नागरिक सुरक्षा दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने ध्वजात्तोलन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा डीसीपी पंकज पाण्डेय चीफ वार्डेन अनिल कुमार की उपस्थिती में ध्वजात्तोलन किया।तदोउपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने द्वारा महिम राष्ट्रपति प्रधान मन्त्री गृह मन्त्री एव गृह सचिव महागिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त सन्देशो का वाचन किया।चीफ वार्डेन अनिल कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय आपात कालीन सेवाओ के साथ स्थानीय वार्डेन द्वारा वर्ष भर निःकाम सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया।चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ संजीव बाजपेई ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के निःकाम भाव से किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की प्रशशां की कहा अन्य जिलो की अपेक्षा यहां का सिविल डिफेन्स प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा लगा कर कार्य कर रहा।जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुक्ता प्लास्टिक पालीथिन स्वच्छा जागरुक्ता रैली को हरी झडी दिखा रवाना किया जिसमें पुलिस बैंड घुड़ सवार सिविल डिफेन्स के वार्डेनसं एन सी सी कैडेट्स महिला फायर फाइटर्स ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी पूर्व डिप्टी कन्ट्रोलर ओकार नाथ शर्मा आर के शुक्ला महेन्द्र सक्सेना राजीव भनोट रवि शंकर द्विवेदी एल के अहेरवार रौनक गुप्ता राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी डा शंशाक ओझा सुरेन्द्र यादव मार्कन्डेय राय मनी मेहरा सुनील कुमार गुप्ता रजनी सिंह दुकान जी ज्ञानेश्वर शर्मा नागेन्द्र अस्थाना पूनम गुप्ता राजेश पाठक सुधीर द्विवेदी आशीष बाजपेई मनोज सिंह राजीव श्रीवास्त प्रमोद यादव भारत भूषण वाष्णेय कृपा शंकर प्रजापती सहित सभी डिवीजन के वार्डन्स वालेन्टियर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

Holistic Psoriasis Treatment with Homeopathy in Hyderabad

Psoriasis is a chronic skin condition characterized by red, scaly, and itchy patches that can appear on any part of the body. Beyond the visible symptoms, it often impacts confidence, comfort, and overall quality of life. Increasingly, individuals in Hyderabad are turning to homeopathy in Hyderabad for a safe, natural, and effective approach to managing psoriasis.

The condition occurs when the immune system becomes overactive, accelerating the skin-cell regeneration process. Common symptoms include dry, cracked skin, redness, itching, silvery scales, and nail or joint involvement in severe cases. Flare-ups are often triggered by stress, infections, climate changes, or lifestyle habits. Because psoriasis originates from internal imbalances, more people are seeking homeopathy in Hyderabad to address the root cause rather than merely suppressing the symptoms.

Homeopathy takes a holistic approach, focusing on the individual’s unique symptoms, emotional health, lifestyle, and genetic predisposition. This personalized treatment plan makes homeopathy in Hyderabad highly effective for long-term management of psoriasis. Patients often experience reduced flare-ups, calmer skin, and strengthened immunity over time. Homeopathic care is natural, non-steroidal, and safe for patients of all ages, making it an ideal option for those looking for sustainable results.

Spiritual Homeopathy is recognized for its compassionate and structured psoriasis treatment. With thorough consultations and individualized care, the clinic ensures a comprehensive approach that addresses both physical symptoms and emotional well-being. Many residents of Hyderabad trust Spiritual Homeopathy when considering homeopathy in Hyderabad for chronic skin conditions.

If psoriasis is affecting your daily life, expert guidance from homeopathy in Hyderabad can help restore healthier skin and greater confidence.

Contact Spiritual Homeopathy today at 9069176176 for personalized psoriasis care.

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Reliable Acid Reflux Treatment

Get gentle and effective relief from acid reflux with a skilled homeo doctor in Hyderabad. Explore symptoms, causes, and holistic care.

