India

2 hours ago

अचानक शेयर बाजार में आया भूचाल, एक ही झटके में स्‍वाहा हो गए निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये

 शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार (Stock Market U-Turn) ने अचानक यू-टर्न ले लिया है. सेंसेक्‍स (Sensex) आज अपने हाई लेवल से 2 फीसदी या 1434 अंक लुढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं Nifty ने आज अपना ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 टच किया था, जहां से यह करीब 1.60 फीसदी या 400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. 

दोपहर 1 बजे निफ्टी 250 अंक लुढ़ककर 22,400 पर कारोबार कर रहा था, ज‍बकि सेंसेक्‍स 916 अंक गिरकर 73,695 पर कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी 475 अंक से ज्‍यादा टूटकर 48,765 लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के टॉप 30 में से 25 शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस के स्‍टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट भारती एयरटेल में 2.42 फीसदी की आई है. 

NSE पर 2,553 शेयरों में से 763 स्‍टॉक में तेजी जारी है, जबकि 1,689 स्‍टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और 101 स्‍टॉक अनचेंज हैं. 133 शेयरों ने 52 वीक का सबसे उच्‍चा स्‍तर टच किया है और 7 ने निचला स्‍तर छुआ है. 87 स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा है और 37 में लोअर सर्किट है. गौरतलब है कि आज सेंसेक्‍स 460 अंक चढ़कर 75,095.18 के स्‍तर पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी करीब 150 अंक चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 पर पहुंच गया था. शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण CEAT टायर स्‍टॉक में 4.2 फीसदी, ज्‍योति लैब्‍स में 3.6 फीसदी, ब्‍लू स्‍टार के शेयर में 3 फीसदी, MRF के शेयर में 3 प्रतिशत, टाटा का ट्रेंट शेयर में 3 प्रतिशत और आईसीआईसीआई लॉम्‍बोर्ड के स्‍टॉक में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

शुक्रवार को तेजी के बाद हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली हावी हुई, जिससे शेयर बाजार नीचे की ओर भागने लगा. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटी स्‍टॉक्‍स में आज मुनाफावसूली देखी गई है. दूसरा कारण, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 964 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. तीसरा बड़ा कारण, सेंसेक्‍स की आज एक्‍सपाइरी भी है. बीएसई पर सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसका मतलब है कि बीएसई शेयरों में निवेश करने वालों की वेल्‍थ में आज 2.67 लाख करोड़ की कमी आई है.

Jharkhand

3 hours ago

12 वीं साइंस पेपर में सीएम एक्सीलेंस KG स्कूल की 38 छात्राएं फेल, कॉपी रिचेक की मांग को दर्ज़ छात्राएं ने लगयी गुहार


झारखंड के CM एक्सीलेंस KG स्कूल की 45 में से 38 छात्राएं 12वीं साइंस की परीक्षा में फेल हो गई है। सभी छात्राएं कौपी री-चेक की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंची और DC से मिलकर गुहार लगाई। बताते चले की जैक द्वारा पिछले दिनों इण्टर की तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है।

CM एक्सीलेंस केजी स्कूल से 45 छात्राओं ने साइंस की परीक्षा लिखी थी, जिसमें से मात्र सात ही पास हुई हैं। अन्य 38 फेल हो गई हैं।

किसी छात्र को तीन तो किसी छात्र को चार नंबर आया है। ऐसे में रिजल्ट पर असंतोष जताते हुए सभी फेल छात्राएं समाहरणालय पहुंच गई। मामले से जिले के उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त शशि रंजन ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं से आवेदन लेकर जैक को अग्रसारित कर दिया है।

नियमानुसार ऐसे मामलों में उत्तर पुस्तिका की Scrutiny की जाती है, लेकिन सभी छात्राएं कॉपी रिचेक की मांग पर अड़ी हैं। साथ ही किसी तरह का शुल्क भी नहीं लेने का आग्रह किया है।

