संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन, जी राम जी कानून का जिक्र होते ही भड़का विपक्ष

#presidentdroupadimurmuaddressesjoint_sitting

Image 2Image 3

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। आज बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई। बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने देश की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है। आजादी तब तक अधूरी है जब तक आत्मनिर्भर का जीवन नहीं जिया जाए। बीते 11 वर्षों में देश की आर्थिक स्तिथि बहुत मजबूत हुई है।

पिछले 10-11 सालों में नींव मजबूत हुई

राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2026 के साथ, हमारा देश इस सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। भारत के लिए, इस सदी के पहले 25 साल कई सफलताओं, गर्व भरी उपलब्धियों और असाधारण अनुभवों से भरे रहे हैं। पिछले 10-11 सालों में, भारत ने हर सेक्टर में अपनी नींव मजबूत की है। यह साल विकसित भारत की हमारी यात्रा के लिए एक बड़ा आधार है।

जी राम जी कानून का जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास के लिए विकसित भारत-ग्राम विकास कानून बनाया गया है। इस नए सुधार से गांवों में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी होगी। इस दौरान एनडीए-भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर अपनी सराहना व्यक्त की। वहीं विपक्षी सांसद खड़े होकर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग करने लगे।

विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास का जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, भारत सोलर पावर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 20 लाख सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे लाखों परिवारों के घरों में बिजली का उत्पादन बढ़ा है। बीते 11 सालों में नॉर्थ ईस्ट में 7,200 से ज्यादा राजमार्ग बनाए गए हैं। रेलवे के विकास पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है। पूर्वोतर के लिए सुरक्षा के लिए यह दशक निर्णायक दशक रहा है। आदिवासी इलाकों में 20,000 से ज्यादा गांव को विकास से जोड़ा जा रहा है। SC जाति के छात्रों को 42,000 हजार करोड़ की छात्रवृति दी जा चुकी है। मेरी सरकार खुशहाल किसान को विकसित भारत का लक्ष्य मानती है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम देखा है। आतंकियों के अड्डे को धवस्त कर दिया गया। आगे भी आतंकी हमले का जवाब दृढ़ और निर्णायक होगा। सिंधु जल समझौता भी इसी का हिस्सा है।

माओवाद 126 से घटकर 8 जिलों में सिमटा

राष्ट्रपति मुर्मू ने माओवादियों को लेकर कहा कि माओआतंकी पर भी निर्णायक कार्रवाई की गई है। आज 126 से घटकर 8 जिलों तक रह गया है। सिर्फ 3 जिले इसमें गंभीर रूप से प्रभावित हैं। 2 हजार से ज्यादा माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंक पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

एनडीए से महिला कैडेटों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मेरी सरकार की प्रगतिशील सोच और नीतियों के फलस्वरूप, देश के हर महत्वाकांक्षी क्षेत्र में महिलाओं ने तेजी से प्रगति की है। इसी दिशा में कुछ महीने पहले देश ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से महिला कैडेटों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ। इससे यह विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि देश के विकास और सशक्तिकरण में 'नारी शक्ति' सर्वोपरि है।

Homeo Doctor in Hyderabad for Complete Pregnancy Wellness

Find a trusted homeo doctor in Hyderabad for pregnancy care. Homeopathy supports natural comfort, emotional balance, and overall wellness during pregnancy.

Pregnancy is a delicate and important stage that requires proper care and attention. As a woman’s body undergoes hormonal, physical, and emotional changes, various discomforts may arise. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can help expectant mothers receive gentle, holistic support throughout pregnancy.

Many women experience common pregnancy issues such as nausea, vomiting, fatigue, back pain, swelling, digestive problems, disturbed sleep, and emotional sensitivity. These challenges are usually caused by hormonal imbalance, increased physical demands, and emotional stress. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing these concerns by supporting the body’s natural balance.

Homeopathy follows a personalized approach to pregnancy care. A skilled homeo doctor in Hyderabad carefully evaluates each woman’s overall health, emotional condition, and lifestyle before planning treatment. This holistic care helps maintain emotional stability, improve energy levels, support digestion, and encourage better sleep during pregnancy.

