प्रेमानंद महाराज ने मदर्स डे पर मां के लिए क्या कहा?

आज मदर्स डे है. मदर्स डे पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भी मदर्स डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर प्रेमानंद महाराज भक्तों को प्रवचन दिया है. इसमें उन्होंने मां को लेकर कहीं महत्वपूर्ण बाते बताई हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मां संपूर्ण जगत में पूज्यनीय और सबसे बड़ी गुरु होती है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मां से बड़ा कोई नहीं होता. वह दुराचारी लोग हैं, जो अपनी मां को मारते और पीटते हैं. मां को कटु शब्द बोलते हैं. मां 9 माह तक बच्चे को अपने गर्भ में पालती है. वो अपने रक्त से बालक को सींचती है. साथ ही कई वर्षों तक बच्चों के मल मूत्र को भी साफ करती है, लेकिन हम बच्चे बड़े होकर इन सब बातों को भूल जाते हैं और जब उसकी सेवा की बात आती है, तो उसे आश्रम में भेज देते हैं.

आजकल के बच्चे वीआईपी बनते हैं-प्रेमानंद महाराज

उन्होंने कहा कि बच्चे 10-20 लख रुपये जमा कर देते हैं कहते हैं कि यहां पर मां आपकी सेवा होगी, लेकिन भूल जाते हैं कि मां को वह प्यार कहां से मिलेगा जो उसे बच्चों से मिलता है. उन्होंने कहा कि जब हम बच्चे थे तो हम लोगों की मां भी तो हमें अनाथ आश्रम भेज सकती थी. पैसा जमा कर सकती थी. अगर वो ऐसा करती तो हमारी क्या हालत होती, लेकिन आजकल के बच्चे वीआईपी बनते हैं.

मां से बड़ा भगवान कोई नहीं

उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान को पूजते हैं मैं उनसे कहता हूं कि अपनी मां को भगवान मानो और उनका ही आशीर्वाद लेकर चलो. फिर ब्रह्मांड में ऐसी कोई भी शक्ति नहीं है, जो तुम्हारे काम को रोक सके. मां से बड़ा भगवान कोई नहीं है. सबसे बड़ी देवी मां है. अगर मां की पूजा की तो भगवान प्रसन्न हो जाएंगे. इसलिए मां को इस लोक में प्रथम पूज्यनीय मानना चाहिए.

नया रायपुर में रफ्तार का कहर : पोल से टकराने के बाद कार में लगी आग, युवक की मौत

रायपुर-  राजधानी में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नया रायपुर के सेक्टर 17 में तेज रफ्तार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे। वाहन पूरी तरह जलकर जलकर खाक हो गई। कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे। उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई। हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट जा दूर गिरे हैं। स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार में देखते ही देखते आग लग गई, जिसके चलते वाहन जलकर खाक हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इनकार, पति ने लात-घूंसे के बाद पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट…

बलरामपुर- जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर अपनी पत्नी की लात-घूंसे के बाद पत्थर से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना कुसमी थाना क्षेत्र के सेरेंगाजोभी गाँव की है, जहां 7 मई की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी कोरवा बबुआ ने अपनी पत्नी ढिलो बाई से शारीरिक संबंध बनाना चाहा. पत्नी के इनकार करने पर पति का पारा चढ़ गया और लात-घूंसे के बाद पत्थर से सिर और छाती पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

पीड़िता के पिता सुखदेव ने घटना की जानकारी कुसमी थाने में दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी के जुर्म कबुलने के बाद उसे 8 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

कानपुर नगर से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी
ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी।
30-04-2025 को परशुराम अवतरण दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे युवा नगर अध्यक्ष कानपुर नगर
पंडित युगांक अवस्थी जी भी फर्रुखाबाद बद्री विशाल महाविद्यालय मे पहुचे जहाँ प्रभु का भव्य कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम मे अपने दायित्व को पंडित युगांक अवस्थी ने अच्छे से निभाया। इस करण संस्थापक/अध्यक्ष श्री नारायण दत्त द्विवेदी जी ने इनको
कानपुर नगर जिले का जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ से नियुक्त करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के उपरांत समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्यों से समक्ष
पंडित युगांक अवस्थी को जिला अध्यक्ष घोषित किया।
और उसके साथ मे पंडित युगांक अवस्थी को प्रभु परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,घर में मचा कोहराम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने कच्चे मकान की बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंजारी कला गांव निवासी लवकुश कहार की 22 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी संदिग्ध परिस्थितियों में रात में घर के भीतर मकान के बड़ेर से झूल गई।

