बुढ़नपुर तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता पर हमले के विरोध में एसडीएम न्यायालय का घेराव
बुढ़नपुर, आज़मगढ़। बुढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को एसडीएम न्यायालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय केवल शांति भंग में चालान कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता सामान खरीदने बाज़ार गए थे, तभी एक दुकानदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए मात्र शांति भंग की धारा में कार्रवाई की।अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मांग की कि हमलावर को किसी भी कीमत पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उस पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।इस दौरान अधिवक्ता जगत नारायण तिवारी, राजकुमार सिंह, ब्रजनाथ पाठक, सुभाष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे और उन्होंने न्यायालय परिसर में विरोध जताते हुए न्याय की मांग की अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और व्यापक रूप में किया जाएगा।
नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
भारत आ रहे व्लादिमीर पुतिन, जानें 30 घंटे के दौरान कैसी होगी रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था

#russiapresidentvladimirputinindiavisitwhich_security

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिनों के नई दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर हो रहा है, जो दोनों देशों के लिए बहुत खास है। साथ ही यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है।

व्लादिमीर पुतिन भारत में दो दिनों के दौरे पर होंगे लेकिन उनके यहां रुकने की अवधि करीब 30 घंटे होने वाली है। रूसी राष्ट्रपति 4 दिसंबर की शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी उनकी मेजबानी करेंगे। चलिए देखते हैं उनका पूरा शेड्यूल क्या होगाः-

4 दिसंबर

• पुतिन शाम को करीब 6 बजे भारत पहुंचेंगे।

• आगमन के बाद उनकी कुछ महत्वपूर्ण मीटिंग्स होंगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्राइवेट डिनर और अन्य निजी कार्यक्रम शामिल हैं।

5 दिसंबर

• सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत समारोह।

• इसके बाद राजघाट जाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम।

• सीमित दायरे की वार्ता, फिर हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय तथा प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत।

• प्रतिनिधिमंडलों के साथ लंच, इसमें कुछ प्रमुख उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं।

• हैदराबाद हाउस में समझौतों की घोषणा।

• हैदराबाद हाउस में प्रेस स्टेटमेंट।

• भारत-रूस बिजनेस फोरम, जिसमें दोनों नेता शामिल हो सकते हैं।

• राष्ट्रपति की ओर से शाम को राज्य भोज।

• भोज के बाद भारत से प्रस्थान।

कई घेरों की सुरक्षा

पुतिन के दिल्ली आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे हैं। 4-5 दिसंबर जब रूसी राष्ट्रपति भारत में होंगे तो दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम शामिल होगी। स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम सहित विशेष इकाइयां राजधानी भर में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और तकनीकी खुफिया प्रणालियां भी तैनात की जाएंगी।

दौरे से पहले सुरक्षा जांच

व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र प्रमुखों में से एक हैं, इसलिए जब भी वह अपने किसी राजकीय दौरे या अन्य देशों में किसी मीटिंग या सम्मेलनों में भाग लेने जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी चाक-चौबंद होती है। जब भी पुतिन किसी दौरे या सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी दूसरे देश में जाते हैं तो लगभग 100 रूसी फ़ेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस के सुरक्षा कर्मी हमेशा पुतिन के साथ होते हैं। इनमें से करीब 50 सुरक्षा कर्मी पुतिन के दौरे से पहले उस देश में जाते हैं जहां पुतिन का दौरा होता है, और यह सुरक्षाकर्मी उन सभी जगहों की जांच और गहन छानबीन करते हैं जहां पुतिन जाएंगे। इसके अलावा, उनके भोजन की जांच रूस से लाई गई एक पोर्टेबल लैब में की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की ज़हर देने की साजिश से बचा जा सके। उनके व्यक्तिगत कचरे (मल-मूत्र) को भी परीक्षण के लिए वापस मॉस्को भेजा जाता है।

अरावली पहाड़ियों के लिए 'डेथ वारंट'...जानें किस कारण सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

#soniagandhiaravalliminingmodigovernmentenvironment_policy

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अरावली पहाड़ियों के लिए 'डेथ वारंट' जैसा कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों में खनन की छूट से अरावली पर्वतमाला को भारी नुकसान होगा। सोनिया गांधी ने अंग्रेजी दैनिक अखबार 'द हिंदू' के लिए लिखे एक लेख में इस बात का जिक्र किया कि अरावली के 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले किसी भी क्षेत्र में खनन को छूट दे दी गई है।

