20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, बीएमसी चुनाव से पहले एमएनएस-शिव सेना में गठबंधन

#mumbaibmcelection2026shivsenamnsallianceofficial

महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधुओं ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ठाकरे भाईयों ने मुंबई के वरली स्थित होटल ब्लू में शिवसेना यूबीटी और मनसे के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया।

शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को दोनों भाईयों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके इसका एलान किया। घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों भाईयों ने एक ही माइक से की बात

प्रेस कांफ्रेंस में दोनों भाईयों ने एक ही माइक से अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे जहां बीजेपी पर हमलावर रहे तो वहीं राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि अगल मेयर मराठी होगा और हमारा होगा। उद्धव ठाकरे ने यह तक कह दिया कि दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र से मुंबई को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। हम उन्हें खत्म कर देंगे।

नासिक चुनाव के लिए भी साथ आए ठाकरे ब्रदर्स

राज ठाकरे ने मंच से कहा, ‘मैं अब ऑफिशियली अपने अलायंस की घोषणा कर रहा हूं। यह अलायंस नासिक म्युनिसिपैलिटी चुनाव के लिए भी है। आज हमारी मीटिंग के बाद हम दूसरे कॉर्पोरेशन्स के लिए भी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर एक महाराष्ट्रियन होगा और वह हमारी पार्टी से होगा।

सीट बंटवारे पर क्या बोले ठाकरे ब्रदर्स

दोनों भाईयों ने शिवसेना यूबीटी-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन का ऐलान कर दिया है लेकिन मुंबई की 227 सीटों पर कौन कितनी पर लड़ेगा? इसका ऐलान नहीं किया। राज ठाकरे ने यह कह दिया की सीटों की संख्या मायने नहीं रखती है।

झारखंड को मिलेगी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी: मुख्यमंत्री ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' को जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

रांची: झारखंड की चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कमर कस ली है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली 'झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' की स्थापना और संचालन की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रांची के बॉम्बे में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए मील का पत्थर

मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023" के तहत बनने वाली यह यूनिवर्सिटी राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार राज्यवासियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

नियमों का पालन: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के गाइडलाइंस के अनुरूप ही सारी प्रक्रियाएं और मापदंड पूरे किए जाएं।

नियुक्ति और नियमावली: यूनिवर्सिटी की नियमावली का गठन और फैकल्टी मेंबर्स (शिक्षकों) की नियुक्ति प्रक्रिया को युद्धस्तर पर शुरू करने का आदेश दिया गया है।

अनुसंधान और शोध: इस संस्थान को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर मेडिकल शोध (Research) और उन्नत मानव संसाधन विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिकोला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान
बहसुमा।मेरठ। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 31.66 करोड़ रुपये (इकतीस करोड़ छियासठ लाख रुपये) की धनराशि गन्ना मूल्य के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में चीनी मिल के माध्यम से भेज दी गई है। भुगतान की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें। साथ ही किसानों से यह भी अपील की गई है कि वे साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरे अगोले से रहित गन्ने की आपूर्ति ही चीनी मिल को करें।

अधिकारियों ने बताया कि यदि पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध हो तो किसान चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।

टिकोला शुगर मिल प्रबंधन ने किसान भाइयों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपना बेसिक कोटा अवश्य पूर्ण करें तथा मिल में गन्ना आपूर्ति बढ़ाकर इनामी एवं उपहार योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। मिल प्रशासन ने किसानों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समय पर भुगतान का भरोसा दिलाया है।
गड़वाघाट आश्रम पर 4 जनवरी को महाभंडारा और महाआरती का आयोजन

मुंबई। देशभर में फैले लाखों शिष्यों के जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से प्रकाशित करने वाले संत श्री श्री 108 श्री सद्गुरु स्वामी जी महाराज परमहंस का 6 दिसंबर को कांदिवली पूर्व स्थित संतमत अनुयायी आश्रम, मठ गड़वाघाट में आगमन हो चुका है। उनका दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।  4 जनवरी, रविवार को महाभंडारा व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। गड़वा घाट आश्रम के प्रमुख संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से दर्शन लाभ और महाप्रसाद लेने की अपील की है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि संतो के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। ऐसे महान संत का दर्शन करना बड़े भाग्य की बात है।

पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी सभाजीत यादव विमलेश यादव, बृजेश श्रीपति यादव , झुल्लूर यादव , सुभाष तिवारी , ईश्वरदेव यादव , माणिकचंद यादव , एड. अरुण यादव तथा अनेक कार्यकर्ता दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं । डॉ यादव ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महाआरती और महाभंडारा में शामिल होने की अपील की है।
चुनाव टालने के लिए यूनुस ने कराई उस्मान हादी की हत्या' छात्र नेता के भाई का गंभीर आरोप

#osmanhadimurderbrotherallegationonyunushandforelectioncancel

बांग्लादेश में इंकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल जारी है। इस बीच बांग्लादेश की कमाल संभाल रहे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस सवालों के घेरे में हैं। अब उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाया है। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस को हत्या का आरोपी बताते हुए कहा है कि सरकार ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए हत्या की साजिश रची।

चुनावी माहौल को अस्थिर करने के लिए हत्या का आरोप

बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब उनके परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है। हादी के उमर हादी ने खुलकर कहा है कि उनके भाई की हत्या आगामी चुनाव रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों के एक गुट ने जानबूझकर इस हत्या को अंजाम दिया, ताकि चुनावी माहौल को अस्थिर किया जा सके और राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

साजिश रचकर हत्या को अंजाम देने का आरोप

ढाका के शाहबाग इलाके में राष्ट्रीय संग्रहालय के सामने आयोजित शहीदी शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए उमर हादी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के अनुसार, उन्होंने कहा यह आप ही हैं जिन्होंने उस्मान हादी को मरवाया और अब उसी मुद्दे को लेकर चुनाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भीतर मौजूद एक खास गुट ने साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया।

न्याय नहीं दे सकते तो सत्ता छोड़ दीजिए- उमर हादी

उमर हादी ने बेहद तीखे शब्दों में कहा, ‘अगर आप न्याय नहीं दे सकते, तो सत्ता छोड़ दीजिए। आपने उस्मान हादी को मार डाला और अब उसी की लाश दिखाकर चुनाव टालना चाहते हैं।’ उन्होंने साफ कहा कि अगर उनके भाई को न्याय नहीं मिला, तो मौजूदा सत्ता को भी देश छोड़ना पड़ेगा. यह बयान भीड़ में मौजूद लोगों के गुस्से और अविश्वास की भावना को साफ दिखाता है।

आम चुनाव में उम्मीदवार थे उस्मान हादी

बता दें कि उस्मान हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार थे। उमर हादी का यह भी आरोप है कि उनके भाई की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने किसी भी एजेंसी या विदेशी आकाओं के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, UP-112 से जुड़ी एंड्रॉइड ELS तकनीक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड इमरजेंसी कम्युनिकेशन एंड कमांड सेंटर सिस्टम (UP-112/ITECCS) ने एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) को सफलतापूर्वक परिचालन में ला दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने इस अत्याधुनिक आपातकालीन लोकेशन तकनीक को अपनी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में पूरी तरह लागू किया है।

उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया को मिली नई ऊँचाई

यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीक-आधारित सुशासन की सोच के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा नागरिकों को विश्वस्तरीय, त्वरित और भरोसेमंद आपात सेवाएँ उपलब्ध कराना है। UP-112 की यह उपलब्धि नागरिक-केंद्रित, तकनीक-सक्षम और भरोसेमंद आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्रौद्योगिकी से सशक्त होती आपातकालीन प्रतिक्रिया

निर्भया कांड के बाद देश में केंद्रीकृत और राज्य-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की आवश्यकता को गंभीरता से महसूस किया गया। इसी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश में UP-112 की स्थापना की गई, जिसने पुलिस, एम्बुलेंस और फायर जैसी आपात सेवाओं को एकीकृत कर राज्यभर में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है।

रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई

अब एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) के लागू होने से UP-112 की क्षमताओं में और अधिक इजाफा हुआ है। इससे आपातकालीन कॉल करने वाले व्यक्ति की सटीक लोकेशन कुछ ही सेकंड में स्वतः उपलब्ध हो जाती है, जिससे रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई है।

क्या है एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS)?