रात में बच्चे के रोने की आवाज सुन कर महिला का पति लवकुश घर के भीतर गया तो देखा कि पत्नी फंदे पर झूली है। महिला को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज एसआइ मनसुख लाल यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला को डेढ़ साल का एक बेटा है।मृतका की शादी वर्ष 2022 में हुई थी और मायका हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव में है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बंजारी कला गांव में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चिनहट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नशे के कारण मौत की आशंका

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के पास एक युवक गौरव (35) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक नशे का आदी था, उसके हाथ में इंजेक्शन का निशान और पैंट से नशीली दवा की शीशी बरामद हुई। संभवतः नशे की हालत में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी से सटे नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को बुलवाकर गौरव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर मिले संदिग्ध संकेत

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गौरव के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया, साथ ही उसकी पैंट से नशीली दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला कि गौरव नशे का आदी था और संभवतः घटना के समय नशे की हालत में था।

दीवार से फिसलने से मौत की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव नशे की हालत में कॉलोनी की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थाना चिनहट के प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मौके पर कोई हिंसक संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीराम कॉलोनी व आसपास के निवासियों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर मृतक नशे के कारण मरा है, तो यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती भी है।राजधानी में तेजी से नशे के दलदल में युवा आकर अपना सब कुछ तबाह कर ले रहे है लेकिन इस तरफ न परिजनों का और न ही पुलिस व प्रशासन का ध्यान है।

बुद्ध पूर्णिमा पर नहीं होगी रायपुर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी…

रायपुर- बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा) के दौरान 12 मई को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. इस सम्बन्ध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया है.

बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी.

12 मई को रायपुर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे. इसके साथ अपने-अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस-मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे.

अब नहीं छिप सकेंगे बांग्लादेशी घुसपैठी और अवैध प्रवासी, प्रदेशभर में खोज के लिए चलेगा विशेष अभियान

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया जाएगा, जो संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन : डिप्टी सीएम शर्मा

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जो जो संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित करेगी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। भारत सरकार और वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इन निर्देशों के तहत बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

