लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बने सिक्कम के नए राज्यपाल, मिर्जापुर में खुशी की लहर


मिर्जापुर। जिले के अदलहाट क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम निवासी व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रयागराज प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाये जाने पर गांव में जश्न का माहौल है।लक्ष्मण आचार्य एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं ।आचार्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।लक्ष्मण प्रसाद आचार्य पर पार्टी ने हमेशा से ही भरोसा जताया है।संगठन के साथ ही संघ में उनकी गहरी पहचान के कारण उन्हें काफी सशक्त माना जाता रहा है।

भाजपा पार्टी व संघ में रहा महत्वपूर्ण योगदान

साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी तैयारियों में और 2019 के चुनावों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली थी।सक्रिय राजनीति का लगातार हिस्सा रहने के कारण उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।इससे पहले विधान परिषद सदस्य के रूप में लक्ष्मण प्रसाद आचार्य पर पार्टी दो बार भरोसा जता चुकी है।संघ पृष्ठभूमि से जुड़े आचार्य मत्स्य विभाग निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है।लक्ष्मण प्रसाद को प्रधानमंत्री ने अपने मंच पर स्थान देकर उनकी महत्वता को व्यक्त किया था।

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का कार्यकाल

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 1977 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित होने वाले सरस्वती शिशु मन्दिर में बतौर शिक्षक सक्रिय रहे है।उन्होंने राम मन्दिर आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूर्वांचल में गैर ओबीसी वोट बैंक के बीच भाजपा की मजबूत पकड़ बनाने में इन्होंने काफी काम किया है। लक्ष्मण आचार्य आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के मूल रूप से रहने वाले है।इनका परिवार रामनगर वाराणसी में रहता है।वह खरवार जनजातियों से संबंधित है। खरवार एक अनुसूचित जनजाति है, जिसका मूल उप्र के मिर्जापुर जिले से है।

975 जोड़ों को 131 पूरोहितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मांगलिक परिणय सूत्र के लिये दिलाया संकल्प


मिर्जापुर। श्रम विभाग द्वारा आयोजित पंजीकृत निर्माण श्रमिको के कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित भव्य एवं दिव्य अलौकिक पवित्र भूमि गड़ौली धाम आश्रम कछंवा में मण्डल के तीनों जनपदों के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 1041 जोड़े को सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिये पंजीकरण किया गया था जिसमें से 975 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल होकर मांगलिक परिणय सूत्र बंधन बंधकर एक दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया गया, जिसमें से 12 जोड़े मुस्लिम समुदाय तथा दो जोड़े बौद्ध समुदाय के लाभार्थी भी शामिल रहें। गड़ौली धाम में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम कन्या सामूहिक विवाह को 131 पुरोहितो के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। 

मुस्लिम समुदाय के जोड़ों को मौलवी तथा बौद्ध समुदाय के जोड़ों को सम्बन्धित धर्म गुरू के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ निकाह, विवाह की रस्म पूरी करायी गयी। इस अवसर पर गड़ौली धाम के संरक्षक सुनील ओझा, सांसद भदोही डाॅ रमेश बिन्द, प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा डाॅ विनोद कुमार बिन्द, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही, पूर्व विधायक ज्ञानपुर, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर मनोज जायसवाल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल तथा अन्य उपस्थित जन प्रतिनधियों के द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ ने सभी वर वधू को बधाई देते हुये कहा कि गड़ौली धाम में आयोजित श्रमिको की पुत्रियों के विवाह में शामिल होने का उन्हे अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर आयोजित यह सामूहिक विवाह सभी वर वधू को सुखमय जीवन व्यतीत करने का अशीर्वाद अवश्य प्रदान होगा। उन्होने सभी आयोजको को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सुनील ओझा ने कहा कि 101 विवाह का आयोजन का कार्यक्रम इस धाम में किया जाता रहा है परन्तु श्रम मंत्री उत्तर प्रदेश अनिल राजभर की प्रेरणा से एक भव्य समारोह आयोजित करते हुये 975 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक सबसे बड़ा सामूहिक विवाह का आयोजन हैं। उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने के लिये मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, मीडिया सहित श्रम विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 विधायक मझवा डाॅ विनोद कुमार बिन्द ने विधानसभा मझवा में आयोजत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन के लिये वे गौरवान्ति हैं। उप श्रमायुक्त पंकज राणा ने संनिर्माण कर्मकार श्रमिक योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि श्रमिको की पुत्रियों की कुल 1041 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था परन्तु आज विवाह समारोह में 975 जोड़े शामिल हुये। उन्होंने कहा कि आगे और पंजीकृत श्रमिको की पुत्रियों की विवाह जिन लोगों द्वारा आवेदन किया जायेगा सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण श्रम विभाग में कराये ताकि उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सकें।

 इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी एवं मझवा के अलावा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर सुविज्ञ सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहायक श्रमायुक्त भदोही कमलेश कुमार, जेपी सिंह, प्रतिमा, मयंक मिश्रा, इंद्रजीत सहित अन्य सभी अधिकारी व जन प्रतिनधि उपस्थित रहें।

भेड़ मारने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र परसिया खुर्द गांव निवासी शिवदयाल पाल ने रविवार को बगल के गांव के चार लोगों के खिलाफ दो भेड़ को पटककर मारने के आरोप लागते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

तहरीर में बताया कि बीते 5 फरवरी को एक बजे रात में बगल के गांव परसिया मुड़पेली निवासी इजहार अली व मिन्नार अली व मजनू व हाशमीन हमारे भेड़ जो घर से तीन किलोमीटर दूर बाड़े में रहती है विपक्षी गण उनकी भेड़ को रंजिश वश उठाकर पटक दिये जिससे उनकी दो भेड़ मर गई। जिसका पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक द्वारा किया गया है। जिस पर पुलिस ने चारों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

हेड ऑफ डिपार्टमेंट आर्थो मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर की टीम का सफल व सार्थक प्रयास, कूल्हे का सफल ऑपरेशन कर वृद्ध महिला को दिया दर्द से निजात


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। अक्सर सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में नकारात्मक ही भाव बन जाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसे परिणाम सामने आ जाते हैं जो लोगों को "थैंक्स" कहने के लिए मजबूर कर देते हैं।

मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय में 70 साल की वृद्ध महिला शुशीला देवी पत्नी संगम लाल मिश्र निवासी भारतगंज, मांडा (प्रयागराज) जो कूल्हे की परेशानी से पीड़ित चली आ रही थी। जिनके कूल्हे का सफल ऑपरेशन मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया है।

बताते हैं कि वृद्ध महिला काफी दिनों से परेशान चल रही थी लेकिन वृद्ध महिला होने के कारण उनका कोई ऑपरेशन नहीं कर रहा था। लेकिन डॉक्टर राजकुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट आर्थो मेडिकल कॉलेज मीरजापुर ने सफल ऑपरेशन कर महिला को पीड़ा से राहत दिलाने का काम किया है। जिससे वृद्ध महिला के घर वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस सफल आपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर ऑपरेशन करने का निर्देश दिया। टीम में डॉक्टर राजकुमार, प्रवीण कुमार, नर्स लीलावती शामिल रही हैं। जिनके प्रति परिजनों ने "थैंक्स डाक्टर" कहते हुए आभार जताया है।

सराहनीय कदम: मंडलीय चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की कमी को देख हुए मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित रक्तकोश इन दिनों रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है। बताया जाता है कि रक्त लेने वालों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन रक्तदान करने वालों की संख्या कम होती जा रही है। ऐसे में ब्लड बैंक को रक्त की कमी से जूझना पड़ जा रहा है। जिस को ध्यान में रखते हुए आज ब्लड डोनर क्लब के युवा साथियों ने रक्तदान कर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है।

बताते चलें कि मंडलीय अस्पताल स्थित जिला रक्तकोष के पीआरओ रामकुमार गुप्ता द्वारा रविवार को सुबह सूचना मिली की जिला रक्तकोष में मात्र 4 यूनिट रक्त शेष है, जिसकी वजह से चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को रक्त की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए क्लब परिवार ने आज 5 यूनिट रक्तदान करके रक्तकोष में रक्त की आपूर्ति को पूरा किया है।

रक्तदान करने वालों में क्लब परिवार से राकेश गौंड, नीतीश गुप्ता, शिवांशु सिंह, देवाशीष पाण्डेय, अभिषेक साहू (क्लब कॉर्डिनेटर), अमित गुप्ता (रोबिन हुड आर्मी) ने रक्तदान किया। मौके पर क्लब के संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी, क्लब के मीडिया प्रभारी आशुतोष हैहयवंशी, रक्तकोष से एल टी अमित पटेल, शैलेन्द्र कुमार वर्मा के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

