गोंडा महायोजना-2031 स्वीकृत, अब शहर का हो सकेगा सुनियोजित विकास
देवीपाटन मण्डल। गोंडा शहर के सुनियोजित विकास को लेकर शासन ने गोंडा महायोजना - 2031 को स्वीकृति दे दी है, ये गोंडा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना का हिस्सा है। शहर में पार्किंग, जाम की समस्या का समाधान कराने के साथ ही नई कालोनियों को विकसित करने के साथ ही सुविधाओं का विकास किया जाएगा। जिला प्रशासन ने जीआइएस (जियोग्राफिकल इन्फारमेशन सिस्टम) आधारित महायोजना लागू कर दी है। महायोजना-2031 की विस्तृत जानकारी गोंडा जिले की आधिकारिक वेबसाइट गोंडा एनआइसी डाट इन पर की जा सकती है।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के तहत देश के 500 शहरों को शामिल किया गया है। इनमें गोंडा समेत उत्तर प्रदेश राज्य के 59 महायोजनायें शामिल हैं। शहर में आबादी व क्षेत्रफल बढ़ने के साथ ही नागरिक सुविधाओं की मांग बढ़ती जा रही है। नई-नई कालोनियां बन रही है, संसाधनों को बढ़ाने की दरकार के बीच अब नगर के विकास को लेकर महायोजना 2031 तैयार किया गया है। यह पहला अवसर है जब बेस मैप बनाने के लिए सेटेलाइट इमेज का प्रयोग किया गया इसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का भी सहयोग लिया गया है महायोजना में नगर का विकास सुनियोजित तरीके से कैसे हो। निर्धारित स्थल पर कालोनियां हो, अस्पताल, स्कूल सहित अन्य स्थल हों। बाजार से लेकर सरकारी दफ्तरों तक की स्थिति पर फोकस किया गया है।
विनियमित क्षेत्र गोंडा की अध्यक्ष जिलाधिकारी ने बताया कि जीआईएस बेस्ड गोंडा महायोजना 2031 तैयार किए जाने हेतु नगर के वर्तमान विकास का सर्वेक्षण एवं विश्लेषण किया गया है। महायोजना के प्रस्ताव को क्रियान्वित करने हेतु नीतियों का निर्धारण किया गया है। गोंडा महायोजना पर जन सामान्य, शासकीय, अर्ध शासकीय विभागों संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत विचार विमर्श के उपरांत संशोधन करते हुए गोंडा महायोजना 2021 तैयार की गई है। महायोजना में ये गांव शामिलः
खेड़ा, रानीजोट, सेमटा दामन, दुल्लापुर खालसा, विमोर, रुद्रपुर विसाइन, केशवपुर कड़वा, पठवलिया, पराई हेमराज, कलन्दपुर, कसीपुर, राजापुर, हरिपुर, मथुरा चौबे, परइत सरकार, जानकी नगर, इमलिया गुरुदयाल, बरगांव, भूरा देवर, भामनी कानूनगो, देवरिया चुरामन, सोनी कपूर, गिराड गोंडा, पूरैशिवा मकटवार, छावनी सरकार, काठा माफी, छांजरी, खिरमा, उम्मेदपुर जोट, लक्ष्मण पुर, मंझवा, सेनी हटलाल, उम्दापुर पाड़ा गांव शामिल है।
खेड़ा, रानीजोट, सेमटा दामन, दुल्लापुर खालसा, विमोर, रुद्रपुर विसाइन, केशवपुर कड़वा, पठवलिया, पराई हेमराज, कलन्दपुर, कसीपुर, राजापुर, हरिपुर, मथुरा चौबे, परइत सरकार, जानकी नगर, इमलिया गुरुदयाल, बरगांव, भूरा देवर, भामनी कानूनगो, देवरिया चुरामन, सोनी कपूर, गिराड गोंडा, पूरैशिवा मकटवार, छावनी सरकार, काठा माफी, छांजरी, खिरमा, उम्मेदपुर जोट, लक्ष्मण पुर, मंझवा, सेनी हटलाल, उम्दापुर पाड़ा गांव शामिल है।
May 11 2025, 17:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k