घुसपैठियों को शरण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्यभर में विशेष तलाशी अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि संदिग्धों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की पूरी जांच की जाएगी और अगर कोई व्यक्ति अवैध अप्रवासियों को शरण देता पाया गया, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान एवं वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानस मंथन में याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया! नेपाल राष्ट्र की सहकारी संस्था सरस्वती राजनारायण प्रतिष्ठान साहित्य संवर्धन समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानस मंथन एवं सम्मान समारोह में विद्वत समाज द्वारा ख्यातिलब्ध शिक्षाविद व आध्यात्मिक साहित्यकार बलिया निवासी डॉ विद्यासागर उपाध्याय को 'याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान ' से विभूषित किए जाने पर विद्वत समाज में हर्ष व्याप्त है।मानस मंथन के विवेच्य विषय 'मानस में सामाजिकता' पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देते हुए डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता और रामचरितमानस दोनों लोकप्रिय ग्रंथ हैं।अंतर यह है कि गीता मरना सिखाती है और मानस जीना।आदर्श जीवन कैसे जिया जाय,इसके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श को मानस ने जन-जन तक पहुंचा दिया।मानस की सामाजिकता और आज की सामाजिक व्यवस्था में तुलना करते हुए डॉ0 उपाध्याय ने कहा कि मानस की शिक्षा विश्वामित्र की शिक्षा थी जो सबके लिए थी जबकि महाभारत की द्रोण की शिक्षा केवल राजकुमारों की लिए थी और आज की शिक्षा का उद्देश्य तो पूरी तरह धनोपार्जन हो चुका है।परिणाम का अवलोकन करेंगे तो पाएंगे कि मानस की शिक्षा से आदर्श भाई,आदर्श पुत्र,आदर्श पिता, आदर्श राजा,आदर्श प्रजा,आदर्श वृद्ध,आदर्श बेटी,आदर्श बहु,आदर्श सासु मिले जबकि द्रोण की शिक्षा के परिणामस्वरूप जुआ खेला गया,भाई ने भाई का वध किया,शिष्य ने गुरु का गला काट डाला,पर पुरुष संसर्ग आम बात हो गई और वर्तमान शिक्षा का परिणाम यह निकला कि गुड़गांव में कक्षा दो के बच्चे ने अपने सहपाठी का गला काट दिया ताकि एक दिन के लिए स्कूल की छुट्टी हो जाय।अनेक वैदिक और सामयिक दृष्टांतों से डॉ उपाध्याय ने अपने मत को पुष्ट किया।कार्यक्रम में नेपाल,भारत,बांग्लादेश और कनाडा से पधारे विद्वतजन ने डॉ विद्यासागर उपाध्याय से प्रश्नों के माध्यम से संवाद किया जिसका सारगर्भित उत्तर देते हुए डॉ उपाध्याय ने समस्त सभागार की ज्ञान पिपासा को तृप्त किया।भारत और नेपाल के सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एकता की कडी को सन्नीकट तथा मधुर बनाने के लिए आयोजित इस कार्यकम डॉ विद्यासागर उपाध्याय को याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान पत्र स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र से विभूषित किया गया। वरिष्ठ कवि विष्णु सक्सेना को अष्टावक्र प्रज्ञा सम्मान,वरिष्ठ शिक्षाविद् वीणा सक्सेना, मानस मर्मग्य प्रतिभा उपाध्याय,सीतामढ़ी की सावित्री मिश्रा,प्रख्यात आलोचक व कई पुस्तकों की लेखक डॉ रिंकी पाठक को जानकी मेघा सम्मान से नवाजा गया।वरिष्ठ कवि शरद जायसवाल,गीतकार अनिल मिश्र,राजेन्द्र विमल,डॉ दिनेश शर्मा,शैलेश तिवारी सहित असंख्य श्रेष्ठ विद्वतजन की सहभागिता रही।मानस मंथन की अध्यक्षता चन्द्रेश्वर प्रसाद्र रौनियार और संचालन डॉ रेखा कुमारी राय ने किया। अंत में विद्यावचस्पति डॉ अजय कुमार झा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस उपलब्धि पर न्यूयार्क अमेरिका से पण्डित सत्यनिवास वशिष्ठ,उज्जैन से महामंडलेश्वर डॉ सुमनानंद गिरी,वृन्दावन से महामंडलेश्वर राधाशरण सरस्वती,काशी से प्रोफेसर विश्वंभर मिश्र, नैमिषारण्य से उमापति शास्त्री,गाजियाबाद से सुदीप महात्मा,मेरठ से आचार्य कमल किशोर लिसाड़ी आदि ने बधाई दिया है।
*गोपीगंज में स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिल यात्रा:युवाओं ने दिया स्वस्थ भारत का संदेश, वृक्षारोपण का आह्वान*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब ने राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली गई। क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से प्रतिदिन आंधा घंटा योग - व्यायाम करने का आग्रह किया। साथ ही छोटी दूरी साइकिल या पैदल चलने की सलाह दी। बीरन‌ई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्र का शुभारंभ किया। यात्रा पड़ाव से शुरू होकर कौलापुर ,छतमी, भिखारीपुर, महावीर, किशनदेवपुर,सराय जगदीश और धनीपुर होते हुए जंगीगंज में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य से जुड़े नारे लगाए। इनमें वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, स्वस्थ रहे मस्त रहे और सुबह की हवा सौ रोगों की दवा जैसे प्रमुख नारे शामिल थे‌।

इस यात्रा में अजय तिवारी, सरफराज अहमद, प्रवीण टंडन, कमलेश कश्यप, महमूद आलम,अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल समेत कई युवाओं ने भाग लिया। साथ ही अदिति तिवारी जैसी युवा प्रतिभारी भी शामिल रही।

प्रेमानंद महाराज ने मदर्स डे पर मां के लिए क्या कहा?

