चौपारण में अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ फसल नष्ट

दिनांक 13.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरानिया में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 10 एकड़ भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान 4 डिलीवरी पाइप बरामद कर नष्ट किए गए। अवैध खेती में संलिप्त लोगों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। पहचान के बाद दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में एसडीपीओ बरही श्री अजित कुमार बिमल, पु0नि0 श्री चंद्रशेखर, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई सुनील कुमार सिंह, एएसआई बदल महतो, सशस्त्र बल एवं वन विभाग शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कहां है शक्सगाम घाटी? जिसे लेकर भारत-चीन फिर आमने सामने

#shaksgamvalleywillindiachinaclashagain

भारत और चीन के बीच शक्सगाम घाटी का विवाद एक बार फिर गहरा गया है।चीन ने फिर से लद्दाख की शक्सगाम घाटी पर आधिकारिक दावा किया है। मंगलवार को चीन ने फिर से इस घाटी पर अपना दावा दोहराया है और भारत पर पलटवार किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे चीन का क्षेत्र बताया। सीमा विवाद और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर पूछे गए सवालों के जवाब में माओ निंग ने कहा, “जिस क्षेत्र का आपने उल्लेख किया है, वह चीन का है। चीन को अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकसित करने का पूरा अधिकार है।”

अपने दावे के पक्ष में चीन ने 1960 के दशक में पाकिस्तान के साथ हुए एक 'सीमा समझौता' का हवाला दिया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आगे दावा किया कि चीन और पाकिस्तान ने 1960 के दशक में एक सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देशों के बीच सीमा का सीमांकन किया गया था। माओ निंग ने इस समझौते को दो संप्रभु देशों द्वारा अपने अधिकारों के प्रयोग के रूप में बताया।

1963 का समझौता भारत को मंजूर नहीं

वहीं, शक्सगाम घाटी को लेकर भारत ने चीन और पाकिस्तान को एक बार फिर साफ संदेश दिया है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दोहराया कि 1963 में पाकिस्तान और चीन के बीच हुआ सीमा समझौता भारत के लिए पूरी तरह गैर-कानूनी और अमान्य है। उन्होंने कहा कि शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा है और वहां किसी भी तरह की गतिविधि को भारत मान्यता नहीं देता। जनरल द्विवेदी ने कहा कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) भी भारत के लिए मान्य नहीं है। उन्होंने इसे दोनों देशों द्वारा किया जा रहा गैर-कानूनी काम बताया और कहा कि यह परियोजना भारतीय क्षेत्र से होकर गुजरती है।

क्या है 1963 का समझौता ?

शक्सगाम घाटी लद्दाख के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में काराकोरम रेंज से भी उत्तर में बहुत ही ऊंचाई पर स्थित घाटी है। यह पाकिस्तानी कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके के नजदीक और सियाचिन/अक्साई चिन के बेहद पास का क्षेत्र है। अभी इसपर चीन का कब्जा है, जो इसे झिंजियांग का हिस्सा बताता है। भारत का कहना है कि यह पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर रियासत का हिस्सा है, जिसका 1947 में भारत के साथ कानूनी रूप से विलय हो चुका है। इसलिए यह अब लद्दाख का हिस्सा है। 1947-1948 में पाकिस्तान ने इस क्षेत्र (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर-PoK) पर अवैध कब्जा कर लिया था और 1963 में उसने चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते के नाम पर चीन के हवाले कर दिया।

भदोही का सेमराध-नाथ धाम कल्पवास मेला ड्रोन कैमरे में कैद:गंगा की रेती पर सजी तंबुओं की नगरी, गंगा में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। भदोही के समराध नाथ धाम में मकर माघ कल्पवास मेला शुरू हो चुका है। काशी - विंध्य और प्रयाग के मध्य स्थित इस कल्पवास मेले का यह 31 वां वर्ष है। 3 जनवरी 2025 को मां गंगा पूजन,धर्म ध्वजारोहण एवं भूमि-पूजन के साथ गंगा की रेती पर मेले की तैयारियां शुरू की गई थी। उसके बाद से ही कल्पवासियों का आगमन शुरू हो चुका है। मेला सीमित के अध्यक्ष महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि 14 जनवरी से मेले की रौनक और बढ़ेगी। कल्पवासियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा और गंगा की रेती पर बसी तंबुओं की नगरी पूरी तरह आबाद हो जाएगी। यह आध्यात्मिक आयोजन 1 फरवरी तक चलेगा। दूर - दराज के जिलों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु सेमराध नाथ पहुंच रहें हैं।