Acid reflux is a common digestive discomfort experienced by many individuals today. It occurs when stomach acid flows back into the esophagus, creating irritation and a burning sensation. Symptoms such as heartburn, sour taste, bloating, chest discomfort, and throat irritation can affect sleep, productivity, and overall well-being. With increasing lifestyle pressures, more people are seeking a dependable homeo doctor in Hyderabad for safe, natural, and lasting relief.

Symptoms of Acid Reflux:

Acid reflux may cause chest burning, acidic burping, regurgitation, bloating, difficulty swallowing, hoarseness, and throat irritation. These symptoms often worsen after spicy meals, overeating, or lying down immediately after food.

Causes of Acid Reflux:

Several factors trigger acid reflux, including irregular eating habits, obesity, stress, smoking, alcohol consumption, pregnancy, and weakened digestive muscles. Since each person experiences acidity differently, consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps identify the true cause and promote long-term healing.

Homeopathy Treatment for Acid Reflux:

Homeopathy works holistically by understanding the individual’s lifestyle, emotions, food choices, and digestive tendencies. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing the root cause, improving digestion, reducing recurrence, and enhancing overall gut balance. Homeopathic care offers gentle, non-invasive, and long-lasting support without side effects.

Spiritual Homeopathy for Acid Reflux Relief:

Spiritual Homeopathy is known for its personalized and professional care. The clinic emphasizes detailed consultation, patient comfort, and a holistic treatment approach. With expertise in managing digestive problems, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for anyone seeking an experienced homeo doctor in Hyderabad.

Call to Action:

For natural, safe, and long-lasting relief from acid reflux, consult a professional homeo doctor in Hyderabad today.

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर आंदोलन का ऐलान छात्रो की महा पंचायत में जुटे कई संगठनो के लोग

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गए है।शुक्रवार को छात्रो की एक बड़ी महापंचायत आयोजित की गई जिसमें एनएसयूआइ समाजवादी छात्र सभा एसएफआइ और दिशा छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए।सभी संगठनो ने एक स्वर में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी।

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं ने दिया समर्थन

इस दौरान विश्वविद्यालय का गेट के बाहर महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओ ने भी संबोधित किया।पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव पूर्व प्रत्याशी डीपी यादव तथा छात्र नेता विवेकानन्द पाठक ने आन्दोलन को अपना समर्थन दिया और छात्रों से लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।

आन्दोलन को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाने की रणनीति

छात्र नेताओ ने कहा कि छात्र संघ विश्वविद्यालय की रीढ़ है इसके बिना छात्र हितो की आवाज कमजोर पड़ जाती है। लंबे समय से छात्र संघ चुनाव न कराए जाने से छात्रो में रोष व्याप्त है।आन्दोलन को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जा रही है।

आन्दोलन से जुड़ा संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे

महा पंचायत के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्र संगठन मिलकर शुक्रवार की शाम को आन्दोलन से संबंधित संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे जिसमें आगामी कार्यक्रमो की घोषणा की जाएगी।छात्र नेताओ ने स्पष्ट किया कि जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नही होते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।छात्र आन्दोलन की आवाज फिर से उठने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।

आन्दोलन का असर परीक्षाओ पर पड़ सकता है

उधर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गई है ऐसे में आंदोलन का असर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर पड़ना तय है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन रास्ता खोजने में जुटा है। इस दौरान आदर्श भदौरिया और प्रियांशु विद्रोही सहित तमाम छात्र नेताओ ने इस आंदोलन को निर्णायक करने के लिए छात्रो का समर्थन भी मांगा।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के बैठक हुई संपन्न*

गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल-डीएम

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समितियों के कार्यों की प्रगति, वर्तमान एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए सभी संबंधित विभागों को समन्वयित रूप से कार्य करते हुए तय समय-सीमा के भीतर सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि गंगा और अन्य जल स्रोतों में प्रदूषण नियंत्रण तथा कचरा प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। औद्योगिक प्रतिष्ठानों, नगर निकायों और स्थानीय संस्थाओं द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जैव विविधता संरक्षण, तथा वायु गुणवत्ता सुधार जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यावरणीय गतिविधियों को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्कूलों, पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओं को भी इन अभियानों से जोड़ने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि गंगा एवं पर्यावरण से संबंधित प्रत्येक कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए और जमीनी स्तर पर कठिनाइयों को तत्काल दूर कराया जाए। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग मिलकर समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे जनपद गोण्डा में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण ही जनपद के संतुलित एवं सतत विकास की नींव है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग श्री सुदर्शन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।

