Indian Air Force Trainee Sunil Saharan Turned Tech Founder Secures Y Combinator Spot After Early Startup Failure

Hanumangarh, Rajasthan — In a rare and inspiring turn of events, 27-year-old entrepreneur Sunil Saharan, who once served in the Indian Air Force, has achieved a milestone most startups can only dream of. His technology venture has been selected for the globally renowned Y Combinator Accelerator Program—the same platform that launched companies like Airbnb, Reddit, Instacart, Dropbox, Stripe and Twitch.Sunil’s story is not one of privilege, but of persistence. Originally from a small town in Rajasthan, he joined the Indian Air Force in 2019. However, driven by a burning desire to build something meaningful, he took the unconventional and risky decision to absent from his secure service in 2022 and pursue entrepreneurship.

A Rocky Start: Failure Before Success Sunil launched his first startup, an EdTech platform named UPTOP, hoping to revolutionize learning. But reality struck hard. Despite putting in 16–18 hours daily, seven days a week, the venture failed to attract investors and struggled to survive. Eventually, it had to be shut down completely.

The failure tested him financially and emotionally. Yet, the discipline he learned from the Indian Air Force shaped his mindset:

“A soldier can fall, but he never retreats from the battlefield.”

Rising Strong: A Second Startup With a Stronger Strategy Instead of giving up, Sunil began again from scratch. This time, he focused on solving real business problems with technology and AI automation. For one full year, he repeated the same 16–18 hour work cycle, but with better direction and deeper learning.

The results?

His startup secured large enterprise clients, Achieved consistent growth after three challenging years, and

Ultimately earned an invitation to join Y Combinator, selected from thousands of startups across India.

About Y Combinator Y Combinator (YC) is one of the world’s most prestigious startup accelerators and venture capital programs. With over 5,000 companies launched, YC has become a launchpad for global brands including Airbnb, Coinbase, DoorDash, Reddit, Instacart, Twitch, and many more. The program offers: ✔ Seed Funding ✔ Global Mentorship & Investor Access ✔ Strategic & Technical Support ✔ International Scale Opportunities

Being selected marks a significant leap for any early-stage startup.

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव पहुंचे प्रधानमंत्री

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव: पीएम मोदी ने किए सप्त ऋषियों व संतों के मंदिरों के र्शन ध्वजारोहण महोत्सव अयोध्या ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और सबसे पहले सप्त ऋषि व प्रमुख संत-परंपरा से जुड़े मंदिरों का दर्शन किया। पीएम ने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज और माता शबरी से जुड़े पावन स्थलों पर पूजा-अर्चना की। रामनगरी में पीएम के पहुंचने के साथ ही उत्साह का माहौल चरम पर है। ध्वजारोहण से पहले इन सभी दिव्य स्थलों के दर्शन को समारोह की आध्यात्मिक शुरुआत माना जा रहा है।

संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

अवैध खनन फिर चरम पर: अमेठी कोहना में खनन माफिया बेखौफ, कार्रवाई का इंतजार

फर्रुखाबाद । जनपद फर्रुखाबाद में अवैध खनन एक बार फिर तेज हो गया है। अमेठी कोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया खुलेआम मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को शिकायत के बाद खनन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, जहाँ एक खाली ट्रैक्टर खड़ा मिला। इसके बावजूद अब तक किसी भी खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जांच के बाद दो दिन तक खनन अस्थायी रूप से बंद रहा, लेकिन मंगलवार सुबह से फिर ट्रैक्टरों की कतार लग गई और अवैध खुदाई तेज कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिन वाहनों से मिट्टी निकाली जा रही है, उनमें से कई वाहन खनिज विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं।

धूल–शोर से त्रस्त लोग

लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से गली-मोहल्लों में धूल और शोर का स्तर बढ़ गया है। लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा।

