सराहनीय कदम: मंडलीय चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की कमी को देख हुए मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित रक्तकोश इन दिनों रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है। बताया जाता है कि रक्त लेने वालों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन रक्तदान करने वालों की संख्या कम होती जा रही है। ऐसे में ब्लड बैंक को रक्त की कमी से जूझना पड़ जा रहा है। जिस को ध्यान में रखते हुए आज ब्लड डोनर क्लब के युवा साथियों ने रक्तदान कर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है।
बताते चलें कि मंडलीय अस्पताल स्थित जिला रक्तकोष के पीआरओ रामकुमार गुप्ता द्वारा रविवार को सुबह सूचना मिली की जिला रक्तकोष में मात्र 4 यूनिट रक्त शेष है, जिसकी वजह से चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को रक्त की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए क्लब परिवार ने आज 5 यूनिट रक्तदान करके रक्तकोष में रक्त की आपूर्ति को पूरा किया है।
रक्तदान करने वालों में क्लब परिवार से राकेश गौंड, नीतीश गुप्ता, शिवांशु सिंह, देवाशीष पाण्डेय, अभिषेक साहू (क्लब कॉर्डिनेटर), अमित गुप्ता (रोबिन हुड आर्मी) ने रक्तदान किया। मौके पर क्लब के संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी, क्लब के मीडिया प्रभारी आशुतोष हैहयवंशी, रक्तकोष से एल टी अमित पटेल, शैलेन्द्र कुमार वर्मा के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
Feb 12 2023, 17:48