जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा का उप निर्वाचन-2025 के लिय प्रेक्षक गण की नियुक्ति की गयी है। प्रेक्षक गण के साथ लाइजनिंग ऑफिसर, आशुलिपिक एवं कम्प्यूटर सहायक की ड्यूटी लगायी गयी है। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा का उप निर्वाचन-2025 हेतु प्रेक्षक नवीन एस0एल0 आई0ए0एस0 के साथ राघवेन्द्र सिंह खान अधिकारी को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु सौरभ श्रीवास्तव व दिनेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसी क्रम में प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक आई0पी0एस0 के साथ श्री प्रकाश यादव उपायुक्त राज्य कर (वि0अनु0शा0) को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु मनोज कुमार व आदित्य प्रकाश सिंह को तैनात किया गया है तथा प्रेक्षक Sh.Chan Basha M, IRS (C&CE) (IRS) के साथ नरेन्द्र प्रताप सिंह लेखाधिकारी नगर निगम को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु श्री गणेश शंकर व संतोष कुमार मौर्या को तैनात किया गया है। लाईजनिंग आफिसर पुलिस प्रेक्षक के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे।

*महाकुंभ 2025: एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुंभ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने श्री मोहसिन शहीदी, उप महानिरीक्षक (प्रचालन) के मार्गदर्शन और श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ), के दिशा-निर्देशन में भाग लिया।

अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का गिरना, नदी में यात्री नाव का पलटना, आग लगने की घटना, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपात स्थिति शामिल थीं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीमों को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीमों ने विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा।

इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के उपरांत सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की तैयारियों की प्रतिबद्धता दोहराई।

उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ) ने कहा, महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की 20 टीमों को महाकुंभ के दौरान तैनात किया गया है।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव व्यय निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक,रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में चुनाव व्यय निगरानी समिति के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए चुनाव व्यय निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) ने उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को पारदर्शिता के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीजर प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही जांच के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों की दुविधाओं को भी दूर किया गया। वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने व्यय निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि जांच के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ नितेश कुमार, वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रामगढ़ रॉबिन टोप्पो, वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजलि, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक उत्पाद आयुक्त, राज्य कर सहायक आयुक्त रामगढ़ , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभात शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
आईआरएस अधिकारी ने बदला लिंग और नाम, अनुसूया से हो गए अनुकाथिर सूर्या

#irs_m_anusuya_change_gender_and_become_anukathir_surya

भारत के सिविल सेवा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई महिला अधिकारी पुरुष बन गया हो। हैदराबाद में तैनात एक महिला अधिकारी लिंग परिवर्तन कराकर युवक बन गए हैं। इस अधिकारी ने अपना नाम भी बदल लिया है। अब इस अधिकारी का नाम एम अनुसूया से अनुकाथिर सूर्या हो गया है। इस फैसले की मंजूरी वित्त मंत्रालय की ओर से भी मिल गई है।9 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। सभी सरकारी रिकॉर्ड में अब वह महिला नहीं रहेंगी।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की एक महिला अधिकारी अब अपना लिंग बदल कर पुरुष बन गए हैं। 2013 बैच की आईआरएस एम. अनुसूया ने कुछ दिनों पहले अपना लिंग चेंज करने की अनुमति अपने विभाग से माँगी थी। उनको यह अनुमति मंगलवार (9 जुलाई, 2024) को दे दी गई। उन्हें यह अनुमति वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ने दी है। इस संबंध में एक आदेश सीबीडीटी की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लिखा है, “सुश्री एम. अनुसूया, IRS (C&IT: 2013) वर्तमान में चीफ कमिश्नर (CESTAT), हैदराबाद के कार्यालय में ज्वाईंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अपना नाम सुश्री एम. अनुसूया से श्री एम.अनुकाथिर सूर्या और लिंग महिला से पुरुष में बदलने का अनुरोध किया है। सुश्री एम. अनुसूया के अनुरोध पर विचार किया गया है। अब से, अधिकारी को सभी आधिकारिक रिकॉर्डों में उनका नाम ‘श्री एम.अनुकाथिर सूर्या’ के रूप में पहचाना जाएगा।”

हैदराबाद में केंद्रीय कस्टम एवं सर्विस टैक्स अपीलेंट ट्रिब्यूनल में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात महिला आईआरएस अधिकरी जेंडर बदलने के बाद फिर से नौकरी पर वापस आ गई हैं।11 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदला है।

2013 बैच की आईआरएस अधिकारी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक उनकी तैनाती चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रही। उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु में ही वह डिप्टी कमिश्नर रहीं। जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई। तब से वह इस पद पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सअवसर पर YMNA और NCB की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित किया गया जन जागरुकता कार्यक्रम

पटना : आज 24 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सुअवसर पर युथ मोबिलाइजेशन फॉर नेशनल एडवांसमेंट (YMNA) द्वारा संचालित दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र, पटना एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना, बिहार के द्दारा संयुक्त रूप से लोगों में जन जागरूकता हेतु जागरूकता कार्येकर्म का आयोजन, 26, दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना के प्रांगण में किया गया| 