अनुमति से अधिक खुदाई, जमीन तालाब में तब्दील

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन की जो अनुमति दी गई थी, उसके विपरीत कई गुना अधिक मिट्टी निकाली गई। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने ढंग से मिट्टी काटकर पूरी जमीन को गहरे तालाब का स्वरूप दे दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन शिकायतें केवल कागजों तक सीमित रह जाती हैं और खनन माफिया बेधड़क अपना कारोबार जारी रखते हैं।

सूत्रों का दावा—खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों को राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उन पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी का नतीजा है कि करोड़ों का मिट्टी कारोबार लंबे समय से बिना रोक-टोक चलता आ रहा है।

प्रशासन हरकत में—एडीएम बोले, होगी सख्त कार्रवाई

मामले पर बात किए जाने पर एडीएम फर्रुखाबाद अरुण कुमार ने कहा—

“इसकी जानकारी हमें अभी नहीं थी। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाएगा और इलाके में राहत लौटेगी।

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत प्रयागराज द्वारा उपनिदेशक जागृति पाण्डेय के निर्देशन में अन्दावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को बाबू जोखई पाल युवा समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल तथा उनकी समिति सदस्य टीम की देख- रेख में बहरिया उरुवा बहादुरपुर श्रृंगवेरपुर चाका कौड़ीहार की खंड स्तरीय खेलो की विजेता टीम ने प्रतिभाग किया।

कुल 6 प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिनमें कबड्डी (बालिका)वॉलीबॉल (बालक) लंबी कूद, 200 मीटर रेस 800 मीटर और 400 मीटर रेस का फाइनल्स एवं समापन समारोह कराया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलपुर के विधायक दीपक पटेल विशिष्ट अतिथि हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने अपने कर कमलों से विजेताओ को पुरस्कार प्रमाणपत्र मेडल टी- शर्ट टैक्सूट वितरित कर खेलो के प्रति क्षेत्र में उत्साह को बढ़ाया।

इस आयोजन में:- कबड्डी विजेता-बहादुरपुर की टीम उपविजेता-माण्डा टीम वॉलीबॉल-बहरिया की टीम कप्तान-दिव्यांशु एवं उपविजेता -त्रिवेणीपुरम की टीम जिसके कप्तान सुधीर है।200 मीटर दौड़ में प्रथम शिवनी द्वितीय- शिल्पा एवं तृतीय-सुनैना निषाद 400 मीटर दौड़ में प्रथम- इमरान अली मेजा से द्वितीय प्रमोद पाल उरुवा ब्लॉक एवं तृतीय-आकाश कुमार बहादुरपुर 800 मीटर रेस में प्रथम-कविता द्वितीय-सौम्या तृतीय-शिल्पा लम्बी कूद मे प्रथम अर्जुन यादव बहादुरपुर से, द्वितीय-प्रियांश यादव सोराओं एवं तृतीय-साहिल पाल मेजा से।

निर्णायक मंडल में विमलेश पाल विशाल यादव अक्षय पाल अरुण पाल सरोज आनंद अजय पाल रहे।क्षेत्र से इस खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय समाज सेवियों पी० एन०अकेला गुलाब सिंह यादव दीपू पाल आरुष पाल गोलू पाल राजू मनीष विशाल अमन हर्ष रवि रोहित अजय प्रिंस आदर्श तथा अध्यापक गांधी इंटर कॉलेज ने अपना सहयोग प्रदान किया।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

बलरामपुर जिला अस्पताल मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास भयानक जाम की स्थिति

बलरामपुर । जिला मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास अवैध अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इसी क्रम में कुछ ट्रैकों से वेटाइम सामान उतारने के कारण भी यह स्थिति बनी हुई रहती है बताते चले की बलरामपुर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी प्रचार प्रसार भी किया जारहा है वही नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू ने अभी 2 दिन पहले एक भावुक अपील की है कि कृपया अपने आप अपनी सीमा में रहकर कानून का पालन करें फिर भी लोगों ने अपने दुकान के सामने 10 फुट से भी ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है ऐसे दुकानदार ही दूसरे दुकानदारों का भी नुकसान करने पर आमादा है आपको बताते चने की अस्पताल में मरीज की भीड़ तथा आसपास तमाम प्राइवेट अस्पतालों की भीड़ गाड़ियां मोटरसाइकिल दवाई की दुकानों पर भीड़ इन सब को लेकर जाम अक्सर केवल बना रहता है जबकि यातायात प्रशासन अपना आंख कान बंद करके कहीं दूर खड़ा है बलरामपुर के कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से इसे ठीक कराने की मांग की है।