Homeopathy treatment during pregnancy is gentle and supportive. Instead of offering temporary relief, it works by strengthening the body’s natural ability to adapt to pregnancy changes. This approach helps improve overall well-being and supports a more comfortable pregnancy journey. Many women choose homeopathy because it aligns with natural healing principles.

Spiritual Homeopathy is a trusted clinic offering holistic pregnancy care in Hyderabad. The clinic is known for its patient-centered consultations, personalized care plans, and compassionate approach. Women searching for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy for professional and natural pregnancy support.

Choosing a local homeo doctor in Hyderabad allows for easy access, consistent follow-ups, and continuous care throughout all stages of pregnancy. With the right holistic guidance, women can enjoy a calmer and healthier pregnancy experience.

77वें गणतंत्र दिवस–2026 के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं पदक-प्रशस्ति चिह्न वितरण समारोह का गरिमामय आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में सेनानायक महोदय सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस) द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्ड में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मियों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा अनुशासन एवं कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई गई।इसके पश्चात उत्कृष्ट सेवाओं हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त अधिकारी कर्मचारियो को सेनानायक द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के क्रम में तत्पश्चात वंदे मातरम्’ का भावपूर्ण वादन किया गया जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन सम्पन्न कराया गया।

अंत में सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियो को मिष्ठान एवं लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक द्वितीय राजकुमार सिंह यादव सहायक सेनानायक तृतीय ज्योत्सना मिश्रा सहायक सेनानायक (एसएसएफ)प्रथम प्रेम प्रकाश यादव सहायक सेनानायक द्वितीय उमेश कुमार पाण्डेय कासो चित्रकूट एयरपोर्ट मनीष यादव सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारीगण प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़: पहले पी शराब, फिर प्रेमिका को दे दी दर्दनाक मौत

आज बैंकों में हड़ताल, सरकारी बैंकों का कामकाज रहेगा ठप

रायपुर। अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

पीवीयूएनएल, पतरातू में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Image 2Image 3

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल), पतरातू में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, DAV स्कूल के विद्यार्थियों एवं अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। इसके पश्चात पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए पावर प्लांट एवं बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल संवर्धन हेतु कर्मचारी विकास केंद्र (Employee Development Centre) की भी सहराना भी की ।

उन्होंने संबोधन के उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक के रूप में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा एक आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसका उद्देश्य सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों को दर्शाना था। कार्यक्रम में लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक झारखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मानवीयता पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की। उनके शिक्षक श्री दीपेश जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड का फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया तथा कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल भी उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), श्री मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सतत विकास और संगठनात्मक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

झारखंड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने फहराया झंडा

Image 2Image 3

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। 77वां गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ 18 बटालियन भी परेड में शामिल हुई।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने राज्य वीडियो को संबोधन किया और इस संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारा झारखण्ड आज प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

राज्य में अवसरों की कोई कमी नहीं है। चाहे आधारभूत संरचना में निवेश की बात हो, ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की बात हो, उद्योग-धंधों में नवाचार की बात हो, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार का कार्य हो अथवा कृषि के क्षेत्र में नये सुधारों को लागू करने की बात हो, आज हर क्षेत्र में नये अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

इस मौके पर झारखंड सरकार के 12 विभागो के द्वारा अलग-अलग झांकियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। विभाग के द्वारा किए गए कार्यों को झांकियां के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart

Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.

Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad

A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.

A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.

Symptoms Indicating Heart Health Issues

  • Low energy and frequent fatigue
  • Chest heaviness or discomfort
  • Shortness of breath during routine activity
  • Irregular heartbeat or palpitations
  • Swelling in feet or ankles
  • Dizziness or light-headedness
  • Anxiety and poor sleep

Common Causes Affecting Heart Health

  • Emotional stress and mental strain
  • Sedentary lifestyle with limited physical activity
  • Unhealthy dietary habits
  • High blood pressure or cholesterol imbalance
  • Smoking and excessive alcohol intake
  • Family history of heart problems

Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.

How Homeopathy Helps Maintain a Healthy Heart

Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:

  • Supporting natural blood circulation
  • Managing stress-related heart issues
  • Improving stamina and overall energy
  • Preventing long-term cardiovascular concerns
  • Encouraging healthy lifestyle changes

Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.

Spiritual Homeopathy – Trusted Heart Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.

With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.

