India

Aug 26 2024, 14:09

जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी ने नए सिरे से जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

#jammukashmirassemblyelection2024bjpcandidatesnewlist 

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी 44 उम्मीदवारों की पहली सूची वापस ले ली है।बीजेपी ने पुरानी लिस्ट में संशोधन के बाद नई लिस्ट जारी की है। पहले बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। इसमें बदलाव करके बीजेपी ने पहली लिस्ट में सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

इससे पहले, सोमवार को भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। संशोधन से पहले जारी लिस्ट में पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया। 

पार्टी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची अपलोड भी कर दिया था। अब इस लिस्ट को वहां से हटा लिया गया है। सिर्फ पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर दिख रहे हैं। बाकी उम्मीदवारों के नाम वापस कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम गलती से सूची में शामिल कर लिए गए थे। सूत्रों की मानी जाय तो दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई हैं और संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय किए गए हैं लेकिन अभी उसे जारी नहीं किया जाना था।

पहले चरण के प्रत्याशी

इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं। 

पहले फेज में इन 24 सीटों पर वोटिंग

पहले फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Aug 10 2024, 09:29

IMD's orange flash flood warnings for Himachal Pradesh other states

The India Meteorological Department (IMD) has issued an ‘orange’ alert for Himachal Pradesh and other states as heavy rain continued northern India through the first two weeks of August. Earlier this week, the IMD predicted that heavy to extremely heavy rainfall would continue in parts of Himachal Pradesh till August 12

The weather agency issued the orange alert owing to heavy downpour in Himachal Pradesh, Uttarakhand, East Uttar Pradesh, East Madhya Pradesh, Meghalaya, Manipur, Mizoram, Nagaland and Tripura.

In its forecast, the IMD said heavy isolated rainfall will continue to lash Himachal Pradesh, Uttarakhand, and parts of Rajasthan till August 12, while moderate rainfall is expected to lash Jammu and Kashmir, Haryana, Punjab and Chandigarh on August 10The weather agency said heavy to extremely heavy rain will continue in Himachal Pradesh till Saturday, along with lightening and thunderstorms. An orange alert will remain in place in the state till August 12, and a yellow warning has been issued till August 15

The IMD also alerted of a low to moderate risk of flash floods in isolated areas of Mandi, Bilaspur, Solan, Sirmaur, Shimla, and Kullu districts through Saturday, news agency PTI reported.

The agency further sounded a warning of potential landslides in some regions, along with possible damage to plantations, crops, vulnerable structures, and kutcha houses due to waterlogging and strong winds in low lying areas in the state.

Earlier, on August 7, the IMD reported significant rainfall across the state, with Joginder Nagar in Mandi district experiencing the highest at 110 MM in 24 hours. The incessant downpour has affected daily life, making it challenging for residents and visitors alike. The cloudburst and flash floods that occurred on August 1 have affected the districts of Kullu, Mandi and Shimla.

Meanwhile, a yellow alert has been issued in Delhi for the next two days, with a forecast of moderate to heavy rainfall in the national capital till August 11. The weather office forecasted cloudy skies and moderate rains in Delhi NCR for Saturday, reported PTI

Heavy rainfall lashed parts of Delhi and NCR on Friday, leading to heavy waterlogging and traffic congestion in the evening. The Met office issued an 'orange' warning to "be prepared" after earlier putting the city in the 'green' zone for no warning or alert.

India

Jul 27 2024, 12:14

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन के साथ फायरिंग में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

#jammu_kashmir_kupwara_encounter

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया है। वहीं, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है जबकि चार घायल है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दे कि पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (BAT) में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं।

कुपवाड़ा में तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है, जो जिले के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बलों ने शनिवार को छिपे हुए आतंकवादियों खोज निकाला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में कुमकाडी पोस्ट के पास सुबह गोलीबारी हुई। गोलीबारी में मेजर समेत सेना के पांच जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर सेना पर हमला किया। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को कुमकाडी पोस्ट के पास तलाशी के दौरान कुछ आतंकवादी गतिविधि का पता चला। जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया जबकि हमारे पांच जवान घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।

रक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, माछिल सेक्टर में मुठभेड़ हुई है। भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी बोर्ड एक्शन टीम (BAT) ने भातीय सेना के जवानों पर एलओसी पर हमला कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान की सेना भी शामिल थी। जो कि आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करती है।

