राजगढ़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर


मड़िहान /मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी में रविवार को बाइक सवार और हाइवा ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार 32 वर्ष पुत्र चुन्नालाल निवासी धौरहरा तथा मोनू 13 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार करगरा, सोनभद्र एक ही बाइक पर सवार होकर चुनार से राजगढ़ की ओर आ रहे थे कि जैसे ही सेमरी छलता से चढ़ाई चढ़ने लगे कि सामने से आ रहे हाइवा ट्रक से आमने-सामने बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से राजगढ़ पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर रूप से घायल बता बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ थाना कछवां अन्तर्गत गड़ौली धाम में 12 फरवरी 2023 को आयोजित ‘1008 कन्यादान महायज्ञ’ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया तथा बनाये गये मंच, मण्डप, पाण्डाल सहित अन्य का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण के साथ ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारीगण को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी चार्ट के अनुसार अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग के साथ निष्पादित करते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 4-सेक्टरों में विभाजित करते पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है। सेक्टर प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारीगण को बनाया गया है।

वैवाहिक कार्यक्रम पाण्डाल प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर को बनाया गया है। कार्यक्रम में बने जनपदवार (मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही) विवाह पंजीकरण केन्द्र, विवाह पाण्डाल, विवाह मण्डप, स्वागत कक्ष, खोया पाया केन्द्र, रूट व्यवस्थाध्पार्किंग सहित विभिन्न प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट किया गया हैं साथ ही साथ महिलाओं, बालिकाओं की विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु चेंजिंग रूम सहित विभिन्न प्वाइंटों पर महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती भी की गयी है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी भवन, निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां व चील्ह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

समाधान दिवस में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं


मिर्जापुर। शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डां मुथुकुमार स्वामी बी ने अपर जिलाधिकारी के साथ थाना कोतवाली कटरा पर, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कछवां पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने उपस्थित राजस्व, पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने थाना कछवां में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

थाना समाधान दिवस पर अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में थाना कोतवाली शहर पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कोतवाली कटरा पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना चील्ह पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कछवां पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना पड़री पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना हलिया पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना चुनार पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 6 प्राप्त, थाना अहरौरा पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना मड़िहान पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।

गांव में पहुंचा मगरमच्छ तो मचा हड़कंप



मिर्जापुर। जिले के हलिया क्षेत्र के मतवार गांव में शनिवार की सुबह बस्ती में एक घर के पास एक 10 फीट का मगरमच्छ बस्ती में पहुंचने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर वाहन पर लादकर ददरी जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मतवार गांव निवासी बृहस्पति कोल के घर के पास सुबह एक दस फीट का मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पहुंच गया जिस पर घर के बाहर निकले सदस्यों ने मगरमच्छ को घर के पास देखकर शोर मचाया। तब जाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल को दिया।

वन क्षेत्राधिकारी ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए डिप्टी रेंजर त्रिभुवन प्रसाद सिंह (टीपी सिंह), वन दरोगा श्रवण कुमार संत, वन्य जीव रक्षक रामदास आदिवासी, नीटू शर्मा, अरविंद कुमार को मौके पर भेजा मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सुरक्षित वाहन पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ कहां से बस्ती में पहुंचा ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है।

पिकअप के धक्का से एक व्यक्ति घायल, प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया-ड्रमंडगंज रोड पर गड़बडा पुल पर खड़ा हो कर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति तेज गति से आ रही गाड़ी के धक्का लगने से घायल हो गया है। जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दे कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।

हलिया कस्बा निवासी 35 वर्षिय समीम उर्फ जंगली अपने ससुराल भैयसौड जा रहे थे कि गडबडा पुल पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि ड्रमंडगंज के तरफ से हलिया के तरफ तेज गति से आ रही महेन्द्रा पिकअप गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिससे सड़क पर गिर कर वह चोटिल हो गये। मौके से धक्का मारने वाला वाहन फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

पीड़ितत ने ड्रमंडगंज थाने में वाहन के नम्बर के साथ अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग किया है।

मिर्जापुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर


मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी एवं लूसा गांव के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर बाद तकरीबन कुछ ही घंटे के अंतराल पर हुई ताबड़तोड़ सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक, एक साधु भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने एक युवक को मृत घोषित कर दिए तथा साधु व एक युवक की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

