*Mohammedan SC Set for Second CFL 2025 Clash Against United Sports Club*

 Sports Desk: After a promising start to their Calcutta Football League (CFL) 2025 campaign, Mohammedan Sporting Club is gearing up for their second fixture, set to take place on Wednesday, July 9 against United Sports Club at the Naihati Bankimanjali Stadium, with kickoff scheduled for 3 PM.

The Black and White Brigade earned a hard-fought point in their opening match against Calcutta Police Club, showcasing moments of brilliance and resilience. Guided by head coach Mehrajuddin Wadoo, the youthful Mohammedan SC squad is gaining confidence and match sharpness with each outing.

With a blend of raw talent and tactical discipline, the team is determined to build on the momentum from the previous game. The players, many of whom hail from Bengal’s local football ecosystem, are eager to convert their energetic performances into a winning result.

As the league progresses, Mohammedan SC continues to place their faith in youth and development, aiming to leave a mark in CFL 2025. The upcoming clash promises to be another exciting chapter in their campaign as the club looks to secure its first win of the season.

*जनपद में कल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत होगा 43 लाख से अधिक पौधारोपण*

बलरामपुर।08 जुलाई मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से 37 करोड़ पौधारोपण किया जाना हैं।पौधारोपण महाअभियान के तहत जनपद में 24 विभागों एवं जन सहभागिता से 43 लाख 56 हजार 100 पौधों का रोपण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पौधरोपण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

नोडल अधिकारी द्वारा पौधारोपण महा अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की , उन्होंने कहा कि नर्सरी से पौधारोपण स्थल पर पौधे समय से पहुंच जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे आदि का खुदान हो जाए।

बैठक में डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

जनपद स्तर पर कमांड सेंटर का गठन किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष कितने पौधारोपण हुए इसकी प्रति घंटे रिपोर्ट ली जाएगी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, उपायुक्त मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीएम न्यायिक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Empowering Every Learner: A Journey Through the Wings of GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad

At GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad, education is not just about academics — it’s about unlocking potential, shaping character, and preparing students to thrive in a world full of limitless opportunities.

Our Vision

To be Higher, Stronger, and Brighter — our school’s motto reflects our unwavering commitment to empowering students to reinvent themselves and pursue greatness through limitless possibilities. GD Goenka Public School is dedicated to nurturing the entrepreneurial leaders of tomorrow.

Our Mission

We aim to develop individuals enriched in character, imbued with leadership qualities, and prepared to become adaptable global citizens. By promoting the core values of universal peace, harmony, tolerance, and compassion, we strive to cultivate integrated human beings capable of navigating and contributing meaningfully to an ever-evolving world.

Every wing of our school — Pre-Primary, Primary, Middle, and Senior — reflects this vision and mission, offering a structured yet flexible framework that meets the unique developmental needs of students at every stage.

Pre-Primary Wing: The Foundation of Wonder

Our Pre-Primary Wing is where curiosity begins its journey into structured learning. We offer a nurturing and stimulating environment where children take their first steps into structured learning through joy, play, and curiosity-driven exploration.

Experiential Learning & Skill Development

Through thoughtfully designed activities that promote both fine and gross motor skills—such as threading, clay modeling, hopping, running, and balancing—young learners build coordination and confidence. Early exposure to science experiments, kitchen tasks, and theme-based learning stimulates their curiosity and critical thinking.

Celebrations & Emotional Growth

Celebrations such as Mother’s Day, Grandparents’ Day, Labour Day, Thanksgiving, Vrakshabandhan, and Pool Parties foster social-emotional growth, strengthen cultural awareness, and deepen children's connection to family values and community traditions.Our Annual Events provide every child with the spotlight to shine.

Communication & Confidence

Mike activities,” show-and-tell, and circle time cultivate verbal expression and public confidence from the earliest years.

Real-World Exploration

Outdoor learning through nature walks, day picnics, and exploration-based trips offers real-world exposure and fosters teamwork, while FLN (Foundational Literacy and Numeracy) initiatives strengthen academic foundations through interactive storytelling, phonics, and activity-based numeracy.

Primary Wing: Unlocking Potential from the Very First Step

Our Primary Wing (Classes I–V) builds on the enthusiasm of early learners while gradually introducing structure, responsibility, and deeper academic engagement.

