शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में', जानें अपनी ही पार्टी में क्यों घिरे तिरुवनंतपुरम सांसद?

#uditrajoncongressleadershashitharoors

कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर सरकार के पक्ष में बयान दे दिया। दरअसल, कांग्रेस ने सरकार की ओर से सुरक्षा चूक और खुफिया नाकामी को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि कोई भी देश कभी भी सौ फीसदी फुलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं रख सकता है। शशि थरूर के बयान पर उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि शशि थरूर पहलगाम हमले को लेकर पार्टी लाइन से अलग हट गए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में हैं।

शशि थरूर क्या कहा?

थरूर ने अपने बयान में थरूर ने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी देश के पास कभी भी 100% पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, कोई पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी। कुछ विफलताएं थीं, लेकिन हमारे पास इज़रायल का उदाहरण है, जो सभी के अनुसार दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवाएं हैं, जिन्हें सिर्फ़ दो साल पहले 7 अक्टूबर को आश्चर्य हुआ था। मुझे लगता है कि जिस तरह इजरायल युद्ध के अंत तक जवाबदेही की मांग करने का इंतज़ार कर रहा है। उसी तरह, मुझे लगता है कि हमें भी मौजूदा संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।

थरूर ने आगे कहा कि देश के लोग, जिनमें वे भी शामिल हैं, कभी भी उन विभिन्न आतंकी हमलों के बारे में नहीं जान पाते जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। उन्होंने कहा, हमें केवल उन लोगों के बारे में पता चलता है जिन्हें हम विफल करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा विफलता पर सरकार से सवाल तब पूछा जाना चाहिए जब भारत पहलगाम हत्याकांड का मुंहतोड़ जवाब दे।

खुद की पार्टी को रास नहीं आया थरूर का बयान

शशि थरूर का बयान उनकी खुद की पार्टी को रास नहीं आया, क्योंकि पार्टी के एक अन्य नेता उदित राज ने उनसे सवाल किया कि क्या वह “सुपर-बीजेपी मैन” बनने की कोशिश कर रहे हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उदित राज ने कहा, मैं शशि थरूर से यह पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में? क्या वह सुपर-बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं?

ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोलने का आरोप

उदित राज ने ये भी कहा, साल 2013-14 के चुनाव में यह भी कहा गया था कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो लाहौर तक घुसकर मारेंगे। शशि थरूर को क्या यह नहीं पूछना चाहिए कि क्या घुसकर मारे? उन्हें ये भी पूछना चाहिए कि यूपीए सरकार पीओके नहीं ले पाई तो आप पीओके कब ले रहे हैं। शशि थरूर को यह भी पूछना चाहिए कि जो ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोला कि बैसरन घाटी दो दिन पहले खुला। टूरिस्ट और वहां के ऑपरेटर ने बताया कि ये पूरे साल तक खुला रहता है।

उदित राज का तीखे सवाल

उदित राज ने सवाल किया, क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि भारतीय जनता पार्टी वाले भी इतना बड़ा वकील नहीं हो पाएंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? चाइना में कौन सी घटना हो गई? इजरायल एक अपवाद है, यहां कोई अपवाद थोड़े ही है। उरी हुआ, पुलवामा की घटना हुई और इसके अलावा भी गुलमर्ग भी हुआ। राजौरी में हुआ। पहलगाम में हुआ।

क्या बीजेपी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है-उदित राज

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, शशि थरूर जी ये तय कर लें कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है? बीजेपी जो दावा कर रही है, ये उनको नजर नहीं आ रहा है? विपक्ष उचित सवाल पूछ रहा है और जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना है कि हमारी सिक्योरिटी लैप्स है तो ये उसपर भी लीपापोती कर रहे हैं। मैं तो बड़ा हैरान हूं।

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, रांची में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,

राशन कार्ड की संख्या 20 से बढ़कर 25 लाख की गई


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुक के लिए झारखंड राज्य खाद्य योजना के लाभुक का लक्ष्य 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख किया गया। मुफ्त खाद्यान योजना अगले आदेश तक बढ़ाया गया। वही पीडीएस डीलर का कमीशन 100 रुपए से बढ़ा कर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

पीडीएस डीलर के आश्रित अब 60 साल की उम्र के बाद निधन पर भी अनुकंपा का लाभ ले सकते हैं। अब इसे बढ़ाकर 70 साल कर दिया गया है।

झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन अधिनियम 2024 की स्वीकृति मिली।

झारखंड में 15 वर्ष का कार्य अवधि पूरी कर चुकी सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।

राजधानी रांची में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 10 अरब रुपए की मंजूरी दी गई। 

राजकीय होमियो पैथिक अस्पताल गोड्डा के चिकित्सा पदाधिकारी के मानदेय वृद्धि की गई।

बोकारो के 500 बेड के अस्पताल का नाम जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज किया गया।

राज्य योजना से नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय में जेनरेटर व्यवस्था एवं शिक्षा संचालन की स्वीकृति मिली।

अनुसूचित जन जाति, जाति पिछड़ा वर्ग के तहत संचालित 6 एकलव्य विधायक के गैर सरकारी संस्था से संचालन की स्वीकृति।

रांची विश्व विद्यालय के सिल्ली विधानसभा में डिग्री विधायक के निर्माण के लिए 59 करोड़ के राशि की स्वीकृति

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति।

धनबाद साइंस केंद्र के लिए 41 करोड़ की मंजूरी दी गई। 

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनिक कॉलेज खरसवा के लिए राशि की स्वीकृति।

झारखंड प्रोफेसनल एजुकेशन ऑर्डिनेंश 2024 की स्वीकृति , शुल्क नियामक समिति का गठन , शक्ति का निर्धारण किया गया है ।

फूलो झानो महाविद्यालय के तहत नर्सिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति

रांची में निर्माणाधीन रबिंद्र भवन के लिए 292 करोड़ के पुनरीक्षित प्रक्लन की स्वीकृति

डिजिटल पंचायत योजना के संशोधन की स्वीकृति 

गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्प संख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों को 7 वे वेतनमान के अनुरूप पेंशन एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्वीकृति

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनीक कॉलेज जयनगर ,कोडरमा के लिए राशि की स्वीकृति

झारखंड विधानसभा के सदस्यों के गृह निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेने से संबंधित नियमावली में संशोधन।

झारखंड अग्नि समन सेवा के अराजपत्रित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति।

केंद्र प्रायोजित कृषि उन्नति योजना के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषक मित्रों के देय राशि को 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपए किया गया ,16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

साहेबगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 433 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति

रसोइया सह सहायिका को 1000 हजार रुपए अतिरिक्त वृद्धि 12 महीने के लिए किया गया।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,


CPL Diagnostics Pvt. Ltd. Celebrates 7th Foundation Day with Fusion of Science and Culture.

