स्थगन आदेश के बावजूद शिक्षक नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू,डीएम को भेजी गई फाइल
![]()
भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो शुरू हुई कार्रवाई
गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई शुरू हो गई है।पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी है।यह कार्रवाई तब हो रही है जब अनूप सिंह को एक पुराने मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है।अनूप सिंह के विरुद्ध 16 अप्रैल को अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 में निर्धारित है,इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रस्तावित किया है।शिक्षक नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी है।शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गोंडा कलेक्ट्रेट के प्रशानिक अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है तथा इस पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भी दिया है,जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन अनूप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है।सुनील सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस उनके घर से सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी थी जिसमें सारे साक्ष्य मौजूद थे।कई बार हम लोगों द्वारा मांग किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हम लोगों को उसे नहीं दिया गया और बिना जांच किये अब गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।गोंडा शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर ही अनूप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है जो कि पूरी तरह से गलत है।अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम लोगों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि इस तरह से कोई गलत कार्रवाई नहीं कर सकता है।


50 से अधिक मुकदमों में जांच जारी
*कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रशासन की सख्त कार्रवाई*
गुरुनानक चौराहा, बस स्टैंड, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर रैनबसेरा व अलाव का किया निरीक्षण
200 रुपये देने पर पति से थी नाराज
Dec 13 2025, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1