madagoni surendar

9 hours ago

పంచాయతీరాజ్ పై ముగిసిన సీఎం సమీక్ష

తెలంగాణ:-

పంచాయతీరాజ్ పై ముగిసిన సీఎం సమీక్ష

కొత్త ఓటరు జాబితాను ఆగస్టు మొదటివారంలోగా పూర్తి చేయాలని సూచించిన ముఖ్యమంత్రి

ఓటరు జాబితా పూర్తయిన వెంటనే నిర్దిష్ట గడువులోగా రిపోర్ట్ ఇవ్వాలని బీసీ కమిషన్ కు సూచించిన సీఎం

బీసీ కమిషన్ రిపోర్ట్ ఆధారంగా పంచాయతీ ఎన్నికల నిర్వహణపై నిర్ణయం తీసుకోనున్న ప్రభుత్వం

వీలైనంత త్వరగా ఎన్నికల నిర్వహణకు అవసరమైన ప్రక్రియను పూర్తి చేయాలని అధికారులను ఆదేశించిన సీఎం

sports news

10 hours ago

शोएब मलिक का बयान, कहा मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है,जल्द लूंगा संन्यास

शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए मौजूदा समय में केवल टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को पहले ही अलविदा बोल दिया है. उन्होंने साक्षात्कार के दौरान आगे कहा, ''मैं पहले ही दो प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुका हूं. मैं लीग क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने बचे हुए समय का लुत्फ उठा रहा हूं. फिलहाल मुझे जहां भी खेलने का अवसर मिलता है. मैं इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.''

मलिक से जब टी20 क्रिकेट में संन्यास के बारे में बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. जैसा कि मैंने अपने पिछले साक्षात्कारों में पहले भी कहा है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जल्द ही हमेशा के लिए संन्यास ले लूंगा.''

यही नहीं इसी साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर भी खास बातचीत की. उनका मानना है कि बाबर को कप्तानी के पद से हट जाना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मलिक के मुताबिक कप्तानी का बोझ हटने के बाद बाबर और बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पाएंगे.

बता दें शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1999 में डेब्यू किया था. उसके बाद से वह ग्रीन टीम के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. मलिक के नाम तीनों प्रारूपों में 11000 से अधिक रन दर्ज हैं.

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल 218 विकेट चटकाए हैं. लीग क्रिकेट में 13360 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह दुनिया दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (14562) का नाम आता है.

onlinerakeshk

11 hours ago

नवादा :- सरकारी जमीन पर कब्जा को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग, उभय पक्ष के 12 लोग गिरफ्तार ।
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के लटावर गांव के समीप चंद्रशेखर नगर में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गया ,जिसके बाद गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद गांव में दहशत मचा दिया जिससे ग्रामीण अपने -अपने घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कानूनी कार्रवाई पुरी की। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-423/24 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लटावर गांव निवासी विनोद मांझी का पुत्र राजेश मांझी व छोटे लाल राजवंशी का पुत्र सोनू कुमार, गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी इंद्रदेव राजवंशी का पुत्र बंदुन कुमार, लटावर गांव निवासी गोरे लाल मांझी का पुत्र अमित मांझी,प्रेमन मांझी का पुत्र कारू मांझी, स्व सूरज मांझी का पुत्र लखन मांझी, सूरज मांझी का पुत्र सिया शरण मांझी, लक्ष्मण राजवंशी का पुत्र छोटे राजवंशी, सियाशरण मांझी का पुत्र शंकर कुमार, बंशी राजवंशी का पुत्र मुसाफिर राजवंशी,मुन्ना मांझी का पुत्र मिशलेश मांझी तथा अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी रामदेव राजवंशी का पुत्र उपेन्द्र कुमार को चार खाली खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि उक्त गांव में राजवंशी और मांझी समाज के लोग सरकारी जमीन विवाद को एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे। इस दौरान गोलियां भी चली। इतना ही नहीं उक्त गांव में सड़क पर काफी मात्रा में ईंट-पत्थर भी पड़ा हुआ था, जो इस बात का प्रमाण दे रहा था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है।

फिलवक्त गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से गोलियों के चार खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीनी विवाद को लेकर है ,जिसमें मारपीट और फायरिंग किया गया है । पुरे मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Ayodhya

Jul 26 2024, 17:33

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sitapur

Jul 26 2024, 16:45

पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कल्याणपुर में पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर कल्याणपुर में सभी विद्युत लाइन पुरानी एवं जर्जर है ।