कार्यक्रम की शुरुआत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एन.सी.बी बिहार एवं झारखण्ड, के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद (IRS), विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी, राकेश कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी पटना, उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना, अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना, एवं दिशा (यमना) के सी.ई.ओ. राखी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया | 

जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद, एन.सी.बी. द्दारा लोगों को संबोधित करते हुए भारत सरकार के द्दारा लागू कानून के बारे में बताये की किसी भी प्रकार के नशीली वस्तुओं का सेवन या व्यापार करना अपराध हैं | जिसके तहत आपको क़ानूनी सजा दे सकती हैं, इसलिए हम सभी लोग नशा को ना कहना सीखें | साथ ही विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी , पटना द्दारा लोगों को अपने घर परिवार एवं समाज को नशा मुक्त रखने के लिए लोंगो को जागरूक करने की सलाह दी |साथ ही किसी व्यक्ति द्दारा नशीली वस्तुओं का व्यापर में शामिल होने पर उसकी सुचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना, बिहार को दे यह जानकारी गुप्त रखी जाती हैं इसके लिए भी प्रोत्साहित किया|  

उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर नशीली वस्तुओं का सेवन करता हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगता हैं जिससे उसका परिवार बच्चा सभी परेशान होने लगते हैं जिसके कारण उसके बच्चे भी गलत रास्ते पर चले जाते हैं और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता हैं | इसलिए नशा से सभी लोग दूरी बना के ही एक बेहतर जीवन जी सकते हैं | 

अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्दारा लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि नशा एक बीमारी हैं, आज के दौर में हमारे समाज के युवा वर्ग शौक के तौर पर नशा शुरू करते हैं लेकिन वो इसके गिरफ्त में आ जा रहे हैं जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा हैं | जिसके बाद वो बाहर रहकर नशा से छुटकारा नहीं पा सकते हैं इसके लिए दिशा नशा उपचार सह पुनर्वास केंद्र में उपचार से ही ठीक हो सकते हैं यह संस्था विगत 35 वर्षो से हजारों लोंगो के परिवार को नशा मुक्त जीवन देने का काम किया हैं | नशा उन्मूलन के क्षेत्र में संस्था का योगदान सराहनीय हैं | 

राखी शर्मा सी.ई.ओ. दिशा(यमना)ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा हैं इसके कई नुकसान है जिसमें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक हरेक स्तर पर सिर्फ नुकसान हैं जिसके बारे में विस्तार से बताया एवं नशा नहीं करने की शपथ दीलायी एवं अपने घर परिवार के साथ समाज में लोगों को जागरूक करने की सलाह भी दी | 

कार्यक्रम में उपस्थित करीब सौ बच्चों के बीच नुक्कड़- नाटक, डांस एवं पेंटिग की प्रतियोगिता राखी गयी| जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया|  

कार्यक्रम का समापन अपर्णा सुमन, काउंसलर दिशा, पटना द्दारा लोंगो को धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया| इस कार्यक्रम में दिशा केयर एवं दिशा नशा उपचार के सेवार्थी, कर्मचारी एवं अभिभावक ने हिस्सा लिया|

Kragbuzz Retail Unveils Flagship Store in Noida, Welcomes Distinguished Guests.

 

In a momentous event that marked the convergence of sports enthusiasts, industry leaders, and celebrities, Kragbuzz Retail proudly inaugurated its flagship store in Noida. The grand opening ceremony, held from April 19th to April 21st, saw the unveiling of a meticulously curated space dedicated to providing athletes of all levels with access to top-notch gear, apparel, and equipment.

The Kragbuzz Retail main shop, located in a bustling sector of Noida, covers three sprawling floors and exudes an air of athletic excellence and creativity. From quality clothes and accessories to cutting-edge sports equipment, the shop provides a wide choice of items sourced from top companies throughout the world. With a solid dedication to quality and client happiness, Kragbuzz Retail aims to redefine the sporting experience for enthusiasts and professionals alike.

Kragbuzz Retail's goal is based on a passion for sports and a commitment to excellence. Mr. Arjun Gupta founded the business, which reflects the result of years of industry experience and a constant quest for quality. Kragbuzz Retail aspires to be more than just a retail space, with a clear focus on providing athletes with access to the highest quality gear. It wants to be a sanctuary for sports enthusiasts, a place where they can find inspiration, guidance, and the tools they need to excel in their respective fields.

Kragbuzz Retail's opening ceremony was attended by a remarkable group of guests, each of whom brought their own distinct viewpoint and skills to the occasion. Mr. Rajat Sharma, Chairman and Editor in Chief of India TV, led the opening activities. Mr. Rohan Jaitley, President of the DDCA, Mr. CK Khanna, Former President of the BCCI, and Mr. Madan Lal, former Indian cricketer and World Cup champion from 1983, all joined him.

