India

Jul 26 2024, 19:56

अमेरिका दौरे पर आए इजराइली पीएम नेतन्याहू को कमला हैरिस की दो टूक, बोलीं- अब युद्ध खत्म करने का वक्त

#kamala_harris_presses_netanyahu_over_humanitarian_situation_and_gaza_ceasefire 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेजिडेंट पद की रेस में शामिल कमला हैरिस ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में मचे हुए त्राहिमाम को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नसीहत दी है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बेंजामिन नेतन्याहू से साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाए।

नेतन्याहू ने अमेरिका दौरे पर बुधवार को चौथी बार अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया था।अपने पूर संबोधन के दौरान व ये साबित करने में लगे रहे कि गाजा में चल रहा युद्ध कितना जरूरी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना ये दौरा इजराइल को दी जाने वाली मदद को बढ़ाने की मांग को लेकर किया था।संबोधन के बाद 25 जुलाई को नेतन्याहू ने कमला हैरिस से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान कमला ने गाजा की मानवीय स्थिति पर चिंता जताई है और युद्ध विराम का आग्रह किया।

कमला हैरिस ने इस मुलाकात के तत्काल बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना जरूरी है। इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है। हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है। हमास ने सात अक्टूबर को 44 अमेरिकियों सहित 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या कर इस युद्ध की शुरुआत की। हमास ने यौन हिंसा के भयानक कृत्य किए हैं और 250 लोगों को बंधक बनाया है। ऐसे अमेरिकी नागरिक हैं जो गाजा में बंदी बने हुए हैं।’’

हैरिस ने कहा ‘‘मैंने वहां की भयावह मानवीय स्थिति के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। वहां 20 लाख से अधिक लोग खाद्य असुरक्षा और पांच लाख लोग गंभीर स्तर की खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। पिछले नौ महीने में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘कई मामलों में दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने के बाद सुरक्षा के लिए भाग रहे हताश, भूखे लोगों और मृत बच्चों की तस्वीरें हैं। हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं मूंद सकते। मैं चुप नहीं रहूंगी।’’ 

कमला हैरिस ने नेतन्याहू के सामने बाइडेन के महीनों पुराने युद्ध समझौते को दोहराते हुए, उसे अमल में लाने की सलाह दी है। कमला ने कहा, “गाजा में क्रूर युद्ध का अंत करना अब जरूरी है, जहां 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।” 

अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को लेकर वार्ता जारी है। उन्होंने कहा कि समझौते के पहले चरण में पूर्ण युद्ध विराम होगा, जिसके तहत गाजा के आबादी वाले केंद्रों से इजराइजी सेना की वापसी होगी और दूसरे चरण में, इजराइली सेना गाजा से पूरी तरह से पीछे हट जाएगी और इससे शत्रुता का स्थायी अंत होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है और यह इस तरह से समाप्त होना चाहिए कि इजराइल सुरक्षित हो, सभी बंधकों को रिहा किया जाए, गाजा में फलस्तीनियों की पीड़ा समाप्त हो और फलस्तीनी स्वतंत्रता, गरिमा एवं आत्मनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस समझौते को लेकर वार्ता में आशाजनक प्रगति हुई है।

कमला का ये बयान तब आया जब एक दिन पहले ही नेतन्याहू ने अपने संबोधन में हमास के खिलाफ “पूर्ण विजय” की कसम खाई थी और हमास के खात्मे तक जंग जारी रखने की बात कही थी।नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग को जल्द खत्म करने के लिए अमेरिका से और हथियार मांगे हैं। नेतन्याहू के संबोधन से पहले बुधवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे।

WestBengalBangla

Sep 30 2023, 16:30

*Subroto Cup Sub-Junior (U 14) Boys to start tomorrow in Bengaluru*

Sports News

Bengaluru: The Sub-Junior (U 14) Boys category of the 62nd edition of the Subroto Cup International Football Tournament, will kick start tomorrow in Bengaluru. This is the first time in history that the national championships of the most prestigious inter-school football tournament of the country are being played outside the national capital. It has been the longstanding desire for the Subroto Mukherjee Sports Education Society (SMSES) to spread the reach of this iconic tournament to more corners of the country and the Sub-Junior boys tournament in Garden City is a start to the initiative.

The group stage matches will be played at the Air Force School, Jalahalli, Air Force School, Yelahanka and Air Force Training Command. All the knockout matches will be played at the Army Service Corps (ASC) Centre. The group stage matches will see 37 teams, including a team from Bangladesh competing for the coveted title. They are divided into eight groups, in which the winners of each group will qualify for the quarterfinals.

