*बेटियों के जन्म से ही कहलाता है पूरा परिवार- बच्चियां हमारे देश का भविष्य :नेहा शुक्ला*
मिर्जापुर। महिला कल्याण कार्यालय मीरजापुर के द्वारा राष्ट्रीय बालिका व उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आज स्थानीय जिला महिला अस्पताल में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी/अध्यापक नेहा शुक्ला (धर्मपत्नी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0), जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव एवं जिला महिला अस्पताल में नवजात कन्याओं/शिशुओं तथा उनकी माताओं के साथ सामूहिक रूप से केक काटकर खुशी मनायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला ने कहा कि बेटियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हे अपार खुशी है। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से ही एक पूरा परिवार कहलाता हैं। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम सब बेटियों को अच्छा पेाषण व अच्छी शिक्षा दे बच्चियां ही हमारे देश की भविष्य हैं। उन्होने कहा कि कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने का सरकार द्वारा यह निर्णय सराहनीय हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं चलायी जा रही योजना बालिकाओं के लिये सराहनीय कदम है, आज हमारे समाज में बेटियां शिक्षित होकर के विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य कर रही हैं, चाहे वह इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रशासनिक, सेना यहा तक की फाइटर प्लेन उड़ाने तक का भी कार्य बेटियां कर रही हैं। इन सभी का कारण है कि बेटियों के जन्म पर होने वाली खुशियांे के साथ-साथ उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक योजनायें चलाकर उन्हे आगे बढ़ाने का कार्य कराया जा रहा हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शासन के मंशानुरूप बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है, जिसके क्रम में आज यह कार्यक्रम महिला अस्पताल में आयोजित किया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर आज कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिला अस्पताल में जन्म ली हुयी 35 बच्चियों को बी0बी0किट व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि नेहा शुक्ला के द्वारा सम्मानित अभिभावको को कन्या जन्म पर बधाई व शुभकामनायें दी गयी।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार में अधिकतम दो बच्चें तथा परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रूपया तीन लाख होनी चाहियें। योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा छः चरणो में कुल 15 हजार रूपया देकर लाभान्वित किया जाता हैं। उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया सहित योजना की अन्य विस्तृत जानकारी उपस्थित माताओं की दी। इस अवसर पर उपस्थिति अतिथियों के द्वारा महिला अस्पताल में जन्में शिशुओं के माताओं/परिजनों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर से पैरा मेडिकल स्टाफ कामिनी सिंह, सीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह के साथ अस्पताल की नर्स सविता सिंह कलावती देवी व अन्य स्फाट उपस्थित रहें।
Feb 06 2023, 18:51