सहायक अध्यापक निलंबित महिला शिक्षिका से अभद्रता और बच्चों को अपमानित करने का आरोप*
सुलतानपुर में एक सहायक अध्यापक को महिला शिक्षिकाओं और बच्चों के साथ अभद्रता के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने यह कार्रवाई अभिभावकों और अन्य लोगों की शिकायत पर की है।

खंड शिक्षा अधिकारी भदैयां,सुलतानपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,प्राथमिक विद्यालय भरसारे के लगभग 45 अभिभावकों,विद्यालय के प्रधानाध्यापक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति वर्मा और आईजीआरएस के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों में सहायक अध्यापक राघवेंद्र द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
शिकायतों में कहा गया था कि राघवेंद्र द्विवेदी अभिभावकों को अपशब्द कहते हैं, महिला शिक्षिकाओं से गाली-गलौज करते हैं और बच्चों के सामने उन्हें 'चोर-चोर' कहकर अपमानित करते हैं। इन शिकायतों के आधार पर 11 दिसंबर 2025 को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की रसोइयों मनभावती, रेखा, सरोजा, सरिता और लगभग 11 अभिभावकों से अलग-अलग पूछताछ की गई। सभी ने बताया कि राघवेंद्र द्विवेदी शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हैं, रसोइयों का शॉल छूते हैं और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। अभिभावकों ने यह भी कहा कि यदि राघवेंद्र द्विवेदी विद्यालय में कार्यरत रहेंगे, तो वे अपने बच्चों को विद्यालय से निकालने के लिए मजबूर होंगे। अभिभावकों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि राघवेंद्र द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही विद्यालय में गुटबाजी बढ़ गई थी।

जांच आख्या में राघवेंद्र द्विवेदी के विरुद्ध पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन न करने, विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित करने और कर्मचारी नियमावली के प्रतिकूल आचरण करने के लिए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
इसके बाद,17 दिसंबर 2025 को राघवेंद्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने 30 दिसंबर 2025 को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया, जिसे संतोषजनक नहीं पाया गया। आरोपों में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के बाद, उन्हें बीएसए उपेंद्र गुप्ता द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मनरेगा का नाम बदलना संविधान विरोधी मानसिकता का है प्रमाण : मोईद अहमद
कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न,मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर पर हुई चर्चा।

भाजपा सुनियोजित तरीके से मनरेगा व संविधान को कर रही कमजोर : शिवनारायण मिश्र।

सुल्तानपुर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस की मासिक बैठक पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र व मनरेगा बचाओ संग्राम के कोर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने पर जोर दिया गया वही मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर (SIR) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर से लेकर ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर तक के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। मनरेगा का नाम बदलना केवल एक शब्द परिवर्तन नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला और संविधान विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से कर रही है। 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 को एकदिवसीय प्रतीकात्मक उपवास उसके बाद 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जनपद के सभी ब्लॉकों में न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल अथवा नुक्कड़ सभा जनसंपर्क अभियान आदि अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि इस चरण में नेता प्रतिपक्ष के एक पत्र ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, रोजगार सेवको और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना आयोजित कर जिनमें अहिंसा संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर विशेष जोर दिया जाएगा। पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से मनरेगा एवं संविधान को कमजोर कर रही है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने जैसे निर्णय सरकार की उस मानसिकता को दर्शाता हैं, जो गांधी की विचारधारा और श्रमिक की गरिमा के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहले रोजगार खत्म करती है, फिर रोजगार की गारंटी देने वाली योजना का नाम बदलकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास करती है लेकिन क्षेत्र की जनता जागरुक है उनके इस कृत को पहचान चुकी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करें। 10 तारीख से मनरेगा बचाओ संग्राम की तैयारियों जुट जाए और इस महीने को सफल बनाएं। बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम के मनोनीत किए गए जिला कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व मंत्री अथवा पूर्व विधायक व शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, हौसला प्रसाद भीम, रणजीत सिंह सलूजा,सलाउद्दीन हाशमी, सिया राम त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखें, संचालन उपाध्यक्ष जनार्दन शुक्ल ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, ममनून आलम, आवेश अहमद, विधि प्रकोष्ठ के कमर खान, विजयपाल,इमरान अहमद, गुड्डू पांडे,अतहर नवाब, तेरसराम पाल, मनोज तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, हामिद राइनी, जनेश्वर उपाध्याय,जमीदार यादव, नंदलाल मोर्य, रामचंद्र कोरी, सुब्रत सिंह सनी, मोहसिन सलीम इंद्रकेश शर्मा, अतीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे। इंसेट *दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन* कांग्रेस नेत्री कु0 निकलेश सरोज के नेतृत्व में बल्दीराय ब्लॉक के निवासी समाजसेवी पंकज मिश्रा के साथ राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, शाह आलम आदि ने जिला कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें पार्टी का फटका पहन कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। समाजसेवी पंकज मिश्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज हमने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। पार्टी की नीति का प्रचार प्रसार कर माननीय राहुल गांधी, माननीय प्रियंका गांधी, माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों को मजबूत करूंगा और पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करुंगा। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
डायन कुप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा ने कहा कि जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर बालिकाओं को सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कुप्रथा को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सबसे पहले बच्चियों की माताओं को जागरूक होकर पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, निःशक्त कल्याणार्थ योजना, डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्यक्रम सहित राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा घटक एवं महिला सशक्तिकरण घटक तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में बरही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, सहिया, सेविका, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, रांची से आए प्रशिक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

