कटिहार: न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

कटिहार: सुलह समझौता के माध्यम से मामले के निष्पादन को लेकर कटिहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ।

19 बेंच लगाकर कई मामलों को निपटारा किया गया। बैंक लोन और छोटे-मोटे घरेलू विवाद के निष्पादन के दृष्टि से यह लोक अदालत बेहद सफल रहा।

कटिहार: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संगठन से जुड़े महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कटिहार: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संगठन से जुड़े महिलाओं ने न्यूनतम मजदूरी दर पर उन लोगों को वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

संगठन के तरफ से कटिहार जिला अध्यक्ष शीला देवी ने कहा कि उन लोगों से कई तरह के काम लिया जाता है लेकिन इसकी एवज में उन लोगों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा है, इसी मांग को लेकर उन लोगों ने प्रदर्शन करते हुए 28 फरवरी को जेल भरो आंदोलन में भाग लेने का एलान किया।

उपेंद्र कुशवाहा को कटिहार के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट से 2009 के एक मामले में किया बरी

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कटिहार के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट से 2009 के एक मामले में बरी किया गया है, तमाम पहलू के जांच के बाद उपेंद्र कुशवाहा को आरोप मुक्त कर दिया गया है, 

वही आरोप मुक्त होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में चल रहे घमासान पर बयान देते हुए कहा कि वह पार्टी को पटरी में लाने के लिए जदयू से जुड़े तमाम लोगों को विमर्श के लिए आमंत्रण दिया है, 

वह चाहते हैं कि आने वाले दिन में जदयू मजबूत हो इसी की जमीनी कवायत वह कर रहे हैं।

कटिहार में महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

कटिहार में महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या, मुंगेर के रहने वाली प्रभा भारती घर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी,

 इस दौरान कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 भटवाड़ा पंचायत भवन के पास महिला पुलिसकर्मी को गोली मारकर फेक दिया गया है।

शव के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है,पुलिस जांच में जुटी हुई है।

श्राद्धकर्म का भोज खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

कटिहार : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में श्राद्धकर्म का भोज खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए है।

बताया जा रहा है कि भोज खाने के बाद अहले सुबह सभी लोगों की हालत काफी खराब हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हालत भोज खाने से खराब हो गया।

गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

वहीं अन्य बीमार व्यक्तियों का इलाज शिशिया गांव स्थित सरकारी विद्यालय में किया जा रहा है, जहां डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में पहुंचकर सभी बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं।

फिलहाल बताया जा रहा है कि श्राद्ध भोज खाने से ही लोग बीमार हुए है, सभी का इलाज अभी जारी है।

कटिहार से श्याम

*माघ पूर्णिमा के पावन मौके पर कटिहार के मनिहारी में गंगा महा आरती व मेले का हुआ आयोजन, एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन*

कटिहार : जिले के मनिहारी में माघ पूर्णिमा के पावन मौके पर गंगा महा आरती व मेले का उद्घाटन सूबे अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष शंभू कुमार सूमन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे। 

अपने संबोधन मे श्री सूमन ने सनातन धर्म मे त्याग, तपस्या व सहिष्णुता की महत्ता बतायी। कहा कि पुण्य सलिला मां गंगा गंगोत्री से सागर तक प्रवाहित हैं।यह हम मनिहारी क्षेत्र वासियों का सौभाग्य है कि हमे मां गंगाकिनारे रहकर पुण्यलाभ का सौभाग्य मिला है।

युवाओं से कहा कि कोई भी धर्म बांटता नहीं जोड़ता है।सार्वजनिक महारूद्र यज्ञ व गंगा आरती मे भाग लेने व इस पुण्यदायी अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

गंगा महा आरती की धार्मिक अनुष्ठान का व मेले का उद्घाटन करने के बाद श्री सुमन अपने समर्थकों ,शुभ चिंतकों के साथ यज्ञ मंडप जाकर प्रभु के दर्शनकर लोकमंगल की कामना की।उन्होने मेले मे आये झूले का भी आनंद लिया।

काशी से आये प्रकांड धर्माचार्यों शुभम पाठक, दिनेश पांडे,महावीर तिवारी, आनंद बाबा जी, मुरारी दास जी, विक्रम बाबा, मिथिलेश भारती,लाल बाबा आदि ने गंगाकिनारे गंगा स्तुति , आरती, प्रस्तुत कर भक्ति की अविरलधारा बहा दी जिसमे कुछ काल तक उपस्थित धर्मानुरागी, श्रद्धालु भक्ति की धारा मे डूबकी लगाते रहे।

गंगा आरती का अनुष्ठान चार दिनों का है और इसका आयोजन विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य आनुसंगिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे किया जा रहा है।कार्यक्रम के आयोजन मे राज शेखर सिंह, कुणाल झा, का सक्रिय सहयोग रहा है।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राम विलास सिंह सहित पुलिस बल ,स्थायी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदुम्न ओझा, संजीव देव, देवन सिंह, राजू साह, मंजय साह, राजा यादव, राजेश रजक, सहित बड़ी संख्या मे धर्मानुरागी व श्री शंभू के शुभ चिंतक मौजूद थे।

कटिहार से श्याम

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।

*समाधान यात्रा के तहत कटिहार पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, जिले में चल रही विकास कार्यो का लिया जायजा

कटिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।

कटिहार से श्याम