*किसानों के लिए कई योजनाओं एवं जैविक खेती हेतु बजट में बढ़ोत्तरी- अरुण सिंह*


* अपने गृह जनपद में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह पत्रकारों से हुए मुखातिब

मीरजापुर। अपने मिर्जापुर जनपद प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय के प्रेस सभागार में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए पिछले दिनों पेश हुए बजट को समावेशी बताते हुए सभी के लिए हितकर बताया है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने आये हुए सभी पत्रकार बंधुओं का अभिनन्दन करते हुए 2023-24 के बजट को समावेशी बजट बताया। कहा कि सभी लोग बजट की प्रशंसा कर रहे हैं। इस बजट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी गरीबों को शीघ्र प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास मिले। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मकान स्वीकृत हो चुके हैं, लगभग 2 करोड़ 80 लाख मकान बन चुके हैं। कहा इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 66 प्रतिशत के लगभग 79 हजार करोड़ रुपये भारी भरकम बजट दिया गया। प्रधानमंत्री का मिशन यह कि प्रत्येक गरीब के पास पक्का मकान हो, पीने के लिए शुद्ध जल हो। आज 6 करोड़ 29 लाख से अधिक से अधिक घरों में जल जीवन योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बजट में हमारी सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा दिया है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने कई अन्य योजनाओं हेतु अलग से बजट दिया। जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, ड्रिप इरिगेशन, नैनो फर्टिलाइजर समेत अमृत सरोवर इत्यादि के योजनाओं के माध्यम से हमारा किसान स्वावलंबी हो रहा है। रक्षा के क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरण व रक्षा वाहन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भविष्य में निर्यात भी किया जायेगा।

मोबाईल व इलेक्ट्रिक खिलौने आज देश में बन रहे हैं और उसका निर्यात भी किया जा रहा है। टेक्सटाइल पार्क, फार्मास्यूटिकल पार्क समेत अन्य पार्कों के माध्यम से विदेशों को सामग्री भेजी जा रही है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा चुका है एवं मेडिकल की पढ़ाई प्रारम्भ की जा चुकी है। विन्ध्य कारीडोर का कार्य बहुत तेजी से कार्य पूरा हो रहा है एवं केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा के क्षेत्र में भी विस्तृत कार्य हो रहा है। जिसमें सौर ऊर्जा इथेनॉल मिश्रित ईंधन व बैटरी चालित इंजन प्रमुख हैं।

प्रेस वार्ता में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य श्याम नरायन सिंह (विनीत सिंह) एवं भाजपा जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दी।

*दुर्व्यवस्था के साए में माघपूर्णिमा पर विन्ध्यधाम में लाखों भक्तों की हाजिरी, सड़क से मंदिर तक पुलिसिया व्यवस्था ध्वस्त*


मिर्जापुर- भारी दुर्व्यवस्था के बीच विन्ध्यधाम में माघपूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी हाज़िरी लगाई। प्रत्येक वर्ष इस तिथि पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। जिसके संबंध में जिलाप्रशासन व पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत कर उत्तम व्यवस्था की रणनीति बनाकर श्रद्धालुओं को सहज दर्शन, पूजन की व्यवस्था बनाते रहे है। 

जनपद पुलिस के मुखिया के कृपापात्र रसूखदार कोतवाल को इस क्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कोई लगाव नहीं दिखता। उसका नतीजा रविवार को पूर्णिमा तिथि पर देखने को मिला। जो भी दुर्व्यवस्था हुई उससे तो यही प्रतीत होता है की प्रशासन व पुलिस को आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अपने मुखिया की तर्ज पर फोटोशूट कराने वाले कोतवाल समय रहते स्थानीयों अथवा पंडा समाज से बातचीत करते रहते तो शायद ऐसी स्थिति नही बनती। 

कोरिडोर प्रगतिकार्य के चलते कुछ प्रमुख मार्ग बंद है। सहायक गलियां बेहद सकरी है, जिसमे आवागमन के समय श्रद्धालु बुरी तरह प्रभावित दिखाई दिए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई दिखी। ओझलापूल से मंदिर की सीमा तक वाहनों की लंबी कतारें जड़मत प्रतीत हो रही थी। साफ सफाई की व्यवस्था तो अत्यंत दयनीय दिखी। खासकर गंगाघाटों के ऊपरी हिस्से में काफी कचड़ा इत्यादि दिखाई दे रहा था। जगह जगह बर रहे नालियों के गन्दे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ भोर से गंगा में डुबकी लगा रही थी। बीच बीच में जयकारों का उद्घोष भी गुंजायमान हो रहा था।

*जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया खेल का उद्घाटन*


मिर्जापुर।शिव शंकर चैबे के द्वारा रविवार को मझवा विकास खण्ड के कटका में में फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया। खेल के द्वारा आपसी प्रेम व्यवहार की भावना बनती हैं तथा शारीरिक विकास होता हैं ।

उक्त बातें कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने खेल समारोह में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। स्टार स्पोर्टिंग क्लब कटका के तत्वावधान में आयोजित बृहद हैंड-आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्री स्पोर्टिंग और बेसहारा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें श्री स्पोर्टिंग विजेता और उपविजेता बेसहारा स्पोर्ट्स रहा ।

रेलवे मैदान कटका में चल रहे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे ने किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।

*बाइक और पिकअप में भिड़ंत, एक घायल*


लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बैरहर पचोखर गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक चालक युवक व पिकअप वाहन की टक्कर में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला चौकी अंतर्गत बैरहर पचोखर गांव निवासी युवक सीताराम पुत्र रघुवर अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था दुबार कला गांव के पास भूसा लदी पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक डॉ पंकज ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।