‘डेथ वारंट' पर हस्ताक्षर जैसा

सोनिया गांधी ने कहा, गुजरात से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक फैली अरावली पर्वतमाला ने लंबे समय से भारतीय भूगोल और इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी सरकार ने अवैध खनन से पहले ही बर्बाद हो चुकी इन पहाड़ियों के लिए अब लगभग ‘डेथ वारंट' पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

ये फैसला अवैध खननकर्ताओं-माफियाओं के लिए खुला निमंत्रण-सोनिया

सोनिया गांधी ने कहा, सरकार ने घोषणा की है कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली कोई भी पहाड़ी खनन के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों के अधीन नहीं है। यह फैसला अवैध खननकर्ताओं और माफियाओं के लिए खुला निमंत्रण है कि वे इस श्रृंखला के उस 90 प्रतिशत हिस्से का भी सफाया कर दें, जो सरकार द्वारा निर्धारित ऊंचाई सीमा से नीचे आता है।

सरकारी नीति में पर्यावरण की गहरी उपेक्षा- सोनिया

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकारी नीति निर्धारण में पर्यावरण के प्रति गहरी और निरंतर उपेक्षा व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण को व्यवस्थित रूप से कमजोर कर दिया गया है, लेकिन अब उसके गौरवपूर्ण स्थान को बहाल किया जाना चाहिए और सरकारी नीति और दबाव से स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

साथ काम करने की आवश्यकता पर बल

सोनिया गांधी ने कहा, हमें पर्यावरणीय मामलों पर अधिक अंतर-सरकारी समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है। एनसीआर में वायु प्रदूषण संकट के लिए भूजल यूरेनियम संदूषण मुद्दे की तरह ही एक संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की पर्यावरण नीतियों को कानून के शासन के प्रति सम्मान, स्थानीय समुदायों के खिलाफ नहीं बल्कि उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता और पर्यावरण व मानव विकास के बीच अटूट संबंध की समझ द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, केवल ऐसे दृष्टिकोण के साथ ही हम स्वस्थ और सुरक्षित भारत निर्माण कर सकते हैं।

यूपीएसआईएफएस में क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स का शुभारम्भ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश तथा डीजीपी राजीव कृष्ण के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ (यूपीएसआईएफएस) लखनऊ में सोमवार को क्राइम सीन मैनेजमेंट कोर्स का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के. गोस्वामी तथा अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा (आईपीएस) ने किया। क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आरक्षी मुख्य आरक्षी तथा उप निरीक्षक स्तर के 100 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।

फोरेंसिक एक्सपर्ट विवेचना का नीवः डॉ. जी.के. गोस्वामी,निदेशक

इस अवसर पर एडीजी नवीन अरोरा को निदेशक यूपीएसआईएफएस सहित अपर निदेशक  राजीव मलहोत्रा, अपर पुलिस अधीधक जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा अतुल यादव ने सैपलिन तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।संस्थापक निदेशक डॉ जी.के. गोस्वामी ने बताया कि यह कोर्स 45 दिवस तक चलेगा जिसे नये कानून के दृष्टिगत पुलिस की आज की आवश्यकताओं के दृष्टिगत डिजायन किया गया है। उन्होंने  कहा कि इस कोर्स को संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा पढाया जायेगा।


सैम्पल सही उठा, तो निर्दोष को नहीं होगी सजा: नवीन अरोरा, (एडीजी,टीएस)


डॉ. गोस्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को नये कानून बीएनएसएस की धारा 176(3) के संदर्भ में  संबोधित करते हुए कहा कि सात साल या सात साल से अधिक की सजा वाले अपराध की घटना स्थल का निरीक्षण प्रत्येक दशा में फोरेंसिक टीम के सदस्य द्वारा की जायेगी इस दशा में आप का काम अति महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि आप विवेचना की पहली धूरी होंगे। आप नीव है जहां विवेचना की बिल्डिंग खड़ी होगी । उन्होंने निठारी काण्ड में अभियुक्तों को छूटने में आयी खामियों पर भी प्रकाश  डाला।

घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, नवीन अरोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें जाय तो कोइ निर्दोष कभी भी अपराध में नहीं फंस पायेगा न सजा पायेगा और निर्दोष को बचाना एक पूण्य काम है। उन्होंने  घटना स्थल से विभिन्न प्रकार के सैंपल को अलग-अलग तरीकों से किस तरह से उठाया जाय उसके विधि पर प्रकाश  डाला। उन्होंने कहा कि सैंपल उठाने से लेकर उसके चेन कस्टडी में अगर कहीं भी चूक हुई तो उसका लाभ अपराधी को मिल सकता है।

क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स

उन्होंने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि  क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स है और आप सभी संकल्प के साथ सर्वश्रेष्ठता का उदाहरण बनें।कार्यक्रम के अंत में अपर निदेशक/डीआईजी  राजीव मल्होत्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल यादव, उप निदेशक अतुल त्रिपाठी, वैज्ञानिक अधिकारी  विवेक कुमार, उदय प्रताप सिंह जनसंपर्क अधिकारी  संतोष तिवारी, आरआई वृजेष सिंह, फेकल्टी डा निताश, डॉ. पोरवी सिंह, डॉ स्वनिल, डॉ. पलक अनेजा, डॉ मनीष राय,  गिरिजेश राय तथा कार्तिकेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : डॉ नंदलाल चौरसिया बने शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अंबारी के संस्कृत प्रवक्ता डॉ नंदलाल चौरसिया को शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग में उप सचिव बनाया गया है। डॉ नंदलाल चौरसिया के उप सचिव बनने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-5 द्वारा पत्र जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली 2023 में निहित प्राविधान के तहत उन्हें 3 वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है। उप सचिव बनाये जाने पर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करूंगा। नई जिम्मेदारी के लिए काफी उत्सुक भी हूँ। 

*आजाद समाज सेवा समिति का 30वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया,गरीबों को लाखों का उपयोगी सामाग्री किया गया वितरण*
सुल्तानपुर में आज आजाद समाज सेवा समिति का 30 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय मुख्य के रूप में शामिल हुए। वहीं संस्था के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सैकड़ों गरीब निराश्रितों को कंबल, गरीब स्कूली बच्चियों को सायकिल के साथ साथ गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के संस्थापक सदस्य और राजसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम समाजसेवी और कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मंच से संबोधन के दौरान भारत समाचार के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्रा ने संस्था के कार्य की सराहना की । साथ ही युवाओं को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने का अनुरोध किया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह की माने तो लगातार 1994 से लोगों की सेवा की जा रही है। रक्तदान हो या लावारिसों की सेवा, गरीब निराश्रितों की मदद तो अन्य सामाजिक कार्य, कभी भी इसके लिए सरकारी सहायता नहीं ली गई। आपसी सहयोग के जरिए लगातार 1994 से लोगों की मदद की जा रही है। इनकी टीम में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो अब तक 50- 50 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज ये आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों से आए करीब एक हजार गरीब निराश्रितों को कंबल, 100 गरीब बच्चियों को सायकिल और गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए 100 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध*
सुल्तानपुर,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेश चेयरमैन सुधीर यश हलवासीय की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध अनुरोध दिया मांग पत्र* मांग पत्र में के माध्यम से वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सुरेश खन्ना जी से मांग किया गया है कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हम रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री, आपके समक्ष व्यापार समुदाय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता प्रस्तुत करना चाहता हूँ। मान्यवर, यह सर्वविदित है कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 से संबंधित GST पेनल्टी एवं ब्याज को मूल कर राशि जमा करने की शर्त पर माफ करके व्यापारियों को उल्लेखनीय राहत प्रदान की है। इस निर्णय ने वहाँ के छोटे, मध्यम एवं कुटीर उद्योगों को विशेष रूप से लाभान्वित किया और आर्थिक गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार किया। जबकि राहत देने के मामले में पूरे देश में आपसे ज्यादा आगे अब तक आपसे आगे अब तक कोई नहीं रहा है देश का हर प्रदेश आपकी औद्योगिक व्यापारिक नीतियों की प्रेरणा लेता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वर्ष 2025 में विभिन्न जिलों में GST-संबंधित ब्याज एवं पेनल्टी माफी योजनाएँ लागू की थीं, जिनसे हजारों व्यापारियों को व्यावहारिक राहत मिली, अनुपालन दर में सुधार हुआ और राजस्व का मूल घटक राज्य को प्राप्त हुआ। इन पहलों ने प्रदेश के व्यापारियों में सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ किया। वर्तमान समय में प्रदेश के अनेक व्यापारी, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यम, पुराने कर वर्षों की तकनीकी त्रुटियों, डिजिटल चुनौतियों और ब्याज-पेनल्टी के अत्यधिक बोझ के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अधिकांश व्यापारी अपनी मूल कर देनदारी का भुगतान करने के लिए इच्छुक हैं, परंतु दंडात्मक शुल्क उनकी आर्थिक क्षमता के प्रतिकूल सिद्ध हो रहा है। यदि राज्य-स्तर पर पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना पुनः लागू की जाती है, तो: व्यापारियों को कर जमा करने की जटिलताओं एवं दंडात्मक बोझ से राहत मिलेगी, MSME, कुटीर एवं स्थानीय उद्योगों को स्थिरता प्राप्त होगी, रोजगार सृजन को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन मिलेगा, तथा प्रदेश की आर्थिक गतिविधियाँ अधिक सशक्त रूप से गति प्राप्त करेंगी। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, व्यापार समुदाय की ओर से विनम्र अनुरोध है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं तथा वर्तमान उत्तराखंड मॉडल को आधार मानते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक समान GST पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना प्रारंभ करने पर सकारात्मक विचार किया जाए। हमें विश्वास है कि आपके संवेदनशील नेतृत्व में यह निर्णय व्यापार जगत को राहत प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के समग्र औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को भी गति देगा। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सचल दल के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की छोटी-छोटी कर्मियों पर गाड़ियों को रोककर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए और अनायास गाड़ियों को रोकर अवैधतस्यीली का प्रयास न किया जाए। मांग पत्र देने वालों में जनपद सुल्तानपुर के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरी उन्नाव जिला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रहरी सुल्तानपुर जिला मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मिश्र शामिल रहे।
भारत माता नव दुर्गा मन्दिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए चुरा कर ले गए