 

The 7th Foundation Day of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., a forerunner in laboratory diagnostics, was celebrated with much fanfare on Sunday, August 18th, 2024, at the Utsav Mancha Auditorium in Kankurgachi, Kolkata. It is indeed a turning point in the company's journey, reflecting its doctrine of excellence in healthcare with an eclectic mix of scientific sessions and vibrant cultural performances.

The "Marking Milestones of Excellence" program was inaugurated at 2:30 PM with a scintillating cultural dance performance by Ms. Deeksha Gupta, which set the very tone of celebrations for the day. Dr Tarun Roy, MD, DNB, Consultant Pathologist, CPL Diagnostics Pvt. Ltd. welcomed the audience, including doctors and business associates, as he went down memory lane on the company's seven-year journey and its achievements.

After the welcome address, Dr M.M. Ghatak, MD, Founder and Director of the Medical Rehabilitation Centre, Kolkata, delivered the keynote speech. He praised CPL Diagnostics for its contribution to the health sector, mainly diagnostic services, and called for maintaining high standards in the industry.

Dr. Koushik Ray, PhD (Marketing), Founder & Director of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., updated the audience about the company's achievements and its future goals by reiterating the mission of CPL Diagnostics: 'one million precise, real-time diagnostic reports in 2024', while projecting a vision to lead this industry by integration with advanced technologies such as Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotics etc.

The following scientific sessions were quite informative and interesting. Dr Anupam Basu, Professor of Molecular Biology and Human Genetics Laboratory, Burdwan University, and Former Visiting Fellow of the Department of Bioinformatics, Indian Institute of Science (IISc), Bangalore, and Postdoctoral fellow of the Department of Cell Biology and Physiology, School of Medicine, University of New Mexico, USA, a leading scientist, delivered his lecture on the hemoglobinopathy and Next-Generation Sequencing. 

Besides the scientific deliberations, a cultural function, "Rituranga," was conceptualised as an amalgamation of music and dance items that celebrated the mosaic of richness and diversity in Indian culture. Indeed, this provided a perfect counterbalance to the scientific rigour of the day and once more reiterated CPL Diagnostics' commitment to scientific excellence and community engagement in equal measure.

The program concluded with refreshments, which provided a platform for networking and assimilation of the day's deliberations and performances. CPL Diagnostics Pvt. Ltd. is deeply grateful to all delegates who spared their valuable time to participate in the Foundation Day celebrations.

In its steps ahead, CPL Diagnostics remains committed to healthcare diagnostics and setting new benchmarks. The company's core objectives revolve around innovation, quality, and patient care, driving this success story through which CPL Diagnostics became a trusted name in Diagnostics across eastern India.

Facebook link - https://www.facebook.com/share/HGH1fWQnw6ZDUg7x/?mibextid=qi2Omg

अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता,कल्पना सोरेन समेत कई जन प्रतिनिधि ने किया गिरिडीह में स्वाग

*सीएम सोरेन ने दूरभाष से बात कर दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन,सरकार ने दी तत्काल 25000 रुपये अनुग्रह राशि* गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की त्वरित पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के याउंडे में विनायक कंस्ट्रक्शन, फेस जेंडरमेरी, Apres Auditorium और जीन पॉल टू मबांकलो कंपनी में कार्यरत झारखंड के 27 श्रमिकों की बुधवार काे सवेरे सुरक्षित घर वापसी हो गई। मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने श्रमिकों के गिरिडीह पहुंचने पर उनका स्वागत किया। साथ ही सभी श्रमिकों को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने श्रमिकों से बात कर उनकी पूरी व्यथा को जाना। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी मोबाइल की जरिए श्रमिकों से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग मदद करने का आश्वासन दिया। श्रमिकों ने विकट परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका से घर लौटने के लिए राज्य सरकार के पहल पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। *यह है पूरा मामला* दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 श्रमिकों में बोकारो के 18, गिरिडीह के चार और हजारीबाग-पांच श्रमिक हैं। ये सभी श्रमिक इस वर्ष 29 मार्च से वहां काम कर रहे थे। उन्होंने 16 जुलाई को एक्स हैंडल पर चार महीने से पारिश्रमिक बकाया रहने और वापस भारत लौटने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी प्राप्त होते ही श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही पीओई, रांची को सचिव, श्रम विभाग की ओर से मामले पर संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गया। पत्र के माध्यम से कामगारों को उनका बकाया पारिश्रमिक और उनके सुरक्षित झारखंड वापसी किस दिशा में पहल करने को कहा था। *राज्य सरकार की पहल पर श्रमिकों की हुई वापसी* श्रम विभाग के तहत कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा एल एंड टी कंपनी से संपर्क कर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द श्रमिकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय। इस संबंध में कोलकाता मुख्य कार्यालय से संपर्क कर पुन: कैमरून, दक्षिण अफ्रीका को मामले से अवगत कराया गया। राज्य सरकार के इस पहल के बाद L&T कंपनी ने 17 जुलाई को सभी 27 श्रमिकों को तीन महीने के बकाया पारिश्रमिक के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान किया। श्रमिकों ने बकाया पारिश्रमिक मिलने की जानकारी वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार को दी। कंपनी ने श्रमिकों को भारत वापस भेजने के लिए एयर टिकट की भी व्यवस्था की। इसके बाद 21 जनवरी को सभी श्रमिक वहां से भारत के लिए उड़ान भरे और 22 जुलाई को मुंबई पहुंचे। फिर ट्रेन से बुधवार सुबह झारखंड के पारसनाथ स्टेशन आए।
बेशर्म हो चुकी है ये एनडीए की सरकार, लोगों की जान से कर रही है खिलवाड़ : डॉ. अजय कुमार

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार को बेशर्म हो चुकी है। रेल दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है और रेल मंत्री रील बनाने में व्यस्त है। एनडीए सरकार पूरी तरह से जनहित की मुद्दों से डिरेल हो गई है।

उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी जी ने कहा था, "मैं देश को गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में वे भारतीय रेलवे में ऐसा बदलाव देखेंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।"  

सच में आज उनका हर एक कथन सत्य हो गया है। ये रेल दुर्घटनाएं अकल्पनीय हैं. 

