धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र में मुख्य सचिव का दौरा

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने समस्या को बताया 'बड़ी चुनौती', प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा

धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में हो रहे गैस रिसाव वाले संवेदनशील इलाके का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने दौरा किया। उनके साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी, डीसी, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना।

मुख्य सचिव की प्रतिक्रिया और आश्वासन

चुनौती: मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने स्वीकार किया कि गैस रिसाव की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से ऐसी घटनाएं घटती हैं, और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर विचार विमर्श जारी है।

ग्रामीणों की सहभागिता: उन्होंने ज़ोर दिया कि स्थिति का पल-पल का अध्ययन किया जा रहा है, और समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि वे सालों से यहां रहते हैं और बेहतर परिस्थिति वही समझते हैं।

सुरक्षा का भरोसा: मुख्य सचिव ने माइक के जरिए लोगों के बीच बातचीत की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने और गैस रोकने की दिशा में आकलन करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल बैठाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

प्राथमिकता: उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग है।

बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण

मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने बेलगड़िया टाउनशिप का भी निरीक्षण किया, जहाँ प्रभावित परिवारों को बसाया जाना है। उन्होंने वहां वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

स्थानीय विधायक का पक्ष

मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने इस घटना को विधानसभा में उठाया है और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन भी दिया है। विधायक ने यह भी कहा कि हालांकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन राज्य सरकार को भी लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचने की तत्काल जरूरत है।

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल

मीरापुर। शुक्रवार की देर रात्रि पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात्रि जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव टपराना निवासी अरशद पुत्र शमशाद अपने ट्रैक्टर से टिकोला शुगर मिल में जा रहा था। ट्रैक्टर चालक जैसे ही पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर बीच में से टूट गया और ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी(विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर )
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
मीरापुर (विज्ञप्ति)ःः भुम्मा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैथोडा, भुम्मा व खेडी सराय गांव में स्थित स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और दम दिखाते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैथोड़ा न्याय पंचायत की क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ भुम्मा ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी व संकुल प्रभारी मयंक शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, खेल से हमारी प्रतिभा निखरती है और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खिलाडियों ने दौड, लंबी कूद, ऊँची कूद प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम दिखाया। 50 मीटर दौड में प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के अली ने प्रथम व अमान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड बालक प्राथमिक वर्ग में भी अली ने प्रथम व सुफियान ने द्वितीय तथा 200 मीटर दौड बालक उच्च प्राथमिक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी सराय के अर्श ने प्रथम व कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के तालिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में भी अली ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडी सराय से शाहनवाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रमसा ने प्रथम व सना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने विजेता खिलाडियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एकता बंसल, मनोज कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार अनिल कुमार, आरती अग्रवाल, अंशु काम्बोज, पूनम रानी, आरती, प्रेमा नेगी आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप को लेकर शिव चौक पर धरना, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप को लेकर शनिवार  को माहौल गरमा गया। हिंदू युवा वाहिनी ने शहर के शिव चौक पर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी एक नाबालिग लड़की को 5 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक प्रेम संबंध का झांसा देकर अपने साथ ले गया।

आरोपों के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों और संगठनों का कहना है कि शिकायत के कई दिन बीत जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी ने पैदल मार्च निकालते हुए शिव चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

धरने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सहारनपुर मंडल प्रभारी एवं क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन को देखते हुए शिव चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया।

मीडिया से बातचीत में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कथित रूप से युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर ले जाने की कोशिश की और पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामलों में पुलिस आमतौर पर नाबालिग की सुरक्षा और कानून के दायरे में त्वरित कार्रवाई पर जोर देती है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

रामराज में महिला इंस्पिरेशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ संपन्न


बहसुमा। मेरठ।रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में महिला इंस्पिरेशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, ऊर्जा और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों  रीता शर्मा,  नरेंद्र कौर सहोता,  सुनीता आहूजा तथा विद्यालय की डायरेक्टर  सिम्मी सहोता द्वारा मशाल प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत ध्वजारोहण, गुब्बारों का विमोचन एवं अनुशासित मार्च पास्ट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने एकता और अनुशासन का सुंदर परिचय दिया।