छात्राओं का कहना है कि 11वीं की परीक्षा में उन्होंने बढ़िया नंबर लाया था। 12वीं की परीक्षा में सभी को फेल कर दिया गया है। नंबर बहुत कम मिला है, जिससे असंतोष की भावना बनी हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना की जिस तरह से नंबर छात्राओं का आया है उससे संदेह की स्थिति बन रही है। प्रायोगिक परीक्षा में सभी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है। छात्राओं का आवेदन जैक को भेज दिया गया है। वहां से जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Gaya

4 hours ago

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया 1 लाख 26 हजार का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,26,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

गया से मनीष कुमार

Streetbuzznews

5 hours ago

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

WestBengalBangla

May 02 2024, 20:39

*CAB announced for the final two Franchises in Bengal Pro T20 League*
*Sports News*

*Khabar kolkata:* The Cricket Association of Bengal(CAB) announced the final two Franchises in the Bengal Pro T20 League.Lux Industries of the Lux Cozi fame and Shyam Steel come together to bag the rights for the seventh team and the final eighth team is awarded to consortium formed by Pritam Industries famous for their Pritam Switches and Jalan Builders, completing the eightFranchises of the League. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal expressed his happiness in adding the final two Franchises of Bengal Pro T20 League saying, “It is really great to see such renowned corporate houses come forward and be part of the League. I am more than certain that they will add tremendous value to the League and work with the Association as partners to provide the best platform to the mighty talented cricketers of Bengal.” Bengal Pro T20 League organised by the CAB and exclusively managed by Arivaa Sports, will take place from the 11th to 28th June, 2024. Each Franchise will be fielding both men’s and women’s team. While all men’s matches shall take place at the historic Eden Gardens, women’s matches will be played at the Jadavpur University, Salt Lake Campus Ground. The brand ‘Lux’ a stalwart in the hosiery industry since its inception in 1957, has evolved into a global force, showcasing a market share of approximately 15% in the organized hosiery sector. The Company, Lux Industries Limited, was incorporated in 1995 in the state of West-Bengal, has positioned itself as a premier player in India's branded innerwear and outerwear segments. Yash Jain(Pritam Industries) said,"We are overwhelmed to be a part of Bengal Pro League. This event is going to be a superb platform for encouraging young talent, which our state has in abundance. The league has been designed beautiful, almost like the IPL, and it looks very promising to promote the sport in the state”. Pratiik Jalan(Jalan Builders) said, “Cricket in India is an expletory emotion, in Bengal its like a religion. BPL will really take this to another level and give opportunities to so many youngsters. This will be a beautiful platform for players to show their talent who have bigger aspirations as a cricketer. I personally love the sport and am excited to being able to be a part of this league”. The Bengal Pro T20 League has now the strong line up of Franchises inShrachi Sports, Servotech Power Systems, Rice Adamas Group, Rashmi Group, GD Sports, Sona Biscuits (Sobisco), consortium of Shyam Steel and Lux Cozi, and finally the consortium of Pritam Industries and Jalan Builders. Pic logo courtesy by : CAB

Mane Praveen

May 02 2024, 18:45

NLG: ఓట్ల లెక్కింపు కేంద్రాన్ని తనిఖీ చేసిన కేంద్ర ఎన్నికల పరిశీలకులు

నల్గొండ: పట్టణ సమీపంలోని అనిశెట్టి దుప్పలపల్లి వద్ద ఏర్పాటు చేయనున్న లోక సభ ఎన్నికల ఓట్ల లెక్కింపు కేంద్రాన్ని కేంద్ర ఎన్నికల పరిశీలకులు మనోజ్ కుమార్ మాణిక్ రావు సూర్యవంశి, కళ్యాణ్ కుమార్ దాస్, ఆమోగ్ జీవన్ గాంకర్లు జిల్లా కలెక్టర్ దాసరి హరి చందన, జిల్లా ఎస్పీ చందనా దీప్తి లతో కలిసి గురువారం తనిఖీ చేశారు. ఈ కౌంటింగ్ కేంద్రంలో ఓట్ల లెక్కింపు కై ఏర్పాటు చేసిన బారికేడింగ్, స్ట్రాంగ్ రూమ్, ఓట్ల లెక్కింపు హాళ్లను తనిఖీ చేశారు.