फर्रुखाबाद l पुलिस लाइनरोड और पुलिस अधीक्षक आवास के बीच स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए दानपात्र से चढ़ावे की धनराशि चुरा ले गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा बीती शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर विवाह संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे हुए थे। चोर रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रुपए निकाल कर ले गए हैं l

उन्होंने कहा कि रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाल ले गए। मंदिर में हनुमान, गणेश जी व श्री कृष्ण, शंकर जी, मंदिर काली जी, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश व शंकर जी, शनि देवता के मंदिर है। सभी मंदिरों के गेट पर दान पत्र रखे थे जिनमें ताला लगा था।

शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे जागे तभी उनको चोरी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, चोर जाते समय बाहर से मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे। उन्होंने बताया की शनि देवता एवं शंकर जी का मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, बाकी मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर इस दानपात्र में रखे जाते हैं l उन्होंने बताया कि मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य ने बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह गोलक मंदिर की शोभायात्रा निकाले जाते समय खोली जाती है। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपए थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कमरे में दो चोर कैद हो गए हैं दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए।

जिससे उनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से चोर चोरी कर ले गए l

सर्विलांस सेल ने खोए हुए 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 35 लाख रुपए के बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सुपुर्द किए

फर्रुखाबाद l सर्विलांस टीम ने नागरिकों के खोए हुए 35 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन बरामद किए l बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सर्विलांस टीम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था l इस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल द्वारा परिश्रम एवं मेहनत करने के बाद विभिन्न कम्पनियों के कुल 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए के बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया l साथ ही आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

बरामद किये गये 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं l बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम के उप निरीक्षक सन्तराम

क०आ० अमित कुमार

हे0का0 संदीप राव

हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 सचेन्द्र सिंह. हे0का0 मयंकदीप, का0 राहुल शर्मा मौजूद रहे।

बुढ़नपुर तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, अधिवक्ता पर हमले के विरोध में एसडीएम न्यायालय का घेराव
बुढ़नपुर, आज़मगढ़। बुढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को एसडीएम न्यायालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय केवल शांति भंग में चालान कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता सामान खरीदने बाज़ार गए थे, तभी एक दुकानदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए मात्र शांति भंग की धारा में कार्रवाई की।अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मांग की कि हमलावर को किसी भी कीमत पर जमानत नहीं मिलनी चाहिए और उस पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।इस दौरान अधिवक्ता जगत नारायण तिवारी, राजकुमार सिंह, ब्रजनाथ पाठक, सुभाष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे और उन्होंने न्यायालय परिसर में विरोध जताते हुए न्याय की मांग की अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और व्यापक रूप में किया जाएगा।
नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
भारत आ रहे व्लादिमीर पुतिन, जानें 30 घंटे के दौरान कैसी होगी रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था