What Sets Us Apart

Child-centric pedagogy with a low student-teacher ratio for personalized attention

Safe and stimulating classrooms that support emotional and intellectual development

Technology integration through smart boards, digital storytelling, and gamified learning

Holistic curriculum including art, dance, yoga, life skills, and values education

We ensure that each child develops a love for learning along with essential competencies in communication, critical thinking, and collaboration.

Middle Wing: Building Independent Thinkers (Classes VI–VIII)

The Middle Wing is where learners begin to navigate the world with independence and intellectual maturity.

Dynamic Learning

Our curriculum integrates methods like flipped classrooms, gamification, and collaborative learning. Initiatives such as Microsoft’s Carte Blanche empower students with digital tools and hybrid learning skills.

Comprehensive Growth Approach

Through club activities, spoken English sessions, regular educational trips, and the “Adoption Teacher” mentorship model, students receive personal guidance, emotional support, and leadership opportunities.

We focus on building not only knowledge but character — fostering curiosity, empathy, and discipline.

Senior Wing: Shaping Future-Ready Individuals (Classes IX–XII)

The Senior Wing equips learners to pursue academic excellence while preparing them for the world beyond school.

Streamlined Academic Pathways

Offering specialized tracks in Science, Commerce, and Humanities, our curriculum is enriched with research projects, subject conclaves, and real-world applications. Students are guided by experienced faculty and supported with regular assessments and academic counseling.

Career & Character Building

The Career Counseling Cell offers psychometric assessments, university tie-ups, and alumni mentoring. Through Model United Nations, student leadership councils, and community service, students learn to lead with purpose and empathy.

Sports & Fitness: Sharpening Body and Mind

We believe that physical education is key to building resilience and teamwork. Our students actively participate in:

Basketball, Football, Table Tennis, Cricket , Lawn Tennis, Shooting and Yoga and Aerobics

Professional coaching, regular tournaments, and structured PE periods instill discipline and competitive spirit.

Visual & Performing Arts: Creative Confidence

Creativity is an essential part of our curriculum. From music and dance to painting, sculpture, and theatre, students are encouraged to express themselves artistically. Cultural events, exhibitions, and performances provide platforms to showcase their evolving talents.

Safety, Global Exposure & Life Skills: Beyond Academics

To ensure the safety and security of every child, an escort card system is implemented, allowing only authorized guardians to pick up students.

We emphasize goal-setting practices from an early age, helping students take ownership of their learning and personal growth.

Our students gain global exposure through international exchange programs, collaborative global projects, and educational trips across India and abroad — widening their worldviews and preparing them to thrive in a globalized society.

A School That Grows With Every Child

From the joyful discoveries in Pre-Primary to the leadership journeys in Senior classes, every child at GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad is nurtured with care, challenged with purpose, and inspired to rise — Higher, Stronger, and Brighter. We are more than a school. We are a launch pad for dreams, a sanctuary for values, and a community of lifelong learners.

For more information visit Website: https://www.gdgoenkagzb.com/ and Instagram

Contact details: +91 999907099, +91 7065399111

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान? बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष से की माफी की मांगे

#bjpangryovermallikarjunkhargesmurmastatement

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा। भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला किया है। गौरव भाटिया ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की राष्ट्रपति के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

कांग्रेस लगातार देश की आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करते रहे

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार देश की आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करते रहे हैं। कभी अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्टपत्नी कहा, तो कभी उदित राज ने कहा कि किसी भी देश को मुर्मू जैसा राष्ट्रपति नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार देश के सर्वोच्च पद पर बैठी महिला का अपमान करती रही है। पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करती है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी अपमान किया गया

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी अपमान किया। गौरव भाटिया ने कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व राष्ट्रपति जी राम नाथ कोविंद जी को 'कोविड' बुलाते हैं। आप राष्ट्रपति को बिना किसी सम्मान के 'मुर्मा जी' कहकर संबोधित करते हैं और फिर अंत में उन्हें भूमाफिया बताते हैं। पूरा देश जानता है कि अगर देश में कोई भूमाफिया है तो वह फर्जी गांधी परिवार है।