माघ मेले की तैयारियो के मद्देनज़र रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग.रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला–2025 की व्यापक तैयारियो को देखते हुए आज रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग. प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानो पर दिशा- निर्देश साइनेज को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानो पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन. प्रयाग.जंक्शन प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो पर यात्री आश्रयो कंट्रोल टावर प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित विभिन्न व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हे और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियो को सुरक्षित सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

नागरिक सुरक्षा दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने ध्वजात्तोलन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63 वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा डीसीपी पंकज पाण्डेय चीफ वार्डेन अनिल कुमार की उपस्थिती में ध्वजात्तोलन किया।तदोउपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा की शपथ दिलाई।जिलाधिकारी ने द्वारा महिम राष्ट्रपति प्रधान मन्त्री गृह मन्त्री एव गृह सचिव महागिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त सन्देशो का वाचन किया।चीफ वार्डेन अनिल कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय आपात कालीन सेवाओ के साथ स्थानीय वार्डेन द्वारा वर्ष भर निःकाम सहयोग का विवरण प्रस्तुत किया।चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ संजीव बाजपेई ने अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने सिविल डिफेन्स के निःकाम भाव से किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की प्रशशां की कहा अन्य जिलो की अपेक्षा यहां का सिविल डिफेन्स प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा लगा कर कार्य कर रहा।जिलाधिकारी ने मतदाता जागरुक्ता प्लास्टिक पालीथिन स्वच्छा जागरुक्ता रैली को हरी झडी दिखा रवाना किया जिसमें पुलिस बैंड घुड़ सवार सिविल डिफेन्स के वार्डेनसं एन सी सी कैडेट्स महिला फायर फाइटर्स ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उप नियन्त्रक नीरज मिश्रा वरिष्ठ ए डी सी राकेश तिवारी पूर्व डिप्टी कन्ट्रोलर ओकार नाथ शर्मा आर के शुक्ला महेन्द्र सक्सेना राजीव भनोट रवि शंकर द्विवेदी एल के अहेरवार रौनक गुप्ता राजीव भनोट श्रीकृष्ण तिवारी डा शंशाक ओझा सुरेन्द्र यादव मार्कन्डेय राय मनी मेहरा सुनील कुमार गुप्ता रजनी सिंह दुकान जी ज्ञानेश्वर शर्मा नागेन्द्र अस्थाना पूनम गुप्ता राजेश पाठक सुधीर द्विवेदी आशीष बाजपेई मनोज सिंह राजीव श्रीवास्त प्रमोद यादव भारत भूषण वाष्णेय कृपा शंकर प्रजापती सहित सभी डिवीजन के वार्डन्स वालेन्टियर्स मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।

Holistic Psoriasis Treatment with Homeopathy in Hyderabad

Psoriasis is a chronic skin condition characterized by red, scaly, and itchy patches that can appear on any part of the body. Beyond the visible symptoms, it often impacts confidence, comfort, and overall quality of life. Increasingly, individuals in Hyderabad are turning to homeopathy in Hyderabad for a safe, natural, and effective approach to managing psoriasis.

The condition occurs when the immune system becomes overactive, accelerating the skin-cell regeneration process. Common symptoms include dry, cracked skin, redness, itching, silvery scales, and nail or joint involvement in severe cases. Flare-ups are often triggered by stress, infections, climate changes, or lifestyle habits. Because psoriasis originates from internal imbalances, more people are seeking homeopathy in Hyderabad to address the root cause rather than merely suppressing the symptoms.

Homeopathy takes a holistic approach, focusing on the individual’s unique symptoms, emotional health, lifestyle, and genetic predisposition. This personalized treatment plan makes homeopathy in Hyderabad highly effective for long-term management of psoriasis. Patients often experience reduced flare-ups, calmer skin, and strengthened immunity over time. Homeopathic care is natural, non-steroidal, and safe for patients of all ages, making it an ideal option for those looking for sustainable results.

