Eczema Relief Made Easy with Homeopathy in Hyderabad – Natural & Long-Lasting Skin Care

Experience gentle and effective eczema healing with homeopathy in Hyderabad. Learn about symptoms, causes, holistic benefits, and how Spiritual Homeopathy supports long-term skin recovery through personalized care.

Eczema is a long-standing skin condition marked by dryness, itching, redness, and irritation. It affects both adults and children, often leading to discomfort, disturbed sleep, and reduced confidence. With rising pollution, climate variations, and stressful lifestyles, more people are choosing homeopathy in Hyderabad as a safe and natural way to manage eczema. Homeopathy works from within, aiming to bring balance to the body while supporting the skin’s natural healing process.

Symptoms and Causes of Eczema

Common symptoms include dry or rough patches, redness, itching, swelling, and occasional oozing. Many individuals experience intense itching at night, which disrupts rest and worsens skin irritation. Over time, untreated eczema can lead to thickened or cracked skin.

The causes vary widely—genetic tendencies, immune system sensitivity, emotional stress, allergens, harsh soaps, dust, and sudden weather shifts. These diverse triggers make homeopathy in Hyderabad especially effective because it provides individualized care based on each person’s unique health pattern.

How Homeopathy Helps in Eczema Management

Homeopathy aims to address the root cause of eczema rather than just soothing the surface. By understanding emotional health, stress levels, lifestyle habits, and environmental exposure, homeopathy in Hyderabad helps reduce flare-ups, calm itching, and restore moisture balance. It is a gentle, holistic, and non-toxic approach suitable for all age groups, ensuring long-term improvement without side effects.

Spiritual Homeopathy: A Reliable Choice for Eczema Treatment

Spiritual Homeopathy offers structured consultations, detailed case analysis, and customized treatment plans. Their approach reflects the true essence of homeopathy in Hyderabad, focusing on holistic well-being and sustainable healing. Many patients experience smoother skin, reduced irritation, and improved overall comfort through their expert guidance.

Call to Action

For professional eczema care through homeopathy, contact Spiritual Homeopathy at 9030176176.

Sambhal में अधिवक्ता से मारपीट व मोबाइल चोरी का सनसनीखेज मामला, पुलिस जांच में जुटी

संभल।सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय से एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और मोबाइल फोन चोरी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता हरिओम सिंह, निवासी मिलक सिसोटा (थाना हयातनगर), ने अपने ही मुंशी शिशपाल और जनसेवा केंद्र संचालक लवली पर धोखाधड़ी, जबरन उगाही और जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं।

अधिवक्ता के मुताबिक, वह किसी काम से शिशपाल की दुकान पर पहुंचे थे, जहां जनसेवा केंद्र चलाने वाला लवली भी मौजूद था। दोनों से पुराने परिचय के चलते अधिवक्ता ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों युवकों ने उनका मोबाइल गायब कर दिया और खाने-पीने के बहाने 500 रुपये की मांग की। विश्वास के चलते अधिवक्ता ने रुपये दे भी दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

 पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर चौधरी सराय स्थित एक होटल पर ले गए, तो आरोपियों 1500 रुपए देने का दबाव बनाया रुपए न देने पर आरोपियों ने होटल के बाहर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की आंख और नाक से खून बहने लगा। शोर सुनकर होटल कर्मचारी बाहर आए और बीच-बचाव कर किसी तरह अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। 

घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता ने तत्काल सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है।

झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

रामगढ़ जिले में दिशा की बैठक हुआ संपन्न, विकास योजनाओं का हुआ रिव्यू

रामगढ़ ज़िला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ज़िले में चल रहे विभिन्न विभागों की जनहितकारी और विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर समिति अध्यक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया और भविष्य में जनहित में विकास कार्यों को धरातल पर सुदृढ़ करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में मनरेगा, अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमें

ट स्कीम (आईसीडीएस ) समेत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के माननीय विधायकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैठक में ज़िले के विभिन्न विभागों के कार्यों के पैरामीटर की समीक्षा की गई, और यह पाया गया कि पेयजलापूर्ति, कोयला चोरी रोकने और सड़कों के निर्माण की प्रगति पर पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कोई प्रगति नहीं हुई है ।

 विभिन्न विभागों द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमजाल वाले थे, जो ज़मीनी हकीकत को सही तरीके से चित्रित नहीं कर रहे थे।