*भू-माफिया पर गंभीर आरोप,पुलिस पर मिलीभगत और फर्जी केस दर्ज करने का लगाया आरोप*
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के बेरासा मजरे ऐंजर निवासी रमेश कुमार ने डीएम से बुधवार को शिकायत किया है। उन्होंने अपने पड़ोसियों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने और रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भू-माफिया से मिलीभगत कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। रमेश कुमार के अनुसार, उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार पाण्डेय और शिव कुमार पाण्डेय दबंग प्रवृत्ति के भू-माफिया हैं। इन लोगों ने नवीन परती संख्या 3135 और 3136 पर अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि ये लोग उनके सहन और रास्ते को भी बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तहसील दिवस, 112, 1076 हेल्पलाइन, चौकी और थाने में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। रमेश कुमार का दावा है कि पिछले दो महीने से वे पुलिस और थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है, क्योंकि उनके अनुसार प्रशासन विपक्षी के प्रभाव में है। 28 दिसंबर को एक घटना का जिक्र करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि विपक्षी संदीप पाण्डेय 20-25 साथियों के साथ उनके सहन के सामने दीवार बनाने की कोशिश कर रहे थे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत रमेश कुमार ने 112 और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह से की थी। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय, एसओ ने विपक्षी के प्रभाव में आकर उनके पूरे परिवार के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, दीवान कृष्ण कुमार यादव और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह पर भी विपक्षी के प्रभाव में आकर उन्हें लगातार परेशान करने और फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। रमेश कुमार ने डीएम से सभी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने का आदेश पारित किया जाए। डीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हजारीबाग-चतरा उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 477 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।

यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक की गई। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक अभियुक्त विशेष कुमार सोनी (मटवारी निवासी) को गिरफ्तार किया गया, जिसे सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा (सभी निवासी आराभूसाई) के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान मौके से करीब 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन स्पिरिट में करीब 210 लीटर, 5 लीटर करामेल तथा अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर बरामद किए गए।

इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब से लदे 2 चार पहिया वाहन — महिंद्रा बोलेरो और Fiat Linea — को भी जब्त किया गया है।

इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ हजारीबाग एवं चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

*नव वर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लंभुआ विधायक ने गिनाई उपलब्धियां*
सुलभ व जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि : सीताराम वर्मा*