Spiritual Homeopathy is recognized for its compassionate and structured psoriasis treatment. With thorough consultations and individualized care, the clinic ensures a comprehensive approach that addresses both physical symptoms and emotional well-being. Many residents of Hyderabad trust Spiritual Homeopathy when considering homeopathy in Hyderabad for chronic skin conditions.

If psoriasis is affecting your daily life, expert guidance from homeopathy in Hyderabad can help restore healthier skin and greater confidence.

Contact Spiritual Homeopathy today at 9069176176 for personalized psoriasis care.

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

Skilled Homeo Doctor in Hyderabad for Reliable Acid Reflux Treatment

Get gentle and effective relief from acid reflux with a skilled homeo doctor in Hyderabad. Explore symptoms, causes, and holistic care.

Acid reflux is a common digestive discomfort experienced by many individuals today. It occurs when stomach acid flows back into the esophagus, creating irritation and a burning sensation. Symptoms such as heartburn, sour taste, bloating, chest discomfort, and throat irritation can affect sleep, productivity, and overall well-being. With increasing lifestyle pressures, more people are seeking a dependable homeo doctor in Hyderabad for safe, natural, and lasting relief.

Symptoms of Acid Reflux:

Acid reflux may cause chest burning, acidic burping, regurgitation, bloating, difficulty swallowing, hoarseness, and throat irritation. These symptoms often worsen after spicy meals, overeating, or lying down immediately after food.

Causes of Acid Reflux:

Several factors trigger acid reflux, including irregular eating habits, obesity, stress, smoking, alcohol consumption, pregnancy, and weakened digestive muscles. Since each person experiences acidity differently, consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad helps identify the true cause and promote long-term healing.

Homeopathy Treatment for Acid Reflux:

Homeopathy works holistically by understanding the individual’s lifestyle, emotions, food choices, and digestive tendencies. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing the root cause, improving digestion, reducing recurrence, and enhancing overall gut balance. Homeopathic care offers gentle, non-invasive, and long-lasting support without side effects.

Spiritual Homeopathy for Acid Reflux Relief:

Spiritual Homeopathy is known for its personalized and professional care. The clinic emphasizes detailed consultation, patient comfort, and a holistic treatment approach. With expertise in managing digestive problems, Spiritual Homeopathy is a trusted choice for anyone seeking an experienced homeo doctor in Hyderabad.

Call to Action:

For natural, safe, and long-lasting relief from acid reflux, consult a professional homeo doctor in Hyderabad today.

पारा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक भैंस की मौत- दो पशु झुलसे

गोंडा(करनैलगंज)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। यहां एक छप्पर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक भैंस और एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों झुलसे पशुओं का उपचार जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्पर में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवार के प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र योगेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि हादसे में उनकी एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिवार शोक और सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। चौकी इंचार्ज मृत्युंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लोग इस भीषण आग के कारणों को लेकर कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं, हालांकि सटीक वजह का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर आंदोलन का ऐलान छात्रो की महा पंचायत में जुटे कई संगठनो के लोग

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गए है।शुक्रवार को छात्रो की एक बड़ी महापंचायत आयोजित की गई जिसमें एनएसयूआइ समाजवादी छात्र सभा एसएफआइ और दिशा छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए।सभी संगठनो ने एक स्वर में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी।

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं ने दिया समर्थन

इस दौरान विश्वविद्यालय का गेट के बाहर महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओ ने भी संबोधित किया।पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव पूर्व प्रत्याशी डीपी यादव तथा छात्र नेता विवेकानन्द पाठक ने आन्दोलन को अपना समर्थन दिया और छात्रों से लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।

आन्दोलन को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाने की रणनीति

छात्र नेताओ ने कहा कि छात्र संघ विश्वविद्यालय की रीढ़ है इसके बिना छात्र हितो की आवाज कमजोर पड़ जाती है। लंबे समय से छात्र संघ चुनाव न कराए जाने से छात्रो में रोष व्याप्त है।आन्दोलन को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जा रही है।