पर्दे पर सबसे चमकता सितारा, लेकिन राजनीति नहीं आई रास, जानें कैसा रहा सियासी सफर

#dharmendrahadgivenuppoliticswhyhedislikedpolitics

Image 2Image 3Image 4Image 5

बॉलीबुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। धर्मेद्र के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।

अपने दमदार अभिनय के दम पर धर्मेद्र ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यही नहीं उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। भारत के पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में आने का फैसला लिया था। हालांकि, जल्द ही उनका राजनीति से मोहभंग हो गया। धर्मेंद्र का करियर सिनेमाई पर्दे पर जितना जादुई रहा उतना ही राजनीतिक पिच से वे निराश होकर लौटे।

बीकानेर से की राजनीतिक सफर की शुरुआत

धर्मेंद्र ने राजस्थान के बीकानेर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। बीकानेर सीट से वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से हराया था। इस चुनाव में धर्मेंद्र ने 57 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की और सांसद बन गए। उन्होंने इस संसदीय चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी को हराया था।

आडवाणी के कहने पर आए राजनीति में

धर्मेंद्र ने राजनीति में आने का फैसला ले तो लिया, लेकिन पॉलिटिक्स उन्हें ज्यादा रास नहीं आई। आडवाणी के कहने पर राजनीति में आने वाले धर्मेंद्र का जल्द ही इससे मोहभंग हो गया। सांसद रहते हुए धर्मेंद्र भी ज्यादार समय मुंबई में व्यस्त रहते थे। इसे लेकर बीकानेर में उनकी काफी आलोचना भी हुई। शहर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे थे। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। सांसद के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद धर्मेंद्र ने राजनीति को अलविदा कह दिया।

क्यों राजनीति से हुआ मोहभंग

कई इंटरव्यू में धर्मेंद्र स्पष्ट कह चुके हैं कि राजनीति की भाषा, उसके तौर-तरीके और उसके लोग उन्हें रास नहीं आए। उनका कहना था कि उन्होंने बीकानेर के लिए कई विकास कार्य करवाए, लेकिन सत्ता और सिस्टम की उलझनों में क्रेडिट किसी और के खाते में चला जाता था। फिर धर्मेंद्र ने खुलकर मान लिया, संसद और राजनीति मेरे बस की बात नहीं थी।

Comprehensive Homeopathy in Hyderabad for Joint Pain Relief

Get natural, long-lasting relief from joint pains with advanced homeopathy in Hyderabad. Understand symptoms, causes, and holistic homeopathic care.

Joint pains can greatly affect daily comfort, productivity, and overall mobility. Whether they arise from arthritis, injuries, strain, or age-related wear, joint pains often lead to stiffness, swelling, and difficulty in movement. With growing awareness about natural healing methods, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad for gentle and long-term joint pain relief.

Symptoms of joint pain usually include tenderness, reduced flexibility, morning stiffness, swelling, and discomfort during movement. When ignored, these issues can progress into chronic pain and limit everyday activities. Early attention is essential, and homeopathy in Hyderabad provides a safe and effective path for managing these concerns naturally.

Homeopathy takes a holistic approach by focusing on the individual rather than just the painful joint. Through detailed understanding of physical symptoms, emotional patterns, and lifestyle habits, homeopathy in Hyderabad helps reduce inflammation, enhance joint mobility, and support the body’s natural healing capacity. This gentle approach is suitable for all ages and is known for offering long-term improvement without causing side effects.

