*दुर्व्यवस्था के साए में माघपूर्णिमा पर विन्ध्यधाम में लाखों भक्तों की हाजिरी, सड़क से मंदिर तक पुलिसिया व्यवस्था ध्वस्त*
मिर्जापुर- भारी दुर्व्यवस्था के बीच विन्ध्यधाम में माघपूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी हाज़िरी लगाई। प्रत्येक वर्ष इस तिथि पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। जिसके संबंध में जिलाप्रशासन व पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर उत्तम व्यवस्था की रणनीति बनाकर श्रद्धालुओं को सहज दर्शन, पूजन की व्यवस्था बनाते रहे है।
जनपद पुलिस के मुखिया के कृपापात्र रसूखदार कोतवाल को इस क्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कोई लगाव नहीं दिखता। उसका नतीजा रविवार को पूर्णिमा तिथि पर देखने को मिला। जो भी दुर्व्यवस्था हुई उससे तो यही प्रतीत होता है की प्रशासन व पुलिस को आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अपने मुखिया की तर्ज पर फोटोशूट कराने वाले कोतवाल समय रहते स्थानीयों अथवा पंडा समाज से बातचीत करते रहते तो शायद ऐसी स्थिति नही बनती।
कोरिडोर प्रगतिकार्य के चलते कुछ प्रमुख मार्ग बंद है। सहायक गलियां बेहद सकरी है, जिसमे आवागमन के समय श्रद्धालु बुरी तरह प्रभावित दिखाई दिए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई दिखी। ओझलापूल से मंदिर की सीमा तक वाहनों की लंबी कतारें जड़मत प्रतीत हो रही थी। साफ सफाई की व्यवस्था तो अत्यंत दयनीय दिखी। खासकर गंगाघाटों के ऊपरी हिस्से में काफी कचड़ा इत्यादि दिखाई दे रहा था। जगह जगह बर रहे नालियों के गन्दे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ भोर से गंगा में डुबकी लगा रही थी। बीच बीच में जयकारों का उद्घोष भी गुंजायमान हो रहा था।
Feb 05 2023, 19:10