सरदार पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में पदयात्रा को हर्षवर्धन वाजपेई ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रयागराज के शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13 नवंबर 2025 को 01:30 बजे दोपहर से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल तथा विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने पदयात्रा की शोभा बढ़ाई।पार्षद अनिल गुप्ता एवं प्रीति ने विधायक उत्तरी का स्वागत किया।पदयात्रा लक्ष्मी टॉकीज कटरा से शुरू होकर तिरंगा चौराहा आलोपी बाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग में जनसभा के साथ समापन किया गया।इस पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक जागृति पाण्डेय मेरा युवा भारत रही।साथ ही मेरा युवा भारत की टीम सदस्य विश्वास श्रीवास्तव स्वयं सेवक निर्मल कांत अमरेश दुबे तथा राम अवध कुशवाहा ने मुख्य सहयोग किया।भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्रो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओ ने शुभारम्भ स्थल पर यात्रा में प्रतिभाग किया।समापन स्थल पर राधारमण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।यह पदयात्रा एकता राष्ट्रीय चेतना सामाजिक सद्भाव और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम का मुख्य संदेश देश की एकता को मजबूत करना और युवाओ को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओ छात्र- छात्राओ शिक्षको व्यापारियो तथा समाज सेवियो ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियो ने माई भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया।

झारखंड का स्थापना दिवस: 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा

इस वर्ष 15 नवम्बर को राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 'रजत जयंती' वर्ष को भव्य और यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इस के मध्य नजर आज सूचना भवन सभागार में एग्जीबिशन और इमर्सिव ज़ोन के नोडल पदाधिकारी सह कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आज एक विशेष समन्वय बैठक आयोजित की गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय महोत्सव के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

राज्य स्थापना दिवस 2025: दो दिवसीय महोत्सव

राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 15 और 16 नवम्बर को दो दिवसीय विशेष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में झारखंड के सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आगंतुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन जी कि जीवनी पर आधारित विशेष प्रदर्शनी होगी, जो झारखंड के इतिहास और संघर्ष को जीवंत करेगी। इसके साथ ही, एक इमर्सिव ज़ोन भी बनाया जाएगा, जहां विभिन्न विषयों पर फिल्में और जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी आम जनों के लिए रखी गई है जिसका लाभ महोत्सव परिसर में घूमते हुए लिया जा सकेंगे। यह महोत्सव आम जनों को झारखंड के अतीत का दर्शन कराएगा और साथ ही भविष्य की आशाओं और कल्पनाओं से जोड़ेगा।

बैठक में उपस्थित रहे पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री राजीव कुमार, सहायक निदेशक ईशा खंडेलवाल , डॉ.असीम कुमार और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक सम्पन्न।

इलेक्ट्रिानिक बसो के चार्जिंग प्वाईट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास भूमि चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश।

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अतिरिक्त बसो का संचालन समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।बैठक में आर0एम0 रोडवेज के द्वारा इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिग प्वाइंट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास दो स्थानो एवं बस डिपो के लिए1 स्थान पर भूमि चिन्हीकरण किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।उन्होने लाभदायक एवं अधिक यात्रियो की उपलब्धता वाले मार्गो पर सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन की सुगमता एवं सुविधा हेतु अतिरिक्त बसो की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश आर0एम0 रोडवेज को दिए है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन हजारीबाग में उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन (Cyclothon) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा व जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गुब्बारा उड़ा कर एवं शपथ ग्रहण कर किया गया। यह साइक्लोथॉन कैनरी हिल से प्रारंभ होकर झील एम्फीथिएटर तक संपन्न हुई। प्रातः 7:00 बजे से आरंभ हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों में विशेषकर युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।

जिला प्रशासन, हजारीबाग द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जनभागीदारी के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस की भावना को सशक्त करना रहा। साइक्लोथॉन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के सफल संचालन में सभी विभागों का सक्रिय सहयोग रहा।

झील एम्फीथिएटर पहुंचने पर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा झारखंड स्थापना दिवस की गौरवमयी यात्रा को याद करते हुए सबने राज्य के विकास और समृद्धि का संकल्प लिया। उपायुक्त ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रक्तदान कर 'जीवनदान महाअभियान' का किया शुभारंभ; 12 से 28 नवंबर तक 'रक्तदान शिविर महाअभियान' चलेगा

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का विधिवत शुभारंभ किया। यह अभियान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान को महादान बताते हुए राज्यवासियों से अपील की:

"आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है... राज्यवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।"

राज्य बनेगा 'जीवनदान का केंद्र'

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने को तैयार है, और इस अभियान के जरिए पूरा राज्य जीवनदान का केंद्र बनेगा।

उद्देश्य: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्त की कमी को पूरा करना और हर जरूरतमंद तक सुरक्षित रक्त पहुंचाना है।

संकल्प: मुख्यमंत्री ने कहा, "अस्पताल में रक्त की कमी से किसी की जिंदगी की सांसे थमे नहीं, इसे सुनिश्चित करना हम सभी का परम उत्तरदायित्व है। ऐसे में हम सभी मिलकर झारखंड को जीवनदायिनी राज्य बनाने का संकल्प लें।"

इस महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री श्री इरफान अंसारी, मंत्री श्री हफीजुल हसन, मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद महतो, मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिलेभर में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के रजत पर्व के अवसर पर आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद के निदेशानुसार हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामों में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे संकल्प सभा से हुई, जिसमें ग्रामीणों एवं आवास योजना के लाभुकों ने यह संकल्प लिया कि उन्हें आवास निर्माण हेतु प्राप्त सहायता राशि का उपयोग समय-सीमा के भीतर एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पक्का घर निर्माण में करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, PM-JANMAN आवास योजना एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उनका गृहप्रवेश पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया। लाभुकों को सांकेतिक चाभी एवं पूजा सामग्री भी प्रदान की गई।

हजारीबाग जिले में आज के आयोजन के तहत कुल 1030 ग्रामों में संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें 8429 लाभुक परिवारों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 3949 परिवारों का गृहप्रवेश कराया गया। पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारी, श्री शिव संकल्प, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन की सराहना की।

झारखंड सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग का यह संकल्प है — “सबका पक्का घर हो अपना”

बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रंगवा स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़। बुधवार को ग्राम रंगवा बाबा जयगुरुदेव आश्रम में एक सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग कर शाकाहारी रहने का लिया संकल्प।

जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित अनुयायियों को शाकाहारी, सदाचारी रहने का संदेश दिया, उन्होंने सभी को मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए संत महात्माओं की शरण में जाने कि अपील की और कहा कि नशा मानव समाज के लिए अभिशाप है और वर्तमान समय मे बढ़ती हिंसा और अपराधों के लिए जिम्मेदार है उन्होंने उपस्थित सभी अनुयायियों से मांस मदिरा से दूर रहने की अपील की और कहा कि आप सभी प्रतिदिन गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए भगवत भजन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करें, उन्होंने कहा कि देव दुर्लभ मानव जीवन परमात्मा का एक अनमोल उपहार है जो आपको प्रभु की कृपा से मिला है उन्होंने कहा कि मानव शरीर किराए का मकान है इसे कब छोड़ना पड़ेगा यह केवल प्रभु ही जानते हैं उन्होंने कहा की मृत्यु के बाद सारी शान शौकत मान मर्यादा यहीं रह जाएगी, इसलिए आप सभी लोग सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें और मांस मदिरा से दूर रहें। इस मौके पर खंड अध्यक्ष अमर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सहित भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी उपस्थित थे।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, बॉबी देओल सुबह-सुबह घर लेकर लौटे, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

#dharmendrahealthupdatesdischargedfrom_hospital

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्टार्ज करा लिया गया है। हालात स्थिर देखते हुए उन्हें सुबह-सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। धर्मेंद्र बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए। उन्हें एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर बॉबी देओल घर ले गए। हालांकि, अभी उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। बता दें कि 89 साल की उम्र में उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

घर पर ही होगा इलाज

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच खुशी का माहौल है। हर किसी ने राहत की सांस ली है। वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए डॉ. प्रतित समदानी ने 'पीटीआई' को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।

सनी देओल की टीम ने की अफवाहों से बचने की अपील

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, धर्मेंद्र अब अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और घर पर अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। टीम ने आगे लिखा, हम सभी के प्रेम, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। धर्मेंद्र जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ करते रहें। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

1 नवंबर से अस्पताल में थे भर्ती

धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र को आज सुबह एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे।

45– घाटशिला विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न अपराह्न 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत रहा 73.88%– के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।*