Google द्वारा विकसित एंड्रॉइड ELS तकनीक आपात कॉल या SMS के दौरान GPS, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क और डिवाइस सेंसर की मदद से अत्यंत सटीक लोकेशन निर्धारित करती है। यह जानकारी केवल सत्यापित आपात स्थितियों में ही सुरक्षित रूप से आपात सेवाओं तक पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर मजबूत प्रावधान भी सुनिश्चित किए गए हैं।

UP-112 की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में ELS को पूरी तरह एकीकृत कर दिया गया है, जिससे कॉल-टेकर्स और डिस्पैच टीमें अब कॉलर की सटीक और स्वचालित लोकेशन तुरंत देख सकती हैं और नजदीकी संसाधनों को बिना देरी के रवाना कर सकती हैं।

यूपी-112 के दूसरे चरण की बड़ी उपलब्धि

UP-112 के दूसरे चरण के अंतर्गत ELS को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में शामिल किया गया है। इस परियोजना को सिस्टम इंटीग्रेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Pert Telecom Solutions Pvt. Ltd. और Google के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है। कई चरणों में परीक्षण और तकनीकी सत्यापन के बाद इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ 100 प्रतिशत एंड्रॉइड डिवाइस ELS तकनीक से लैस होकर UP-112 से जुड़ चुके हैं। पहले चरण में सामने आई लोकेशन संबंधी चुनौतियों का समाधान करते हुए ELS अब अत्यंत सटीक लोकेशन प्रदान कर रही है, जिससे UP-112 कम समय में आपात सहायता पहुँचाने में सक्षम हो गया है।

नागरिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर

विशेषज्ञों का मानना है कि एंड्रॉइड ELS की शुरुआत उत्तर प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह तकनीक न केवल पुलिस और अन्य आपात एजेंसियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि संकट की घड़ी में आम नागरिकों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला का खोया पर्स लौटाया
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
मीरापुर थाना एंटी रोमियो पुलिस प्रभारी ममता अत्री ने बताया कि फरमाना पत्नी आशु, निवासी रसूलपुर गढ़ी, मीरापुर कस्बे के मंगल बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो पुलिस टीम को अपने पर्स खोने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी ममता अत्री ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसके बाद मात्र तीस मिनट के भीतर महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढ लिया गया।
अपना खोया पर्स वापस पाकर महिला फरमाना ने मीरापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की प्रशंसा की।
2027 में करछना का भावी विधायक पीडीए का होगा- पप्पू लाल निषाद
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना के ग्राम फत्तेपुर के चक मिश्रान में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहबाज़ हक के आवास के सामने बूथ लेवल एजेन्ट एवं एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पप्पू लाल निषाद रहे।विधान सभा द्वारा आयोजित बैठक में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए समूह से समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि जो भी मतदान केन्द्र के बीएलओ अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराए है पार्टी के बीएलए को सूची उपलब्ध कराकर उनसे हस्ताक्षर कराएं तथा छूटे हुए नाम मृतक एवं विस्थापित मतदाताओं के बारे में आगामी 25 दिसम्बर तक फॉर्म भर कर पूर्ण कर ले। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में पीडीए मतदाताओं की भारी संख्या है।अतः विधानसभा क्षेत्र में भावी विधायक का दायित्व पीडीए परिवार को  सौंपा जाए।यदि क्षेत्र के पीडीए परिवार जिसमे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा समाज का सर्वहारा वर्ग जो हमेशा से उपेक्षित रहा को मिलकर पूरी विधानसभा पीडीए बाहुल्य क्षेत्र है तथा पिछला लोकसभा चुनाव पीडीए के बल पर जीता गया जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि करछना में 352 बूथ है जिसमें लगभग सभी बीएलए मिलकर काफी मतदाताओ को जोड़ा है यदि किसी प्रकार से कोई कमी रह गई है तथा जिन मतदाताओ का नाम अभी नही जुडा है उसमें युवा मतदाताओं को हर हाल में जोड़ा जाए।जिससे 2027 का हमारा सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके। चुनाव प्रभारी बब्बन दुबे ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलितों पिछड़ों तथा सर्वहारा वर्ग की हक के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है 69000 शिक्षकों की भर्ती तथा लेखपाल भर्ती में आरक्षण से पिछड़ो को अलग करना इस सरकार की पिछड़ों के साथ नाइंसाफी जग जाहिर है।कार्यक्रम को अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी इंजी0 जगदीश यादव छोटेलाल शर्मा रमाकांत यादव नीरेन्द्र सिंह यादव महेन्द्र सरोज मानसिंह पटेल डॉ उमेश चन्द्र विमल किशोर निषाद राजेश यादव रामसेन यादव मोहित यादव विधानसभा सचिव उमेश यादव नीरज शर्मा मोहम्मद मुजफ्फर शाहिद सोहनलाल श्याम बिहारी उमा शिव विजय बहादुर पाल प्रकाश विश्वकर्मा रोशन लाल  प्रजापति सदानन्द कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कमलेश पुष्कर तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक जिला सचिव शहबाज़ हक ने आए हुए अतिथियो तथा एस आई आर समीक्षा मे अपना सहयोग देने वाले बीएलए को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स, बीएमसी चुनाव से पहले एमएनएस-शिव सेना में गठबंधन

