Gaya

5 hours ago

अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाना के पुलिस ने शुक्रवार को अवैध खनन कर बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कलवन गांव से दो अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

साथ ही मौके से दो चालक को भी गिरफ्तार किया है। जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव निवासी रामशरण मांझी के पुत्र संदीप कुमार व रामाशीष कुमार बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

Delhincr

5 hours ago

चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत...? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार

सुप्रीम कोर्ट ने आज कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सीएम को गिरफ्तारी करने के मामले चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था.


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के सवाल पर विचार कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सीएम को गिरफ्तारी करने के मामले चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था.


जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को मंगलवार को इस सवाल पर बहस करने के लिए तैयार रहने को कहा था और यह भी पूछा कि क्या केजरीवाल को आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करना चाहिए. संजय सिंह के बयान का दिया हवाला इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया कि सुप्रीम कोर्ट के इस बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद आम आदमनी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह के बयानों का हवाला दिया. केजरीवाल को किसी भी तरह की राहत देने का विरोध करते हुए एसवी राजू ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी का समय उनकी याचिका का आधार है.


याचिका में केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि चुनाव को देखते हुए अदालत अंतरिम जमानत के लिए केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी. अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट दोनों पक्षों की बात सुन सकता है. हम अब मामले की सुनवाई मंगलवार करेंगे. उन्होंने एसवी राजू से कहा कि अगर चुनाव के कारण अदालत केजरीवाल को अंतरिम जमानत देती है तो वह इसकी शर्तों पर निर्देश दे सकते हैं. कोर्ट ने राजू को आश्वासन दिया कि अदालत अंतरिम जमानत के पहलू पर उनकी बात भी सुनेगी.

राजू ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी को दी गई चुनौती पर पूरी तरह से बहस हो चुकी है. कोर्ट ने सुनीं सिंघवी की दलीलें वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी केजरीवाल की ओर से अदालत में पेश हुए और उनका पक्ष अदालत के समक्ष रखा. सिंघवी की दलीलों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कार्यवाही शुरू होने और गिरफ्तारी के बीच समय के अंतर पर सवाल उठाया.


जस्टिस खन्ना ने कहा हमें मामले की कार्यवाही शुरू होने और उसके कुछ समय बाद बार-बार शिकायत दर्ज करने का समय अंतराल परेशान कर रहा है. जस्टिस खन्ना ने कहा, "हम अंतरिम जमानत दे भी सकते हैं और नहीं भी. उन्होंने दोहराया कि अदालत अंतरिम जमानत के पहलू पर ईडी को सुनेगी. इसके बाद कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या केजरीवाल को किसी फाइल पर हस्ताक्षर करना है.

Delhincr

6 hours ago

दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दो कैदियों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में शुक्रवार को एक कैदी की हत्या कर दी गई. मृतक कैदी का नाम दीपक था, उसकी उम्र 29 साल थी. वह एक अंडर ट्रायल कैदी था. वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से दीपक की मौत की जानकारी मिली.

उन्होंने बताया कि जब कैदी को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके चेस्ट पर इंजरी थी. तिहाड़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर 3 में बंद दीपक तिहाड़ में सेवादार के तौर पर काम करता था. उसका दूसरे कैदी से झगड़ा हो गया. उस झगड़े में दूसरे कैदी ने आज दोपहर जानलेवा हमला कर दिया.


तिहाड़ सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले कैदी का नाम अब्दुल बसीर है, जो एक अफगानी नागरिक है और लाजपत नगर थाने से तिहाड़ जेल में हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद है. जबकि, दीपक शकूरपुर का रहने वाला था. उस पर हत्या का एक मामला दर्ज था. उसे पुलिस ने पश्चिम विहार थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में किसी भी गैंगवार जैसी कोई बात होने से साफ इनकार किया है.

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर में उस कैदी ने हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल इंक्वायरी की जाएगी.