 

कंचनजंगा एक्सप्रेस & डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना ने फिर साबित कर दिया है कि इस सरकार को आम जनता के जीवन की कोई परवाह नहीं है। और तो और रेलवे REEL मंत्री का दुस्साहस देखिए, वे रील बनाने में व्यस्त हैं और लोगों की सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए उनके पास समय नहीं है। जुलाई 2021 से रेल सह रील मंत्री के रूप में अश्वनी वैष्णव का कार्यकाल अधिकतम प्रचार सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही का कार्यकाल रहा है। 

 

 डॉ. अजय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद सोमवार को सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दस से अधिक लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।

कंचनजंगा रेल हादसे पर CCRS (Chief

Commissioner of Railway Safety) जांच रिपोर्ट में कहा गया कि 

-स्वचालित सिग्नल की खराबी-(

जब हादसा हुआ, उसके 3 घंटे पहले से सिग्नल खराब था)

-लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टोकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण की अनुपलब्धता,

-परिचालन प्रबंधन में खामियाँ

-लोको पायलट के पास कोई उचित प्रशिक्षण नहीं था।

-ऑटोमेटिक ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (कवच) लगाने की सिफारिश

उन्होंने कहा कि 2021 में आई CAG (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट में बताया गया है की

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘राष्ट्रीय

रेल संरक्षा कोष’(RRSK) बनाया था। जिसमे 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। टैक्स पेयर्स के इस पैसे का इस्तेमाल यात्रियों की सुरक्षा

सुनिश्चित करने के लिए किया जाना था, लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पैसे को खुद पर खर्च कर रहे हैं। र‍िपोर्ट में कहा गया कि इस फंड का इस्‍तेमाल गैर-जरूरी चीजों पर क‍िया गया।

अब इन गैर-जरूरी चीजों की ल‍िस्‍ट भी देख लीज‍िए ...

• फुट मसाजर

• जैकेट

• फर्नीचर

• महंगी

क्रॉकरी

• किचन

का सामान 

• इलेक्ट्रॉनिक

उपकरण

• लैपटॉप

डॉ. अजय केंद्र सरकार से पूछा कि कहां है रेलवे का जीरो एक्सीडेंट टारगेट वाला सुरक्षा 'कवच'?- आखिर रेलवे का KAVACH कहां है और यह रेल यात्रियों की सुरक्षा के काम क्यों नहीं आ पा रहा है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम को पूरे भारत में सभी मार्गों पर शीघ्रता से स्थापित किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हाल में जितने भी एक्सीडेंट हुए हैं सब में सरकार एक ही रट लगा रही है- कवच नहीं था, अरे भाई! मुंबई-अहमदाबाद बुलेट

ट्रेन के ₹1,08,000 करोड़ के आगे सभी ट्रेन में सुरक्षा कवच की लागत सिर्फ ₹63,000 करोड़ है. तो फिर मोदी सरकार (डेरियल सरकार) इसमें देरी क्यों कर रही है?

कवच तो लग नहीं रहा..बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं!

डॉ. अजय ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी स्टेशन सुंदर बनवा रहे हैं लेकिन ड्राइवर के पास वॉकी टॉकी तक की सुविधा नहीं, वाह मोदी सरकार!

राहुल गांधी जी ने लोको पायलटों से मुलाकात की थी और उन्होंने उनके सामने आने वाली समस्या

को सरकार के सामने उठाया था लेकिन मोदी जी ने अनसुना कर दिया।

उन्होंने कहा कि स्टेशन सुंदर बनाओ, और वरिष्ठ नागरिकों & मीडियाकर्मियों का टिकट रियायत खत्म कर दो.

आज तो हर एक मध्यम वर्ग और गरीब लोग ट्रेन में चढ़ने से पहले दो बार सोचते हैं। ऐसा लगता है कि ट्रेन पर चढ़े तो भाई! जिंदा मंजिल तक पहुंचेंगे या नहीं.

और और केवल सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही" का काल रहा है।

अगस्त 2021 से ट्रेन दुर्घटनाओं और सुरक्षा मुद्दों के कारण 329 लोगों की जान चली गई।

पिछले 10 सालों में हुए कुछ बड़े रेल हादसेः

26 मई, 2014 गोरखधाम एक्सप्रेस

25 लोगों की मौत

50 से ज्यादा चापल

20 मार्च 2015 जनता एक्सप्रेस 58 लोगों की मौत 150 से ज्यादा चापल

20 नवंबर, 2016 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 150 लोगों की मौत 150 से ज्यादा धापत

21 जनवरी 2017 हीराखंड एक्सप्रेस 41 लोगों की मौत 68 से ज्यादा धापत

18 अगस्त 2017 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 23 लोगों की मौत 60 घायल

23 अगसा 2017 कैफियत एक्सप्रेस 70 लोग घायल

2 जून 2023 बालासोर रेल हादसा 296 लोगों की मौत 900 से ज्यादा चापत

17.जून, 2024 कंचनजंगा एक्सप्रेस 15 लोगों की मौत 60 से ज्यादा पापत

18 जुलाई 2024 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 4 लोगों की मौत, कई घायल

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

62nd Annual Conference of the Association of Corporate Advisors and Executives
SB News Bureau: The 62nd Annual Conference of the Association of Corporate Advisors and Executives (ACAE) was held yesterday at the Dhandhanya Auditorium in Kolkata. The event, with the theme Igniting Utkarsh, saw discussions on areas of excellence, progress and growth in the corporate advisory and executive community. Eminent personalities were present.

Pic: Sanjay Hazra.
FECES Coin: Where Memes Meet Utility – A Force to be Reckoned With

[City, State] – [Date] – The world of cryptocurrency is no stranger to innovation, and meme coins have emerged as a vibrant, if sometimes unpredictable, force within the ecosystem. However, concerns about rug pulls and manipulative practices have left many investors hesitant. FECES Coin, a rising star on the Solana blockchain, is breaking the mold, offering a unique blend of meme-tastic appeal with real utility and a commitment to community empowerment.

Beyond the Giggles: A Coin with Purpose

While the name FECES Coin might elicit a chuckle, the project itself is serious about its mission. It aims to become a dominant player in the meme coin space, offering investors a fun and engaging experience while fostering a strong sense of community. This isn't just another fleeting meme coin; FECES Coin aspires to leave a lasting impact.

Building Trust Through Transparency

FECES Coin prioritizes complete transparency with its investors. Unlike projects shrouded in secrecy, FECES offers full disclosure. All relevant information about the project, including links to official platforms like CoinMarketCap, CoinGecko, Twitter, and their website, is readily available and updated on Solscan. Furthermore, for an added layer of security, leading audit firms Cyberscope and CERTIK have meticulously reviewed the contract, giving users peace of mind.

Fairness First: Community-Driven Growth

FECES Coin champions a fair launch model, differentiating itself from meme coins plagued by presales and VC involvement. The project launched with 100% fairness, ensuring a level playing field for all investors. Additionally, the entire liquidity pool (LP) is burnt, eliminating the possibility of a single entity controlling the project's fate and preventing market manipulation. This commitment to fairness fosters a strong sense of community ownership and long-term sustainability.

Organic Growth, Exceptional Performance

FECES Coin stands out by shunning the typical pump-and-dump tactics that often plague meme coins. The project's growth is entirely organic, fueled by a passionate community and a genuine focus on long-term value. Since its listing, the price has witnessed a remarkable 14x increase, solidifying investor confidence and highlighting the project's potential.

Investing for Everyone: A Shield Against Scams

FECES Coin empowers even those who have fallen victim to past scams to invest in a legitimate project. Investing in FECES, even with a small amount, grants users a voice and a stake in the project's success. This ownership structure safeguards against exploitative pump-and-dump schemes, fostering a more secure and empowering investment environment. Owning as little as 0.0001% of FECES signifies community ownership and participation in this groundbreaking initiative.