जिला अस्पताल पहुंचते ही जख्मी युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी बाबा उर्फ चंद्रदीप 28 वर्ष पुत्र राजकुमार स्कूटी से अपने घर ददरा से मड़िहान की तरफ जा रहा था कि ददरा पहाड़ी अन्नपूर्णा ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के धनसिरियां गांव के अमहवा बस्ती निवासी आशु 25 वर्ष पुत्र राजेश्वर सिंह तथा कन्हईपुर बस्ती निवासी रंजीत पुत्र चंद्रप्रकाश 23 वर्ष एक ही बाइक से राजगढ़ की तरफ आ रहे थे।

 वहीं ओलोपीबाग, प्रयागराज निवासी साधु सोनभद्र से इंडिगो कार द्वारा प्रयागराज जा रहे थे कि जैसे ही लूसा गांव के पास पहुंचे थे कि साधू की कार व बाइक सवार दोनों युवको में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे दोनो गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घायल साधु व दोनों युवकों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर रंजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी आशु तथा साधु श्रीधराचार्य 50 वर्ष को प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान आशु की भी मौत हो गयी। एक ही दिन कुछ घंटों के अंतराल पर कोई तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया। तीन युवकों की मौत से तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव प्रदीप व रंजीत के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिए। वही जिला अस्पताल में मृत आशु का शव मिर्जापुर पुलिस कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

जन सुनवाई के लिए सभी विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल


मिर्जापुर। आयुक्त, ग्राम्य विकास, उप्र लखनऊ के निर्देश एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में जनपद के 5 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत विरोहिया, नेवढ़िया, विकास खण्ड मझवां में रामापुर व मितई एवं विकास खण्ड सीटी में पिपराडाड़ एवं लोहदीखुर्द विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत तिलठी एवं चिन्दलिख, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे में कोलाही व रायपुर विकास खण्ड लालगंज में महादेव व उसरी खम्हरिया विकास खण्ड हलिया में नदौली पटेहरा एवं महेशपुर विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में लेदुकी व शेरूआ विकास खण्ड राजगढ़ में ग्राम पंचायत बहेरा व समुदवा विकास खण्ड नरायनपुर में मूंजडीह, विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत मनऊर व चौकिया, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में शुकुलपुरा, विकास खण्ड सीखड़ में कुशहा तथा मंगरहा में ग्राम चैपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं, शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया।

ग्राम चैपाल में कुल 227 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 184 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 47 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अमृत सरोवर, आवास, पंचायत भवन एवं इण्टर लाकिंग, सीसी रोड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

सपा नेत्री महिमा मिश्रा के नेतृत्व में महिलाएं मिली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से


मिर्जापुर। समाज सेविका एवं समाजवादी पार्टी की युवा तीर्थराज महिला नेत्री महिमा मिश्रा ने वाराणसी में पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए उनसे मुलाकात किया है । इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं हैं।

महिमा मिश्रा ने पार्टी संगठन से कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भी सौंपा है। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने पर चर्चा हुई है।

उन्होंने बताया कि वह लगातार गरीबों तथा वंचित समाज के लोगों के बीच जाकर उनका सहयोग करने के साथ-साथ पार्टी संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए समाजवादी पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का अनवरत काम किया जा रहा है बल्कि लोगों की समस्याओं को सुनने एवं हर संभव लोगों को सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।

मिर्जापुर में कुल 165 निवेशकों ने 61530.93 करोड़ का निवेश करने का दिया प्रस्ताव, 24194 रोजगार मिलने की सम्भावना