#mumbaibmcelection2026shivsenamnsallianceofficial

महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक है। महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे बंधुओं ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ठाकरे भाईयों ने मुंबई के वरली स्थित होटल ब्लू में शिवसेना यूबीटी और मनसे के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया।

शिवसेना (यूबीटी) और मनसे मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को दोनों भाईयों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके इसका एलान किया। घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवारों के साथ शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दोनों भाईयों ने एक ही माइक से की बात

प्रेस कांफ्रेंस में दोनों भाईयों ने एक ही माइक से अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे जहां बीजेपी पर हमलावर रहे तो वहीं राज ठाकरे ने साफ कर दिया कि अगल मेयर मराठी होगा और हमारा होगा। उद्धव ठाकरे ने यह तक कह दिया कि दिल्ली में बैठे लोग महाराष्ट्र से मुंबई को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। हम उन्हें खत्म कर देंगे।

नासिक चुनाव के लिए भी साथ आए ठाकरे ब्रदर्स

राज ठाकरे ने मंच से कहा, ‘मैं अब ऑफिशियली अपने अलायंस की घोषणा कर रहा हूं। यह अलायंस नासिक म्युनिसिपैलिटी चुनाव के लिए भी है। आज हमारी मीटिंग के बाद हम दूसरे कॉर्पोरेशन्स के लिए भी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर एक महाराष्ट्रियन होगा और वह हमारी पार्टी से होगा।

सीट बंटवारे पर क्या बोले ठाकरे ब्रदर्स

दोनों भाईयों ने शिवसेना यूबीटी-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन का ऐलान कर दिया है लेकिन मुंबई की 227 सीटों पर कौन कितनी पर लड़ेगा? इसका ऐलान नहीं किया। राज ठाकरे ने यह कह दिया की सीटों की संख्या मायने नहीं रखती है।

झारखंड को मिलेगी पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी: मुख्यमंत्री ने 'यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' को जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

रांची: झारखंड की चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कमर कस ली है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली 'झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज' की स्थापना और संचालन की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रांची के बॉम्बे में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए मील का पत्थर

मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2023" के तहत बनने वाली यह यूनिवर्सिटी राज्य की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार राज्यवासियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

नियमों का पालन: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के गाइडलाइंस के अनुरूप ही सारी प्रक्रियाएं और मापदंड पूरे किए जाएं।