Ranchi

6 hours ago

झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, रांची में रोड शो, लोगों ने दिखाया उत्साह



*हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंजा रांची*


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड आगमन हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो पहली चुनावी सभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे। बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा के लिए वो वोट की अपील नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रांची के रोड शो में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए भारत माता चौक से रोड शो शुरू किया जो किशोरगंज चौक, शनिमंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक गया। रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार की थी।

रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री के रोड शो में मोदी के साथ रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ, और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां सड़कों पर जय श्री राम एवं मोदी मोदी के नारे भी गूंजे वही लोगो में सेल्फी लेने की मची होड़।

Delhincr

6 hours ago

CBI हमारे नियंत्रण में नहीं', ममता बनर्जी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार





नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य की पूर्वानुमति के बिना सीबीआई की कार्रवाई को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के नियंत्रण में नहीं है। वहीं, एजेंसी की जांच आगे बढ़ाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी आपत्ति जताई है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार की सहमित वापस लिए जाने के बावजूद संघीय एजेंसी कई मामलों में एफआईआर दर्ज कर रही है और अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, जबकि उसे अपने दायरे में रहकर जांच करने चाहिए। क्या है अनुच्छेद 131 आपको बता दें कि अनुच्छेद 131 केंद्र और एक या अधिक राज्यों के बीच विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के मूल क्षेत्राधिकार से संबंधित है।

केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ को बताया कि संविधान का अनुच्छेद 131 सुप्रीम कोर्ट के सबसे पवित्र क्षेत्राधिकारों में से एक है और इस प्रावधान को लागू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Gaya

6 hours ago

गया पुलिस ने मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार के साथ एक आरोपी को दबोचा

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू कुमार पिता पाचू रविदास है. 

आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के कांड में रामपुर थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सोनू कुमार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाला है। इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 191/24 दर्ज कर आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Patna

7 hours ago

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना, कहा- गुंडाराज है उनकी उपलब्धि

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के ट्वीट

 पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को घर दिया है लालू प्रसाद यादव अपनी उपलब्धि बताएं उनकी उपलब्धि है आतंकवाद उनकी उपलब्धि है गुंडाराज उनकी उपलब्धि है 

 उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का मतलब ही है गुंडाराज है उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस दिन बिहार की जनता को लग जाएगी कि लालू यादव आने वाले हैं निश्चित तौर पर यह गुंडाराज का आगमन होगा

 पाकिस्तान के मंत्री के राहुल गांधी के तारी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिल्कुल पाकिस्तान तो बना ही नहीं चाही पाकिस्तान सिर्फ इसलिए बना क्योंकि पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बनना था

Aurangabad

7 hours ago

जिला पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

औरंगाबाद,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज सदर अस्पताल का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो, विभिन्न ओपीडी क्लिनिक, पीएसए प्लांट, लैबोरेट्री, फिजियोथैरेपी क्लिनिक, आंख जाँच क्लिनिक, प्रसव् वार्ड, पुरुष एवं महिला सामान्य चिकित्सा वार्ड इत्यादि का सघन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. 

इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं यथा- पानी पीने, बैठने, पंखा कूलर इत्यादि की व्यवस्था सहित भर्ती मरीजों के हालचाल का जायजा लिया. गंभीर गर्मी एवं लू के मद्देनजर वातानुकूलन की व्यवस्था को संतोष जनक स्थिति में पाया. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन विंडो के पास बने शेड को विस्तार देते हुए एक तरफ अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के दरवाजे तक तथा दूसरी ओर पीएसए प्लांट तक बनवाने हेतु आदेशित किया. 

महिला ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक डॉ रश्मि सिंह कार्यरत देखी गयीं. इस क्रम में उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में उपलब्ध चारों महिला चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार ओपीडी में कार्य निर्धारित किया जाए. साथ ही सदर अस्पताल में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली, पंखा, कूलर, एसी इत्यादि सतत कार्यशील रखा जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं का लाभ बिना परेशानी के लोगों मिले. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा दी गई. 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वातनुकूलित वार्ड की व्यवस्था की गई है. लू से बचाव हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयां एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है. आकस्मिक स्थिति के लिए सभी एंबुलेंस को तैनात रखा गया है. जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों को तत्पर रखा गया है.