Spiritual Homeopathy is recognized for its customized and compassionate care. Each case is carefully studied to create personalized treatment plans that address unique symptoms and underlying causes. Many patients dealing with chronic joint pains have reported improved flexibility, reduced stiffness, and better overall comfort through their systematic homeopathic approach.

If joint pains are disrupting your daily routine or limiting your movement, it may be time to consider homeopathy in Hyderabad as a natural solution. Spiritual Homeopathy provides trusted guidance and long-term support for individuals seeking genuine, holistic relief.

पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 2 घायल

गोंडा।जिले के छपिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम के साथ हुए मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार किये गये हैं।इस दौरान 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 3 लाख रुपए नगद,एक लैपटॉप, दो अवैध तमंचे और बस्ती से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किस्मत अली उर्फ बाबा, विकास शर्मा,पवन शर्मा, अलीमुद्दीन और लवकुश यादव के रूप में हुई है।

मुठभेड़ के दौरान किस्मत अली व विकास शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी,उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।यह मुठभेड़ छपिया थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को हुई लूट की घटना से संबंधित है।केशव नगर ग्रांट गांव के राम कुमार वर्मा वीरपुर भरपुरवा के पास भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।आरोपियों ने तालागंज ग्रांट इटई मार्ग पर उनसे 5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया था।विरोध करने पर रामकुमार वर्मा के ऊपर तमंचे से हमला कर दिया था।

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने छपिया थाने की पुलिस के साथ साथ एसओजी व सर्विलांस समैत पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, गोंडा में घटना को अंजाम देने से पहले इन आरोपियों ने बस्ती के परशुरामपुर से एक अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी।इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल गोंडा में लूट के लिए किया गया था।पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Indian Air Force Trainee Sunil Saharan Turned Tech Founder Secures Y Combinator Spot After Early Startup Failure

Hanumangarh, Rajasthan — In a rare and inspiring turn of events, 27-year-old entrepreneur Sunil Saharan, who once served in the Indian Air Force, has achieved a milestone most startups can only dream of. His technology venture has been selected for the globally renowned Y Combinator Accelerator Program—the same platform that launched companies like Airbnb, Reddit, Instacart, Dropbox, Stripe and Twitch.Sunil’s story is not one of privilege, but of persistence. Originally from a small town in Rajasthan, he joined the Indian Air Force in 2019. However, driven by a burning desire to build something meaningful, he took the unconventional and risky decision to absent from his secure service in 2022 and pursue entrepreneurship.

A Rocky Start: Failure Before Success Sunil launched his first startup, an EdTech platform named UPTOP, hoping to revolutionize learning. But reality struck hard. Despite putting in 16–18 hours daily, seven days a week, the venture failed to attract investors and struggled to survive. Eventually, it had to be shut down completely.

The failure tested him financially and emotionally. Yet, the discipline he learned from the Indian Air Force shaped his mindset:

“A soldier can fall, but he never retreats from the battlefield.”

Rising Strong: A Second Startup With a Stronger Strategy Instead of giving up, Sunil began again from scratch. This time, he focused on solving real business problems with technology and AI automation. For one full year, he repeated the same 16–18 hour work cycle, but with better direction and deeper learning.

The results?

His startup secured large enterprise clients, Achieved consistent growth after three challenging years, and

Ultimately earned an invitation to join Y Combinator, selected from thousands of startups across India.

About Y Combinator Y Combinator (YC) is one of the world’s most prestigious startup accelerators and venture capital programs. With over 5,000 companies launched, YC has become a launchpad for global brands including Airbnb, Coinbase, DoorDash, Reddit, Instacart, Twitch, and many more. The program offers: ✔ Seed Funding ✔ Global Mentorship & Investor Access ✔ Strategic & Technical Support ✔ International Scale Opportunities

Being selected marks a significant leap for any early-stage startup.

