने पर ले आयी। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है। लक्ष्मीना की शादी 9 माह पूर्व जुड़िया गांव में अजय पुत्र गुलाब के संग हुई थी। इंस्पेक्टर मड़िहान शैलेश कुमार राय ने बताया की महिला ने फांसी लगाई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मुख्य सचिव द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यक्रमो की गयी समीक्षा


मिर्जापुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियेां के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संचारी रोग नियंत्रण, बेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बिन्दुओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। जनपद में मीरजापुर एनआईसी में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मां की फटकार बेटे को नहीं आया रास, विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दी जान मौत


मड़िहान/मिर्जापुर। थाना संतनगर अंतर्गत पिउरी निवासी 28 वर्षीय राजकुमार की विषाक्त खाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पिउरी निवासिनी जगरानी अपने बेटे को किसी काम को लेकर बुधवार को सुबह फटकार लगा दी थी, मां की फटकार से क्षुब्ध होकर राजकुमार घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया।

कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे ट्रैक्टर से आनन फानन में पीएचसी पटेहरा पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख पीएचसी की डॉक्टर उषा ने राजकुमार को डायल 108 से मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया है। मृतक अपने छह भाईयों में चौथे नम्बर का भाई था जिसे दो पुत्रियां बरखा 10 व वरखा 4 है। थानाध्यक्ष संतनगर कमल टावरी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

स्कूटी और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल


लालगंज(मिर्जापुर) लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राजापुर ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार वृद्ध एवं स्कूटी सवार महिला की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार वृद्ध को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। वही स्कूटी सवार महिला के पति ने मिर्जापुर प्राइवेट अस्पताल ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडसर निवासी अलबेले पुत्र बोदल उम्र 62 वर्ष अपने बाइक से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे थे। वही पपरा निवासी निर्मला पाल पत्नी मनोज पाल उम्र 28 वर्ष की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक सवार वृद्ध अलबेले पुत्र बोदल को एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। वही स्कूटी सवार महिला निर्मला पाल को उनके पति मिर्जापुर प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालांकि दोनों की स्थिति सामान्य है ।

जेसीबी की टक्कर से बाइक चालक की हुई मौत, शिक्षिका पत्नी और बेटी घायल, सड़क पर लगा जाम


प्रभाशंकर दुबे

लालगंज/मिर्जापुर। जिले के लालगंज-हलिया मार्ग पर बिजुरी चौदहवां गांव के सामने बाइक जेसीबी की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए भेजी।

बरगड़ा गांव निवासी राकेश कुमार 35 वर्ष प्रतिदिन की भांति अपनी पत्नी प्राइवेट शिक्षिका बीना को विद्यालय छोड़ने जा रहे थे ।वह जैसे ही बिजुरी चौदहवां गांव के सामने पहुंचे तो जेसीबी ने टक्कर मार दिया। जिससे राकेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई और उनकी पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही परिजन और राहगीर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया।

सूचना पाने के बाद थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर पुलिस की उपस्थिति में गंभीर रूप से घायल बीना 32 वर्ष और बेटी प्रिया 10 वर्ष को उपचार के लिए भेज दिया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी पाने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

भोलानाथ कुशवाहा को प्रयागराज का 'कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान


मिर्जापुर । जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को प्रयागराज का 'कन्हैयालाल स्मृति सम्मान 2023 ' प्रदान किया जाएगा। शहर समता समाचार पत्र की ओर से दिये जाने वाले इस सम्मान के संयोजक एवं संपादक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार हिंदी की अलग-अलग विधाओं उपन्यास,कहानी,नाटक,आलोचना और काव्य के क्षेत्र में लेखन करने वाले जिन उत्कृष्ट रचनाकारों की कृतियों को चुना गया है उनमें नाट्यकृति के लिए भोलानाथ कुशवाहा का नाटक 'ईशा' भी है।

यह सम्मान प्रयागराज में आयोजित एक विशेष साहित्यिक समारोह में प्रदान किया जाएगा।यह सम्मान विभिन्न विधाओं में जिन रचनाकारों को दिया जाएगा वे हैं,उपन्यास कॄति 'ताजमहल के आँसू' के लिए डॉ सुनील विक्रम सिंह,कहानी कृति 'रुका न पंछी पिंजरे में' के लिए डॉ चुम्मन प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ आदित्य अभिनव,आलोचना कृति 'समकालीन कहानीकार' के लिए डॉ अरुण कुमार मिश्र,काव्य कृति 'विमुक्त वर्णिका' के लिए सीमा सक्सेना एवं नाटक कृति 'ईशा' के लिए भोलानाथ कुशवाहा।

मिर्जापुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो घायल


मड़िहान/मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर स्थित महदेउआ दरबान के समीप डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी राहुल (30) पुत्र रामबली, गोलू (28) पुत्र शिव मूरत, अर्चना (22) पुत्री रमेश प्रजापति निवासी बैडाड़ जनपद सोनभद्र  तीनों एक ही बाइक से चुनार के लिए जा रहे थे कि दरवान महदेउआ के समीप डंपर की चपेट में आ गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,  जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल राहुल पुत्र रामबली को मृत घोषित कर दिया गया।

अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे मड़िहान एसडीएम अश्वनी कुमार व सीओ मड़िहान अनिल कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।