Mr. Vijay Singh, IPS - Jt.CP Delhi Police, and Mr. Santosh K Rai, IAS - Secretary (Home), Delhi Government, Mr. Rakesh Paweriya, IPS - DCP, Delhi Police, Mr. Lakshay Singhal, IAS - DM-South West Delhi, Mr. Gangadhar Panda, IRS - Addl Director-General, DGFT, and Mr. Bhavya Bishnoi - MLA, Haryana Legislative Assembly, whose presence highlighted the significance of Kragbuzz Retail's opening. Also in attendance were significant individuals from the media profession, including Mr. Vijay Lokapally, senior journalist, Mr. Aniket Mishra, senior journalist specializing in FIFA, and Mr. Shankar Singh, journalist.

The event also included prominent sports celebrities such as Mr. Parvinder Awana, a former Indian cricketer, and Mr. Smit Singh, an international shooter, who supported Kragbuzz Retail's objective to promote athletic achievement and innovation.

Mr. Manoj Mittal, Chairman, Alumni Management Company; Mr. Pawan Gulati, Treasurer, DDCA; and Mr. Shyam Sharma, Director, Executive Member of DDCA and Delhi High Court Bar Association, are among the other important visitors who attended. In addition, Mr. Rajesh Mishra, Secretary of the Delhi Bar Council, Mr. Anmol Nohria, Magistrate of Karkardooma Court, and world-renowned astrologer Mr. Nitin Kashyap were in attendance.

In his opening remarks, Mr. Arjun Gupta thanked the distinguished guests for their attendance and stressed Kragbuzz Retail's dedication to offering sports fanatics outstanding quality and service. He also discussed the store's future plans, emphasizing its position as a catalyst for the growth and development of the local athletic community.

As the three-day event came to a conclusion, guests left full of enthusiasm and expectation for the future of sports retail in Noida. With its flagship shop now available to the public, Kragbuzz Retail hopes to serve as a source of inspiration and excellence for athletes of all levels, empowering them to achieve new heights of accomplishment.

To connect or make a purchase with Kragbuzz, click on the link provided below.

Website : https://kragbuzz.com/ 

                https://kragbuzzretail.com/  

Instagram : https://www.instagram.com/kragbuzzretailstore?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==  

*मेरा नाम केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं..., तिहाड़ जेल से दिल्ली सीएम का संदेश*
#delhi_cm_message_from_tihar_my_name_is_kejriwal_i_am_not_a_terrorist
शराब घोटाला मामले ने आम आदमी पार्टी की लुटिया डूबो दी है। एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज है। वहीं, आप के संयोजक समेत कई बड़े चेहरे सलाखों के पीछे हैं। इस हालात में आप की दशा “खिसियानी बिल्ली खंम्भा नोचे” वाली हो गई है। जेल में बंद केजरीवाल जनता तक अपना संदेश भेज रहे हैं। केजरीवाल ने इस बार आप सांसद संजय सिंह के माध्यम से एक संदेश भिजवाया है। सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे-संजय सिंह* आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है। संजय सिंह ने बताया कि सीएम केजरीवाल को 24 घंटे 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री से एक ग्लास के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कराई जाती है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नफरत की भावना है। यह सब सिर्फ और सिर्फ उनका मनोबल तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित कर रही है। बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे हैं। *केजरीवाल के साथ जो हो रहा वो तानाशाही-संजय सिंह* आप नेता ने कहा कि जिले में जो कुछ भी केजरीवाल के खिलाफ हो रहा है वह पूरी तरह से तानाशाही है पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल हैं जो IRS की नौकरी छोड़कर आए हैं। न ही वह झुकेंगे और न ही वह टूटेंगे। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। इसके साथ, ही उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उठाया सवाल* एएनआई के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल पीएम मोदी ने एक डिटेल इंटरव्यू दिया। लेकिन साक्षात्कार में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री खुले तौर पर आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक और अवैध करार दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Prestigious Recognition: International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman Ceremony Held at Myanmar Embassy by Maitry Peace Foundation in co

The Myanmar Embassy auditorium hall was illuminated with a sense of pride and admiration as the Maitry Peace Foundation, in collaboration with the Myanmar Embassy, hosted the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman on the 5th of February 2024. The event, which recognized individuals who have made significant contributions to society, was a testament to the power of recognition and appreciation in fostering a culture of peace and progress.

The ceremony was graced by the presence of Mr. Ramdas Athawale, Central Minister (MOS) Minister of State for Social Justice and Empowerment of India, who served as the Chief Guest. His Excellency, the Ambassador of Myanmar, added to the grandeur of the occasion by personally presenting the awards to the deserving recipients.

Distinguished guests, including Hon'ble Dr. Prashant Rokade IRS, Hon’ble Suresh Kumar Monga Judicial Member (Retd.), Ven. A.B. Gyaneshwar, Ms. Poonam Rai IRS, and Shri Dipsinh Shankarsinh Rathod, Member of Parliament from Sabarkantha, lent their presence to the event, highlighting the importance of recognizing excellence and promoting peace across borders.

A special moment of the evening was the recognition of Bollywood actor Sahabaz Khan, who was honored with a special award for his outstanding contributions to the entertainment industry. Khan's presence added a touch of glamour to the event, captivating the audience with his charisma and talent.

The recipients of the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman were individuals who have demonstrated exemplary leadership and dedication in their respective fields. Among them were Mr. Ajay Harinath Singh, Chairman of Darwin Platform Group Of Companies, Dr. Rishi Gupta, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital, and Mr. Prabal Roy, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital. These individuals were lauded for their significant contributions to society and their unwavering commitment to promoting peace and harmony.