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव पहुंचे प्रधानमंत्री

अयोध्या में ध्वजारोहण महोत्सव: पीएम मोदी ने किए सप्त ऋषियों व संतों के मंदिरों के र्शन ध्वजारोहण महोत्सव अयोध्या ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और सबसे पहले सप्त ऋषि व प्रमुख संत-परंपरा से जुड़े मंदिरों का दर्शन किया। पीएम ने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज और माता शबरी से जुड़े पावन स्थलों पर पूजा-अर्चना की। रामनगरी में पीएम के पहुंचने के साथ ही उत्साह का माहौल चरम पर है। ध्वजारोहण से पहले इन सभी दिव्य स्थलों के दर्शन को समारोह की आध्यात्मिक शुरुआत माना जा रहा है।

संविधान रत्न अवार्ड समारोह: 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब में

नई दिल्ली, 24 नवंबर - संविधान रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन 23 नवंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर देश के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी, जज, एडवोकेट्स, ब्यूरोक्रेट्स और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मेंबर वीसीसीआई के प्रेसिडेंट (पूर्व) डॉक्टर सी के खन्ना, वैद्य सत्य प्रकाश आर्य संस्थापक नदी वैद्य कायाकल्प, डिस्टिक जज बनारस अनिल यादव के साथ-साथ काफी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

भारत मंच संस्था के चेयरपर्सन डॉक्टर एम ए खान ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है, भारत का संविधान भारत की आत्मा है और इस संविधान का पालन सबको करना चाहिए, पूर्ण रूप से करना चाहिए। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेहतरीन कार्यक्रम है।

भारत मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी जी ने कहा कि भारत मंच हर भारतीय का मंच है और भारत मंच देश के संविधान में अपने पूर्ण आस्था रखता है। पर संविधान दिवस को सेलिब्रेट करने के इस अवसर पर देश में जो अच्छा कार्य कर रहे हैं, संविधानिक तौर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं और संविधान का पालन कर रहे हैं, उनको इस मंच द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया जाए। इसी तरह पर देश भर से बेहतरीन लोगों को चुनकर भारत मंच उन्हें सम्मानित किया गया।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले कुछ प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं:

- ACP संदीप मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस

- ACP नीरज कुमार, स्पेशल सेल, साउथ रेंज दिल्ली पुलिस

- इन्स्पेक्टर शिवकुमार, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस

- एडवोकेट काजल सेहरावत

- श्रीमती नीतू सिंह

- श्री अजय गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, द्वारका डिस्ट्रिक्ट, विश्व हिंदू परिषद

- शिवा किरार, सीईओ और एमडी, टॉकफेव्हर

- परवेज जोशी, इंटरनेशनल शूटिंग कोच और फाउंडर

- मिस्टर राजेश सिंह दयाल, मेडिसिन मैन ऑफ यूपी, इंडिया

- आरिफ अली

- डॉ पंकज कुमार

- श्रीमती जया मिश्रा

- डॉ विनय कुमार सिंघल

- डॉ अनिल गुप्ता

- एडवोकेट आदित्य गुप्ता

- इन्स्पेक्टर अशोक कुमार

- SHO संजीव कुमार सिंह SHO मेहरौली

- संजय राठी व किरण राठी आदि कई विभूतियों को संविधान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

- कार्यक्रम के सहयोगियों के तौर पर आदित्य केयर फाउंडेशन, बी लाउड मीडिया रुद्रा इवेंट्स अंजलि कंबोज शामिल रहे

यह समारोह संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

अवैध खनन फिर चरम पर: अमेठी कोहना में खनन माफिया बेखौफ, कार्रवाई का इंतजार

फर्रुखाबाद । जनपद फर्रुखाबाद में अवैध खनन एक बार फिर तेज हो गया है। अमेठी कोहना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खनन माफिया खुलेआम मिट्टी का दोहन कर रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को शिकायत के बाद खनन अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर जांच की थी, जहाँ एक खाली ट्रैक्टर खड़ा मिला। इसके बावजूद अब तक किसी भी खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जांच के बाद दो दिन तक खनन अस्थायी रूप से बंद रहा, लेकिन मंगलवार सुबह से फिर ट्रैक्टरों की कतार लग गई और अवैध खुदाई तेज कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिन वाहनों से मिट्टी निकाली जा रही है, उनमें से कई वाहन खनिज विभाग में पंजीकृत तक नहीं हैं।