खरगे से माफी की मांग

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 'उदित राज कहते हैं कि किसी देश को द्रौपदी मुर्मू जैसी राष्ट्रपति नहीं मिलनी चाहिए। अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नि कहकर संबोधित करते हैं। यह एक आदिवासी महिला के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी है। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि सिर्फ फर्जी गांधी परिवार के सदस्य ही देश में संवैधानिक पदों पर बैठ सकते हैं। अजय कुमार कहते हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुरी मानसिकता को दर्शाती हैं। आज मल्लिकार्जुन खरगे का आपत्तिजनक बयान सबूत है कि उनकी कोई जुबान नहीं फिसली है। यह जानबूझकर किया गया। हम मल्लिकार्जुन खरगे से मांग करते हैं कि वे अपने बयान पर माफी मांगें।

सिर्फ नकली गांधी परिवार…

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मानना है कि केवल नकली गांधी परिवार के सदस्य ही संवैधानिक पदों पर आसीन हो सकते हैं। अजॉय कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दुष्ट मानसिकता को दर्शाती हैं। मल्लिकार्जुन खरगे की आपत्तिजनक टिप्पणी साबित करती है कि यह जुबान की फिसलन नहीं है। यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया है।

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने कहा- "व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मिलेगी नई ऊर्जा"

पटना, बिहार: जन सुराज के व्यवस्था परिवर्तन अभियान को आज एक नई ऊर्जा मिली, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए. मनीष कश्यप सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के विषयों को उठाने के लिए जाने जाते हैं.

प्रशांत किशोर ने किया स्वागत, बताया 'व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा'

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, "मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं." किशोर ने आगे कहा कि कश्यप हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है, और उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना. उन्होंने कहा, "उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात ज़मीन पर असर कर रही है."

मनीष कश्यप: "बिहार में बदलाव के लिए सवाल नहीं, जवाब बनना है"

जन सुराज में शामिल होने के अवसर पर मनीष कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की ज़रूरत है. इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर वह स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है, खासकर उन युवाओं के बीच जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद रखते हैं.

*पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर!नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया!

ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी।

दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी! गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संदिग्ध परिस्थितियों मे रेलवे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के बगल एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाडियो में बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता स्थानीय लोगों ने देखा। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों और रेलवे के मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब एक हफ्ते से अधिक पुराना है।मृतक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सड़क हादसे में दो व्यवसायी घरानो के इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत, जिले में शोक की लहर

धनबाद के राजगंज क्षेत्र में डोमनपुर के पास शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में धनबाद के दो जाने-माने व्यवसायियों के इकलौते पुत्र – साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह – की मौके पर ही मौत हो गई।

साहिल, रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी के बेटे थे, जबकि अनमोल सिंह मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह के पुत्र थे। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ले रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब उनकी I-20 कार (नं. JH10CT-0014) तेज गति से जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन पर राजगंज की ओर बढ़ रही थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके चारों टायर फट गए और गाड़ी कई बार पलटी खाते हुए लगभग 300 मीटर दूर सर्विस लेन में जा गिरी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और एसएनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से धनबाद के व्यवसायिक जगत में शोक की लहर है। बैंक मोड़ चेंबर और अन्य कारोबारी संगठन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

डीएम व एसपी ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 05 जुलाई, 2025

शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में ही मोहर्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुंचकर मोहर्रम पर विशेष ध्यान देते हुए सकुशल संपन्न करायें।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि मोहर्रम के समय जनपद में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या की संभावना होती है तो तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना दें ताकि किसी प्रकार की कोई बात होती है तो उसे तत्काल पुरी सक्रियता के साथ निपटाया जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी तृतीय सत्यपाल सिंह, तहसीलदार सदर गोंडा मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

20 साल बाद एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स, राज और उद्धव ने एक दूसरे को लगाया गले

#uddhavthackerayrajthackerayjoint_rally

महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बड़ा मोड़ लिया है।महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक बार फिर एक साथ आ गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज 20 सालों के बाद एक स्टेज पर एक साथ नजर आ रहे हैं।उद्धव और राज ठाकरे आज मुंबई में 'मराठी विजय सभा' में मंच साझा किया। मराठी भाषा के लिए दोनों भाई सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर साथ आए और एक दूसरे को गले लगाया।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द करने के बाद, उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली की। 'विजय रैली' मुंबई के वर्ली इलाके में एनएससीआई डोम में आयोजित की गई। जहां इन दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार की तीन-भाषा नीति को वापस लेने की खुशी में लोगों को संबोधित किया।

जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने किया-राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं। जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने किया... हम दोनों को साथ लाने का काम।