As the evening drew to a close, it was clear that the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman had succeeded in its mission of celebrating excellence and inspiring others to strive for greatness. The event served as a reminder of the importance of recognizing and honoring individuals who selflessly dedicate themselves to making the world a better place for all.

For media coverage and news call +917710030004

*आईआरएस अधिकारी ने पायलट पत्नी की जिंदगी को बना दिया नरक, दो साल से कर रहा था आप्राकृतिक सेक्स*

लखनऊ। राजधानी के एक आईआरएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता पाइलट की नौकरी करती है। आरोप है कि गुजरात में डिप्टी कस्टम कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएस अधिकारी ने दहेज के लालच में दो वर्ष तक अपनी पाइलट पत्नी की जिंदगी नर्क बना दी। आरोपी पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब पीड़ित पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई की। IRS पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।

राजधानी के रहने वाली युवती पेशे से पायलट है। दोनों का निकाह सितंबर 2020 को हुआ था। पीड़िता ने लखनऊ के महिला थाने में अपने आइआरएस पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही आईआरएस अधिकारी के परिवार की ओर से दो करोड़ रुपये दहेज की मांग की गई थी। आखिरकार पचास लाख रुपये में बात पक्की हुई और दोनों का निकाह हो गया। निकाह के बाद ही पीड़िता अपने आईआरएस पति के साथ उसके पोस्टिंग क्षेत्र गुजरात चली गई। जहां हर छोटी-छोटी बात पर आईआरएस अफसर पत्नी की पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं, बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक, निकाह से पहले ही वह पायलट थी और कोलकाता में तैनात थी। लिहाजा जब वह अपने पति के साथ गुजरात चली गई तो उसने अपना ट्रांसफर अहमदाबाद में करवा लिया, लेकिन उसका पति उस पर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपने पति की यातनाओं का विरोध करती, तब वह धौंस दिखाते हुए उसके पिता के घर पर कस्टम, आयकर विभाग व ईडी की रेड करवाने की धमकी देने लगता। जिसके कारण वह डर से नर्क की जिंदगी जीती रही।

पीड़िता के मुताबिक, आईआरएस अफसर से निकाह के बाद जब वह अपने ऊंचे सपने लेकर ससुराल पहुंची थी, तब से लेकर अब तक उसका पति उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर रहा है। कभी उस पर अलग-अलग लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर पीटता तो कभी बेवजह नाराज होकर पीटने लगता था. हद तब हो गई जब पति उस पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव डालने लगा। जब वह इसके लिए मना करती तो पति पहले उसकी पिटाई करता, फिर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था। महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आज से दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, देंगे कस्टम एंड नारकोटिक्स नेशनल एकेडमी की सौगात, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के साउथ के दौरे पर जाने वाले है। प्रधानमंत्री मोदी आज 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश और 17 जनवरी को केरल में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते है। इस दौरान प्रधामंत्री मोदी तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करने वाले है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का साउथ का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपनी आंध्र प्रदेश विजिट के बीच प्रधानमंत्री मोदी देश को नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स (NACIN) की सौगात देने वाले है। यह आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में बनाया गया है।

नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम का होगा उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच IRS के 74वें और 75वें बैच के ट्रेनी अफसरों से भी संवाद जकरने वाले है। इस कार्यक्रम में रॉयल सिविल सर्विस ऑफ भूटान के ट्रेनी अफसर भी मौजूद होने वाले है। खबरों का कहना है कि आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रधनमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में पहुंच जाएंगे और वहां NACIN का उद्घाटन करने वाले है। यह एकेडमी 500 एकड़ में बनाई जा चुकी है।

केरल के मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी

17 जनवरी को प्रधनमंत्री मोदी केरल पहुंचेंगे और गुरुवायूर मंदिर में पूजा और दर्शन करने वाले है. इसके अलावा पीएम त्रिप्रयार के श्री रामास्वामी मंदिर में सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर को पीएम मोदी पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करने वाले है।

केरल को मिलेगी 4000 करोड़ की सौगात

 अपनी केरल विजिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में 4000 करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले है. इसमें न्यू ड्राई डॉक, ISRF और LPG इम्पोर्ट टर्मिल ऑफ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन कर सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन का व्रत भी कर रहे है। पीएम मोदी जब साउथ के इन दो राज्यों में जाएंगे तो वहां रैली के बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करने वाले है। जिससे साउथ में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लास बढ़ सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा का उप निर्वाचन-2025 के लिय प्रेक्षक गण की नियुक्ति की गयी है। प्रेक्षक गण के साथ लाइजनिंग ऑफिसर, आशुलिपिक एवं कम्प्यूटर सहायक की ड्यूटी लगायी गयी है। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा का उप निर्वाचन-2025 हेतु प्रेक्षक नवीन एस0एल0 आई0ए0एस0 के साथ राघवेन्द्र सिंह खान अधिकारी को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु सौरभ श्रीवास्तव व दिनेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है। इसी क्रम में प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक आई0पी0एस0 के साथ श्री प्रकाश यादव उपायुक्त राज्य कर (वि0अनु0शा0) को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु मनोज कुमार व आदित्य प्रकाश सिंह को तैनात किया गया है तथा प्रेक्षक Sh.Chan Basha M, IRS (C&CE) (IRS) के साथ नरेन्द्र प्रताप सिंह लेखाधिकारी नगर निगम को लाईजनिंग आफिसर व आशुलिपिक/कम्प्यूटर सहायक हेतु श्री गणेश शंकर व संतोष कुमार मौर्या को तैनात किया गया है। लाईजनिंग आफिसर पुलिस प्रेक्षक के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे।