धूल–शोर से त्रस्त लोग

लगातार ट्रैक्टरों की आवाजाही से गली-मोहल्लों में धूल और शोर का स्तर बढ़ गया है। लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा।

अनुमति से अधिक खुदाई, जमीन तालाब में तब्दील

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन की जो अनुमति दी गई थी, उसके विपरीत कई गुना अधिक मिट्टी निकाली गई। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर मनमाने ढंग से मिट्टी काटकर पूरी जमीन को गहरे तालाब का स्वरूप दे दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन शिकायतें केवल कागजों तक सीमित रह जाती हैं और खनन माफिया बेधड़क अपना कारोबार जारी रखते हैं।

सूत्रों का दावा—खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों को राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से उन पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी का नतीजा है कि करोड़ों का मिट्टी कारोबार लंबे समय से बिना रोक-टोक चलता आ रहा है।

प्रशासन हरकत में—एडीएम बोले, होगी सख्त कार्रवाई

मामले पर बात किए जाने पर एडीएम फर्रुखाबाद अरुण कुमार ने कहा—

“इसकी जानकारी हमें अभी नहीं थी। पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार प्रशासन सख्त कदम उठाकर अवैध खनन पर रोक लगाएगा और इलाके में राहत लौटेगी।

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में मेरा युवा भारत प्रयागराज द्वारा उपनिदेशक जागृति पाण्डेय के निर्देशन में अन्दावा स्थित बाबू जोखई पाल मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को बाबू जोखई पाल युवा समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल तथा उनकी समिति सदस्य टीम की देख- रेख में बहरिया उरुवा बहादुरपुर श्रृंगवेरपुर चाका कौड़ीहार की खंड स्तरीय खेलो की विजेता टीम ने प्रतिभाग किया।

कुल 6 प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिनमें कबड्डी (बालिका)वॉलीबॉल (बालक) लंबी कूद, 200 मीटर रेस 800 मीटर और 400 मीटर रेस का फाइनल्स एवं समापन समारोह कराया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में फूलपुर के विधायक दीपक पटेल विशिष्ट अतिथि हंडिया के पूर्व विधायक प्रशांत सिंह ने अपने कर कमलों से विजेताओ को पुरस्कार प्रमाणपत्र मेडल टी- शर्ट टैक्सूट वितरित कर खेलो के प्रति क्षेत्र में उत्साह को बढ़ाया।

इस आयोजन में:- कबड्डी विजेता-बहादुरपुर की टीम उपविजेता-माण्डा टीम वॉलीबॉल-बहरिया की टीम कप्तान-दिव्यांशु एवं उपविजेता -त्रिवेणीपुरम की टीम जिसके कप्तान सुधीर है।200 मीटर दौड़ में प्रथम शिवनी द्वितीय- शिल्पा एवं तृतीय-सुनैना निषाद 400 मीटर दौड़ में प्रथम- इमरान अली मेजा से द्वितीय प्रमोद पाल उरुवा ब्लॉक एवं तृतीय-आकाश कुमार बहादुरपुर 800 मीटर रेस में प्रथम-कविता द्वितीय-सौम्या तृतीय-शिल्पा लम्बी कूद मे प्रथम अर्जुन यादव बहादुरपुर से, द्वितीय-प्रियांश यादव सोराओं एवं तृतीय-साहिल पाल मेजा से।

निर्णायक मंडल में विमलेश पाल विशाल यादव अक्षय पाल अरुण पाल सरोज आनंद अजय पाल रहे।क्षेत्र से इस खेल कूद प्रतियोगिता में स्थानीय समाज सेवियों पी० एन०अकेला गुलाब सिंह यादव दीपू पाल आरुष पाल गोलू पाल राजू मनीष विशाल अमन हर्ष रवि रोहित अजय प्रिंस आदर्श तथा अध्यापक गांधी इंटर कॉलेज ने अपना सहयोग प्रदान किया।