नियुक्ति और नियमावली: यूनिवर्सिटी की नियमावली का गठन और फैकल्टी मेंबर्स (शिक्षकों) की नियुक्ति प्रक्रिया को युद्धस्तर पर शुरू करने का आदेश दिया गया है।

अनुसंधान और शोध: इस संस्थान को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर मेडिकल शोध (Research) और उन्नत मानव संसाधन विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिकोला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान
बहसुमा।मेरठ। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 31.66 करोड़ रुपये (इकतीस करोड़ छियासठ लाख रुपये) की धनराशि गन्ना मूल्य के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में चीनी मिल के माध्यम से भेज दी गई है। भुगतान की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें। साथ ही किसानों से यह भी अपील की गई है कि वे साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरे अगोले से रहित गन्ने की आपूर्ति ही चीनी मिल को करें।

अधिकारियों ने बताया कि यदि पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध हो तो किसान चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।

टिकोला शुगर मिल प्रबंधन ने किसान भाइयों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपना बेसिक कोटा अवश्य पूर्ण करें तथा मिल में गन्ना आपूर्ति बढ़ाकर इनामी एवं उपहार योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। मिल प्रशासन ने किसानों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समय पर भुगतान का भरोसा दिलाया है।
गड़वाघाट आश्रम पर 4 जनवरी को महाभंडारा और महाआरती का आयोजन

मुंबई। देशभर में फैले लाखों शिष्यों के जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से प्रकाशित करने वाले संत श्री श्री 108 श्री सद्गुरु स्वामी जी महाराज परमहंस का 6 दिसंबर को कांदिवली पूर्व स्थित संतमत अनुयायी आश्रम, मठ गड़वाघाट में आगमन हो चुका है। उनका दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।  4 जनवरी, रविवार को महाभंडारा व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। गड़वा घाट आश्रम के प्रमुख संत सोनी बाबा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से दर्शन लाभ और महाप्रसाद लेने की अपील की है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि संतो के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। ऐसे महान संत का दर्शन करना बड़े भाग्य की बात है।

पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी सभाजीत यादव विमलेश यादव, बृजेश श्रीपति यादव , झुल्लूर यादव , सुभाष तिवारी , ईश्वरदेव यादव , माणिकचंद यादव , एड. अरुण यादव तथा अनेक कार्यकर्ता दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं । डॉ यादव ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महाआरती और महाभंडारा में शामिल होने की अपील की है।
चुनाव टालने के लिए यूनुस ने कराई उस्मान हादी की हत्या' छात्र नेता के भाई का गंभीर आरोप

#osmanhadimurderbrotherallegationonyunushandforelectioncancel

बांग्लादेश में इंकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल जारी है। इस बीच बांग्लादेश की कमाल संभाल रहे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस सवालों के घेरे में हैं। अब उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाया है। हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस को हत्या का आरोपी बताते हुए कहा है कि सरकार ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए हत्या की साजिश रची।

चुनावी माहौल को अस्थिर करने के लिए हत्या का आरोप

बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब उनके परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है। हादी के उमर हादी ने खुलकर कहा है कि उनके भाई की हत्या आगामी चुनाव रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोगों के एक गुट ने जानबूझकर इस हत्या को अंजाम दिया, ताकि चुनावी माहौल को अस्थिर किया जा सके और राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

साजिश रचकर हत्या को अंजाम देने का आरोप

ढाका के शाहबाग इलाके में राष्ट्रीय संग्रहालय के सामने आयोजित शहीदी शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए उमर हादी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के अनुसार, उन्होंने कहा यह आप ही हैं जिन्होंने उस्मान हादी को मरवाया और अब उसी मुद्दे को लेकर चुनाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भीतर मौजूद एक खास गुट ने साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया।

