मां की फटकार बेटे को नहीं आया रास, विषाक्त पदार्थ का सेवन कर दी जान मौत
मड़िहान/मिर्जापुर। थाना संतनगर अंतर्गत पिउरी निवासी 28 वर्षीय राजकुमार की विषाक्त खाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पिउरी निवासिनी जगरानी अपने बेटे को किसी काम को लेकर बुधवार को सुबह फटकार लगा दी थी, मां की फटकार से क्षुब्ध होकर राजकुमार घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया।
कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे ट्रैक्टर से आनन फानन में पीएचसी पटेहरा पहुंचे, जहां हालत नाजुक देख पीएचसी की डॉक्टर उषा ने राजकुमार को डायल 108 से मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया है। मृतक अपने छह भाईयों में चौथे नम्बर का भाई था जिसे दो पुत्रियां बरखा 10 व वरखा 4 है। थानाध्यक्ष संतनगर कमल टावरी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
![]()








Feb 15 2023, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k