जिसके चलते आए दिन तार टूट कर गिर रहे हैं, क्षेत्र के ग्रामीण बद्री पसाद, मेराज, अयूब, दिवाकर, संजय, अरुण, डॉ अभिषेक, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि,विद्युत लाइन लगभग 60 वर्ष पुरानी है अभी तक यहां की विद्युत लाइन के तार नहीं बदले गए हैं जबकि सभी जगह पर तारों को बदलकर केबिल डाल दिया गया है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिनव शुक्ला ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते अधिक लोड पडने से तार टूट कर गिर जाते हैं, शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबिल डाल दी जाएगी।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:44

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही

लखनऊ । सम्भल मे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है । पीडीए को अधिकार तब ही मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबंद्व है आरक्षण की संकल्पता महात्मा ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधि तक नहीं दिया था उनको आरक्षण देना था अर्थात भोजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासन वर्ग निर्माण करना था इसमें महात्मा ज्योतिबराव फुले जी का अधूरा काम राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करर्वीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योति राव फुले और राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया आज भाजपा सरकार निजीकारण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है।

यह सरकार युवाओं को नौकरीया भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़े वंचितों को उनका हक न मिल पाए समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है जनता के संकलिप प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है इस कार्यक्रम में अकील खाँ जबर सिंह यादव मुन्ना आरिफ खाँ गुलाम मुस्तुफा राजेश यादव शफ़ीक़ गौरव यादव विरेश यादव मोनिस रिहान सलीम अकरम ज़रीफ़ खाँ अजय कुमार सागर अबुज़र संजीव कुमार फैज़ान शाही राहिल हुसैन मुनाज़िर सुब्हान आदि लोग शामिल रहे।

India

Jul 26 2024, 12:09

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, जानें क्या बताई वजह

#kanwaryatranameplatedisputeupgovtfiledreplyinsupremecourt 

उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नामपट्टिका लगाने के अपने आदेश का बचाव किया है। सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए यूपी सरकार ने कहा, यह आदेश इसीलिए लागू किया गया था जिससे गलती से भी कांवड़िए किसी दुकान से कुछ ऐसा न खा लें जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो।

उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों में मालिक के नाम की नेम प्लेट लगाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। यह मामला मुजफ्फरनगर से शुरू हुआ था जिसके बाद योगी सरकार के आदेश देने के बाद यह पूरे प्रदेश में लागू हो गया था। इस आदेश के खिलाफ एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर 22 जुलाई को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से शुक्रवार (26 जुलाई) तक जवाब मांगा था और राज्यों के जवाब देने तक इस आदेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद इस मामले में अगली सुनवाई आज 26 जुलाई को होगी।

आदेश का उद्देश्य पारदर्शिता कायम करना

इससे पहले यूपी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसके दिशा-निर्देश कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण समापन और पारदर्शिता कायम करने के लिए उद्देश्य से दिए गए थे। निर्देश के पीछे का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान पारदर्शिता कायम करना और यात्रा के दौरान उपभोक्ताओं/कांवड़ियों को उनके द्वारा खाए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी देना था। ये निर्देश कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर दिए गए ताकि वे गलती से कुछ ऐसा न खाएं, जो उनकी आस्थाओं के खिलाफ हो। 

+संभावित भ्रम से बचने का उपाय

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य सरकार ने खाद्य विक्रेताओं के व्यापार या व्यवसाय पर कोई प्रतिबंध या निषेध नहीं लगाया है (मांसाहारी भोजन बेचने पर प्रतिबंध को छोड़कर), और वे अपना व्यवसाय सामान्य रूप से करने के लिए स्वतंत्र हैं। हलफनामे में कहा गया है, मालिकों के नाम और पहचान प्रदर्शित करने की आवश्यकता पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कांवड़ियों के बीच किसी भी संभावित भ्रम से बचने के लिए एक अतिरिक्त उपाय मात्र है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया याचिकाओं का विरोध

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेमप्लेट विवाद में दाखिल याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा है कि, हमारे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने के नाते, प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं की रक्षा करता है, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो। राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कदम उठाता है कि सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं।

