झारखंड पुलिस के 6 अधिकारियों के कंधों पर सजे IPS के सितारे: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बैच पहनाकर किया सम्मानित

रांची | 31 दिसंबर 2025: वर्ष के अंतिम दिन मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक में प्रोन्नति मिलने पर सम्मानित किया। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को आईपीएस की बैच पहनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले नव-प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं:

श्री राम समद

श्री रोशन गुड़िया

श्री अविनाश कुमार

श्री राजेश कुमार

श्री मजरूल होदा

श्री दीपक कुमार

वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक (DGP) श्रीमती तदाशा मिश्रा भी उपस्थित रहीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों को बैच पहनाकर उनकी हौसलाअफजाई की।

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आईपीएस रैंक में प्रोन्नति उनकी मेहनत और सेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे और राज्य की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कड़ाके की ठंड में हजारीबाग यूथ विंग की मानवीय पहल, देर रात 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जब अधिकांश लोग रजाई और हीटर की गर्माहट में विश्राम कर रहे थे, उसी समय हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों एवं रिक्शा चालकों की सेवा में समर्पित नजर आई। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं पुराना समाहरणालय परिसर में मौजूद करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। रात्रि के सन्नाटे में जैसे ही सेवा वाहन की हॉर्न की आवाज नींद में सो रहे जरूरतमंदों तक पहुँची, मानो उन्हें यह एहसास हुआ कि कोई उनका सहारा बनकर आया है। कंबल पाकर उनके चेहरों पर दिखाई दी राहत और मुस्कान ने सेवा की सार्थकता को स्पष्ट कर दिया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को अपना दायित्व मानकर कार्य कर रही है। देर रात सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक कर्तव्य समझते हुए निभाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।

वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता और अपनापन पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल देना केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि उसे सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना है। यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी 2026 तक पूरी निष्ठा और निरंतरता के साथ जारी रहेगा। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक लगभग 600 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। सेवा के इस क्रम में कई वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने भावुक होकर संस्था के सदस्यों को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। यह सेवा कार्यक्रम संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर आयोजित किया गया था। रात्रि सेवा में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज प्रमोद खण्डेलवाल एवं विनय पांडे उपस्थित रहें।

माघ मेला 2026: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशो पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर आज दिनांक 30.12.20 25 को प्रातः11:00 बजे सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणो की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिको को अग्नि सुरक्षा उपकरणो के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Natural Head Lice Treatment

Searching for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for head lice treatment? Understand symptoms, causes, and gentle homeopathic care options.

Head lice infestation is a common scalp condition seen in both children and adults. While it does not pose a serious health risk, head lice can cause continuous itching, scalp irritation, sleep disturbance, and emotional stress. Due to repeated infestations and concerns about chemical products, many families choose a reliable homeopathy clinic in Hyderabad for safe and natural head lice management.

Head lice are small parasites that live on the scalp and feed on blood. They spread easily through close personal contact or by sharing items such as combs, pillows, caps, towels, and hair accessories. Poor hygiene is not a cause of head lice, and anyone can be affected. When treatment addresses only the surface problem, reinfestation often occurs.

Symptoms of Head Lice

The most noticeable symptom is persistent itching of the scalp, especially behind the ears and near the neck. Other symptoms include a crawling sensation, scalp redness, small sores caused by scratching, disturbed sleep, and visible lice or nits attached to hair strands. Early consultation at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can reduce discomfort and prevent complications.

Causes of Head Lice

Head lice spread mainly through direct head-to-head contact, particularly among school-going children. Crowded environments, close family contact, and sharing personal items increase the risk. People with sensitive scalps or reduced resistance may experience frequent recurrence, making holistic care essential.

Homeopathy Treatment for Head Lice (Without Medicines)

Homeopathy focuses on treating the individual rather than only eliminating lice. At a specialized homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is personalized after understanding the patient’s age, scalp condition, recurrence pattern, and overall health. Homeopathy supports natural immunity, reduces itching and irritation, improves scalp health, and helps prevent recurrence. It is gentle, non-toxic, and suitable for both children and adults.

Why Choose a Homeopathy Clinic in Hyderabad?

Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures personalized attention, chemical-free care, long-term relief, and improved scalp balance. Homeopathy works holistically and supports overall well-being.

Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is known for its holistic and patient-centered approach. The clinic focuses on identifying root causes and providing gentle, individualized care for head lice and other conditions. With experienced practitioners and compassionate care, Spiritual Homeopathy has earned a strong reputation as a dependable homeopathy clinic in Hyderabad.

Call to Action

For safe, natural, and effective head lice care, consult a trusted homeopathy clinic in Hyderabad today.