राजगढ़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर


मड़िहान /मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी में रविवार को बाइक सवार और हाइवा ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार 32 वर्ष पुत्र चुन्नालाल निवासी धौरहरा तथा मोनू 13 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार करगरा, सोनभद्र एक ही बाइक पर सवार होकर चुनार से राजगढ़ की ओर आ रहे थे कि जैसे ही सेमरी छलता से चढ़ाई चढ़ने लगे कि सामने से आ रहे हाइवा ट्रक से आमने-सामने बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से राजगढ़ पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर रूप से घायल बता बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ थाना कछवां अन्तर्गत गड़ौली धाम में 12 फरवरी 2023 को आयोजित ‘1008 कन्यादान महायज्ञ’ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बनाये गये मंच, मण्डप, पाण्डाल सहित अन्य का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण के साथ ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी चार्ट के अनुसार अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग के साथ निष्पादित करते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 4-सेक्टरों में विभाजित करते पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है। सेक्टर प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारीगण को बनाया गया है।

वैवाहिक कार्यक्रम पाण्डाल प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर को बनाया गया है। कार्यक्रम में बने जनपदवार (मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही) विवाह पंजीकरण केन्द्र, विवाह पाण्डाल, विवाह मण्डप, स्वागत कक्ष, खोया पाया केन्द्र, रूट व्यवस्थाध्पार्किंग सहित विभिन्न प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट किया गया हैं साथ ही साथ महिलाओं, बालिकाओं की विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु चेंजिंग रूम सहित विभिन्न प्वाइंटों पर महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती भी की गयी है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी भवन, निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां व चील्ह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

समाधान दिवस में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं


मिर्जापुर। शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डां मुथुकुमार स्वामी बी ने अपर जिलाधिकारी के साथ थाना कोतवाली कटरा पर, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कछवां पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने उपस्थित राजस्व, पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने थाना कछवां में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

थाना समाधान दिवस पर अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में थाना कोतवाली शहर पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कोतवाली कटरा पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना चील्ह पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कछवां पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना पड़री पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना हलिया पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना चुनार पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 6 प्राप्त, थाना अहरौरा पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना मड़िहान पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

गांव में पहुंचा मगरमच्छ तो मचा हड़कंप



मिर्जापुर। जिले के हलिया क्षेत्र के मतवार गांव में शनिवार की सुबह बस्ती में एक घर के पास एक 10 फीट का मगरमच्छ बस्ती में पहुंचने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर वाहन पर लादकर ददरी जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मतवार गांव निवासी बृहस्पति कोल के घर के पास सुबह एक दस फीट का मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पहुंच गया जिस पर घर के बाहर निकले सदस्यों ने मगरमच्छ को घर के पास देखकर शोर मचाया। तब जाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल को दिया।

वन क्षेत्राधिकारी ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए डिप्टी रेंजर त्रिभुवन प्रसाद सिंह (टीपी सिंह), वन दरोगा श्रवण कुमार संत, वन्य जीव रक्षक रामदास आदिवासी, नीटू शर्मा, अरविंद कुमार को मौके पर भेजा मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सुरक्षित वाहन पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ कहां से बस्ती में पहुंचा ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है।

पिकअप के धक्का से एक व्यक्ति घायल, प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया-ड्रमंडगंज रोड पर गड़बडा पुल पर खड़ा हो कर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति तेज गति से आ रही गाड़ी के धक्का लगने से घायल हो गया है। जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दे कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।

हलिया कस्बा निवासी 35 वर्षिय समीम उर्फ जंगली अपने ससुराल भैयसौड जा रहे थे कि गडबडा पुल पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि ड्रमंडगंज के तरफ से हलिया के तरफ तेज गति से आ रही महेन्द्रा पिकअप गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिससे सड़क पर गिर कर वह चोटिल हो गये। मौके से धक्का मारने वाला वाहन फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

पीड़ितत ने ड्रमंडगंज थाने में वाहन के नम्बर के साथ अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है।