स्कूटी और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल
लालगंज(मिर्जापुर) लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राजापुर ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार वृद्ध एवं स्कूटी सवार महिला की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार वृद्ध को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। वही स्कूटी सवार महिला के पति ने मिर्जापुर प्राइवेट अस्पताल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडसर निवासी अलबेले पुत्र बोदल उम्र 62 वर्ष अपने बाइक से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे थे। वही पपरा निवासी निर्मला पाल पत्नी मनोज पाल उम्र 28 वर्ष की आमने-सामने टक्कर हो गई । जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक सवार वृद्ध अलबेले पुत्र बोदल को एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। वही स्कूटी सवार महिला निर्मला पाल को उनके पति मिर्जापुर प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालांकि दोनों की स्थिति सामान्य है ।
Feb 15 2023, 19:27