    ఈ సందర్భంగా ఎన్నికల సాధారణ పరిశీలకులు మనోజ్ కుమార్ మానిక్ రావ్ సూర్యవంశి ఓట్ల లెక్కింపుకు వినియోగించనున్న టేబుల్లు, పోలింగ్ కేంద్రాలు, సిసి టీవీల ఏర్పాటు తదితర వివరాలను జిల్లా కలెక్టర్, ఎస్పీ ల ద్వారా అడిగి తెలుసుకున్నారు .

SB NEWS NLG

Gaya

May 02 2024, 16:43

नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन महोत्सव का हुआ आयोजन, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत

गया - बोधगया स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन किशोरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में गया ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम पहुंचे। जहां नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के सचिव पदमश्री सुधा वर्गीज ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत की। 

 मुख्य अतिथि और छात्रावास के सचिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्रावास के बच्चियों ने स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत कि और एक से बढ़कर एक नृत्य और गान की प्रस्तुति दी। 

वहीं नारी गुंजन के सचिव सुधा वर्गीज ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के अलावा अलग-अलग एक्टिविटीज की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बच्चियों को हैंड राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश,आर्ट गैलरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सिखाया जाएगा। 

छात्रावास के सचिव ने कहा इस छात्रावास में महादलित परिवार के एक सौ बच्चियों को निशुल्क पढ़ाई, भोजन, चिकित्सा जैसे सुविधा दी जा रही है। इस छात्रावास में वर्ग आठ तक पढ़ाई कराई जाती है और आगे की पढ़ाई दानापुर स्थित नारी गुंजन सस्थान में पढ़ाई होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष इस छात्रावास के 19 बच्चियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी जिसमे 15 बच्चियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जो काफी खुसी की बात है। उन सभी बच्चीयों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बच्चियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा जिस तरह बच्चों के जीवन में शिक्षा की जरूरत है उसी तरह एक्स्ट्रा एक्टिविटीज की भी जरूरत है, जैसे कंप्यूटर क्लास की जानकारी, संगीत, यहां तक खेल प्रतियोगिता में भाग लेना भी जरूरी है,बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर आकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। आगे भी इस छात्रावास का विजिट करना चाहूंगा। डीएम ने कहा कि नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कराया जा रहा है।

इस छात्रावास को आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का जो भी सहयोग चाहिए हमलोग देने के लिए तैयार हैं। 

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने छात्रावास के बच्चियों के बीच मोमेंटो देकर उनका हौसला को बढ़ाया और उन्होंने ये भी कहा की आपलोग मन लगाकर पढ़ो आपकी हर जरूरत को ये संस्थान पूरा करेगी। इसके पहले जिलाधिकारी ने इस छात्रावास के बारे में सचिव से जानकारी लिया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा क्योंकि यहां पर छोटे छोटे बच्चे रहते है। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एव संस्थान के पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Bihar

May 02 2024, 14:12

अररिया में विपक्ष पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, राजद को दिया यह नया नाम

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करने अररिया पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाया। वही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए राजद को नया नाम भी दिया। 

अररिया में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कोरोनाकाल में भारत सरकार के लिए फैसले की तारीफ की और विदेशों से तुलना करते हुए कई बातें कहीं। जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन को लेकर लिए फैसले की तारीफ की और बताया कि जब दूसरे देश कन्फ्यूज थे तब भारत सरकार किस तरह अपने देश के लोगों की जान बचाने के लिए ठोस फैसले ले रही था। वहीं जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने पहले टीके का विरोध किया और फिर चुपके से खुद ले रहे थे। हम संसद में मिलते तो उनसे पूछते थे। कैसा लगा मोदी टीका।