#russiapresidentvladimirputinindiavisitwhich_security

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिनों के नई दिल्ली के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर हो रहा है, जो दोनों देशों के लिए बहुत खास है। साथ ही यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है।

व्लादिमीर पुतिन भारत में दो दिनों के दौरे पर होंगे लेकिन उनके यहां रुकने की अवधि करीब 30 घंटे होने वाली है। रूसी राष्ट्रपति 4 दिसंबर की शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी उनकी मेजबानी करेंगे। चलिए देखते हैं उनका पूरा शेड्यूल क्या होगाः-

4 दिसंबर

• पुतिन शाम को करीब 6 बजे भारत पहुंचेंगे।

• आगमन के बाद उनकी कुछ महत्वपूर्ण मीटिंग्स होंगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्राइवेट डिनर और अन्य निजी कार्यक्रम शामिल हैं।

5 दिसंबर

• सुबह 9:30 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत समारोह।

• इसके बाद राजघाट जाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम।

• सीमित दायरे की वार्ता, फिर हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय तथा प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत।

• प्रतिनिधिमंडलों के साथ लंच, इसमें कुछ प्रमुख उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं।

• हैदराबाद हाउस में समझौतों की घोषणा।

• हैदराबाद हाउस में प्रेस स्टेटमेंट।

• भारत-रूस बिजनेस फोरम, जिसमें दोनों नेता शामिल हो सकते हैं।

• राष्ट्रपति की ओर से शाम को राज्य भोज।

• भोज के बाद भारत से प्रस्थान।

कई घेरों की सुरक्षा

पुतिन के दिल्ली आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे हैं। 4-5 दिसंबर जब रूसी राष्ट्रपति भारत में होंगे तो दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम शामिल होगी। स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम सहित विशेष इकाइयां राजधानी भर में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। ड्रोन, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और तकनीकी खुफिया प्रणालियां भी तैनात की जाएंगी।

दौरे से पहले सुरक्षा जांच

व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र प्रमुखों में से एक हैं, इसलिए जब भी वह अपने किसी राजकीय दौरे या अन्य देशों में किसी मीटिंग या सम्मेलनों में भाग लेने जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी चाक-चौबंद होती है। जब भी पुतिन किसी दौरे या सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी दूसरे देश में जाते हैं तो लगभग 100 रूसी फ़ेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस के सुरक्षा कर्मी हमेशा पुतिन के साथ होते हैं। इनमें से करीब 50 सुरक्षा कर्मी पुतिन के दौरे से पहले उस देश में जाते हैं जहां पुतिन का दौरा होता है, और यह सुरक्षाकर्मी उन सभी जगहों की जांच और गहन छानबीन करते हैं जहां पुतिन जाएंगे। इसके अलावा, उनके भोजन की जांच रूस से लाई गई एक पोर्टेबल लैब में की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की ज़हर देने की साजिश से बचा जा सके। उनके व्यक्तिगत कचरे (मल-मूत्र) को भी परीक्षण के लिए वापस मॉस्को भेजा जाता है।

अरावली पहाड़ियों के लिए 'डेथ वारंट'...जानें किस कारण सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

#soniagandhiaravalliminingmodigovernmentenvironment_policy

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अरावली पहाड़ियों के लिए 'डेथ वारंट' जैसा कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों में खनन की छूट से अरावली पर्वतमाला को भारी नुकसान होगा। सोनिया गांधी ने अंग्रेजी दैनिक अखबार 'द हिंदू' के लिए लिखे एक लेख में इस बात का जिक्र किया कि अरावली के 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले किसी भी क्षेत्र में खनन को छूट दे दी गई है।

‘डेथ वारंट' पर हस्ताक्षर जैसा

सोनिया गांधी ने कहा, गुजरात से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक फैली अरावली पर्वतमाला ने लंबे समय से भारतीय भूगोल और इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी सरकार ने अवैध खनन से पहले ही बर्बाद हो चुकी इन पहाड़ियों के लिए अब लगभग ‘डेथ वारंट' पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