हौसलों की उड़ान: ट्रिपल आईटी (IIIT) रांची की सबसे कम उम्र की आदिवासी पीएचडी स्कॉलर सविता कच्छप को सीएम ने किया सम्मानित

रांची | 30 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी (IIIT), रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सुश्री सविता कच्छप से मुलाकात की। सविता ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (Ph.D.) के लिए चयनित होकर आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र की शोधार्थी होने का गौरव हासिल किया है।

2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की

मुख्यमंत्री ने सविता की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनकी उच्च शिक्षा एवं शोध कार्यों में सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का चेक उनके परिजनों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सविता के शोध कार्यों में भविष्य में भी हरसंभव मदद करेगी।

सविता की उपलब्धियां: तकनीकी क्षेत्र में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर

मुलाकात के दौरान सविता ने मुख्यमंत्री को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया:

सबसे कम उम्र की शोधार्थी: 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) हेतु चयन।

तकनीकी गौरव: वे तकनीकी क्षेत्र में पहली 'ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर' भी हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान: उन्होंने प्रतिष्ठित IEEE में अंतरराष्ट्रीय 'नॉवेल्टी रिसर्च वर्क' भी प्रेजेंट किया है।

साधारण पृष्ठभूमि, असाधारण लक्ष्य

रांची के डूंगरी टोली (अरगोड़ा) की रहने वाली सविता वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य बड़ा हो, तो सफलता कदम चूमती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "सविता जैसे युवा राज्य की असली शक्ति हैं। जनजातीय समुदाय की बेटियों का तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना झारखंड के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।"

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

बंकरों में छिपने को हुए थे मजबूर' ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा कबूलनामा

#pakarmyhidinbunkersduringoperationsindoorasifalizardari_confession

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया थाय़ इसमें पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों पर स्ट्राइक की गई थी। अब महीनों बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद कबूल किया है कि उस रात भारतीय प्रहार के खौफ से उन्हें और पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व को बंकरों में छिपना पड़ा था।

अपनी हरकतों के कारण पाकिस्तान आए दिन वैश्विक मंच पर शर्मसार होता है। एक बार फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बयान से दुनियाभर में पाकिस्तान की भद पिटी है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना बंकर में छिपी हुई थी।

पाकिस्तानी सेना बंकरों में छिपी थी- जरदारी

एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जरदारी ने यह स्वीकार किया कि तनाव के हालात में पाकिस्तान की सेना बंकरों में छिपी हुई थी और उन्हें खुद भी बंकर में रहने की सलाह दी गई थी। राष्ट्रपति जरदारी के ताजा बयान ने पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है जिसमें वे भारतीय स्ट्राइक से इनकार करते थे।

पहलगाम आतंकी हमले का दिया था जवाब

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने वहां उपस्थित सभी पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इस दौरान 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे।

Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को दबोचा

हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।

रांची जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि: एक ही दिन में सैकड़ों जन-समस्याओं का 'ऑन द स्पॉट' समाधान

रांची: जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सभी अंचलों में 'जनता दरबार' का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के दिशा-निर्देशों के तहत आज आयोजित जनता दरबार में सैकड़ों आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

प्रमुख उपलब्धियां और अंचलवार रिपोर्ट:

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन और प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

नामकुम अंचल: सर्वाधिक 181 मामलों का निष्पादन।

नगड़ी अंचल: 137 आवेदनों का समाधान।

चान्हो अंचल: कुल 131 आवेदनों का निष्पादन, जिनमें 110 जाति प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत किए गए।

अनगड़ा अंचल: 122 आवेदनों का निपटारा (जाति, आय, आवासीय व दाखिल-खारिज)।

मुआवजा वितरण: सिल्ली और सोनाहातू अंचल में सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और वज्रपात जैसी आपदाओं के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि (₹4 लाख तक) प्रदान की गई।

अन्य अंचल: राहे (75), सिल्ली (85), अरगोड़ा (50) और मांडर (32) अंचलों में भी पेंशन और राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन हुआ।

जनता दरबार का उद्देश्य:

अंचलाधिकारियों के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य सरकारी सेवाओं को पारदर्शी बनाना और नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय नहीं आना पड़ता।

झारखंड पुलिस के 6 अधिकारियों के कंधों पर सजे IPS के सितारे: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बैच पहनाकर किया सम्मानित

रांची | 31 दिसंबर 2025: वर्ष के अंतिम दिन मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक में प्रोन्नति मिलने पर सम्मानित किया। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों को आईपीएस की बैच पहनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले नव-प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं:

