लम्बित आवेदन पत्रों जांच कर तत्काल निस्तारण करायें : सीडीओ
मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रधानमंत्री अवावास मुख्यमंत्री आवास एवं पेंशन आदि से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में 12445 लम्बित आवेदन पत्रों को खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि लम्बित आवेदन पत्रों जांच कर तत्काल निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि जिस विकास खण्ड में अधिक प्रकरण है उसका प्राथमिकता पर निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करायें।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1230 लक्ष्य के सापेक्ष 550 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु पेंशनरों की 3218 अवशेष हैं। जिसे अभियान चलाकर आधार प्रमाणीकरण कराने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर 1605 आवेदन सत्यापन हेतु आधार कार्ड का हार्ड कापी उपलब्ध नही कराया गया हैं जिसे उपलब्ध करवाने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पोषण मिशन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो की प्रगति, गौ आश्रय स्थल स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा समयान्तर्गत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, समस्म खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 14 2023, 19:50