ये फैसला अवैध खननकर्ताओं-माफियाओं के लिए खुला निमंत्रण-सोनिया

सोनिया गांधी ने कहा, सरकार ने घोषणा की है कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली कोई भी पहाड़ी खनन के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों के अधीन नहीं है। यह फैसला अवैध खननकर्ताओं और माफियाओं के लिए खुला निमंत्रण है कि वे इस श्रृंखला के उस 90 प्रतिशत हिस्से का भी सफाया कर दें, जो सरकार द्वारा निर्धारित ऊंचाई सीमा से नीचे आता है।

सरकारी नीति में पर्यावरण की गहरी उपेक्षा- सोनिया

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकारी नीति निर्धारण में पर्यावरण के प्रति गहरी और निरंतर उपेक्षा व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण को व्यवस्थित रूप से कमजोर कर दिया गया है, लेकिन अब उसके गौरवपूर्ण स्थान को बहाल किया जाना चाहिए और सरकारी नीति और दबाव से स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

साथ काम करने की आवश्यकता पर बल

सोनिया गांधी ने कहा, हमें पर्यावरणीय मामलों पर अधिक अंतर-सरकारी समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता है। एनसीआर में वायु प्रदूषण संकट के लिए भूजल यूरेनियम संदूषण मुद्दे की तरह ही एक संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की पर्यावरण नीतियों को कानून के शासन के प्रति सम्मान, स्थानीय समुदायों के खिलाफ नहीं बल्कि उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता और पर्यावरण व मानव विकास के बीच अटूट संबंध की समझ द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, केवल ऐसे दृष्टिकोण के साथ ही हम स्वस्थ और सुरक्षित भारत निर्माण कर सकते हैं।

यूपीएसआईएफएस में क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स का शुभारम्भ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश तथा डीजीपी राजीव कृष्ण के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ (यूपीएसआईएफएस) लखनऊ में सोमवार को क्राइम सीन मैनेजमेंट कोर्स का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के. गोस्वामी तथा अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा (आईपीएस) ने किया। क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आरक्षी मुख्य आरक्षी तथा उप निरीक्षक स्तर के 100 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।

फोरेंसिक एक्सपर्ट विवेचना का नीवः डॉ. जी.के. गोस्वामी,निदेशक

इस अवसर पर एडीजी नवीन अरोरा को निदेशक यूपीएसआईएफएस सहित अपर निदेशक  राजीव मलहोत्रा, अपर पुलिस अधीधक जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा अतुल यादव ने सैपलिन तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।संस्थापक निदेशक डॉ जी.के. गोस्वामी ने बताया कि यह कोर्स 45 दिवस तक चलेगा जिसे नये कानून के दृष्टिगत पुलिस की आज की आवश्यकताओं के दृष्टिगत डिजायन किया गया है। उन्होंने  कहा कि इस कोर्स को संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा पढाया जायेगा।


सैम्पल सही उठा, तो निर्दोष को नहीं होगी सजा: नवीन अरोरा, (एडीजी,टीएस)


डॉ. गोस्वामी ने प्रशिक्षणार्थियों को नये कानून बीएनएसएस की धारा 176(3) के संदर्भ में  संबोधित करते हुए कहा कि सात साल या सात साल से अधिक की सजा वाले अपराध की घटना स्थल का निरीक्षण प्रत्येक दशा में फोरेंसिक टीम के सदस्य द्वारा की जायेगी इस दशा में आप का काम अति महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि आप विवेचना की पहली धूरी होंगे। आप नीव है जहां विवेचना की बिल्डिंग खड़ी होगी । उन्होंने निठारी काण्ड में अभियुक्तों को छूटने में आयी खामियों पर भी प्रकाश  डाला।

घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, नवीन अरोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि घटना स्थल से यदि सैम्पल सही तरीके से उठायें जाय तो कोइ निर्दोष कभी भी अपराध में नहीं फंस पायेगा न सजा पायेगा और निर्दोष को बचाना एक पूण्य काम है। उन्होंने  घटना स्थल से विभिन्न प्रकार के सैंपल को अलग-अलग तरीकों से किस तरह से उठाया जाय उसके विधि पर प्रकाश  डाला। उन्होंने कहा कि सैंपल उठाने से लेकर उसके चेन कस्टडी में अगर कहीं भी चूक हुई तो उसका लाभ अपराधी को मिल सकता है।