*चार वर्षों में लंभुआ में लगाई विकास कार्यों की झड़ी : सीताराम वर्मा*

सुलतानपुर,नववर्ष पर भाजपा के लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा ने चार सालों के विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। बुधवार को शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सीताराम वर्मा ने अपने 4 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा मैं जनता के बीच सुलभ रहने वाला जनप्रतिनिधि हूं।जनता कभी भी हमसे मिल सकती है। उन्होंने कहा लंभुआ क्षेत्र में विकास कार्यों को पंख देने में न कोई कोर-कसर छोड़ा हूं और न छोडूंगा।कहां मैंने लंभुआ क्षेत्र में विकास व जनकल्याण के कामों की झड़ी लगाई है।बताया पिछले चार वर्षों मेरे अथक प्रयासों से सड़क, बिजली, पेयजल,स्वास्थ्य खेलकूद और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित तमाम क्षेत्रों में बड़े कार्य कराए गए हैं। विधायक ने बताया लंभुआ के जमखुरी में 4.92 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हाईमास्ट तथा 642 सोलर लाइट लगाई गई है।शिवगढ़ थाना खुलवाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। क्षत्रिय समाज के आराध्य बाबा बरियार शाह मंदिर का 98 लाख व बाबा जनवरी नाथ धाम का 99 लाख से सौंदर्यीकरण कराया गया है। लंभुआ क्षेत्र में 51 महापुरुषों के नाम पर भव्य द्वार,नगर पंचायत लंभुआ में तिरंगे की स्थापना, तहसील परिसर में बार एसोसिएशन सभागार बनाया गया है। उन्होंने बताया विभिन्न मदों से 33.50 किमी. की नई ,91 किमी. विशेष मरम्मत तथा 750.64 किमी. सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है।वही विद्युत के क्षेत्र में 282 गांवों में 17035 नए बिजली कनेक्शन, 301 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 17921 नए पोल,662 किमी. जर्जर तार बदलवाए गए हैं। उन्होंने जन कल्याण की उपलब्धियां बनाते हुए बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 81758 किसानों को 49.05 करोड़ रूपए दिया गया है।पीएम आवास योजना ग्रामीण में 8672,सीएम आवास ग्रामीण में 1753 लाभार्थियों को निशुल्क आवास दिए गए हैं। वही 10560 निराश्रित महिलाओं को महिला पेंशन, 23137 को वृद्धावस्था पेंशन एवं 3570 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है। पत्रकार वार्ता में भाजपा उत्तर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक व इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्रा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,रि.कर्नल पंकज वर्मा,भाजपा नेता एल के दुबे, राहुल भान मिश्रा आदि मौजूद रहे‌। इस दौरान इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र मिश्रा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बब्लू,जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी रहे मौजूद।
उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं तथा नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही इंटेक वेल में ब्लास्टिंग से उत्पन्न समस्या पर भी संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 9,000 घरों को जलापूर्ति नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। उपायुक्त ने इन घरों से प्राप्त जलकर/शुल्क की वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स कलेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को यथाशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बरसात के दिनों में लाखे मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल निकासी की वैकल्पिक एवं व्यवस्थित व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने, पार्किंग जोन का चिन्हितीकरण, रात्रिकालीन सफाई कार्य, कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने तथा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी प्रकार के जलाशय गंदे न रहें और उनकी नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगर निगम एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी निर्देशों के समयबद्ध एवं प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस दौरान नगर आयुक्त श्री ओम प्रकाश गुप्ता व सहायक नगर आयुक्त उपस्थित थे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुआ आगमन, सांसद मनीष जायसवाल ने किया भव्य स्वागत

बरही - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र में उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह दिखा। बरही चौक पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जी ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयाभिनंदन किया।

बेलरगड्ढा में फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की पहल,कई जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण

कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा ग्राम में बुधवार को फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई गरीब ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच कंबल, टोपी, मफलर, मोजा, जैकेट, स्वेटर के साथ-साथ साबुन और शैंपू का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष झलकता नजर आया।

कार्यक्रम में उपस्थित फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना संस्था का मूल उद्देश्य है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों, महिलाओं और बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री का चयन किया गया है, ताकि उन्हें ठंड से बचाव के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकें। संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और फेडरेशन आगे भी सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और फेडरेशन ऑफ़ हज़ारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इस मानवीय पहल की सराहना की। मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर एवं संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

कैसे पता चलेगा, कुत्ता काटने के मूड में है या नहीं? कपिल सिब्बल की दलील पर सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी

#supremecourtonstraydogscantread_mind

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान आवारा कुत्तों और पशु-प्रेम को लेकर एक रोचक बहस देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता वंदना जैन की एक दलील पर टिप्पणी की, 'जब हम पशु प्रेमियों की बात करते हैं, तो इसमें सभी जानवर शामिल होते हैं। मैं अपने घर में कोई जानवर रखना चाहता हूं या नहीं, यह मेरा विवेक है।

कोर्ट ने पूछा-सोसाइटी में भैंस पालना चाहे तो क्या होगा?

आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणियां की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, गेटेड कम्युनिटी में कुत्ते को घूमने देना चाहिए या नहीं, यह समुदाय को तय करना होगा। मान लीजिए, 90 प्रतिशत निवासियों को लगता है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक होगा, लेकिन 10 फीसदी कुत्ते रखने पर जोर देते हैं। कोई कल भैंस ला सकता है। वे कह सकते हैं कि मुझे भैंस का दूध चाहिए।

शीर्ष अदालत ने सिब्बल को लगाई फटकार

आवारा कुत्तों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को लताड़ भी लगाई। दरअसल, बहस के दौरान सिब्बल ने कहा कि कुत्ते सड़कों पर नहीं होते हैं बल्कि परिसरों में रहते हैं। इसी दलील पर शीर्ष अदालत ने सिब्बल पर नाराजगी जताई।

शेल्टर में मौजूद कुत्तों को खाना खिलाने की सलाह

सुप्रीम कोर्ट ने दलीलों पर सवाल करते हुए कहा, क्या कुत्तों को यह सिखाया जा सकता है कि वे किसी को न काटें? किसी को कैसे पता चलेगा कि कौन सा कुत्ता काटने के मूड में है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पशुप्रेमियों को शेल्टर में मौजूद कुत्तों को खाना खिलाना चाहिए।

सहायक अध्यापक निलंबित महिला शिक्षिका से अभद्रता और बच्चों को अपमानित करने का आरोप*
सुलतानपुर में एक सहायक अध्यापक को महिला शिक्षिकाओं और बच्चों के साथ अभद्रता के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने यह कार्रवाई अभिभावकों और अन्य लोगों की शिकायत पर की है।

खंड शिक्षा अधिकारी भदैयां,सुलतानपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,प्राथमिक विद्यालय भरसारे के लगभग 45 अभिभावकों,विद्यालय के प्रधानाध्यापक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति वर्मा और आईजीआरएस के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों में सहायक अध्यापक राघवेंद्र द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
शिकायतों में कहा गया था कि राघवेंद्र द्विवेदी अभिभावकों को अपशब्द कहते हैं, महिला शिक्षिकाओं से गाली-गलौज करते हैं और बच्चों के सामने उन्हें 'चोर-चोर' कहकर अपमानित करते हैं। इन शिकायतों के आधार पर 11 दिसंबर 2025 को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की रसोइयों मनभावती, रेखा, सरोजा, सरिता और लगभग 11 अभिभावकों से अलग-अलग पूछताछ की गई। सभी ने बताया कि राघवेंद्र द्विवेदी शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हैं, रसोइयों का शॉल छूते हैं और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। अभिभावकों ने यह भी कहा कि यदि राघवेंद्र द्विवेदी विद्यालय में कार्यरत रहेंगे, तो वे अपने बच्चों को विद्यालय से निकालने के लिए मजबूर होंगे। अभिभावकों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि राघवेंद्र द्विवेदी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही विद्यालय में गुटबाजी बढ़ गई थी।

जांच आख्या में राघवेंद्र द्विवेदी के विरुद्ध पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन न करने, विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित करने और कर्मचारी नियमावली के प्रतिकूल आचरण करने के लिए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।
इसके बाद,17 दिसंबर 2025 को राघवेंद्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने 30 दिसंबर 2025 को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया, जिसे संतोषजनक नहीं पाया गया। आरोपों में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के बाद, उन्हें बीएसए उपेंद्र गुप्ता द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मनरेगा का नाम बदलना संविधान विरोधी मानसिकता का है प्रमाण : मोईद अहमद
कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न,मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर पर हुई चर्चा।