सांसद जायसवाल ने रामगढ़ ज़िला प्रशासन को गंभीर होने और जनहित में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली का एक चेतावनी भरा उदाहरण है, जहां अधिकारी निर्देश के बावजूद सिर्फ आंकड़ों के भ्रमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद मनीष जायसवाल ने ज़िले के विकास के लिए पेयजलापूर्ति संबंधित विभाग को अगली बैठक से पहले ज़िले की हरेक योजना का विशेष सर्वे कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, ग्रामीण खराब सड़कों पर तत्काल कार्य शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाने, रामगढ़ ज़िले में व्यापक स्तर पर चल रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने, ज़िले में एम्बुलेंस की सुविधा को सहज बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा दिए जाने, ज़िले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूरा किए जाने, पेंडिंग पड़े वृद्धा, विधवा, विकलांग और मईया योजना के पेंशनधारियों को तत्काल लाभ दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को तेज़ी से प्रगति करने, भुरकुंडा के सेंट्रल स्कूल को सुविधा संपन्न बनाने और हाइवे पर चुटूपालू घाटी तथा मांडू में स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। 

सांसद मनीष जायसवाल ने दोहराया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, ज़िला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ के उपायुक्त सह समिति के सचिव फैज़ अक अहमद मुमताज़, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण, तथा रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू और पतरातु प्रखंड के चयनित मुखिया सह समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सौजन्य से चौपारण में 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना था। प्रशिक्षण की शुरुआत में ही सभी प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई एवं कढ़ाई टूलकिट उपलब्ध कराए गए, जिन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट-पैंट आदि तैयार करने तथा उन पर कढ़ाई की उन्नत तकनीकें सिखाई गईं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव श्रीमती शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर श्रीमती नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक श्री सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर शशी गुप्ता, सहायक ट्रेनर अंजली देवी, डी.एस. हौजरी के संस्थापक एवं सफल उद्यमी ढालेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि सिलाई एवं कढ़ाई से जुड़ी पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण से एक नई दिशा मिली है। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर महिला उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई उत्पाद के वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विभिन्न मेलों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से चौपारण में सिलाई एवं कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षित महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

उपायुक्त ने की जिला अनुकंपा समिति की बैठक

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष आवेदकों के सभी आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य ज़रूरी दस्तावेजों की जानकरी ली। 

बैठक में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों के साथ -साथ अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र,आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय,चरित्र प्रमाण पत्र,शपथ पत्र,विभागीय निदेश एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी। जांच के उपरांत अहर्ता पूर्ण कर रहे आवेदनो को स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु समिति ने अनुशंसा की। 

अनुकंपा समिति में कुल 9 आवेदनों पर जांच पड़ताल करने के पश्चात 08 आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया। वहीं एक आवेदक के मामले में संबंधित विभाग को जांचोपरांत अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया। अनुशंसित 08 अभ्यर्थियों में वर्ग- 3 निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए मो इम्तियाज वारसी, मीमांसा गुप्ता, रोहित कुमार, ललिता कुमारी, सुमन कुमार, ईशांश रंजन, कृति प्रकाश और समूह ' घ' वर्ग-4 पद के लिए सौरभ कुमार का चयन किया गया है।

बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के अलावे उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, स्थापना पदाधिकारी श्रीमती मां देवप्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री मुरली यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे

डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

1 नवंबर 15 दिसंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा शुभारंभ: संजीव बेदिया

बड़कागांव। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने कहा झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम शुभारंभ किया जा रहा है। तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतागणों से अनुरोध है कि शिविर में जाकर के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का कार्य करें। ताकि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहे। बड़कागांव प्रखंड में 21 नवंबर को शुभारंभ किया जा रहा है सरकार ने निर्देश दिया है कि जिले की प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर अवश्य लग सके। शिविरों का विस्तृत शेड्यूल एवं कार्य योजना उपायुक्त द्वारा तैयार की गई है। सभी तिथि एवं स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्री को भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि वे भी शिविरों में भाग ले सकें। श्री बेदिया ने कहा

शिविरों की तिथि व स्थान की जानकारी पंचायत के प्रत्येक गाँव एवं टोले तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से कम-से-कम एक, दो दिन पहले पहुँचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।इन शिविरों में आम जनता को राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ निम्नलिखित योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जाएगा ।जो इस प्रकार है जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,लैम्प्स/पैक्स सदस्यता अभियान,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना,हरा राशन कार्ड,बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, एवं अबुआ आवास योजना का निष्पादन शिविर के द्वारा किया जाएगा।

एनटीपीसी व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों के रखे कई प्रस्ताव।