खेल महोत्सव में नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के लिए 50 मीटर रेस, बैलून रेस, रैबिट रेस तथा कप एंड बॉल रेस आयोजित की गईं। वहीं कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने मार्शल आर्ट्स, आत्मरक्षा लाठी प्रदर्शन, डंबल पीटी, योग, ब्लाइंड रेस, बैडमिंटन, कबड्डी, शॉट पुट, लॉन्ग जंप और टग ऑफ वार जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, गिद्दा और भांगड़ा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंग-बिरंगी परेड आकर्षण का केंद्र रही। अंत में अभिभावकों की रेस ने आयोजन को और रोचक बना दिया।

प्रधानाचार्य आमिर खान सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न यह खेल दिवस विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा अलाउद्दीनपुर का राशन कोटा मामला


बलरामपुर।ग्राम सभा अलाउद्दीनपुर में कोटेदार रामपता के निधन (29 मई 2024) के बाद राशन कोटे के आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। मृतक कोटेदार की तेरहवीं के उपरांत उनके पुत्र राहुल ने नियमानुसार मृतक आश्रित के रूप में कोटे के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था,लेकिन स्थानीय स्तर पर कथित मिलीभगत के चलते उसे न्याय नहीं मिल सका।

आरोप है कि ग्राम प्रधान अहमद एवं सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने तथ्यों को गुमराह कर प्रधान के भतीजे अकमल के पक्ष में कोटे का प्रस्ताव पारित करा दिया। इस संबंध में विधायक राम प्रताप वर्मा के अनुरोध पर तत्कालीन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मामले की जांच अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार से कराई गई।

जांच में एडीएम द्वारा प्रधान,बीडीओ तथा सप्लाई इंस्पेक्टर पर एफआईआर कराने की संस्तुति की बात सामने आई। साथ ही स्पष्ट आदेश हुआ कि मृतक आश्रित को कोटा आवंटित किया जाए। जांच के दौरान परिवारजनों के बयान दर्ज किए गए,सभी आवश्यक कागजात संकलित किए गए। लेखपाल द्वारा पोर्टल पर जांच में यह भी पाया गया कि राहुल कोटेदार सूची में पात्र (सो/शो कर रहा था) के रूप में दर्ज है।
इसके बावजूद आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने ग्राम प्रधान अहमद से कथित तौर पर बड़ी धनराशि लेकर मामले को जानबूझकर लंबित कर रखा है और रोज़ नए-नए बहाने बनाकर फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। इससे मृतक आश्रित राहुल को लगातार मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई,लंबित प्रक्रिया का शीघ्र निस्तारण तथा मृतक आश्रित राहुल को नियमानुसार राशन कोटे का आवंटन सुनिश्चित कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।
— प्रशासन से निष्पक्ष जांच व शीघ्र निर्णय की अपेक्षा
पीडीए की काट किसी के पास नहीं- योगेश प्रताप सिंह
भाजपा में बड़ी अंदरूनी लड़ाई है,अंतरद्वंद चल रहा है

गोंडा।भारतीय जनता पार्टी एक जीती हुई बाजी को जीतने की कोशिश कर रही है,जबकि वह पहले ही हार चुकी है।यह बात जिले के करनैलगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा।पूर्व मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए(पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक ) का नारा कई वर्षों से बुलंद किया है।उन्होंने बताया कि इसी विचारधारा के साथ पिछले लोकसभा चुनाव लड़े गए,जिसमें पीडीए वर्ग एकजुट हुआ और सपा को 37 सीटें मिली।उनके अनुसार अब भाजपा के पास पीडीए की काट नहीं है।

पूर्व मंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर भी टिप्पणी किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर बहुत अंदरूनी लड़ाई है और कई खेमे सक्रिय हैं।उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस समय अंदरूनी कलह से ग्रस्त है, जहाँ एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति तेजी से काम कर रही है।श्री सिंह ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भी अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि केशव प्रसाद मौर्य व पंकज चौधरी दोनों पूर्वांचल से हैं और दोनों का कार्यक्षेत्र एक ही है।योगेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिना किसी प्रोटोकॉल और बिना किसी कार्यक्रम के पंकज चौधरी के घर गये थे,जिसका अर्थ क्या था,यह सवाल उठाया।
केरल निकाय चुनाव परिणाम: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

#pmnarendramodicongratulateskeralalocalbodyelectionresult

केरल की राजनीति में शनिवार को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए ने पहली बार तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भाजपा ने सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के 45 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है।

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है, जिसने 101 वार्डों में से 50 पर जीत हासिल की है। इस परिणाम के साथ ही एलडीएफ का 45 साल का शासन समाप्त हो गया है और सत्तारूढ़ गठबंधन को केवल 29 वार्डों में ही जीत मिली है।

पीएम मोदी बोले-केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिले जनादेश पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़ बताया।