कल्पवास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सेमराध में कल्पवास करने से भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की कृपा प्राप्त होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण और काशी से जुड़ी घटनाओं के बाद जिस स्थान पर सुदर्शन चक्र और त्रिशूल का मिलन हुआ, वहीं स्थान समर - अधि कहलाया ,जो अपभ्रंश होकर सेमराध नाम से प्रसिद्ध हुआ। महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि उनके गुरु ब्रह्मालीन स्वामी रामशंकर दास महाराज ने 14 जनवरी 1996 को सेमराध नाथ गंगा घाट पर 15-20 लोगों के साथ कल्पवास की शुरुआत की थी। तभी से यह परंपरा निरंतर चल रही है और आज सेमराध हरिद्वार, नासिक , उज्जैन और प्रयागराज के बाद प्रमुख कल्पवास स्थलों में अपनी पहचान बना चुका है।

प्रशासन और मेला सीमित की ओर से कल्पवास क्षेत्र में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। बिजली, पेजयल, शौचालय, स्नान घाट, आवागमन के लिए अस्थायी मार्ग और रेत पर चकर्ड प्लेट बिछाई गई है। ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की गई है। पूरे मेले की अवधि में भंडारे का संचालन भी किया जाएगा। खास बात यह है कल्पवासियों के लिए रहने हेतु लगाए जाने वाले तंबुओं का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मेले के दौरान अखंड हरिकीर्तन, विद्वानों के प्रवचन और रामकथा का आयोजन चल रहा है।
पुलिस को 10 हीटर भेंट किए गए: जेपी हॉस्पिटल और सिस्को ने भदोही एसपी को सौंपे


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मंगलवार को भदोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय और सिस्को के निदेशक आशुतोष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक को 10 हीटर भेंट किए।

यह भेंट पुलिस द्वारा जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना के तौर पर की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इन सभी 10 हीटरों को जिले के सभी 10 थानों में वितरित किया।

संस्थाओं ने बताया कि इस वितरण का उद्देश्य थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाना है। जेपी हॉस्पिटल ने कहा कि यह केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य भी है, और वे भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। सिस्को भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर संत रविदास जयंती को सामाजिक समरसता के रूप में मनाएगा।
बलरामपुर 13 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आ0 भिखारी प्रजापति के निर्देश पर प्रदेश भर में संत रविदास की जयंती मनाएगी, इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि संत रविदास जी की जयंती जिले के गौरा क्षेत्र के मथुरा बिलासपुर में 3 फरवरी को सामाजिक समरसता के लिए मनाया जाएगा जिसमें सहभोज के माध्यम से हजारों हिंदू सनातनियों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर तुलसीपुर तहसील अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र देव वर्मा चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनलाल गुप्ता उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी मंत्री राधेश्याम कौशल मीडिया प्रभारी जय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थितरहे।
सफाई कर्मचारियों को जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण। 
                                                                                                                                                                         ‌‌                                     
अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ व ईओ लालचंद मौर्य ने किया सम्मानित।                      
                                                             
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्य से जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कर्मचारियों को जैकेट एवं रेडियम जर्सी प्रदान की।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि नगर को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिन-रात मेहनत कर वे नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम जर्सी और जैकेट वितरित की गई है,ताकि रात्रि के समय कार्य करते हुए वे सड़क पर सुरक्षित रहें।
अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल उनकी सुरक्षा बढ़ाएगी,बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी प्रोत्साहित करेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेन्द्र गौड़ गौरव मिश्र,शिवम मिश्र सहित नगर पालिका के अधिकारी व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस सराहनीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और कर्मचारियों के चेहरे पर उत्साह व संतोष साफ झलकता नजर आया।
ध्रुवनारायण मौत मामले में दो गिरफ्तार,जमीन पर गिरने से हुई थी मौत

