उपायुक्त ने पदमा प्रखंड का किया दौरा, योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज 31 जनवरी को पदमा प्रखंड का दौरा कर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पंचायत भवन बंदरबेला का निरीक्षण कर सीएससी केंद्र के संचालन की स्थिति की समीक्षा की तथा पंचायत सचिव से जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र पंजी के संधारण की जांच की। साथ ही पंचायत स्तर पर स्वीकृत योजनाओं से संबंधित ग्राम सभा बैठकों की कार्यवाही का अवलोकन किया गया।
उपायुक्त ने पंचायत भवन के संचालन हेतु प्रतिमाह मिलने वाली राशि के व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने एवं खर्च का ऑडिट कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। इस दौरान जेएसएलपीएस द्वारा क्रेडिट लिंकेज के माध्यम दीदी समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया तथा कृषि क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी योजना का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने वहां कार्यरत श्रमिकों के मस्टर रोल पंजी की जांच की एवं डीपीएम को निर्देश दिया कि कार्यरत सभी श्रमिकों के जॉब कार्ड आज ही कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएं।
निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दोनाई खुर्द, पदमा का भी दौरा किया गया। विद्यालय में बच्चों के पोशाक, मध्याह्न भोजन एवं पठन–पाठन की स्थिति की जानकारी ली गई। शिक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 57 बच्चे नामांकित हैं तथा एक ही शिक्षक होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिस पर उपायुक्त ने तत्काल सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त पदमा के बघरा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्यों का भी जायजा लिया गया। अंत में उपायुक्त ने बीडीओ एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को पंचायतों के समग्र एवं समावेशी विकास के लिए आगामी पांच वर्षों की रूपरेखा तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि विकास कार्यों को धरातल पर प्रभावी ढंग से उतारा जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी व अन्य मौजूद थे।
1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0