क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स

उन्होंने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि  क्राइम सीन मैनेजमेन्ट का यह पहला कोर्स है और आप सभी संकल्प के साथ सर्वश्रेष्ठता का उदाहरण बनें।कार्यक्रम के अंत में अपर निदेशक/डीआईजी  राजीव मल्होत्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल यादव, उप निदेशक अतुल त्रिपाठी, वैज्ञानिक अधिकारी  विवेक कुमार, उदय प्रताप सिंह जनसंपर्क अधिकारी  संतोष तिवारी, आरआई वृजेष सिंह, फेकल्टी डा निताश, डॉ. पोरवी सिंह, डॉ स्वनिल, डॉ. पलक अनेजा, डॉ मनीष राय,  गिरिजेश राय तथा कार्तिकेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : डॉ नंदलाल चौरसिया बने शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अंबारी के संस्कृत प्रवक्ता डॉ नंदलाल चौरसिया को शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग में उप सचिव बनाया गया है। डॉ नंदलाल चौरसिया के उप सचिव बनने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-5 द्वारा पत्र जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली 2023 में निहित प्राविधान के तहत उन्हें 3 वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है। उप सचिव बनाये जाने पर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करूंगा। नई जिम्मेदारी के लिए काफी उत्सुक भी हूँ। 

*आजाद समाज सेवा समिति का 30वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया,गरीबों को लाखों का उपयोगी सामाग्री किया गया वितरण*
सुल्तानपुर में आज आजाद समाज सेवा समिति का 30 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय मुख्य के रूप में शामिल हुए। वहीं संस्था के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सैकड़ों गरीब निराश्रितों को कंबल, गरीब स्कूली बच्चियों को सायकिल के साथ साथ गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के संस्थापक सदस्य और राजसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम समाजसेवी और कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मंच से संबोधन के दौरान भारत समाचार के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्रा ने संस्था के कार्य की सराहना की । साथ ही युवाओं को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने का अनुरोध किया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह की माने तो लगातार 1994 से लोगों की सेवा की जा रही है। रक्तदान हो या लावारिसों की सेवा, गरीब निराश्रितों की मदद तो अन्य सामाजिक कार्य, कभी भी इसके लिए सरकारी सहायता नहीं ली गई। आपसी सहयोग के जरिए लगातार 1994 से लोगों की मदद की जा रही है। इनकी टीम में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो अब तक 50- 50 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज ये आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों से आए करीब एक हजार गरीब निराश्रितों को कंबल, 100 गरीब बच्चियों को सायकिल और गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए 100 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध*
सुल्तानपुर,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेश चेयरमैन सुधीर यश हलवासीय की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध अनुरोध दिया मांग पत्र* मांग पत्र में के माध्यम से वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सुरेश खन्ना जी से मांग किया गया है कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हम रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री, आपके समक्ष व्यापार समुदाय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता प्रस्तुत करना चाहता हूँ। मान्यवर, यह सर्वविदित है कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 से संबंधित GST पेनल्टी एवं ब्याज को मूल कर राशि जमा करने की शर्त पर माफ करके व्यापारियों को उल्लेखनीय राहत प्रदान की है। इस निर्णय ने वहाँ के छोटे, मध्यम एवं कुटीर उद्योगों को विशेष रूप से लाभान्वित किया और आर्थिक गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार किया। जबकि राहत देने के मामले में पूरे देश में आपसे ज्यादा आगे अब तक आपसे आगे अब तक कोई नहीं रहा है देश का हर प्रदेश आपकी औद्योगिक व्यापारिक नीतियों की प्रेरणा लेता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वर्ष 2025 में विभिन्न जिलों में GST-संबंधित ब्याज एवं पेनल्टी माफी योजनाएँ लागू की थीं, जिनसे हजारों व्यापारियों को व्यावहारिक राहत मिली, अनुपालन दर में सुधार हुआ और राजस्व का मूल घटक राज्य को प्राप्त हुआ। इन पहलों ने प्रदेश के व्यापारियों में सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ किया। वर्तमान समय में प्रदेश के अनेक व्यापारी, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यम, पुराने कर वर्षों की तकनीकी त्रुटियों, डिजिटल चुनौतियों और ब्याज-पेनल्टी के अत्यधिक बोझ के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अधिकांश व्यापारी अपनी मूल कर देनदारी का भुगतान करने के लिए इच्छुक हैं, परंतु दंडात्मक शुल्क उनकी आर्थिक क्षमता के प्रतिकूल सिद्ध हो रहा है। यदि राज्य-स्तर पर पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना पुनः लागू की जाती है, तो: व्यापारियों को कर जमा करने की जटिलताओं एवं दंडात्मक बोझ से राहत मिलेगी, MSME, कुटीर एवं स्थानीय उद्योगों को स्थिरता प्राप्त होगी, रोजगार सृजन को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन मिलेगा, तथा प्रदेश की आर्थिक गतिविधियाँ अधिक सशक्त रूप से गति प्राप्त करेंगी। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, व्यापार समुदाय की ओर से विनम्र अनुरोध है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं तथा वर्तमान उत्तराखंड मॉडल को आधार मानते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक समान GST पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना प्रारंभ करने पर सकारात्मक विचार किया जाए। हमें विश्वास है कि आपके संवेदनशील नेतृत्व में यह निर्णय व्यापार जगत को राहत प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के समग्र औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को भी गति देगा। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सचल दल के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की छोटी-छोटी कर्मियों पर गाड़ियों को रोककर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए और अनायास गाड़ियों को रोकर अवैधतस्यीली का प्रयास न किया जाए। मांग पत्र देने वालों में जनपद सुल्तानपुर के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरी उन्नाव जिला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रहरी सुल्तानपुर जिला मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मिश्र शामिल रहे।
भारत माता नव दुर्गा मन्दिर के दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर हजारों रुपए चुरा कर ले गए


