*माघ पूर्णिमा के पावन मौके पर कटिहार के मनिहारी में गंगा महा आरती व मेले का हुआ आयोजन, एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन*
कटिहार : जिले के मनिहारी में माघ पूर्णिमा के पावन मौके पर गंगा महा आरती व मेले का उद्घाटन सूबे अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष शंभू कुमार सूमन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे।
अपने संबोधन मे श्री सूमन ने सनातन धर्म मे त्याग, तपस्या व सहिष्णुता की महत्ता बतायी। कहा कि पुण्य सलिला मां गंगा गंगोत्री से सागर तक प्रवाहित हैं।यह हम मनिहारी क्षेत्र वासियों का सौभाग्य है कि हमे मां गंगाकिनारे रहकर पुण्यलाभ का सौभाग्य मिला है।
युवाओं से कहा कि कोई भी धर्म बांटता नहीं जोड़ता है।सार्वजनिक महारूद्र यज्ञ व गंगा आरती मे भाग लेने व इस पुण्यदायी अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया।
गंगा महा आरती की धार्मिक अनुष्ठान का व मेले का उद्घाटन करने के बाद श्री सुमन अपने समर्थकों ,शुभ चिंतकों के साथ यज्ञ मंडप जाकर प्रभु के दर्शनकर लोकमंगल की कामना की।उन्होने मेले मे आये झूले का भी आनंद लिया।
काशी से आये प्रकांड धर्माचार्यों शुभम पाठक, दिनेश पांडे,महावीर तिवारी, आनंद बाबा जी, मुरारी दास जी, विक्रम बाबा, मिथिलेश भारती,लाल बाबा आदि ने गंगाकिनारे गंगा स्तुति , आरती, प्रस्तुत कर भक्ति की अविरलधारा बहा दी जिसमे कुछ काल तक उपस्थित धर्मानुरागी, श्रद्धालु भक्ति की धारा मे डूबकी लगाते रहे।
गंगा आरती का अनुष्ठान चार दिनों का है और इसका आयोजन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य आनुसंगिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।कार्यक्रम के आयोजन मे राज शेखर सिंह, कुणाल झा, का सक्रिय सहयोग रहा है।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राम विलास सिंह सहित पुलिस बल ,स्थायी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदुम्न ओझा, संजीव देव, देवन सिंह, राजू साह, मंजय साह, राजा यादव, राजेश रजक, सहित बड़ी संख्या मे धर्मानुरागी व श्री शंभू के शुभ चिंतक मौजूद थे।
कटिहार से श्याम
Feb 12 2023, 15:12