आन्दोलन से जुड़ा संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे

महा पंचायत के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्र संगठन मिलकर शुक्रवार की शाम को आन्दोलन से संबंधित संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे जिसमें आगामी कार्यक्रमो की घोषणा की जाएगी।छात्र नेताओ ने स्पष्ट किया कि जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नही होते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।छात्र आन्दोलन की आवाज फिर से उठने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।

आन्दोलन का असर परीक्षाओ पर पड़ सकता है

उधर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गई है ऐसे में आंदोलन का असर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर पड़ना तय है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन रास्ता खोजने में जुटा है। इस दौरान आदर्श भदौरिया और प्रियांशु विद्रोही सहित तमाम छात्र नेताओ ने इस आंदोलन को निर्णायक करने के लिए छात्रो का समर्थन भी मांगा।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के बैठक हुई संपन्न*

गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल-डीएम

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समितियों के कार्यों की प्रगति, वर्तमान एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन स्थिति प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा संरक्षण, नदी के तटीय क्षेत्रों का विकास, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसलिए सभी संबंधित विभागों को समन्वयित रूप से कार्य करते हुए तय समय-सीमा के भीतर सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि गंगा और अन्य जल स्रोतों में प्रदूषण नियंत्रण तथा कचरा प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। औद्योगिक प्रतिष्ठानों, नगर निकायों और स्थानीय संस्थाओं द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जैव विविधता संरक्षण, तथा वायु गुणवत्ता सुधार जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यावरणीय गतिविधियों को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्कूलों, पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओं को भी इन अभियानों से जोड़ने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कहा कि गंगा एवं पर्यावरण से संबंधित प्रत्येक कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाए और जमीनी स्तर पर कठिनाइयों को तत्काल दूर कराया जाए। बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग मिलकर समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे जनपद गोण्डा में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण ही जनपद के संतुलित एवं सतत विकास की नींव है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग श्री सुदर्शन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत की रक्षा व्यवस्था भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर

* जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने भारत की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। जियोस्पेशल वर्ल्ड द्वारा आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो 2025 भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में “डिफेंस एंड इंटरनल सिक्योरिटी: जियोस्पेशल इंटेलिजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक प्रिपेयर्डनेस” विषय पर वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने चर्चा की। उन्होंने भू-स्थानिक इंटेलिजेंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से भारत की रक्षा संरचना में आ रहे परिवर्तन और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री के रोडमैप पर बात की।

लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहेला, एसएम, इंजीनियर-इन-चीफ ने कहा कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस और एआई के एकीकरण से भारत की रक्षा व्यवस्था तकनीकी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी स्टार्टअप उपग्रह निर्माण में सक्रिय हैं और सशस्त्र बल जीआईएस (GIS) आधारित सिस्टम, डिजिटल ट्विन्स तथा एआई (AI) संचालित युद्धक्षेत्र विश्लेषण अपना रहे हैं, जिससे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी संचालन की अनिवार्य कड़ी बन चुकी है। यह परिवर्तन राष्ट्रीय लचीलापन, सीमांत प्रबंधन एवं आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत कर रहा है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अरुण सहगल, पीएचडी ने वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया अब अमेरिका की एकध्रुवीय नीति, अमेरिका-चीन द्विध्रुवीय प्रतिद्वंद्विता और रूस की त्रिध्रुवीय भूमिका में विभाजित है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत एक स्वतंत्र रणनीतिक पहचान बना रहा है और उसे ‘इंडो-पैसिफिक’ क्षेत्र को सामरिक केंद्र बिंदु बनाना चाहिए, जहां समुद्री सुरक्षा और मुक्त नौवहन मार्ग सुनिश्चित करते हुए स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखना जरूरी है।