Rapid Recognition and Unwavering Support

FECES Coin's dedication to transparency and community engagement has garnered rapid recognition within the crypto space. They secured listings on prominent platforms like CoinMarketCap, CoinGecko, and Solscan within three weeks of launch. Furthermore, the project boasts over 100,000 watchlists on CMC and CG, indicating significant investor interest and a strong foundation for future growth.

FECES Coin: A Breath of Fresh Air

FECES Coin stands out in the meme coin landscape by offering a compelling combination of humor, transparency, and a genuine focus on community empowerment. Join the movement, invest in FECES, and be a part of building a more secure and sustainable future for meme coins.

About FECES Coin

FECES Coin is a community-driven meme coin on the Solana blockchain. With a focus on transparency, fairness, and organic growth, FECES aims to empower investors and redefine the meme coin landscape.

Website: https://www.fecescoin.com/

The Entrepreneurial Journey of Punam Gupta, A social Worker

 

Punam Gupta is a renowned name in the field of social work, not just in India but also globally. Along with being the Director of Immuno Life Pvt. Ltd., Punam Gupta is also the Founder of Octa Life Sciences, Director of Quality Services & Training Pvt. Ltd. and the President of Together We Can Foundation, An NGO. In her more than two-and-a-half decades of a professional and entrepreneurial career, Punam Gupta has received numerous awards and accolades.Born in 1973 into a middle-class family, Punam Gupta did her post-graduation with different diplomas in Computer Science and Food Nutrition, Mass Communication, Journalism, and LLB. After that, she opened a computer center and a consultancy firm and became an entrepreneur. Today, she has more than 25 years of experience in Pharma, Food and other manufacturing Sectors.

Punam Gupta began her career with auditing work in ISO. After that, in 2011, she joined FSSAI, which was established in India. Punam Gupta is certified as a FoSTaC trainer, and her company Quality Services and Training Pvt Ltd is empanelled as a training partner on the FoSTaC portal. "In 2020, she got awarded by the FoSTaC team for conducting the second-highest number of training sessions during 2019 in all over India."

Moreover, in 2015, she started her other unit Octa Life Sciences, under PMEGP Scheme and set up its manufacturing unit in 2017 with the production of Animal Feed Supplements and Ayurvedic Products. Apart from these businesses, she has conceived an NGO named ‘Together We Can Foundation,’ intending to serve people. She informs, "Our NGO works for Food Safety, Animal Welfare, Organ Donation, Employment Generation, and other issues of society." In 2020, at the time of COVID–19, Punam Gupta established her firm, Immuno Life Pvt Ltd, by considering the various needs of society to serve them with some high-quality immunity-boosting Ayurvedic products.

According to Punam Gupta, her motivation and keen interest in business and entrepreneurship inspired her extraordinary saga of four decades. "From a young age, I always wanted to start my own business, where there would be no time limitation. I still have that same hunger for success," she states.

Punam Gupta's success story is an inspiration to countless women across the globe who is struggling to make their mark in the world of business. She has proven that with hard work. She got award and recognitions from Mr. Sunil Gavaskar, Cricket Champion, Mr. Rajat Sharma, NDTV News Editor, Suniel Shetty, Sonu Sood, etc. for commendable social works.

She also conducted two Millet Melas in Ambala. Recently, she got awarded by Mr. Bandaru Dattatreya ji, Honorable Governor of India for her contributions in social work. 

Also, She received Certificate of Excellence from RIISM (Research Institute in Indian Systems of Medicine), awarded by MOTHER TERESA NARI SAMMAN Awards for best contribution in Entrepreneurship and Social work, Also, certified as Women Faces of the Year 2024 by Fox Story India, Moreover, got honored by Director of NIFTEM, a venture of MOFPI on International Women Day, Received a certificate of Record holder for doing maximum trainings and awareness of Food Safety by Harvard World Records. Not only this, she also got Udyog Ratan Award For Start Up Immuno Life Private Limited by Famous dancer cum bollywood actress Ms. Sudha Chandaran.

To know more: www.punamgupta.com

www.30mshop.com

www.twcfngo.org

शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में', जानें अपनी ही पार्टी में क्यों घिरे तिरुवनंतपुरम सांसद?

#uditrajoncongressleadershashitharoors

कांग्रेस के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर सरकार के पक्ष में बयान दे दिया। दरअसल, कांग्रेस ने सरकार की ओर से सुरक्षा चूक और खुफिया नाकामी को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, शशि थरूर ने पहलगाम हमले को लेकर कहा था कि कोई भी देश कभी भी सौ फीसदी फुलप्रूफ खुफिया जानकारी नहीं रख सकता है। शशि थरूर के बयान पर उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि शशि थरूर पहलगाम हमले को लेकर पार्टी लाइन से अलग हट गए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि शशि थरूर कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में हैं।

शशि थरूर क्या कहा?

थरूर ने अपने बयान में थरूर ने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी देश के पास कभी भी 100% पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, कोई पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी। कुछ विफलताएं थीं, लेकिन हमारे पास इज़रायल का उदाहरण है, जो सभी के अनुसार दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवाएं हैं, जिन्हें सिर्फ़ दो साल पहले 7 अक्टूबर को आश्चर्य हुआ था। मुझे लगता है कि जिस तरह इजरायल युद्ध के अंत तक जवाबदेही की मांग करने का इंतज़ार कर रहा है। उसी तरह, मुझे लगता है कि हमें भी मौजूदा संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।

थरूर ने आगे कहा कि देश के लोग, जिनमें वे भी शामिल हैं, कभी भी उन विभिन्न आतंकी हमलों के बारे में नहीं जान पाते जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। उन्होंने कहा, हमें केवल उन लोगों के बारे में पता चलता है जिन्हें हम विफल करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा विफलता पर सरकार से सवाल तब पूछा जाना चाहिए जब भारत पहलगाम हत्याकांड का मुंहतोड़ जवाब दे।

खुद की पार्टी को रास नहीं आया थरूर का बयान

शशि थरूर का बयान उनकी खुद की पार्टी को रास नहीं आया, क्योंकि पार्टी के एक अन्य नेता उदित राज ने उनसे सवाल किया कि क्या वह “सुपर-बीजेपी मैन” बनने की कोशिश कर रहे हैं।समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उदित राज ने कहा, मैं शशि थरूर से यह पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में? क्या वह सुपर-बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं?

ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोलने का आरोप

उदित राज ने ये भी कहा, साल 2013-14 के चुनाव में यह भी कहा गया था कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो लाहौर तक घुसकर मारेंगे। शशि थरूर को क्या यह नहीं पूछना चाहिए कि क्या घुसकर मारे? उन्हें ये भी पूछना चाहिए कि यूपीए सरकार पीओके नहीं ले पाई तो आप पीओके कब ले रहे हैं। शशि थरूर को यह भी पूछना चाहिए कि जो ऑल पार्टी मीटिंग में झूठ बोला कि बैसरन घाटी दो दिन पहले खुला। टूरिस्ट और वहां के ऑपरेटर ने बताया कि ये पूरे साल तक खुला रहता है।

उदित राज का तीखे सवाल

उदित राज ने सवाल किया, क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि भारतीय जनता पार्टी वाले भी इतना बड़ा वकील नहीं हो पाएंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? चाइना में कौन सी घटना हो गई? इजरायल एक अपवाद है, यहां कोई अपवाद थोड़े ही है। उरी हुआ, पुलवामा की घटना हुई और इसके अलावा भी गुलमर्ग भी हुआ। राजौरी में हुआ। पहलगाम में हुआ।

क्या बीजेपी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है-उदित राज

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, शशि थरूर जी ये तय कर लें कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है? बीजेपी जो दावा कर रही है, ये उनको नजर नहीं आ रहा है? विपक्ष उचित सवाल पूछ रहा है और जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना है कि हमारी सिक्योरिटी लैप्स है तो ये उसपर भी लीपापोती कर रहे हैं। मैं तो बड़ा हैरान हूं।

झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, रांची में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,

राशन कार्ड की संख्या 20 से बढ़कर 25 लाख की गई


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।इस बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.जो इस प्रकार हैं-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुक के लिए झारखंड राज्य खाद्य योजना के लाभुक का लक्ष्य 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख किया गया। मुफ्त खाद्यान योजना अगले आदेश तक बढ़ाया गया। वही पीडीएस डीलर का कमीशन 100 रुपए से बढ़ा कर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

पीडीएस डीलर के आश्रित अब 60 साल की उम्र के बाद निधन पर भी अनुकंपा का लाभ ले सकते हैं। अब इसे बढ़ाकर 70 साल कर दिया गया है।

झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन अधिनियम 2024 की स्वीकृति मिली।

झारखंड में 15 वर्ष का कार्य अवधि पूरी कर चुकी सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।

राजधानी रांची में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 10 अरब रुपए की मंजूरी दी गई। 

राजकीय होमियो पैथिक अस्पताल गोड्डा के चिकित्सा पदाधिकारी के मानदेय वृद्धि की गई।

बोकारो के 500 बेड के अस्पताल का नाम जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज किया गया।

राज्य योजना से नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय में जेनरेटर व्यवस्था एवं शिक्षा संचालन की स्वीकृति मिली।

अनुसूचित जन जाति, जाति पिछड़ा वर्ग के तहत संचालित 6 एकलव्य विधायक के गैर सरकारी संस्था से संचालन की स्वीकृति।

रांची विश्व विद्यालय के सिल्ली विधानसभा में डिग्री विधायक के निर्माण के लिए 59 करोड़ के राशि की स्वीकृति

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति।

धनबाद साइंस केंद्र के लिए 41 करोड़ की मंजूरी दी गई। 

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनिक कॉलेज खरसवा के लिए राशि की स्वीकृति।

झारखंड प्रोफेसनल एजुकेशन ऑर्डिनेंश 2024 की स्वीकृति , शुल्क नियामक समिति का गठन , शक्ति का निर्धारण किया गया है ।

फूलो झानो महाविद्यालय के तहत नर्सिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति

रांची में निर्माणाधीन रबिंद्र भवन के लिए 292 करोड़ के पुनरीक्षित प्रक्लन की स्वीकृति

डिजिटल पंचायत योजना के संशोधन की स्वीकृति 

गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्प संख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों को 7 वे वेतनमान के अनुरूप पेंशन एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्वीकृति

स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनीक कॉलेज जयनगर ,कोडरमा के लिए राशि की स्वीकृति

झारखंड विधानसभा के सदस्यों के गृह निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेने से संबंधित नियमावली में संशोधन।

झारखंड अग्नि समन सेवा के अराजपत्रित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति।

केंद्र प्रायोजित कृषि उन्नति योजना के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषक मित्रों के देय राशि को 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपए किया गया ,16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ

साहेबगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 433 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति

रसोइया सह सहायिका को 1000 हजार रुपए अतिरिक्त वृद्धि 12 महीने के लिए किया गया।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,


CPL Diagnostics Pvt. Ltd. Celebrates 7th Foundation Day with Fusion of Science and Culture.

 

The 7th Foundation Day of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., a forerunner in laboratory diagnostics, was celebrated with much fanfare on Sunday, August 18th, 2024, at the Utsav Mancha Auditorium in Kankurgachi, Kolkata. It is indeed a turning point in the company's journey, reflecting its doctrine of excellence in healthcare with an eclectic mix of scientific sessions and vibrant cultural performances.

The "Marking Milestones of Excellence" program was inaugurated at 2:30 PM with a scintillating cultural dance performance by Ms. Deeksha Gupta, which set the very tone of celebrations for the day. Dr Tarun Roy, MD, DNB, Consultant Pathologist, CPL Diagnostics Pvt. Ltd. welcomed the audience, including doctors and business associates, as he went down memory lane on the company's seven-year journey and its achievements.

After the welcome address, Dr M.M. Ghatak, MD, Founder and Director of the Medical Rehabilitation Centre, Kolkata, delivered the keynote speech. He praised CPL Diagnostics for its contribution to the health sector, mainly diagnostic services, and called for maintaining high standards in the industry.

Dr. Koushik Ray, PhD (Marketing), Founder & Director of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., updated the audience about the company's achievements and its future goals by reiterating the mission of CPL Diagnostics: 'one million precise, real-time diagnostic reports in 2024', while projecting a vision to lead this industry by integration with advanced technologies such as Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotics etc.

The following scientific sessions were quite informative and interesting. Dr Anupam Basu, Professor of Molecular Biology and Human Genetics Laboratory, Burdwan University, and Former Visiting Fellow of the Department of Bioinformatics, Indian Institute of Science (IISc), Bangalore, and Postdoctoral fellow of the Department of Cell Biology and Physiology, School of Medicine, University of New Mexico, USA, a leading scientist, delivered his lecture on the hemoglobinopathy and Next-Generation Sequencing. 

Besides the scientific deliberations, a cultural function, "Rituranga," was conceptualised as an amalgamation of music and dance items that celebrated the mosaic of richness and diversity in Indian culture. Indeed, this provided a perfect counterbalance to the scientific rigour of the day and once more reiterated CPL Diagnostics' commitment to scientific excellence and community engagement in equal measure.

The program concluded with refreshments, which provided a platform for networking and assimilation of the day's deliberations and performances. CPL Diagnostics Pvt. Ltd. is deeply grateful to all delegates who spared their valuable time to participate in the Foundation Day celebrations.

In its steps ahead, CPL Diagnostics remains committed to healthcare diagnostics and setting new benchmarks. The company's core objectives revolve around innovation, quality, and patient care, driving this success story through which CPL Diagnostics became a trusted name in Diagnostics across eastern India.