कुपवाड़ा में पिछले एक महीने में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले कुपवाड़ा में मंगलवार यानी 23 जुलाई को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हो गया था, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया था। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।” मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को भी मार गिराया गया था। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए थे।

India

Jul 13 2024, 12:14

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, उपराज्यपाल को मिली दिल्ली के एलजी जैसी पावर

#modigovtgivesmorepowertojammuandkashmirlieutenantgovernor

केन्द्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर का बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ताकत बढ़ा दी है। केन्द्र सरकार ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल दिल्ली के एलजी की तरह अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे फैसले कर पाएंगे।

गृहमंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया। इसमें उपराज्यपाल की भूमिका को परिभाषित करने वाले नए खंड जोड़े गए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि कानून के तहत उपराज्यपाल के विवेक का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को वित्त विभाग की पूर्व सहमति की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते कि प्रस्ताव को मुख्य सचिव के माध्यम से उपराज्यपाल के समक्ष रखा गया हो।

एलजी के पास होंगी ये शक्तियां

गृहमंत्रालय के फैसले के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की प्रशासनिक भूमिका का दायरे बढ़ जाएगा। इस संशोधन के बाद उपराज्यपाल को अब पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे। पहले, एआईएस से जुड़े मामलों (जिनमें वित्त विभाग की सहमति जरूरी होती थी) और उनके तबादलों और नियुक्तियों के लिए वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी थी। लेकिन अब उपराज्यपाल को इन मामलों में भी ज्यादा अधिकार मिल गए हैं। इसके अलावा अब महाधिवक्ता, कानून अधिकारियों की नियुक्ति और मुकदमा चलाने की अनुमति देने या इनकार करने या अपील दायर करने से संबंधित प्रस्ताव पहले उपराज्यपाल के सामने रखे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन के बाद पुलिस, पब्लिक ऑर्डर, ऑल इंडिया सर्विस और एंटी करप्शन ब्यूरो से रिलेटेड प्रस्तावों पर वित्त विभाग की सहमति के बिना फैसला लेने का अधिकार उपराज्यपाल के पास रहेगा।

उमर अब्दुल्ला ने फैसले पर उठाए सवाल

मोदी सरकार के इस फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने पर उन्होंने कहा है कि अब छोटी से छोटी नियुक्ति के लिए भीख मांगनी पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर को रबर स्टांप मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर सीएम के हकदार हैं।

India

Jun 21 2024, 15:26

First Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways. It took just 3 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation

India

Jun 21 2024, 15:25

First Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways. It took just 3 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation

India

Jun 14 2024, 11:38

Terrorists are openly roaming in my Jammu city with AK-47s.
This lady is an eyewitness who encountered a terrorist near Wave Mall, where he asked her for cigarettes and if she was a local. What the hell is going on in my Jammu?

India

Jun 04 2024, 09:27

शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर

#lok_sabha_election_2024_results

क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है। 

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 1

143

144

Indian National Congress - INC 0 53

53

Samajwadi Party - SP 0 27

27

Telugu Desam - TDP 0 10

10

Shiv Sena - SHS 0 6

6

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4

4

Aam Aadmi Party - AAAP 0 4

4

Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3

3

Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2

2

Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2

2

Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2

2

Janata Dal (United) - JD(U) 0 1

1

Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1

1

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1

1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1

1

Indian Union Muslim League - IUML 0 1

1

Kerala Congress - KEC 0 1

1

Communist Party of India - CPI 0 1

1

Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1

1

Naga Peoples Front - NPF 0 1

1

Voice of the People Party - VOTPP 0 1

1

Zoram People’s Movement - ZPM 0 1

1

Shiromani Akali Dal - SAD 0 1

1

Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1

1

Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1

1

Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1

1

Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1

1

Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1

1

Independent - IND 0 7

7

Total         1 2 80 281

India

Jun 04 2024, 09:27

शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर
#lok_sabha_election_2024_results
क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है। Party Won Leading Total Bharatiya Janata Party - BJP 1 143 144 Indian National Congress - INC 0 53 53 Samajwadi Party - SP 0 27 27 Telugu Desam - TDP 0 10 10 Shiv Sena - SHS 0 6 6 Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4 4 Aam Aadmi Party - AAAP 0 4 4 Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3 3 Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2 2 Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2 2 Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2 2 Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1 Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1 1 Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1 1 Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1 Indian Union Muslim League - IUML 0 1 1 Kerala Congress - KEC 0 1 1 Communist Party of India - CPI 0 1 1 Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1 1 Naga Peoples Front - NPF 0 1 1 Voice of the People Party - VOTPP 0 1 1 Zoram People’s Movement - ZPM 0 1 1 Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1 Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1 Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1 Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1 1 Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1 1 Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1 1 Independent - IND 0 7 7 Total 1 2 80 281