Call to Action

Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.

लंदन में गणतंत्र दिवस मनाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: गांधी और आंबेडकर को देंगे श्रद्धांजलि, ब्रिटिश म्यूज़ियम का भी करेंगे दौरा

लंदन / रांची, 25 जनवरी 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन लंदन में आयोजित विभिन्न गरिमामयी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के ये कार्यक्रम भारतीय संविधान के शिल्पकारों को नमन करने और भारत की लोकतांत्रिक विरासत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के उद्देश्य से निर्धारित किए गए हैं।

Image 2Image 3

गांधीजी और बाबा साहेब को पुष्पांजलि

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से करेंगे, जहाँ वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक संदेशों को स्मरण करेंगे जो आज भी दुनिया को न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हाउस एवं संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक डॉ. बी.आर. आंबेडकर को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थल बाबा साहेब के लंदन प्रवास और उनके शैक्षणिक व सामाजिक संघर्षों की यादों को संजोए हुए है।

सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन: ब्रिटिश म्यूज़ियम दौरा

अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक ब्रिटिश म्यूज़ियम (British Museum) का भी दौरा करेंगे। यह यात्रा झारखंड सरकार की उन पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से राज्य की प्राचीन सभ्यता और वैश्विक ऐतिहासिक संस्थानों के बीच एक दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, ये कार्यक्रम भारत के संवैधानिक मूल्यों, समानता और लोकतांत्रिक ढांचे के प्रति झारखंड सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। लंदन की धरती से मुख्यमंत्री का यह संदेश न केवल प्रवासी भारतीयों बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मजबूती का परिचायक होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जनवरी को झारखंड में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराना गणतंत्र दिवस और संविधान का अपमान है......बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3

सीएम ही नहीं राज्य के सर्वोच्च पदाधिकारी भी गणतंत्र दिवस पर देश से बाहर कर रहे खरीदारी

लंदन की सड़कों पर मार्केटिंग करने से राज्य नहीं चलेगा

बालू,पत्थर ,कोयला के लुटे हुए पैसे को लंदन में लूटा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

दावोस में टाटा कंपनी के साथ दबाव देकर मुख्यमंत्री ने ऑन गोइंग प्रोजेक्ट का किया एमओयू

राज्य सरकार मुख्यमंत्री के यूरोप दौरे का पूरा हिसाब किताब जारी करे

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा निशाना साधा। श्री मरांडी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं फहराया जाएगा। और इसके पीछे कोई आकस्मिक आपदा या घटना नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री का विदेश दौरा है। लंदन की सड़कों पर मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे सैर सपाटे और खरीदारी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के द्वारा तिरंगा नहीं फहराया जाना देश की स्वतंत्रता,गणतंत्र और राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रति मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण साफ साफ दिखाई पड़ रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। ये वही लोग हैं जो सदन में ,सड़क पर ,चौक चौराहों पर संविधान की पुस्तक लहराते है, पॉकेट में लेकर घूमते हैं। लेकिन राष्ट्रीय पर्व की मर्यादा भूल जाते हैं।

कहा कि दावोस यात्रा का कार्यक्रम 23 जनवरी को समाप्त हो गया। अन्य राज्यों से गए मुख्यमंत्री गण,पदाधिकारी गण भारत लौट आए लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री और साथ गए वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी पत्नियों के साथ लंदन में सैर सपाटे में शामिल हैं।लंदन की सड़कों पर मुख्यमंत्री झारखंड के बालू , पत्थर,कोयला की लूटी कमाई को लुटा रहे हैं। यह राज्य केलिए अत्यंत शर्मनाक स्थिति है।

कहा कि राज्य सरकार पूरा ब्यौरा जारी कर बताए कि आखिर मुख्यमंत्री किस काम से रुके हैं। गणतंत्र दिवस से भी ज्यादा कौन सा महत्वपूर्व कार्य है। आखिर वहां किसके साथ मीटिंग हो रही, किसके पैसे खर्च हो रहे हैं? राज्य की जनता जानना चाहती है।

श्री मरांडी ने कहा कि उद्योग लगने के नाम पर टाटा से एमओयू करने मुख्यमंत्री दावोस गए। जो टाटा कंपनी रांची में आकर एमओयू कर सकती थी। नवीन जिंदल के साथ एमओयू हुआ दावोस में ये भी रांची में हो सकता था। उन्होंने कहा कि टाटा का प्रोजेक्ट भी ऑन गोइंग प्रोजेक्ट है।