फर्रुखाबाद l पुलिस लाइनरोड और पुलिस अधीक्षक आवास के बीच स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए दानपात्र से चढ़ावे की धनराशि चुरा ले गए हैं। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया निवासी मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा बीती शाम मंदिर के गेट पर ताला लगाकर विवाह संपन्न कराने चले गए थे। मंदिर के अंदर कमरे में शंभू चेतन ब्रह्मचारी लेटे हुए थे। चोर रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रुपए निकाल कर ले गए हैं l

उन्होंने कहा कि रात मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर के आठ दान पात्रों के ताले तोड़कर चढ़ावा के रूपये निकाल ले गए। मंदिर में हनुमान, गणेश जी व श्री कृष्ण, शंकर जी, मंदिर काली जी, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश व शंकर जी, शनि देवता के मंदिर है। सभी मंदिरों के गेट पर दान पत्र रखे थे जिनमें ताला लगा था।

शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने बताया कि वह सुबह करीब 5.30 बजे जागे तभी उनको चोरी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, चोर जाते समय बाहर से मेन गेट के फाटक में अंदर वाली कुंडी लगा गए थे। उन्होंने बताया की शनि देवता एवं शंकर जी का मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, बाकी मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर इस दानपात्र में रखे जाते हैं l उन्होंने बताया कि मंदिर बाहर सड़क के किनारे है। ब्रह्मा जी विष्णु जी एवं महेश का मंदिर दो मंजिले भवन में है, मंदिर नीचे तल पर हैं। ब्रह्मचारी शंभू चैतन्य ने बताया की नीचे स्थित सभी मंदिरों के दान पात्रों के रुपए प्रतिमाह निकाल कर ऊपर वाले मंदिर की गोलक में डाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह गोलक मंदिर की शोभायात्रा निकाले जाते समय खोली जाती है। उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपए थे। मंदिर के अंदर 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कमरे में दो चोर कैद हो गए हैं दोनों चोर शरीर को कंबल से ढके देखे गए।

जिससे उनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं हो सकी। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में जांच पड़ताल की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। क्षेत्रीय लोगों ने चोरी की घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से चोर चोरी कर ले गए l

सर्विलांस सेल ने खोए हुए 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 35 लाख रुपए के बरामद कर पुलिस अधीक्षक ने स्वामियों को सुपुर्द किए

फर्रुखाबाद l सर्विलांस टीम ने नागरिकों के खोए हुए 35 लाख रुपए कीमत के 151 मोबाइल फोन बरामद किए l बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सर्विलांस टीम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था l इस सम्बन्ध में सर्विलांस सेल द्वारा परिश्रम एवं मेहनत करने के बाद विभिन्न कम्पनियों के कुल 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए के बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया l साथ ही आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु फतेहगढ़ पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

बरामद किये गये 151 एंड्रॉयड मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं l बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम के उप निरीक्षक सन्तराम

क०आ० अमित कुमार

हे0का0 संदीप राव

हे0का0 अनुराग कुमार, हे0का0 सचेन्द्र सिंह. हे0का0 मयंकदीप, का0 राहुल शर्मा मौजूद रहे।