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि 45 घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया है। उप चुनाव में 300 मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान सम्पन्न हो चुका है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना का संज्ञान प्राप्त नहीं हुआ है। श्री के रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन से 45 घाटशिला उपचुनाव के समाप्ति के उपरान्त मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमसीसी एवं अन्य वायलेशन के लिए दो एफआईआर आज फाइल हुए है। जिसमें एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीक्रेसी ऑफ वोट का वायलेशन करने को लेकर एवं दूसरा कुछ पैसे के साथ में मतदान के दिन में घूमने को लेकर मामला सामने आया है। इसे दो अलग-अलग केस के रूप में एफआईआर फाइल किया गया है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि पूर्व में एमसीसी के दो केस फाइल हुए थे। अभी तक घाटशिला उपचुनाव में एमसीसी के कुल चार केस फाइल हुए।पहले दो केस में एक लाइसेंस आर्म्स के साथ में इलेक्शन पीरियड में घूमना एवं दूसरा एआई का यूज़ करते हुए कुछ आपत्तिजनक संदेश जारी की गई थी।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि केवल तीन पोलिंग स्टेशन को छोड़कर आज सभी पोलिंग पार्टी शाम को वापस आ जाएंगे। ये 3 मतदान केंद्रों का लोकेशन इंटीरियर इलाके में होने के कारण ये पोलिंग पार्टी कल सुबह वापस आएंगे। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व में ही अनुमति ले ली गई थी साथ ही इनके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस हेतु सभी प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी गई गई है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा कि अभी अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 73.88% है। क्लोजअप पोल, एंड ऑफ पोल का एवं स्क्रूटनी के बाद डेटा अद्यतन होगी, 14 नवंबर को मतगणना की निर्धारित है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


गोण्डा। आज 11.11.2025 को “यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी दयानाथ चौहान, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड काशीराम एवं दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

सरदार पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में पदयात्रा को हर्षवर्धन वाजपेई ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रयागराज के शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13 नवंबर 2025 को 01:30 बजे दोपहर से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल तथा विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने पदयात्रा की शोभा बढ़ाई।पार्षद अनिल गुप्ता एवं प्रीति ने विधायक उत्तरी का स्वागत किया।पदयात्रा लक्ष्मी टॉकीज कटरा से शुरू होकर तिरंगा चौराहा आलोपी बाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग में जनसभा के साथ समापन किया गया।इस पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक जागृति पाण्डेय मेरा युवा भारत रही।साथ ही मेरा युवा भारत की टीम सदस्य विश्वास श्रीवास्तव स्वयं सेवक निर्मल कांत अमरेश दुबे तथा राम अवध कुशवाहा ने मुख्य सहयोग किया।भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्रो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओ ने शुभारम्भ स्थल पर यात्रा में प्रतिभाग किया।समापन स्थल पर राधारमण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।यह पदयात्रा एकता राष्ट्रीय चेतना सामाजिक सद्भाव और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम का मुख्य संदेश देश की एकता को मजबूत करना और युवाओ को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओ छात्र- छात्राओ शिक्षको व्यापारियो तथा समाज सेवियो ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियो ने माई भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया।

झारखंड का स्थापना दिवस: 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा

इस वर्ष 15 नवम्बर को राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 'रजत जयंती' वर्ष को भव्य और यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इस के मध्य नजर आज सूचना भवन सभागार में एग्जीबिशन और इमर्सिव ज़ोन के नोडल पदाधिकारी सह कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आज एक विशेष समन्वय बैठक आयोजित की गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय महोत्सव के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

राज्य स्थापना दिवस 2025: दो दिवसीय महोत्सव

राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 15 और 16 नवम्बर को दो दिवसीय विशेष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में झारखंड के सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आगंतुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन जी कि जीवनी पर आधारित विशेष प्रदर्शनी होगी, जो झारखंड के इतिहास और संघर्ष को जीवंत करेगी। इसके साथ ही, एक इमर्सिव ज़ोन भी बनाया जाएगा, जहां विभिन्न विषयों पर फिल्में और जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।

इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी आम जनों के लिए रखी गई है जिसका लाभ महोत्सव परिसर में घूमते हुए लिया जा सकेंगे। यह महोत्सव आम जनों को झारखंड के अतीत का दर्शन कराएगा और साथ ही भविष्य की आशाओं और कल्पनाओं से जोड़ेगा।

बैठक में उपस्थित रहे पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री राजीव कुमार, सहायक निदेशक ईशा खंडेलवाल , डॉ.असीम कुमार और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक सम्पन्न।

इलेक्ट्रिानिक बसो के चार्जिंग प्वाईट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास भूमि चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश।

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अतिरिक्त बसो का संचालन समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।बैठक में आर0एम0 रोडवेज के द्वारा इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिग प्वाइंट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास दो स्थानो एवं बस डिपो के लिए1 स्थान पर भूमि चिन्हीकरण किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।उन्होने लाभदायक एवं अधिक यात्रियो की उपलब्धता वाले मार्गो पर सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन की सुगमता एवं सुविधा हेतु अतिरिक्त बसो की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश आर0एम0 रोडवेज को दिए है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन हजारीबाग में उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन (Cyclothon) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री आनंद शर्मा व जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गुब्बारा उड़ा कर एवं शपथ ग्रहण कर किया गया। यह साइक्लोथॉन कैनरी हिल से प्रारंभ होकर झील एम्फीथिएटर तक संपन्न हुई। प्रातः 7:00 बजे से आरंभ हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों में विशेषकर युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।

जिला प्रशासन, हजारीबाग द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जनभागीदारी के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस की भावना को सशक्त करना रहा। साइक्लोथॉन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के सफल संचालन में सभी विभागों का सक्रिय सहयोग रहा।

झील एम्फीथिएटर पहुंचने पर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा झारखंड स्थापना दिवस की गौरवमयी यात्रा को याद करते हुए सबने राज्य के विकास और समृद्धि का संकल्प लिया। उपायुक्त ने अपने संदेश में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रक्तदान कर 'जीवनदान महाअभियान' का किया शुभारंभ; 12 से 28 नवंबर तक 'रक्तदान शिविर महाअभियान' चलेगा

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का विधिवत शुभारंभ किया। यह अभियान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रक्तदान को महादान बताते हुए राज्यवासियों से अपील की:

"आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है... राज्यवासियों से स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।"

राज्य बनेगा 'जीवनदान का केंद्र'

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने को तैयार है, और इस अभियान के जरिए पूरा राज्य जीवनदान का केंद्र बनेगा।

उद्देश्य: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्त की कमी को पूरा करना और हर जरूरतमंद तक सुरक्षित रक्त पहुंचाना है।

संकल्प: मुख्यमंत्री ने कहा, "अस्पताल में रक्त की कमी से किसी की जिंदगी की सांसे थमे नहीं, इसे सुनिश्चित करना हम सभी का परम उत्तरदायित्व है। ऐसे में हम सभी मिलकर झारखंड को जीवनदायिनी राज्य बनाने का संकल्प लें।"

इस महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री श्री इरफान अंसारी, मंत्री श्री हफीजुल हसन, मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद महतो, मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिलेभर में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के रजत पर्व के अवसर पर आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद के निदेशानुसार हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामों में ग्रामीण आवास योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे संकल्प सभा से हुई, जिसमें ग्रामीणों एवं आवास योजना के लाभुकों ने यह संकल्प लिया कि उन्हें आवास निर्माण हेतु प्राप्त सहायता राशि का उपयोग समय-सीमा के भीतर एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पक्का घर निर्माण में करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, PM-JANMAN आवास योजना एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, जिन लाभुकों के आवास निर्माण पूर्ण हो चुके थे, उनका गृहप्रवेश पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया। लाभुकों को सांकेतिक चाभी एवं पूजा सामग्री भी प्रदान की गई।

हजारीबाग जिले में आज के आयोजन के तहत कुल 1030 ग्रामों में संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें 8429 लाभुक परिवारों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 3949 परिवारों का गृहप्रवेश कराया गया। पूरे कार्यक्रम का पर्यवेक्षण राज्य स्तरीय नामित नोडल पदाधिकारी, श्री शिव संकल्प, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन की सराहना की।

झारखंड सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग का यह संकल्प है — “सबका पक्का घर हो अपना”

बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रंगवा स्थित बाबा जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़। बुधवार को ग्राम रंगवा बाबा जयगुरुदेव आश्रम में एक सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग कर शाकाहारी रहने का लिया संकल्प।

जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र ने उपस्थित अनुयायियों को शाकाहारी, सदाचारी रहने का संदेश दिया, उन्होंने सभी को मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए संत महात्माओं की शरण में जाने कि अपील की और कहा कि नशा मानव समाज के लिए अभिशाप है और वर्तमान समय मे बढ़ती हिंसा और अपराधों के लिए जिम्मेदार है उन्होंने उपस्थित सभी अनुयायियों से मांस मदिरा से दूर रहने की अपील की और कहा कि आप सभी प्रतिदिन गृहस्थ जीवन का पालन करते हुए भगवत भजन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करें, उन्होंने कहा कि देव दुर्लभ मानव जीवन परमात्मा का एक अनमोल उपहार है जो आपको प्रभु की कृपा से मिला है उन्होंने कहा कि मानव शरीर किराए का मकान है इसे कब छोड़ना पड़ेगा यह केवल प्रभु ही जानते हैं उन्होंने कहा की मृत्यु के बाद सारी शान शौकत मान मर्यादा यहीं रह जाएगी, इसलिए आप सभी लोग सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें और मांस मदिरा से दूर रहें। इस मौके पर खंड अध्यक्ष अमर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजबहादुर, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, सहित भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी उपस्थित थे।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, बॉबी देओल सुबह-सुबह घर लेकर लौटे, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

#dharmendrahealthupdatesdischargedfrom_hospital

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्टार्ज करा लिया गया है। हालात स्थिर देखते हुए उन्हें सुबह-सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया। धर्मेंद्र बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए। उन्हें एंबुलेंस में डिस्चार्ज कराकर बॉबी देओल घर ले गए। हालांकि, अभी उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। बता दें कि 89 साल की उम्र में उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

घर पर ही होगा इलाज

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच खुशी का माहौल है। हर किसी ने राहत की सांस ली है। वहीं, धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट देते हुए डॉ. प्रतित समदानी ने 'पीटीआई' को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है।

सनी देओल की टीम ने की अफवाहों से बचने की अपील

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सनी देओल की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, धर्मेंद्र अब अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और घर पर अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। टीम ने आगे लिखा, हम सभी के प्रेम, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। धर्मेंद्र जी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दुआ करते रहें। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।

1 नवंबर से अस्पताल में थे भर्ती

धर्मेंद्र को 1 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 11 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र को आज सुबह एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी ताकि भीड़ न जुटे।

45– घाटशिला विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न अपराह्न 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत रहा 73.88%– के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।*

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार ने कहा है कि 45 घाटशिला उपचुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया है। उप चुनाव में 300 मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान सम्पन्न हो चुका है। किसी भी स्थान पर किसी अप्रिय घटना का संज्ञान प्राप्त नहीं हुआ है। श्री के रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन से 45 घाटशिला उपचुनाव के समाप्ति के उपरान्त मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमसीसी एवं अन्य वायलेशन के लिए दो एफआईआर आज फाइल हुए है। जिसमें एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीक्रेसी ऑफ वोट का वायलेशन करने को लेकर एवं दूसरा कुछ पैसे के साथ में मतदान के दिन में घूमने को लेकर मामला सामने आया है। इसे दो अलग-अलग केस के रूप में एफआईआर फाइल किया गया है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा है कि पूर्व में एमसीसी के दो केस फाइल हुए थे। अभी तक घाटशिला उपचुनाव में एमसीसी के कुल चार केस फाइल हुए।पहले दो केस में एक लाइसेंस आर्म्स के साथ में इलेक्शन पीरियड में घूमना एवं दूसरा एआई का यूज़ करते हुए कुछ आपत्तिजनक संदेश जारी की गई थी।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि केवल तीन पोलिंग स्टेशन को छोड़कर आज सभी पोलिंग पार्टी शाम को वापस आ जाएंगे। ये 3 मतदान केंद्रों का लोकेशन इंटीरियर इलाके में होने के कारण ये पोलिंग पार्टी कल सुबह वापस आएंगे। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व में ही अनुमति ले ली गई थी साथ ही इनके लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस हेतु सभी प्रत्याशियों को भी इसकी सूचना दी गई गई है।

श्री के. रवि कुमार ने कहा कि अभी अपराह्न 5:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 73.88% है। क्लोजअप पोल, एंड ऑफ पोल का एवं स्क्रूटनी के बाद डेटा अद्यतन होगी, 14 नवंबर को मतगणना की निर्धारित है।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


गोण्डा। आज 11.11.2025 को “यातायात माह नवंबर-2025” के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टी0एस0आई0 राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी दयानाथ चौहान, आरक्षी योगेश कुमार, होमगार्ड काशीराम एवं दिनेश चंद पाण्डेय द्वारा फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात अनुशासन का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान इसी प्रकार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।