भाजपा सुनियोजित तरीके से मनरेगा व संविधान को कर रही कमजोर : शिवनारायण मिश्र।

सुल्तानपुर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस की मासिक बैठक पूर्व मंत्री मोईद अहमद, पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र व मनरेगा बचाओ संग्राम के कोर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने पर जोर दिया गया वही मनरेगा बचाओ संग्राम व एसआईआर (SIR) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर से लेकर ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर तक के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास को तोड़ना-मरोड़ना चाहती है। मनरेगा का नाम बदलना केवल एक शब्द परिवर्तन नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला और संविधान विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से कर रही है। 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 को एकदिवसीय प्रतीकात्मक उपवास उसके बाद 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जनपद के सभी ब्लॉकों में न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल अथवा नुक्कड़ सभा जनसंपर्क अभियान आदि अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि इस चरण में नेता प्रतिपक्ष के एक पत्र ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, रोजगार सेवको और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना आयोजित कर जिनमें अहिंसा संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर विशेष जोर दिया जाएगा। पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से मनरेगा एवं संविधान को कमजोर कर रही है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने जैसे निर्णय सरकार की उस मानसिकता को दर्शाता हैं, जो गांधी की विचारधारा और श्रमिक की गरिमा के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहले रोजगार खत्म करती है, फिर रोजगार की गारंटी देने वाली योजना का नाम बदलकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास करती है लेकिन क्षेत्र की जनता जागरुक है उनके इस कृत को पहचान चुकी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करें। 10 तारीख से मनरेगा बचाओ संग्राम की तैयारियों जुट जाए और इस महीने को सफल बनाएं। बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम के मनोनीत किए गए जिला कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश सिंह को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व मंत्री अथवा पूर्व विधायक व शहर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के वरिष्ठ अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, हौसला प्रसाद भीम, रणजीत सिंह सलूजा,सलाउद्दीन हाशमी, सिया राम त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखें, संचालन उपाध्यक्ष जनार्दन शुक्ल ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, ममनून आलम, आवेश अहमद, विधि प्रकोष्ठ के कमर खान, विजयपाल,इमरान अहमद, गुड्डू पांडे,अतहर नवाब, तेरसराम पाल, मनोज तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, हामिद राइनी, जनेश्वर उपाध्याय,जमीदार यादव, नंदलाल मोर्य, रामचंद्र कोरी, सुब्रत सिंह सनी, मोहसिन सलीम इंद्रकेश शर्मा, अतीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे। इंसेट *दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन* कांग्रेस नेत्री कु0 निकलेश सरोज के नेतृत्व में बल्दीराय ब्लॉक के निवासी समाजसेवी पंकज मिश्रा के साथ राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, शाह आलम आदि ने जिला कार्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें पार्टी का फटका पहन कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। समाजसेवी पंकज मिश्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज हमने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। पार्टी की नीति का प्रचार प्रसार कर माननीय राहुल गांधी, माननीय प्रियंका गांधी, माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों को मजबूत करूंगा और पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करुंगा। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
डायन कुप्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

डायन कुप्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त झारखंड, मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बरही में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाकर सशक्त झारखंड के निर्माण हेतु डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा ने कहा कि जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर बालिकाओं को सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कुप्रथा को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सबसे पहले बच्चियों की माताओं को जागरूक होकर पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, निःशक्त कल्याणार्थ योजना, डायन कुप्रथा उन्मूलन कार्यक्रम सहित राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा घटक एवं महिला सशक्तिकरण घटक तथा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2001 की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम में बरही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पोषण सखी, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, सहिया, सेविका, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, रांची से आए प्रशिक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

