राणा प्रताप विधि महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न*
सुलतानपुर,राणा प्रताप विधि महाविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।समारोह में महाविद्यालय परिवार,विद्यार्थी तथा समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए हर पल तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला होते हैं, जहाँ से जिम्मेदार नागरिक तैयार होते हैं।
महाविद्यालय के उप प्रबंधक देवांश सिंह ने अपने उद्बोधन में अधिकार,कर्तव्य, संवैधानिक मूल्यों तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं और विद्यार्थियों की भूमिका पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संविधान केवल अधिकार नहीं देता, बल्कि कर्तव्यों का बोध भी कराता है,जिसे युवा पीढ़ी को आत्मसात करना चाहिए।
पूर्व प्रबंधक राम बहादुर सिंह एवं सूर्य प्रताप सिंह ने भारतीय संस्कृति की महान परंपरा और उसके संरक्षण पर अपने विचार रखे। वहीं पूर्व प्राचार्य प्रो.एम.पी.सिंह ने ‘तंत्र और गण’की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को रेखांकित किया। क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की प्रभावी भूमिका पर प्रेरक वक्तव्य दिया।
उन्होंने कहा कि सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टी.पी. सिंह ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष अंश ने कुशलतापूर्वक किया।अंत में प्रभारी प्राचार्य दिनेश चौरसिया ने सभी अतिथियों,शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रबंधक योगेश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह, उदय प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिनेश सिंह एडवोकेट, राम केवल फौजी, राजेश सिंह प्रधान ,जगदीश गुप्ता, पिंटू प्रधान, दरगाही वर्मा, रामकिशोर वर्मा, सुनील वर्मा, महेंद्र वर्मा, आशा गुप्ता, अमिता गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, राजीव सिंह, बृजेश सिंह, विक्रम सिंह, विनय सिंह, सतेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।
3 sec ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0