केरल के लोगों का दिल से आभार-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लिखा, केरल के उन सभी लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दिया। केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से ऊब चुकी है। उन्हें भरोसा है कि सुशासन देने और सभी के लिए अवसरों से भरा विकसित केरल बनाने का काम केवल एनडीए ही कर सकता है।

पीएम मोदी ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

पीएम मोदी ने हैशटैग ‘विकसित तिरुवनंतपुरम’ के साथ कहा, 'हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के जीवन की सुगमता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं और सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा, भाजपा के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूं, जिन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जाकर काम किया।”

विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा को संजीवनी

यह जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि वामपंथी दलों का इस निगम पर पिछले साढ़े चार दशकों से एकछत्र राज था। राजधानी में मिली यह कामयाबी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के लिए संजीवनी का काम करेगी। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2010 में भाजपा के पास यहां सिर्फ 6 पार्षद थे। 2015 में यह संख्या बढ़कर 35 हो गई थी, हालांकि 2020 में यह थोड़ी घटकर 34 रह गई थी, लेकिन तब भी पार्टी मुख्य विपक्षी दल बनी रही। इस बार 50 सीटें जीतकर पार्टी ने स्पष्ट बहुमत के करीब पहुंचकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

युवाओं से मिटेगी गांव और शहरों के बीच की दूरी, साई कॉलेज का थोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

अम्बिकापुर- व्यक्ति से समाज, समाज से देश बनता है और व्यक्ति उसकी सबसे छोटी इकाई है। युवाओं के सहयोग- साथ से देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत थोर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन. पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि गांव और शहरों के बीच की दूरी मिटती जा रही है। डिजीटल दुनिया लिट्रेसी को कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। युवाओं का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को शहर से जोड़ें और गांव की विरासत से सीखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, का उद्धरण देते हुए कहा कि युवा हमेशा नया गीत रचता है और गाता भी है। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगी।

इससे पहले अतिथियों ने राष्ट्रीय सेया योजना के प्रेरणा पुरूष औरयुवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने कहा कि थोर के ग्रामीणों के बीच अपनापन का एहसास हो रहा है। सात दिनों के विशेष शिविर में स्वयं सेवक ग्राम दिनचर्या से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करायेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि शिविर की सफलता ग्रामीणों से जुड़ना है।

शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना है। युवा अपने कर्तव्य और दायित्वों से प्रेरित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं के साथ शिविर में समय बिताना अनुशासन का संदेश देता है। आप महाविद्यालय के चयनित स्वयं सेवक हैं जो हमारी पहचान हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र राजवाडे, सरपंच विनिता सिंह ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस की डायरी और बैच प्रदान किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल राजवाड़े के साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर हुई ग्राम समूह की बैठक, 16 दिसंबर को खुलेगा तेजस्वी किसान मार्ट

सोनभद्र। खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर ग्राम समूह की एक वृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना, स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ना तथा ग्रामीण आजीविका को मजबूती प्रदान करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में तेजस्वी किसान मार्ट का औपचारिक शुभारंभ 16 दिसंबर को किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता प्रियंका देवी ने की, जबकि संचालन आराधना मौर्या (कोषाध्यक्ष) द्वारा किया गया। बैठक में सचिव अनीता देवी, समूह सखी सीता देवी सहित समूह की सभी महिला सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

बैठक में ब्लॉक प्रबंधक जगदीश कुमार, ई. प्रकाश पाण्डेय (तेजस्वी संगठन न्यास) तथा संतोष कुमार (पंचायत मित्र) की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के उत्पादों को स्थायी बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।

इस अवसर पर उजागर प्रेरणा संकुल संघ (सरंगा क्लस्टर) की भी सहभागिता रही। संकुल संघ की अध्यक्ष गीता देवी एवं कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने तेजस्वी किसान मार्ट को महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी पहल बताया।

बैठक में जानकारी दी गई कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्कृत सामग्री, हस्तनिर्मित वस्तुएं एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की सीधी बिक्री की जाएगी। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रियंका देवी, सचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष आराधना मौर्या सहित सभी सदस्य — खुशबू देवी, श्वेता तिवारी, सरिता, अंजना कुमारी, रेशमा देवी, सविता देवी एवं प्रिया — ने एकजुट होकर तेजस्वी किसान मार्ट को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास, महिला आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र में मुख्य सचिव का दौरा

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने समस्या को बताया 'बड़ी चुनौती', प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा

धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में हो रहे गैस रिसाव वाले संवेदनशील इलाके का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने दौरा किया। उनके साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी, डीसी, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना।

मुख्य सचिव की प्रतिक्रिया और आश्वासन

चुनौती: मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने स्वीकार किया कि गैस रिसाव की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से ऐसी घटनाएं घटती हैं, और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर विचार विमर्श जारी है।

ग्रामीणों की सहभागिता: उन्होंने ज़ोर दिया कि स्थिति का पल-पल का अध्ययन किया जा रहा है, और समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि वे सालों से यहां रहते हैं और बेहतर परिस्थिति वही समझते हैं।

सुरक्षा का भरोसा: मुख्य सचिव ने माइक के जरिए लोगों के बीच बातचीत की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने और गैस रोकने की दिशा में आकलन करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल बैठाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

प्राथमिकता: उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग है।

बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण

मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने बेलगड़िया टाउनशिप का भी निरीक्षण किया, जहाँ प्रभावित परिवारों को बसाया जाना है। उन्होंने वहां वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

स्थानीय विधायक का पक्ष

मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने इस घटना को विधानसभा में उठाया है और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन भी दिया है। विधायक ने यह भी कहा कि हालांकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन राज्य सरकार को भी लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचने की तत्काल जरूरत है।

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल

मीरापुर। शुक्रवार की देर रात्रि पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।

शुक्रवार की देर रात्रि जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव टपराना निवासी अरशद पुत्र शमशाद अपने ट्रैक्टर से टिकोला शुगर मिल में जा रहा था। ट्रैक्टर चालक जैसे ही पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव मुझेड़ा के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर बीच में से टूट गया और ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई थी(विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर )
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
मीरापुर (विज्ञप्ति)ःः भुम्मा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैथोडा, भुम्मा व खेडी सराय गांव में स्थित स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और दम दिखाते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कैथोड़ा न्याय पंचायत की क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ भुम्मा ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी व संकुल प्रभारी मयंक शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, खेल से हमारी प्रतिभा निखरती है और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खिलाडियों ने दौड, लंबी कूद, ऊँची कूद प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम दिखाया। 50 मीटर दौड में प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के अली ने प्रथम व अमान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड बालक प्राथमिक वर्ग में भी अली ने प्रथम व सुफियान ने द्वितीय तथा 200 मीटर दौड बालक उच्च प्राथमिक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी सराय के अर्श ने प्रथम व कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के तालिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में भी अली ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडी सराय से शाहनवाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रमसा ने प्रथम व सना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने विजेता खिलाडियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एकता बंसल, मनोज कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार अनिल कुमार, आरती अग्रवाल, अंशु काम्बोज, पूनम रानी, आरती, प्रेमा नेगी आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप को लेकर शिव चौक पर धरना, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप को लेकर शनिवार  को माहौल गरमा गया। हिंदू युवा वाहिनी ने शहर के शिव चौक पर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी एक नाबालिग लड़की को 5 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक प्रेम संबंध का झांसा देकर अपने साथ ले गया।

आरोपों के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों और संगठनों का कहना है कि शिकायत के कई दिन बीत जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी ने पैदल मार्च निकालते हुए शिव चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

धरने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सहारनपुर मंडल प्रभारी एवं क्षेत्र संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन को देखते हुए शिव चौक पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया।

मीडिया से बातचीत में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कथित रूप से युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर ले जाने की कोशिश की और पुलिस की कार्रवाई में देरी हुई। संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में लड़की की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामलों में पुलिस आमतौर पर नाबालिग की सुरक्षा और कानून के दायरे में त्वरित कार्रवाई पर जोर देती है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

रामराज में महिला इंस्पिरेशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ संपन्न


बहसुमा। मेरठ।रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में महिला इंस्पिरेशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, ऊर्जा और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों  रीता शर्मा,  नरेंद्र कौर सहोता,  सुनीता आहूजा तथा विद्यालय की डायरेक्टर  सिम्मी सहोता द्वारा मशाल प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत ध्वजारोहण, गुब्बारों का विमोचन एवं अनुशासित मार्च पास्ट का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने एकता और अनुशासन का सुंदर परिचय दिया।