मिर्जापुर। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत आज जनपद स्तरीय ‘निवेश कुंभ’ कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार मिर्जापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह, विधायक मडिहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा उनके हाथो दीप प्रज्ज्वलन किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में रमेश कुमार, ओडीओपी कन्सल्टेन्ट द्वारा निवेश मित्र तथा निवेश सारथी का आनलाईन पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इसके बाद लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का प्रधानमंत्री के हाथों शुभारम्भ का सजीव प्रसारण कराया गया। नंन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री अपने सम्बोधन में कहां की सरकार कई महिनो से इस कार्यक्रम के लिये मेहनत कर रही थी इसके लिये मंत्रीयों को उप्र में इन्वेस्ट के लिये विदेशों तक रोड शो किया गया। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छा है। इस लिये अधिक से अधिक उप्र में निवेश करें तथा कई उद्योग पतियों ने अपने सम्बोधन में कहां की उत्तर प्रदेश निवेश के लिये बेहतर जगह बन गया है। यहां पर निवेश का माहौल भी है सरकार सुरक्षा एवं सुविधा दे रही है। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में कहा कि यह सरकार पिछले 6 वर्षो में कई बेहतर कार्य किये है। जिससे उद्योगपतियों को उप्र में इन्वेस्ट के लिये भरोसा पैदा हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के हर जनपद में निवेशकों ने निवेश करने के लिये अपनी रूची दिखाई, उन्होंने उद्योग विभाग को जनपद में निवेश हेतु लक्ष्य दिया गया था वह लक्ष्य अधिकतर जिलों द्वारा प्राप्त कर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उप्र कई क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इस कार्यक्रम के उदघाटन संम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा की मुझे उप्र से खास लगाव है क्यो कि मै यहा का सांसद भी हूं। उन्होंने भदोही का कालीन तथा वाराणसी का सिल्क का प्रशंसा किया उन्होंने कहा की डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि जैसे क्षेत्र में अपार सम्भावनायें है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बजट में भण्डारन क्षमता बढ़ाने में धनराशि कि व्यवस्था की गयी है। 

उन्होंने विभिन्न क्षेत्र शिक्षा खेल कौशल विकास के लिये गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ में विश्वविद्यालय खोले गये है। प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों में नेक ग्रेड प्राप्त कर लिया गया है। उन्होनें कानून व्यवस्था के मद्देनजर निवेशकों से अपील किया कि उप्र में अधिक से अधिक निवेश करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 16 देश से इन्वेस्टर्स आ रहे है। हमारा निर्यात 3 गुना हो गया है। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्योगपति कुमार मंगलम, मुकेश अम्बानी, एस चन्द्रशेखर ने भी सम्बोधन किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में जनपद के उद्यमियों, निवेशकों के बीच किया गया। इस अवसर पर बैठक में बताया गया कि जनपद में निवेशको द्वारा विभिन्न विभागों में अपना निवेश सारथी के माध्यम से निम्नवत एमओयू कराया गया है। जिसके तहत सम्बन्धित विभागों में निवेश निम्नवत हैं। 

सोलर एनजी सिस्टम 52702 में रोजगार 4272, इडियंन आयल कारपोरेशन में 1100 निवेश एवं रोजगार 100, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 51.09 मे 845, मेडिकल सेक्टर 1266 में 1000, डेयरी सेक्टर में 916.5 में 720, एमएसएमई सेक्टर में 626 में 5212, बेयर हाउस सेक्टर में 30 में 500, पशुपालन सेक्टर में 32 में 662, पर्यटन सेक्टर 60 में 160 रोजगार के अवसर मिलने की सम्भावना हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 165 निवेशको ने धनराशि रू. 61530.93 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया है तथा 24194 रोजगार मिलने की सम्भावना है।

 इस अवसर पर अनय कुमार मिश्रा, पीडी, उपायुक्त रोजगार एवं श्रम मो. नफीस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, आईआईए मीरजापुर के अध्यक्ष मोहनदास अग्रवाल, अमरनाथ पाण्डये अध्यक्ष, औद्योगिक आस्थान, पथरहिया, मीरजापुर, राजेश कुमार सोनकर, राजेश कुमार सिंह, आशीष नाथ, तथा उद्योग विभाग के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे। अन्त में अशोक कुमार, उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा उद्यमियों, निवेशकों एवं कार्यक्रम में आये हुये लोगों को धन्यवाद व्यक्त करते हुये आभार व्यक्त किया गया और बताया कि मीरजापुर निवेश के लिये बहुत ही अच्छा माहौल है यहा पर अधिक से अधिक निवेश करे। अन्त में कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गयी।

*दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, रेफर*


मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवघाट मार्ग कटरा गांव में दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आई है।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में गंभीर रूप घायल बाइक सवार को उपचार के लिए न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राजकुमार अपनी बाइक से किसी कार्य से जा रहा था कि जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवघाट मार्ग पर पंहुचा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार की बाइक से आमने सामने भिंड़त हो गई ।जिसमें बाइक सवार राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आने के कारण वह भाग निकला।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल बाइक सवार को एंबुलेंस सेवा करने उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज भिजवाया जंहा पर फार्मासिस्ट आनंद सिंह ने गंभीर रूप घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।