India

Jun 04 2024, 08:51

एनडीए ने बनाई बढ़त, विपक्षी गठबंधन भी दे रहा टक्कर

#lok_sabha_election_2024_results

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान भी मिलने शुरू हो गए हैं। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है।दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं। 

आगरा से भाजपा के एसपी सिंह बघेल आगे। भाजपा नेता मोदी, शिवराज, गडकरी, रूडी आगे चल रहे हैं।राहुल गांधी अपनी दोनों सीटों वायनाड और रायबरेली पर आगे चल रहे हैं। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रूझान इस तरह से हैः-

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 1

30

31

Indian National Congress - INC 0 10

10

Aam Aadmi Party - AAAP 0 2

2

Telugu Desam - TDP 0 1

1

Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 1

1

Naga Peoples Front - NPF 0 1

1

Zoram People’s Movement - ZPM 0 1

1

Nationalist Democratic Progressive Party - NDPP 0 1

1

Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1

1

Jammu & Kashmir People Conference - JPC 0 1

1

Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 1

1

Total 1 50 51

India

Aug 26 2024, 14:09

जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी ने नए सिरे से जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

#jammukashmirassemblyelection2024bjpcandidatesnewlist 

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी 44 उम्मीदवारों की पहली सूची वापस ले ली है।बीजेपी ने पुरानी लिस्ट में संशोधन के बाद नई लिस्ट जारी की है। पहले बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी लेकिन कुछ ही देर बाद इसे वापस ले लिया गया। इसमें बदलाव करके बीजेपी ने पहली लिस्ट में सिर्फ 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

इससे पहले, सोमवार को भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। संशोधन से पहले जारी लिस्ट में पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया। 

पार्टी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची अपलोड भी कर दिया था। अब इस लिस्ट को वहां से हटा लिया गया है। सिर्फ पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम वेबसाइट पर दिख रहे हैं। बाकी उम्मीदवारों के नाम वापस कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम गलती से सूची में शामिल कर लिए गए थे। सूत्रों की मानी जाय तो दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई हैं और संभावित उम्मीदवारों के नाम भी तय किए गए हैं लेकिन अभी उसे जारी नहीं किया जाना था।

पहले चरण के प्रत्याशी

इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं। 

पहले फेज में इन 24 सीटों पर वोटिंग

पहले फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को 24 सीटों पर होगी। पहले फेज के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है ऐसे में आज जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को है, उस दिन 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

తప్పు చేస్తే దొరకక తప్పదు

Aug 10 2024, 09:29

IMD's orange flash flood warnings for Himachal Pradesh other states

The India Meteorological Department (IMD) has issued an ‘orange’ alert for Himachal Pradesh and other states as heavy rain continued northern India through the first two weeks of August. Earlier this week, the IMD predicted that heavy to extremely heavy rainfall would continue in parts of Himachal Pradesh till August 12

The weather agency issued the orange alert owing to heavy downpour in Himachal Pradesh, Uttarakhand, East Uttar Pradesh, East Madhya Pradesh, Meghalaya, Manipur, Mizoram, Nagaland and Tripura.

In its forecast, the IMD said heavy isolated rainfall will continue to lash Himachal Pradesh, Uttarakhand, and parts of Rajasthan till August 12, while moderate rainfall is expected to lash Jammu and Kashmir, Haryana, Punjab and Chandigarh on August 10The weather agency said heavy to extremely heavy rain will continue in Himachal Pradesh till Saturday, along with lightening and thunderstorms. An orange alert will remain in place in the state till August 12, and a yellow warning has been issued till August 15

The IMD also alerted of a low to moderate risk of flash floods in isolated areas of Mandi, Bilaspur, Solan, Sirmaur, Shimla, and Kullu districts through Saturday, news agency PTI reported.

The agency further sounded a warning of potential landslides in some regions, along with possible damage to plantations, crops, vulnerable structures, and kutcha houses due to waterlogging and strong winds in low lying areas in the state.