राज ठाकरे ने हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने पर उठाया सवाल

राज ठाकरे ने अपने भाषण में महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। कई राज्यों में हिंदी भाषा बोली जाती है लेकिन उन राज्यों का कोई विकास नहीं हुआ।150 साल मराठाओं ने भारत पर राज किया। राज ठाकरे ने कहा, नीति लागू करने से भाषा लागू नहीं होती। राज ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र को कोई तिरछी आंख से नहीं देख सकता।

अब हम एक हुए हैं, एक साथ रहने के लिए-उद्धव

विजय रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, बहुत सालों के बाद मैं और राज ठाकरे एक मंच पर मिले। राज ठाकरे ने बहुत बेहतरीन भाषण दिया। उन्होंने आगे बड़ा सियासी संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा, अब हम एक हुए हैं, एक साथ रहने के लिए। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, अभी तो चुनाव नहीं है, हमको बाल ठाकरे ने बताया था कि सत्ता आती है, जाती है, लेकिन अपनी ताकत एक साथ होने में होनी चाहिए। हमारी ताकत एकता में है। संकट आने पर हम सब एक हो जाते हैं। हम सबको एक रहना चाहिए।

उद्धव का बीजेपी पर निशाना

मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, बीजेपी अफवाहों की फैक्टी है, बीजेपी की पॉलिसी यूज एंड थ्रो की है। बीजेपी पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी हमें क्या हिंदूत्व सिखाएगी। उन्होंने आगे कहा, न्याय के लिए हम बाहुबली बनने को तैयार है।

*Mohammedan SC Set for Second CFL 2025 Clash Against United Sports Club*

 Sports Desk: After a promising start to their Calcutta Football League (CFL) 2025 campaign, Mohammedan Sporting Club is gearing up for their second fixture, set to take place on Wednesday, July 9 against United Sports Club at the Naihati Bankimanjali Stadium, with kickoff scheduled for 3 PM.

The Black and White Brigade earned a hard-fought point in their opening match against Calcutta Police Club, showcasing moments of brilliance and resilience. Guided by head coach Mehrajuddin Wadoo, the youthful Mohammedan SC squad is gaining confidence and match sharpness with each outing.

With a blend of raw talent and tactical discipline, the team is determined to build on the momentum from the previous game. The players, many of whom hail from Bengal’s local football ecosystem, are eager to convert their energetic performances into a winning result.

As the league progresses, Mohammedan SC continues to place their faith in youth and development, aiming to leave a mark in CFL 2025. The upcoming clash promises to be another exciting chapter in their campaign as the club looks to secure its first win of the season.

*जनपद में कल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत होगा 43 लाख से अधिक पौधारोपण*

बलरामपुर।08 जुलाई मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जन सहभागिता से 37 करोड़ पौधारोपण किया जाना हैं।पौधारोपण महाअभियान के तहत जनपद में 24 विभागों एवं जन सहभागिता से 43 लाख 56 हजार 100 पौधों का रोपण किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पौधरोपण महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी दुग्ध आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

नोडल अधिकारी द्वारा पौधारोपण महा अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की , उन्होंने कहा कि नर्सरी से पौधारोपण स्थल पर पौधे समय से पहुंच जाए एवं लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे आदि का खुदान हो जाए।

बैठक में डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

जनपद स्तर पर कमांड सेंटर का गठन किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष कितने पौधारोपण हुए इसकी प्रति घंटे रिपोर्ट ली जाएगी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, उपायुक्त मनरेगा , जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीएम न्यायिक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Empowering Every Learner: A Journey Through the Wings of GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad

At GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad, education is not just about academics — it’s about unlocking potential, shaping character, and preparing students to thrive in a world full of limitless opportunities.

Our Vision

To be Higher, Stronger, and Brighter — our school’s motto reflects our unwavering commitment to empowering students to reinvent themselves and pursue greatness through limitless possibilities. GD Goenka Public School is dedicated to nurturing the entrepreneurial leaders of tomorrow.

Our Mission

We aim to develop individuals enriched in character, imbued with leadership qualities, and prepared to become adaptable global citizens. By promoting the core values of universal peace, harmony, tolerance, and compassion, we strive to cultivate integrated human beings capable of navigating and contributing meaningfully to an ever-evolving world.

Every wing of our school — Pre-Primary, Primary, Middle, and Senior — reflects this vision and mission, offering a structured yet flexible framework that meets the unique developmental needs of students at every stage.

