*बेटियों के जन्म से ही कहलाता है पूरा परिवार- बच्चियां हमारे देश का भविष्य :नेहा शुक्ला*


मिर्जापुर। महिला कल्याण कार्यालय मीरजापुर के द्वारा राष्ट्रीय बालिका व उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आज स्थानीय जिला महिला अस्पताल में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी/अध्यापक नेहा शुक्ला (धर्मपत्नी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0), जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव एवं जिला महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं/शिशुओं तथा उनकी माताओं के साथ सामूहिक रूप से केक काटकर खुशी मनायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला ने कहा कि बेटियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हे अपार खुशी है। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से ही एक पूरा परिवार कहलाता हैं। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम सब बेटियों को अच्छा पेाषण व अच्छी शिक्षा दे बच्चियां ही हमारे देश की भविष्य हैं। उन्होने कहा कि कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने का सरकार द्वारा यह निर्णय सराहनीय हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं चलायी जा रही योजना बालिकाओं के लिये सराहनीय कदम है, आज हमारे समाज में बेटियां शिक्षित होकर के विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कर रही हैं, चाहे वह इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रशासनिक, सेना यहा तक की फाइटर प्लेन उड़ाने तक का भी कार्य बेटियां कर रही हैं। इन सभी का कारण है कि बेटियों के जन्म पर होने वाली खुशियांे के साथ-साथ उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक योजनायें चलाकर उन्हे आगे बढ़ाने का कार्य कराया जा रहा हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शासन के मंशानुरूप बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है, जिसके क्रम में आज यह कार्यक्रम महिला अस्पताल में आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर आज कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिला अस्पताल में जन्म ली हुयी 35 बच्चियों को बी0बी0किट व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला के द्वारा सम्मानित अभिभावको को कन्या जन्म पर बधाई व शुभकामनायें दी गयी।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार में अधिकतम दो बच्चें तथा परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रूपया तीन लाख होनी चाहियें। योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा छः चरणो में कुल 15 हजार रूपया देकर लाभान्वित किया जाता हैं। उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया सहित योजना की अन्य विस्तृत जानकारी उपस्थित माताओं की दी। इस अवसर पर उपस्थिति अतिथियों के द्वारा महिला अस्पताल में जन्में शिशुओं के माताओं/परिजनों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर से पैरा मेडिकल स्टाफ कामिनी सिंह, सीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह के साथ अस्पताल की नर्स सविता सिंह कलावती देवी व अन्य स्फाट उपस्थित रहें।

*ड्रमंडगंज रेंज के जंगल में लगी आग, वन कर्मियों ने बुझाया*


मिर्जापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज वन रेंज के सोनगढा कंपार्टमेंट नंबर 9 जंगल में रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जंगल की ओर से धुआं उठता देखकर इसकी सूचना तत्काल वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को दिया। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन रक्षक संजय दूबे, राजदीप वर्मा,संजीव कुमार पटेल मौके पर पंहुचकर जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वाचर सौरभ सिंह उर्फ सोनल सहित ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर तक आग पर काबू पा लिया।

आगजनी जंगल में करीब हेक्टेयर तक फैल गई थी जिससे पेड़ पौधें जलकर राख हो गए। अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया है होता तो आग पूरे जंगल में फैल सकती थी लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से समय रहते वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिससे जंगल के पेड़ पौधों को बचाया जा सका।जंगल में आग किन कारणों से कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक वनकर्मियों को नही हो पायी है। जंगल में आने जाने वाले चरवाहे के द्वारा बीड़ी पीकर माचिस की जलती हुई तिल्ली फेंक देने से आग लगने की आशंका वनकर्मियों द्वारा जताई जा रही है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि रेंज के सोनगढा कंपार्टमेंट नंबर नौ के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिली जिस पर तत्काल वनकर्मियों को भेजकर जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया है।जंगल में आग कैसे लगी इसकी जानकारी की जा रही है।

*उप मुख्यमंत्री जनपद में भ्रमण कर कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण*


मिर्जापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 07 फरवरी को निर्धारित है। उप मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण, धान क्रय केन्द्र तथा विद्यालयों सहित अस्पताल का निरीक्षण भ्रमण के दौरान किया जायेगा। तत्पश्चात स्व0 राहुल प्रकाश कोल विधायक छानबे के आवास पटेहरा कला पहुंचकर उप मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि भी अर्पित की जायेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री द्वारा 07 फरवरी को जनपद सोनभद्र से चलकर 10:30 बजे मीरजापुर बार्डर पहुंचेंगे, 10:35 बजे से 10:55 बजे तक ग्राम धनसिरिया विकास खण्ड पटेहरा में गो आश्रय स्थल, अनुसूचित बस्ती का भ्रमण, आपरेशन कायाकल्प-प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। 11:00 बजे से 11:15 बजे तक पी0सी0एफ0-धान क्रय केन्द्र, साधन सहाकरी समिति ददरा हिनौता का निरीक्षण, 11:35 बजे ग्राम पंचायत बसही विकास खण्ड पटेहरा कला में दोपहर 12:00 बजे तक मनरेगा पार्क का निरीक्षण, वृक्षारोपण तथा अम्बरीश केन्द्रीय सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद के आवास पर पहुंचेंगे, तत्पश्चात 12:10 बजे से 12:25 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा कला का निरीक्षण, 12:50 बजे से 13:05 बजे तक निर्माणाधीन स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कालेज (आवसीय) दीप नगर पटेहरा कला का निरीक्षण किया जायेगा। तत्पश्चात 13:15 बजे से 13:30 बजे तक स्व0 राहुल कोल, विधायक छानबे के आवास पटेहरा कला पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

*जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना कार्य प्रगति की ली जानकारी*


मिर्जापुर। जनपद में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी सस्थाओं के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुये कहा कि समस्याए बताने का समय अब नही रह गया हैं, समय रहते कार्य पूर्ण कराये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एजेंसियां मैनपावर तथा मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में प्रगति लाये ताकि समय से पूर्ण किया जा सकें। उन्होने कहा कि मार्च के अन्त में किसी भी समय मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जल जीवन मिशन योजना का उद्घाटन किया जा सकता है अएव सभी लोग पूरी लगन के साथ कार्य करते हुये हाउस कनेक्शन, अवशेष पाइप लाइन, पेयजल आपूर्ति आदि कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यो की क्रास चेकिंग कराते हुये हाइड्रो टेस्टिंग, पानी आपूर्ति, हाउस डोर कनेक्शन के प्रतिदिन की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि हर घर जल कनेक्शन/ आपूर्ति की सर्टिफिकेशन का प्रमाण पत्र सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से प्राप्त करते हुये एजेंसी उपलब्ध करायेगी। 

उन्होंने बैठक में उपस्थित सिचाई विभाग, विद्युत विभाग, सहित अन्य विभागांे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि हर घर जल से नल योजना में जो भी सहयोग जल निगम/कार्यदायी एजेंसी द्वारा मांगी जाती उसे नियमानुसार तत्काल सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि कार्यदायी एजेंसी के अधिकारी सम्बन्धित विभाग से लगातार समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं का स्ंवय निदान सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इसके प्रति गम्भीर है किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

जिलाधिकारी ने लहुरियादह पेयजल योजना के प्रगति की जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि लहुरियादह पेयजल योजना किसी भी दशा में मार्च के अन्त तक पूर्ण करते हुये गर्मी माह में पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता हैं। उन्होने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कहा कि लहुरियादह सहित अन्य परियोजनाओं का साप्ताहिक मानिटरिंग करते हुये प्रगति से अवगत करायें। बैठक में वित्तीय प्रगति की भी जानकारी ली गयी। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने सभी अवर अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक शनिवार को सी0डब्लू0आर0, ई0एस0आर0 तथा ओ0डी0आर0 की जांच करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गम्भीरता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा कार्य को पूर्ण करायें। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अभिन्ता सिंचाई के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन*


मिर्जापुर- पुलिस प्रशासन की सरपरस्ती से इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का धंधा परवान पर है। खनन माफिया धरती की छाती छलनी कर नवनिर्मित मकानों, अवैध प्लॉटो तथा कॉलोनियों में भराव कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिटी ब्लॉक इर्दगिर्द आइजी तिराहा, लंकापहड़ी, समोगरा, चितावनपुर, बरकछा आमघाट सहित अन्य स्थानों पर जेसीबी मशीन से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा। अवैध खनन में संलिप्त खनन माफियाओं के स्थानीय पुलिस में तगड़ी पैठ के चलते खनन पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

खनन माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बगैर परमिशन धड़ल्ले से नदी, तालाब, भीट आदि का खनन कर धरती को बंजर बनाने में लगे है साथ ही बगैर परमिशन व्यापक पैमाने पर हो रहे खनन से राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है।
*ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार समेत चार घायल, तीन की हालत नाजुक*


मिर्जापुर- विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बरई बरी गांव के सामने मिर्जापुर -प्रयागराज मार्ग पर रविवार को अपराह्न तीन बजे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोतवाली क्षेत्र के ही बघौरा गांव निवासी हरीशंकर पास के ही पीएचसी में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात है। परिवार के साथ जिगना क्षेत्र के एक रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर के धक्के से हरीशंकर के अलावा बाइक सवार बहू कमला देवी, बेटी रेखा देवी व प्रियांशी जिसकी उम्र तीन वर्ष बताई जा रही है घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया।

घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीन को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि प्रियांशी का दवा इलाज के बाद घर के लिए भेज दिया।

*किसानों के लिए कई योजनाओं एवं जैविक खेती हेतु बजट में बढ़ोत्तरी- अरुण सिंह*


* अपने गृह जनपद में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह पत्रकारों से हुए मुखातिब