*भू-माफिया पर गंभीर आरोप,पुलिस पर मिलीभगत और फर्जी केस दर्ज करने का लगाया आरोप*
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के बेरासा मजरे ऐंजर निवासी रमेश कुमार ने डीएम से बुधवार को शिकायत किया है। उन्होंने अपने पड़ोसियों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने और रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है। साथ ही, उन्होंने स्थानीय पुलिस पर भू-माफिया से मिलीभगत कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। रमेश कुमार के अनुसार, उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार पाण्डेय और शिव कुमार पाण्डेय दबंग प्रवृत्ति के भू-माफिया हैं। इन लोगों ने नवीन परती संख्या 3135 और 3136 पर अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि ये लोग उनके सहन और रास्ते को भी बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तहसील दिवस, 112, 1076 हेल्पलाइन, चौकी और थाने में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। रमेश कुमार का दावा है कि पिछले दो महीने से वे पुलिस और थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है, क्योंकि उनके अनुसार प्रशासन विपक्षी के प्रभाव में है। 28 दिसंबर को एक घटना का जिक्र करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि विपक्षी संदीप पाण्डेय 20-25 साथियों के साथ उनके सहन के सामने दीवार बनाने की कोशिश कर रहे थे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत रमेश कुमार ने 112 और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह से की थी। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय, एसओ ने विपक्षी के प्रभाव में आकर उनके पूरे परिवार के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, दीवान कृष्ण कुमार यादव और एसओ बल्दीराय नारद मुनि सिंह पर भी विपक्षी के प्रभाव में आकर उन्हें लगातार परेशान करने और फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। रमेश कुमार ने डीएम से सभी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने का आदेश पारित किया जाए। डीएम ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हजारीबाग-चतरा उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 477 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।

यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक की गई। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक अभियुक्त विशेष कुमार सोनी (मटवारी निवासी) को गिरफ्तार किया गया, जिसे सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा (सभी निवासी आराभूसाई) के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान मौके से करीब 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन स्पिरिट में करीब 210 लीटर, 5 लीटर करामेल तथा अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर बरामद किए गए।

इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब से लदे 2 चार पहिया वाहन — महिंद्रा बोलेरो और Fiat Linea — को भी जब्त किया गया है।

इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ हजारीबाग एवं चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

*नव वर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लंभुआ विधायक ने गिनाई उपलब्धियां*
सुलभ व जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि : सीताराम वर्मा*

*चार वर्षों में लंभुआ में लगाई विकास कार्यों की झड़ी : सीताराम वर्मा*

सुलतानपुर,नववर्ष पर भाजपा के लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा ने चार सालों के विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। बुधवार को शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक सीताराम वर्मा ने अपने 4 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा मैं जनता के बीच सुलभ रहने वाला जनप्रतिनिधि हूं।जनता कभी भी हमसे मिल सकती है। उन्होंने कहा लंभुआ क्षेत्र में विकास कार्यों को पंख देने में न कोई कोर-कसर छोड़ा हूं और न छोडूंगा।कहां मैंने लंभुआ क्षेत्र में विकास व जनकल्याण के कामों की झड़ी लगाई है।बताया पिछले चार वर्षों मेरे अथक प्रयासों से सड़क, बिजली, पेयजल,स्वास्थ्य खेलकूद और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण सहित तमाम क्षेत्रों में बड़े कार्य कराए गए हैं। विधायक ने बताया लंभुआ के जमखुरी में 4.92 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हाईमास्ट तथा 642 सोलर लाइट लगाई गई है।शिवगढ़ थाना खुलवाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। क्षत्रिय समाज के आराध्य बाबा बरियार शाह मंदिर का 98 लाख व बाबा जनवरी नाथ धाम का 99 लाख से सौंदर्यीकरण कराया गया है। लंभुआ क्षेत्र में 51 महापुरुषों के नाम पर भव्य द्वार,नगर पंचायत लंभुआ में तिरंगे की स्थापना, तहसील परिसर में बार एसोसिएशन सभागार बनाया गया है। उन्होंने बताया विभिन्न मदों से 33.50 किमी. की नई ,91 किमी. विशेष मरम्मत तथा 750.64 किमी. सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है।वही विद्युत के क्षेत्र में 282 गांवों में 17035 नए बिजली कनेक्शन, 301 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 17921 नए पोल,662 किमी. जर्जर तार बदलवाए गए हैं। उन्होंने जन कल्याण की उपलब्धियां बनाते हुए बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 81758 किसानों को 49.05 करोड़ रूपए दिया गया है।पीएम आवास योजना ग्रामीण में 8672,सीएम आवास ग्रामीण में 1753 लाभार्थियों को निशुल्क आवास दिए गए हैं। वही 10560 निराश्रित महिलाओं को महिला पेंशन, 23137 को वृद्धावस्था पेंशन एवं 3570 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन मिल रही है। पत्रकार वार्ता में भाजपा उत्तर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक व इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र मिश्रा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,रि.कर्नल पंकज वर्मा,भाजपा नेता एल के दुबे, राहुल भान मिश्रा आदि मौजूद रहे‌। इस दौरान इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम चन्द्र मिश्रा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बब्लू,जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी रहे मौजूद।
उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्र के विकास, मूलभूत सुविधाओं तथा नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही इंटेक वेल में ब्लास्टिंग से उत्पन्न समस्या पर भी संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 9,000 घरों को जलापूर्ति नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। उपायुक्त ने इन घरों से प्राप्त जलकर/शुल्क की वसूली की स्थिति की भी समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स कलेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्मित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को यथाशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बरसात के दिनों में लाखे मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल निकासी की वैकल्पिक एवं व्यवस्थित व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने, पार्किंग जोन का चिन्हितीकरण, रात्रिकालीन सफाई कार्य, कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने तथा नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थित किसी भी प्रकार के जलाशय गंदे न रहें और उनकी नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगर निगम एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी निर्देशों के समयबद्ध एवं प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस दौरान नगर आयुक्त श्री ओम प्रकाश गुप्ता व सहायक नगर आयुक्त उपस्थित थे।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हुआ आगमन, सांसद मनीष जायसवाल ने किया भव्य स्वागत