Earlier, on August 7, the IMD reported significant rainfall across the state, with Joginder Nagar in Mandi district experiencing the highest at 110 MM in 24 hours. The incessant downpour has affected daily life, making it challenging for residents and visitors alike. The cloudburst and flash floods that occurred on August 1 have affected the districts of Kullu, Mandi and Shimla.

Meanwhile, a yellow alert has been issued in Delhi for the next two days, with a forecast of moderate to heavy rainfall in the national capital till August 11. The weather office forecasted cloudy skies and moderate rains in Delhi NCR for Saturday, reported PTI

Heavy rainfall lashed parts of Delhi and NCR on Friday, leading to heavy waterlogging and traffic congestion in the evening. The Met office issued an 'orange' warning to "be prepared" after earlier putting the city in the 'green' zone for no warning or alert.

India

Jul 27 2024, 12:14

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन के साथ फायरिंग में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

#jammu_kashmir_kupwara_encounter

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। एलओसी पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया है। वहीं, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है जबकि चार घायल है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। बता दे कि पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (BAT) में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं।

कुपवाड़ा में तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है, जो जिले के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कुपवाड़ा के कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बलों ने शनिवार को छिपे हुए आतंकवादियों खोज निकाला, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में कुमकाडी पोस्ट के पास सुबह गोलीबारी हुई। गोलीबारी में मेजर समेत सेना के पांच जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर सेना पर हमला किया। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को कुमकाडी पोस्ट के पास तलाशी के दौरान कुछ आतंकवादी गतिविधि का पता चला। जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया जबकि हमारे पांच जवान घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।

रक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, माछिल सेक्टर में मुठभेड़ हुई है। भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी बोर्ड एक्शन टीम (BAT) ने भातीय सेना के जवानों पर एलओसी पर हमला कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान की सेना भी शामिल थी। जो कि आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम करती है।

कुपवाड़ा में पिछले एक महीने में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले कुपवाड़ा में मंगलवार यानी 23 जुलाई को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबल आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना आतंकियों से हो गया था, जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया था। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।” मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को भी मार गिराया गया था। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए थे।

India

Jul 13 2024, 12:14

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, उपराज्यपाल को मिली दिल्ली के एलजी जैसी पावर

#modigovtgivesmorepowertojammuandkashmirlieutenantgovernor

केन्द्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर का बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ताकत बढ़ा दी है। केन्द्र सरकार ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल दिल्ली के एलजी की तरह अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे फैसले कर पाएंगे।

गृहमंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया। इसमें उपराज्यपाल की भूमिका को परिभाषित करने वाले नए खंड जोड़े गए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि कानून के तहत उपराज्यपाल के विवेक का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) से संबंधित किसी भी प्रस्ताव को वित्त विभाग की पूर्व सहमति की आवश्यकता नहीं होगी, बशर्ते कि प्रस्ताव को मुख्य सचिव के माध्यम से उपराज्यपाल के समक्ष रखा गया हो।

एलजी के पास होंगी ये शक्तियां

गृहमंत्रालय के फैसले के बाद अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की प्रशासनिक भूमिका का दायरे बढ़ जाएगा। इस संशोधन के बाद उपराज्यपाल को अब पुलिस, कानून व्यवस्था, एआईएस से जुड़े मामलों में ज्यादा अधिकार होंगे। पहले, एआईएस से जुड़े मामलों (जिनमें वित्त विभाग की सहमति जरूरी होती थी) और उनके तबादलों और नियुक्तियों के लिए वित्त विभाग की मंजूरी जरूरी थी। लेकिन अब उपराज्यपाल को इन मामलों में भी ज्यादा अधिकार मिल गए हैं। इसके अलावा अब महाधिवक्ता, कानून अधिकारियों की नियुक्ति और मुकदमा चलाने की अनुमति देने या इनकार करने या अपील दायर करने से संबंधित प्रस्ताव पहले उपराज्यपाल के सामने रखे जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन के बाद पुलिस, पब्लिक ऑर्डर, ऑल इंडिया सर्विस और एंटी करप्शन ब्यूरो से रिलेटेड प्रस्तावों पर वित्त विभाग की सहमति के बिना फैसला लेने का अधिकार उपराज्यपाल के पास रहेगा।