* बच्चों के विवाद को लेकर हुई थी मारपीट

गोंडा।जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के राजाजोत गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट  ध्रुवनारायण (70) की जान ले ली।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों रजनेश कुमार व संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।पुलिस के अनुसार रविवार 11 जनवरी की रात को विवाद के बाद आरोपियों ने पहले महिलाओं के साथ मारपीट किया और उसके बाद मृतक ध्रुवनारायण और उनके परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया।मारपीट के दौरान ध्रुवनारायण गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर गए जिसके बाद परिजनों द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ध्रुवनारायण के दामाद संतोष कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन,रजनेश कुमार तथा उमाशंकर ने घर में घुसकर मारपीट की जिससे उनके ससुर की मौत हो गयी।खरगूपुर थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या, मारपीट और गाली गलौज समेत 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया है।आरोपी फिलहाल फरार चल रहे थे परन्तु आज सुबह पुलिस ने रजनेश कुमार व संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।खरगूपुर थानाध्यक्ष शेष मणि पांडेय ने बताया कि पूरे मामले में पांच लोग आरोपी हैं जिनमें तीन अभी फरार हैं।उनकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम सक्रिय हैं।
मृतक शिवा सिंह की आडियो रिकार्डिंग वायरल,कहा जीने की इच्छा नहीं
*मैं जीना नहीं चाहता, मरने जा रहा हूँ

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहरा गांव में पानी की टंकी के नीचे मिले शिवा सिंह (15) के शव को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया,जिसके कारण मृतक का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।बिसरा रिपोर्ट  आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।पुलिस को मृतक शिवा सिंह के मोबाइल फोन से 54 सेकेंड की एक आडियो रिकार्डिंग मिली है।इस रिकार्डिंग में मृतक शिवा सिंह आत्महत्या करने की बात कहता सुनाई दे रहा है।आडियो में शिवा कहता है कि उसका जीने का मन नहीं कर रहा है,वह पानी की टंकी पर बैठा है और वहीं से कूदकर जान देने की बात करता है।उसने अपने माता पिता, भाई, दादी,चाचा चाची, मामा मामी सहित सभी परिजनों से माफी भी मांगी है।मृतक की आडियो रिकार्डिंग सामने आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि माता पिता के दिल्ली में रहने और अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में था।बताया गया है कि शिवा सिंह नकहरा गांव में अपने चाचा चाची के साथ रहता था।शिवा सिंह का शव शनिवार देर रात पानी की टंकी के पास मिला था।आशंका जताई जा रही है कि उसने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या किया है।रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया था।हालांकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था।पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ऐक आडियो रिकार्डिंग मिली है,जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किसी ने हत्या नहीं किया है बल्कि शिवा ने स्वयं पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या किया है।पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।
मीरा भायंदर की जनता शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर भाजपा के साथ: एड रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में भाजपा शानदार विजय हासिल करने जा रही है। शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर जनता भाजपा के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए मीरा भायंदर के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा किए गए कार्यों को जनता देख रही है। लोग शांति और सुरक्षा के बीच रहकर विकास चाहते हैं,जो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी दे सकती है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी 70 पार के साथ अपना महापौर बनाने जा रही है।
प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

588 यात्रियो से वसूला गया 3,56,250/-रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोज शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।दिनांक 12.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं दिनांक 11.01.2026 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म ट्रेनो प्रवेश–निकास द्वारो एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट गलत श्रेणी में यात्रा एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/-जुर्माना वसूल किया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 1,47,650/-एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 2,08,600/-जुर्माना वसूल किया गया।लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन जी ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नही बल्कि यात्रियो में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।टिकट लेकर यात्रा करने से न केवल रेलवे के विकास में योगदान मिलता है, बल्कि यात्रा भी अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनती है।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

चौपारण में अवैध अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई, 10 एकड़ फसल नष्ट

दिनांक 13.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरानिया में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 10 एकड़ भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान 4 डिलीवरी पाइप बरामद कर नष्ट किए गए। अवैध खेती में संलिप्त लोगों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। पहचान के बाद दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में एसडीपीओ बरही श्री अजित कुमार बिमल, पु0नि0 श्री चंद्रशेखर, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई सुनील कुमार सिंह, एएसआई बदल महतो, सशस्त्र बल एवं वन विभाग शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कहां है शक्सगाम घाटी? जिसे लेकर भारत-चीन फिर आमने सामने