Facebook link - https://www.facebook.com/share/HGH1fWQnw6ZDUg7x/?mibextid=qi2Omg

अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता,कल्पना सोरेन समेत कई जन प्रतिनिधि ने किया गिरिडीह में स्वाग

*सीएम सोरेन ने दूरभाष से बात कर दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन,सरकार ने दी तत्काल 25000 रुपये अनुग्रह राशि* गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की त्वरित पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के याउंडे में विनायक कंस्ट्रक्शन, फेस जेंडरमेरी, Apres Auditorium और जीन पॉल टू मबांकलो कंपनी में कार्यरत झारखंड के 27 श्रमिकों की बुधवार काे सवेरे सुरक्षित घर वापसी हो गई। मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने श्रमिकों के गिरिडीह पहुंचने पर उनका स्वागत किया। साथ ही सभी श्रमिकों को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने श्रमिकों से बात कर उनकी पूरी व्यथा को जाना। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी मोबाइल की जरिए श्रमिकों से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग मदद करने का आश्वासन दिया। श्रमिकों ने विकट परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका से घर लौटने के लिए राज्य सरकार के पहल पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। *यह है पूरा मामला* दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 श्रमिकों में बोकारो के 18, गिरिडीह के चार और हजारीबाग-पांच श्रमिक हैं। ये सभी श्रमिक इस वर्ष 29 मार्च से वहां काम कर रहे थे। उन्होंने 16 जुलाई को एक्स हैंडल पर चार महीने से पारिश्रमिक बकाया रहने और वापस भारत लौटने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी प्राप्त होते ही श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही पीओई, रांची को सचिव, श्रम विभाग की ओर से मामले पर संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गया। पत्र के माध्यम से कामगारों को उनका बकाया पारिश्रमिक और उनके सुरक्षित झारखंड वापसी किस दिशा में पहल करने को कहा था। *राज्य सरकार की पहल पर श्रमिकों की हुई वापसी* श्रम विभाग के तहत कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा एल एंड टी कंपनी से संपर्क कर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द श्रमिकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय। इस संबंध में कोलकाता मुख्य कार्यालय से संपर्क कर पुन: कैमरून, दक्षिण अफ्रीका को मामले से अवगत कराया गया। राज्य सरकार के इस पहल के बाद L&T कंपनी ने 17 जुलाई को सभी 27 श्रमिकों को तीन महीने के बकाया पारिश्रमिक के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान किया। श्रमिकों ने बकाया पारिश्रमिक मिलने की जानकारी वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार को दी। कंपनी ने श्रमिकों को भारत वापस भेजने के लिए एयर टिकट की भी व्यवस्था की। इसके बाद 21 जनवरी को सभी श्रमिक वहां से भारत के लिए उड़ान भरे और 22 जुलाई को मुंबई पहुंचे। फिर ट्रेन से बुधवार सुबह झारखंड के पारसनाथ स्टेशन आए।
बेशर्म हो चुकी है ये एनडीए की सरकार, लोगों की जान से कर रही है खिलवाड़ : डॉ. अजय कुमार

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार को बेशर्म हो चुकी है। रेल दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है और रेल मंत्री रील बनाने में व्यस्त है। एनडीए सरकार पूरी तरह से जनहित की मुद्दों से डिरेल हो गई है।

उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी जी ने कहा था, "मैं देश को गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में वे भारतीय रेलवे में ऐसा बदलाव देखेंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।"  

सच में आज उनका हर एक कथन सत्य हो गया है। ये रेल दुर्घटनाएं अकल्पनीय हैं. 

 

कंचनजंगा एक्सप्रेस & डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना ने फिर साबित कर दिया है कि इस सरकार को आम जनता के जीवन की कोई परवाह नहीं है। और तो और रेलवे REEL मंत्री का दुस्साहस देखिए, वे रील बनाने में व्यस्त हैं और लोगों की सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए उनके पास समय नहीं है। जुलाई 2021 से रेल सह रील मंत्री के रूप में अश्वनी वैष्णव का कार्यकाल अधिकतम प्रचार सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही का कार्यकाल रहा है। 

 

 डॉ. अजय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद सोमवार को सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दस से अधिक लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।

कंचनजंगा रेल हादसे पर CCRS (Chief

Commissioner of Railway Safety) जांच रिपोर्ट में कहा गया कि 

-स्वचालित सिग्नल की खराबी-(

जब हादसा हुआ, उसके 3 घंटे पहले से सिग्नल खराब था)

-लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टोकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण की अनुपलब्धता,

-परिचालन प्रबंधन में खामियाँ

-लोको पायलट के पास कोई उचित प्रशिक्षण नहीं था।

-ऑटोमेटिक ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (कवच) लगाने की सिफारिश

उन्होंने कहा कि 2021 में आई CAG (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट में बताया गया है की

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘राष्ट्रीय

रेल संरक्षा कोष’(RRSK) बनाया था। जिसमे 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। टैक्स पेयर्स के इस पैसे का इस्तेमाल यात्रियों की सुरक्षा

सुनिश्चित करने के लिए किया जाना था, लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पैसे को खुद पर खर्च कर रहे हैं। र‍िपोर्ट में कहा गया कि इस फंड का इस्‍तेमाल गैर-जरूरी चीजों पर क‍िया गया।

अब इन गैर-जरूरी चीजों की ल‍िस्‍ट भी देख लीज‍िए ...

• फुट मसाजर

• जैकेट

• फर्नीचर

• महंगी

क्रॉकरी

• किचन

का सामान 

• इलेक्ट्रॉनिक

उपकरण

• लैपटॉप

डॉ. अजय केंद्र सरकार से पूछा कि कहां है रेलवे का जीरो एक्सीडेंट टारगेट वाला सुरक्षा 'कवच'?- आखिर रेलवे का KAVACH कहां है और यह रेल यात्रियों की सुरक्षा के काम क्यों नहीं आ पा रहा है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम को पूरे भारत में सभी मार्गों पर शीघ्रता से स्थापित किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हाल में जितने भी एक्सीडेंट हुए हैं सब में सरकार एक ही रट लगा रही है- कवच नहीं था, अरे भाई! मुंबई-अहमदाबाद बुलेट

ट्रेन के ₹1,08,000 करोड़ के आगे सभी ट्रेन में सुरक्षा कवच की लागत सिर्फ ₹63,000 करोड़ है. तो फिर मोदी सरकार (डेरियल सरकार) इसमें देरी क्यों कर रही है?

कवच तो लग नहीं रहा..बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं!

डॉ. अजय ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी स्टेशन सुंदर बनवा रहे हैं लेकिन ड्राइवर के पास वॉकी टॉकी तक की सुविधा नहीं, वाह मोदी सरकार!

राहुल गांधी जी ने लोको पायलटों से मुलाकात की थी और उन्होंने उनके सामने आने वाली समस्या

को सरकार के सामने उठाया था लेकिन मोदी जी ने अनसुना कर दिया।

उन्होंने कहा कि स्टेशन सुंदर बनाओ, और वरिष्ठ नागरिकों & मीडियाकर्मियों का टिकट रियायत खत्म कर दो.

