*बाइक और पिकअप में भिड़ंत, एक घायल*
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बैरहर पचोखर गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक चालक युवक व पिकअप वाहन की टक्कर में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला चौकी अंतर्गत बैरहर पचोखर गांव निवासी युवक सीताराम पुत्र रघुवर अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था दुबार कला गांव के पास भूसा लदी पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक डॉ पंकज ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।
Feb 05 2023, 18:20