#shaksgamvalleywillindiachinaclashagain

भारत और चीन के बीच शक्सगाम घाटी का विवाद एक बार फिर गहरा गया है।चीन ने फिर से लद्दाख की शक्सगाम घाटी पर आधिकारिक दावा किया है। मंगलवार को चीन ने फिर से इस घाटी पर अपना दावा दोहराया है और भारत पर पलटवार किया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे चीन का क्षेत्र बताया। सीमा विवाद और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर पूछे गए सवालों के जवाब में माओ निंग ने कहा, “जिस क्षेत्र का आपने उल्लेख किया है, वह चीन का है। चीन को अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकसित करने का पूरा अधिकार है।”

अपने दावे के पक्ष में चीन ने 1960 के दशक में पाकिस्तान के साथ हुए एक 'सीमा समझौता' का हवाला दिया। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आगे दावा किया कि चीन और पाकिस्तान ने 1960 के दशक में एक सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देशों के बीच सीमा का सीमांकन किया गया था। माओ निंग ने इस समझौते को दो संप्रभु देशों द्वारा अपने अधिकारों के प्रयोग के रूप में बताया।

1963 का समझौता भारत को मंजूर नहीं

वहीं, शक्सगाम घाटी को लेकर भारत ने चीन और पाकिस्तान को एक बार फिर साफ संदेश दिया है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दोहराया कि 1963 में पाकिस्तान और चीन के बीच हुआ सीमा समझौता भारत के लिए पूरी तरह गैर-कानूनी और अमान्य है। उन्होंने कहा कि शक्सगाम घाटी भारत का हिस्सा है और वहां किसी भी तरह की गतिविधि को भारत मान्यता नहीं देता। जनरल द्विवेदी ने कहा कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) भी भारत के लिए मान्य नहीं है। उन्होंने इसे दोनों देशों द्वारा किया जा रहा गैर-कानूनी काम बताया और कहा कि यह परियोजना भारतीय क्षेत्र से होकर गुजरती है।

क्या है 1963 का समझौता ?

शक्सगाम घाटी लद्दाख के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में काराकोरम रेंज से भी उत्तर में बहुत ही ऊंचाई पर स्थित घाटी है। यह पाकिस्तानी कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके के नजदीक और सियाचिन/अक्साई चिन के बेहद पास का क्षेत्र है। अभी इसपर चीन का कब्जा है, जो इसे झिंजियांग का हिस्सा बताता है। भारत का कहना है कि यह पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर रियासत का हिस्सा है, जिसका 1947 में भारत के साथ कानूनी रूप से विलय हो चुका है। इसलिए यह अब लद्दाख का हिस्सा है। 1947-1948 में पाकिस्तान ने इस क्षेत्र (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर-PoK) पर अवैध कब्जा कर लिया था और 1963 में उसने चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते के नाम पर चीन के हवाले कर दिया।

भदोही का सेमराध-नाथ धाम कल्पवास मेला ड्रोन कैमरे में कैद:गंगा की रेती पर सजी तंबुओं की नगरी, गंगा में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु

रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव


भदोही। भदोही के समराध नाथ धाम में मकर माघ कल्पवास मेला शुरू हो चुका है। काशी - विंध्य और प्रयाग के मध्य स्थित इस कल्पवास मेले का यह 31 वां वर्ष है। 3 जनवरी 2025 को मां गंगा पूजन,धर्म ध्वजारोहण एवं भूमि-पूजन के साथ गंगा की रेती पर मेले की तैयारियां शुरू की गई थी। उसके बाद से ही कल्पवासियों का आगमन शुरू हो चुका है। मेला सीमित के अध्यक्ष महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि 14 जनवरी से मेले की रौनक और बढ़ेगी। कल्पवासियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा और गंगा की रेती पर बसी तंबुओं की नगरी पूरी तरह आबाद हो जाएगी। यह आध्यात्मिक आयोजन 1 फरवरी तक चलेगा। दूर - दराज के जिलों के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु सेमराध नाथ पहुंच रहें हैं।