Prayagraj

Jul 25 2024, 19:50

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी।

ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, कर्नल श्री विकास खरे, मेजर श्री विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0 व उनकी टीम, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 प्रेम कुमार सिंह, डॉ0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

mirzapur

Jul 25 2024, 18:48

मीरजापुर: जुलाई 2025 से विन्ध्य विश्वविद्यालय में सत्र प्रारम्भ होने की सम्भावना

मीरजापुर। जनपद के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए स्वीकृत विन्ध्य विश्वविद्यालय जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य व पठन पाठन सत्र संचालित करने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा वाराणसी के साथ मझंवा विधानसभा अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी पर निर्माणाधीन डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक व पठन पाठन कार्य प्रारम्भ करने के लिये निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माणाधीन डिग्री कालेज में कुल 10 क्लासरूम के अलावा लैब, लाइब्रेरी व अन्य कार्यालय बनाये गये है जो लगभग पूर्णता की तरफ हैं, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनसीडीएस को निर्देशित करते हुये कहा कि फिनिशिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुये भवन को हस्तांतरित करना सुनिश्चित कराएं। क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा ने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मीरजापुर के सोनभद्र व भदोही में संचालित 171 डिग्री कालेज विन्ध्य विश्व विद्यालय से सम्बद्ध होंगे। जिनके समस्त कार्य यही से संचालित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य के अलावा शिक्षा सत्र प्रथम वर्ष में संचालित किया जायेगा, जिसके लिये विश्व विद्यालय के स्थायी भवन तैयार होने तक अस्थायी रूप से नव निर्माणाधीन जी प्लस थ्री डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक कार्य के सत्र प्रारम्भ कराया जायेगा।

इस अवसर पर सीएनडीएस के सहायक अभियन्ता भी उपस्थित रहें।

Gonda

Jul 25 2024, 17:39

दिव्यांग जन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

नवाबगंज(गोंडा)। खंड विकासकार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 25 दिव्यांगो का चिन्हांकन एवं पंजीकरण किया गया।

विभाग के वरिष्ठ सहायक वसीम अकरम ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग का चिन्हांकन कर पंजीकरण किया जा रहा है जिससे उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बैशाखी, शारीरिक रुप से दक्ष बनाने के उपकरण दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगो को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी मदद करेगा।

ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया है। इस दौरान मनोचिकित्सक डीके सिंह एंव सहायक किशन साहू मौजूद रहे।

madagoni surendar

9 hours ago

పంచాయతీరాజ్ పై ముగిసిన సీఎం సమీక్ష

తెలంగాణ:-

పంచాయతీరాజ్ పై ముగిసిన సీఎం సమీక్ష

కొత్త ఓటరు జాబితాను ఆగస్టు మొదటివారంలోగా పూర్తి చేయాలని సూచించిన ముఖ్యమంత్రి

ఓటరు జాబితా పూర్తయిన వెంటనే నిర్దిష్ట గడువులోగా రిపోర్ట్ ఇవ్వాలని బీసీ కమిషన్ కు సూచించిన సీఎం

బీసీ కమిషన్ రిపోర్ట్ ఆధారంగా పంచాయతీ ఎన్నికల నిర్వహణపై నిర్ణయం తీసుకోనున్న ప్రభుత్వం

వీలైనంత త్వరగా ఎన్నికల నిర్వహణకు అవసరమైన ప్రక్రియను పూర్తి చేయాలని అధికారులను ఆదేశించిన సీఎం

sports news

10 hours ago

शोएब मलिक का बयान, कहा मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है,जल्द लूंगा संन्यास

शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए मौजूदा समय में केवल टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को पहले ही अलविदा बोल दिया है. उन्होंने साक्षात्कार के दौरान आगे कहा, ''मैं पहले ही दो प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर चुका हूं. मैं लीग क्रिकेट खेल रहा हूं और अपने बचे हुए समय का लुत्फ उठा रहा हूं. फिलहाल मुझे जहां भी खेलने का अवसर मिलता है. मैं इस अवसर का फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.''

मलिक से जब टी20 क्रिकेट में संन्यास के बारे में बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे खेलने में अब ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. जैसा कि मैंने अपने पिछले साक्षात्कारों में पहले भी कहा है कि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जल्द ही हमेशा के लिए संन्यास ले लूंगा.''

यही नहीं इसी साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर भी खास बातचीत की. उनका मानना है कि बाबर को कप्तानी के पद से हट जाना चाहिए और अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मलिक के मुताबिक कप्तानी का बोझ हटने के बाद बाबर और बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पाएंगे.

बता दें शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1999 में डेब्यू किया था. उसके बाद से वह ग्रीन टीम के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. मलिक के नाम तीनों प्रारूपों में 11000 से अधिक रन दर्ज हैं.