मीरजापुर। अपने मिर्जापुर जनपद प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय के प्रेस सभागार में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए पिछले दिनों पेश हुए बजट को समावेशी बताते हुए सभी के लिए हितकर बताया है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं का अभिनन्दन करते हुए 2023-24 के बजट को समावेशी बजट बताया। कहा कि सभी लोग बजट की प्रशंसा कर रहे हैं। इस बजट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी गरीबों को शीघ्र प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास मिले। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मकान स्वीकृत हो चुके हैं, लगभग 2 करोड़ 80 लाख मकान बन चुके हैं। कहा इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 66 प्रतिशत के लगभग 79 हजार करोड़ रुपये भारी भरकम बजट दिया गया। प्रधानमंत्री का मिशन यह कि प्रत्येक गरीब के पास पक्का मकान हो, पीने के लिए शुद्ध जल हो। आज 6 करोड़ 29 लाख से अधिक से अधिक घरों में जल जीवन योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बजट में हमारी सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा दिया है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने कई अन्य योजनाओं हेतु अलग से बजट दिया। जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, ड्रिप इरिगेशन, नैनो फर्टिलाइजर समेत अमृत सरोवर इत्यादि के योजनाओं के माध्यम से हमारा किसान स्वावलंबी हो रहा है। रक्षा के क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरण व रक्षा वाहन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भविष्य में निर्यात भी किया जायेगा।

मोबाईल व इलेक्ट्रिक खिलौने आज देश में बन रहे हैं और उसका निर्यात भी किया जा रहा है। टेक्सटाइल पार्क, फार्मास्यूटिकल पार्क समेत अन्य पार्कों के माध्यम से विदेशों को सामग्री भेजी जा रही है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा चुका है एवं मेडिकल की पढ़ाई प्रारम्भ की जा चुकी है। विन्ध्य कारीडोर का कार्य बहुत तेजी से कार्य पूरा हो रहा है एवं केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा के क्षेत्र में भी विस्तृत कार्य हो रहा है। जिसमें सौर ऊर्जा इथेनॉल मिश्रित ईंधन व बैटरी चालित इंजन प्रमुख हैं।

प्रेस वार्ता में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य श्याम नरायन सिंह (विनीत सिंह) एवं भाजपा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दी।

*दुर्व्यवस्था के साए में माघपूर्णिमा पर विन्ध्यधाम में लाखों भक्तों की हाजिरी, सड़क से मंदिर तक पुलिसिया व्यवस्था ध्वस्त*


मिर्जापुर- भारी दुर्व्यवस्था के बीच विन्ध्यधाम में माघपूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी हाज़िरी लगाई। प्रत्येक वर्ष इस तिथि पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। जिसके संबंध में जिलाप्रशासन व पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर उत्तम व्यवस्था की रणनीति बनाकर श्रद्धालुओं को सहज दर्शन, पूजन की व्यवस्था बनाते रहे है। 

जनपद पुलिस के मुखिया के कृपापात्र रसूखदार कोतवाल को इस क्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कोई लगाव नहीं दिखता। उसका नतीजा रविवार को पूर्णिमा तिथि पर देखने को मिला। जो भी दुर्व्यवस्था हुई उससे तो यही प्रतीत होता है की प्रशासन व पुलिस को आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अपने मुखिया की तर्ज पर फोटोशूट कराने वाले कोतवाल समय रहते स्थानीयों अथवा पंडा समाज से बातचीत करते रहते तो शायद ऐसी स्थिति नही बनती। 

कोरिडोर प्रगतिकार्य के चलते कुछ प्रमुख मार्ग बंद है। सहायक गलियां बेहद सकरी है, जिसमे आवागमन के समय श्रद्धालु बुरी तरह प्रभावित दिखाई दिए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई दिखी। ओझलापूल से मंदिर की सीमा तक वाहनों की लंबी कतारें जड़मत प्रतीत हो रही थी। साफ सफाई की व्यवस्था तो अत्यंत दयनीय दिखी। खासकर गंगाघाटों के ऊपरी हिस्से में काफी कचड़ा इत्यादि दिखाई दे रहा था। जगह जगह बर रहे नालियों के गन्दे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ भोर से गंगा में डुबकी लगा रही थी। बीच बीच में जयकारों का उद्घोष भी गुंजायमान हो रहा था।

*जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया खेल का उद्घाटन*


मिर्जापुर।शिव शंकर चैबे के द्वारा रविवार को मझवा विकास खण्ड के कटका में में फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया। खेल के द्वारा आपसी प्रेम व्यवहार की भावना बनती हैं तथा शारीरिक विकास होता हैं ।

उक्त बातें कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने खेल समारोह में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। स्टार स्पोर्टिंग क्लब कटका के तत्वावधान में आयोजित बृहद हैंड-आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्री स्पोर्टिंग और बेसहारा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें श्री स्पोर्टिंग विजेता और उपविजेता बेसहारा स्पोर्ट्स रहा ।

रेलवे मैदान कटका में चल रहे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे ने किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।

*बाइक और पिकअप में भिड़ंत, एक घायल*


लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बैरहर पचोखर गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक चालक युवक व पिकअप वाहन की टक्कर में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला चौकी अंतर्गत बैरहर पचोखर गांव निवासी युवक सीताराम पुत्र रघुवर अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था दुबार कला गांव के पास भूसा लदी पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक डॉ पंकज ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।