राजद को दिया नया नाम 

जेपी नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोर जंगलराज दलदल है। लालू यादव के ऊपर जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ हमले किए और एक के बाद एक करके कई घोटालों का जिक्र करके लोगों से पूछा कि आप बताओ ये घोटाले लालू यादव ने किये हैं या नहीं। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव समेत देश के कई विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और घोटालों से जोड़ते हुए उनपर हमले किये।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐसा कुनबा है जिसमें आधे या तो जेल में हैं या तो बेल पर हैं। नड्डा ने एक के बाद कई नेताओं के नाम भी गिनाए और कहा कि मैं आपके सामने देश की तस्वीर खींचना चाहता हूं। परिवारवाद पर हमला करते हुए लालू यादव, मुलायम यादव, केसीआर समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम उन्होंने गिनाए। जेपी नड्डा ने कहा कि इन लोगों को आपने नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार से ही केवल लेना-देना है।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। पर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों का आरक्षण छीनकर ये इंडिया गठबंधन वाले इनका आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर आरक्षण दे रहे हैं। ये धर्म विरोधी हैं और राम को काल्पनिक बताने वाले लोग हैं। राममंदिर बनाने के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का योगदान उन्होंने गिनाया। वहीं विपक्ष को सनातन विरोधी भी उन्होंने बताया। कहा कि हर एक राष्ट्रविरोधी इनका दोस्त है। इशारे ही इशारे में कन्हैया कुमार को टिकट देने के फैसले पर सवाल जेपी नड्डा ने उठाए।

Jharkhand

May 02 2024, 13:55

इंडिया गठबंधन के लिए चमरा लिंडा बने मुसीबत, आदिवासियों का मिल रहा समर्थन,आदिवासी महासभा ने भी कर दिया इसका एलान

झारखंड डेस्क

बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने JMM पार्टी से बगावत कर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करती जा रही है। उन्‍होंने लोहरदगा में पार्टी नेतृत्व की इच्छा के विरुद्ध नामांकन कर दिया। वह यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उनके इस फैसले से पार्टी नाराज है। पार्टी ने यह भी कह दिया कि अगर उन्‍होंने नामांकन वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जा सकता है।

इधर इस बीच आदिवासियो का समर्थन भी इन्हे मिल रहा है जिसके कारण इंडिया गठबंधन के लिए ये मुसीबत बनते जा रहे हैं।ताज़ा सूचना के अनुसार सात पाड़हा दरहा मर्चा चनगनी बेड़ो मे पूर्व मंत्री सह आदिवासी महासभा के संयोजक देवकुमार धान की अध्यक्षता मे आदिवासी महासभा का बैठक हुइ जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श के बाद लोहरदगा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा को समर्थन देकर भारी मतो से विजयी दिलाने की बात कही गयी।

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियो की अस्मिता और अस्तित्व को मिटाने पर तुली हुई है। जिसमे काग्रेस का भी हाथ है जिसने हमेशा आदिवासियो की उपेक्षा की है 2024 के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी और काग्रेस ने अपने चुनाव मेनोफेस्टो मे आदिवासियो के पहचान धर्म कोड के बारे मे कोई भी बात नही कही गई है।

आदिवासियो के जल ,जंगल और जमीन के संरक्षण मे दोनो पार्टी विफल रही है। बैठक मे पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव माण्डर,पूर्व प्रमुख महतो भगत बेड़ो, नारायण उरांव आदिवासी महासभा अध्यक्ष, जतरू उरांव, सात पाड़हा राजा जीतू उरांव, बारह पाड़हा राजा सोहराई उरांव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Azamgarh

May 02 2024, 10:59

अब आजमगढ़ से मसूद अंसारी होंगे बसपा के प्रत्याशी

आजमगढ़: बसपा मुखिया मायावती आजमगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। अब मसूद अंसारी बसपा के प्रत्याशी होंगे। मसूद अंसारी इससे पहले घोषित बसपा प्रत्याशी शबीहा अंसारी के पति हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ये दो सेट पर्चा भी खरीद चुके हैं। मसूद अंसारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं।

शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी मसूद अंसारी बीए, एलएलबी हैं। 2016-17 में पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले पसमांदा मुस्लिम समाज की नुमाइंदगी भी कर चुके हैं। बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मसूद अंसारी को टिकट दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बहन जी(मायावती ) शबीहा अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी देने वालीं हैं। इन्हें लोकसभा के चुनाव में पूर्वांचल के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दो एक दिन में यह सूचना जारी हो जाएगी।

India

2 hours ago

अचानक शेयर बाजार में आया भूचाल, एक ही झटके में स्‍वाहा हो गए निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये

 शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार (Stock Market U-Turn) ने अचानक यू-टर्न ले लिया है. सेंसेक्‍स (Sensex) आज अपने हाई लेवल से 2 फीसदी या 1434 अंक लुढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं Nifty ने आज अपना ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 टच किया था, जहां से यह करीब 1.60 फीसदी या 400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. 