बरही - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आगमन हुआ। क्षेत्र में उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह दिखा। बरही चौक पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल जी ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं संग गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदयाभिनंदन किया।

बेलरगड्ढा में फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की पहल,कई जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण

कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा ग्राम में बुधवार को फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई गरीब ग्रामीणों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच कंबल, टोपी, मफलर, मोजा, जैकेट, स्वेटर के साथ-साथ साबुन और शैंपू का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष झलकता नजर आया।

कार्यक्रम में उपस्थित फेडरेशन के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना संस्था का मूल उद्देश्य है। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों, महिलाओं और बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री का चयन किया गया है, ताकि उन्हें ठंड से बचाव के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध हो सकें। संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और फेडरेशन आगे भी सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और फेडरेशन ऑफ़ हज़ारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इस मानवीय पहल की सराहना की। मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल,सचिव राकेश ठाकुर एवं संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।

कैसे पता चलेगा, कुत्ता काटने के मूड में है या नहीं? कपिल सिब्बल की दलील पर सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी

#supremecourtonstraydogscantread_mind

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान आवारा कुत्तों और पशु-प्रेम को लेकर एक रोचक बहस देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता वंदना जैन की एक दलील पर टिप्पणी की, 'जब हम पशु प्रेमियों की बात करते हैं, तो इसमें सभी जानवर शामिल होते हैं। मैं अपने घर में कोई जानवर रखना चाहता हूं या नहीं, यह मेरा विवेक है।

कोर्ट ने पूछा-सोसाइटी में भैंस पालना चाहे तो क्या होगा?

आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणियां की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, गेटेड कम्युनिटी में कुत्ते को घूमने देना चाहिए या नहीं, यह समुदाय को तय करना होगा। मान लीजिए, 90 प्रतिशत निवासियों को लगता है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक होगा, लेकिन 10 फीसदी कुत्ते रखने पर जोर देते हैं। कोई कल भैंस ला सकता है। वे कह सकते हैं कि मुझे भैंस का दूध चाहिए।

शीर्ष अदालत ने सिब्बल को लगाई फटकार

आवारा कुत्तों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को लताड़ भी लगाई। दरअसल, बहस के दौरान सिब्बल ने कहा कि कुत्ते सड़कों पर नहीं होते हैं बल्कि परिसरों में रहते हैं। इसी दलील पर शीर्ष अदालत ने सिब्बल पर नाराजगी जताई।

शेल्टर में मौजूद कुत्तों को खाना खिलाने की सलाह

सुप्रीम कोर्ट ने दलीलों पर सवाल करते हुए कहा, क्या कुत्तों को यह सिखाया जा सकता है कि वे किसी को न काटें? किसी को कैसे पता चलेगा कि कौन सा कुत्ता काटने के मूड में है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पशुप्रेमियों को शेल्टर में मौजूद कुत्तों को खाना खिलाना चाहिए।