आज मदर्स डे है. मदर्स डे पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भी मदर्स डे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर प्रेमानंद महाराज भक्तों को प्रवचन दिया है. इसमें उन्होंने मां को लेकर कहीं महत्वपूर्ण बाते बताई हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मां संपूर्ण जगत में पूज्यनीय और सबसे बड़ी गुरु होती है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मां से बड़ा कोई नहीं होता. वह दुराचारी लोग हैं, जो अपनी मां को मारते और पीटते हैं. मां को कटु शब्द बोलते हैं. मां 9 माह तक बच्चे को अपने गर्भ में पालती है. वो अपने रक्त से बालक को सींचती है. साथ ही कई वर्षों तक बच्चों के मल मूत्र को भी साफ करती है, लेकिन हम बच्चे बड़े होकर इन सब बातों को भूल जाते हैं और जब उसकी सेवा की बात आती है, तो उसे आश्रम में भेज देते हैं.

आजकल के बच्चे वीआईपी बनते हैं-प्रेमानंद महाराज

उन्होंने कहा कि बच्चे 10-20 लख रुपये जमा कर देते हैं कहते हैं कि यहां पर मां आपकी सेवा होगी, लेकिन भूल जाते हैं कि मां को वह प्यार कहां से मिलेगा जो उसे बच्चों से मिलता है. उन्होंने कहा कि जब हम बच्चे थे तो हम लोगों की मां भी तो हमें अनाथ आश्रम भेज सकती थी. पैसा जमा कर सकती थी. अगर वो ऐसा करती तो हमारी क्या हालत होती, लेकिन आजकल के बच्चे वीआईपी बनते हैं.

मां से बड़ा भगवान कोई नहीं

उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान को पूजते हैं मैं उनसे कहता हूं कि अपनी मां को भगवान मानो और उनका ही आशीर्वाद लेकर चलो. फिर ब्रह्मांड में ऐसी कोई भी शक्ति नहीं है, जो तुम्हारे काम को रोक सके. मां से बड़ा भगवान कोई नहीं है. सबसे बड़ी देवी मां है. अगर मां की पूजा की तो भगवान प्रसन्न हो जाएंगे. इसलिए मां को इस लोक में प्रथम पूज्यनीय मानना चाहिए.

नया रायपुर में रफ्तार का कहर : पोल से टकराने के बाद कार में लगी आग, युवक की मौत

रायपुर-  राजधानी में फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नया रायपुर के सेक्टर 17 में तेज रफ्तार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी। टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे। वाहन पूरी तरह जलकर जलकर खाक हो गई। कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे। उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई। हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट जा दूर गिरे हैं। स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद कार में देखते ही देखते आग लग गई, जिसके चलते वाहन जलकर खाक हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया इनकार, पति ने लात-घूंसे के बाद पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट…

बलरामपुर- जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर अपनी पत्नी की लात-घूंसे के बाद पत्थर से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना कुसमी थाना क्षेत्र के सेरेंगाजोभी गाँव की है, जहां 7 मई की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ी कोरवा बबुआ ने अपनी पत्नी ढिलो बाई से शारीरिक संबंध बनाना चाहा. पत्नी के इनकार करने पर पति का पारा चढ़ गया और लात-घूंसे के बाद पत्थर से सिर और छाती पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

पीड़िता के पिता सुखदेव ने घटना की जानकारी कुसमी थाने में दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी के जुर्म कबुलने के बाद उसे 8 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

कानपुर नगर से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी
ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) से युवा जिला अध्यक्ष बने पं॰ युगांक अवस्थी।
30-04-2025 को परशुराम अवतरण दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे युवा नगर अध्यक्ष कानपुर नगर
पंडित युगांक अवस्थी जी भी फर्रुखाबाद बद्री विशाल महाविद्यालय मे पहुचे जहाँ प्रभु का भव्य कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम मे अपने दायित्व को पंडित युगांक अवस्थी ने अच्छे से निभाया। इस करण संस्थापक/अध्यक्ष श्री नारायण दत्त द्विवेदी जी ने इनको
कानपुर नगर जिले का जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ से नियुक्त करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के उपरांत समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्यों से समक्ष
पंडित युगांक अवस्थी को जिला अध्यक्ष घोषित किया।
और उसके साथ मे पंडित युगांक अवस्थी को प्रभु परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,घर में मचा कोहराम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने कच्चे मकान की बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंजारी कला गांव निवासी लवकुश कहार की 22 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी संदिग्ध परिस्थितियों में रात में घर के भीतर मकान के बड़ेर से झूल गई।