आज तो हर एक मध्यम वर्ग और गरीब लोग ट्रेन में चढ़ने से पहले दो बार सोचते हैं। ऐसा लगता है कि ट्रेन पर चढ़े तो भाई! जिंदा मंजिल तक पहुंचेंगे या नहीं.

और और केवल सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही" का काल रहा है।

अगस्त 2021 से ट्रेन दुर्घटनाओं और सुरक्षा मुद्दों के कारण 329 लोगों की जान चली गई।

पिछले 10 सालों में हुए कुछ बड़े रेल हादसेः

26 मई, 2014 गोरखधाम एक्सप्रेस

25 लोगों की मौत

50 से ज्यादा चापल

20 मार्च 2015 जनता एक्सप्रेस 58 लोगों की मौत 150 से ज्यादा चापल

20 नवंबर, 2016 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 150 लोगों की मौत 150 से ज्यादा धापत

21 जनवरी 2017 हीराखंड एक्सप्रेस 41 लोगों की मौत 68 से ज्यादा धापत

18 अगस्त 2017 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 23 लोगों की मौत 60 घायल

23 अगसा 2017 कैफियत एक्सप्रेस 70 लोग घायल

2 जून 2023 बालासोर रेल हादसा 296 लोगों की मौत 900 से ज्यादा चापत

17.जून, 2024 कंचनजंगा एक्सप्रेस 15 लोगों की मौत 60 से ज्यादा पापत

18 जुलाई 2024 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 4 लोगों की मौत, कई घायल

From Taj Lands End to Every Feed: Influence Exchange Confex and Awards Becomes the Viral Talk of the Town with Grand Success Stories

Mumbai, 12th July: The Influence Exchange Confex and Awards, held at the prestigious Taj Lands End in Bandra West, Mumbai, emerged as a monumental success, leaving a lasting impression on all attendees. The event became the talk of the town as prominent content creators and marketers gathered to celebrate excellence and innovation in the digital realm. Watch complete pics and videos on Instagram src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/669560b9ee2c1.png">

The Influence Exchange Confex and Awards Series is renowned for offering a platform where thought leaders can share knowledge, exchange ideas, and explore emerging trends in marketing and influencer engagement. This year's event brought together industry leaders, influencers, marketers, and professionals from diverse sectors, all under one roof.

The evening was graced by the presence of Manisha Kapoor, CEO and SG of The Advertising Standards Council of India, who served as the chief guest. Her insights and wisdom set the tone for a night of celebration and recognition.

The highlight of the evening was the awards ceremony, where the following content creators were honored for their outstanding contributions in various categories:

- Best Marketing & Hospitality Influencer of the Year: Rajveer Singh

- Best Financial Influencer Award: Shreya Jaiswal

- Best Health & Wellbeing Influencer of the Year: Bhavna Harchandrai

- Food/Culinary Influencer of the Year: Parul Gupta

- Educational Content Creator of the Year: Shrreya Siddharth Shah

- Mom Influencer of the Year: Priya Ahuja Rajda

- Entertainment Maven of the Year: Maera Mishra

- Best Art & Photography Influencer: Nishad Naik

- Gaming Influencer of the Year: Nitesh Meena

- Social Media Engagement Champion: Prerna Panda

- Creative Visual Content Creator: Saurav Haldar

- Mega/Celeb-Influencer of the Year: Siddharth Nigam

- Macro-Influencer of the Year: Kajal Jadhav

- Micro-Influencer of the Year: Nikita Pawar

- Nano Influencer of the Year: Aarti Dharampuriya

- Best Fashion and Style Influencer of the Year: Vivek Keshari

- Best Travel Influencer of the Year: Aavi Vadekar

- Best Beauty Influencer of the Year: Hitika Sachdev

- Most Promising Influencer of the Year: Irfan Shaukat

- Blogger of the Year: Ankita Chamria

- Youtuber of the Year: Raju Bharti

Recognizing Marketing Excellence : In addition to content creators, the event also celebrated the achievements of top brands and marketers:

- Marketing Leader of the Year: Sonia Paul, Cluster Director of Marketing, Hyatt Hotels

- Branding Leader of the Year: Lakhbir Singh, Brand Head, Kewal Kiran Clothing Limited

- Digital Marketeer of the Year: Dhruvi Jamda, Head of Digital Marketing & Sales, Everest Industries Limited

- Influencer Marketeer of the Year: Dhwani Shah, Influencer Marketing Manager, Newme

- Social Media Marketeer of the Year: Shivita Sharma, Founding Member, Lead Marketing, NEWME

- Data-Driven Marketer of the Year: Alok Arya, Chief Marketing Officer, Equentis Wealth Advisory Limited

- Brand Activation Strategist of the Year: Himanshu Badlia, Retail Marketing Head, Shoppers Stop Ltd

- Customer Experience Advocate: Suraj Shetty, Head Customer Experience, Learning & Development, Kissht

- Digital Transformation Leader of the Year: Taher Framewala, DGM E-commerce & Digital Transformation Head, Tata Motors

- PR and Communication Strategist of the Year: Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Bajaj Group

Rajveer Singh, an ace journalist and prominent content creator, engaged in insightful conversations with the top content creators and marketers. The event was further enriched by speeches from influential personalities such as Simran Dhanwani, Lakshmi Balasubramanian (CEO of Greenroom), Shraddha More (The Face Shop India Official), Sohil Sarkazi (Meril Life Science), Kanisha Malhotra, Masumi Mewawalla (Founder of Masumi Mewawalla & Emblaze), Khushnaz Ashdin Turner, Ankesh Kumar (Director - Schneider Electric), Pooja Shetty (IMEA, The Lubrizol Corporation), Neha Plasterwala (Lockton India), Irfan Siddique, Sagar Kari, Naina Ahluwalia, Abhinandan Singh, Udita Shroff (Cathay Pacific Airways Limited), Ankita Singh, Anveshi Jain, and Suruchi Kore (Bajaj Group).

The Influence Exchange Confex and Awards was brilliantly orchestrated by Mohamed Suhel, CEO of Influence Exchange Group. His extensive experience in B2B conferences, strategic partnerships, sponsorships, and full-cycle event production ensured the event's flawless execution. Suhel's leadership was widely appreciated by attendees and sponsors alike.

The event's prime sponsors, Greenroom and SocioGenee, played a crucial role in its success. Greenroom is a content and influencer marketing agency based in Bangalore and Mumbai, while SocioGenee is a platform providing transparency and business growth opportunities for influencers.

Many won the awards but the star of the event was the charismatic anchor Bhavana Bhatia, an award winning global emcee rocking the stage for over 14 years hosting landmark events.

The Influence Exchange Confex and Awards has set a new benchmark for excellence in the industry. As attendees left with hearts full of inspiration and gratitude, they eagerly anticipated the next edition of this landmark event.

