बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख की फिल्म पठान के कलेक्शन की सुनामी जारी, रिलीज के 17वें दिन भी थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स




शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है। पठान से पहले शाहरुख खान फिल्म जीरो में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। इस फिल्म के बाद जब जब पूरे चार साल बाद किंग खान ने टिकट खिड़की पर पठान के जरिए वापसी की तो कलेक्शन की सुनामी ला दी। पठान शाहरुख के फैंस को खूब पसंद आ रही है। पठान बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 के सूखे को खत्म करती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार है।

बॉलीवुड के बादशाह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म को थिएटर हॉल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। नतीजन फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है। इसी के साथ 'पठान' बॉलीवुड की अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। तो चलिए जानते हैं 'पठान' ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

शाहरुख खान ने पठान के जरिए करीब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। शाहरुख का यूं वापस आना फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं था। पठान का बुखार शाहरुख के फैंस पर इस कदर चढ़ा कि जब शो हाउसफुल हो गए इसके बाद भी लोग टिकट की कीमत से ज्यादा पैसे देकर फिल्म देखने के लिए राजी थे। जबरा फैन्स के कारण ही पहले दिन इस फिल्म ने 57 करोड़ की ताबड़तोड़ ओपनिंग की।

पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 364.15 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे सोमवार को फिल्म ने 8.55 करोड़, मंगलवार को 7.75 करोड़, बुधवार को 6.75 करोड़, गुरुवार को 5.95 करोड़ और आज यानि कि 17वें दिन शुक्रवार को पठान ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब देशभर में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 463.40 करोड़ रुपये हो गया है

पठान यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब इसकी निगाह बाहुबली 2 के रिकॉर्ड पर है। बता दें कि बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में 510 करोड़ का कारोबार किया था। माना जा रहा जा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म प्रभास की फिल्म को पीछे छोड़ देगी।

*तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 24000 पार, मदद के लिए दुनिया के 70 से अधिक देश आए आगे *

#deathtollinturkeysyriaearthquakecrosses_24,000

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है।भूकंप प्रभावितों को रेस्क्यू करने का काम जारी है। जैसे-जैसे इमारतों का मलबा हटाया जा रहा है, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इन विनाशकारी भूकंप ने 24,000 से ज्यादा जिंदगियां लील ली है।एक दिन पहले तक मृतकों का जो आंकड़ा 22 हजार पर था, वो अब बढ़कर 24 हजार को भी पार कर गया है। 

तुर्की में 20 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही के बाद हालात बदतर होते जा रहे हैं। भूकंप के छह दिन बाद भी मृतकों की संख्या में लगाम नहीं लगा है। जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तुर्का में अब तक 20,213 लोगों की जान जा चुकी है और 80 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। कई जगह अस्थाई कब्रिस्तान बनाकर शवों को दफनाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

सीरिया में कितनों की गई जान

वहीं, सीरिया में 4,467 लोगों की जान गई है और 5 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी बीएनओ ने यह जानकारी दी है। मृतकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि जगह कम पड़ रही है। सीरिया में मारे गए लोगों को दफनाने के लिए सामूहिक कब्रें बनाई जा रही हैं। अभी बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों और घायलों की संख्या में कई गुना ज्यादा बढ़ोतरी होने की आशंका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की तादाद में भी इजाफा होता जा रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। इस वक्त हजारों लोग भूकंप प्रभावित इलाकों में अस्पताल में भर्ती हैं।अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान*
#telangana_dalit_leader_arrested_after_saying_would_killed_bhimrao_ambedka *'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान* तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है।डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर की 'रीड्ल्स इन हिंदूज्म' किताब को दिखाया है। इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिंदुओं की भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है।तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान

'

#telangana_dalit_leader_arrested_after_saying_would_killed_bhimrao_ambedka

तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है।डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। 

वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर की 'रीड्ल्स इन हिंदूज्म' किताब को दिखाया है। इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिंदुओं की भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है। 

इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है।तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान*
#telangana_dalit_leader_arrested_after_saying_would_killed_bhimrao_ambedka *'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान* तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है।डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर की 'रीड्ल्स इन हिंदूज्म' किताब को दिखाया है। इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिंदुओं की भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है।तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान*
#telangana_dalit_leader_arrested_after_saying_would_killed_bhimrao_ambedka *'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान* तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है।डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर की 'रीड्ल्स इन हिंदूज्म' किताब को दिखाया है। इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिंदुओं की भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है।तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान*
#telangana_dalit_leader_arrested_after_saying_would_killed_bhimrao_ambedka *'अगर अंबेडकर जिंदा होते तो उन्हें मार देता', तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर का विवादित बयान* तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है।डॉ. बीआर अंबेडकर की लिखी किताब को हाथ में लिए हुए हमारा प्रसाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं अंबेडकर को वैसे ही मार देता जैसे गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी। वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर की 'रीड्ल्स इन हिंदूज्म' किताब को दिखाया है। इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉ. अंबेडकर पर हिंदुओं की भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है।तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पहले दिन 18,643 एमओयू हुए साइन, सीएम योगी का दावा ,इस निवेश से यूपी में 92 लाख लोगों को मिलेगा राेजगार

लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन 18,643 एमओयू साइन हुए। यह 32 लाख 92 हजार करोड़ के यानी करीब 33 लाख करोड़ के हैं। यह अमाउंट यूपी के बजट से 5 गुना ज्यादा है। प्रदेश का सालाना बजट 6 लाख करोड़ का है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि समिट प्रदेश की $1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रदेश में 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

समिट में सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव पश्चिमांचल को मिले हैं। इसके बाद पूर्वांचल और फिर मध्यांचल और बुंदेलखंड का नंबर है। पश्चिमांचल को 14 लाख 81 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल निवेश का 45 प्रतिशत है। इसमें सबसे ज्यादा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के हैं। इसके अलावा, लखनऊ और वाराणसी में 1-1 लाख करोड़ का निवेश आया है।संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से मेहमानों के स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाए गए हैं। दुल-दुल घोड़ी डांस कर कलाकारों ने मेहमानों का वेलकम किया। वहीं लड़कियों ने एक ओर मयूर नृत्य किया तो वहीं लड़कों ने भी लोगों का मन मोहा। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

पिछली सरकार में निवेशक लखनऊ आने को नहीं थे तैयार : अमित शाह 

इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान यूपी में हो रहे विकास का जिक्र किया।गृहमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश को फाइव ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में राज्य की अहम भूमिका हो सकती है। यूपी की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे, इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई ही वो बीज है जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है। 

आज की एमएसएमई में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है। यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है। कई सारी नीतियां बजट के अनुसार बनाई गई हैं। यूपी सरकार पर एक भी आरोप नहीं हैं। हर दृष्टि से यूपी का महत्व है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का मतलब है, देश के विकास को गति देना। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश से भारत के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां की कानून-व्यवस्था पूरे देश में एक मिसाल की तरह हैं।

पहले दिन 18,643 एमओयू हुए साइन, सीएम योगी का दावा ,इस निवेश से यूपी में 92 लाख लोगों को मिलेगा राेजगार


लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन 18,643 एमओयू साइन हुए। यह 32 लाख 92 हजार करोड़ के यानी करीब 33 लाख करोड़ के हैं। यह अमाउंट यूपी के बजट से 5 गुना ज्यादा है। प्रदेश का सालाना बजट 6 लाख करोड़ का है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि समिट प्रदेश की $1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रदेश में 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

समिट में सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव पश्चिमांचल को मिले हैं। इसके बाद पूर्वांचल और फिर मध्यांचल और बुंदेलखंड का नंबर है। पश्चिमांचल को 14 लाख 81 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल निवेश का 45 प्रतिशत है। इसमें सबसे ज्यादा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के हैं। इसके अलावा, लखनऊ और वाराणसी में 1-1 लाख करोड़ का निवेश आया है।संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से मेहमानों के स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाए गए हैं। दुल-दुल घोड़ी डांस कर कलाकारों ने मेहमानों का वेलकम किया। वहीं लड़कियों ने एक ओर मयूर नृत्य किया तो वहीं लड़कों ने भी लोगों का मन मोहा। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

पिछली सरकार में निवेशक लखनऊ आने को नहीं थे तैयार : अमित शाह 

इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान यूपी में हो रहे विकास का जिक्र किया।गृहमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश को फाइव ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में राज्य की अहम भूमिका हो सकती है। यूपी की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे, इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई ही वो बीज है जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है। 

आज की एमएसएमई में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है। यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है। कई सारी नीतियां बजट के अनुसार बनाई गई हैं। यूपी सरकार पर एक भी आरोप नहीं हैं। हर दृष्टि से यूपी का महत्व है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का मतलब है, देश के विकास को गति देना। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश से भारत के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां की कानून-व्यवस्था पूरे देश में एक मिसाल की तरह हैं।

*अमेरिका का बड़ा बयान, कहा-पीएम मोदी रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध*

#usagreedthatpmmodicanstoprussiaukraine_war

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 1 साल से जंग जारी है। इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान आया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा। 

न्यूज एजेसी एएनआई के मुताबिक व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है। पीएम मोदी मना सकते हैं। मैं पीएम मोदी को बोलने दूंगा जो भी प्रयास करने को तैयार हैं। अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके।

पीएम मोदी इस बयान का किया जिक्र

इस दौरान जॉन किर्बी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का जिक्र किया जो उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कही थी कि यह युद्ध का युग नहीं है। किर्बी ने कहा कि इस बयान का अमेरिका ने स्वागत किया था और यूरोप में यह बहुत सकारात्मक रुप में देखा गया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कही थी।

युद्ध के लिए पुतिन को ठहराया पुतिन जिम्मेदार

इस दौरान जॉन किर्बी ने पुतिन पर भी हमला बोला। किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए एकमात्र व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार हैं और वह इसे अभी भी रोक सकते हैं। युद्ध को रोकने की बजाय वो क्रूज मिसाइलों के जरिए यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को तहस नहस करने में लगे हैं, ताकि वहां के लोगों की परेशानियां और बढ़ें।