रात में बच्चे के रोने की आवाज सुन कर महिला का पति लवकुश घर के भीतर गया तो देखा कि पत्नी फंदे पर झूली है। महिला को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज एसआइ मनसुख लाल यादव ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला को डेढ़ साल का एक बेटा है।मृतका की शादी वर्ष 2022 में हुई थी और मायका हलिया थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव में है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बंजारी कला गांव में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चिनहट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नशे के कारण मौत की आशंका

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के पास एक युवक गौरव (35) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक नशे का आदी था, उसके हाथ में इंजेक्शन का निशान और पैंट से नशीली दवा की शीशी बरामद हुई। संभवतः नशे की हालत में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी से सटे नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को बुलवाकर गौरव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर मिले संदिग्ध संकेत

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गौरव के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया, साथ ही उसकी पैंट से नशीली दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला कि गौरव नशे का आदी था और संभवतः घटना के समय नशे की हालत में था।

दीवार से फिसलने से मौत की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव नशे की हालत में कॉलोनी की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थाना चिनहट के प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मौके पर कोई हिंसक संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीराम कॉलोनी व आसपास के निवासियों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर मृतक नशे के कारण मरा है, तो यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती भी है।राजधानी में तेजी से नशे के दलदल में युवा आकर अपना सब कुछ तबाह कर ले रहे है लेकिन इस तरफ न परिजनों का और न ही पुलिस व प्रशासन का ध्यान है।

बुद्ध पूर्णिमा पर नहीं होगी रायपुर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी…

रायपुर- बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा) के दौरान 12 मई को रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. इस सम्बन्ध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किया है.

बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को किसी भी दुकान में मांस – मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस – मटन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी.

12 मई को रायपुर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे. इसके साथ अपने-अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस-मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे.

अब नहीं छिप सकेंगे बांग्लादेशी घुसपैठी और अवैध प्रवासी, प्रदेशभर में खोज के लिए चलेगा विशेष अभियान

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया जाएगा, जो संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच करेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन : डिप्टी सीएम शर्मा

गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में अवैध रूप से निवास कर रहे अप्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जो जो संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित करेगी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। भारत सरकार और वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इन निर्देशों के तहत बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