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी:केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में बुधवार को एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना एवं भु रैयत के बीच बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कमाते ने की।बैठक में कोल माइंस विस्तार को लेकर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से सीओ रामरतन वर्णावल व एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।रैयतों ने बारी बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा,पाण्डु गांव का रैयत मो शमीम ने कहा कि केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अधिकारी जो कहते है,उस पर खरा नही उतरते है,पाण्डु गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े वर्षो हो गया, पर अब तक नही बना है,इसके अलावे एनटीपीसी द्वारा अभी तक पुनर्वास के बारे में सोचा नही गया है।जब तक के एनटीपीसी पांडु व बालेदेवरी गांव के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नही सोचेगा तबतक हमलोग घर मेजरमेंट नही करायेगें,वहीं आगे मो आबादी ने कहा कि एनटीपीसी का बीजीआर कंपनी तक जाने का सड़क नही है।ग्रामीण सड़क से देशवारी लोचर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन कर रहा है,जिससे लोगो काफी डर बना रहता है।सड़क भी जर्जर है,मुखिया पुत्र शमशाद अंसारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे गांव में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी,जिसका वार्ता के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी लिखित दिए थे ,उनका विस्थापन का लाभ देंगे किंतु लगभग एक वर्ष होने चला,लेकिन पिडीत परिवार का लाभ नहीं मिल पाया है।इस विषय पर एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कहा की अभिलंब इस विषय पर कार्य करें।इस मौके पर बीजीआर कोल माइंस जीएम श्री निवास राव,व पाण्डु गांव के बड़ी संख्या में रैयत शामिल थे।

*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

Eczema Relief Made Easy with Homeopathy in Hyderabad – Natural & Long-Lasting Skin Care

Experience gentle and effective eczema healing with homeopathy in Hyderabad. Learn about symptoms, causes, holistic benefits, and how Spiritual Homeopathy supports long-term skin recovery through personalized care.

Eczema is a long-standing skin condition marked by dryness, itching, redness, and irritation. It affects both adults and children, often leading to discomfort, disturbed sleep, and reduced confidence. With rising pollution, climate variations, and stressful lifestyles, more people are choosing homeopathy in Hyderabad as a safe and natural way to manage eczema. Homeopathy works from within, aiming to bring balance to the body while supporting the skin’s natural healing process.

Symptoms and Causes of Eczema

Common symptoms include dry or rough patches, redness, itching, swelling, and occasional oozing. Many individuals experience intense itching at night, which disrupts rest and worsens skin irritation. Over time, untreated eczema can lead to thickened or cracked skin.

The causes vary widely—genetic tendencies, immune system sensitivity, emotional stress, allergens, harsh soaps, dust, and sudden weather shifts. These diverse triggers make homeopathy in Hyderabad especially effective because it provides individualized care based on each person’s unique health pattern.

How Homeopathy Helps in Eczema Management

Homeopathy aims to address the root cause of eczema rather than just soothing the surface. By understanding emotional health, stress levels, lifestyle habits, and environmental exposure, homeopathy in Hyderabad helps reduce flare-ups, calm itching, and restore moisture balance. It is a gentle, holistic, and non-toxic approach suitable for all age groups, ensuring long-term improvement without side effects.

Spiritual Homeopathy: A Reliable Choice for Eczema Treatment

Spiritual Homeopathy offers structured consultations, detailed case analysis, and customized treatment plans. Their approach reflects the true essence of homeopathy in Hyderabad, focusing on holistic well-being and sustainable healing. Many patients experience smoother skin, reduced irritation, and improved overall comfort through their expert guidance.

Call to Action

For professional eczema care through homeopathy, contact Spiritual Homeopathy at 9030176176.

Sambhal में अधिवक्ता से मारपीट व मोबाइल चोरी का सनसनीखेज मामला, पुलिस जांच में जुटी

संभल।सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय से एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और मोबाइल फोन चोरी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता हरिओम सिंह, निवासी मिलक सिसोटा (थाना हयातनगर), ने अपने ही मुंशी शिशपाल और जनसेवा केंद्र संचालक लवली पर धोखाधड़ी, जबरन उगाही और जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं।

अधिवक्ता के मुताबिक, वह किसी काम से शिशपाल की दुकान पर पहुंचे थे, जहां जनसेवा केंद्र चलाने वाला लवली भी मौजूद था। दोनों से पुराने परिचय के चलते अधिवक्ता ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दोनों युवकों ने उनका मोबाइल गायब कर दिया और खाने-पीने के बहाने 500 रुपये की मांग की। विश्वास के चलते अधिवक्ता ने रुपये दे भी दिए, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा।