साई कॉलेज में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई आयोजित

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कमेटी के तत्वावधान में मतदाता जागरूता अभियान और जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आदिवासी जनजाति समाज की विरासत और मतदाता जागरूकता अभियान एक मंच पर दिखा। जनजाति समाज की विविधता, लोककला, परम्परा और धरोहर को विद्यार्थियों ने चटक और कोमल रंगों के साथ पिरोया। जनजाति समाज का नृत्य कर्मा, सरहुल, शैला को रंगों में सजाया तो महिलाओं का परिधान सौन्दर्य बिखेरता नजर आया। छत्तीसगढ़ महतारी अपने हरित परिधान में किसानो का हरियर छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प पूरा किया। लोक कला में मांदर, तुरही की गूंज रंगों में छायी रही तो छत्तीसगढ़ का सुघ्घर छत्तीसगढ़ सबको भाया।

इस दौरान मतदाताओं की चेतना और लोकतंत्र के प्रति विश्वास को रंगोली में दिखा। चुनाव के दौरान मतदान और उसकी महत्ता तथा प्रभाव से अवगत कराया। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्दर भगत तथा अभिभावकों के साथ सभी प्राध्यापकों ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक सोनाली गोस्वामी, कंचन साहू, निशा सिंह और साक्षी गोयल रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के संयोजन में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की, कृष्ण कुमार झा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।

बलरामपुर जिला अस्पताल मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास भयानक जाम की स्थिति

बलरामपुर । जिला मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास अवैध अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इसी क्रम में कुछ ट्रैकों से वेटाइम सामान उतारने के कारण भी यह स्थिति बनी हुई रहती है बताते चले की बलरामपुर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी प्रचार प्रसार भी किया जारहा है वही नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू ने अभी 2 दिन पहले एक भावुक अपील की है कि कृपया अपने आप अपनी सीमा में रहकर कानून का पालन करें फिर भी लोगों ने अपने दुकान के सामने 10 फुट से भी ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है ऐसे दुकानदार ही दूसरे दुकानदारों का भी नुकसान करने पर आमादा है आपको बताते चने की अस्पताल में मरीज की भीड़ तथा आसपास तमाम प्राइवेट अस्पतालों की भीड़ गाड़ियां मोटरसाइकिल दवाई की दुकानों पर भीड़ इन सब को लेकर जाम अक्सर केवल बना रहता है जबकि यातायात प्रशासन अपना आंख कान बंद करके कहीं दूर खड़ा है बलरामपुर के कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से इसे ठीक कराने की मांग की है।

पर्दे पर सबसे चमकता सितारा, लेकिन राजनीति नहीं आई रास, जानें कैसा रहा सियासी सफर

#dharmendrahadgivenuppoliticswhyhedislikedpolitics

Image 2Image 3Image 4Image 5

बॉलीबुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। धर्मेद्र के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है।

अपने दमदार अभिनय के दम पर धर्मेद्र ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। यही नहीं उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। भारत के पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में आने का फैसला लिया था। हालांकि, जल्द ही उनका राजनीति से मोहभंग हो गया। धर्मेंद्र का करियर सिनेमाई पर्दे पर जितना जादुई रहा उतना ही राजनीतिक पिच से वे निराश होकर लौटे।

बीकानेर से की राजनीतिक सफर की शुरुआत

धर्मेंद्र ने राजस्थान के बीकानेर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। बीकानेर सीट से वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से हराया था। इस चुनाव में धर्मेंद्र ने 57 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की और सांसद बन गए। उन्होंने इस संसदीय चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी को हराया था।