Pre-Primary Wing: The Foundation of Wonder

Our Pre-Primary Wing is where curiosity begins its journey into structured learning. We offer a nurturing and stimulating environment where children take their first steps into structured learning through joy, play, and curiosity-driven exploration.

Experiential Learning & Skill Development

Through thoughtfully designed activities that promote both fine and gross motor skills—such as threading, clay modeling, hopping, running, and balancing—young learners build coordination and confidence. Early exposure to science experiments, kitchen tasks, and theme-based learning stimulates their curiosity and critical thinking.

Celebrations & Emotional Growth

Celebrations such as Mother’s Day, Grandparents’ Day, Labour Day, Thanksgiving, Vrakshabandhan, and Pool Parties foster social-emotional growth, strengthen cultural awareness, and deepen children's connection to family values and community traditions.Our Annual Events provide every child with the spotlight to shine.

Communication & Confidence

Mike activities,” show-and-tell, and circle time cultivate verbal expression and public confidence from the earliest years.

Real-World Exploration

Outdoor learning through nature walks, day picnics, and exploration-based trips offers real-world exposure and fosters teamwork, while FLN (Foundational Literacy and Numeracy) initiatives strengthen academic foundations through interactive storytelling, phonics, and activity-based numeracy.

Primary Wing: Unlocking Potential from the Very First Step

Our Primary Wing (Classes I–V) builds on the enthusiasm of early learners while gradually introducing structure, responsibility, and deeper academic engagement.

What Sets Us Apart

Child-centric pedagogy with a low student-teacher ratio for personalized attention

Safe and stimulating classrooms that support emotional and intellectual development

Technology integration through smart boards, digital storytelling, and gamified learning

Holistic curriculum including art, dance, yoga, life skills, and values education

We ensure that each child develops a love for learning along with essential competencies in communication, critical thinking, and collaboration.

Middle Wing: Building Independent Thinkers (Classes VI–VIII)

The Middle Wing is where learners begin to navigate the world with independence and intellectual maturity.

Dynamic Learning

Our curriculum integrates methods like flipped classrooms, gamification, and collaborative learning. Initiatives such as Microsoft’s Carte Blanche empower students with digital tools and hybrid learning skills.

Comprehensive Growth Approach

Through club activities, spoken English sessions, regular educational trips, and the “Adoption Teacher” mentorship model, students receive personal guidance, emotional support, and leadership opportunities.

We focus on building not only knowledge but character — fostering curiosity, empathy, and discipline.

Senior Wing: Shaping Future-Ready Individuals (Classes IX–XII)

The Senior Wing equips learners to pursue academic excellence while preparing them for the world beyond school.

Streamlined Academic Pathways

Offering specialized tracks in Science, Commerce, and Humanities, our curriculum is enriched with research projects, subject conclaves, and real-world applications. Students are guided by experienced faculty and supported with regular assessments and academic counseling.

Career & Character Building

The Career Counseling Cell offers psychometric assessments, university tie-ups, and alumni mentoring. Through Model United Nations, student leadership councils, and community service, students learn to lead with purpose and empathy.

Sports & Fitness: Sharpening Body and Mind

We believe that physical education is key to building resilience and teamwork. Our students actively participate in:

Basketball, Football, Table Tennis, Cricket , Lawn Tennis, Shooting and Yoga and Aerobics

Professional coaching, regular tournaments, and structured PE periods instill discipline and competitive spirit.

Visual & Performing Arts: Creative Confidence

Creativity is an essential part of our curriculum. From music and dance to painting, sculpture, and theatre, students are encouraged to express themselves artistically. Cultural events, exhibitions, and performances provide platforms to showcase their evolving talents.

Safety, Global Exposure & Life Skills: Beyond Academics

To ensure the safety and security of every child, an escort card system is implemented, allowing only authorized guardians to pick up students.

We emphasize goal-setting practices from an early age, helping students take ownership of their learning and personal growth.

Our students gain global exposure through international exchange programs, collaborative global projects, and educational trips across India and abroad — widening their worldviews and preparing them to thrive in a globalized society.

A School That Grows With Every Child

From the joyful discoveries in Pre-Primary to the leadership journeys in Senior classes, every child at GD Goenka Public School, Raj Nagar Extension, Ghaziabad is nurtured with care, challenged with purpose, and inspired to rise — Higher, Stronger, and Brighter. We are more than a school. We are a launch pad for dreams, a sanctuary for values, and a community of lifelong learners.

