कड़ाके की ठंड में हजारीबाग यूथ विंग की मानवीय पहल, देर रात 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जब अधिकांश लोग रजाई और हीटर की गर्माहट में विश्राम कर रहे थे, उसी समय हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों एवं रिक्शा चालकों की सेवा में समर्पित नजर आई। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं पुराना समाहरणालय परिसर में मौजूद करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। रात्रि के सन्नाटे में जैसे ही सेवा वाहन की हॉर्न की आवाज नींद में सो रहे जरूरतमंदों तक पहुँची, मानो उन्हें यह एहसास हुआ कि कोई उनका सहारा बनकर आया है। कंबल पाकर उनके चेहरों पर दिखाई दी राहत और मुस्कान ने सेवा की सार्थकता को स्पष्ट कर दिया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को अपना दायित्व मानकर कार्य कर रही है। देर रात सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक कर्तव्य समझते हुए निभाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।
वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता और अपनापन पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल देना केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि उसे सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना है। यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी 2026 तक पूरी निष्ठा और निरंतरता के साथ जारी रहेगा। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक लगभग 600 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। सेवा के इस क्रम में कई वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने भावुक होकर संस्था के सदस्यों को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। यह सेवा कार्यक्रम संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर आयोजित किया गया था। रात्रि सेवा में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज प्रमोद खण्डेलवाल एवं विनय पांडे उपस्थित रहें।

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जब अधिकांश लोग रजाई और हीटर की गर्माहट में विश्राम कर रहे थे, उसी समय हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों एवं रिक्शा चालकों की सेवा में समर्पित नजर आई। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं पुराना समाहरणालय परिसर में मौजूद करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। रात्रि के सन्नाटे में जैसे ही सेवा वाहन की हॉर्न की आवाज नींद में सो रहे जरूरतमंदों तक पहुँची, मानो उन्हें यह एहसास हुआ कि कोई उनका सहारा बनकर आया है। कंबल पाकर उनके चेहरों पर दिखाई दी राहत और मुस्कान ने सेवा की सार्थकता को स्पष्ट कर दिया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को अपना दायित्व मानकर कार्य कर रही है। देर रात सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक कर्तव्य समझते हुए निभाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।










Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.
हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।



54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k