*दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, रेफर*


मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवघाट मार्ग कटरा गांव में दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आई है।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में गंभीर रूप घायल बाइक सवार को उपचार के लिए न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 28 वर्षीय राजकुमार अपनी बाइक से किसी कार्य से जा रहा था कि जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के देवघाट मार्ग पर पंहुचा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार की बाइक से आमने सामने भिंड़त हो गई ।जिसमें बाइक सवार राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आने के कारण वह भाग निकला।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल बाइक सवार को एंबुलेंस सेवा करने उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज भिजवाया जंहा पर फार्मासिस्ट आनंद सिंह ने गंभीर रूप घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

*अपहृत छात्रा के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


मिर्जापुर। अदलहाट थाना

क्षेत्र के एक गांव की अपहृत छात्रा के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास सोनई मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसआई विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि छात्रा का अपहरणकर्ता आरोपित कहीं जाने के लिए सोनई मार्ग पर खड़ा है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रानेम विश्वकर्मा पुत्र मनिराम विश्वकर्मा ग्राम परसिया, रुपौधा थाना अदलहाट का निवासी है।

ज्ञातव्य है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 10 की छात्रा 23 जनवरी को अपने घर से सुबह दश बजे विद्यालय पढ़ने निकली थी, शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छात्रा को दो फरवरी को बरामद करने के बाद आरोपित के तलाश में जुटी थी।

ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट 2023 उद्घाटन कार्यक्रम का विकास भवन में किया जायेगा सजीव प्रसारण


मिर्जापुर। 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किय जायेगा एवं इस सम्मिट में देश विदेश के गृहमंत्री, रेलमंत्री सहित केन्द्रीयमंत्रीगण व देश विदेश शीर्ष हस्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना हैं।

यह कार्यक्रम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिश में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति द्वारा किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में पथरहिया स्थित विकास भवन के आडीटोरियम में पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अन्य जनपदीय अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी भी प्रतिभाग रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में जनपद के उद्यमियों के द्वारा इवेंस्टर्स सम्मिट एवं जनपद की इकोनामी बढ़ाने एवं उद्यम लगाने की दिशा में जानकारी भी दी जायेगी।

जिला कारागार में बन्दियों को कौशल विकास योजनान्तर्गत किया जायेगा प्रशिक्षित : जिलाधिकारी


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजनान्तर्गत जिला कारागार में कौशल विकास द्वारा बन्दियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में सीजेएम रत्नेश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जेल अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक इकाई के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि कारागार में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये उचित कक्ष की व्यवस्था तथा कैदियों की इच्छित ट्रेड में कांउसलिंग कराते हुये बैच, समूह का निर्माण किया जाय। बैच, समूह का निर्माण करते हुये समय कैदियों के आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो प्रशिक्षण प्रदाता को उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज कराने के लिये बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिये आधार का होना भी आवश्यक किया जाय। उन्होंने प्रशिक्षण प्रदान करने वाले चयनित प्रशिक्षण प्रदाताओं की सूची जेल अधीक्षक को उपलब्ध करा दी जाय। बैठक में बताया गया कि कैदियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिक सहित विशेषकर महिला कैदियों को ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई सहित कम्प्यूटर का भी प्रशिक्षण दिलाया जाय ताकि यहां निकलने के बाद स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। बैठ में यह भी बताया गया कि पंजीकृत कैदियों का मूल्यांकन किया जाय तथा मूल्यांकन के उपरान्त ही उत्रृण कैदियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। बन्दी कैदियों की अवधि (कोर्स की अवधि के अनुसार) कम से कम तीन माह से छः माह तक होना चाहियें।

दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी कार्ड न बनवाये जाने एवं पेंशन आधार केवाईसी न कराये जाने पर रूकेगी पेंशन


मिर्जापुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार आधार पेंशन केवाईसी कराये जाने के उपरान्त ही पेंशन खाते में प्रेषित किया जायेगा।

दिव्यांगजनों द्वारा अपने बैंक में केवाईसी करा लिया गया है लेकिन दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, विकास भवन, मीरजापुर में पेंशन का केवाईसी नहीं कराया गया है। कुल 3914 दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी कार्य न बनवाये जाने एवं 2604 आधार केवाईसी न कराने वाले सभी दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि किसी कार्यालय कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पेंशन का आधार केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि पेंशन आधार केवाईसी हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबइल नम्बर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। कार्यालय पेंशन का आधार केवाईसी न कराये जाने पर पेंशन अनिवार्य रूप से बाधित हो जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांगजन की स्वयं की होगी।

मिर्जापुर के राजगढ़ में आग तापते समय किसान की हुई मौत, मचा कोहराम


मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के निकरिका गांव में गुरूवार को सुबह अलाव तापते समय एक किसान की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक कल्लू विश्वकर्मा 50 वर्षीय निवासी निकरिका सुबह आग जलाकर ताप रहा था, कि अचानक सीने में दर्द होने पर वह मौके पर ही जमीन पर लेट तड़पने लगा था।

मौके पर मौजूद ग्रामीण उसे उठाने लगे, लेकिन वह उठा नहीं, तब लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। बिना पोस्टमार्टम किए हैं परिवार वालों ने किसान के शव को अपने साथ चुनार घाट ले गए। मृतक के तीन बेटे और एक पुत्री है, जिसमें बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