खेल महोत्सव में नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के लिए 50 मीटर रेस, बैलून रेस, रैबिट रेस तथा कप एंड बॉल रेस आयोजित की गईं। वहीं कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने मार्शल आर्ट्स, आत्मरक्षा लाठी प्रदर्शन, डंबल पीटी, योग, ब्लाइंड रेस, बैडमिंटन, कबड्डी, शॉट पुट, लॉन्ग जंप और टग ऑफ वार जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, गिद्दा और भांगड़ा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंग-बिरंगी परेड आकर्षण का केंद्र रही। अंत में अभिभावकों की रेस ने आयोजन को और रोचक बना दिया।

प्रधानाचार्य आमिर खान सहित समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न यह खेल दिवस विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा अलाउद्दीनपुर का राशन कोटा मामला


बलरामपुर।ग्राम सभा अलाउद्दीनपुर में कोटेदार रामपता के निधन (29 मई 2024) के बाद राशन कोटे के आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। मृतक कोटेदार की तेरहवीं के उपरांत उनके पुत्र राहुल ने नियमानुसार मृतक आश्रित के रूप में कोटे के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था,लेकिन स्थानीय स्तर पर कथित मिलीभगत के चलते उसे न्याय नहीं मिल सका।

आरोप है कि ग्राम प्रधान अहमद एवं सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने तथ्यों को गुमराह कर प्रधान के भतीजे अकमल के पक्ष में कोटे का प्रस्ताव पारित करा दिया। इस संबंध में विधायक राम प्रताप वर्मा के अनुरोध पर तत्कालीन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मामले की जांच अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार से कराई गई।

जांच में एडीएम द्वारा प्रधान,बीडीओ तथा सप्लाई इंस्पेक्टर पर एफआईआर कराने की संस्तुति की बात सामने आई। साथ ही स्पष्ट आदेश हुआ कि मृतक आश्रित को कोटा आवंटित किया जाए। जांच के दौरान परिवारजनों के बयान दर्ज किए गए,सभी आवश्यक कागजात संकलित किए गए। लेखपाल द्वारा पोर्टल पर जांच में यह भी पाया गया कि राहुल कोटेदार सूची में पात्र (सो/शो कर रहा था) के रूप में दर्ज है।
इसके बावजूद आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर मनमंत लाल गुप्ता ने ग्राम प्रधान अहमद से कथित तौर पर बड़ी धनराशि लेकर मामले को जानबूझकर लंबित कर रखा है और रोज़ नए-नए बहाने बनाकर फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। इससे मृतक आश्रित राहुल को लगातार मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई,लंबित प्रक्रिया का शीघ्र निस्तारण तथा मृतक आश्रित राहुल को नियमानुसार राशन कोटे का आवंटन सुनिश्चित कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करेगा।
— प्रशासन से निष्पक्ष जांच व शीघ्र निर्णय की अपेक्षा
पीडीए की काट किसी के पास नहीं- योगेश प्रताप सिंह
भाजपा में बड़ी अंदरूनी लड़ाई है,अंतरद्वंद चल रहा है

गोंडा।भारतीय जनता पार्टी एक जीती हुई बाजी को जीतने की कोशिश कर रही है,जबकि वह पहले ही हार चुकी है।यह बात जिले के करनैलगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा।पूर्व मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए(पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक ) का नारा कई वर्षों से बुलंद किया है।उन्होंने बताया कि इसी विचारधारा के साथ पिछले लोकसभा चुनाव लड़े गए,जिसमें पीडीए वर्ग एकजुट हुआ और सपा को 37 सीटें मिली।उनके अनुसार अब भाजपा के पास पीडीए की काट नहीं है।

पूर्व मंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर भी टिप्पणी किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर बहुत अंदरूनी लड़ाई है और कई खेमे सक्रिय हैं।उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस समय अंदरूनी कलह से ग्रस्त है, जहाँ एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति तेजी से काम कर रही है।श्री सिंह ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भी अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि केशव प्रसाद मौर्य व पंकज चौधरी दोनों पूर्वांचल से हैं और दोनों का कार्यक्षेत्र एक ही है।योगेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिना किसी प्रोटोकॉल और बिना किसी कार्यक्रम के पंकज चौधरी के घर गये थे,जिसका अर्थ क्या था,यह सवाल उठाया।
केरल निकाय चुनाव परिणाम: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

#pmnarendramodicongratulateskeralalocalbodyelectionresult

केरल की राजनीति में शनिवार को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए ने पहली बार तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भाजपा ने सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के 45 साल पुराने किले को ध्वस्त कर दिया है।

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरा है, जिसने 101 वार्डों में से 50 पर जीत हासिल की है। इस परिणाम के साथ ही एलडीएफ का 45 साल का शासन समाप्त हो गया है और सत्तारूढ़ गठबंधन को केवल 29 वार्डों में ही जीत मिली है।

