Sambhal जिला शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल की नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाने को लेकर बैठक संपन्न

संभल, 05 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी सम्भल की सपत समारोह की बैठक, 3:00 बजे, स्थित K N रिजॉर्ट सैफ खां सराय पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मौलाना सोहेल की एवं संचालन फाजिल अंसारी ने की मुख्य अतिथि शिव राम बाल्मीकि जी कोऑर्डिनेटर विनीत त्यागी परवेज आरिफ टीटू जी रिजवान कुरैशी जी जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "संगठन की मजबूती का आधार है जमीनी कार्यकर्ता। संवाद और अनुशासन से ही कांग्रेस नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकती है।"

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की" ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमें संगठन में ऊर्जा का संचार करना है।"

"हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय कर संगठन को गतिशील बनाना हमारी प्राथमिकता है।" इस अवसर पर ने जिला संगठन को आम जनमानस के साथ खड़ा होकर विश्वास अर्जित करना होगा। यही कांग्रेस की परंपरा रही है।"

"हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे संगठन के विस्तार और विकास को समर्पित भाव से आगे बढ़ाएं। यही कांग्रेस की पुनर्संरचना का मूल मंत्र है।"

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि "शहर कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएगा।"

विनीत त्यागी जी ने कहा कि "अनुशासन, निरंतर संवाद और सक्रिय सहभागिता ही संगठन सृजन अभियान को सफल बना सकते हैं। सभी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी।"

बैठक के दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, संभल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भव्य रूप से वितरित किए गए। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं और सभी को संगठन विस्तार एवं मजबूती हेतु सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया। बैठक के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया गया इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह आरिफ तनवीर खान दिलशाद सैफी आसिफ अल्वी मनोज कुमार अकबर अली होम सिंह भूरे अली संतोष गिरी शाहू संजीव कुमार साजिद हुसैन डी के बाल्मीकि दुष्यंत कुमार सिंह सुनील कुमार यादव सलमान तुर्की अशरफ अंसारी कोस्तुभ रस्तोगी मोहम्मद दाऊद पाशा सफी सैफी तौकीर अहमद संजय सक्सेना सतेंद्र सिंह अक्षय ठाकुर मनोज भास्कर जय प्रकाश सहगल सुब्हानी फुरकान कुरैशी अंजार मंसूरी सोनू सागर अंकुर सिंह आसिफ एडवोकेट आदि

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का गढ़वा प्रवास: संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान पर जोर

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एक दिवसीय प्रवास पर गढ़वा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की और सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की।

संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान

- संगठन निर्माण: कर्मवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द मंडल से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर संगठन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

- सदस्यता अभियान: उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रक्रिया को लेकर मंडल से जिला तक के नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम और संगठन की गतिविधियाँ

- वृक्षारोपण: भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम सहित कई फलदार वृक्ष लगाए गए।

- कार्यक्रम में उपस्थिति: इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई बारिश से पहाड़ी नदी नालों में उफान आ गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नाले के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। तीन घंटे बाद पानी कम होने पर नाले पर फंसे लोग अपने घर पहुंचे।वहीं कुछ ग्रामीण उफनाए नाले में जान जोखिम में डालकर पार हुए। बारिश के मौसम में मछेहुआ नाले में अक्सर बाढ़ आ जाती है जिससे बबुरा रघुनाथ सिंह, करनपुर,खोदाईपुर, बबुरा कलां, मड़वा धनावल, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण दया शंकर दुबे,देवराज सिंह, लालमणि पाल आदि ने बताया कि मछेहुआ नाले पर रपटा और पुलिया बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाले पर पुलिया या रपटा बन जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में सुविधा होगी।

शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा) सड़क दुघर्टना में मृतक का शव शनिवार की अपराह्न घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक के घर लोगों की भीड़ जुटी रही।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलोरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के अशोक पुर गांव निवासी बृजकिशोर उम्र करीब 32 वर्ष शुक्रवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे वजीरगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहा था कि गोंडा - नवाबगंज मार्ग पर परसापुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बृजकिशोर बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आरती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक शादी विवाह में लाइट का काम करता था।उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी।मृतक के दो बेटे हैं।बड़ा लड़का विराट 7 वर्ष दूसरा विराज 5 वर्ष का है।मृतक के पिता राम बहादुर ने बताया कि उसके तीन बेटों में बृजकिशोर सबसे बड़ा था। पत्नी तथा बच्चों सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बोलेरो और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कारवाई की जा रही है।

नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन। शनिवार को मोहर्रम की नौ तारीख को क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में, दूसरी मजलिस रफीक के घर पर तीसरी मजलिस ग्राम गौरैया प्रहलाद पुर में जाबिर के मकान पर, चौथी मजलिस शहंशाह अली खान के अजाखाने चिक्की टोला में मुनक़्किद हुई जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने ही खिताब किया उसके बाद फिर एक मजलिस का आयोजन इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में किया गया जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने यजीद की फौज के जुल्म का जिक्र करते हुए कहा कि, तकलीफ अपनी किससे बाबा करूं बयां, रुखसार नीले हैं टूटी हैं पसलियां, अब आपकी चहेती की हाथों पर जान है, कैसे बताऊं जुल्म हाय जालिम ने क्या किया जिसे सुनकर सभी लोग गम जदा हो गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन व रात एक तरह से कयामत की रात है क्योंकि इमाम हुसैन के काफिले पर पानी सात तारीख से ही यजीद ने बंद कर दिया था कि वह किसी भी तरह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर अपनी जीत प्राप्त करना चाहता था, उन्होंने कहा कि यजीद ने सोचा पहले पानी बंद करो जिससे इमाम हुसैन के काफिले वाले प्यास से तड़पेंगे और जंग नहीं कर पाएंगे मगर हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम ने ऐसी जंग लड़ी ऐसी तलवार चलाई कि यजीद की फौज भागने लगी तब यजीद के एक सिपाही ने तीर चलाया जो हजरत अब्बास की आंख में लग गया और उनके दोनों बाजू कट गए जिससे हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम जमीन पर आ गए उनकी बहादुरी की चर्चा पूरी यजीदी फौज पर भारी पड़ गई। मजलिस को खिताब करते मौलाना हसन अली रिजवी ने कहा हजरत अब्बास के शहीद होने पर कोहराम मच गया फिर यजीद ने सभी को बंदी बनाकर सबके सिर कलम करके नेजे पर उठा कर खुशी मनाई मगर यजीद को यह नहीं मालूम था कि कल क्या होगा उन्होंने फरमाया कि जनाबे मुख्तार जब अपनी फौज लेकर इमाम हुसैन की मदद को आए तब तक सभी शहीद हो चुके थे जिसे देखकर मुख्तार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने यजीद के एक एक बच्चे को ढूंढ ढूंढ कर कत्ल करना शुरू कर दिया और फिर इमाम हुसैन के लाश पर जाकर माफी मांगी और रोया कि मौला हमें माफ कर दीजिए मुझे आने में देर हो गई, उन्होंने कहा कि आज इस वाकिए को 1400 सौ साल हो गए हैं मगर एक कौम जो कि शिया इमाम हुसैन का गम आज भी मनाते हैं और मनाते रहेंगे वहीं यजीद को लानत मिलती है और मिलती रहेगी। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शीतला माता युवा सेवा समिति नबीनगर के तत्वाधान में ग्राम नबीनगर गांव में शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति के महत्व को बताते हए भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया ।

कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने कहा कि, भक्ति मार्ग पर चलना बहुत ही सरल दिखता है लेकिन इस मार्ग पर वही चल पाता है, जिसमें सच्ची श्रद्धा और धैर्य होता है। उन्होंने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रहलाद को भक्ति मार्ग से हटाने के लिए पहाड़ से गिराया गया, समुद्र में फेंका गया, विष दिया गया और काल कोठरी में भी बंद किया गया, लेकिन उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आई अंत में भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त की रक्षा की। कथा व्यास ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि ध्रुव की मां सुनीति ने उन्हें भगवान की शरण में जाने की प्रेरणा दी, बालक ध्रुव ने घर छोड़कर वन में कठोर तपस्या की और भगवान विष्णु को प्रसन्न कर ध्रुवलोक प्राप्त किया जो आज भी आकाश में चमकता ध्रुव तारा उनकी भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। कथा समापन पर हुए भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते उतराते रहे। कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

सावन में पड़ेगा चार सोमवार,शिव मंदिरों में तैयारी शुरु

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भगवान शिव का पवित्र माह सावन 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहा है। सावन के सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाएं सात जुलाई से व्रत की शुरुआत करेंगी। पांच सोमवार का व्रत रखने का संकल्प पूरा करने के लिए सावन पर्व की शुरुआत से ही महिलाएं व्रत रखना आरंभ करेंगी।‌ सावन माह के प्रारंभ में गिने चुने दिन शेष हैं। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारी शुरू है। जिले केबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है।

पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा।व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है। पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा। व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभ करेंगी। बताया कि महिलाएं सुबह स्नान करके शिव जी को जलाभिषेक करें। वही सावन में बेल पत्र जरुर चढ़ाएं। बताया कि मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कुवारी कन्याओं को मन पसंद वर मिलता है।

इन तिथि को पड़ रहा सावन का सोमवार

14 जुलाई - प्रथम सोमवार

21 जुलाई - द्वितीय सोमवार

28 जुलाई - तृतीय सोमवार

04 अगस्त - चतुर्थ सोमवार

*ईंट से महिला का सर फोड़ कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार*

खजनी गोरखपुर।।थाने के पास स्थित कंपोजिट स्कूल की बाउंड्री के समीप महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

महिला के पिता ने खजनी थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी सोनी निषाद पत्नी अनूप निषाद अपनी ससुराल हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपियां से अपने मायके हरनहीं आ रही थी। इस दौरान बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरनहीं कस्बे के निवासी प्रेम जायसवाल के पुत्र सचिन जायसवाल ने पुराने परिचय का हवाला देकर खजनी कस्बे में जबरदस्ती जरूरी बातचीत करने का हवाला देकर रास्ते में रोक लिया था। तथा बातचीत के बहाने से स्कूल परिसर में ले जा कर युवक ने महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था। महिला के पिता एवं सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक महिला से एक तरफा प्यार करता था, किंतु पिता ने अच्छा रिश्ता देखकर बिटिया की शादी कर दी थी।

महिला अपने ससुराल में खुशहाल थी, वह आरोपी युवक के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी, किंतु एक तरफा प्रेम करने वाले कुंठित युवक को महिला की खुशहाली बर्दाश्त नहीं हो रही थी। यही वजह है कि पहले उसने झांसा देकर पुराने परिचय का हवाला देकर महिला को जरूरी बातचीत के बहाने से एकांत स्थान पर ले जा कर महिला का सिर ईंट से फोड़ कर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था।

गंभीर रूप से घायल महिला का गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

इस बीच पिता की तहरीर पर खजुरी पुलिस ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 239/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी, आखिरकार पुलिस ने अपराह्न 3 बजे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 61 फरियादी, 7 मामले मौके पर निस्तारित हुए*

खजनी तहसील में आयोजित जुलाई महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 61 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, जिनमें 32 मामले भूमि विवादों के तथा 15 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए शेष 7 मामले अन्य विभागों से संबंधित पाए गए, मौके पर 7 मामलों का समाधान करा दिया गया।

इस दौरान छितौनी बुजुर्ग गांव के निवासी रामधारी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि लेखपाल और कानूनगो ने उन्हें मृतक दर्शा कर उनकी 20 डिसमिल जमीन को एक महिला के नाम पर वरासत कर दिया है, जबकि वह जीवित हैं, एसडीएम ने बताया ऐसा कंप्यूटर ने नाम दर्ज करते हुए गलती से हो गया है, स्थगन आदेश दे दिया गया है जमीन पुनः उन्हीं के नाम पर हो जाएगी। गहना गांव के निवासी श्रीकांत यादव ने बताया कि धारा 24 में उनकी जमीन के पत्थर नस्ब का आदेश वर्ष 2022 में हुआ, किंतु अब तक पत्थर नस्ब नहीं हुआ, लेखपाल कानूनगो ने उनके विरोधी पक्ष को उनके हिस्से से लगभग 6 कट्ठे जमीन अधिक नाप कर दे दी है। उनकी शिकायत पर तहसील प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। डोहरियां गांव के निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने गांव की पोखरी और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, एसडीएम ने सभी मामलों में मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।

समाधान दिवस में दिवस प्रभारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में DM एवं SSP की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ की गई ब्रीफिंग

गया जी (मनीष कुमार): गया जी शहर के पुलिस लाइन में शनिवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कुल 205 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 53 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, टिकारी अनुमंडल के विभिन्न स्थलों में 55 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं शेरघाटी के विभिन्न स्थलों में कुल 178 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम पर्व 06 जुलाई 2025 को मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस तरह रामनवमी एवं बकरीद के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण में एस ओ पी पालन किया गया था उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी एस ओ पी का पूरी तरह पालन करावे। किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होगा। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रखी गई है। हाई डेसिबल वाले लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी रखी गई है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, थाना द्वारा वेरीफाई रुट के रास्ते से ही जुलूस निकाला जाए, इसे सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के अति संवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार आसूचनाओं का संग्रहण करें।

उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह द्वेष नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाह का खंडन किया जाए। अवांछित तथा विवादित टिप्पणी करने वाले पर यथोचित विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करें। भीड़ के नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित प्रबंधन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अनावश्यक भीड़ को अपने क्षेत्र में एकत्रित ना होने दें। प्रतिनियुक्त स्थल के आसपास के लोगों से बातचीत कर आसूचना संग्रह करें। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर लगातार बने रहेंगे कार्य में कोताही लापरवाही ढिलाई को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा। सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति भी जांच करवायी जाएगी, अलग से एक टीम बनाया गया है, जो अटेंडेंस हर घंटे के अंतराल पर प्राप्त करते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सख्त हिदायत दी जाती गया शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने हेतु मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति रखेंगे। उन्होंने कहां की प्रतिनियुक्ति अवधि में पी आई आर 24 घंटे खुला रखेंगे। सभी थाना के वायरलेस सेट यदि बंद है तो उसे अनिवार्य रूप से चालू करवा ले। अपने वाहनों में लगे लाउडस्पीकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को हर हाल में चलंत अवस्था में रखें ताकि भीड़ को कुछ संबोधन करने की आवश्यकता पड़े तो तुरंत काम करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर गया शहर की विशेष साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा पूरे शहर में फागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों का संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन करवा लिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक भी पूर्ण कर ली गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि जुलूस जब तक समाप्त ना हो जाए तब तक सभी दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुमंडल स्तर पर भी एक नियंत्रण कक्ष बनाएं ताकि छोटी-छोटी जो भी समस्या या जानकारी रहेगी उसे तुरंत संबंधित स्थितियों का जानकारी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त अपने स्थान से समय अवधि के अंदर ही जुलूस को पार करवाते रहें बेवजह किसी एक स्थान पर जुलूस को रोककर ना रखा जाए, इसे सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही 10 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसी प्रकार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 4 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे उसी प्रकार रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 09 वीडियोग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन रहेगा। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में जुलूस पर कड़ी निगरानी के दृष्टिकोण से पर्याप्त ड्रोन, 100 से ऊपर वीडियोग्राफर तथा 77 स्थानों पर हायर एजुकेशन के पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा जुलूस के मार्ग में पर्याप्त स्थानों पर वार्ड टावर तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था रखी गई है रास्ते में जगह-जगह पर चलंत वाहन से रोशनी की भी व्यवस्था रखी गई है।

एसएसपी ने कहा कि पूर्व वर्षों के लाइसेंस धारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया गया है। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस ना निकले, इसे सभी थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न अति संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भीड़ की निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर वॉच टावर भी बनाए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा पुलिस गश्ती पेट्रोलिंग लगातार करते रहें। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी को कहा कि आपने अपने मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे तो ऐसी स्थिति में अपने वरीय अधिकारी को बिना समय गवाएं त्वरित गति से सूचना देंगे। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एंटी ग्लेयर इक्विपमेंट तथा हेलमेट को हर हाल में अपने साथ रख कर ड्यूटी करें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो लगातार 05 जुलाई से 07 जुलाई तक तीन पालियो में कार्यरत रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222634 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार रहेंगे।

Sambhal जिला शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल की नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ दिलाने को लेकर बैठक संपन्न

संभल, 05 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी सम्भल की सपत समारोह की बैठक, 3:00 बजे, स्थित K N रिजॉर्ट सैफ खां सराय पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मौलाना सोहेल की एवं संचालन फाजिल अंसारी ने की मुख्य अतिथि शिव राम बाल्मीकि जी कोऑर्डिनेटर विनीत त्यागी परवेज आरिफ टीटू जी रिजवान कुरैशी जी जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम

बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "संगठन की मजबूती का आधार है जमीनी कार्यकर्ता। संवाद और अनुशासन से ही कांग्रेस नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकती है।"

जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की" ने कहा कि नए कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर हमें संगठन में ऊर्जा का संचार करना है।"

