कन्नौज में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस
![]()
सपा नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा पीडीए से बनेगी सपा सरकार*
पंकज कुमार श्रीवास्तव कन्नौज जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचिव आनन्द बाबू यादव ने आज डिम्पल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की प्रति डिम्पल यादव का जन्मदिन हम लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और वह हमारे कन्नौज से भी सांसद रही और मैनपुरी से वर्तमान सांसद है। वह हमारी पार्टी व देश की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है और महिला सशक्तिकरण के लिए पुरजोर प्रयास करती रहती है समाज सेवा में लिप्त रहती है हम ऐसी महान विभूति का कोटि-कोटि नमन करते है और समाज में एक अच्छा संदेश देने के लिए देश में महिलाओं को जागरूक करने का काम करती है हमारी सांसद डिम्पल यादव। *भाजपा सरकार पर साधा निशाना* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि यह सरकार बातें तो बहुत अच्छी करती है, लेकिन समाज में दलित, शोषित, बंचित, पिछड़े वर्ग समाज का शोषण हो रहा है, उस पर यह सरकार कोई ध्यान नही देती है और न उस पर कोई कठोर जुल्म किए जाते है, उनके जो अपराधी लोग है उनपर कोई कार्यवाही नही करती है। यदि इस सरकार में बाबा का बुल्डोजर हमेशा तैयार रहता है लेकिन वह केवल उनकी जो विरोधी पार्टी है उनके कार्यकर्ताओं के लिए बाबा का बुल्डोजर रहता है और उन पर अनावश्यक दमनकारी कार्यवाही करते है। *सपा सरकार इन मुद्दों पर लड़ेगे चुनाव* उन्होने कहा कि हमारे मुद्दे है बेरोजगारी, हम आपको रोजगार देंगे, शिक्षा की व्यवस्था, अच्छी करेंगे, चिकित्सा की व्यवस्था अच्छी करेंगे और बहन-बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे और बहन बेटियों को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे और विकास के स्ट्रेक्चर में तो अखिलेश जी हमारे विकास पुरूष कहे जाते है। इतना विकास अभी तक उनकी सरकार में हुआ है। किसी भी मुख्यमंत्री ने नही कराया। इसलिए हम सब यह मुद्दे जनता के पास लेकर जाएंगे और ऐसा नही। यह सब मुद्दे हम लेकर गए लोकसभा में हमारे प्रदेश की जनता ने हमको भरपूर समर्थन दिया। *पीडीए गठबंधन बनाएगी सपा सरकार* विधानसभा सचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि पीडीए का जो हमारा नारा है, पीडीए का जो हमारा संकल्प है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का वही हमें जीत दिलाएगा। पीडीए से ही हमको जीत मिलेगी और पीडीए ही हमारा गठबंधन है और पीडीए के लिए ही हम लोग कार्यरत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जो सोंच है कि पीडीए को ही आगे बढ़ाएंगे और पीडीए एक नाम नही, यह विचारधारा है। पीडीए एक विचारधारा है और इस विचारधारा से हमारे शोषित, बंचित, पिछड़े, दलित, आदिवासियों आदि उन्हीं का कल्याण होगा और इन्हीं से हमारी सरकार बनेगी।


सपा नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा पीडीए से बनेगी सपा सरकार*












6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1