निरीक्षण के क्रम में स्वयं डीपीएम, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Nawada

7 hours ago

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।


   श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 02 मई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

मद्य निषेध में 02, अनुसूचित जाति/जनजात में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 110 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 127 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 95 हजार रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत टैªक्टर-06 बरामद किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद

अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

7 hours ago

नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

    श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी नवादा ने आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किये। जिलाधिकारी के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आज जनता दरबार में कुल 42 आवेदनों की सुनवाई की गयी। आज की जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-नवादा, पंचायत-केना, ग्राम-खुटिका सराय के ग्रामीण जनता द्वारा वर्षाें से खराब पड़े चापाकल के बारे में आवेदन दिया गया साथ ही नल जल की सुविधा नहीं होने की भी शिकायत की गई,

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से बात कर शिकायत का निष्पादन करने का निर्देश दिया। रजौली प्रखंड, ग्राम-मसई के मो0 वसीम आलम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामले का शिकायत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी रजौली को अविलम्ब निष्पादन हेतु निर्देशित किया। प्रखंड-रोह, ग्राम-बड़ैल के गौरव कुमार के द्वारा केएलएस कॉलेज से मार्कसीट नहीं मिलने संबंधी शिकायत दर्ज की

गयी। जिलाधिकारी ने तुरंत केएलएस कॉलेज के प्रिंसिपल से बार्तालाप कर मार्कसीट देने का निर्देश दिया। इसी तरह अन्य आवेदनों को जिलाधिकारी ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय मंे भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। पिछले सप्ताह दिनांक 26.04.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 27 आवेदन आये थे, जिसमें 12 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 15 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में श्री चन्द्रशेखर आजा अपर समाहर्त्ता न वादा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, वरीय उपसमाहर्त्ता डॉ0 राजकुमार सिंहा एवं श्री शशांक राज, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Gaya

5 hours ago

अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाना के पुलिस ने शुक्रवार को अवैध खनन कर बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कलवन गांव से दो अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

साथ ही मौके से दो चालक को भी गिरफ्तार किया है। जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव निवासी रामशरण मांझी के पुत्र संदीप कुमार व रामाशीष कुमार बताया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

Delhincr

5 hours ago

चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल को मिलेगी राहत...? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम जमानत पर कर सकते हैं विचार

सुप्रीम कोर्ट ने आज कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सीएम को गिरफ्तारी करने के मामले चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था.


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के सवाल पर विचार कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने आज कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सीएम को गिरफ्तारी करने के मामले चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था.


जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को मंगलवार को इस सवाल पर बहस करने के लिए तैयार रहने को कहा था और यह भी पूछा कि क्या केजरीवाल को आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करना चाहिए. संजय सिंह के बयान का दिया हवाला इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया कि सुप्रीम कोर्ट के इस बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद आम आदमनी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह के बयानों का हवाला दिया. केजरीवाल को किसी भी तरह की राहत देने का विरोध करते हुए एसवी राजू ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी का समय उनकी याचिका का आधार है.


याचिका में केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि चुनाव को देखते हुए अदालत अंतरिम जमानत के लिए केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी. अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट दोनों पक्षों की बात सुन सकता है. हम अब मामले की सुनवाई मंगलवार करेंगे. उन्होंने एसवी राजू से कहा कि अगर चुनाव के कारण अदालत केजरीवाल को अंतरिम जमानत देती है तो वह इसकी शर्तों पर निर्देश दे सकते हैं. कोर्ट ने राजू को आश्वासन दिया कि अदालत अंतरिम जमानत के पहलू पर उनकी बात भी सुनेगी.

राजू ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी को दी गई चुनौती पर पूरी तरह से बहस हो चुकी है. कोर्ट ने सुनीं सिंघवी की दलीलें वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी केजरीवाल की ओर से अदालत में पेश हुए और उनका पक्ष अदालत के समक्ष रखा. सिंघवी की दलीलों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कार्यवाही शुरू होने और गिरफ्तारी के बीच समय के अंतर पर सवाल उठाया.