घुसपैठियों को शरण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई : उपमुख्यमंत्री साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्यभर में विशेष तलाशी अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि संदिग्धों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की पूरी जांच की जाएगी और अगर कोई व्यक्ति अवैध अप्रवासियों को शरण देता पाया गया, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों सहित अन्य अवैध अप्रवासियों की पहचान एवं वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानस मंथन में याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया! नेपाल राष्ट्र की सहकारी संस्था सरस्वती राजनारायण प्रतिष्ठान साहित्य संवर्धन समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानस मंथन एवं सम्मान समारोह में विद्वत समाज द्वारा ख्यातिलब्ध शिक्षाविद व आध्यात्मिक साहित्यकार बलिया निवासी डॉ विद्यासागर उपाध्याय को 'याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान ' से विभूषित किए जाने पर विद्वत समाज में हर्ष व्याप्त है।मानस मंथन के विवेच्य विषय 'मानस में सामाजिकता' पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देते हुए डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता और रामचरितमानस दोनों लोकप्रिय ग्रंथ हैं।अंतर यह है कि गीता मरना सिखाती है और मानस जीना।आदर्श जीवन कैसे जिया जाय,इसके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श को मानस ने जन-जन तक पहुंचा दिया।मानस की सामाजिकता और आज की सामाजिक व्यवस्था में तुलना करते हुए डॉ0 उपाध्याय ने कहा कि मानस की शिक्षा विश्वामित्र की शिक्षा थी जो सबके लिए थी जबकि महाभारत की द्रोण की शिक्षा केवल राजकुमारों की लिए थी और आज की शिक्षा का उद्देश्य तो पूरी तरह धनोपार्जन हो चुका है।परिणाम का अवलोकन करेंगे तो पाएंगे कि मानस की शिक्षा से आदर्श भाई,आदर्श पुत्र,आदर्श पिता, आदर्श राजा,आदर्श प्रजा,आदर्श वृद्ध,आदर्श बेटी,आदर्श बहु,आदर्श सासु मिले जबकि द्रोण की शिक्षा के परिणामस्वरूप जुआ खेला गया,भाई ने भाई का वध किया,शिष्य ने गुरु का गला काट डाला,पर पुरुष संसर्ग आम बात हो गई और वर्तमान शिक्षा का परिणाम यह निकला कि गुड़गांव में कक्षा दो के बच्चे ने अपने सहपाठी का गला काट दिया ताकि एक दिन के लिए स्कूल की छुट्टी हो जाय।अनेक वैदिक और सामयिक दृष्टांतों से डॉ उपाध्याय ने अपने मत को पुष्ट किया।कार्यक्रम में नेपाल,भारत,बांग्लादेश और कनाडा से पधारे विद्वतजन ने डॉ विद्यासागर उपाध्याय से प्रश्नों के माध्यम से संवाद किया जिसका सारगर्भित उत्तर देते हुए डॉ उपाध्याय ने समस्त सभागार की ज्ञान पिपासा को तृप्त किया।भारत और नेपाल के सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एकता की कडी को सन्नीकट तथा मधुर बनाने के लिए आयोजित इस कार्यकम डॉ विद्यासागर उपाध्याय को याज्ञवल्क्य प्रज्ञा सम्मान पत्र स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र से विभूषित किया गया। वरिष्ठ कवि विष्णु सक्सेना को अष्टावक्र प्रज्ञा सम्मान,वरिष्ठ शिक्षाविद् वीणा सक्सेना, मानस मर्मग्य प्रतिभा उपाध्याय,सीतामढ़ी की सावित्री मिश्रा,प्रख्यात आलोचक व कई पुस्तकों की लेखक डॉ रिंकी पाठक को जानकी मेघा सम्मान से नवाजा गया।वरिष्ठ कवि शरद जायसवाल,गीतकार अनिल मिश्र,राजेन्द्र विमल,डॉ दिनेश शर्मा,शैलेश तिवारी सहित असंख्य श्रेष्ठ विद्वतजन की सहभागिता रही।मानस मंथन की अध्यक्षता चन्द्रेश्वर प्रसाद्र रौनियार और संचालन डॉ रेखा कुमारी राय ने किया। अंत में विद्यावचस्पति डॉ अजय कुमार झा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस उपलब्धि पर न्यूयार्क अमेरिका से पण्डित सत्यनिवास वशिष्ठ,उज्जैन से महामंडलेश्वर डॉ सुमनानंद गिरी,वृन्दावन से महामंडलेश्वर राधाशरण सरस्वती,काशी से प्रोफेसर विश्वंभर मिश्र, नैमिषारण्य से उमापति शास्त्री,गाजियाबाद से सुदीप महात्मा,मेरठ से आचार्य कमल किशोर लिसाड़ी आदि ने बधाई दिया है।
*गोपीगंज में स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए साइकिल यात्रा:युवाओं ने दिया स्वस्थ भारत का संदेश, वृक्षारोपण का आह्वान*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब ने राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली गई। क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से प्रतिदिन आंधा घंटा योग - व्यायाम करने का आग्रह किया। साथ ही छोटी दूरी साइकिल या पैदल चलने की सलाह दी। बीरन‌ई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्र का शुभारंभ किया। यात्रा पड़ाव से शुरू होकर कौलापुर ,छतमी, भिखारीपुर, महावीर, किशनदेवपुर,सराय जगदीश और धनीपुर होते हुए जंगीगंज में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य से जुड़े नारे लगाए। इनमें वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, स्वस्थ रहे मस्त रहे और सुबह की हवा सौ रोगों की दवा जैसे प्रमुख नारे शामिल थे‌।

इस यात्रा में अजय तिवारी, सरफराज अहमद, प्रवीण टंडन, कमलेश कश्यप, महमूद आलम,अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल समेत कई युवाओं ने भाग लिया। साथ ही अदिति तिवारी जैसी युवा प्रतिभारी भी शामिल रही।