कहा कि जानकारी यह भी मिली है कि टाटा के 5 वर्षों से लंबित एक कार्य की स्वीकृति देने केलिए मुख्यमंत्री ने दावोस में एमओयू करने का दबाव बनाया।

कहा कि ऐसा लग रहा कि मुख्यमंत्री जनता को पूरी तरह मूर्ख समझते हैं। जनता की आंखों में धुल झोंक रहे हैं। अखबारों में विज्ञापन देकर बड़ी बड़ी खबरें छपवा रहे हैं।

कहा कि अंग्रेजों ने लंदन से आकर भारत को लूटा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लंदन की सड़कों पर बालू पत्थर कोयला के लुटे पैसे को लूटा रहे।

कहा कि यह झारखंड की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है।मुख्यमंत्री को इसके पाई पाई का हिसाब जनता को देना होगा।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक प्रवक्ता राफिया नाज भी उपस्थित थे।

संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन, जी राम जी कानून का जिक्र होते ही भड़का विपक्ष

#presidentdroupadimurmuaddressesjoint_sitting

Image 2Image 3

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। आज बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई। बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने देश की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है। आजादी तब तक अधूरी है जब तक आत्मनिर्भर का जीवन नहीं जिया जाए। बीते 11 वर्षों में देश की आर्थिक स्तिथि बहुत मजबूत हुई है।

पिछले 10-11 सालों में नींव मजबूत हुई

राष्ट्रपति ने कहा कि साल 2026 के साथ, हमारा देश इस सदी के दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। भारत के लिए, इस सदी के पहले 25 साल कई सफलताओं, गर्व भरी उपलब्धियों और असाधारण अनुभवों से भरे रहे हैं। पिछले 10-11 सालों में, भारत ने हर सेक्टर में अपनी नींव मजबूत की है। यह साल विकसित भारत की हमारी यात्रा के लिए एक बड़ा आधार है।

जी राम जी कानून का जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास के लिए विकसित भारत-ग्राम विकास कानून बनाया गया है। इस नए सुधार से गांवों में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी होगी। इस दौरान एनडीए-भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर अपनी सराहना व्यक्त की। वहीं विपक्षी सांसद खड़े होकर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग करने लगे।

विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास का जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, भारत सोलर पावर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 20 लाख सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे लाखों परिवारों के घरों में बिजली का उत्पादन बढ़ा है। बीते 11 सालों में नॉर्थ ईस्ट में 7,200 से ज्यादा राजमार्ग बनाए गए हैं। रेलवे के विकास पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है। पूर्वोतर के लिए सुरक्षा के लिए यह दशक निर्णायक दशक रहा है। आदिवासी इलाकों में 20,000 से ज्यादा गांव को विकास से जोड़ा जा रहा है। SC जाति के छात्रों को 42,000 हजार करोड़ की छात्रवृति दी जा चुकी है। मेरी सरकार खुशहाल किसान को विकसित भारत का लक्ष्य मानती है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम देखा है। आतंकियों के अड्डे को धवस्त कर दिया गया। आगे भी आतंकी हमले का जवाब दृढ़ और निर्णायक होगा। सिंधु जल समझौता भी इसी का हिस्सा है।

माओवाद 126 से घटकर 8 जिलों में सिमटा

राष्ट्रपति मुर्मू ने माओवादियों को लेकर कहा कि माओआतंकी पर भी निर्णायक कार्रवाई की गई है। आज 126 से घटकर 8 जिलों तक रह गया है। सिर्फ 3 जिले इसमें गंभीर रूप से प्रभावित हैं। 2 हजार से ज्यादा माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंक पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

एनडीए से महिला कैडेटों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मेरी सरकार की प्रगतिशील सोच और नीतियों के फलस्वरूप, देश के हर महत्वाकांक्षी क्षेत्र में महिलाओं ने तेजी से प्रगति की है। इसी दिशा में कुछ महीने पहले देश ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से महिला कैडेटों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ। इससे यह विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि देश के विकास और सशक्तिकरण में 'नारी शक्ति' सर्वोपरि है।

Homeo Doctor in Hyderabad for Complete Pregnancy Wellness

Find a trusted homeo doctor in Hyderabad for pregnancy care. Homeopathy supports natural comfort, emotional balance, and overall wellness during pregnancy.