श्री राम समद

श्री रोशन गुड़िया

श्री अविनाश कुमार

श्री राजेश कुमार

श्री मजरूल होदा

श्री दीपक कुमार

वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक (DGP) श्रीमती तदाशा मिश्रा भी उपस्थित रहीं। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नवनियुक्त आईपीएस अधिकारियों को बैच पहनाकर उनकी हौसलाअफजाई की।

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आईपीएस रैंक में प्रोन्नति उनकी मेहनत और सेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे और राज्य की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कड़ाके की ठंड में हजारीबाग यूथ विंग की मानवीय पहल, देर रात 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

हजारीबाग - कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जब अधिकांश लोग रजाई और हीटर की गर्माहट में विश्राम कर रहे थे, उसी समय हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों एवं रिक्शा चालकों की सेवा में समर्पित नजर आई। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के साथ पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड एवं पुराना समाहरणालय परिसर में मौजूद करीब 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। रात्रि के सन्नाटे में जैसे ही सेवा वाहन की हॉर्न की आवाज नींद में सो रहे जरूरतमंदों तक पहुँची, मानो उन्हें यह एहसास हुआ कि कोई उनका सहारा बनकर आया है। कंबल पाकर उनके चेहरों पर दिखाई दी राहत और मुस्कान ने सेवा की सार्थकता को स्पष्ट कर दिया। संस्था के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा को अपना दायित्व मानकर कार्य कर रही है। देर रात सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक कर्तव्य समझते हुए निभाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।

वहीं अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता और अपनापन पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी जरूरतमंद को कंबल देना केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि उसे सुरक्षित और सम्मानित महसूस कराना है। यह शीतकालीन राहत अभियान फरवरी 2026 तक पूरी निष्ठा और निरंतरता के साथ जारी रहेगा। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत अब तक लगभग 600 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। सेवा के इस क्रम में कई वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने भावुक होकर संस्था के सदस्यों को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया। यह सेवा कार्यक्रम संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष करण जायसवाल के निर्देश पर आयोजित किया गया था। रात्रि सेवा में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, रोहित बजाज प्रमोद खण्डेलवाल एवं विनय पांडे उपस्थित रहें।

माघ मेला 2026: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशो पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर आज दिनांक 30.12.20 25 को प्रातः11:00 बजे सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणो की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिको को अग्नि सुरक्षा उपकरणो के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for Natural Head Lice Treatment

Searching for a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for head lice treatment? Understand symptoms, causes, and gentle homeopathic care options.

Head lice infestation is a common scalp condition seen in both children and adults. While it does not pose a serious health risk, head lice can cause continuous itching, scalp irritation, sleep disturbance, and emotional stress. Due to repeated infestations and concerns about chemical products, many families choose a reliable homeopathy clinic in Hyderabad for safe and natural head lice management.

Head lice are small parasites that live on the scalp and feed on blood. They spread easily through close personal contact or by sharing items such as combs, pillows, caps, towels, and hair accessories. Poor hygiene is not a cause of head lice, and anyone can be affected. When treatment addresses only the surface problem, reinfestation often occurs.

Symptoms of Head Lice

The most noticeable symptom is persistent itching of the scalp, especially behind the ears and near the neck. Other symptoms include a crawling sensation, scalp redness, small sores caused by scratching, disturbed sleep, and visible lice or nits attached to hair strands. Early consultation at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can reduce discomfort and prevent complications.

Causes of Head Lice

Head lice spread mainly through direct head-to-head contact, particularly among school-going children. Crowded environments, close family contact, and sharing personal items increase the risk. People with sensitive scalps or reduced resistance may experience frequent recurrence, making holistic care essential.

Homeopathy Treatment for Head Lice (Without Medicines)

Homeopathy focuses on treating the individual rather than only eliminating lice. At a specialized homeopathy clinic in Hyderabad, treatment is personalized after understanding the patient’s age, scalp condition, recurrence pattern, and overall health. Homeopathy supports natural immunity, reduces itching and irritation, improves scalp health, and helps prevent recurrence. It is gentle, non-toxic, and suitable for both children and adults.

Why Choose a Homeopathy Clinic in Hyderabad?

Choosing a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures personalized attention, chemical-free care, long-term relief, and improved scalp balance. Homeopathy works holistically and supports overall well-being.

Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is known for its holistic and patient-centered approach. The clinic focuses on identifying root causes and providing gentle, individualized care for head lice and other conditions. With experienced practitioners and compassionate care, Spiritual Homeopathy has earned a strong reputation as a dependable homeopathy clinic in Hyderabad.

Call to Action

For safe, natural, and effective head lice care, consult a trusted homeopathy clinic in Hyderabad today.