For more information visit Website: https://www.gdgoenkagzb.com/ and Instagram

Contact details: +91 999907099, +91 7065399111

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान? बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष से की माफी की मांगे

#bjpangryovermallikarjunkhargesmurmastatement

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा। भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला किया है। गौरव भाटिया ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे ने भारत की राष्ट्रपति के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

कांग्रेस लगातार देश की आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करते रहे

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार देश की आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान करते रहे हैं। कभी अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्टपत्नी कहा, तो कभी उदित राज ने कहा कि किसी भी देश को मुर्मू जैसा राष्ट्रपति नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार देश के सर्वोच्च पद पर बैठी महिला का अपमान करती रही है। पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करती है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी अपमान किया गया

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी अपमान किया। गौरव भाटिया ने कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व राष्ट्रपति जी राम नाथ कोविंद जी को 'कोविड' बुलाते हैं। आप राष्ट्रपति को बिना किसी सम्मान के 'मुर्मा जी' कहकर संबोधित करते हैं और फिर अंत में उन्हें भूमाफिया बताते हैं। पूरा देश जानता है कि अगर देश में कोई भूमाफिया है तो वह फर्जी गांधी परिवार है।

खरगे से माफी की मांग

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 'उदित राज कहते हैं कि किसी देश को द्रौपदी मुर्मू जैसी राष्ट्रपति नहीं मिलनी चाहिए। अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नि कहकर संबोधित करते हैं। यह एक आदिवासी महिला के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी है। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि सिर्फ फर्जी गांधी परिवार के सदस्य ही देश में संवैधानिक पदों पर बैठ सकते हैं। अजय कुमार कहते हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुरी मानसिकता को दर्शाती हैं। आज मल्लिकार्जुन खरगे का आपत्तिजनक बयान सबूत है कि उनकी कोई जुबान नहीं फिसली है। यह जानबूझकर किया गया। हम मल्लिकार्जुन खरगे से मांग करते हैं कि वे अपने बयान पर माफी मांगें।

सिर्फ नकली गांधी परिवार…

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मानना है कि केवल नकली गांधी परिवार के सदस्य ही संवैधानिक पदों पर आसीन हो सकते हैं। अजॉय कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दुष्ट मानसिकता को दर्शाती हैं। मल्लिकार्जुन खरगे की आपत्तिजनक टिप्पणी साबित करती है कि यह जुबान की फिसलन नहीं है। यह पूरी तरह से जानबूझकर किया गया है।

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने कहा- "व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मिलेगी नई ऊर्जा"

पटना, बिहार: जन सुराज के व्यवस्था परिवर्तन अभियान को आज एक नई ऊर्जा मिली, जब चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए. मनीष कश्यप सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के विषयों को उठाने के लिए जाने जाते हैं.

प्रशांत किशोर ने किया स्वागत, बताया 'व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा'

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा, "मनीष कश्यप कोई नेता या सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं." किशोर ने आगे कहा कि कश्यप हमेशा बिहार के उन लोगों के साथ खड़े रहे हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है, और उनका उद्देश्य समाज को कुछ देना है, न कि उसे नोचना. उन्होंने कहा, "उनका जुड़ाव इस बात का संकेत है कि अब राजनीति में ईमानदारी और व्यवस्था परिवर्तन की बात ज़मीन पर असर कर रही है."

मनीष कश्यप: "बिहार में बदलाव के लिए सवाल नहीं, जवाब बनना है"

जन सुराज में शामिल होने के अवसर पर मनीष कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए केवल सवाल पूछना ही नहीं, बल्कि खुद जवाब बनने की ज़रूरत है. इसी सोच के साथ मैं जन सुराज से जुड़ रहा हूं." उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने बिना जाति-धर्म के चश्मे से समाज को देखने की जो पहल की है और व्यवस्था परिवर्तन की बात को जन-जन तक पहुंचाया है, उनके साथ जुड़कर वह स्वयं को जनसेवा के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने से बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है, खासकर उन युवाओं के बीच जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और व्यवस्था परिवर्तन की उम्मीद रखते हैं.

*पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर!नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया!

ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी।

दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी! गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संदिग्ध परिस्थितियों मे रेलवे ट्रैक के बगल पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के बगल एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। सूचना पर पंहुची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किशुनदास पुर रेलवे क्रासिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाडियो में बबूल के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता स्थानीय लोगों ने देखा। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों और रेलवे के मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पंहुची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी थी।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव करीब एक हफ्ते से अधिक पुराना है।मृतक युवक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सड़क हादसे में दो व्यवसायी घरानो के इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत, जिले में शोक की लहर

धनबाद के राजगंज क्षेत्र में डोमनपुर के पास शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में धनबाद के दो जाने-माने व्यवसायियों के इकलौते पुत्र – साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह – की मौके पर ही मौत हो गई।

साहिल, रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी के बेटे थे, जबकि अनमोल सिंह मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह के पुत्र थे। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ले रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है जब उनकी I-20 कार (नं. JH10CT-0014) तेज गति से जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन पर राजगंज की ओर बढ़ रही थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके चारों टायर फट गए और गाड़ी कई बार पलटी खाते हुए लगभग 300 मीटर दूर सर्विस लेन में जा गिरी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला और एसएनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से धनबाद के व्यवसायिक जगत में शोक की लहर है। बैंक मोड़ चेंबर और अन्य कारोबारी संगठन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

डीएम व एसपी ने तहसील गोण्डा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 05 जुलाई, 2025

शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील गोण्डा सदर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील गोण्डा सदर में कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में ही मोहर्रम को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर समय से पहुंचकर मोहर्रम पर विशेष ध्यान देते हुए सकुशल संपन्न करायें।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि मोहर्रम के समय जनपद में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या की संभावना होती है तो तुरंत जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना दें ताकि किसी प्रकार की कोई बात होती है तो उसे तत्काल पुरी सक्रियता के साथ निपटाया जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी तृतीय सत्यपाल सिंह, तहसीलदार सदर गोंडा मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

20 साल बाद एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स, राज और उद्धव ने एक दूसरे को लगाया गले

#uddhavthackerayrajthackerayjoint_rally

महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बड़ा मोड़ लिया है।महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक बार फिर एक साथ आ गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे आज 20 सालों के बाद एक स्टेज पर एक साथ नजर आ रहे हैं।उद्धव और राज ठाकरे आज मुंबई में 'मराठी विजय सभा' में मंच साझा किया। मराठी भाषा के लिए दोनों भाई सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक मंच पर साथ आए और एक दूसरे को गले लगाया।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द करने के बाद, उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली की। 'विजय रैली' मुंबई के वर्ली इलाके में एनएससीआई डोम में आयोजित की गई। जहां इन दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार की तीन-भाषा नीति को वापस लेने की खुशी में लोगों को संबोधित किया।

जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने किया-राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है। आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं। जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने किया... हम दोनों को साथ लाने का काम।

राज ठाकरे ने हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने पर उठाया सवाल

राज ठाकरे ने अपने भाषण में महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। कई राज्यों में हिंदी भाषा बोली जाती है लेकिन उन राज्यों का कोई विकास नहीं हुआ।150 साल मराठाओं ने भारत पर राज किया। राज ठाकरे ने कहा, नीति लागू करने से भाषा लागू नहीं होती। राज ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र को कोई तिरछी आंख से नहीं देख सकता।

अब हम एक हुए हैं, एक साथ रहने के लिए-उद्धव

विजय रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, बहुत सालों के बाद मैं और राज ठाकरे एक मंच पर मिले। राज ठाकरे ने बहुत बेहतरीन भाषण दिया। उन्होंने आगे बड़ा सियासी संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा, अब हम एक हुए हैं, एक साथ रहने के लिए। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, अभी तो चुनाव नहीं है, हमको बाल ठाकरे ने बताया था कि सत्ता आती है, जाती है, लेकिन अपनी ताकत एक साथ होने में होनी चाहिए। हमारी ताकत एकता में है। संकट आने पर हम सब एक हो जाते हैं। हम सबको एक रहना चाहिए।

उद्धव का बीजेपी पर निशाना

मंच से बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, बीजेपी अफवाहों की फैक्टी है, बीजेपी की पॉलिसी यूज एंड थ्रो की है। बीजेपी पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी हमें क्या हिंदूत्व सिखाएगी। उन्होंने आगे कहा, न्याय के लिए हम बाहुबली बनने को तैयार है।