Pregnancy is a delicate and important stage that requires proper care and attention. As a woman’s body undergoes hormonal, physical, and emotional changes, various discomforts may arise. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad can help expectant mothers receive gentle, holistic support throughout pregnancy.

Many women experience common pregnancy issues such as nausea, vomiting, fatigue, back pain, swelling, digestive problems, disturbed sleep, and emotional sensitivity. These challenges are usually caused by hormonal imbalance, increased physical demands, and emotional stress. A qualified homeo doctor in Hyderabad focuses on addressing these concerns by supporting the body’s natural balance.

Homeopathy follows a personalized approach to pregnancy care. A skilled homeo doctor in Hyderabad carefully evaluates each woman’s overall health, emotional condition, and lifestyle before planning treatment. This holistic care helps maintain emotional stability, improve energy levels, support digestion, and encourage better sleep during pregnancy.

Homeopathy treatment during pregnancy is gentle and supportive. Instead of offering temporary relief, it works by strengthening the body’s natural ability to adapt to pregnancy changes. This approach helps improve overall well-being and supports a more comfortable pregnancy journey. Many women choose homeopathy because it aligns with natural healing principles.

Spiritual Homeopathy is a trusted clinic offering holistic pregnancy care in Hyderabad. The clinic is known for its patient-centered consultations, personalized care plans, and compassionate approach. Women searching for a dependable homeo doctor in Hyderabad trust Spiritual Homeopathy for professional and natural pregnancy support.

Choosing a local homeo doctor in Hyderabad allows for easy access, consistent follow-ups, and continuous care throughout all stages of pregnancy. With the right holistic guidance, women can enjoy a calmer and healthier pregnancy experience.

77वें गणतंत्र दिवस–2026 के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं पदक-प्रशस्ति चिह्न वितरण समारोह का गरिमामय आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में सेनानायक महोदय सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस) द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्ड में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मियों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा अनुशासन एवं कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई गई।इसके पश्चात उत्कृष्ट सेवाओं हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त अधिकारी कर्मचारियो को सेनानायक द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के क्रम में तत्पश्चात वंदे मातरम्’ का भावपूर्ण वादन किया गया जिसके उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन सम्पन्न कराया गया।

अंत में सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियो को मिष्ठान एवं लड्डू वितरण कर कार्यक्रम का गरिमामय समापन किया गया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक द्वितीय राजकुमार सिंह यादव सहायक सेनानायक तृतीय ज्योत्सना मिश्रा सहायक सेनानायक (एसएसएफ)प्रथम प्रेम प्रकाश यादव सहायक सेनानायक द्वितीय उमेश कुमार पाण्डेय कासो चित्रकूट एयरपोर्ट मनीष यादव सहित वाहिनी के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारीगण प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़: पहले पी शराब, फिर प्रेमिका को दे दी दर्दनाक मौत

आज बैंकों में हड़ताल, सरकारी बैंकों का कामकाज रहेगा ठप

रायपुर। अगर आप आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज यानी 27 जनवरी को देशभर में बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

पीवीयूएनएल, पतरातू में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

Image 2Image 3

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल), पतरातू में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, DAV स्कूल के विद्यार्थियों एवं अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। इसके पश्चात पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए पावर प्लांट एवं बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल संवर्धन हेतु कर्मचारी विकास केंद्र (Employee Development Centre) की भी सहराना भी की ।

उन्होंने संबोधन के उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक के रूप में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा एक आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसका उद्देश्य सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों को दर्शाना था। कार्यक्रम में लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक झारखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मानवीयता पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की। उनके शिक्षक श्री दीपेश जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड का फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया तथा कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल भी उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), श्री मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सतत विकास और संगठनात्मक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।

झारखंड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने फहराया झंडा

Image 2Image 3

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। 77वां गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ 18 बटालियन भी परेड में शामिल हुई।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने राज्य वीडियो को संबोधन किया और इस संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारा झारखण्ड आज प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

