तीन ओवरलोड ट्रक सीज, सयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई
![]()
फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री का परिवहन करने वाले 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया l खनन विभाग द्वारा 108000 रुपए परिवहन विभाग द्वारा 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त ओवरसाइज ट्रक को पकड़ कर सीज किया गया l साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा 31000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया समस्त जुर्माना वसूल लिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
Sep 18 2025, 16:09