मुख्य सचिव द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास कार्यक्रमो की गयी समीक्षा
मिर्जापुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियेां के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शासन की प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति कार्य की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संचारी रोग नियंत्रण, बेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बिन्दुओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। जनपद में मीरजापुर एनआईसी में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 15 2023, 19:29