समाधान दिवस में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
मिर्जापुर। शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डां मुथुकुमार स्वामी बी ने अपर जिलाधिकारी के साथ थाना कोतवाली कटरा पर, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना कछवां पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त ने उपस्थित राजस्व, पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने थाना कछवां में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
थाना समाधान दिवस पर अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में थाना कोतवाली शहर पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कोतवाली कटरा पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कोतवाली देहात पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना चील्ह पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना कछवां पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 2 निस्तारित, थाना पड़री पर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित, थाना हलिया पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना चुनार पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त 5 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 6 प्राप्त, थाना अहरौरा पर 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त 1 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त व थाना मड़िहान पर 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त 3 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
Feb 11 2023, 19:08