*महाकुंभ 2025: एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुंभ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने श्री मोहसिन शहीदी, उप महानिरीक्षक (प्रचालन) के मार्गदर्शन और श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ), के दिशा-निर्देशन में भाग लिया।

अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का गिरना, नदी में यात्री नाव का पलटना, आग लगने की घटना, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपात स्थिति शामिल थीं।

आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीमों को तुरंत सूचित किया गया। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीमों ने प्रारंभिक आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीमों ने विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर गंभीर रूप से घायलों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पताल भेजा।

इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। अभ्यास के उपरांत सभी हितधारकों, जैसे नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, और चिकित्सा विभाग, ने अपने कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की तैयारियों की प्रतिबद्धता दोहराई।

उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ) ने कहा, महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। एनडीआरएफ की 20 टीमों को महाकुंभ के दौरान तैनात किया गया है।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव व्यय निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शनिवार को व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक,रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में चुनाव व्यय निगरानी समिति के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए चुनाव व्यय निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (IRS) ने उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को पारदर्शिता के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीजर प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही जांच के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों की दुविधाओं को भी दूर किया गया। वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने व्यय निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि जांच के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ नितेश कुमार, वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रामगढ़ रॉबिन टोप्पो, वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामगढ़ कुमारी गीतांजलि, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक उत्पाद आयुक्त, राज्य कर सहायक आयुक्त रामगढ़ , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभात शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
आईआरएस अधिकारी ने बदला लिंग और नाम, अनुसूया से हो गए अनुकाथिर सूर्या

#irs_m_anusuya_change_gender_and_become_anukathir_surya

भारत के सिविल सेवा इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई महिला अधिकारी पुरुष बन गया हो। हैदराबाद में तैनात एक महिला अधिकारी लिंग परिवर्तन कराकर युवक बन गए हैं। इस अधिकारी ने अपना नाम भी बदल लिया है। अब इस अधिकारी का नाम एम अनुसूया से अनुकाथिर सूर्या हो गया है। इस फैसले की मंजूरी वित्त मंत्रालय की ओर से भी मिल गई है।9 जुलाई को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। सभी सरकारी रिकॉर्ड में अब वह महिला नहीं रहेंगी।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की एक महिला अधिकारी अब अपना लिंग बदल कर पुरुष बन गए हैं। 2013 बैच की आईआरएस एम. अनुसूया ने कुछ दिनों पहले अपना लिंग चेंज करने की अनुमति अपने विभाग से माँगी थी। उनको यह अनुमति मंगलवार (9 जुलाई, 2024) को दे दी गई। उन्हें यह अनुमति वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ने दी है। इस संबंध में एक आदेश सीबीडीटी की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लिखा है, “सुश्री एम. अनुसूया, IRS (C&IT: 2013) वर्तमान में चीफ कमिश्नर (CESTAT), हैदराबाद के कार्यालय में ज्वाईंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अपना नाम सुश्री एम. अनुसूया से श्री एम.अनुकाथिर सूर्या और लिंग महिला से पुरुष में बदलने का अनुरोध किया है। सुश्री एम. अनुसूया के अनुरोध पर विचार किया गया है। अब से, अधिकारी को सभी आधिकारिक रिकॉर्डों में उनका नाम ‘श्री एम.अनुकाथिर सूर्या’ के रूप में पहचाना जाएगा।”

हैदराबाद में केंद्रीय कस्टम एवं सर्विस टैक्स अपीलेंट ट्रिब्यूनल में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात महिला आईआरएस अधिकरी जेंडर बदलने के बाद फिर से नौकरी पर वापस आ गई हैं।11 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने अपना जेंडर बदला है।

2013 बैच की आईआरएस अधिकारी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक उनकी तैनाती चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रही। उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु में ही वह डिप्टी कमिश्नर रहीं। जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई। तब से वह इस पद पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सअवसर पर YMNA और NCB की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित किया गया जन जागरुकता कार्यक्रम

पटना : आज 24 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के सुअवसर पर युथ मोबिलाइजेशन फॉर नेशनल एडवांसमेंट (YMNA) द्वारा संचालित दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र, पटना एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना, बिहार के द्दारा संयुक्त रूप से लोगों में जन जागरूकता हेतु जागरूकता कार्येकर्म का आयोजन, 26, दिशा नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना के प्रांगण में किया गया| 

कार्यक्रम की शुरुआत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एन.सी.बी बिहार एवं झारखण्ड, के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद (IRS), विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी, राकेश कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी पटना, उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना, अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना, एवं दिशा (यमना) के सी.ई.ओ. राखी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया | 

जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनद, एन.सी.बी. द्दारा लोगों को संबोधित करते हुए भारत सरकार के द्दारा लागू कानून के बारे में बताये की किसी भी प्रकार के नशीली वस्तुओं का सेवन या व्यापार करना अपराध हैं | जिसके तहत आपको क़ानूनी सजा दे सकती हैं, इसलिए हम सभी लोग नशा को ना कहना सीखें | साथ ही विनोद कुमार इंटेलिजेंस ऑफिसर एन.सी.बी , पटना द्दारा लोगों को अपने घर परिवार एवं समाज को नशा मुक्त रखने के लिए लोंगो को जागरूक करने की सलाह दी |साथ ही किसी व्यक्ति द्दारा नशीली वस्तुओं का व्यापर में शामिल होने पर उसकी सुचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना, बिहार को दे यह जानकारी गुप्त रखी जाती हैं इसके लिए भी प्रोत्साहित किया|  

उषा कुमारी, अध्यक्ष, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, पटना ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर नशीली वस्तुओं का सेवन करता हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगता हैं जिससे उसका परिवार बच्चा सभी परेशान होने लगते हैं जिसके कारण उसके बच्चे भी गलत रास्ते पर चले जाते हैं और पूरा परिवार बर्बाद हो जाता हैं | इसलिए नशा से सभी लोग दूरी बना के ही एक बेहतर जीवन जी सकते हैं | 

अजय कुमार,चेयर एंड कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क, संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्दारा लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि नशा एक बीमारी हैं, आज के दौर में हमारे समाज के युवा वर्ग शौक के तौर पर नशा शुरू करते हैं लेकिन वो इसके गिरफ्त में आ जा रहे हैं जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा हैं | जिसके बाद वो बाहर रहकर नशा से छुटकारा नहीं पा सकते हैं इसके लिए दिशा नशा उपचार सह पुनर्वास केंद्र में उपचार से ही ठीक हो सकते हैं यह संस्था विगत 35 वर्षो से हजारों लोंगो के परिवार को नशा मुक्त जीवन देने का काम किया हैं | नशा उन्मूलन के क्षेत्र में संस्था का योगदान सराहनीय हैं | 

राखी शर्मा सी.ई.ओ. दिशा(यमना)ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की नशा हमारे समाज को बर्बाद कर रहा हैं इसके कई नुकसान है जिसमें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक हरेक स्तर पर सिर्फ नुकसान हैं जिसके बारे में विस्तार से बताया एवं नशा नहीं करने की शपथ दीलायी एवं अपने घर परिवार के साथ समाज में लोगों को जागरूक करने की सलाह भी दी | 

कार्यक्रम में उपस्थित करीब सौ बच्चों के बीच नुक्कड़- नाटक, डांस एवं पेंटिग की प्रतियोगिता राखी गयी| जिन्हें पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया|  

कार्यक्रम का समापन अपर्णा सुमन, काउंसलर दिशा, पटना द्दारा लोंगो को धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया| इस कार्यक्रम में दिशा केयर एवं दिशा नशा उपचार के सेवार्थी, कर्मचारी एवं अभिभावक ने हिस्सा लिया|

Kragbuzz Retail Unveils Flagship Store in Noida, Welcomes Distinguished Guests.

 

In a momentous event that marked the convergence of sports enthusiasts, industry leaders, and celebrities, Kragbuzz Retail proudly inaugurated its flagship store in Noida. The grand opening ceremony, held from April 19th to April 21st, saw the unveiling of a meticulously curated space dedicated to providing athletes of all levels with access to top-notch gear, apparel, and equipment.

The Kragbuzz Retail main shop, located in a bustling sector of Noida, covers three sprawling floors and exudes an air of athletic excellence and creativity. From quality clothes and accessories to cutting-edge sports equipment, the shop provides a wide choice of items sourced from top companies throughout the world. With a solid dedication to quality and client happiness, Kragbuzz Retail aims to redefine the sporting experience for enthusiasts and professionals alike.

Kragbuzz Retail's goal is based on a passion for sports and a commitment to excellence. Mr. Arjun Gupta founded the business, which reflects the result of years of industry experience and a constant quest for quality. Kragbuzz Retail aspires to be more than just a retail space, with a clear focus on providing athletes with access to the highest quality gear. It wants to be a sanctuary for sports enthusiasts, a place where they can find inspiration, guidance, and the tools they need to excel in their respective fields.

Kragbuzz Retail's opening ceremony was attended by a remarkable group of guests, each of whom brought their own distinct viewpoint and skills to the occasion. Mr. Rajat Sharma, Chairman and Editor in Chief of India TV, led the opening activities. Mr. Rohan Jaitley, President of the DDCA, Mr. CK Khanna, Former President of the BCCI, and Mr. Madan Lal, former Indian cricketer and World Cup champion from 1983, all joined him.