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल 218 विकेट चटकाए हैं. लीग क्रिकेट में 13360 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह दुनिया दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (14562) का नाम आता है.

onlinerakeshk

11 hours ago

नवादा :- सरकारी जमीन पर कब्जा को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग, उभय पक्ष के 12 लोग गिरफ्तार ।
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के लटावर गांव के समीप चंद्रशेखर नगर में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गया ,जिसके बाद गोलीबारी की भी घटना को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद गांव में दहशत मचा दिया जिससे ग्रामीण अपने -अपने घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कानूनी कार्रवाई पुरी की। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-423/24 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के लटावर गांव निवासी विनोद मांझी का पुत्र राजेश मांझी व छोटे लाल राजवंशी का पुत्र सोनू कुमार, गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी इंद्रदेव राजवंशी का पुत्र बंदुन कुमार, लटावर गांव निवासी गोरे लाल मांझी का पुत्र अमित मांझी,प्रेमन मांझी का पुत्र कारू मांझी, स्व सूरज मांझी का पुत्र लखन मांझी, सूरज मांझी का पुत्र सिया शरण मांझी, लक्ष्मण राजवंशी का पुत्र छोटे राजवंशी, सियाशरण मांझी का पुत्र शंकर कुमार, बंशी राजवंशी का पुत्र मुसाफिर राजवंशी,मुन्ना मांझी का पुत्र मिशलेश मांझी तथा अतरी थाना क्षेत्र के बुलाकी गांव निवासी रामदेव राजवंशी का पुत्र उपेन्द्र कुमार को चार खाली खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि उक्त गांव में राजवंशी और मांझी समाज के लोग सरकारी जमीन विवाद को एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे। इस दौरान गोलियां भी चली। इतना ही नहीं उक्त गांव में सड़क पर काफी मात्रा में ईंट-पत्थर भी पड़ा हुआ था, जो इस बात का प्रमाण दे रहा था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है।

फिलवक्त गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से गोलियों के चार खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीनी विवाद को लेकर है ,जिसमें मारपीट और फायरिंग किया गया है । पुरे मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Ayodhya

Jul 26 2024, 17:33

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत बैठक में कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sitapur

Jul 26 2024, 16:45

पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कल्याणपुर में पुरानी जर्जर विद्युत लाइन के चलते प्रतिदिन तार टूट कर गिरने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर कल्याणपुर में सभी विद्युत लाइन पुरानी एवं जर्जर है ।

जिसके चलते आए दिन तार टूट कर गिर रहे हैं, क्षेत्र के ग्रामीण बद्री पसाद, मेराज, अयूब, दिवाकर, संजय, अरुण, डॉ अभिषेक, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि,विद्युत लाइन लगभग 60 वर्ष पुरानी है अभी तक यहां की विद्युत लाइन के तार नहीं बदले गए हैं जबकि सभी जगह पर तारों को बदलकर केबिल डाल दिया गया है। इस संबंध में अवर अभियंता अभिनव शुक्ला ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते अधिक लोड पडने से तार टूट कर गिर जाते हैं, शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबिल डाल दी जाएगी।

Sambhal

Jul 26 2024, 16:44

समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही

लखनऊ । सम्भल मे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है । पीडीए को अधिकार तब ही मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबंद्व है आरक्षण की संकल्पता महात्मा ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधि तक नहीं दिया था उनको आरक्षण देना था अर्थात भोजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासन वर्ग निर्माण करना था इसमें महात्मा ज्योतिबराव फुले जी का अधूरा काम राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करर्वीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योति राव फुले और राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया आज भाजपा सरकार निजीकारण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है।

यह सरकार युवाओं को नौकरीया भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़े वंचितों को उनका हक न मिल पाए समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है जनता के संकलिप प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है इस कार्यक्रम में अकील खाँ जबर सिंह यादव मुन्ना आरिफ खाँ गुलाम मुस्तुफा राजेश यादव शफ़ीक़ गौरव यादव विरेश यादव मोनिस रिहान सलीम अकरम ज़रीफ़ खाँ अजय कुमार सागर अबुज़र संजीव कुमार फैज़ान शाही राहिल हुसैन मुनाज़िर सुब्हान आदि लोग शामिल रहे।

India

Jul 26 2024, 12:09

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, जानें क्या बताई वजह

#kanwaryatranameplatedisputeupgovtfiledreplyinsupremecourt 

उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नामपट्टिका लगाने के अपने आदेश का बचाव किया है। सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए यूपी सरकार ने कहा, यह आदेश इसीलिए लागू किया गया था जिससे गलती से भी कांवड़िए किसी दुकान से कुछ ऐसा न खा लें जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो।

उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों में मालिक के नाम की नेम प्लेट लगाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। यह मामला मुजफ्फरनगर से शुरू हुआ था जिसके बाद योगी सरकार के आदेश देने के बाद यह पूरे प्रदेश में लागू हो गया था। इस आदेश के खिलाफ एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर 22 जुलाई को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से शुक्रवार (26 जुलाई) तक जवाब मांगा था और राज्यों के जवाब देने तक इस आदेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद इस मामले में अगली सुनवाई आज 26 जुलाई को होगी।

आदेश का उद्देश्य पारदर्शिता कायम करना

इससे पहले यूपी सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। यूपी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसके दिशा-निर्देश कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण समापन और पारदर्शिता कायम करने के लिए उद्देश्य से दिए गए थे। निर्देश के पीछे का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान पारदर्शिता कायम करना और यात्रा के दौरान उपभोक्ताओं/कांवड़ियों को उनके द्वारा खाए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी देना था। ये निर्देश कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर दिए गए ताकि वे गलती से कुछ ऐसा न खाएं, जो उनकी आस्थाओं के खिलाफ हो। 

+संभावित भ्रम से बचने का उपाय

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य सरकार ने खाद्य विक्रेताओं के व्यापार या व्यवसाय पर कोई प्रतिबंध या निषेध नहीं लगाया है (मांसाहारी भोजन बेचने पर प्रतिबंध को छोड़कर), और वे अपना व्यवसाय सामान्य रूप से करने के लिए स्वतंत्र हैं। हलफनामे में कहा गया है, मालिकों के नाम और पहचान प्रदर्शित करने की आवश्यकता पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कांवड़ियों के बीच किसी भी संभावित भ्रम से बचने के लिए एक अतिरिक्त उपाय मात्र है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया याचिकाओं का विरोध

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेमप्लेट विवाद में दाखिल याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा है कि, हमारे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने के नाते, प्रत्येक व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं की रक्षा करता है, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो। राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कदम उठाता है कि सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं।

Prayagraj

Jul 25 2024, 19:50

डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी।

ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है संगम किला के पास नाव पलट गयी, जिसके बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/मॉकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, कर्नल श्री विकास खरे, मेजर श्री विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0 व उनकी टीम, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ0 प्रेम कुमार सिंह, डॉ0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

mirzapur

Jul 25 2024, 18:48

मीरजापुर: जुलाई 2025 से विन्ध्य विश्वविद्यालय में सत्र प्रारम्भ होने की सम्भावना

मीरजापुर। जनपद के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए स्वीकृत विन्ध्य विश्वविद्यालय जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य व पठन पाठन सत्र संचालित करने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा वाराणसी के साथ मझंवा विधानसभा अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी पर निर्माणाधीन डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक व पठन पाठन कार्य प्रारम्भ करने के लिये निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माणाधीन डिग्री कालेज में कुल 10 क्लासरूम के अलावा लैब, लाइब्रेरी व अन्य कार्यालय बनाये गये है जो लगभग पूर्णता की तरफ हैं, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनसीडीएस को निर्देशित करते हुये कहा कि फिनिशिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुये भवन को हस्तांतरित करना सुनिश्चित कराएं। क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा ने बताया कि विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मीरजापुर के सोनभद्र व भदोही में संचालित 171 डिग्री कालेज विन्ध्य विश्व विद्यालय से सम्बद्ध होंगे। जिनके समस्त कार्य यही से संचालित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जुलाई 2025 से प्रशासनिक कार्य के अलावा शिक्षा सत्र प्रथम वर्ष में संचालित किया जायेगा, जिसके लिये विश्व विद्यालय के स्थायी भवन तैयार होने तक अस्थायी रूप से नव निर्माणाधीन जी प्लस थ्री डिग्री कालेज में विश्व विद्यालय का प्रशासनिक कार्य के सत्र प्रारम्भ कराया जायेगा।

इस अवसर पर सीएनडीएस के सहायक अभियन्ता भी उपस्थित रहें।

Gonda

Jul 25 2024, 17:39

दिव्यांग जन सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

नवाबगंज(गोंडा)। खंड विकासकार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 25 दिव्यांगो का चिन्हांकन एवं पंजीकरण किया गया।

विभाग के वरिष्ठ सहायक वसीम अकरम ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांग का चिन्हांकन कर पंजीकरण किया जा रहा है जिससे उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बैशाखी, शारीरिक रुप से दक्ष बनाने के उपकरण दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगो को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी मदद करेगा।

ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 25 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया है। इस दौरान मनोचिकित्सक डीके सिंह एंव सहायक किशन साहू मौजूद रहे।