पीएम मोदी बोले-केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिले जनादेश पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़ बताया।

केरल के लोगों का दिल से आभार-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लिखा, केरल के उन सभी लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दिया। केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से ऊब चुकी है। उन्हें भरोसा है कि सुशासन देने और सभी के लिए अवसरों से भरा विकसित केरल बनाने का काम केवल एनडीए ही कर सकता है।

पीएम मोदी ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

पीएम मोदी ने हैशटैग ‘विकसित तिरुवनंतपुरम’ के साथ कहा, 'हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के जीवन की सुगमता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं और सभी को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा, भाजपा के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूं, जिन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जाकर काम किया।”

विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा को संजीवनी

यह जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि वामपंथी दलों का इस निगम पर पिछले साढ़े चार दशकों से एकछत्र राज था। राजधानी में मिली यह कामयाबी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के लिए संजीवनी का काम करेगी। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2010 में भाजपा के पास यहां सिर्फ 6 पार्षद थे। 2015 में यह संख्या बढ़कर 35 हो गई थी, हालांकि 2020 में यह थोड़ी घटकर 34 रह गई थी, लेकिन तब भी पार्टी मुख्य विपक्षी दल बनी रही। इस बार 50 सीटें जीतकर पार्टी ने स्पष्ट बहुमत के करीब पहुंचकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

युवाओं से मिटेगी गांव और शहरों के बीच की दूरी, साई कॉलेज का थोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

अम्बिकापुर- व्यक्ति से समाज, समाज से देश बनता है और व्यक्ति उसकी सबसे छोटी इकाई है। युवाओं के सहयोग- साथ से देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत थोर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन. पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि गांव और शहरों के बीच की दूरी मिटती जा रही है। डिजीटल दुनिया लिट्रेसी को कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। युवाओं का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को शहर से जोड़ें और गांव की विरासत से सीखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, का उद्धरण देते हुए कहा कि युवा हमेशा नया गीत रचता है और गाता भी है। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगी।

इससे पहले अतिथियों ने राष्ट्रीय सेया योजना के प्रेरणा पुरूष औरयुवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने कहा कि थोर के ग्रामीणों के बीच अपनापन का एहसास हो रहा है। सात दिनों के विशेष शिविर में स्वयं सेवक ग्राम दिनचर्या से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करायेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि शिविर की सफलता ग्रामीणों से जुड़ना है।

शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना है। युवा अपने कर्तव्य और दायित्वों से प्रेरित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं के साथ शिविर में समय बिताना अनुशासन का संदेश देता है। आप महाविद्यालय के चयनित स्वयं सेवक हैं जो हमारी पहचान हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र राजवाडे, सरपंच विनिता सिंह ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस की डायरी और बैच प्रदान किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल राजवाड़े के साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर हुई ग्राम समूह की बैठक, 16 दिसंबर को खुलेगा तेजस्वी किसान मार्ट

सोनभद्र। खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर ग्राम समूह की एक वृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना, स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ना तथा ग्रामीण आजीविका को मजबूती प्रदान करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में तेजस्वी किसान मार्ट का औपचारिक शुभारंभ 16 दिसंबर को किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता प्रियंका देवी ने की, जबकि संचालन आराधना मौर्या (कोषाध्यक्ष) द्वारा किया गया। बैठक में सचिव अनीता देवी, समूह सखी सीता देवी सहित समूह की सभी महिला सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

बैठक में ब्लॉक प्रबंधक जगदीश कुमार, ई. प्रकाश पाण्डेय (तेजस्वी संगठन न्यास) तथा संतोष कुमार (पंचायत मित्र) की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के उत्पादों को स्थायी बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।

इस अवसर पर उजागर प्रेरणा संकुल संघ (सरंगा क्लस्टर) की भी सहभागिता रही। संकुल संघ की अध्यक्ष गीता देवी एवं कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने तेजस्वी किसान मार्ट को महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी पहल बताया।

बैठक में जानकारी दी गई कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्कृत सामग्री, हस्तनिर्मित वस्तुएं एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की सीधी बिक्री की जाएगी। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रियंका देवी, सचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष आराधना मौर्या सहित सभी सदस्य — खुशबू देवी, श्वेता तिवारी, सरिता, अंजना कुमारी, रेशमा देवी, सविता देवी एवं प्रिया — ने एकजुट होकर तेजस्वी किसान मार्ट को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास, महिला आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।