"हर स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय कर संगठन को गतिशील बनाना हमारी प्राथमिकता है।" इस अवसर पर ने जिला संगठन को आम जनमानस के साथ खड़ा होकर विश्वास अर्जित करना होगा। यही कांग्रेस की परंपरा रही है।"

"हम सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करते हैं कि वे संगठन के विस्तार और विकास को समर्पित भाव से आगे बढ़ाएं। यही कांग्रेस की पुनर्संरचना का मूल मंत्र है।"

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि "शहर कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएगा।"

विनीत त्यागी जी ने कहा कि "अनुशासन, निरंतर संवाद और सक्रिय सहभागिता ही संगठन सृजन अभियान को सफल बना सकते हैं। सभी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करनी होगी।"

बैठक के दौरान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, संभल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भव्य रूप से वितरित किए गए। प्रदेश नेतृत्व द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं और सभी को संगठन विस्तार एवं मजबूती हेतु सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया। बैठक के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया गया इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह आरिफ तनवीर खान दिलशाद सैफी आसिफ अल्वी मनोज कुमार अकबर अली होम सिंह भूरे अली संतोष गिरी शाहू संजीव कुमार साजिद हुसैन डी के बाल्मीकि दुष्यंत कुमार सिंह सुनील कुमार यादव सलमान तुर्की अशरफ अंसारी कोस्तुभ रस्तोगी मोहम्मद दाऊद पाशा सफी सैफी तौकीर अहमद संजय सक्सेना सतेंद्र सिंह अक्षय ठाकुर मनोज भास्कर जय प्रकाश सहगल सुब्हानी फुरकान कुरैशी अंजार मंसूरी सोनू सागर अंकुर सिंह आसिफ एडवोकेट आदि

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का गढ़वा प्रवास: संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान पर जोर

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एक दिवसीय प्रवास पर गढ़वा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की और सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की।

संगठन निर्माण और सदस्यता अभियान

- संगठन निर्माण: कर्मवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द मंडल से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर संगठन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

- सदस्यता अभियान: उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनावी प्रक्रिया को लेकर मंडल से जिला तक के नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम और संगठन की गतिविधियाँ

- वृक्षारोपण: भाजपा जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम सहित कई फलदार वृक्ष लगाए गए।

- कार्यक्रम में उपस्थिति: इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन रहा बाधित

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुई बारिश से पहाड़ी नदी नालों में उफान आ गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव स्थित मछेहुआ नाले में उफान आने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नाले के दोनों तरफ ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। तीन घंटे बाद पानी कम होने पर नाले पर फंसे लोग अपने घर पहुंचे।वहीं कुछ ग्रामीण उफनाए नाले में जान जोखिम में डालकर पार हुए। बारिश के मौसम में मछेहुआ नाले में अक्सर बाढ़ आ जाती है जिससे बबुरा रघुनाथ सिंह, करनपुर,खोदाईपुर, बबुरा कलां, मड़वा धनावल, आदि गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण दया शंकर दुबे,देवराज सिंह, लालमणि पाल आदि ने बताया कि मछेहुआ नाले पर रपटा और पुलिया बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाले पर पुलिया या रपटा बन जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में आवागमन में सुविधा होगी।

शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

नवाबगंज (गोंडा) सड़क दुघर्टना में मृतक का शव शनिवार की अपराह्न घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक के घर लोगों की भीड़ जुटी रही।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलोरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के अशोक पुर गांव निवासी बृजकिशोर उम्र करीब 32 वर्ष शुक्रवार की रात्रि में करीब 7.30 बजे वजीरगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ आ रहा था कि गोंडा - नवाबगंज मार्ग पर परसापुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बृजकिशोर बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शनिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आरती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक शादी विवाह में लाइट का काम करता था।उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी।मृतक के दो बेटे हैं।बड़ा लड़का विराट 7 वर्ष दूसरा विराज 5 वर्ष का है।मृतक के पिता राम बहादुर ने बताया कि उसके तीन बेटों में बृजकिशोर सबसे बड़ा था। पत्नी तथा बच्चों सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बोलेरो और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कारवाई की जा रही है।

नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का किया गया आयोजन। शनिवार को मोहर्रम की नौ तारीख को क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला स्थित इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में, दूसरी मजलिस रफीक के घर पर तीसरी मजलिस ग्राम गौरैया प्रहलाद पुर में जाबिर के मकान पर, चौथी मजलिस शहंशाह अली खान के अजाखाने चिक्की टोला में मुनक़्किद हुई जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने ही खिताब किया उसके बाद फिर एक मजलिस का आयोजन इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में किया गया जिसे मौलाना हसन अली रिजवी ने यजीद की फौज के जुल्म का जिक्र करते हुए कहा कि, तकलीफ अपनी किससे बाबा करूं बयां, रुखसार नीले हैं टूटी हैं पसलियां, अब आपकी चहेती की हाथों पर जान है, कैसे बताऊं जुल्म हाय जालिम ने क्या किया जिसे सुनकर सभी लोग गम जदा हो गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन व रात एक तरह से कयामत की रात है क्योंकि इमाम हुसैन के काफिले पर पानी सात तारीख से ही यजीद ने बंद कर दिया था कि वह किसी भी तरह इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर अपनी जीत प्राप्त करना चाहता था, उन्होंने कहा कि यजीद ने सोचा पहले पानी बंद करो जिससे इमाम हुसैन के काफिले वाले प्यास से तड़पेंगे और जंग नहीं कर पाएंगे मगर हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम ने ऐसी जंग लड़ी ऐसी तलवार चलाई कि यजीद की फौज भागने लगी तब यजीद के एक सिपाही ने तीर चलाया जो हजरत अब्बास की आंख में लग गया और उनके दोनों बाजू कट गए जिससे हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम जमीन पर आ गए उनकी बहादुरी की चर्चा पूरी यजीदी फौज पर भारी पड़ गई। मजलिस को खिताब करते मौलाना हसन अली रिजवी ने कहा हजरत अब्बास के शहीद होने पर कोहराम मच गया फिर यजीद ने सभी को बंदी बनाकर सबके सिर कलम करके नेजे पर उठा कर खुशी मनाई मगर यजीद को यह नहीं मालूम था कि कल क्या होगा उन्होंने फरमाया कि जनाबे मुख्तार जब अपनी फौज लेकर इमाम हुसैन की मदद को आए तब तक सभी शहीद हो चुके थे जिसे देखकर मुख्तार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने यजीद के एक एक बच्चे को ढूंढ ढूंढ कर कत्ल करना शुरू कर दिया और फिर इमाम हुसैन के लाश पर जाकर माफी मांगी और रोया कि मौला हमें माफ कर दीजिए मुझे आने में देर हो गई, उन्होंने कहा कि आज इस वाकिए को 1400 सौ साल हो गए हैं मगर एक कौम जो कि शिया इमाम हुसैन का गम आज भी मनाते हैं और मनाते रहेंगे वहीं यजीद को लानत मिलती है और मिलती रहेगी। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शीतला माता युवा सेवा समिति नबीनगर के तत्वाधान में ग्राम नबीनगर गांव में शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति के महत्व को बताते हए भक्त प्रहलाद और भक्त ध्रुव की प्रेरणादायक कथा का सुंदर वर्णन किया ।

कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने कहा कि, भक्ति मार्ग पर चलना बहुत ही सरल दिखता है लेकिन इस मार्ग पर वही चल पाता है, जिसमें सच्ची श्रद्धा और धैर्य होता है। उन्होंने भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रहलाद को भक्ति मार्ग से हटाने के लिए पहाड़ से गिराया गया, समुद्र में फेंका गया, विष दिया गया और काल कोठरी में भी बंद किया गया, लेकिन उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आई अंत में भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त की रक्षा की। कथा व्यास ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि ध्रुव की मां सुनीति ने उन्हें भगवान की शरण में जाने की प्रेरणा दी, बालक ध्रुव ने घर छोड़कर वन में कठोर तपस्या की और भगवान विष्णु को प्रसन्न कर ध्रुवलोक प्राप्त किया जो आज भी आकाश में चमकता ध्रुव तारा उनकी भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। कथा समापन पर हुए भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते उतराते रहे। कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

सावन में पड़ेगा चार सोमवार,शिव मंदिरों में तैयारी शुरु

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भगवान शिव का पवित्र माह सावन 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहा है। सावन के सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाएं सात जुलाई से व्रत की शुरुआत करेंगी। पांच सोमवार का व्रत रखने का संकल्प पूरा करने के लिए सावन पर्व की शुरुआत से ही महिलाएं व्रत रखना आरंभ करेंगी।‌ सावन माह के प्रारंभ में गिने चुने दिन शेष हैं। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारी शुरू है। जिले केबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है।

पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा।व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है। पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा। व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभ करेंगी। बताया कि महिलाएं सुबह स्नान करके शिव जी को जलाभिषेक करें। वही सावन में बेल पत्र जरुर चढ़ाएं। बताया कि मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कुवारी कन्याओं को मन पसंद वर मिलता है।

इन तिथि को पड़ रहा सावन का सोमवार

14 जुलाई - प्रथम सोमवार

21 जुलाई - द्वितीय सोमवार

28 जुलाई - तृतीय सोमवार

04 अगस्त - चतुर्थ सोमवार

*ईंट से महिला का सर फोड़ कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार*

खजनी गोरखपुर।।थाने के पास स्थित कंपोजिट स्कूल की बाउंड्री के समीप महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर हत्या करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

महिला के पिता ने खजनी थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी सोनी निषाद पत्नी अनूप निषाद अपनी ससुराल हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपियां से अपने मायके हरनहीं आ रही थी। इस दौरान बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरनहीं कस्बे के निवासी प्रेम जायसवाल के पुत्र सचिन जायसवाल ने पुराने परिचय का हवाला देकर खजनी कस्बे में जबरदस्ती जरूरी बातचीत करने का हवाला देकर रास्ते में रोक लिया था। तथा बातचीत के बहाने से स्कूल परिसर में ले जा कर युवक ने महिला की कनपटी पर ईंट से मारकर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था। महिला के पिता एवं सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक महिला से एक तरफा प्यार करता था, किंतु पिता ने अच्छा रिश्ता देखकर बिटिया की शादी कर दी थी।

महिला अपने ससुराल में खुशहाल थी, वह आरोपी युवक के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी, किंतु एक तरफा प्रेम करने वाले कुंठित युवक को महिला की खुशहाली बर्दाश्त नहीं हो रही थी। यही वजह है कि पहले उसने झांसा देकर पुराने परिचय का हवाला देकर महिला को जरूरी बातचीत के बहाने से एकांत स्थान पर ले जा कर महिला का सिर ईंट से फोड़ कर उसे मृत समझ कर फरार हो गया था।

गंभीर रूप से घायल महिला का गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

इस बीच पिता की तहरीर पर खजुरी पुलिस ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 239/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी, आखिरकार पुलिस ने अपराह्न 3 बजे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 61 फरियादी, 7 मामले मौके पर निस्तारित हुए*

खजनी तहसील में आयोजित जुलाई महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम राजेश प्रताप सिंह के समक्ष कुल 61 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए, जिनमें 32 मामले भूमि विवादों के तथा 15 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए शेष 7 मामले अन्य विभागों से संबंधित पाए गए, मौके पर 7 मामलों का समाधान करा दिया गया।

इस दौरान छितौनी बुजुर्ग गांव के निवासी रामधारी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि लेखपाल और कानूनगो ने उन्हें मृतक दर्शा कर उनकी 20 डिसमिल जमीन को एक महिला के नाम पर वरासत कर दिया है, जबकि वह जीवित हैं, एसडीएम ने बताया ऐसा कंप्यूटर ने नाम दर्ज करते हुए गलती से हो गया है, स्थगन आदेश दे दिया गया है जमीन पुनः उन्हीं के नाम पर हो जाएगी। गहना गांव के निवासी श्रीकांत यादव ने बताया कि धारा 24 में उनकी जमीन के पत्थर नस्ब का आदेश वर्ष 2022 में हुआ, किंतु अब तक पत्थर नस्ब नहीं हुआ, लेखपाल कानूनगो ने उनके विरोधी पक्ष को उनके हिस्से से लगभग 6 कट्ठे जमीन अधिक नाप कर दे दी है। उनकी शिकायत पर तहसील प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। डोहरियां गांव के निवासी दीनानाथ मोदनवाल ने गांव की पोखरी और खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, एसडीएम ने सभी मामलों में मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।

समाधान दिवस में दिवस प्रभारी तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में DM एवं SSP की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ की गई ब्रीफिंग

गया जी (मनीष कुमार): गया जी शहर के पुलिस लाइन में शनिवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने तथा विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई।

मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कुल 205 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी, नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर 53 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, टिकारी अनुमंडल के विभिन्न स्थलों में 55 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं शेरघाटी के विभिन्न स्थलों में कुल 178 दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम पर्व 06 जुलाई 2025 को मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस तरह रामनवमी एवं बकरीद के त्योहार में विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था संधारण में एस ओ पी पालन किया गया था उसी प्रकार मुहर्रम पर्व में भी एस ओ पी का पूरी तरह पालन करावे। किसी भी स्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं होगा। डीजे पर पूर्णता पाबंदी रखी गई है। हाई डेसिबल वाले लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी रखी गई है। मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, थाना द्वारा वेरीफाई रुट के रास्ते से ही जुलूस निकाला जाए, इसे सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही ताजिया के ऊंचाई को भी आकलन कर लें ताकि रास्ते में बिजली तार या अन्य चीजों से टच न हो सके। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के अति संवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए लगातार आसूचनाओं का संग्रहण करें।

उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह द्वेष नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाए साइबर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाह का खंडन किया जाए। अवांछित तथा विवादित टिप्पणी करने वाले पर यथोचित विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करें। भीड़ के नियंत्रण एवं नियमन हेतु उचित प्रबंधन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अनावश्यक भीड़ को अपने क्षेत्र में एकत्रित ना होने दें। प्रतिनियुक्त स्थल के आसपास के लोगों से बातचीत कर आसूचना संग्रह करें। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर लगातार बने रहेंगे कार्य में कोताही लापरवाही ढिलाई को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा। सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति भी जांच करवायी जाएगी, अलग से एक टीम बनाया गया है, जो अटेंडेंस हर घंटे के अंतराल पर प्राप्त करते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सख्त हिदायत दी जाती गया शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने हेतु मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति रखेंगे। उन्होंने कहां की प्रतिनियुक्ति अवधि में पी आई आर 24 घंटे खुला रखेंगे। सभी थाना के वायरलेस सेट यदि बंद है तो उसे अनिवार्य रूप से चालू करवा ले। अपने वाहनों में लगे लाउडस्पीकर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को हर हाल में चलंत अवस्था में रखें ताकि भीड़ को कुछ संबोधन करने की आवश्यकता पड़े तो तुरंत काम करें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर गया शहर की विशेष साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा पूरे शहर में फागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील स्थलों का संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन करवा लिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक भी पूर्ण कर ली गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि जुलूस जब तक समाप्त ना हो जाए तब तक सभी दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुमंडल स्तर पर भी एक नियंत्रण कक्ष बनाएं ताकि छोटी-छोटी जो भी समस्या या जानकारी रहेगी उसे तुरंत संबंधित स्थितियों का जानकारी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त अपने स्थान से समय अवधि के अंदर ही जुलूस को पार करवाते रहें बेवजह किसी एक स्थान पर जुलूस को रोककर ना रखा जाए, इसे सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही 10 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसी प्रकार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 4 वीडियो ग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे उसी प्रकार रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन, 09 वीडियोग्राफर तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रामपुर थाना क्षेत्र में पर्याप्त ड्रोन रहेगा। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में जुलूस पर कड़ी निगरानी के दृष्टिकोण से पर्याप्त ड्रोन, 100 से ऊपर वीडियोग्राफर तथा 77 स्थानों पर हायर एजुकेशन के पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा जुलूस के मार्ग में पर्याप्त स्थानों पर वार्ड टावर तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था रखी गई है रास्ते में जगह-जगह पर चलंत वाहन से रोशनी की भी व्यवस्था रखी गई है।

एसएसपी ने कहा कि पूर्व वर्षों के लाइसेंस धारी को ही इस वर्ष लाइसेंस निर्गत किया गया है। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस ना निकले, इसे सभी थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न अति संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भीड़ की निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर वॉच टावर भी बनाए गए हैं ताकि विधि व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखा जा सके। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा पुलिस गश्ती पेट्रोलिंग लगातार करते रहें। उन्होंने कहा कि संप्रदायिक घटना की संभावना के आलोक में अपने क्षेत्र में धारा 107 के अधीन निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी को कहा कि आपने अपने मोबाइल फोन रिंगिंग मोड में रखेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे तो ऐसी स्थिति में अपने वरीय अधिकारी को बिना समय गवाएं त्वरित गति से सूचना देंगे। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एंटी ग्लेयर इक्विपमेंट तथा हेलमेट को हर हाल में अपने साथ रख कर ड्यूटी करें। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो लगातार 05 जुलाई से 07 जुलाई तक तीन पालियो में कार्यरत रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222634 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार रहेंगे।