Feb 23 2024, 15:55
संदेशखाली पर मचे बवाल के बीच बंगाल जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है प्लान?
#pm_narendra_modi_to_visit_west_bengal
पश्चिम बंगाल में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। संदेशखाली में उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं के प्रदर्शन के बाद पूरे प्रदेश की सियासत गर्म है। इस विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह वहां दो दिन रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करेंगे और कुछ सार्वजनिक योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। संभावना जताई गई है कि वहां पर पीएम मोदी संदेशखाली की पीड़िताओं से भेंट कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री एक और दो मार्च को आराम बाग और कृष्णानगर का दौरा करेंगे। यह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में है। सुकांत मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली एक मार्च को आरामबाग जिले और दो मार्च को कृष्णानगर में निर्धारित हैं। वह दोनों रैलियों को संबोधित करेंगे और कुछ योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे। 1-2 मार्च के बाद 6 मार्च को दोबारा प्रधानमंत्री बंगाल जाएंगे। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। मजूमदार ने कहा कि अगर संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताती हैं तो पार्टी मुलाकात की व्यवस्था करेगी।
बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख एवं समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। संदेशखाली में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आते ही माहौल गर्मा गया। संदेशखाली के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और वाम पार्टियों सहित पूरा विपक्ष ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमलावर हो गया है। कई नेताओं ने दौरा करने की कोशिश की तो उन्हें नहीं जाने दिया गया। हाईकोर्ट से अनुमति लेकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और कुछ नेता यहां पहुंच सके और स्थानी लोगों से मुलाकात की। अब यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कराने की तैयारी है।
संदेशखाली के मुद्दे पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट काफी सक्रिय है। वह इसे लगातार उठा रही है और टीएमसी सरकार पर हमला बोल रही है। बीजेपी ने गुरुवार (22 फरवरी) को संदेशखाली में हुई हिंसा पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी। इसमें महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार और उनके यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी दी गई है। बीजेपी ने कहा था कि चौंकाने और झकझोर देने वाली इस सच्चाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है। डॉक्यूमेंट्री का टाइटल 'द संदेशखाली सॉकर - द बिग रिवील' है।
Jun 10 2024, 21:07