कटिहार: पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया संवाददाता सम्मेलन को संबोधित
कटिहार: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार जो बजट पेश किया है उसमें बिहार के लिए बहुत कुछ है ।
उन्होंने कहा कि बिहार के लिए बड़ी राशि दी गई है जिससे बिहार का सर्वांगीण विकास होगा । वही 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च को बिहार में 66% से बढ़ाकर 79000 करोड रुपए से अधिक का प्रावधान किया गया है । पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में रेलवे के विस्तार के लिए 8500 कडोर रुपया आवंटित किए गए हैं ।
साथ ही बिहार से बंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ भी किया जाएगा जिसका प्रावधान इस बार के बजट में किया गया है ।
Feb 13 2023, 15:58