*मड़िहान में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत*


मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के पटेवर गांव निवासी राहुल सिंह पटेल 37 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। हादसा बुधवार की देर रात सोनभद्र मार्ग पर पचोखरा गांव के सामने हुआ। बताया जाता है कि राहुल सिंह क्षेत्र के पचोखरा एक बारात में शरीक होने गए थे। मड़िहान स्थित सनशाइन इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन राजन सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

*सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े : थानाध्यक्ष राजगढ़*


मिर्जापुर।सकारात्मक सोच व्यक्ति को आगे ले जाती है, नकारात्मक सोच व्यक्ति को पीछे ढकेलती है। इसलिए व्यक्ति को हर समय सकारात्मक रहने के साथ समाज में हो रहे नकारात्मक कार्य को रोकना चाहिए। यह एक अच्छे व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए।

उक्त बातें राजगढ़ के थानाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह यादव ने क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में इंटर के छात्रों के विदाई समारोह के दौरान महिला सुरक्षा एवं साइबरक्राइम रोकथाम विषय पर बोलते हुए उक्त बात कही। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को शॉर्टकट रास्ते से पैसा कमाने की मनसा अपने मन में कभी नहीं पालना चाहिए और एक योग्य और अच्छे नागरिक बनकर मेहनत से पैसे कमाने और कमाने की सलाह लोगों को देनी चाहिए।

शॉर्टकट ढंग से पैसा कमाने के चक्कर में ही साइबर क्राइम हो रहे हैं और लोगों के मोबाइल फोन पर आवास गाड़ी का लालच देकर उनका फोन नंबर और ओटीपी नंबर पूछ कर उनके खाते से पैसे उड़ा कर क्राइम किया जा रहा है।

उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर मोबाइल नंबर और ओटीपी नंबर कभी न बताएं ।

यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो जाती है तो खाते से पैसा जाने के 24 घंटे के अंदर 1930 पर कॉल करके घर बैठे अपना केस दर्ज कराएं संभवतः पुलिस आपका पैसा वापस करा एगी इसी प्रकार महिलाओं से संबंधित केशों के संबंध में भी महिलाओं को जागरूक किया और कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कहीं नशा बिक रहा हो या कोई सेवन करके किसी को परेशान कर रहा हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

परीक्षा की तैयारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि परीक्षा के समय अपने मन को एकाग्र रखें मन में किसी भी प्रकार का डर न पालें और फ्री होकर सभी विषयों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पढ़ कर उन्हें कंठस्थ करें साथ ही भरपूर निद्रा लें और अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें जो विषय कठिन समझ में आता हो उसे पहले तैयार करें निश्चित ही परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे और आप सफल होंगे। इस दौरान तमाम बच्चे और बच्चियों ने सफलता के टिप्स पूछे और थानाध्यक्ष ने उसके जवाब दिए।

इससे पहले बच्चों ने सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने सभी आगंतुकों को यथार्थ गीता देकर सम्मानित किया।

*मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के खिलाफ़ विंध्याचल थाने में दी गई तहरीर*


मिर्जापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पिछले दिनों ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के विरोध में विंध्याचल देवी धाम के तीर्थ पुरोहित एवं कांग्रेस नेता राजन पाठक द्वारा विंध्याचल थाने में तहरीर दी गई है।

तहरीर के माध्यम से यह बताया गया कि जिस प्रकार से मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मणों पर टिप्पणी की गई है उससे ब्राह्मण समाज को बहुत आघात पहुंचा है। इससे ब्राह्मण समाज न केवल मर्माआहत है, बल्कि आक्रोशित भी है।

बता दें कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मणों को जाति प्रथा का दोषी कहा था जिस पर ब्राह्मण समाज द्वारा आपत्ति जताते हुए कहा गया कि ब्रह्मा जी द्वारा रचित आदि शंकराचार्य जी द्वारा यह व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन ब्राह्मणों को नीचा दिखाने के लिए ब्राह्मणों के प्रति गलत भावना के लिए मोहन भागवत द्वारा ऐसा कहा गया है।

इसके खिलाफ बुधवार रो विंध्याचल थाने में भागवत खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें मांग किया है कि जो ब्राह्मणों के साथ और हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मोहन भागवत के द्वारा ब्राह्मणों को नीचा दिखाने के लिए उनको गलत तरीके से पेश करने से ब्राह्मण समाज को बहुत आघात पहुंचा है।

*वर्कशाप का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी,अज्ञात के खिलाफ तहरीर*


मिर्जापुर। मड़िहान कोतवाली के

घोरावल मार्ग पर हरिहरा गांव स्थित वर्कशॉप का ताला तोड़कर मंगलवार की रात लगभग दो लाख का सामान चोरी हो गया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक ने देखा तो हैरान हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव निवासी रिंकू पुत्र कैलाश पटेल की बेल्डिंग मटेरियल की दुकान है। दुकान के सामने वर्कशाप है। वर्कशाप में लोहे का खिड़की दरवाजा आदि का काम होता है। शाम को दुकानदार वर्कशॉप बंद कर घर चले गए। रात में मौका पाकर चोर सटर का ताला तोड़कर रेडीमेड दरवाजा, खिड़की, जनरेटर आदि उपकरण चोरी कर ले गए।

मालिक सुबह दुकान पर पहुंचे तो टूटा दरवाजा देख दंग रह गया। वर्कशाप में समान तीतर बितर पड़ा था। बताया गया कि पिकअप सवार चोर रात में ताला तोड़कर जनरेटर समेत अन्य सामान उठा ले गए। रिंकू पटेल कार्रवाई के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।