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. विजय कुमार सिंह, मिजोरम के राज्यपाल ने कहा कि “भू-स्थानिक इंटेलिजेंस वह अदृश्य शक्ति है जो भविष्य के युद्धों में सफलता तय करेगी”। उन्होंने जियोइंट (GeoINT), जो इमेजरी, भू-आकृति विश्लेषण, स्थानिक डेटा, एआई और बहु-स्रोत खुफिया जानकारी का संयोजन है, को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली कमांडरों को अच्छी और तेज निर्णय क्षमता प्रदान करती है। भू-स्थानिक जागरूकता भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों की सफलता के लिए अनिवार्य है।

सत्र में यह निष्कर्ष निकला कि भू-स्थानिक इंटेलिजेंस आधुनिक रक्षा प्रणाली की मुख्य रीढ़ बन चुकी है जो वास्तविक समय में स्थिति की समझ, सहयोग और निर्णय क्षमता को मजबूत करती है। जियोस्मार्ट इंडिया 2025 ने सरकार, रक्षा क्षेत्र, शिक्षा व उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और एक सुरक्षित, तकनीकी रूप से सशक्त रक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

गांव तालडा में बूथ संख्या 54 पर फर्जी मतदाता पंजीकरण का मामला प्रकाश में आया है

दिल्ली निवासी का नाम तालड़ा की मतदाता सूची में दर्ज; शिकायतकर्ता ने एसडीएम से की वोट काटने की मांग

ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ । जानसठ तहसील के ग्राम तालड़ा, बूथ संख्या 54 की मतदाता सूची में एक अवैध मतदाता पंजीकरण का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) और मण्डल अध्यक्ष ने उप-जिलाधिकारी जानसठ को लिखित शिकायत देकर इस फर्जी वोट को तत्काल हटाने की मांग की है।

गौरतलब रहे की इस वोट को लेकर गांव तालडा में मामला काफी गर्म रहा इसके बाद यह मामला जानसठ एसडीएम राजकुमार भारती के संज्ञान में आया सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता, अरविन्द कुमार बी एल ए और रोहित खत्री (मण्डल अध्यक्ष) के अनुसार, ग्राम तालड़ा की मतदाता सूची में ईपीआईसी नंबर UXG0439455 के तहत अमानत उल्लाह नाम के एक व्यक्ति का वोट दर्ज है।

जांच में यह पाया गया है कि इस व्यक्ति का वास्तविक निवास स्थान आधार कार्ड के अनुसार हजरत निजामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी, दक्षिणी दिल्ली (पिन कोड 110013) है। यह स्पष्ट करता है कि अमानत उल्लाह ग्राम तालड़ा का निवासी नहीं है और उसका नाम यहां की मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल किया गया है शिकायतकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी जनसठ से ईपीआईसी नंबर UXG0439455 वाले मतदाता अमानत उल्लाह की जांच की जाए। यह वोट पहले भी अवैध रूप से बनाई गई थी, जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है।

दिल्ली निवासी होने के कारण यह व्यक्ति ग्राम तालड़ा में मतदान करने का अधिकारी नहीं है।

शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम जानसठ से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि अमानत उल्लाह के नाम की इस अवैध वोट को काटने की प्रक्रिया (मतदाता सूची से हटाने) को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की धांधली या फर्जी मतदान को रोका जा सके।

स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस तरह के मामले मतदाता सूची की शुद्धता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य और भी कठोरता से किया जाए, विशेष रूप से ऐसे मामलों में जहां एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोट होने की संभावना हो।

उप-जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार , रोहित खत्री , अरविंद प्रजापति सुनील कश्यप, कैलाश सैनी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने बताया कि एस आई आर का कार्य चल रहा हैं जिसमें वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी यदि वह यहां का निवासी नहीं है तो उसकी वोट यहां नहीं बनेगी।

माघ मेले की तैयारियो के मद्देनज़र रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग.रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला–2025 की व्यापक तैयारियो को देखते हुए आज रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग. प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानो पर दिशा- निर्देश साइनेज को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानो पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन. प्रयाग.जंक्शन प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो पर यात्री आश्रयो कंट्रोल टावर प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित विभिन्न व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हे और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियो को सुरक्षित सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।