GROUP A

1. H.K Singh Memorial Secondary School, West Jaintia Hills, Jowai, Meghalaya

2. Sainik School, Tilaiya, Koderma, Jharkhand

3. Kendriya Vidyalaya IMA, Dehradun, Uttarakhand

4. Sudhanwa Debarma Memorial H.S.S, Sepahijala, Tripura

5. Jawahar Navodaya Vidyalaya, Maheshpur, Pakur, Jharkhand .

GROUP B

1. Chawngfianga Middle School, Saiden, Kulasib, Mizoram

2. Ramkrishna Mission Vivekanand Vidyapeeth, Narayanpur, Chattisgarh

3. Primary Marathi School, Kauncha, Chikhalipada, Silvassa, DD & D&NH

4. Army Public School, Bhuj, Gujarat

5. Manikpara High School, Jhargram, West Bengal.

GROUP C

1. Govt. N.N.M.H.S.S Chelembra, Malappuram, Kerala

2. Tashi Namgyal Academy, Gangtok, Sikkim

3. Major Dhyanchand Sports College, Sefai, Etawah, Uttar Pradesh

4. Minerva Public School, Kochi, Kerala

5. The Assam Valley School, Sonitpur, Assam.

GROUP D

1. S.S +2 Higher School, Simdega, Jharkhand

2. National Cadet Corps

3. Navarachana Higher Secondary School, Vadodara, Gujarat

4. The Air Force School, Subroto Park, New Delhi

5. Army Public School, Delhi Cantt, New Delhi

GROUP E

1. The Unique Model Academy, Imphal East, Manipur

2. Rajkeeyakrat Madhya Vidyalaya, Fazalgang, Sasaram, Bihar

3. Kamala Devi Public School, Karond, Bhopal, Madhya Pradesh

4. Amenity Public School, Rudrapur, Uttrakhand

5. Navy Children School, Kochi, Kerala

GROUP F

1. Greenwood School Khelo India Centre, Nagaland

2. Maharana Pratap Sports College, Dehradun, Uttarakhand

3. Loyola High School, Margao, Goa

4. Oberoi International School, Mumbai

GROUP G

1. Strawberry Fields High School, Sector 26, Chandigarh

2. Indira Modern High School, Bhuna, Fatehabad, Haryana

3. Imamia Public School, Watergram Wagoora, Baramulla, Jammu & Kashmir

4. Mother’s Pride Public School, Maloti, Himachal Pradesh

GROUP H

1. Bampatner Bengenabari H.S.S, Sibsagar, Assam

2. The Cathedral and John Connon School, Mumbai, Maharashtra

3. Don Bosco H.S.S, Perambur, Chennai, Tamil Nadu

4. Bangladesh Krida Shiksha Protishthan, Bangladesh.

India

Jul 26 2024, 19:56

अमेरिका दौरे पर आए इजराइली पीएम नेतन्याहू को कमला हैरिस की दो टूक, बोलीं- अब युद्ध खत्म करने का वक्त

#kamala_harris_presses_netanyahu_over_humanitarian_situation_and_gaza_ceasefire 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेजिडेंट पद की रेस में शामिल कमला हैरिस ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में मचे हुए त्राहिमाम को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नसीहत दी है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बेंजामिन नेतन्याहू से साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाए।

नेतन्याहू ने अमेरिका दौरे पर बुधवार को चौथी बार अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया था।अपने पूर संबोधन के दौरान व ये साबित करने में लगे रहे कि गाजा में चल रहा युद्ध कितना जरूरी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना ये दौरा इजराइल को दी जाने वाली मदद को बढ़ाने की मांग को लेकर किया था।संबोधन के बाद 25 जुलाई को नेतन्याहू ने कमला हैरिस से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान कमला ने गाजा की मानवीय स्थिति पर चिंता जताई है और युद्ध विराम का आग्रह किया।

कमला हैरिस ने इस मुलाकात के तत्काल बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना जरूरी है। इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है। हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है। हमास ने सात अक्टूबर को 44 अमेरिकियों सहित 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या कर इस युद्ध की शुरुआत की। हमास ने यौन हिंसा के भयानक कृत्य किए हैं और 250 लोगों को बंधक बनाया है। ऐसे अमेरिकी नागरिक हैं जो गाजा में बंदी बने हुए हैं।’’

हैरिस ने कहा ‘‘मैंने वहां की भयावह मानवीय स्थिति के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। वहां 20 लाख से अधिक लोग खाद्य असुरक्षा और पांच लाख लोग गंभीर स्तर की खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। पिछले नौ महीने में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘कई मामलों में दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने के बाद सुरक्षा के लिए भाग रहे हताश, भूखे लोगों और मृत बच्चों की तस्वीरें हैं। हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं मूंद सकते। मैं चुप नहीं रहूंगी।’’ 

कमला हैरिस ने नेतन्याहू के सामने बाइडेन के महीनों पुराने युद्ध समझौते को दोहराते हुए, उसे अमल में लाने की सलाह दी है। कमला ने कहा, “गाजा में क्रूर युद्ध का अंत करना अब जरूरी है, जहां 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।” 

अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को लेकर वार्ता जारी है। उन्होंने कहा कि समझौते के पहले चरण में पूर्ण युद्ध विराम होगा, जिसके तहत गाजा के आबादी वाले केंद्रों से इजराइजी सेना की वापसी होगी और दूसरे चरण में, इजराइली सेना गाजा से पूरी तरह से पीछे हट जाएगी और इससे शत्रुता का स्थायी अंत होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है और यह इस तरह से समाप्त होना चाहिए कि इजराइल सुरक्षित हो, सभी बंधकों को रिहा किया जाए, गाजा में फलस्तीनियों की पीड़ा समाप्त हो और फलस्तीनी स्वतंत्रता, गरिमा एवं आत्मनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस समझौते को लेकर वार्ता में आशाजनक प्रगति हुई है।

कमला का ये बयान तब आया जब एक दिन पहले ही नेतन्याहू ने अपने संबोधन में हमास के खिलाफ “पूर्ण विजय” की कसम खाई थी और हमास के खात्मे तक जंग जारी रखने की बात कही थी।नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग को जल्द खत्म करने के लिए अमेरिका से और हथियार मांगे हैं। नेतन्याहू के संबोधन से पहले बुधवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे।

WestBengalBangla

Sep 30 2023, 16:30

*Subroto Cup Sub-Junior (U 14) Boys to start tomorrow in Bengaluru*

Sports News

Bengaluru: The Sub-Junior (U 14) Boys category of the 62nd edition of the Subroto Cup International Football Tournament, will kick start tomorrow in Bengaluru. This is the first time in history that the national championships of the most prestigious inter-school football tournament of the country are being played outside the national capital. It has been the longstanding desire for the Subroto Mukherjee Sports Education Society (SMSES) to spread the reach of this iconic tournament to more corners of the country and the Sub-Junior boys tournament in Garden City is a start to the initiative.

The group stage matches will be played at the Air Force School, Jalahalli, Air Force School, Yelahanka and Air Force Training Command. All the knockout matches will be played at the Army Service Corps (ASC) Centre. The group stage matches will see 37 teams, including a team from Bangladesh competing for the coveted title. They are divided into eight groups, in which the winners of each group will qualify for the quarterfinals.

GROUP A

1. H.K Singh Memorial Secondary School, West Jaintia Hills, Jowai, Meghalaya

2. Sainik School, Tilaiya, Koderma, Jharkhand

3. Kendriya Vidyalaya IMA, Dehradun, Uttarakhand

4. Sudhanwa Debarma Memorial H.S.S, Sepahijala, Tripura

5. Jawahar Navodaya Vidyalaya, Maheshpur, Pakur, Jharkhand .

GROUP B

1. Chawngfianga Middle School, Saiden, Kulasib, Mizoram

2. Ramkrishna Mission Vivekanand Vidyapeeth, Narayanpur, Chattisgarh

3. Primary Marathi School, Kauncha, Chikhalipada, Silvassa, DD & D&NH

4. Army Public School, Bhuj, Gujarat

5. Manikpara High School, Jhargram, West Bengal.

GROUP C

1. Govt. N.N.M.H.S.S Chelembra, Malappuram, Kerala

2. Tashi Namgyal Academy, Gangtok, Sikkim

3. Major Dhyanchand Sports College, Sefai, Etawah, Uttar Pradesh

4. Minerva Public School, Kochi, Kerala

5. The Assam Valley School, Sonitpur, Assam.

GROUP D

1. S.S +2 Higher School, Simdega, Jharkhand

2. National Cadet Corps

3. Navarachana Higher Secondary School, Vadodara, Gujarat

4. The Air Force School, Subroto Park, New Delhi

5. Army Public School, Delhi Cantt, New Delhi

GROUP E

1. The Unique Model Academy, Imphal East, Manipur

2. Rajkeeyakrat Madhya Vidyalaya, Fazalgang, Sasaram, Bihar

3. Kamala Devi Public School, Karond, Bhopal, Madhya Pradesh

4. Amenity Public School, Rudrapur, Uttrakhand

5. Navy Children School, Kochi, Kerala

GROUP F

1. Greenwood School Khelo India Centre, Nagaland

2. Maharana Pratap Sports College, Dehradun, Uttarakhand

3. Loyola High School, Margao, Goa

4. Oberoi International School, Mumbai

GROUP G

1. Strawberry Fields High School, Sector 26, Chandigarh

2. Indira Modern High School, Bhuna, Fatehabad, Haryana

3. Imamia Public School, Watergram Wagoora, Baramulla, Jammu & Kashmir

4. Mother’s Pride Public School, Maloti, Himachal Pradesh

GROUP H

1. Bampatner Bengenabari H.S.S, Sibsagar, Assam

2. The Cathedral and John Connon School, Mumbai, Maharashtra

3. Don Bosco H.S.S, Perambur, Chennai, Tamil Nadu

4. Bangladesh Krida Shiksha Protishthan, Bangladesh.