सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग
मुंबई | सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने आर.डी. नेशनल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस एवं अपना वार्षिक उत्सव अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ मनाया। बहुविध विकलांगता वाले छात्रों ने संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी हृदयस्पर्शी प्रस्तुतियों ने पूरा सभागार मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में ओसवाल मित्र मंडल आर्टिफिशियल लिंब ट्रस्ट के अजित कुचेरिया और सरिता दुगर, सीपीएआई सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, प्रोटीन टेक के सीएसआर प्रमुख प्रशांत घोडके, स्नेहा पवार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष देवयानी बेंद्रे, विनोद साडविलकर तथा सीपीएआई के ट्रस्टी संदीप अग्रवाल और यशवंत मोरे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संस्था की सीईओ मंजुषा सिंह के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम जीवंत हुआ। उन्हें राजू गोल्लर, हेमांगी पिसट, डॉ. श्रेया नाइक, डॉ. रजनी पिल्लई, समर्पित स्टाफ टीम और निरंतर सहयोग देने वाले अभिभावकों का महत्वपूर्ण समर्थन मिला।
पूरा वातावरण प्रेम, उत्साह और भावनात्मक पलों से भर गया। कई छात्रों ने पहली बार मंच से तालियों और उत्साहवर्धन का आनंद महसूस किया। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कान, आत्मविश्वास और खुशी इस उत्सव की सबसे बड़ी पहचान बन गई। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों, जयकारों और प्रोत्साहनपूर्ण शब्दों से प्रत्येक कलाकार का मनोबल बढ़ाया।
इंटरएक्टिव कार्यक्रमों ने यह सुनिश्चित किया कि हर व्यक्ति—क्षमता चाहे कोई भी हो—सक्रिय रूप से भाग ले सके और उत्सव का आनंद उठा सके। अभिभावकों के चेहरे पर गर्व, शिक्षकों की प्रसन्नता और मान्यवरों का सराहना-भरा संदेश इस आयोजन की विशेषता बनकर उभरा।
यह पूरा आयोजन सीपीएआई की समावेश, सशक्तिकरण और बहुविकलांग व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देने की अटूट प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण साबित हुआ। यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए खुशी, एकता और अविस्मरणीय यादों से भरा रहा।
46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k