For news coverage inquiries, please contact 7710030004 or dm on insta

62nd Annual Conference of the Association of Corporate Advisors and Executives
SB News Bureau: The 62nd Annual Conference of the Association of Corporate Advisors and Executives (ACAE) was held yesterday at the Dhandhanya Auditorium in Kolkata. The event, with the theme Igniting Utkarsh, saw discussions on areas of excellence, progress and growth in the corporate advisory and executive community. Eminent personalities were present.

Pic: Sanjay Hazra.
FECES Coin: Where Memes Meet Utility – A Force to be Reckoned With

[City, State] – [Date] – The world of cryptocurrency is no stranger to innovation, and meme coins have emerged as a vibrant, if sometimes unpredictable, force within the ecosystem. However, concerns about rug pulls and manipulative practices have left many investors hesitant. FECES Coin, a rising star on the Solana blockchain, is breaking the mold, offering a unique blend of meme-tastic appeal with real utility and a commitment to community empowerment.

Beyond the Giggles: A Coin with Purpose

While the name FECES Coin might elicit a chuckle, the project itself is serious about its mission. It aims to become a dominant player in the meme coin space, offering investors a fun and engaging experience while fostering a strong sense of community. This isn't just another fleeting meme coin; FECES Coin aspires to leave a lasting impact.

Building Trust Through Transparency

FECES Coin prioritizes complete transparency with its investors. Unlike projects shrouded in secrecy, FECES offers full disclosure. All relevant information about the project, including links to official platforms like CoinMarketCap, CoinGecko, Twitter, and their website, is readily available and updated on Solscan. Furthermore, for an added layer of security, leading audit firms Cyberscope and CERTIK have meticulously reviewed the contract, giving users peace of mind.

Fairness First: Community-Driven Growth

FECES Coin champions a fair launch model, differentiating itself from meme coins plagued by presales and VC involvement. The project launched with 100% fairness, ensuring a level playing field for all investors. Additionally, the entire liquidity pool (LP) is burnt, eliminating the possibility of a single entity controlling the project's fate and preventing market manipulation. This commitment to fairness fosters a strong sense of community ownership and long-term sustainability.

Organic Growth, Exceptional Performance

FECES Coin stands out by shunning the typical pump-and-dump tactics that often plague meme coins. The project's growth is entirely organic, fueled by a passionate community and a genuine focus on long-term value. Since its listing, the price has witnessed a remarkable 14x increase, solidifying investor confidence and highlighting the project's potential.

Investing for Everyone: A Shield Against Scams

FECES Coin empowers even those who have fallen victim to past scams to invest in a legitimate project. Investing in FECES, even with a small amount, grants users a voice and a stake in the project's success. This ownership structure safeguards against exploitative pump-and-dump schemes, fostering a more secure and empowering investment environment. Owning as little as 0.0001% of FECES signifies community ownership and participation in this groundbreaking initiative.

Rapid Recognition and Unwavering Support

FECES Coin's dedication to transparency and community engagement has garnered rapid recognition within the crypto space. They secured listings on prominent platforms like CoinMarketCap, CoinGecko, and Solscan within three weeks of launch. Furthermore, the project boasts over 100,000 watchlists on CMC and CG, indicating significant investor interest and a strong foundation for future growth.

FECES Coin: A Breath of Fresh Air

FECES Coin stands out in the meme coin landscape by offering a compelling combination of humor, transparency, and a genuine focus on community empowerment. Join the movement, invest in FECES, and be a part of building a more secure and sustainable future for meme coins.

About FECES Coin

FECES Coin is a community-driven meme coin on the Solana blockchain. With a focus on transparency, fairness, and organic growth, FECES aims to empower investors and redefine the meme coin landscape.

Website: https://www.fecescoin.com/

The Entrepreneurial Journey of Punam Gupta, A social Worker

 

Punam Gupta is a renowned name in the field of social work, not just in India but also globally. Along with being the Director of Immuno Life Pvt. Ltd., Punam Gupta is also the Founder of Octa Life Sciences, Director of Quality Services & Training Pvt. Ltd. and the President of Together We Can Foundation, An NGO. In her more than two-and-a-half decades of a professional and entrepreneurial career, Punam Gupta has received numerous awards and accolades.Born in 1973 into a middle-class family, Punam Gupta did her post-graduation with different diplomas in Computer Science and Food Nutrition, Mass Communication, Journalism, and LLB. After that, she opened a computer center and a consultancy firm and became an entrepreneur. Today, she has more than 25 years of experience in Pharma, Food and other manufacturing Sectors.

Punam Gupta began her career with auditing work in ISO. After that, in 2011, she joined FSSAI, which was established in India. Punam Gupta is certified as a FoSTaC trainer, and her company Quality Services and Training Pvt Ltd is empanelled as a training partner on the FoSTaC portal. "In 2020, she got awarded by the FoSTaC team for conducting the second-highest number of training sessions during 2019 in all over India."

Moreover, in 2015, she started her other unit Octa Life Sciences, under PMEGP Scheme and set up its manufacturing unit in 2017 with the production of Animal Feed Supplements and Ayurvedic Products. Apart from these businesses, she has conceived an NGO named ‘Together We Can Foundation,’ intending to serve people. She informs, "Our NGO works for Food Safety, Animal Welfare, Organ Donation, Employment Generation, and other issues of society." In 2020, at the time of COVID–19, Punam Gupta established her firm, Immuno Life Pvt Ltd, by considering the various needs of society to serve them with some high-quality immunity-boosting Ayurvedic products.

According to Punam Gupta, her motivation and keen interest in business and entrepreneurship inspired her extraordinary saga of four decades. "From a young age, I always wanted to start my own business, where there would be no time limitation. I still have that same hunger for success," she states.

Punam Gupta's success story is an inspiration to countless women across the globe who is struggling to make their mark in the world of business. She has proven that with hard work. She got award and recognitions from Mr. Sunil Gavaskar, Cricket Champion, Mr. Rajat Sharma, NDTV News Editor, Suniel Shetty, Sonu Sood, etc. for commendable social works.

She also conducted two Millet Melas in Ambala. Recently, she got awarded by Mr. Bandaru Dattatreya ji, Honorable Governor of India for her contributions in social work. 

Also, She received Certificate of Excellence from RIISM (Research Institute in Indian Systems of Medicine), awarded by MOTHER TERESA NARI SAMMAN Awards for best contribution in Entrepreneurship and Social work, Also, certified as Women Faces of the Year 2024 by Fox Story India, Moreover, got honored by Director of NIFTEM, a venture of MOFPI on International Women Day, Received a certificate of Record holder for doing maximum trainings and awareness of Food Safety by Harvard World Records. Not only this, she also got Udyog Ratan Award For Start Up Immuno Life Private Limited by Famous dancer cum bollywood actress Ms. Sudha Chandaran.

To know more: www.punamgupta.com

www.30mshop.com

www.twcfngo.org