जेसीबी की टक्कर से बाइक चालक की हुई मौत, शिक्षिका पत्नी और बेटी घायल, सड़क पर लगा जाम
प्रभाशंकर दुबे
लालगंज/मिर्जापुर। जिले के लालगंज-हलिया मार्ग पर बिजुरी चौदहवां गांव के सामने बाइक जेसीबी की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए भेजी।
बरगड़ा गांव निवासी राकेश कुमार 35 वर्ष प्रतिदिन की भांति अपनी पत्नी प्राइवेट शिक्षिका बीना को विद्यालय छोड़ने जा रहे थे ।वह जैसे ही बिजुरी चौदहवां गांव के सामने पहुंचे तो जेसीबी ने टक्कर मार दिया। जिससे राकेश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई और उनकी पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही परिजन और राहगीर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया।
सूचना पाने के बाद थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर पुलिस की उपस्थिति में गंभीर रूप से घायल बीना 32 वर्ष और बेटी प्रिया 10 वर्ष को उपचार के लिए भेज दिया। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी पाने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
Feb 15 2023, 14:59