 पीड़ित का कहना है कि दोनों आरोपी उन्हें बहला-फुसलाकर चौधरी सराय स्थित एक होटल पर ले गए, तो आरोपियों 1500 रुपए देने का दबाव बनाया रुपए न देने पर आरोपियों ने होटल के बाहर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता की आंख और नाक से खून बहने लगा। शोर सुनकर होटल कर्मचारी बाहर आए और बीच-बचाव कर किसी तरह अधिवक्ता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। 

घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता ने तत्काल सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की गुहार लगाई है।

झारखंड के मौसम ने ली नई करवट: शीतलहर थमने से 10 जिलों का पारा 10°C से ऊपर; 23 नवंबर से छा सकते हैं आंशिक बादल

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम ने 19 नवंबर से नई करवट ली है, जिससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप थम गया है और कनकनी कम हो गई है। मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी हवाओं के चलने से यह बदलाव आया है। दो दिन पहले तक राज्य के 10 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, जो अब 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान

22 नवंबर तक: सुबह के वक्त हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा।

23 नवंबर से 25 नवंबर तक: सुबह को कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है।

तापमान की स्थिति

पिछले 24 घंटों में तापमान में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है:

न्यूनतम तापमान: गुमला में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो दिन पहले यह 6.6 डिग्री सेल्सियस था। 19 नवंबर को शाम 5:30 बजे तक डाल्टनगंज में 11.3°C, रांची में 12.4°C, और जमशेदपुर में 13.6°C रिकॉर्ड हुआ।

अधिकतम तापमान: गोड्डा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

लापरवाही से बचने की सलाह

मौसम केंद्र ने राहत के बावजूद राज्यवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम को सूर्य ढलने के बाद ठंड का अहसास जारी रहेगा।

बीपी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का सेवन करें।

गर्म भोजन का सेवन, व्यायाम, योगा और विटामिन-सी से भरपूर फल/सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

रामगढ़ जिले में दिशा की बैठक हुआ संपन्न, विकास योजनाओं का हुआ रिव्यू

रामगढ़ ज़िला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ज़िले में चल रहे विभिन्न विभागों की जनहितकारी और विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर समिति अध्यक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया और भविष्य में जनहित में विकास कार्यों को धरातल पर सुदृढ़ करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में मनरेगा, अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमें

ट स्कीम (आईसीडीएस ) समेत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के माननीय विधायकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैठक में ज़िले के विभिन्न विभागों के कार्यों के पैरामीटर की समीक्षा की गई, और यह पाया गया कि पेयजलापूर्ति, कोयला चोरी रोकने और सड़कों के निर्माण की प्रगति पर पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कोई प्रगति नहीं हुई है ।

 विभिन्न विभागों द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमजाल वाले थे, जो ज़मीनी हकीकत को सही तरीके से चित्रित नहीं कर रहे थे।

सांसद जायसवाल ने रामगढ़ ज़िला प्रशासन को गंभीर होने और जनहित में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली का एक चेतावनी भरा उदाहरण है, जहां अधिकारी निर्देश के बावजूद सिर्फ आंकड़ों के भ्रमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद मनीष जायसवाल ने ज़िले के विकास के लिए पेयजलापूर्ति संबंधित विभाग को अगली बैठक से पहले ज़िले की हरेक योजना का विशेष सर्वे कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, ग्रामीण खराब सड़कों पर तत्काल कार्य शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाने, रामगढ़ ज़िले में व्यापक स्तर पर चल रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने, ज़िले में एम्बुलेंस की सुविधा को सहज बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा दिए जाने, ज़िले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूरा किए जाने, पेंडिंग पड़े वृद्धा, विधवा, विकलांग और मईया योजना के पेंशनधारियों को तत्काल लाभ दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को तेज़ी से प्रगति करने, भुरकुंडा के सेंट्रल स्कूल को सुविधा संपन्न बनाने और हाइवे पर चुटूपालू घाटी तथा मांडू में स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। 

सांसद मनीष जायसवाल ने दोहराया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, ज़िला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ के उपायुक्त सह समिति के सचिव फैज़ अक अहमद मुमताज़, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण, तथा रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू और पतरातु प्रखंड के चयनित मुखिया सह समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सौजन्य से चौपारण में 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना था। प्रशिक्षण की शुरुआत में ही सभी प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई एवं कढ़ाई टूलकिट उपलब्ध कराए गए, जिन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट-पैंट आदि तैयार करने तथा उन पर कढ़ाई की उन्नत तकनीकें सिखाई गईं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव श्रीमती शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर श्रीमती नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक श्री सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर शशी गुप्ता, सहायक ट्रेनर अंजली देवी, डी.एस. हौजरी के संस्थापक एवं सफल उद्यमी ढालेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि सिलाई एवं कढ़ाई से जुड़ी पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण से एक नई दिशा मिली है। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर महिला उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई उत्पाद के वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विभिन्न मेलों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से चौपारण में सिलाई एवं कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षित महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

