*सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े : थानाध्यक्ष राजगढ़*
मिर्जापुर।सकारात्मक सोच व्यक्ति को आगे ले जाती है, नकारात्मक सोच व्यक्ति को पीछे ढकेलती है। इसलिए व्यक्ति को हर समय सकारात्मक रहने के साथ समाज में हो रहे नकारात्मक कार्य को रोकना चाहिए। यह एक अच्छे व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए।
उक्त बातें राजगढ़ के थानाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह यादव ने क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में इंटर के छात्रों के विदाई समारोह के दौरान महिला सुरक्षा एवं साइबरक्राइम रोकथाम विषय पर बोलते हुए उक्त बात कही। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को शॉर्टकट रास्ते से पैसा कमाने की मनसा अपने मन में कभी नहीं पालना चाहिए और एक योग्य और अच्छे नागरिक बनकर मेहनत से पैसे कमाने और कमाने की सलाह लोगों को देनी चाहिए।
शॉर्टकट ढंग से पैसा कमाने के चक्कर में ही साइबर क्राइम हो रहे हैं और लोगों के मोबाइल फोन पर आवास गाड़ी का लालच देकर उनका फोन नंबर और ओटीपी नंबर पूछ कर उनके खाते से पैसे उड़ा कर क्राइम किया जा रहा है।
उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर मोबाइल नंबर और ओटीपी नंबर कभी न बताएं ।
यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो जाती है तो खाते से पैसा जाने के 24 घंटे के अंदर 1930 पर कॉल करके घर बैठे अपना केस दर्ज कराएं संभवतः पुलिस आपका पैसा वापस करा एगी इसी प्रकार महिलाओं से संबंधित केशों के संबंध में भी महिलाओं को जागरूक किया और कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कहीं नशा बिक रहा हो या कोई सेवन करके किसी को परेशान कर रहा हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।
परीक्षा की तैयारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि परीक्षा के समय अपने मन को एकाग्र रखें मन में किसी भी प्रकार का डर न पालें और फ्री होकर सभी विषयों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पढ़ कर उन्हें कंठस्थ करें साथ ही भरपूर निद्रा लें और अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें जो विषय कठिन समझ में आता हो उसे पहले तैयार करें निश्चित ही परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे और आप सफल होंगे। इस दौरान तमाम बच्चे और बच्चियों ने सफलता के टिप्स पूछे और थानाध्यक्ष ने उसके जवाब दिए।
इससे पहले बच्चों ने सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने सभी आगंतुकों को यथार्थ गीता देकर सम्मानित किया।
Feb 10 2023, 18:50