मार्ग दुर्घटना में तीन युवकों की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
![]()
रमेश दूबे
संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर देर महाखरपुर के पास पीछे से ट्रक में आकर टक्कर मारने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय धनघटा पुलिस को मिली प्रभारी निरीक्षक घनघटा इंस्पेक्टर रामकृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट लिए भेज दिया।
मंगलवार बुधवार की रात समय करीब 12: 05 बजे ग्राम महाखरपुर राम जानकी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली के करीब रोड पर खराब स्थिति में खड़े ट्रक नंबर UP42BT4286 को पीछे से मोटरसाइकिल नंबर UP58U3346 पर सवार तीन व्यक्ति क्रमशः अमन पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम मडहा राजा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर ,शनि पुत्र राधेश्याम निवासी परसौना थाना महुली जनपद संत कबीरनगर ,चंद्रभान पुत्र हरि चरण निवासी डामर जोत मनोरी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा टक्कर मार दी गई है जिसमें तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृत व्यक्तियों को मौके पर उपस्थित आमजन तथा पुलिस के सहयोग से शव किट बैग में पैक करके मोर्चरी हाउस भेजा जा गया।
May 07 2025, 17:28