तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। ताज विकलांग सेवा समिति के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को मंडलीय चिकित्सालय में दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है, जिसमें मंडलीय चिकित्सालय परिसर के इमरजेंसी कक्ष से लेकर कमरा नंबर 9 तक सोमवार के दिन ओपीडी के मरीजों के कारण भारी संख्या में जनमानस की भीड़ होती है।
दिव्यांगों को उक्त कमरे तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता है, जिसकी शिकायत कई बार चिकित्सालय अधीक्षक व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जा चुकी है बावजूद इसके कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। भीड़ में दिव्यांग उक्त कमरे तक जाने में कई बार चोटिल हो गए हैं। मांग किया कि उक्त समस्या का जांचोपरांत मेडिकल बोर्ड को मंडलीय चिकित्सालय से किसी अन्यत्र खाली स्थान पर कराने की कृपा करें जिससे दिव्यांगजन को वहां पहुंचने में आसानी हो।मण्डलीय चिकित्सालय में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड में नियुक्त चिकित्सकों को हटाया जाए। चिकित्सकों द्वारा यह कहा जा रहा है कि पुराने बने जितने भी मेडिकल पत्र है सब फर्जी है। अगर कोई रिनुअल कराने जाता है तो उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र का परसेंटेज दिव्यांगता कम कर दिया जाता है।
जिससे दिव्यांगों को परेशान होता देखा जा सकता है। बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो बार आनलाइन आवेदन किया जाता है, आनलाइन के उपरांत सत्यापन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मोर्चाघर में भेजा जाता है वहां पर 50 रूपये शुल्क लिया जाता है। पुनः उसको मण्डलीय चिकित्सालय में चिकित्सक के समक्ष उपस्थित होना पड़ता है। उपस्थित होने के पश्चात दिव्यांग प्रमाण पत्र लेने के लिए कमरा नंबर119 में जो प्रथम तल पर है उसके लिए एक सप्ताह बाद जाना पड़ता है। सभी प्रक्रिया को एक दिवस में पूर्ण कर देना चाहिए। जिलाधिकारी से दिव्यांगों ने मांग किया है कि उपरोक्त समस्यों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की कृपा करे।
चेताया है कि अन्यथा वह आंदोलन करने के ल्ए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बच्चे लाल, रवि प्रजापति, कैलाशनाथ श्रीवास्तव, जीत लाल, मोहम्मद अली, मनोज बिन्द, भग्गू, रामनेरश, अजहर, पुजा देवी, बब्बू गौड, विवेक जैसवाल, दिनेश, विंध्यवासिनी, अनोज बिंद, मक़बूल अहमद, सलमान, विष्नु यादव, इमरान, विवाद भन्द विष्णु यादव, अनीस अहमद, राधा देवी, चन्दन होरावर, रूद्र प्रताप, साहेबे आलम राजकुमार हसरतउल्ला स्यामलाल पाल, मोहन लाल मौर्य, गोलू अली आदि लोग रहे।
Feb 14 2023, 19:20