Mr. Vijay Singh, IPS - Jt.CP Delhi Police, and Mr. Santosh K Rai, IAS - Secretary (Home), Delhi Government, Mr. Rakesh Paweriya, IPS - DCP, Delhi Police, Mr. Lakshay Singhal, IAS - DM-South West Delhi, Mr. Gangadhar Panda, IRS - Addl Director-General, DGFT, and Mr. Bhavya Bishnoi - MLA, Haryana Legislative Assembly, whose presence highlighted the significance of Kragbuzz Retail's opening. Also in attendance were significant individuals from the media profession, including Mr. Vijay Lokapally, senior journalist, Mr. Aniket Mishra, senior journalist specializing in FIFA, and Mr. Shankar Singh, journalist.

The event also included prominent sports celebrities such as Mr. Parvinder Awana, a former Indian cricketer, and Mr. Smit Singh, an international shooter, who supported Kragbuzz Retail's objective to promote athletic achievement and innovation.

Mr. Manoj Mittal, Chairman, Alumni Management Company; Mr. Pawan Gulati, Treasurer, DDCA; and Mr. Shyam Sharma, Director, Executive Member of DDCA and Delhi High Court Bar Association, are among the other important visitors who attended. In addition, Mr. Rajesh Mishra, Secretary of the Delhi Bar Council, Mr. Anmol Nohria, Magistrate of Karkardooma Court, and world-renowned astrologer Mr. Nitin Kashyap were in attendance.

In his opening remarks, Mr. Arjun Gupta thanked the distinguished guests for their attendance and stressed Kragbuzz Retail's dedication to offering sports fanatics outstanding quality and service. He also discussed the store's future plans, emphasizing its position as a catalyst for the growth and development of the local athletic community.

As the three-day event came to a conclusion, guests left full of enthusiasm and expectation for the future of sports retail in Noida. With its flagship shop now available to the public, Kragbuzz Retail hopes to serve as a source of inspiration and excellence for athletes of all levels, empowering them to achieve new heights of accomplishment.

To connect or make a purchase with Kragbuzz, click on the link provided below.

Website : https://kragbuzz.com/ 

                https://kragbuzzretail.com/  

Instagram : https://www.instagram.com/kragbuzzretailstore?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==  

*मेरा नाम केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं..., तिहाड़ जेल से दिल्ली सीएम का संदेश*
#delhi_cm_message_from_tihar_my_name_is_kejriwal_i_am_not_a_terrorist
शराब घोटाला मामले ने आम आदमी पार्टी की लुटिया डूबो दी है। एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज है। वहीं, आप के संयोजक समेत कई बड़े चेहरे सलाखों के पीछे हैं। इस हालात में आप की दशा “खिसियानी बिल्ली खंम्भा नोचे” वाली हो गई है। जेल में बंद केजरीवाल जनता तक अपना संदेश भेज रहे हैं। केजरीवाल ने इस बार आप सांसद संजय सिंह के माध्यम से एक संदेश भिजवाया है। सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे-संजय सिंह* आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा सुलूक किया जा रहा है। संजय सिंह ने बताया कि सीएम केजरीवाल को 24 घंटे 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री से एक ग्लास के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कराई जाती है। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नफरत की भावना है। यह सब सिर्फ और सिर्फ उनका मनोबल तोड़ने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित कर रही है। बीजेपी और प्रधानमंत्री इंसानियत को मारने का काम कर रहे हैं। *केजरीवाल के साथ जो हो रहा वो तानाशाही-संजय सिंह* आप नेता ने कहा कि जिले में जो कुछ भी केजरीवाल के खिलाफ हो रहा है वह पूरी तरह से तानाशाही है पार्टी इसकी भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल हैं जो IRS की नौकरी छोड़कर आए हैं। न ही वह झुकेंगे और न ही वह टूटेंगे। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। इसके साथ, ही उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल ने जेल से एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। *पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उठाया सवाल* एएनआई के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल पीएम मोदी ने एक डिटेल इंटरव्यू दिया। लेकिन साक्षात्कार में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री खुले तौर पर आजादी के बाद के सबसे बड़े घोटाले का बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक और अवैध करार दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान किया, उन्हें सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Prestigious Recognition: International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman Ceremony Held at Myanmar Embassy by Maitry Peace Foundation in co

The Myanmar Embassy auditorium hall was illuminated with a sense of pride and admiration as the Maitry Peace Foundation, in collaboration with the Myanmar Embassy, hosted the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman on the 5th of February 2024. The event, which recognized individuals who have made significant contributions to society, was a testament to the power of recognition and appreciation in fostering a culture of peace and progress.

The ceremony was graced by the presence of Mr. Ramdas Athawale, Central Minister (MOS) Minister of State for Social Justice and Empowerment of India, who served as the Chief Guest. His Excellency, the Ambassador of Myanmar, added to the grandeur of the occasion by personally presenting the awards to the deserving recipients.

Distinguished guests, including Hon'ble Dr. Prashant Rokade IRS, Hon’ble Suresh Kumar Monga Judicial Member (Retd.), Ven. A.B. Gyaneshwar, Ms. Poonam Rai IRS, and Shri Dipsinh Shankarsinh Rathod, Member of Parliament from Sabarkantha, lent their presence to the event, highlighting the importance of recognizing excellence and promoting peace across borders.