हौसलों की उड़ान: ट्रिपल आईटी (IIIT) रांची की सबसे कम उम्र की आदिवासी पीएचडी स्कॉलर सविता कच्छप को सीएम ने किया सम्मानित

रांची | 30 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी (IIIT), रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सुश्री सविता कच्छप से मुलाकात की। सविता ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (Ph.D.) के लिए चयनित होकर आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र की शोधार्थी होने का गौरव हासिल किया है।

2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की

मुख्यमंत्री ने सविता की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनकी उच्च शिक्षा एवं शोध कार्यों में सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का चेक उनके परिजनों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सविता के शोध कार्यों में भविष्य में भी हरसंभव मदद करेगी।

सविता की उपलब्धियां: तकनीकी क्षेत्र में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर

मुलाकात के दौरान सविता ने मुख्यमंत्री को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया:

सबसे कम उम्र की शोधार्थी: 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) हेतु चयन।

तकनीकी गौरव: वे तकनीकी क्षेत्र में पहली 'ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर' भी हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान: उन्होंने प्रतिष्ठित IEEE में अंतरराष्ट्रीय 'नॉवेल्टी रिसर्च वर्क' भी प्रेजेंट किया है।

साधारण पृष्ठभूमि, असाधारण लक्ष्य

रांची के डूंगरी टोली (अरगोड़ा) की रहने वाली सविता वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य बड़ा हो, तो सफलता कदम चूमती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "सविता जैसे युवा राज्य की असली शक्ति हैं। जनजातीय समुदाय की बेटियों का तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना झारखंड के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।"

मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल रविवार को माघ मेला 2026 की सन्निकटता के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरो का नगर आयुक्त सीलम साई तेजा उप मेलाधिकारी माघ मेला तथा सम्बंधित विभागो के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता के साथ भ्रमण किया गया।मंडलायुक्त ने भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में तैयार कराये जा रहे विभिन्न घाटो को देखा गया और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं⁄व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए समस्त घाटों एवं आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं को मेला प्रारम्भ होने के पूर्व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टर मजिस्टे्ट एवं विभागीय अभियन्ताओ को निर्देशित किया गया कि अपने–अपने क्षेत्रो में निरन्तर भ्रमण करते हुए कार्याे की जानकारी लेते रहें।

बंकरों में छिपने को हुए थे मजबूर' ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा कबूलनामा

#pakarmyhidinbunkersduringoperationsindoorasifalizardari_confession

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया थाय़ इसमें पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों पर स्ट्राइक की गई थी। अब महीनों बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद कबूल किया है कि उस रात भारतीय प्रहार के खौफ से उन्हें और पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व को बंकरों में छिपना पड़ा था।

अपनी हरकतों के कारण पाकिस्तान आए दिन वैश्विक मंच पर शर्मसार होता है। एक बार फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बयान से दुनियाभर में पाकिस्तान की भद पिटी है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना बंकर में छिपी हुई थी।

पाकिस्तानी सेना बंकरों में छिपी थी- जरदारी

एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जरदारी ने यह स्वीकार किया कि तनाव के हालात में पाकिस्तान की सेना बंकरों में छिपी हुई थी और उन्हें खुद भी बंकर में रहने की सलाह दी गई थी। राष्ट्रपति जरदारी के ताजा बयान ने पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है जिसमें वे भारतीय स्ट्राइक से इनकार करते थे।

पहलगाम आतंकी हमले का दिया था जवाब

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने वहां उपस्थित सभी पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इस दौरान 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे।

Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को दबोचा

हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।

रांची जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि: एक ही दिन में सैकड़ों जन-समस्याओं का 'ऑन द स्पॉट' समाधान

रांची: जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सभी अंचलों में 'जनता दरबार' का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के दिशा-निर्देशों के तहत आज आयोजित जनता दरबार में सैकड़ों आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

प्रमुख उपलब्धियां और अंचलवार रिपोर्ट:

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन और प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

नामकुम अंचल: सर्वाधिक 181 मामलों का निष्पादन।

नगड़ी अंचल: 137 आवेदनों का समाधान।

चान्हो अंचल: कुल 131 आवेदनों का निष्पादन, जिनमें 110 जाति प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत किए गए।

अनगड़ा अंचल: 122 आवेदनों का निपटारा (जाति, आय, आवासीय व दाखिल-खारिज)।

मुआवजा वितरण: सिल्ली और सोनाहातू अंचल में सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और वज्रपात जैसी आपदाओं के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि (₹4 लाख तक) प्रदान की गई।

अन्य अंचल: राहे (75), सिल्ली (85), अरगोड़ा (50) और मांडर (32) अंचलों में भी पेंशन और राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन हुआ।

जनता दरबार का उद्देश्य:

अंचलाधिकारियों के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य सरकारी सेवाओं को पारदर्शी बनाना और नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय नहीं आना पड़ता।