पीएम मोदी के राजस्थान पहुंचने से पहले सीएम गहलोत ने जताई नाराजगी, पीएमओ ने दिया जवाब, कहा-हमने भेजा था निमंत्रण, आपके ऑफिस ने किया इनकार
#pmoreplytorajasthancmashokgehlotonspeechallegationspmmodivisit
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा से पहले राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल, पीएम की यात्रा से पहले राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में उनका भाषण हटा दिया गया। जिस पर पीएमओ ने जवाब दिया है। पीएमओ की ओर से गहलोत के आरोप का जवाब देते हुए कहा गया है कि हमने तो आपको बुलाया था लेकिन आपके ऑफिस ने आपके इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मना कर दिया।पीएमओ ने साफ किया है कि अशोक गहलोत को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उनके दफ्तर ने ही आने में असमर्थता जताई थी।
आपको हर बार बुलाया गया-पीएमओ
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर जवाब दिया है कि अशोक गहलोत जी, प्रोटोकोल के तहत आपको कार्यक्रम में बुलाया गया है और भाषण का वक्त भी दिया गया है। लेकिन आपके ऑफिस ने ही कहा था कि आप इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी यात्राओं के दौरान भी आपको हर बार बुलाया गया था, आप हर बार कार्यक्रम में शामिल भी हुए हैं।
आपकी उपस्थिति को पूरा महत्व दिया जाएगा-पीएमओ
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में लिखा है कि आज के कार्यक्रम में आपका अभी भी स्वागत है, विकास से जुड़े कामों की प्लेट पर आपका नाम लिखा गया है। जबतक चोट की वजह से आपको आने में कोई शारीरिक असमर्थता ना हो, आपकी उपस्थिति को पूरा महत्व दिया जाएगा।
सीएम गहलोत ने क्या कहा था?
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान के सीएम ने दावा किया था कि उनको आज के कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था। इसलिए उन्होंने ट्वीट करके कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है।इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहे दिल से स्वागत करता हूं।
Sep 10 2023, 10:23
Vacancy Details and Qualifications :
Total Vacancy : 227
Category wise Vacancy Details :
Age Limit (as on 01/01/2024) :
Application Fee :
Exam Centres : Indore, Chindwara, Neemach, Morena, Seopur, Burhanpur, Ujjain, Jabalpur, Panna, Ratlam, Satna, Dindori, Umaria, Jhabua, Badwani, Rajgadh, Sagar, Anooppur, Katni, Tikamgarh, Balaghat, Raysen, Siwani, Alirajpur, Khandwa, Datia, Betul, Rewa, Sidhi, Singrauli, Khargaon, Damoh, Bhind, Vidisha, Sehore, Aagar Malva, Gwalior, Dwas, Bhopal, Sahdol, Harda, Niwadi, Guna, Dhar, Mandla, Sajapur, Hoshangabad, Chhatarpur, Narsinghpur, Mandsaur, Shivpuri & Ashok Nagar.
For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.
Important Links :
Apply Online : Link Activate 22/09/2023
Download Notification : Click Here
Official Website : Official Website