राज्य में अवसरों की कोई कमी नहीं है। चाहे आधारभूत संरचना में निवेश की बात हो, ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की बात हो, उद्योग-धंधों में नवाचार की बात हो, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार का कार्य हो अथवा कृषि के क्षेत्र में नये सुधारों को लागू करने की बात हो, आज हर क्षेत्र में नये अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

इस मौके पर झारखंड सरकार के 12 विभागो के द्वारा अलग-अलग झांकियों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। विभाग के द्वारा किए गए कार्यों को झांकियां के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

Homeopathy Clinic in Hyderabad for a Healthy Heart

Keep your heart healthy naturally with a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for heart wellness and long-term vitality.

Healthy Heart Care at a Homeopathy Clinic in Hyderabad

A healthy heart is the foundation of overall wellness. In Hyderabad, fast-paced urban lifestyles, stress, poor diet, and lack of exercise are affecting heart health more than ever. Weak heart function can lead to fatigue, shortness of breath, palpitations, and long-term cardiovascular problems.

A trusted homeopathy clinic in Hyderabad offers a natural, holistic approach to maintaining heart health. Homeopathy focuses on treating the individual as a whole, addressing underlying causes rather than just the symptoms. This ensures long-term support for a healthy heart and overall vitality.

Symptoms Indicating Heart Health Issues

  • Low energy and frequent fatigue
  • Chest heaviness or discomfort
  • Shortness of breath during routine activity
  • Irregular heartbeat or palpitations
  • Swelling in feet or ankles
  • Dizziness or light-headedness
  • Anxiety and poor sleep

Common Causes Affecting Heart Health

  • Emotional stress and mental strain
  • Sedentary lifestyle with limited physical activity
  • Unhealthy dietary habits
  • High blood pressure or cholesterol imbalance
  • Smoking and excessive alcohol intake
  • Family history of heart problems

Early care at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can prevent complications and help maintain long-term heart wellness naturally.

How Homeopathy Helps Maintain a Healthy Heart

Homeopathy provides gentle, safe, and effective support for heart health. A leading homeopathy clinic in Hyderabad focuses on:

  • Supporting natural blood circulation
  • Managing stress-related heart issues
  • Improving stamina and overall energy
  • Preventing long-term cardiovascular concerns
  • Encouraging healthy lifestyle changes

Each treatment plan is personalized based on a patient’s physical health, emotional state, and lifestyle. This holistic approach makes homeopathy ideal for supporting a healthy heart naturally.

Spiritual Homeopathy – Trusted Heart Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned homeopathy clinic in Hyderabad providing holistic heart care. The clinic emphasizes individual assessment, root cause treatment, and lifestyle guidance to promote long-term cardiovascular wellness.

With professional and compassionate care, Spiritual Homeopathy helps patients maintain a healthy heart naturally, safely, and effectively.

Call to Action

Take charge of your heart health today. Visit a trusted homeopathy clinic in Hyderabad for personalized heart wellness care.

लंदन में गणतंत्र दिवस मनाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: गांधी और आंबेडकर को देंगे श्रद्धांजलि, ब्रिटिश म्यूज़ियम का भी करेंगे दौरा

लंदन / रांची, 25 जनवरी 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन लंदन में आयोजित विभिन्न गरिमामयी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के ये कार्यक्रम भारतीय संविधान के शिल्पकारों को नमन करने और भारत की लोकतांत्रिक विरासत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के उद्देश्य से निर्धारित किए गए हैं।

Image 2Image 3

गांधीजी और बाबा साहेब को पुष्पांजलि

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से करेंगे, जहाँ वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर वे गांधीजी के सत्य और अहिंसा के उन वैश्विक संदेशों को स्मरण करेंगे जो आज भी दुनिया को न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हाउस एवं संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। यहाँ वे भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और सामाजिक न्याय के वैश्विक प्रतीक डॉ. बी.आर. आंबेडकर को अपनी भावांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थल बाबा साहेब के लंदन प्रवास और उनके शैक्षणिक व सामाजिक संघर्षों की यादों को संजोए हुए है।

सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन: ब्रिटिश म्यूज़ियम दौरा

अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक ब्रिटिश म्यूज़ियम (British Museum) का भी दौरा करेंगे। यह यात्रा झारखंड सरकार की उन पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से राज्य की प्राचीन सभ्यता और वैश्विक ऐतिहासिक संस्थानों के बीच एक दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, ये कार्यक्रम भारत के संवैधानिक मूल्यों, समानता और लोकतांत्रिक ढांचे के प्रति झारखंड सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। लंदन की धरती से मुख्यमंत्री का यह संदेश न केवल प्रवासी भारतीयों बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मजबूती का परिचायक होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 26 जनवरी को झारखंड में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराना गणतंत्र दिवस और संविधान का अपमान है......बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3

सीएम ही नहीं राज्य के सर्वोच्च पदाधिकारी भी गणतंत्र दिवस पर देश से बाहर कर रहे खरीदारी

लंदन की सड़कों पर मार्केटिंग करने से राज्य नहीं चलेगा

बालू,पत्थर ,कोयला के लुटे हुए पैसे को लंदन में लूटा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

दावोस में टाटा कंपनी के साथ दबाव देकर मुख्यमंत्री ने ऑन गोइंग प्रोजेक्ट का किया एमओयू

राज्य सरकार मुख्यमंत्री के यूरोप दौरे का पूरा हिसाब किताब जारी करे

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा निशाना साधा। श्री मरांडी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं फहराया जाएगा। और इसके पीछे कोई आकस्मिक आपदा या घटना नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री का विदेश दौरा है। लंदन की सड़कों पर मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे सैर सपाटे और खरीदारी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के द्वारा तिरंगा नहीं फहराया जाना देश की स्वतंत्रता,गणतंत्र और राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रति मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण साफ साफ दिखाई पड़ रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। ये वही लोग हैं जो सदन में ,सड़क पर ,चौक चौराहों पर संविधान की पुस्तक लहराते है, पॉकेट में लेकर घूमते हैं। लेकिन राष्ट्रीय पर्व की मर्यादा भूल जाते हैं।

कहा कि दावोस यात्रा का कार्यक्रम 23 जनवरी को समाप्त हो गया। अन्य राज्यों से गए मुख्यमंत्री गण,पदाधिकारी गण भारत लौट आए लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री और साथ गए वरिष्ठ पदाधिकारी अपनी पत्नियों के साथ लंदन में सैर सपाटे में शामिल हैं।लंदन की सड़कों पर मुख्यमंत्री झारखंड के बालू , पत्थर,कोयला की लूटी कमाई को लुटा रहे हैं। यह राज्य केलिए अत्यंत शर्मनाक स्थिति है।

कहा कि राज्य सरकार पूरा ब्यौरा जारी कर बताए कि आखिर मुख्यमंत्री किस काम से रुके हैं। गणतंत्र दिवस से भी ज्यादा कौन सा महत्वपूर्व कार्य है। आखिर वहां किसके साथ मीटिंग हो रही, किसके पैसे खर्च हो रहे हैं? राज्य की जनता जानना चाहती है।

श्री मरांडी ने कहा कि उद्योग लगने के नाम पर टाटा से एमओयू करने मुख्यमंत्री दावोस गए। जो टाटा कंपनी रांची में आकर एमओयू कर सकती थी। नवीन जिंदल के साथ एमओयू हुआ दावोस में ये भी रांची में हो सकता था। उन्होंने कहा कि टाटा का प्रोजेक्ट भी ऑन गोइंग प्रोजेक्ट है।

कहा कि जानकारी यह भी मिली है कि टाटा के 5 वर्षों से लंबित एक कार्य की स्वीकृति देने केलिए मुख्यमंत्री ने दावोस में एमओयू करने का दबाव बनाया।

कहा कि ऐसा लग रहा कि मुख्यमंत्री जनता को पूरी तरह मूर्ख समझते हैं। जनता की आंखों में धुल झोंक रहे हैं। अखबारों में विज्ञापन देकर बड़ी बड़ी खबरें छपवा रहे हैं।

कहा कि अंग्रेजों ने लंदन से आकर भारत को लूटा अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लंदन की सड़कों पर बालू पत्थर कोयला के लुटे पैसे को लूटा रहे।

कहा कि यह झारखंड की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है।मुख्यमंत्री को इसके पाई पाई का हिसाब जनता को देना होगा।

प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक प्रवक्ता राफिया नाज भी उपस्थित थे।