कल्पवास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सेमराध में कल्पवास करने से भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की कृपा प्राप्त होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण और काशी से जुड़ी घटनाओं के बाद जिस स्थान पर सुदर्शन चक्र और त्रिशूल का मिलन हुआ, वहीं स्थान समर - अधि कहलाया ,जो अपभ्रंश होकर सेमराध नाम से प्रसिद्ध हुआ। महंत करुणाशंकर दास ने बताया कि उनके गुरु ब्रह्मालीन स्वामी रामशंकर दास महाराज ने 14 जनवरी 1996 को सेमराध नाथ गंगा घाट पर 15-20 लोगों के साथ कल्पवास की शुरुआत की थी। तभी से यह परंपरा निरंतर चल रही है और आज सेमराध हरिद्वार, नासिक , उज्जैन और प्रयागराज के बाद प्रमुख कल्पवास स्थलों में अपनी पहचान बना चुका है।

प्रशासन और मेला सीमित की ओर से कल्पवास क्षेत्र में व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। बिजली, पेजयल, शौचालय, स्नान घाट, आवागमन के लिए अस्थायी मार्ग और रेत पर चकर्ड प्लेट बिछाई गई है। ठंड को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की गई है। पूरे मेले की अवधि में भंडारे का संचालन भी किया जाएगा। खास बात यह है कल्पवासियों के लिए रहने हेतु लगाए जाने वाले तंबुओं का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मेले के दौरान अखंड हरिकीर्तन, विद्वानों के प्रवचन और रामकथा का आयोजन चल रहा है।
पुलिस को 10 हीटर भेंट किए गए: जेपी हॉस्पिटल और सिस्को ने भदोही एसपी को सौंपे


रिपोर्ट -‌ नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मंगलवार को भदोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय और सिस्को के निदेशक आशुतोष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक को 10 हीटर भेंट किए।

यह भेंट पुलिस द्वारा जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों की सराहना के तौर पर की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इन सभी 10 हीटरों को जिले के सभी 10 थानों में वितरित किया।

संस्थाओं ने बताया कि इस वितरण का उद्देश्य थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाना है। जेपी हॉस्पिटल ने कहा कि यह केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य भी है, और वे भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। सिस्को भी इसमें सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर संत रविदास जयंती को सामाजिक समरसता के रूप में मनाएगा।
बलरामपुर 13 जनवरी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आ0 भिखारी प्रजापति के निर्देश पर प्रदेश भर में संत रविदास की जयंती मनाएगी, इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने बताया कि संत रविदास जी की जयंती जिले के गौरा क्षेत्र के मथुरा बिलासपुर में 3 फरवरी को सामाजिक समरसता के लिए मनाया जाएगा जिसमें सहभोज के माध्यम से हजारों हिंदू सनातनियों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर तुलसीपुर तहसील अध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र देव वर्मा चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनलाल गुप्ता उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी मंत्री राधेश्याम कौशल मीडिया प्रभारी जय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थितरहे।
सफाई कर्मचारियों को जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण। 
                                                                                                                                                                         ‌‌                                     
अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ व ईओ लालचंद मौर्य ने किया सम्मानित।                      
                                                             
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्य से जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कर्मचारियों को जैकेट एवं रेडियम जर्सी प्रदान की।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि नगर को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिन-रात मेहनत कर वे नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम जर्सी और जैकेट वितरित की गई है,ताकि रात्रि के समय कार्य करते हुए वे सड़क पर सुरक्षित रहें।
अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल उनकी सुरक्षा बढ़ाएगी,बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी प्रोत्साहित करेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेन्द्र गौड़ गौरव मिश्र,शिवम मिश्र सहित नगर पालिका के अधिकारी व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस सराहनीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और कर्मचारियों के चेहरे पर उत्साह व संतोष साफ झलकता नजर आया।
ध्रुवनारायण मौत मामले में दो गिरफ्तार,जमीन पर गिरने से हुई थी मौत