जस्टिस खन्ना ने कहा हमें मामले की कार्यवाही शुरू होने और उसके कुछ समय बाद बार-बार शिकायत दर्ज करने का समय अंतराल परेशान कर रहा है. जस्टिस खन्ना ने कहा, "हम अंतरिम जमानत दे भी सकते हैं और नहीं भी. उन्होंने दोहराया कि अदालत अंतरिम जमानत के पहलू पर ईडी को सुनेगी. इसके बाद कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या केजरीवाल को किसी फाइल पर हस्ताक्षर करना है.

Delhincr

6 hours ago

दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दो कैदियों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में शुक्रवार को एक कैदी की हत्या कर दी गई. मृतक कैदी का नाम दीपक था, उसकी उम्र 29 साल थी. वह एक अंडर ट्रायल कैदी था. वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से दीपक की मौत की जानकारी मिली.

उन्होंने बताया कि जब कैदी को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके चेस्ट पर इंजरी थी. तिहाड़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर 3 में बंद दीपक तिहाड़ में सेवादार के तौर पर काम करता था. उसका दूसरे कैदी से झगड़ा हो गया. उस झगड़े में दूसरे कैदी ने आज दोपहर जानलेवा हमला कर दिया.


तिहाड़ सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले कैदी का नाम अब्दुल बसीर है, जो एक अफगानी नागरिक है और लाजपत नगर थाने से तिहाड़ जेल में हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद है. जबकि, दीपक शकूरपुर का रहने वाला था. उस पर हत्या का एक मामला दर्ज था. उसे पुलिस ने पश्चिम विहार थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इस मामले में किसी भी गैंगवार जैसी कोई बात होने से साफ इनकार किया है.

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोपहर में उस कैदी ने हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल इंक्वायरी की जाएगी.

Ranchi

6 hours ago

झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, रांची में रोड शो, लोगों ने दिखाया उत्साह



*हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंजा रांची*


रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज झारखंड आगमन हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो पहली चुनावी सभा को चाईबासा से संबोधित करेंगे। बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा के लिए वो वोट की अपील नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रांची के रोड शो में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक होते हुए भारत माता चौक से रोड शो शुरू किया जो किशोरगंज चौक, शनिमंदिर चौक, गौशाला चौक और रातु रोड न्यू मार्केट तक गया। रोड शो वाले रास्ते में बीजेपी ने कई मंच तैयार की थी।

रोड के दोनों तरफ सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री के रोड शो में मोदी के साथ रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ, और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां सड़कों पर जय श्री राम एवं मोदी मोदी के नारे भी गूंजे वही लोगो में सेल्फी लेने की मची होड़।

Delhincr

6 hours ago

CBI हमारे नियंत्रण में नहीं', ममता बनर्जी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार





नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य की पूर्वानुमति के बिना सीबीआई की कार्रवाई को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीबीआई केंद्र सरकार के नियंत्रण में नहीं है। वहीं, एजेंसी की जांच आगे बढ़ाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने अपनी आपत्ति जताई है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार की सहमित वापस लिए जाने के बावजूद संघीय एजेंसी कई मामलों में एफआईआर दर्ज कर रही है और अपनी जांच आगे बढ़ा रही है, जबकि उसे अपने दायरे में रहकर जांच करने चाहिए। क्या है अनुच्छेद 131 आपको बता दें कि अनुच्छेद 131 केंद्र और एक या अधिक राज्यों के बीच विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के मूल क्षेत्राधिकार से संबंधित है।

केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ को बताया कि संविधान का अनुच्छेद 131 सुप्रीम कोर्ट के सबसे पवित्र क्षेत्राधिकारों में से एक है और इस प्रावधान को लागू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Gaya

6 hours ago

गया पुलिस ने मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार के साथ एक आरोपी को दबोचा

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने चोरी के एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू कुमार पिता पाचू रविदास है. 

आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के कांड में रामपुर थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सोनू कुमार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाला है। इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 191/24 दर्ज कर आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Patna

7 hours ago

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना, कहा- गुंडाराज है उनकी उपलब्धि

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव के ट्वीट

 पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को घर दिया है लालू प्रसाद यादव अपनी उपलब्धि बताएं उनकी उपलब्धि है आतंकवाद उनकी उपलब्धि है गुंडाराज उनकी उपलब्धि है 

 उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का मतलब ही है गुंडाराज है उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस दिन बिहार की जनता को लग जाएगी कि लालू यादव आने वाले हैं निश्चित तौर पर यह गुंडाराज का आगमन होगा

 पाकिस्तान के मंत्री के राहुल गांधी के तारी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिल्कुल पाकिस्तान तो बना ही नहीं चाही पाकिस्तान सिर्फ इसलिए बना क्योंकि पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बनना था

Aurangabad

7 hours ago

जिला पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

औरंगाबाद,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज सदर अस्पताल का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो, विभिन्न ओपीडी क्लिनिक, पीएसए प्लांट, लैबोरेट्री, फिजियोथैरेपी क्लिनिक, आंख जाँच क्लिनिक, प्रसव् वार्ड, पुरुष एवं महिला सामान्य चिकित्सा वार्ड इत्यादि का सघन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. 

इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं यथा- पानी पीने, बैठने, पंखा कूलर इत्यादि की व्यवस्था सहित भर्ती मरीजों के हालचाल का जायजा लिया. गंभीर गर्मी एवं लू के मद्देनजर वातानुकूलन की व्यवस्था को संतोष जनक स्थिति में पाया. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन विंडो के पास बने शेड को विस्तार देते हुए एक तरफ अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के दरवाजे तक तथा दूसरी ओर पीएसए प्लांट तक बनवाने हेतु आदेशित किया. 

महिला ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक डॉ रश्मि सिंह कार्यरत देखी गयीं. इस क्रम में उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में उपलब्ध चारों महिला चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार ओपीडी में कार्य निर्धारित किया जाए. साथ ही सदर अस्पताल में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली, पंखा, कूलर, एसी इत्यादि सतत कार्यशील रखा जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं का लाभ बिना परेशानी के लोगों मिले. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा दी गई. 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वातनुकूलित वार्ड की व्यवस्था की गई है. लू से बचाव हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयां एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है. आकस्मिक स्थिति के लिए सभी एंबुलेंस को तैनात रखा गया है. जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों को तत्पर रखा गया है.

निरीक्षण के क्रम में स्वयं डीपीएम, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Nawada

7 hours ago

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।


   श्री कार्तिकेय के. शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 02 मई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,

मद्य निषेध में 02, अनुसूचित जाति/जनजात में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 21 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 110 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 127 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 95 हजार रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत टैªक्टर-06 बरामद किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद

अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

7 hours ago

नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

    श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी नवादा ने आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किये। जिलाधिकारी के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आज जनता दरबार में कुल 42 आवेदनों की सुनवाई की गयी। आज की जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-नवादा, पंचायत-केना, ग्राम-खुटिका सराय के ग्रामीण जनता द्वारा वर्षाें से खराब पड़े चापाकल के बारे में आवेदन दिया गया साथ ही नल जल की सुविधा नहीं होने की भी शिकायत की गई,

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से बात कर शिकायत का निष्पादन करने का निर्देश दिया। रजौली प्रखंड, ग्राम-मसई के मो0 वसीम आलम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामले का शिकायत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी रजौली को अविलम्ब निष्पादन हेतु निर्देशित किया। प्रखंड-रोह, ग्राम-बड़ैल के गौरव कुमार के द्वारा केएलएस कॉलेज से मार्कसीट नहीं मिलने संबंधी शिकायत दर्ज की

गयी। जिलाधिकारी ने तुरंत केएलएस कॉलेज के प्रिंसिपल से बार्तालाप कर मार्कसीट देने का निर्देश दिया। इसी तरह अन्य आवेदनों को जिलाधिकारी ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय मंे भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। पिछले सप्ताह दिनांक 26.04.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 27 आवेदन आये थे, जिसमें 12 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 15 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आज की जनता दरबार में श्री चन्द्रशेखर आजा अपर समाहर्त्ता न वादा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, वरीय उपसमाहर्त्ता डॉ0 राजकुमार सिंहा एवं श्री शशांक राज, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !