रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के साथ किया विशाल वृक्षारोपण
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट 3000 के साथ मिलकर आर्मी क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स में भव्य मेगा वृक्षारोपण एवं फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया।दोनो क्लबो के सदस्यों ने दो दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा सौहार्द और आपसी सहयोग की मिसाल पेश की।मदुरै दल द्वारा लाए गए दक्षिण भारतीय व्यंजनों और प्रयागराज की प्रसिद्ध दही-जलेबी समोसा व दमआलू ने सभी रोटेरियनो को अविस्मरणीय आतिथ्य का अनुभव कराया और सांस्कृतिक स्वरूप को और भी समृद्ध किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि यह पेड़ है तो हम है थीम पर आधारित यह पिछले तीन महीनों में क्लब का दूसरा मेगा वृक्षारोपण अभियान है।उन्होंने कहा रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के 40 सदस्यो का प्रयागराज आगमन और उनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता दोनों जिलो के रिश्तो को मजबूत करने का एक सुन्दर अवसर है।क्लब के मीडिया इंचार्ज मनीष गर्ग ने बताया कि आर्मी गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा दक्षिण भारत के 280 क्लबो और 8000 से अधिक सदस्यो से जुड़े रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3000 के रोटेरियनो का प्रयागराज आना हमारे शहर के लिए गर्व की बात है।
पर्यावरण संरक्षण के ऐसे अभियान आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।मनीष गर्ग ने आगे कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नही बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ऐसे अभियानो को लगातार आगे बढ़ाता रहेगा।कार्यक्रम में डी जी एन रोटेरियन पूनम गुलाटी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सदस्यो ने मदुरै से आए सभी रोटेरियनो और मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके प्रत्युत्तर में मदुरै टीम ने भी प्लैटिनम सदस्यो को सम्मानित किया।क्लब के चार्टर अध्यक्ष ऋतेश सिंह ने दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम को सफल बताया और कहा रोटरी की असली पहचान सेवा और मानवता है।
मदुरै और प्रयागराज के रोटेरियनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह वृक्षारोपण अभियान हमारे सामूहिक संकल्प और मजबूत बन्धन का प्रतीक है।हम आगे भी ऐसे प्रभावी कार्यक्रमो को साथ मिलकर आगे बढ़ाते रहेगे।कार्यक्रम में प्रयागराज से प्रमुख रूप से उपस्थित रोटेरियन थे रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल रितेश सिंह मनीष गर्ग अजय शर्मा प्रमेय मित्तल अरिन्दम घोष मनोज अग्रवाल विकल्प अग्रवाल जय कुमार सुमित अग्रवाल आदि।




Today we are talking about a determined entrepreneur who once absented himself from a stable Indian Air Force job to chase his startup dream. After facing a tough failure in his first venture, his new tech startup has now earned a place in the prestigious Y Combinator Accelerator Program — one of the world’s top startup programs.









नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।















8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k