* बच्चों के विवाद को लेकर हुई थी मारपीट

गोंडा।जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के राजाजोत गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट  ध्रुवनारायण (70) की जान ले ली।पुलिस ने इस मामले में आरोपियों रजनेश कुमार व संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।पुलिस के अनुसार रविवार 11 जनवरी की रात को विवाद के बाद आरोपियों ने पहले महिलाओं के साथ मारपीट किया और उसके बाद मृतक ध्रुवनारायण और उनके परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया।मारपीट के दौरान ध्रुवनारायण गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर गए जिसके बाद परिजनों द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ध्रुवनारायण के दामाद संतोष कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन,रजनेश कुमार तथा उमाशंकर ने घर में घुसकर मारपीट की जिससे उनके ससुर की मौत हो गयी।खरगूपुर थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या, मारपीट और गाली गलौज समेत 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया है।आरोपी फिलहाल फरार चल रहे थे परन्तु आज सुबह पुलिस ने रजनेश कुमार व संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।खरगूपुर थानाध्यक्ष शेष मणि पांडेय ने बताया कि पूरे मामले में पांच लोग आरोपी हैं जिनमें तीन अभी फरार हैं।उनकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम सक्रिय हैं।
मृतक शिवा सिंह की आडियो रिकार्डिंग वायरल,कहा जीने की इच्छा नहीं
*मैं जीना नहीं चाहता, मरने जा रहा हूँ

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहरा गांव में पानी की टंकी के नीचे मिले शिवा सिंह (15) के शव को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया,जिसके कारण मृतक का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।बिसरा रिपोर्ट  आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।पुलिस को मृतक शिवा सिंह के मोबाइल फोन से 54 सेकेंड की एक आडियो रिकार्डिंग मिली है।इस रिकार्डिंग में मृतक शिवा सिंह आत्महत्या करने की बात कहता सुनाई दे रहा है।आडियो में शिवा कहता है कि उसका जीने का मन नहीं कर रहा है,वह पानी की टंकी पर बैठा है और वहीं से कूदकर जान देने की बात करता है।उसने अपने माता पिता, भाई, दादी,चाचा चाची, मामा मामी सहित सभी परिजनों से माफी भी मांगी है।मृतक की आडियो रिकार्डिंग सामने आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि माता पिता के दिल्ली में रहने और अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में था।बताया गया है कि शिवा सिंह नकहरा गांव में अपने चाचा चाची के साथ रहता था।शिवा सिंह का शव शनिवार देर रात पानी की टंकी के पास मिला था।आशंका जताई जा रही है कि उसने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या किया है।रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया था।हालांकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था।पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है।नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ऐक आडियो रिकार्डिंग मिली है,जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किसी ने हत्या नहीं किया है बल्कि शिवा ने स्वयं पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या किया है।पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।
मीरा भायंदर की जनता शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर भाजपा के साथ: एड रवि व्यास

भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में भाजपा शानदार विजय हासिल करने जा रही है। शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर जनता भाजपा के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पत्रकारों से बात करते हुए मीरा भायंदर के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा किए गए कार्यों को जनता देख रही है। लोग शांति और सुरक्षा के बीच रहकर विकास चाहते हैं,जो सिर्फ और सिर्फ बीजेपी दे सकती है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी 70 पार के साथ अपना महापौर बनाने जा रही है।
प्रयागराज छिवकी एवं प्रयागराज जंक्शन पर चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

588 यात्रियो से वसूला गया 3,56,250/-रुपये जुर्माना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोज शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।दिनांक 12.01.2026 को प्रयागराज जंक्शन पर मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल एवं दिनांक 11.01.2026 को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबन्धक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिन सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री दिवाकर शुक्ला एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 30 टिकट चेकिंग कर्मचारी रेलवे सुरक्षा बल कर्मी एवं राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी के साथ मिलकर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया ।इस दो दिवसीय अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म ट्रेनो प्रवेश–निकास द्वारो एवं प्रतीक्षालयों पर सघन जांच की। विशेष रूप से मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर में बिना टिकट गलत श्रेणी में यात्रा एक्सपायर्ड अथवा फर्जी टिकट के मामलों की गहनता से जांच की गई।इस टिकट चेकिंग अभियान में 588 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 3,56,250/-जुर्माना वसूल किया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 167 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 1,47,650/-एवं अनियमित यात्रा करने वाले 421 यात्रियो को प्रभारित कर रु. 2,08,600/-जुर्माना वसूल किया गया।लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन जी ने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नही बल्कि यात्रियो में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को बढ़ावा देना तथा रेलवे की सेवाओं को अधिक सुरक्षित सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाना है।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।टिकट लेकर यात्रा करने से न केवल रेलवे के विकास में योगदान मिलता है, बल्कि यात्रा भी अधिक सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनती है।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।