उमर अब्दुल्ला ने फैसले पर उठाए सवाल

मोदी सरकार के इस फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने पर उन्होंने कहा है कि अब छोटी से छोटी नियुक्ति के लिए भीख मांगनी पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर को रबर स्टांप मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर सीएम के हकदार हैं।

India

Jun 21 2024, 15:26

First Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways. It took just 3 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation

India

Jun 21 2024, 15:25

First Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways. It took just 3 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation

India

Jun 14 2024, 11:38

Terrorists are openly roaming in my Jammu city with AK-47s.
This lady is an eyewitness who encountered a terrorist near Wave Mall, where he asked her for cigarettes and if she was a local. What the hell is going on in my Jammu?

India

Jun 04 2024, 09:27

शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर

#lok_sabha_election_2024_results

क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है। 

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 1

143

144

Indian National Congress - INC 0 53

53

Samajwadi Party - SP 0 27

27

Telugu Desam - TDP 0 10

10

Shiv Sena - SHS 0 6

6

Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4

4

Aam Aadmi Party - AAAP 0 4

4

Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3

3

Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2

2

Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2

2

Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2

2

Janata Dal (United) - JD(U) 0 1

1

Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1

1

Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1

1

Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1

1

Indian Union Muslim League - IUML 0 1

1

Kerala Congress - KEC 0 1

1

Communist Party of India - CPI 0 1

1

Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1

1

Naga Peoples Front - NPF 0 1

1

Voice of the People Party - VOTPP 0 1

1

Zoram People’s Movement - ZPM 0 1

1

Shiromani Akali Dal - SAD 0 1

1

Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1

1

Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1

1

Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1

1

Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1

1

Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1

1

Independent - IND 0 7

7

Total         1 2 80 281

India

Jun 04 2024, 09:27

शुरूआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 'इंडिया' दे रहा टक्कर
#lok_sabha_election_2024_results
क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? अब से कुछ देर बाद इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बैसे शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। नौ बजे तक लोकसभा चुनाव परिणाम के जो रूझान आ रहे हैं उनसे लगता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा बीजेपी ने पार कर लिया है। एनडीए 301 और इंडिया गठबंधन 174 सीटों पर आगे है। Party Won Leading Total Bharatiya Janata Party - BJP 1 143 144 Indian National Congress - INC 0 53 53 Samajwadi Party - SP 0 27 27 Telugu Desam - TDP 0 10 10 Shiv Sena - SHS 0 6 6 Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4 4 Aam Aadmi Party - AAAP 0 4 4 Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 0 3 3 Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 2 2 Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 2 2 Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2 2 Janata Dal (United) - JD(U) 0 1 1 Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 1 1 Rashtriya Janata Dal - RJD 0 1 1 Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 0 1 1 Indian Union Muslim League - IUML 0 1 1 Kerala Congress - KEC 0 1 1 Communist Party of India - CPI 0 1 1 Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 1 1 Naga Peoples Front - NPF 0 1 1 Voice of the People Party - VOTPP 0 1 1 Zoram People’s Movement - ZPM 0 1 1 Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1 Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1 Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1 Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1 1 Rashtriya Lok Dal - RLD 0 1 1 Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 0 1 1 Independent - IND 0 7 7 Total 1 2 80 281

India

Jun 04 2024, 08:51

एनडीए ने बनाई बढ़त, विपक्षी गठबंधन भी दे रहा टक्कर

#lok_sabha_election_2024_results

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान भी मिलने शुरू हो गए हैं। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है।दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं। 

आगरा से भाजपा के एसपी सिंह बघेल आगे। भाजपा नेता मोदी, शिवराज, गडकरी, रूडी आगे चल रहे हैं।राहुल गांधी अपनी दोनों सीटों वायनाड और रायबरेली पर आगे चल रहे हैं। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रूझान इस तरह से हैः-

Party Won Leading Total

Bharatiya Janata Party - BJP 1

30

31

Indian National Congress - INC 0 10

10

Aam Aadmi Party - AAAP 0 2

2

Telugu Desam - TDP 0 1

1

Janata Dal (Secular) - JD(S) 0 1

1

Naga Peoples Front - NPF 0 1

1

Zoram People’s Movement - ZPM 0 1

1

Nationalist Democratic Progressive Party - NDPP 0 1

1

Sikkim Krantikari Morcha - SKM 0 1

1

Jammu & Kashmir People Conference - JPC 0 1

1

Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 1

1

Total 1 50 51