उपायुक्त ने की जिला अनुकंपा समिति की बैठक

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष आवेदकों के सभी आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य ज़रूरी दस्तावेजों की जानकरी ली। 

बैठक में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों के साथ -साथ अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र,आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय,चरित्र प्रमाण पत्र,शपथ पत्र,विभागीय निदेश एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी। जांच के उपरांत अहर्ता पूर्ण कर रहे आवेदनो को स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु समिति ने अनुशंसा की। 

अनुकंपा समिति में कुल 9 आवेदनों पर जांच पड़ताल करने के पश्चात 08 आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया। वहीं एक आवेदक के मामले में संबंधित विभाग को जांचोपरांत अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया। अनुशंसित 08 अभ्यर्थियों में वर्ग- 3 निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए मो इम्तियाज वारसी, मीमांसा गुप्ता, रोहित कुमार, ललिता कुमारी, सुमन कुमार, ईशांश रंजन, कृति प्रकाश और समूह ' घ' वर्ग-4 पद के लिए सौरभ कुमार का चयन किया गया है।

बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के अलावे उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, स्थापना पदाधिकारी श्रीमती मां देवप्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री मुरली यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे

डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

1 नवंबर 15 दिसंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा शुभारंभ: संजीव बेदिया

बड़कागांव। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने कहा झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम शुभारंभ किया जा रहा है। तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतागणों से अनुरोध है कि शिविर में जाकर के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का कार्य करें। ताकि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहे। बड़कागांव प्रखंड में 21 नवंबर को शुभारंभ किया जा रहा है सरकार ने निर्देश दिया है कि जिले की प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर अवश्य लग सके। शिविरों का विस्तृत शेड्यूल एवं कार्य योजना उपायुक्त द्वारा तैयार की गई है। सभी तिथि एवं स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्री को भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि वे भी शिविरों में भाग ले सकें। श्री बेदिया ने कहा

शिविरों की तिथि व स्थान की जानकारी पंचायत के प्रत्येक गाँव एवं टोले तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से कम-से-कम एक, दो दिन पहले पहुँचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।इन शिविरों में आम जनता को राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ निम्नलिखित योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जाएगा ।जो इस प्रकार है जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,लैम्प्स/पैक्स सदस्यता अभियान,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना,हरा राशन कार्ड,बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, एवं अबुआ आवास योजना का निष्पादन शिविर के द्वारा किया जाएगा।

एनटीपीसी व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों के रखे कई प्रस्ताव।

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी:केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में बुधवार को एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना एवं भु रैयत के बीच बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कमाते ने की।बैठक में कोल माइंस विस्तार को लेकर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से सीओ रामरतन वर्णावल व एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।रैयतों ने बारी बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा,पाण्डु गांव का रैयत मो शमीम ने कहा कि केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अधिकारी जो कहते है,उस पर खरा नही उतरते है,पाण्डु गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े वर्षो हो गया, पर अब तक नही बना है,इसके अलावे एनटीपीसी द्वारा अभी तक पुनर्वास के बारे में सोचा नही गया है।जब तक के एनटीपीसी पांडु व बालेदेवरी गांव के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नही सोचेगा तबतक हमलोग घर मेजरमेंट नही करायेगें,वहीं आगे मो आबादी ने कहा कि एनटीपीसी का बीजीआर कंपनी तक जाने का सड़क नही है।ग्रामीण सड़क से देशवारी लोचर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन कर रहा है,जिससे लोगो काफी डर बना रहता है।सड़क भी जर्जर है,मुखिया पुत्र शमशाद अंसारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे गांव में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी,जिसका वार्ता के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी लिखित दिए थे ,उनका विस्थापन का लाभ देंगे किंतु लगभग एक वर्ष होने चला,लेकिन पिडीत परिवार का लाभ नहीं मिल पाया है।इस विषय पर एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कहा की अभिलंब इस विषय पर कार्य करें।इस मौके पर बीजीआर कोल माइंस जीएम श्री निवास राव,व पाण्डु गांव के बड़ी संख्या में रैयत शामिल थे।

*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........