Katihar

Feb 16 2023, 11:56

अलकरीम विश्वविद्यालय में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का हुआ आयोजन

कटिहार : अलकरीम विश्वविद्यालय में फर्स्ट एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन हुआ। 

राज्यसभा सांसद सह अल करीम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर में इस स्पोर्ट्स का लेवल का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अल करीम यूनिवर्सिटी समय-समय पर खेल का आयोजन करते रहा है। 

पहली बार एनुअल स्पोर्ट्स कॉर्नवाल का आयोजन किया जा रहा है। जो 27 फरवरी तक संचालित होगा। 

उन्होंने लोगों से खेल से जुड़े रहकर तन मन से स्वस्थ रहने की अपील किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 15 2023, 14:40

*कटिहार: मैट्रिक के परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, किसी और की जगह परीक्षा देता परीक्षार्थी गिरफ्तार*


कटिहार: मैट्रिक के परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र में दिलखुश कुमार के बदले विपिन कुमार को विज्ञान के परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है।

मामले पर पुष्टि करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ शक हुआ और जब तमाम दस्तावेज का मिलान किया गया तो विपिन को फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पाया गया है।

फिलहाल इसमें परीक्षा केंद्र की क्या भूमिका है इस पर भी जाँच किया जाएगा।

Katihar

Feb 14 2023, 17:22

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पुलवामा शहीदों के शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

कटिहार में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पुलवामा शहीदों के शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर के माध्यम से लगभग दो सौ यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया है आयोजकों ने बताया कि पिछले कई सालों से कटिहार में 14 फरवरी के दिन यह ब्लड डोनेट कैंप आयोजित होता है और इससे जरूरतमंद मरीजों के बीच रक्तदान किया जाता है।

विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के इस पहल का तारीफ किया है।

Katihar

Feb 13 2023, 15:58

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के याद मे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान

कटिहार : पुलवामा आतंकी हमला में शहीद हुए देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए कटिहार में विद्यार्थी परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि रक्तदान महादान और हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।

विद्यार्थी परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत शानदार पहल है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Feb 12 2023, 17:57

कटिहार: पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया संवाददाता सम्मेलन को संबोधित

कटिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार जो बजट पेश किया है उसमें बिहार के लिए बहुत कुछ है ।

 उन्होंने कहा कि बिहार के लिए बड़ी राशि दी गई है जिससे बिहार का सर्वांगीण विकास होगा । वही 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च को बिहार में 66% से बढ़ाकर 79000 करोड रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में रेलवे के विस्तार के लिए 8500 कडोर रुपया आवंटित किए गए हैं । 

साथ ही बिहार से बंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ भी किया जाएगा जिसका प्रावधान इस बार के बजट में किया गया है ।

Katihar

Feb 12 2023, 15:12

*कटिहार: नाबालिक की निर्मम हत्या, मकई खेत में मिला नवालिक का शव*


कटिहार: नाबालिक की निर्मम हत्या, कल से ही घर से लापता थी नवालिक आज मकई खेत में मिला नवालिक का शव। बरारी थाना क्षेत्र के सिरसिया पंचायत के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है नाबालिक लड़की कल से ही घर से लापता थी और आज मकई खेत में नवालिक का शव मिला है,परिजन हत्या के कारण समझ नही पा रहे है.

उन लोगो के माने तो उनकी लड़की गूंगी थी और किसी को इस बारे में कुछ पता नही है,आशंका जताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या के घटना को अंजाम दिया गया है।

Katihar

Feb 12 2023, 10:41

कटिहार में बीती रात एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

कटिहार में बीती रात भीषण आग लगी, आग लगने से लगभग 25 लाख से अधिक संपत्ति जलकर स्वाहा,कोढ़ा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव में 

गौरव कुमार महतो के घर में आग लगने के कारण तो स्पष्ट नहीं है मगर आग लगने से घर में रखे एक ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो भी जलकर खाक हो गया है, 

स्थानीय लोगों के पहल से आग पर काबू पा लिया गया है।

Katihar

Feb 12 2023, 10:25

अज्ञात वाहन एंव स्कार्पियो में भीषण टक्कर, स्कार्पियो सवार तीन की मौत

कटिहार के कुरसेला से बड़ी खबर आ रही है जहां कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कटारिया चौक के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है ।

 जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार तीन लोग कटिहार से भागलपुर की ओर जा रहे थे कि एनएच 31 कटरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया । जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कार्पियो सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । 

वही कुर्सेला पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तीनों शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर थाना लाई। 

 मृतक बेगूसराय के रहने वाले बताए जा रहे हैं कुर्सेला पुलिस के द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

Katihar

Feb 11 2023, 19:38

कटिहार: विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने किया अस्थाई आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

कटिहार: सदर अस्पताल परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत आश्रय विहीन लोगों अस्थाई आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा किया गया।

इस निरीक्षण के क्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा बिस्तर, कमल, भोजन, पानी एवं लोगों को ठहरने के लिए दी जाने वाली व्यवस्था का वहां कार्यरत आश्रय स्थल के कर्मचारियों से जानकारी ली।  

आश्रय अस्थल को और दुरुस्त एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के पदाधिकारियों को विभिन्न सुझाव साझा किया। ताकि शहरी क्षेत्र में आश्रय विहीन लोगों को समुचित सुविधा यहां रहने के उपरांत मिल सके। 

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया कि शहर एकमात्र गरीब एवं असहाय लोगों के लिए सदर अस्पताल परिसर में रेन बसेरा है यहां आने वाले एवं रहने वाले गरीब एवं असहाय लोगों के सामाजिक सुरक्षा एवं सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं से सभी को जोड़ने के लिए नगर निगम के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया।

Katihar

Feb 11 2023, 19:36

कटिहार: न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

कटिहार: सुलह समझौता के माध्यम से मामले के निष्पादन को लेकर कटिहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।

19 बेंच लगाकर कई मामलों को निपटारा किया गया। बैंक लोन और छोटे-मोटे घरेलू विवाद के निष्पादन के दृष्टि से यह लोक अदालत बेहद सफल रहा।