दोपहर 1 बजे निफ्टी 250 अंक लुढ़ककर 22,400 पर कारोबार कर रहा था, ज‍बकि सेंसेक्‍स 916 अंक गिरकर 73,695 पर कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी 475 अंक से ज्‍यादा टूटकर 48,765 लेवल पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के टॉप 30 में से 25 शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस के स्‍टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट भारती एयरटेल में 2.42 फीसदी की आई है. 

NSE पर 2,553 शेयरों में से 763 स्‍टॉक में तेजी जारी है, जबकि 1,689 स्‍टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और 101 स्‍टॉक अनचेंज हैं. 133 शेयरों ने 52 वीक का सबसे उच्‍चा स्‍तर टच किया है और 7 ने निचला स्‍तर छुआ है. 87 स्‍टॉक में अपर सर्किट लगा है और 37 में लोअर सर्किट है. गौरतलब है कि आज सेंसेक्‍स 460 अंक चढ़कर 75,095.18 के स्‍तर पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी करीब 150 अंक चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 पर पहुंच गया था. शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण CEAT टायर स्‍टॉक में 4.2 फीसदी, ज्‍योति लैब्‍स में 3.6 फीसदी, ब्‍लू स्‍टार के शेयर में 3 फीसदी, MRF के शेयर में 3 प्रतिशत, टाटा का ट्रेंट शेयर में 3 प्रतिशत और आईसीआईसीआई लॉम्‍बोर्ड के स्‍टॉक में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

शुक्रवार को तेजी के बाद हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली हावी हुई, जिससे शेयर बाजार नीचे की ओर भागने लगा. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटी स्‍टॉक्‍स में आज मुनाफावसूली देखी गई है. दूसरा कारण, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 964 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. तीसरा बड़ा कारण, सेंसेक्‍स की आज एक्‍सपाइरी भी है. बीएसई पर सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसका मतलब है कि बीएसई शेयरों में निवेश करने वालों की वेल्‍थ में आज 2.67 लाख करोड़ की कमी आई है.

Jharkhand

3 hours ago

12 वीं साइंस पेपर में सीएम एक्सीलेंस KG स्कूल की 38 छात्राएं फेल, कॉपी रिचेक की मांग को दर्ज़ छात्राएं ने लगयी गुहार


झारखंड के CM एक्सीलेंस KG स्कूल की 45 में से 38 छात्राएं 12वीं साइंस की परीक्षा में फेल हो गई है। सभी छात्राएं कौपी री-चेक की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंची और DC से मिलकर गुहार लगाई। बताते चले की जैक द्वारा पिछले दिनों इण्टर की तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है।

CM एक्सीलेंस केजी स्कूल से 45 छात्राओं ने साइंस की परीक्षा लिखी थी, जिसमें से मात्र सात ही पास हुई हैं। अन्य 38 फेल हो गई हैं।

किसी छात्र को तीन तो किसी छात्र को चार नंबर आया है। ऐसे में रिजल्ट पर असंतोष जताते हुए सभी फेल छात्राएं समाहरणालय पहुंच गई। मामले से जिले के उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त शशि रंजन ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं से आवेदन लेकर जैक को अग्रसारित कर दिया है।

नियमानुसार ऐसे मामलों में उत्तर पुस्तिका की Scrutiny की जाती है, लेकिन सभी छात्राएं कॉपी रिचेक की मांग पर अड़ी हैं। साथ ही किसी तरह का शुल्क भी नहीं लेने का आग्रह किया है।