न्याय नहीं दे सकते तो सत्ता छोड़ दीजिए- उमर हादी

उमर हादी ने बेहद तीखे शब्दों में कहा, ‘अगर आप न्याय नहीं दे सकते, तो सत्ता छोड़ दीजिए। आपने उस्मान हादी को मार डाला और अब उसी की लाश दिखाकर चुनाव टालना चाहते हैं।’ उन्होंने साफ कहा कि अगर उनके भाई को न्याय नहीं मिला, तो मौजूदा सत्ता को भी देश छोड़ना पड़ेगा. यह बयान भीड़ में मौजूद लोगों के गुस्से और अविश्वास की भावना को साफ दिखाता है।

आम चुनाव में उम्मीदवार थे उस्मान हादी

बता दें कि उस्मान हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार थे। उमर हादी का यह भी आरोप है कि उनके भाई की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने किसी भी एजेंसी या विदेशी आकाओं के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, UP-112 से जुड़ी एंड्रॉइड ELS तकनीक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश इंटीग्रेटेड इमरजेंसी कम्युनिकेशन एंड कमांड सेंटर सिस्टम (UP-112/ITECCS) ने एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) को सफलतापूर्वक परिचालन में ला दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने इस अत्याधुनिक आपातकालीन लोकेशन तकनीक को अपनी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में पूरी तरह लागू किया है।

उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया को मिली नई ऊँचाई

यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और तकनीक-आधारित सुशासन की सोच के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा नागरिकों को विश्वस्तरीय, त्वरित और भरोसेमंद आपात सेवाएँ उपलब्ध कराना है। UP-112 की यह उपलब्धि नागरिक-केंद्रित, तकनीक-सक्षम और भरोसेमंद आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

प्रौद्योगिकी से सशक्त होती आपातकालीन प्रतिक्रिया

निर्भया कांड के बाद देश में केंद्रीकृत और राज्य-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की आवश्यकता को गंभीरता से महसूस किया गया। इसी राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत उत्तर प्रदेश में UP-112 की स्थापना की गई, जिसने पुलिस, एम्बुलेंस और फायर जैसी आपात सेवाओं को एकीकृत कर राज्यभर में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है।

रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई

अब एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) के लागू होने से UP-112 की क्षमताओं में और अधिक इजाफा हुआ है। इससे आपातकालीन कॉल करने वाले व्यक्ति की सटीक लोकेशन कुछ ही सेकंड में स्वतः उपलब्ध हो जाती है, जिससे रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय कमी आई है।

क्या है एंड्रॉइड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS)?

Google द्वारा विकसित एंड्रॉइड ELS तकनीक आपात कॉल या SMS के दौरान GPS, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क और डिवाइस सेंसर की मदद से अत्यंत सटीक लोकेशन निर्धारित करती है। यह जानकारी केवल सत्यापित आपात स्थितियों में ही सुरक्षित रूप से आपात सेवाओं तक पहुंचाई जाती है। इसके साथ ही उपयोगकर्ता की गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर मजबूत प्रावधान भी सुनिश्चित किए गए हैं।

UP-112 की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली में ELS को पूरी तरह एकीकृत कर दिया गया है, जिससे कॉल-टेकर्स और डिस्पैच टीमें अब कॉलर की सटीक और स्वचालित लोकेशन तुरंत देख सकती हैं और नजदीकी संसाधनों को बिना देरी के रवाना कर सकती हैं।

यूपी-112 के दूसरे चरण की बड़ी उपलब्धि

UP-112 के दूसरे चरण के अंतर्गत ELS को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में शामिल किया गया है। इस परियोजना को सिस्टम इंटीग्रेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), Pert Telecom Solutions Pvt. Ltd. और Google के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है। कई चरणों में परीक्षण और तकनीकी सत्यापन के बाद इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया।

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया

इस पहल के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहाँ 100 प्रतिशत एंड्रॉइड डिवाइस ELS तकनीक से लैस होकर UP-112 से जुड़ चुके हैं। पहले चरण में सामने आई लोकेशन संबंधी चुनौतियों का समाधान करते हुए ELS अब अत्यंत सटीक लोकेशन प्रदान कर रही है, जिससे UP-112 कम समय में आपात सहायता पहुँचाने में सक्षम हो गया है।

नागरिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर

विशेषज्ञों का मानना है कि एंड्रॉइड ELS की शुरुआत उत्तर प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप ले जाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह तकनीक न केवल पुलिस और अन्य आपात एजेंसियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि संकट की घड़ी में आम नागरिकों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, महिला का खोया पर्स लौटाया
विपिन राठौर मीरापुर मुज़फ्फरनगर ।जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एंटी रोमियो पुलिस टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टीम ने मंगल बाजार में एक महिला का खोया हुआ पर्स मात्र तीस मिनट में ढूंढकर उसे वापस लौटा दिया। पर्स में एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौजूद थी।
मीरापुर थाना एंटी रोमियो पुलिस प्रभारी ममता अत्री ने बताया कि फरमाना पत्नी आशु, निवासी रसूलपुर गढ़ी, मीरापुर कस्बे के मंगल बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एंटी रोमियो पुलिस टीम को अपने पर्स खोने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एंटी रोमियो पुलिस टीम प्रभारी ममता अत्री ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसके बाद मात्र तीस मिनट के भीतर महिला का खोया हुआ पर्स ढूंढ लिया गया।
अपना खोया पर्स वापस पाकर महिला फरमाना ने मीरापुर एंटी रोमियो पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी की प्रशंसा की।
2027 में करछना का भावी विधायक पीडीए का होगा- पप्पू लाल निषाद
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना के ग्राम फत्तेपुर के चक मिश्रान में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहबाज़ हक के आवास के सामने बूथ लेवल एजेन्ट एवं एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पप्पू लाल निषाद रहे।विधान सभा द्वारा आयोजित बैठक में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए समूह से समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि जो भी मतदान केन्द्र के बीएलओ अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराए है पार्टी के बीएलए को सूची उपलब्ध कराकर उनसे हस्ताक्षर कराएं तथा छूटे हुए नाम मृतक एवं विस्थापित मतदाताओं के बारे में आगामी 25 दिसम्बर तक फॉर्म भर कर पूर्ण कर ले। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में पीडीए मतदाताओं की भारी संख्या है।अतः विधानसभा क्षेत्र में भावी विधायक का दायित्व पीडीए परिवार को  सौंपा जाए।यदि क्षेत्र के पीडीए परिवार जिसमे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा समाज का सर्वहारा वर्ग जो हमेशा से उपेक्षित रहा को मिलकर पूरी विधानसभा पीडीए बाहुल्य क्षेत्र है तथा पिछला लोकसभा चुनाव पीडीए के बल पर जीता गया जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि करछना में 352 बूथ है जिसमें लगभग सभी बीएलए मिलकर काफी मतदाताओ को जोड़ा है यदि किसी प्रकार से कोई कमी रह गई है तथा जिन मतदाताओ का नाम अभी नही जुडा है उसमें युवा मतदाताओं को हर हाल में जोड़ा जाए।जिससे 2027 का हमारा सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके। चुनाव प्रभारी बब्बन दुबे ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलितों पिछड़ों तथा सर्वहारा वर्ग की हक के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है 69000 शिक्षकों की भर्ती तथा लेखपाल भर्ती में आरक्षण से पिछड़ो को अलग करना इस सरकार की पिछड़ों के साथ नाइंसाफी जग जाहिर है।कार्यक्रम को अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी इंजी0 जगदीश यादव छोटेलाल शर्मा रमाकांत यादव नीरेन्द्र सिंह यादव महेन्द्र सरोज मानसिंह पटेल डॉ उमेश चन्द्र विमल किशोर निषाद राजेश यादव रामसेन यादव मोहित यादव विधानसभा सचिव उमेश यादव नीरज शर्मा मोहम्मद मुजफ्फर शाहिद सोहनलाल श्याम बिहारी उमा शिव विजय बहादुर पाल प्रकाश विश्वकर्मा रोशन लाल  प्रजापति सदानन्द कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कमलेश पुष्कर तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक जिला सचिव शहबाज़ हक ने आए हुए अतिथियो तथा एस आई आर समीक्षा मे अपना सहयोग देने वाले बीएलए को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।