आडवाणी के कहने पर आए राजनीति में

धर्मेंद्र ने राजनीति में आने का फैसला ले तो लिया, लेकिन पॉलिटिक्स उन्हें ज्यादा रास नहीं आई। आडवाणी के कहने पर राजनीति में आने वाले धर्मेंद्र का जल्द ही इससे मोहभंग हो गया। सांसद रहते हुए धर्मेंद्र भी ज्यादार समय मुंबई में व्यस्त रहते थे। इसे लेकर बीकानेर में उनकी काफी आलोचना भी हुई। शहर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे थे। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। सांसद के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद धर्मेंद्र ने राजनीति को अलविदा कह दिया।

क्यों राजनीति से हुआ मोहभंग

कई इंटरव्यू में धर्मेंद्र स्पष्ट कह चुके हैं कि राजनीति की भाषा, उसके तौर-तरीके और उसके लोग उन्हें रास नहीं आए। उनका कहना था कि उन्होंने बीकानेर के लिए कई विकास कार्य करवाए, लेकिन सत्ता और सिस्टम की उलझनों में क्रेडिट किसी और के खाते में चला जाता था। फिर धर्मेंद्र ने खुलकर मान लिया, संसद और राजनीति मेरे बस की बात नहीं थी।

Comprehensive Homeopathy in Hyderabad for Joint Pain Relief

Get natural, long-lasting relief from joint pains with advanced homeopathy in Hyderabad. Understand symptoms, causes, and holistic homeopathic care.

Joint pains can greatly affect daily comfort, productivity, and overall mobility. Whether they arise from arthritis, injuries, strain, or age-related wear, joint pains often lead to stiffness, swelling, and difficulty in movement. With growing awareness about natural healing methods, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad for gentle and long-term joint pain relief.

Symptoms of joint pain usually include tenderness, reduced flexibility, morning stiffness, swelling, and discomfort during movement. When ignored, these issues can progress into chronic pain and limit everyday activities. Early attention is essential, and homeopathy in Hyderabad provides a safe and effective path for managing these concerns naturally.

Homeopathy takes a holistic approach by focusing on the individual rather than just the painful joint. Through detailed understanding of physical symptoms, emotional patterns, and lifestyle habits, homeopathy in Hyderabad helps reduce inflammation, enhance joint mobility, and support the body’s natural healing capacity. This gentle approach is suitable for all ages and is known for offering long-term improvement without causing side effects.

Spiritual Homeopathy is recognized for its customized and compassionate care. Each case is carefully studied to create personalized treatment plans that address unique symptoms and underlying causes. Many patients dealing with chronic joint pains have reported improved flexibility, reduced stiffness, and better overall comfort through their systematic homeopathic approach.

If joint pains are disrupting your daily routine or limiting your movement, it may be time to consider homeopathy in Hyderabad as a natural solution. Spiritual Homeopathy provides trusted guidance and long-term support for individuals seeking genuine, holistic relief.

पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरे गिरफ्तार, 2 घायल

गोंडा।जिले के छपिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम के साथ हुए मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार किये गये हैं।इस दौरान 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 3 लाख रुपए नगद,एक लैपटॉप, दो अवैध तमंचे और बस्ती से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किस्मत अली उर्फ बाबा, विकास शर्मा,पवन शर्मा, अलीमुद्दीन और लवकुश यादव के रूप में हुई है।

मुठभेड़ के दौरान किस्मत अली व विकास शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी,उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।यह मुठभेड़ छपिया थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को हुई लूट की घटना से संबंधित है।केशव नगर ग्रांट गांव के राम कुमार वर्मा वीरपुर भरपुरवा के पास भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।आरोपियों ने तालागंज ग्रांट इटई मार्ग पर उनसे 5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया था।विरोध करने पर रामकुमार वर्मा के ऊपर तमंचे से हमला कर दिया था।

इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने छपिया थाने की पुलिस के साथ साथ एसओजी व सर्विलांस समैत पांच पुलिस टीमों का गठन किया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपिया थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, गोंडा में घटना को अंजाम देने से पहले इन आरोपियों ने बस्ती के परशुरामपुर से एक अपाचे मोटरसाइकिल लूटी थी।इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल गोंडा में लूट के लिए किया गया था।पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।