छात्राओं का कहना है कि 11वीं की परीक्षा में उन्होंने बढ़िया नंबर लाया था। 12वीं की परीक्षा में सभी को फेल कर दिया गया है। नंबर बहुत कम मिला है, जिससे असंतोष की भावना बनी हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना की जिस तरह से नंबर छात्राओं का आया है उससे संदेह की स्थिति बन रही है। प्रायोगिक परीक्षा में सभी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है। छात्राओं का आवेदन जैक को भेज दिया गया है। वहां से जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Gaya

4 hours ago

गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया 1 लाख 26 हजार का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,26,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

गया से मनीष कुमार

Streetbuzznews

5 hours ago

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

WestBengalBangla

May 02 2024, 20:39

*CAB announced for the final two Franchises in Bengal Pro T20 League*
*Sports News*

*Khabar kolkata:* The Cricket Association of Bengal(CAB) announced the final two Franchises in the Bengal Pro T20 League.Lux Industries of the Lux Cozi fame and Shyam Steel come together to bag the rights for the seventh team and the final eighth team is awarded to consortium formed by Pritam Industries famous for their Pritam Switches and Jalan Builders, completing the eightFranchises of the League. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal expressed his happiness in adding the final two Franchises of Bengal Pro T20 League saying, “It is really great to see such renowned corporate houses come forward and be part of the League. I am more than certain that they will add tremendous value to the League and work with the Association as partners to provide the best platform to the mighty talented cricketers of Bengal.” Bengal Pro T20 League organised by the CAB and exclusively managed by Arivaa Sports, will take place from the 11th to 28th June, 2024. Each Franchise will be fielding both men’s and women’s team. While all men’s matches shall take place at the historic Eden Gardens, women’s matches will be played at the Jadavpur University, Salt Lake Campus Ground. The brand ‘Lux’ a stalwart in the hosiery industry since its inception in 1957, has evolved into a global force, showcasing a market share of approximately 15% in the organized hosiery sector. The Company, Lux Industries Limited, was incorporated in 1995 in the state of West-Bengal, has positioned itself as a premier player in India's branded innerwear and outerwear segments. Yash Jain(Pritam Industries) said,"We are overwhelmed to be a part of Bengal Pro League. This event is going to be a superb platform for encouraging young talent, which our state has in abundance. The league has been designed beautiful, almost like the IPL, and it looks very promising to promote the sport in the state”. Pratiik Jalan(Jalan Builders) said, “Cricket in India is an expletory emotion, in Bengal its like a religion. BPL will really take this to another level and give opportunities to so many youngsters. This will be a beautiful platform for players to show their talent who have bigger aspirations as a cricketer. I personally love the sport and am excited to being able to be a part of this league”. The Bengal Pro T20 League has now the strong line up of Franchises inShrachi Sports, Servotech Power Systems, Rice Adamas Group, Rashmi Group, GD Sports, Sona Biscuits (Sobisco), consortium of Shyam Steel and Lux Cozi, and finally the consortium of Pritam Industries and Jalan Builders. Pic logo courtesy by : CAB

Mane Praveen

May 02 2024, 18:45

NLG: ఓట్ల లెక్కింపు కేంద్రాన్ని తనిఖీ చేసిన కేంద్ర ఎన్నికల పరిశీలకులు

నల్గొండ: పట్టణ సమీపంలోని అనిశెట్టి దుప్పలపల్లి వద్ద ఏర్పాటు చేయనున్న లోక సభ ఎన్నికల ఓట్ల లెక్కింపు కేంద్రాన్ని కేంద్ర ఎన్నికల పరిశీలకులు మనోజ్ కుమార్ మాణిక్ రావు సూర్యవంశి, కళ్యాణ్ కుమార్ దాస్, ఆమోగ్ జీవన్ గాంకర్లు జిల్లా కలెక్టర్ దాసరి హరి చందన, జిల్లా ఎస్పీ చందనా దీప్తి లతో కలిసి గురువారం తనిఖీ చేశారు. ఈ కౌంటింగ్ కేంద్రంలో ఓట్ల లెక్కింపు కై ఏర్పాటు చేసిన బారికేడింగ్, స్ట్రాంగ్ రూమ్, ఓట్ల లెక్కింపు హాళ్లను తనిఖీ చేశారు.

