मिर्जापुर: महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
मड़िहान/मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के पुरवा जुड़ियां गांव में गांव निवासिनी 21 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी अजय कोल ने पारिवारिक कलह से तंग आकर फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। जानकारी होते ही गांव सहित परिवार में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीना ने बुधवार की भोर में कच्चे मकान के धरन से साडी़ के सहारे फंदा लगाकर झूल गई। सुबह घर वालों ने जब फांसी के फंदे पर झूली लक्ष्मीना को देखा तो आवाक रह गए। आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मड़िहान थाने पर ले आयी। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है। लक्ष्मीना की शादी 9 माह पूर्व जुड़िया गांव में अजय पुत्र गुलाब के संग हुई थी। इंस्पेक्टर मड़िहान शैलेश कुमार राय ने बताया की महिला ने फांसी लगाई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Feb 15 2023, 19:31