975 जोड़ों को 131 पूरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मांगलिक परिणय सूत्र के लिये दिलाया संकल्प
मिर्जापुर। श्रम विभाग द्वारा आयोजित पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित भव्य एवं दिव्य अलौकिक पवित्र भूमि गड़ौली धाम आश्रम कछंवा में मण्डल के तीनों जनपदों के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 1041 जोड़े को सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिये पंजीकरण किया गया था जिसमें से 975 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल होकर मांगलिक परिणय सूत्र बंधन बंधकर एक दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया गया, जिसमें से 12 जोड़े मुस्लिम समुदाय तथा दो जोड़े बौद्ध समुदाय के लाभार्थी भी शामिल रहें। गड़ौली धाम में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम कन्या सामूहिक विवाह को 131 पुरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया।
मुस्लिम समुदाय के जोड़ों को मौलवी तथा बौद्ध समुदाय के जोड़ों को सम्बन्धित धर्म गुरू के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ निकाह, विवाह की रस्म पूरी करायी गयी। इस अवसर पर गड़ौली धाम के संरक्षक सुनील ओझा, सांसद भदोही डाॅ रमेश बिन्द, प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा डाॅ विनोद कुमार बिन्द, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही, पूर्व विधायक ज्ञानपुर, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर मनोज जायसवाल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल तथा अन्य उपस्थित जन प्रतिनधियों के द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने सभी वर वधू को बधाई देते हुये कहा कि गड़ौली धाम में आयोजित श्रमिको की पुत्रियों के विवाह में शामिल होने का उन्हे अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर आयोजित यह सामूहिक विवाह सभी वर वधू को सुखमय जीवन व्यतीत करने का अशीर्वाद अवश्य प्रदान होगा। उन्होने सभी आयोजको को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सुनील ओझा ने कहा कि 101 विवाह का आयोजन का कार्यक्रम इस धाम में किया जाता रहा है परन्तु श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश अनिल राजभर की प्रेरणा से एक भव्य समारोह आयोजित करते हुये 975 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक सबसे बड़ा सामूहिक विवाह का आयोजन हैं। उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिये मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, मीडिया सहित श्रम विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक मझवा डाॅ विनोद कुमार बिन्द ने विधानसभा मझवा में आयोजत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन के लिये वे गौरवान्ति हैं। उप श्रमायुक्त पंकज राणा ने संनिर्माण कर्मकार श्रमिक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि श्रमिको की पुत्रियों की कुल 1041 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था परन्तु आज विवाह समारोह में 975 जोड़े शामिल हुये। उन्होंने कहा कि आगे और पंजीकृत श्रमिको की पुत्रियों की विवाह जिन लोगों द्वारा आवेदन किया जायेगा सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम विभाग में कराये ताकि उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सकें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी एवं मझवा के अलावा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर सुविज्ञ सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहायक श्रमायुक्त भदोही कमलेश कुमार, जेपी सिंह, प्रतिमा, मयंक मिश्रा, इंद्रजीत सहित अन्य सभी अधिकारी व जन प्रतिनधि उपस्थित रहें।
Feb 14 2023, 19:11