    ఈ సందర్భంగా ఎన్నికల సాధారణ పరిశీలకులు మనోజ్ కుమార్ మానిక్ రావ్ సూర్యవంశి ఓట్ల లెక్కింపుకు వినియోగించనున్న టేబుల్లు, పోలింగ్ కేంద్రాలు, సిసి టీవీల ఏర్పాటు తదితర వివరాలను జిల్లా కలెక్టర్, ఎస్పీ ల ద్వారా అడిగి తెలుసుకున్నారు .

SB NEWS NLG

Gaya

May 02 2024, 16:43

नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन महोत्सव का हुआ आयोजन, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत

गया - बोधगया स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन किशोरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में गया ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम पहुंचे। जहां नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के सचिव पदमश्री सुधा वर्गीज ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत की। 

 मुख्य अतिथि और छात्रावास के सचिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्रावास के बच्चियों ने स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत कि और एक से बढ़कर एक नृत्य और गान की प्रस्तुति दी। 

वहीं नारी गुंजन के सचिव सुधा वर्गीज ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के अलावा अलग-अलग एक्टिविटीज की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बच्चियों को हैंड राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश,आर्ट गैलरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सिखाया जाएगा। 

छात्रावास के सचिव ने कहा इस छात्रावास में महादलित परिवार के एक सौ बच्चियों को निशुल्क पढ़ाई, भोजन, चिकित्सा जैसे सुविधा दी जा रही है। इस छात्रावास में वर्ग आठ तक पढ़ाई कराई जाती है और आगे की पढ़ाई दानापुर स्थित नारी गुंजन सस्थान में पढ़ाई होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष इस छात्रावास के 19 बच्चियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी जिसमे 15 बच्चियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जो काफी खुसी की बात है। उन सभी बच्चीयों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बच्चियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा जिस तरह बच्चों के जीवन में शिक्षा की जरूरत है उसी तरह एक्स्ट्रा एक्टिविटीज की भी जरूरत है, जैसे कंप्यूटर क्लास की जानकारी, संगीत, यहां तक खेल प्रतियोगिता में भाग लेना भी जरूरी है,बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर आकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। आगे भी इस छात्रावास का विजिट करना चाहूंगा। डीएम ने कहा कि नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कराया जा रहा है।

इस छात्रावास को आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का जो भी सहयोग चाहिए हमलोग देने के लिए तैयार हैं। 

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने छात्रावास के बच्चियों के बीच मोमेंटो देकर उनका हौसला को बढ़ाया और उन्होंने ये भी कहा की आपलोग मन लगाकर पढ़ो आपकी हर जरूरत को ये संस्थान पूरा करेगी। इसके पहले जिलाधिकारी ने इस छात्रावास के बारे में सचिव से जानकारी लिया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा क्योंकि यहां पर छोटे छोटे बच्चे रहते है। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एव संस्थान के पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Bihar

May 02 2024, 14:12

अररिया में विपक्ष पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, राजद को दिया यह नया नाम

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करने अररिया पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाया। वही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए राजद को नया नाम भी दिया। 

अररिया में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कोरोनाकाल में भारत सरकार के लिए फैसले की तारीफ की और विदेशों से तुलना करते हुए कई बातें कहीं। जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन को लेकर लिए फैसले की तारीफ की और बताया कि जब दूसरे देश कन्फ्यूज थे तब भारत सरकार किस तरह अपने देश के लोगों की जान बचाने के लिए ठोस फैसले ले रही था। वहीं जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने पहले टीके का विरोध किया और फिर चुपके से खुद ले रहे थे। हम संसद में मिलते तो उनसे पूछते थे। कैसा लगा मोदी टीका।