A special moment of the evening was the recognition of Bollywood actor Sahabaz Khan, who was honored with a special award for his outstanding contributions to the entertainment industry. Khan's presence added a touch of glamour to the event, captivating the audience with his charisma and talent.

The recipients of the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman were individuals who have demonstrated exemplary leadership and dedication in their respective fields. Among them were Mr. Ajay Harinath Singh, Chairman of Darwin Platform Group Of Companies, Dr. Rishi Gupta, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital, and Mr. Prabal Roy, C.M.D of Accord Super Speciality Hospital. These individuals were lauded for their significant contributions to society and their unwavering commitment to promoting peace and harmony.

As the evening drew to a close, it was clear that the International Buddha Peace Award & Gaurav Shri Samman had succeeded in its mission of celebrating excellence and inspiring others to strive for greatness. The event served as a reminder of the importance of recognizing and honoring individuals who selflessly dedicate themselves to making the world a better place for all.

For media coverage and news call +917710030004

*आईआरएस अधिकारी ने पायलट पत्नी की जिंदगी को बना दिया नरक, दो साल से कर रहा था आप्राकृतिक सेक्स*

लखनऊ। राजधानी के एक आईआरएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता पाइलट की नौकरी करती है। आरोप है कि गुजरात में डिप्टी कस्टम कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएस अधिकारी ने दहेज के लालच में दो वर्ष तक अपनी पाइलट पत्नी की जिंदगी नर्क बना दी। आरोपी पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब पीड़ित पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई की। IRS पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।

राजधानी के रहने वाली युवती पेशे से पायलट है। दोनों का निकाह सितंबर 2020 को हुआ था। पीड़िता ने लखनऊ के महिला थाने में अपने आइआरएस पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही आईआरएस अधिकारी के परिवार की ओर से दो करोड़ रुपये दहेज की मांग की गई थी। आखिरकार पचास लाख रुपये में बात पक्की हुई और दोनों का निकाह हो गया। निकाह के बाद ही पीड़िता अपने आईआरएस पति के साथ उसके पोस्टिंग क्षेत्र गुजरात चली गई। जहां हर छोटी-छोटी बात पर आईआरएस अफसर पत्नी की पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं, बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक, निकाह से पहले ही वह पायलट थी और कोलकाता में तैनात थी। लिहाजा जब वह अपने पति के साथ गुजरात चली गई तो उसने अपना ट्रांसफर अहमदाबाद में करवा लिया, लेकिन उसका पति उस पर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपने पति की यातनाओं का विरोध करती, तब वह धौंस दिखाते हुए उसके पिता के घर पर कस्टम, आयकर विभाग व ईडी की रेड करवाने की धमकी देने लगता। जिसके कारण वह डर से नर्क की जिंदगी जीती रही।

पीड़िता के मुताबिक, आईआरएस अफसर से निकाह के बाद जब वह अपने ऊंचे सपने लेकर ससुराल पहुंची थी, तब से लेकर अब तक उसका पति उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर रहा है। कभी उस पर अलग-अलग लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर पीटता तो कभी बेवजह नाराज होकर पीटने लगता था. हद तब हो गई जब पति उस पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव डालने लगा। जब वह इसके लिए मना करती तो पति पहले उसकी पिटाई करता, फिर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था। महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आज से दक्षिण भारत के 2 दिन के दौरे पर होंगे पीएम मोदी, देंगे कस्टम एंड नारकोटिक्स नेशनल एकेडमी की सौगात, कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के साउथ के दौरे पर जाने वाले है। प्रधानमंत्री मोदी आज 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश और 17 जनवरी को केरल में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते है। इस दौरान प्रधामंत्री मोदी तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करने वाले है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का साउथ का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपनी आंध्र प्रदेश विजिट के बीच प्रधानमंत्री मोदी देश को नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स (NACIN) की सौगात देने वाले है। यह आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में बनाया गया है।

नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम का होगा उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बीच IRS के 74वें और 75वें बैच के ट्रेनी अफसरों से भी संवाद जकरने वाले है। इस कार्यक्रम में रॉयल सिविल सर्विस ऑफ भूटान के ट्रेनी अफसर भी मौजूद होने वाले है। खबरों का कहना है कि आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रधनमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाईं जिले में पहुंच जाएंगे और वहां NACIN का उद्घाटन करने वाले है। यह एकेडमी 500 एकड़ में बनाई जा चुकी है।

केरल के मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी

17 जनवरी को प्रधनमंत्री मोदी केरल पहुंचेंगे और गुरुवायूर मंदिर में पूजा और दर्शन करने वाले है. इसके अलावा पीएम त्रिप्रयार के श्री रामास्वामी मंदिर में सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर को पीएम मोदी पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करने वाले है।

केरल को मिलेगी 4000 करोड़ की सौगात

 अपनी केरल विजिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में 4000 करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले है. इसमें न्यू ड्राई डॉक, ISRF और LPG इम्पोर्ट टर्मिल ऑफ इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन कर सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी इन दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन का व्रत भी कर रहे है। पीएम मोदी जब साउथ के इन दो राज्यों में जाएंगे तो वहां रैली के बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करने वाले है। जिससे साउथ में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लास बढ़ सकता है।