राजद को दिया नया नाम 

जेपी नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोर जंगलराज दलदल है। लालू यादव के ऊपर जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ हमले किए और एक के बाद एक करके कई घोटालों का जिक्र करके लोगों से पूछा कि आप बताओ ये घोटाले लालू यादव ने किये हैं या नहीं। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव समेत देश के कई विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और घोटालों से जोड़ते हुए उनपर हमले किये।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐसा कुनबा है जिसमें आधे या तो जेल में हैं या तो बेल पर हैं। नड्डा ने एक के बाद कई नेताओं के नाम भी गिनाए और कहा कि मैं आपके सामने देश की तस्वीर खींचना चाहता हूं। परिवारवाद पर हमला करते हुए लालू यादव, मुलायम यादव, केसीआर समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम उन्होंने गिनाए। जेपी नड्डा ने कहा कि इन लोगों को आपने नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार से ही केवल लेना-देना है।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। पर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों का आरक्षण छीनकर ये इंडिया गठबंधन वाले इनका आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर आरक्षण दे रहे हैं। ये धर्म विरोधी हैं और राम को काल्पनिक बताने वाले लोग हैं। राममंदिर बनाने के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का योगदान उन्होंने गिनाया। वहीं विपक्ष को सनातन विरोधी भी उन्होंने बताया। कहा कि हर एक राष्ट्रविरोधी इनका दोस्त है। इशारे ही इशारे में कन्हैया कुमार को टिकट देने के फैसले पर सवाल जेपी नड्डा ने उठाए।

Jharkhand

May 02 2024, 13:55

इंडिया गठबंधन के लिए चमरा लिंडा बने मुसीबत, आदिवासियों का मिल रहा समर्थन,आदिवासी महासभा ने भी कर दिया इसका एलान

झारखंड डेस्क

बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने JMM पार्टी से बगावत कर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करती जा रही है। उन्‍होंने लोहरदगा में पार्टी नेतृत्व की इच्छा के विरुद्ध नामांकन कर दिया। वह यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उनके इस फैसले से पार्टी नाराज है। पार्टी ने यह भी कह दिया कि अगर उन्‍होंने नामांकन वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जा सकता है।

इधर इस बीच आदिवासियो का समर्थन भी इन्हे मिल रहा है जिसके कारण इंडिया गठबंधन के लिए ये मुसीबत बनते जा रहे हैं।ताज़ा सूचना के अनुसार सात पाड़हा दरहा मर्चा चनगनी बेड़ो मे पूर्व मंत्री सह आदिवासी महासभा के संयोजक देवकुमार धान की अध्यक्षता मे आदिवासी महासभा का बैठक हुइ जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श के बाद लोहरदगा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा को समर्थन देकर भारी मतो से विजयी दिलाने की बात कही गयी।

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी आदिवासियो की अस्मिता और अस्तित्व को मिटाने पर तुली हुई है। जिसमे काग्रेस का भी हाथ है जिसने हमेशा आदिवासियो की उपेक्षा की है 2024 के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी और काग्रेस ने अपने चुनाव मेनोफेस्टो मे आदिवासियो के पहचान धर्म कोड के बारे मे कोई भी बात नही कही गई है।

आदिवासियो के जल ,जंगल और जमीन के संरक्षण मे दोनो पार्टी विफल रही है। बैठक मे पूर्व प्रमुख बुधवा उरांव माण्डर,पूर्व प्रमुख महतो भगत बेड़ो, नारायण उरांव आदिवासी महासभा अध्यक्ष, जतरू उरांव, सात पाड़हा राजा जीतू उरांव, बारह पाड़हा राजा सोहराई उरांव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Azamgarh

May 02 2024, 10:59

अब आजमगढ़ से मसूद अंसारी होंगे बसपा के प्रत्याशी

आजमगढ़: बसपा मुखिया मायावती आजमगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। अब मसूद अंसारी बसपा के प्रत्याशी होंगे। मसूद अंसारी इससे पहले घोषित बसपा प्रत्याशी शबीहा अंसारी के पति हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ये दो सेट पर्चा भी खरीद चुके हैं। मसूद अंसारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे हैं।

शहर के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी मसूद अंसारी बीए, एलएलबी हैं। 2016-17 में पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले पसमांदा मुस्लिम समाज की नुमाइंदगी भी कर चुके हैं। बसपा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मसूद अंसारी को टिकट दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बहन जी(मायावती ) शबीहा अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी देने वालीं हैं। इन्हें लोकसभा के चुनाव में पूर्वांचल के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दो एक दिन में यह सूचना जारी हो जाएगी।